Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2025

खर्चीली शादियों में अनावश्यक खर्च न करके, फंड बनाकर की जा सकती हैं किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित की मदद...

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) गंभीर बीमारी से पीड़ित बाप बेटे की आर्थिक मदद करें, पिता का नाम जियन्द है और बेटे का नाम आशीष है, बेटे आशीष को जन्म से ही शुगर है, पिता मेडिकल कॉलेज में भर्ती है लगभग लकवा ग्रस्त हो गया है और बेटा डॉक्टर डेंगरे के यहां जबलपुर में भर्ती है, झूलेलाल सेवा मंडल ने उनकी आर्थिक मदद की है और भी कई लोगों ने इस परिवार की आर्थिक मदद की है, यह अपील माधवनगर अंतर्गत बाबा नारायण शाह वार्ड के पार्षद श्याम पंजवानी ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर जारी करते हुए की है जिसके बाद कई हाथ मदद को बढ़े हैं। यह किसी भी संवेदनशील व्यक्ति को द्रवित कर सकता है जब सामान्य व्यक्ति या उनके बच्चों पर किसी गंभीर बीमारी का पहाड़ टूट पड़ता है तो उनके परिजनों को दुख में कैसा और कितना संघर्ष करना पड़ता होगा, जाहिर है ऐसे परिवारों को मदद की सख्त आवश्यकता रहती है ऐसे में फिर सोचने पर विवश कर दिया कि समाज में इसे लेकर क्या कोई पुख्ता योजना बनाकर ऐसा फंड नही बनाया जा सकता जिससे अकस्मात किसी भी गंभीर बीमारी से पीड़ित कोई बच्चा कोई महिला कोई व्यक्ति इलाज या उस कठिन समय की जरूरतों पर खर्च करने से वंचित न रह जाए पर...

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने अभियान चलाकर 21 लोगों पर की 4200 रूपये की चालानी कार्यवाही, हिदायत के बाद सार्वजनिक मार्गो पर पुनः अतिक्रमण करने पर 5 लोगों को जारी हुआ नोटिस

कटनी (प्रबल सृष्टि) - नगर की सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु नगर निगम का अतिक्रमण अमला अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को अतिक्रमण अमले द्वारा मिशन चौक से सुभाष चौक तक अभियान चलाकर सार्वजनिक मार्गो में अतिक्रमण कर यातायात बाधित करते पाये जाने पर 21 लोगों पर 4 हजार 200 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई। वहीं कार्यवाही के दौरान पूर्व ने हिदायत  देने के बाद भी पुनः सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करते पाये जाने पर 5 दुकानदारों को नोटिस जारी करने की भी कार्यवाही की गई। इन्हें जारी हुआ नोटिस अतिक्रमण प्रभारी नगर निगम मानेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर में सुचारू यातायात व्यवस्था मुहैया कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को मिशन चौक से सुभाष तक तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान हिदायत देने के पश्चात भी शासकीय मार्ग पर अतिक्रमण कर दुकान की सामग्री रखकर यातायात को बाधित करते हुए पाए जाने पर श्री सुहेल खान, आयुष गुप्ता, नारायण सिंघानिया, विनोद जैन एवं विशेष शर्मा को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में अतिक्रमण हटाकर विभाग को सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया है। उल्लेखनीय है ...

"माँ जैसी प्रकृति को अब नहीं चाहिए सिर्फ बातें, चाहिए साथ – स्वदेशी जागरण मंच का भावनात्मक आह्वान"

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच, कटनी इकाई द्वारा समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है। यह कोई नया प्रयास नहीं है, लेकिन इस बार यह अभियान नई सोच, नए समर्पण और माँ जैसी संवेदना के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत निम्न बिंदुओं पर ठोस कार्य किया जाएगा: सिंगल यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार हेतु जन-जागरूकता वृक्षारोपण एवं संरक्षण की सामूहिक पहल स्थानीय जल निकायों की सफाई व प्रदूषण से मुक्ति हेतु प्रयास इस अभियान का नेतृत्व श्रीमती वंदना गेलानी जी (महिला विभाग प्रमुख, स्वदेशी जागरण मंच) एवं श्री अशोक भगोरिया जी (संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच कटनी इकाई) द्वारा किया जा रहा है। साथ ही, कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. उमा निगम एवं श्री आशुतोष मनके जी जैसे पर्यावरण के अनुभवी कार्यकर्ता नियुक्त किए गए हैं, जिनके मार्गदर्शन में यह प्रयास और प्रभावशाली होगा। "प्रकृति भी एक माँ है" — इसी भाव को आधार बनाते हुए श्रीमती हंसा खंडेलवाल जी के गहरे अनुभव से यह अभियान और अधिक संवेदनशील तथा समर्पित रूप ...

