खर्चीली शादियों में अनावश्यक खर्च न करके, फंड बनाकर की जा सकती हैं किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित की मदद...
कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) गंभीर बीमारी से पीड़ित बाप बेटे की आर्थिक मदद करें, पिता का नाम जियन्द है और बेटे का नाम आशीष है, बेटे आशीष को जन्म से ही शुगर है, पिता मेडिकल कॉलेज में भर्ती है लगभग लकवा ग्रस्त हो गया है और बेटा डॉक्टर डेंगरे के यहां जबलपुर में भर्ती है, झूलेलाल सेवा मंडल ने उनकी आर्थिक मदद की है और भी कई लोगों ने इस परिवार की आर्थिक मदद की है, यह अपील माधवनगर अंतर्गत बाबा नारायण शाह वार्ड के पार्षद श्याम पंजवानी ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर जारी करते हुए की है जिसके बाद कई हाथ मदद को बढ़े हैं। यह किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को द्रवित कर सकता है जब सामान्य व्यक्ति या उनके बच्चों पर किसी गंभीर बीमारी का पहाड़ टूट पड़ता है तो उनके परिजनों को दुख में कैसा और कितना संघर्ष करना पड़ता होगा, जाहिर है ऐसे परिवारों को मदद की सख्त आवश्यकता रहती है ऐसे में फिर सोचने पर विवश कर दिया कि समाज में इसे लेकर क्या कोई पुख्ता योजना बनाकर ऐसा फंड नही बनाया जा सकता जिससे अकस्मात किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित कोई बच्चा कोई महिला कोई व्यक्ति इलाज या उस कठिन समय की जरूरतों पर खर्च करने से वंचित न रह जाए पर...