Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

राजनैतिक दलों द्वारा दी जाने वाली पर्ची में अभ्यर्थी या पार्टी का नाम तथा चुनाव चिन्ह न हो

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लड़ रहे राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार यदि मतदाताओं की सुविधा के लिए उन्हें मतदाता पर्ची जारी करते हैं तो ऐसी पर्चियों में उम्मीदवार का नाम या उसके राजनैतिक दल का नाम एवं चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए।            आयोग के मुताबिक ऐसी मतदाता पर्ची सादे कागज पर ही होनी चाहिए तथा पर्चियों में किसी दल या उम्मीदवार को मत देने के लिए कोई नारे या आव्हान भी नहीं होना चाहिए। आयोग के मुताबिक मतदान केन्द्र के दो सौ मीटर के दायरे के भीतर किसी नारे या आव्हान वाली पर्ची का परिचालन को मतयाचना माना जायेगा जो विधि के अधीन अनुज्ञेय नहीं है।

जिले की चार विधानसभा में कुल 70 अभ्यर्थियों ने जमा किए हैं नामांकन पत्र, नाम वापस लेने की अंतिम तिधि 2 नवंबर

कटनी ( प्रबल सृष्टि) -  विधानसभा निर्वाचन के तहत जिले में 21 अक्टूबर से प्रारंभ नाम निर्देशन जमा करने की प्रक्रिया के तहत सोमवार 30 अक्टूबर तक जिले के कुल 70 अभ्यर्थियों नें नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।              जिसके तहत विधानसभा मुड़वारा में 25 प्रत्याशी, विधानसभा बहोरीबंद में 21 प्रत्याशी, विधानसभा विजयराघवगढ़ में 15 प्रत्याशी तथा विधानसभा बड़वारा में कुल 9 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है।             उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की चारों विधानसभा हेतु दाखिल किये गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 31 अक्टूबर मंगलवार को की जायेगी तथा नामांकन वापन लेने की तिथि 2 नवंबर, मतदान तिथि 17 नवंबर तथा मतगणना तिथि 3 दिसंबर  निर्धारित है।

बरगवां औद्योगिक क्षेत्र में मतदाता जागरुकता रैली उद्यमियों द्वारा निकाली गई, श्रमिकों एवं कर्मचारियों से अधिक से अधिक मतदान करने का आह्वान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मतदाता जागरूकता अभियान हेतु रैली का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं  कलेक्टर अवि प्रसाद के आह्वान पर निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र से महाप्रबंधक श्रीमती ज्योति सिंह की उपस्थिति पूर्ण समय रही। लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री अरुण सोनी, संभागीय अध्यक्ष अनिल वासवानी एवं इकाई अध्यक्ष  हरि सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में लघु उद्योग भारती से संभागीय सदस्य मुरलीधर रतनानी, उपाध्यक्ष अमित सिंघई, सचिव नीलेश विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव मनीष सिंह, बरगवां औद्योगिक क्षेत्र संयोजक सुरेश रतनानी, अंबर डेंगरे, माधव नगर औद्योगिक क्षेत्र इकाई संयोजक सुरेश हिंदुजा, सचदेवा जी, दिलीप बजाज, विजय मोहनानी, नितेश चेलानी, गुलशन रोहरा, गुलशन सुंदरानी, गणेश यादव, संजय मेघानी, जिमी पुरुस्वानी के साथ अन्य सदस्यों की उपस्थिति  रही। जागरूकता रैली का आयोजन 30 अक्टूबर 2023, दिन सोमवार को शाम 4:00 बजे संजय इंडस्ट्रीज, बरगवां से होते हुए बी आर दाल उद्योग, हरिओम पल्सेस, धर्मलोक इंडस्ट्रीज, संजय दाल मिल, सनशाइन स्टील, जयकिशन इंडस्ट्रीज, नितेश इंडस्ट्रीज, जय माता

कलेक्ट्रेट में नामांकन जमा करने के दौरान मीडिया से बात करते हुए विजयराघवगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) आज कलेक्ट्रेट में नामांकन जमा करने के अंतिम दिन विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 92 से भाजपा प्रत्याशी संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया। नामांकन से पूर्व पत्रकारों द्वारा उनसे कुछ बात की गई। आज अंतिम दिन दोपहर तक कलेक्ट्रेट में काफी भीड़ रही थी जहां प्रत्याशी गण अपने समर्थकों के साथ पहुँचे थे।

कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र जमा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुड़वारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संदीप जायसवाल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) आज कलेक्ट्रेट में नामांकन जमा करने के अंतिम दिन मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 93 से भाजपा प्रत्याशी संदीप जायसवाल द्वारा नामांकन पत्र जमा करने के पश्चात पत्रकारों द्वारा किए जा रहे सवालों के उत्तर में बात करते हुए साथ मेें बहोरीबंद भाजपा प्रत्याशी प्रणय पाण्डेय और जिला अध्यक्ष दीपक टंडन मौजूद थे।

चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए कलेक्ट्रेट का चक्कर लगाने वाले कर्मियों को दिव्यांग कर्मचारियों ने दी सीख, कलेक्टर श्री प्रसाद ने कर्तव्यपरायणता को सराहा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - विधानसभा चुनाव में ड्यिूटी से बचने शारीरिक अस्वस्थता, गंभीर बीमारी और पारिवारिक जिम्मेदारी निभाने का बहाना बनाकर चुनाव ड्यूटी से मुक्ति के लिए बहानेबाज कर्मचारियों -अधिकारियों का कलेक्ट्रेट कार्यालय का चक्कर लगाने का सिलसिला जारी है। ऐसे में जिले के 40 दिव्यांग कर्मचारियों नें चुनाव ड्यिूटी हेतु स्व स्फूर्त सहमति देकर कर्तव्यपरायणता की नायाब नजीर पेश की है।              लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव ड्यिूटी कर चुनाव के महायज्ञ मे पूर्णाहुति देने जिले के 40 दिव्यांग कर्मियों ने चुनाव मतदान प्रक्रिया मे डियूटी हेतु सहमति प्रदान कर चुनाव की डियूटी से बचने का जतन करने वाले कर्मियों के लिए एक मिशाल बन गये है। कलेक्टर  एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने इन सभी दिव्यांग कर्मियों के चुनाव ड्यिूटी करने के हौसले, जज्बे और जोश की सराहना की है। उन्होने कहा कि मतदान कार्य में ड्यिूटी हेतु जिन 40 दिव्यांगों ने सहमति प्रदान किया है, उनमे 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता प्रतिशत वाले महिला एवं पुरूष दिव्यांग कर्मचारी शामिल है। आयोग के निर्देश            भारत निर्वाचन आयोग के

" छो क्यां परवाह सतगुरु डिंदो आ .. पांढ भरिन्दों आ भंडार मुर्शिद वेठो आ.." समालखा हरियाणा में आयोजित 76 वें निरंकारी संत समागम में कटनी की बहनों ने गाया प्यारा सा सिंधी में गीत

कटनी ( मुरली पृथ्यानी )  सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की पावन छत्रछाया में समालखा जिला पानीपत हरियाणा में 28, 29, 30 अक्टूबर 2023 को  76 वां   निरंकारी संत समागम आयोजित हो रहा है, जिसमेें कटनी से पांच सौ श्रद्धालु भाग लेने 25 अक्टूबर को रवाना हुए थे जहां सभी समागम में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर सतगुरु से आशीर्वाद प्राप्त कर रहें हैं। इसी रूहानियत की कड़ी में आज 29 अक्टूबर को कटनी की बहनों को  भक्ति भावना से भरा प्यारा सा एक सिंधी में  गीत गाने का अवसर मिला। उक्त अवसर के सभी चित्र।

मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल ने कटनी के जिला कार्यालय को फिर से रीजनल आफिस में अपग्रेड कर दिया है

कटनी। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल ने कटनी के जिला कार्यालय को फिर से रीजनल आफिस में अपग्रेड कर दिया है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने हाल ही में क्षेत्रीय अधिकारियों की पदस्थापना आदेश जारी किए हैं, जिसमें रीवा में पदस्थ अधीक्षण यंत्री पी. एस. बुंदेला को आरओ आफिस कटनी में क्षेत्रीय अधिकारी के पद पर पदस्थ किया है। उल्लेखनीय है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कटनी से आरओ आफिस समाप्त कर जिला कार्यालय बना दिया था। मार्च 2023 में पीसीबी ने जिला आफिस को आरओ आफिस में अपग्रेड करने के आदेश जारी किए थे लेकिन क्षेत्रीय अधिकारी की कुर्सी खाली पड़ी थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल ने पिछले दिनों यहां आरओ की पदस्थापना के आदेश जारी किए।