ई-रिक्शा पूरे शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी मचाते हैं, व्यवस्थित किए जाने की योजना अमली जामा नहीं पहन सकी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शहर का यातायात अव्यवस्थित है। ई-रिक्शा के कलर कोडिंग की योजना जमीन पर नहीं उतर सकी। बेतरतीब ई-रिक्शा पूरे शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी मचाते हैं। इनके व्यवस्थित किए जाने की योजना अमली जामा नहीं पहन सकी। करीब एक वर्ष पहले यह निर्धारित किया गया था कि पूरे कागजातों के साथ अब निर्धारित केवल 6 रूट पर कलर कोडिंग से ई-रिक्शा का संचालन होगा। यह योजना यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने मिलकर बनाई थी। रूट का उल्लंघन करने पर वैधानिक करवाई की जाएगी। इससे शहर में जाम की परेशानी से निजात मिलेगी। प्रत्येक ई-रिक्शा कलर कोडिंग के हिसाब से अपने रूट पर संचालन करना था। इसमें यह भी तय हुआ था कि अगर ई-रिक्शा निर्धारित मार्ग से बाहर गया तो चालान होगा। रूट पर हरे रंग के ई रिक्शा चलने थे। इसमें रूट स्टेशन से सराय मोहल्ला के रास्ते ई रिक्शा ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, सिविल लाइन, मुड़वारा स्टेशन, मिशन चौक से माधवनगर गेट होते हुए पीरबाबा तक जाना था। रूट क्रमांक 2 पर लाल रंग के ई-रिक्शा चलना था। ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, कचहरी चौक, कोतवाली तिराहा, मिशन चौक, आजाद चौ...

आस्ताना हज़रत सैयद बाबा रहमतुल्लाह का 84 वां उर्स मुबारक संपन्न हुआ

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयरावगढ़ रियासत के सेनापति शहीद बहादुर खान सैयद बाबा रहमतुल्लाह नगर निगम के पास कटनी में 84वां उर्स मुबारक में मुंबई से आए छोटा चांद कादरी कव्वाल एंड पार्टी एवं कोटा राजस्थान से आए शाहिद साबरी कव्वाली पार्टी ने अपना कलाम पेश किया व देशभक्ति एवं सूफी कलाम से जनता का मन मोह लिया। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि  महापौर श्रीमती प्रीति सूरी एवं विशिष्ट अतिथि जनाब शशांक श्रीवास्तव जी पूर्व महापौर जनाब इंजीनियर नवाब भाई अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा डॉ समीर चौधरी समाजसेवी रहे एवं अध्यक्षता जनाब जनाब अब्दुल कादिर मुन्ना भाई ने किया एवं अंश तोमर युवा भाजपा नेता किशोर कांचकर पार्षद शिबू साहू जी संजय सूरी जी नरेश अग्रवाल जी सोहेल सिद्दीकी आदि प्रमुख लोगों का कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शकील एवं सचिव मोहम्मद जावेद  ने इस्तकबाल किया । कार्यक्रम में जनाब गुलाम ख्वाजा नियाजी अध्यक्ष जिला हज कमिटी  तनवीर खान अध्यक्ष पीर बाबा कमेटी राजेंद्र दुबे पप्पू भैया रवि श्रीवास्तव जी इमरान फरीदी जी चौहान जी मोहम्मद आरिफ गुलाम जफर अनवर भाई पप्पू भाईअर्श डे...

