ई-रिक्शा पूरे शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी मचाते हैं, व्यवस्थित किए जाने की योजना अमली जामा नहीं पहन सकी
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शहर का यातायात अव्यवस्थित है। ई-रिक्शा के कलर कोडिंग की योजना जमीन पर नहीं उतर सकी। बेतरतीब ई-रिक्शा पूरे शहर की सड़कों पर धमाचौकड़ी मचाते हैं। इनके व्यवस्थित किए जाने की योजना अमली जामा नहीं पहन सकी। करीब एक वर्ष पहले यह निर्धारित किया गया था कि पूरे कागजातों के साथ अब निर्धारित केवल 6 रूट पर कलर कोडिंग से ई-रिक्शा का संचालन होगा। यह योजना यातायात पुलिस व परिवहन विभाग ने मिलकर बनाई थी। रूट का उल्लंघन करने पर वैधानिक करवाई की जाएगी। इससे शहर में जाम की परेशानी से निजात मिलेगी।
प्रत्येक ई-रिक्शा कलर कोडिंग के हिसाब से अपने रूट पर संचालन करना था। इसमें यह भी तय हुआ था कि अगर ई-रिक्शा निर्धारित मार्ग से बाहर गया तो चालान होगा। रूट पर हरे रंग के ई रिक्शा चलने थे। इसमें रूट स्टेशन से सराय मोहल्ला के रास्ते ई रिक्शा ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, सिविल लाइन, मुड़वारा स्टेशन, मिशन चौक से माधवनगर गेट होते हुए पीरबाबा तक जाना था। रूट क्रमांक 2 पर लाल रंग के ई-रिक्शा चलना था। ये रेलवे स्टेशन से सराय मोहल्ला, गणेश चौक, कचहरी चौक, कोतवाली तिराहा, मिशन चौक, आजाद चौक, कैलवारा मोड़ से होते हुए इंदिरा ज्योति कॉलोनी तक जाने थे। रूट क्रमांक-3 पर आसमानी रंग के ई रिक्शा चलने थे। ये इ-रिक्शा रेलवे स्टेशन से बरही रोड, गर्ग चौराहा, आदर्श कॉलोनी, चड्डा कॉलेज से होते हुए प्लेटफार्म क्रमांक 5 तक जाने थे। रूट क्रमांक 4 पर नारंगी रंग के ई. रिक्शा चलने थे। ये रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 5 से गायत्री नगर, बाबा घाट, कटनी साउथ, डीजल लोको शेड से होते हुए एनकेजे बजरिया तक जाने थे। रूट क्रमांक-5 पर सफेद रंग के ई-रिक्शा चलने थे। ये प्लेटफार्म क्रमांक 5 से जुहला. जुहली की ओर चलने थे। रूट क्रमांक. 6 पर पीले रंग के ई. रिक्शा चलेंगे। ये कटनी साउथ से मिशन चौक, मुड़वारा स्टेशन, सिविल लाइन, व्हीआईपी रोड, रेलवे स्टेशन, आयुध निर्माणी, एसीसी होते हुए माधवनगर तक जाने थे। इसके साथ ही निर्धारित रूट पर स्टापेज भी तय किए गए थे लेकिन यह नहीं हो पाया। इससे आम नागरिकों को रोजाना जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
Comments
Post a Comment