बच्चों को फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड की पिच पर क्रिकेट खेलता देख, कलेक्टर ने बैटिंग में हाथ आजमाया - युवाओं का हौसला बढ़ाया

कटनी ( प्रबल सृष्टि) - कलेक्टर अवि प्रसाद ने शनिवार की सुबह ऐतिहासिक फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड के क्रिकेट की पिच पर बैटिंग में हाथ आजमाया। कलेक्टर के शानदार कवर ड्राइव ,लेग ग्लांस,हुक और पुल शॉट की लोगों ने तालियां बजाकर सराहना की। श्री प्रसाद ने कई बेहतरीन क्रिकेटिंग शॉट खेले जिसमें लॉन्ग ऑफ और लॉन्ग ऑन क्षेत्र में खेले गए शाट बेहद दर्शनीय,अद्भुत और बेहतरीन थे। उन्होंने क्रिकेट की 22 गज की पिच पर कई शानदार ....चौके लगाए और ....छक्के उड़ाए। कलेक्टर श्री प्रसाद, सीईओ श्री गेमावत की बालिंग पर हिट विकेट होकर आउट हुए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत  ने भी विकेट कीपिंग, बैटिंग और बालिंग तीनों क्षेत्रों में अपना हाथ आजमाया और शानदार प्रदर्शन किया। दरअसल   शनिवार को कलेक्टर श्री प्रसाद और सीईओ श्री गेमावत यहां फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित रन फॉर वोट मिनी मैराथन के शुभारंभ के बाद फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में बच्चों को क्रिकेट खेलता देखकर खुद क्रिकेट खेलने के लोभ का  संवरण न कर सके और  खुद क्रिकेट की  पिच पर उतर कर बल्लेबाजी में जमकर हाथ आजमाया और युवाओं का

साहित्य और कला क्षेत्र में सात दशक से कार्य कर रही अखिल भारत सिंधी बोली ऐं साहित्य सभा, 29 अक्टूबर को भोपाल के सिंधु भवन, शिवाजी नगर में सुहिणा सिंधी समारोह

भोपाल ( प्रबल सृष्टि ) सिंधु भवन, शिवाजी नगर में सुहिणा सिंधी समारोह  हो रहा है। इसकी आयोजक संस्था सिंधी बोली साहित्य सभा सात दशक से सिंधी भाषा,साहित्य और कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। स्वतंत्रता प्राप्ति और राष्ट्र विभाजन के पश्चात सिंधी समुदाय रोजी रोटी के लिए संघर्ष में लगा रहा। समाज के लोग कुछ वर्ष खुद को पैरों पर खड़ा करने में  व्यस्त हो गए। यह दशक भाषा और संस्कृति के संरक्षण से अछूता रहा। लेकिन वर्ष 1957 में दिल्ली में कुछ प्रबुद्ध सिंधी बंधुओं ने आल इंडिया सिंधी बोली कन्वेंशन आयोजित किया जिसमें साहित्यकार, कलाकार, शिक्षाविद और समाज सेवी शामिल हुए। दिल्ली में हुई इस छोटी सी पहल ने थोड़े ही समय में भाषा के संरक्षण के लिए एक आंदोलन का स्वरूप ले लिया। सिंधियत के अनुरागियों में नई चेतना का संचार हुआ। अगले ही वर्ष मुम्बई में सिंधी साहित्य सम्मेलन हुआ। इसके बाद नागपुर, गांधीधाम, भोपाल, जयपुर, लखनऊ, बंगलौर, अल्वर, मुम्बई, दिल्ली, उल्हासनगर, पालीताना, बड़ौदा और इंदौर शहरों में सम्मेलन हुए। देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री महोदय सहित देश की प्रमुख हस्तियों ने सिंधी भाषा औ