फागिंग मशीन से मच्छर जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने नगर निगम नें जारी किया कैलेंडर, 27 मई से 17 जून तक चलेगा अभियान, वार्डो में रोजाना होगा धुएं का छिड़काव

कटनी (प्रबल सृष्टि) - महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा विगत दिवस आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु फागिंग मशीन से धुएं का छिड़काव किए जाने हेतु कैलेंडर जारी करनें के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी द्वारा वार्डों में तिथिवार 27 मई से 17 जून तक प्रतिदिन सायं 5 बजे से फागिंग मशीन अभियान चलाने हेतु कैलेंडर जारी किया है। इस हेतु प्रतिदिन स्थानीय पार्षदों से संपर्क करते हुए स्वच्छता निरीक्षक के मार्गदर्शन में फागिंग मशीन से रासायनिक धुएं का छिड़काव कराने के निर्देश दिए है। तिथि एवं वार्डवार कैलेंडर जारी स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार 27 मई को वार्ड क्रमांक 01 एवं 02, 28 मई को वार्ड क्रमांक 03 एवं 04, 29 मई को वार्ड क्रमांक 05 एवं 06, 30 मई को वार्ड क्रमांक 07, एवं 08, 31 मई को वार्ड क्र.09 एवं 10  में फागिंग अभियान चलाया जायेगा।  इसी प्रकार अभियान के तहत 1 जून को वार्ड क्र 11 एवं 12 में, 2 जून को वार्ड क्र.13 एवं 14 में, 3 जून को वार्ड क्र.15 एवं 16 में,...

खुशियों का आशियाना पाकर खिले हितग्राहियों के चेहरे, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 106 हितग्राहियों को सौंपी गई पक्के आवासों की चाबियां, मिलकर करें आदर्श सोसायटी स्थापित - महापौर

कटनी (प्रबल सृष्टि ) - प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी शहरी अंतर्गत ए.एच.पी घटक के ई डबल्यू एस आवास आवंटन का आयोजन सोमवार को निगम के मेयर इन काउंसिल कक्ष में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान करीब 106 पात्र हितग्राहियों को प्रेमनगर खिरहनी में निर्मित कराये गए आवासों का लाटरी पद्धति से आवंटन किया जाकर उन्हें उनके उनके सपनों के आशियाने की चाबी सौंपी गई। इस दौरान नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना अनिल जायसवाल एवं प्रभारी सहायक यंत्री जे.पी.सिंह सहित काफी संख्या में योजना के हितग्राही उपस्थित रहे।   भवन पाकर खिले हितग्राहियों के चेहरे नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक बॉक्स में 106 हितग्राहियों की पर्चियां डाली गई थी। उन्हें एक-एक कर हितग्राहियों द्वारा स्वयं निकालकर अपनें अपनें स्वये के भवनों का चयन किया। बॉक्स से पर्ची निकालने के पश्चात जैसे ही उन्हें अपने सपनों के आशियाना का नंबर पता चल रहा था वैसे ही पूर्ण कक्ष तालियों की गडगडाहट से संपूर्ण कक्ष गुंजायमान हो रहा था। इस दौरान हितग्राहियों के चेहरे में खुशियों की एक अलग ही झलक देखने को म...

नकली उत्पादों की बिक्री की सूचना पर माधवनगर पुलिस ने की कार्रवाई, 120 नकली मसाले और एक मोटरसाइकिल जब्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) भारतीय भोजन और मसालों की दुनिया भर में प्रसिद्धि है, लेकिन जब नकली उत्पाद बहुराष्ट्रीय कंपनियों के ब्रांड नाम पर बेचे जाने लगें, तो यह चिंता का विषय बन जाता है। कटनी जिले में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहाँ एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के नाम से नकली चिकन और मटन मसाले बेचे जा रहे थे। कंपनी के अधिकारियों ने थाना माधव नगर पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। घटना का विवरण बहुराष्ट्रीय कंपनी के एआई की ओर से थाना माधव नगर को सूचना मिली कि उनकी कंपनी के ट्रेडमार्क और पैकेजिंग की नकल कर नकली मसाले बेचे जा रहे हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है। इस पर मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने आरोपी दिनेश शिवलानी (33 वर्ष) पिता अशोक निवासी खैबर लाइन थाना माधव नगर जिला कटनी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 120 नकली मसाले के पैकेट (चिकन और मटन मसाले) और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई, जिनका कुल बाजार मूल्य लगभग ₹4,0000 है। आवेदक धर्मेन्द्र सिंह निवासी टिकरिया टोला थाना कोतवाली सतना के द्वारा लिखित आवेदन नकली मसाला बेचने के संबंध में प्रस्तुत करने प...

