कटनी (प्रबल सृष्टि) - नगर निगम कटनी द्वारा स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से लगातार निगरानी एवं कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रविवार रात नगर के उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के निरीक्षण के दौरान सफाई नियमों का पालन नहीं करने वाले 4 दुकानदारों पर 1100 रुपये के स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई।
स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि निरीक्षण के समय संबंधित दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने कचरा फैलाना, निर्धारित स्थान पर कचरा नहीं डालना एवं स्वच्छता मानकों की अनदेखी करना पाया गया। स्वास्थ्य अमले द्वारा मौके पर ही चालानी कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया तथा भविष्य में नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। उक्त कार्यवाही के दौरान स्वच्छता निरीक्षक दीपक अग्निहोत्री, वार्ड दरोगा राकेश निगम सहित दीपक जानोकर, सुशील मलिक, विनय अर्खेल एवं सुरेन्द्र नाहर की उपस्थित रहे।
नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने हेतु इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। साथ ही व्यापारियों एवं नागरिकों से अपील की गई है कि वे सफाई नियमों का पालन करें और स्वच्छ कटनी के निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें।



Comments
Post a Comment