भक्ति घर से शुरू होती है, यह परहेज है निंदा नहीं करना, किसी की चुगली नहीं करना, किसी से छल कपट नहीं करना, किसी का हक नहीं दबाना, चोरी नहीं करना, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में बहन साक्षी अशरा जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) साधसंगत रूपी मां की गोद में जब इंसान बैठ जाता है तो अनन्त सुखों का स्वामी बन जाता है, जिस प्रकार पवित्र हरदेव वाणी में बाबा जी समझा रहें है कि सतगुरु की महिमा अनन्त है और उपकार भी अनन्त है। आज 25 मई है निरंकारी  मिशन का स्थापना दिवस है। 25 मई 1929 को निरंकारी मिशन की स्थापना हुई थी तब से यह ब्रह्म ज्ञान की दात यह मिशन चलाता आ रहा है और युगों युगों से यह निरंकार कायम है, यह स्वयंभू है। जिस प्रकार वो युग भी था जब पूज्य भाई काहन सिंह जी ने बाबा बूटा सिंह जी महाराज को ब्रह्म ज्ञान की दात दी। बाबा बूटा सिंह जी महाराज इस ज्ञान को पाके प्रफुल्लित हो गए रोम रोम खिल उठा और उन्होंने कहा यह दात सब तक पहुँचानी है ताकि सभी सुखी हो जाएं पर वह समय ऐसा था कि वे जो विरोधी थे वो बहुत ज्यादा परेशान करते थे कि सत्य की आवाज गली-गली तक ना पहुँचे। काफी समय गुजर गया फिर भाई काहन सिंह ने बाबा बूटा सिंह जी महाराज को आज्ञा दी कि ठीक है आप इतना प्रयत्न कर रहे हैं तो अब आप इस ज्ञान को खोलो। बाबा बूटा सिंह जी महाराज ने बहुत प्रयत्न किये और इसी बीच बाबा अवतार सिंह जी महाराज जो की गुरबाणी...

मुड़वारा नामकरण कैसे हुआ ! आइये जानें रोचक किस्से ...

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) किसी भी व्यक्ति के नामकरण की तरह, विभिन्न गाँव - शहरों के नामकरण के पीछे भी कुछ आधार होता है। उदाहरण के लिए अमृतसर शहर, जहाँ सिख बिरादरी का सबसे बड़ा तीर्थ स्वर्ण मंदिर एवं एक सरोवर स्थित हैं । किसी जलाशय या सरोवर को सर भी कहते हैं । सरोवर के साथ तीर्थ भी होने से सरोवर के जल को अमृत की संज्ञा दी गई और शहर का नाम अमृतसर पड़ गया । कुछ वर्षों पूर्व कटनी शहर में  मुड़वारा नाम का एक नया स्टेशन बन जाने से यह नाम जो लुप्त प्रायः हो रहा था , फिर चर्चा में आ गया है । वस्तुतः आज का जो कटनी शहर है, इसका ही पुराना नाम मुड़वारा रहा है । सन 1865 - 70 के पूर्व तक कटनी नाम और वर्तमान शहर का कोई अस्तित्व नहीं होता था । यहाँ कटनी नदी के किनारे लगभग डेढ़ सौ घरों एवं दो हजार लोगों की एक छोटी सी बस्ती आबाद थी, जिसे मुड़वारा कहा जाता था । सन 1867 में अंग्रेजों द्वारा इलाहाबाद - जबलपुर रेल लाइन बिछाई जाकर इस मार्ग पर रेल परिवहन शुरू किया गया । इसी दौरान मुड़वारा बस्ती से कुछ दूर स्थापित किये गए स्टेशन का नामकरण नदी से मिलते जुलते नाम पर कटनी किया गया । उल्लेखनीय है कि कटनी नदी का मूल नाम क...

नगर के समस्त नाले नालियों का वर्षा पूर्व सफाई कार्य पूर्ण कराने के निर्देश, महापौर श्रीमती सूरी नें स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की

कटनी (प्रबल सृष्टि) - वर्षा ऋतु के दौरान नगर में कहीं भी जलभराव की समस्या न हो इस हेतु निगम प्रशासन द्वारा तैयारियां जारी कर दी गई है। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा शुक्रवार को निगम के स्वास्थ अमले द्वारा नगर में की जा रही सफाई व्यवस्था एवं आवश्यक तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ बड़े एवं छोटे नाले - नालियों की सफाई का कार्य कराने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा नगर के सार्वजनिक मार्गो में आवारा मवेशियों के स्वच्छंद विचरण करनें पर गहन नराजगी व्यक्त की जाकर इस दिशा में ठोस एवं कारगर कार्यवाही करनें के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता, गोविंद चावला, पार्षद उमेन्द्र अहिरवार सहित स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी भी मौजूद रहे।   बैठक में महापौर श्रीमती सूरी द्वारा वार्डवार संभावित जलभराव वाले क्षेत्र एवं उनसे जुड़े समस्त नाले एवं नालियों की सफाई की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। जिस पर बताया गया कि नाले-नालियों की सफाई का कार्य प्रारंभ है। जिसपर महापौर श्रीमती स...

94 लाख रुपये से अधिक लागत के रोड, नालियों एवं चेंबर फर्शीकरण एवं शेड निर्माण कार्य की निविदा आमंत्रित

कटनी (प्रबल सृष्टि) -   सुगम आवागमन हेतु सड़क तथा जल निकासी हेतु पर्याप्त नालियों की व्यवस्था केवल क्षेत्र की अधोसंरचना ही नहीं बल्की विकास की जीवन रेखा होतीं है। नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं एवं प्राथमिकताओं को देखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के कुशल निर्देशन और आयुक्त  नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में नगर के चहुंमुखी विकास हेतु निर्माण कार्य स्वीकृत किये जाकर गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण  कराने के प्रयास किये जा रहे है। नगर विकास को गति प्रदान करते हुए निगम प्रशासन द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न 18 स्थलों में कराये जाने वाले विकास कार्यो को स्वीकृति प्रदान की जाकर निविदा आमंत्रित की गई है। इन कार्यों को पूर्ण करने की समय अवधि 6 माह निर्धारित है।   इन विकास कार्यो की निविदा जारी निगम प्रशासन द्वारा जिन विकास कार्यो की निविदा जारी की गई है उनमें बाल गंगाधर तिलक वार्ड गली नंबर सात में 6 लाख 78 हजार 509़ रुपये की लागत से सीसी.नाली निर्माण तथा वेंकट वार्ड में 7 लाख 5 हजार 612 रुपये की लागत से सीसी.रोड निर्माण का कार्य...

सतगुरु देह का नाम नहीं, सतगुरु होता ज्ञान है, सतगुरु को देह समझना भूल है अज्ञान है, 13 मई - समर्पण दिवस पर संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा बंटी कमला जी ( दिल्ली - महरौली ) ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) हमने तो बहुत कुछ पढ़ा सुना, ऐसा है सतगुरु फिर गुरसिख वैसा क्यों नहीं ? जब सतगुरु स्वयं कह रहा है गुरसिख का रूप धर के सतगुरु प्रकट होता है। जो गुरसिख निवणा बुले उथे गुरू खलोना नहीं, कहे अवतार एहो जे सिख दे नाल गुरू होना नहीं। तो अगर आज कुछ शिक्षाओं को याद कर रहे हैं तो ये भी याद करें, ये भी एहसास करें, मैं भूलवश कह जाता हूँ कि फिर मैं याद कर रहा हूँ, यानि पहले नहीं याद किया हूँ। क्या सतगुरु कोई भूलने वाली चीज है ? ये तो कायम दायम सत्ता है, ये हर पल रहने वाली है, हर जगह समान रूप से रहने वाली है,  कहीं न कहीं मैं समर्पित होना नहीं चाहता हूँ। दास अपनी बात कर रहा है, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जो अभी इस रूप में प्रकट है। हम कह लेते हैं गुरु तो गुरु ही है यह सत्य संग है जहां जाओं वहाँ गुरू होगा, हम अरदासें भी करते हैं बाबा जी ऐसी कृपा करो मैं वैसा हो जाऊं जैसा आप चाहते हैं, तो भाई गुरु तो चाह रहा था इसलिए तो लिया है अपने चरणों में। गुरु तो चाह रहा है कि तेरे और मेरे में कोई फर्क नहीं है, फर्क तूने डाल लिया है और यह वाणी भी जो सतगुरु बाबा जी के विचारों का संग्र...

गुण्डा निगरानी बदमाशों को माधवनगर थाना बुलाकर कड़े लहजे में समझाया गया, अपराध किया तो ऐसा केस बनेगा ज़मानत नहीं होगी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) थाना प्रभारी माधव नगर निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गुण्डा निगरानी बदमाशों को चैक किया गया और गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की परेड ली गई। आज सुबह सभी गुण्डा निगरानी बदमाशों को थाना बुलाकर कड़े लहजे में समझाया गया यदि अपराध किया तो ऐसा केस बनेगा कि ज़मानत नहीं होगी और अफसोस होगा कि अपराध क्यों किया इसलिए अपराध करने से बाज आएँ। थाना क्षेत्र के निगरानी बदमाश 1 गुड्डन उर्फ सतीश पिता सवाल दास कोतवाली उमर 31 साल निवासी हॉस्पिटल लाइन 2 आकाश उर्फ बेला पिता कालूराम बजाज उमर 24 साल निवासी रॉबर्ट लाइन 3 मोहित पिता विनोद धामीचा उमर 24 साल निवासी रॉबर्ट लाइन देश भंडार के मकान के पीछे 4 घीसुलू पिता सोनेलाल कल उमर 33 साल निवासी निवार सरकारी अस्पताल के पास 5 मनीराम पिता पांडू राम वर्मा उम्र 42 साल निवासी निवार मुहर मोहल्ला 6 रमेश उर्फ लल्लू पिता गुलाब वंश का उम्र 36 साल निवासी बांग्ला लाइन हरिजन बस्ती 7 राजेश पिता गुलाब बसर उमर 40 साल निवासी बांग्ला लाइन पीएम दाल मिल के पास 8 ओम प्रकाश उर्फ टकला पिता राममिलन बर्मन उमर 41 साल निवासी संजय नगर टेंट हाउ...

म.प्र. शासन बनाम महेश भोजवानी प्रकरण में आरोपों को न्यायालय ने किया दोषमुक्त, अधिवक्ता नानक देवानी ने की थी पैरवी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) दिनांक 23.10.2015 को पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 1037/2015 अंतर्गत धारा 25(1-ख) आयुध अधिनियम में दर्ज प्रकरण में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्रीमती स्मृति पटेल, जिला कटनी द्वारा पारित निर्णय में अभियुक्त महेश भोजवानी पिता गोकुलदास भोजवानी, उम्र 37 वर्ष, निवासी माधवनगर, हॉस्पिटल के पास, थाना माधवनगर, जिला कटनी को संदेह का लाभ देते हुए दोषमुक्त किया गया है।इस प्रकरण में अभियुक्त की ओर से  अधिवक्ता नानक देवानी द्वारा प्रभावशाली एवं तर्कसंगत पैरवी प्रस्तुत की गई, जिसके फलस्वरूप न्यायालय ने अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को अपर्याप्त एवं संदेहास्पद मानते हुए अभियुक्त को दोषमुक्त घोषित किया। प्रकरण में जप्त की गई संपत्ति — एक देशी कट्टा 315 बोर एवं दो पीतल के कारतूस — का निराकरण नियमानुसार जिला दंडाधिकारी, कटनी द्वारा किया जाएगा। न्यायालय के आदेश में यह है कि समस्त विवेचना के आधार पर अभियोजन यह युक्तियुक्त संदेह से परे प्रमाणित करने में असफल रहा है कि अभियुक्त द्वारा दिनांक 23. 10.2015 को 23.50 बजे कोतवाली थानांतर्गत वंशरूप वार्ड कटनी म.प्र. में लोकस्थ...

कटनी वासियों ने स्‍वेच्‍छा से घरों, दुकानों, संस्‍थानों और सड़कों में दौड़ रहे वाहनों की बंद रखी लाइट

कटनी (प्रबल सृष्टि) -  कलेक्‍टर  दिलीप कुमार यादव की बुधवार शाम को नागरिकों से ब्‍लैक आउट करने की ,  की गई अपील के बाद कटनी वासियों द्वारा अपने नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन की मिसाल पेश करते हुए शाम 7.30 बजे से शाम 7.42 बजे तक घर ,  दुकान ,  संस्थान के अलावा सड़कों में दौड़ रहे वाहनों की लाइट बंद कर समग्र ब्‍लैक आउट किया गया। इस दौरान समूचा कटनी जिला गहरे अंधेरे के आगोश में समाया रहा। कटनी शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी नागरिकों ने स्व-स्फूर्त अपने घरों ,  दुकानों ,  प्रतिष्ठानों और संस्थानों की विद्युत आपूर्ति को बंद कर जिला प्रशासन के ब्‍लैक आउट के आह्वान में सक्रिय सहभागिता निभाई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ,  सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत ,  अपर कलेक्टर साधना परस्ते ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहेरिया एवं निगमायुक्त नीलेश दुबे मौके पर मौजूद रहे। आपातकालीन स्थिति से निपटने एवं नागरिक सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मॉक ड्रिल की गतिविधि के तहत बुधवार शाम 7:30 बजे से 7:42 बजे तक 12 मिनट का ब्लैक आउट किया गया। इस दौर...

कलेक्टर श्री यादव ने जिलेवासियों से की अपील, माकड्रिल पूर्वाभ्यास की सामान्य प्रक्रिया है, इसमें कोई पैनिक न करें और किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर भी ध्यान न दें

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) 1. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 7 मई 2025 को सायं 4.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक “माकड्रिल” किया जायेगा. माकड्रिल के दौरान कटनी शहर के पूर्व चयनित स्थान पर एक नियत अंतराल पर आपातकालीन स्थितियां निर्मित की जायेंगीं। 2. लगभग 7.30 बजे से 7.42 मिनिट तक ब्लैकआउट किया जायेगा. ब्लैक आउट प्रारंभ करने के लिये रैड अलर्ट साइरन (कम ज़्यादा आवाज़ में) दो मिनिट तक बजाया जायेगा। 3. रैड अलर्ट साइरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद करना होगा. 4. सडक पर चल रहे वाहन को रैड अलर्ट साइरन बजते ही वाहन को खड़ा कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट को भी बंद रखा जायें। 5. 7.42 बजे ग्रीन अलर्ट साइरन (एक समान आवाज़ मे) बजेगा. ग्रीन अलर्ट साइरन “आल क्लीयर सिग्नल” है. इस साइरन के बजने के बाद लाइट्स आन की जा सकती हैं। 6. नागरिकों से अनुरोध है कि माकड्रिल पूर्वाभ्यास की एक सामान्य प्रक्रिया है. अतः कोई पैनिक न करें और अफ़वाहों पर ध्यान न दें। 7. माकड्रिल के दौरान समस्त दैनिक ग...

अमीरगंज में निर्मित हो रही अवैध कॉलोनी, महापौर ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  वार्डों में विकास कार्य सहित मूलभूत सुविधाएं नागरिकों को आसानी से प्रदान की जा सकें इस बात को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी नगर में निर्मित हो रहीं अवैध कालोनी निर्माण को लेकर एक्शन मोड पर दिख रही है। नगर में किसी भी रूप से अवैध कालोनी का निर्माण न हो, इस हेतु निगम के अधिकारियों को वार्ड का निरीक्षण कर इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा नियमों की अनदेखी कर अवैध कॉलोनी का निर्माण करने वाले के खिलाफ विधिसंगत कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दे रखे है। सोमवार को रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड स्थित अमीरगंज में अवैद्य कालोनी निर्माण की प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा निगम के अधिकारियों के दल बल के साथ रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्थल पर अवैध निर्माण पाए जाने पर मेयर श्रीमती सूरी ने अधिकारियों को आरआई एवं पटवारी के माध्यम से स्थल के खसरे एवं नक्शे की जानकारी ली जाकर आवश्यक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए। महापौर श्रीमती सूरी ने नगर में नियमानुसार व्यवस्थ...

आईपीएल सटोरियों पर नकेल कसने माधवनगर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस आईपीएल सट्टे पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है इसी के तहत थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे ने अपने पुलिस बल के साथ 8 पूर्व से दर्ज सट्टे के आरोपियों एवं संदिग्धों को चेक किया, यह चेकिंग उस समय की गई जिस समय आईपीएल का मैच जारी था। माधव नगर पुलिस का कहना है कि लगातार संदेही सटोरियों के ठिकानों पर उनको तलाश किया जा रहा है और साक्ष्य मिलते ही उनके खिलाफ में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह कार्यवाही अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के कुशल निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया अति. पुलिस अधीक्षक कटनी एवं ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस के द्वारा की गई । पुलिस ने चेकिंग दौरान विनय विरवानी, नीरज उर्फ नीरू, अजय नागवानी, कैलाश उर्फ कैलू अजय पंजवानी राहुल चावला उर्फ बंटा, पिंका चावला को चेक किया गया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने के रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया और पुराने सटोरियों पर नकेल कसने के लिए उनकी चेकिंग की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी...

ब्रह्मज्ञान प्राप्त कर लिया, उसके बाद क्या लक्ष्य है गुरसिख का ? इस एक का एहसास होगा, तो कभी मैं किसी का दिल नहीं दुखाऊंगा, किसी को गलत नहीं बोलूंगा, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में बहन मनीषा नागदेव जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) यहाँ भक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि अगर यह भक्ति तेरे जीवन में है तो जीवन में रस है पर सवाल यह आता है कि भक्ति की शुरुआत कहां से होती है ? सतगुरु ने हमें समझाया कि जब हम इस परमपिता परमात्मा की पहचान करते हैं तभी भक्ति की शुरुआत होती है। सतगुरु ने तो हम सब पर अपार कृपा करके हमें इस ब्रह्मज्ञान की अमोलक दात से नवाजा है क्योंकि अगर देखा जाये तो हम हमेशा संगत में सुनते हैं कि मानुष जन्म अमोलक है होत न बारम्बार कि इस मानुष जन्म का लक्ष्य भी हमें सतगुरु ने बताया कि इस परमपिता परमात्मा की प्राप्ति करके भक्ति से जुड़ जाओ, जब तक इसको प्राप्त नहीं करेंगे तब तक भक्ति की शुरुआत ही नहीं हो सकती कि, बिन देखे मन मनदा नहीं है बिना मन के प्यार नहीं प्यार बिना नहीं भक्ति होवे ते बिन भक्ति बेड़ा पार नहीं कि जब तक देखेंगे नहीं तब तक प्रेम नहीं हो सकता। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में पवित्र हरदेववाणी के शब्द पर रविवार के सत्संग में बहन मनीषा नागदेव जी ने व्यक्त किए। साध संगत, अगर हमारे पास कुछ गोल्ड होता है, हम उसे बहुत संभाल के अलमारी में रखते हैं, उसे हम लॉक ...

नगर निगम के नये उपायुक्त होंगे शैलेश गुप्‍ता

क टनी (प्रबल सृष्टि ) –   राज्‍य शासन के वित्त विभाग ने राज्‍य वित्‍त सेवा के 62 अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। इसके तहत नगर निगम कटनी में पदस्थ रहे उपायुक्‍त वित्‍त पवन कुमार अहिरवार का स्थानांतरण सहायक संचालक संस्‍थागत वित्‍त भोपाल के पद पर किया हैं। वहीं शैलेश गुप्ता उपायुक्‍त वित्‍त नगर निगम बुरहानपुर का स्‍थानांतरण उपायुक्‍त वित्‍त नगर निगम कटनी के पद पर किया गया है। इसी स्थानांतरण आदेश में सुरभित अग्रवाल को जिला पंचायत कटनी के लेखा अधिकारी पद पर स्थानांतरित किया गया है। श्री अग्रवाल अभी तक संचालनालय कोष एवं लेखा भोपाल में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ रहे।