रन फॉर वोट मैराथन दौड़ - '"हम कटनी हैं वोट करेंगे"' जिले के सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया, कलेक्टर ने सभी को मतदान करने की दिलाई शपथ

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मतदाता जागरूकता अभियान  के तहत आज़ शनिवार को फारेस्टर प्लेग्राउंड से रन फॉर वोट मैराथन दौड़ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पूरा फारेस्टर प्लेग्राउंड '"हम कटनी हैं वोट करेंगे"' लिखी टी-शर्ट और कैप एवं स्टीकर लगाये जनसमूह ने  जिले के सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।         इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, आयुक्त नगर निगम विनोद कुमार शुक्ला, महाप्रबंधक उद्योग ज्योति सिंह, राजेश पटेल, रंजीत गौतम और परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह,मृगेंद्र सिंह, कमलेश सैनी, उमेश सोनी,प्राचार्य सुधीर खरे, डा चित्रा प्रभात, सहायक प्राध्यापक डॉ आर पी सिंह,पूजा द्विवेदी, विवेक दुबे जिला खेल अधिकारी विजय भार, सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।          मतदान के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। समावेशी, सुगम, विश्वनीय व नैतिकता का संदेश लेकर हर आयु वर्ग के व्यक्ति दौड़ में शामिल थे। नागरिको में इस यूथ रन को लेकर बेहद उत्साह देखा गया।

मिशन चौक में पुलिस को चेकिंग में मिले 13,67,400 रुपए व 1 किलो 70 ग्राम चांदी, बनाई जप्ती आगे की कार्यवाही जारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) चुनाव आचार संंहिता के चलते आज  कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने अपनी थाना टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमे मिशन चौक में तीन अलग अलग  बाईक सवार लोगों से 13,67,400 रुपए व 1 किलो 70 ग्राम चांदी की जप्ती की गई है जिसके बारे में संबंधितों से पूछ्ताश की जा रही है। पर्याप्त दस्तावेज न मिलने की सूरत में मामला आगे सौंपा जाएगा। पुलिस विभाग से प्राप्त विवरण चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को चैक करने के दौरान विक्रम मिश्रा नि. ग्राम गाताखेड़ा थाना एन.के.जे के पास से 05 लाख रु नगद एवं विकास चंदनानी नि. जय प्रकाश वार्ड नई बस्ती कटनी के पास से 08 लाख 67 हजार 400 रू नगद पाए गए। जिनसे तय सीमा से अधिक नगद राशि लेकर चलने के बारे में पूछताछ करते हुए नगद राशि के वैध दस्तावेज मांगे गए, जो मौके पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके। दोनों व्यक्तियों को मय जप्त राशि के थाना लाया जाकर पूछताछ की गई। विक्रम मिश्रा पिता सुदामा प्रसाद मिश्रा एम्र 25 वर्ष द्वारा स्वयं को जे.पी. अग्रवाल मार्बल माईस में काम करना और उक्त पैसा आई.डी.बी. आई बैंक कटनी से निकालना बताया तथा विकास चंदन

मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश जैन ने जमा किया नामांकन पत्र

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 93 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मिथलेश जैन ने आज कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी अपना घोषणा पत्र बनाया है।  खराब ट्रांसफार्मर बदलने व 1000 रोजगार देने की बात उन्होंने कही व माधवनगर के पट्टो की समस्या दूर करने की बात की। इस अवसर पर अन्य कांग्रेस जनों की भी उपस्थिति रही।

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक भी दिखाकर मतदाता कर सकेंगे मतदान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -   निर्वाचन की गतिविधियां राजपत्र में अधिसूचना का प्रकाशन 21 अक्टूबर को हो चुका है जिसके अनुसार नामाकंन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर होगी।  संवीक्षा 31 अक्टूबर को होगी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर होगी, मतदान 17 नवम्बर को होगा, मतगणना 3 दिसम्बर को होगी, निर्वाचन की पूर्णता 5 दिसम्बर 2023 को की जाएगी। उम्मीदवार विभिन्न प्रकार की अनुमति के लिए सुविधा पोर्टल से ऑनलाइन कर सकते हैं। अभ्यर्थी रोड शो, सार्वजनिक सभा, रैली, जुलूस, वाहन परमिट आदि की ऑनलाइन अनुमति सुविधा कैंडिडेट एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें https://suvidha.eci.gov.in.login द्वारा अभ्यर्थी अपनी जानकारी दर्ज कर सकेंगे।  12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक भी दिखाकर मतदाता कर सकेंगे मतदान। यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, परंतु उसके पास किसी वजह से मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है तो भी वह मताधिकार का उपयोग कर सकेगा। मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकेंगे। इसी प्रकार यदि किसी कारण से किसी नागरिक को मतदाता सूचन

लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की है जिम्मेदारी, मतदाता जागरूकता का संदेश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन  2023   के लिए मतदान  17   नवंबर  2023   को संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशन एवं जिला पंचायत के सी.ई.ओ व नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले में निरंतर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।              इसी तारतम्य मे निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल के निर्देशन मे नगर पालिक निगम कटनी द्वारा कटनी नगर के विभिन्न मुख्य मार्गाे ,  प्रमुख चौराहों ,  यूनिक पोल ,  ओव्हर ब्रिज के पिलरों आदि पर बैनर ,  पोस्टर ,  पंपलेट एवं दीवार लेखन आदि के माध्यम से मतदाताओं को आगामी  17   नवंबर को अपने मताधिकार का उपयोग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। दीवार लेखन के माध्यम से चाहे नर हो या नारी ,  मतदान सबकी जिम्मेदारी ,  छोडो अपने सारे काम ,  पहले चलो करें मतदान ,  जन जन की यही पुकार-वोट डालो अबकी बार ,  बनो देश के भाग्य विधाता- सब जागो प्यारे मतदाता ,  वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है आदि नारो को अंकित किया गया है।

कृति विमोचन - प्रतिभा सम्मान तथा काव्य संध्या संपन्न

कटनी  ( प्रबल सृष्टि ) दुष्यंत स्मृति पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ कवि / कथाकार देवेंद्र कुमार पाठक की जीवन संगिनी स्व . विंध्या पाठक के जन्मदिवस, महाअष्टमी रविवार 22 अक्तूबर को रोशन नगर स्थित फ्यूचर विंग्स इंग्लिश मीडियम स्कूल सभागार में देवेंद्र कुमार पाठक के सद्य प्रकाशित कथेतर निबंध संग्रह ' भूत का सफर ' कविता संग्रह ' खेतों को हरियाने दो '  तथा गजल संग्रह '  जी उठेंगे मुर्दे भी ' का लोकार्पण श्री त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ आलोचक अशोक श्रीवास्तव, जगदीश प्रसाद त्रिपाठी एवम लक्ष्मी प्रसाद तिवारी के कर कमलों से संपन्न हुआ।   इस अवसर पर सन 1963 में विष्णुदत्त अग्निहोत्री के संपादन में प्रकाशित कटनी नगर के 38 कवियों की देशभक्ति पूर्ण कविताओं के संकलन ' रणभेरी ' के एकमात्र उपस्थित कवि विभवराम त्रिपाठी तथा पर्यावरण का संदेश लेकर 12 हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा करने वाले नगर के युवा सत्यम तिवारी का सम्मान किया गया ।  तत्पश्चात उपस्थित कवि सर्वश्री मुकेश त्रिपाठी, विनीत यावर, सुधीर सिंघानी, प्रद्युम्न मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव '

परिवार के साथ संजय सत्येंद्र पाठक ने दाखिल किया नामांकन पत्र

कटनी ( प्रबल सृष्टि) विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी संजय सत्येंद्र पाठक ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के पूर्व संजय पाठक अपने आवास पर पिताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सीधे अपने गुरु पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी जी की समाधि स्थल पहुंचे। समाधि स्थल पर परिवार के साथ पूजा अर्चना कर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर श्री पाठक के साथ उनके प्रस्तावक मौजूद रहे। साधु संतों एवं आचार्य गणों की अनुमति पर विशेष मुहूर्त में उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के पहले पूर्व महापौर माताजी श्रीमती निर्मला पाठक एवं बड़ी बहन श्रीमती अंजू मिश्रा से आशीर्वाद लिया। इसके अलावा कलेक्ट्रेट में पत्नी एवं पुत्र यश पाठक भी मौजूद रहे।

यह उत्सव पेट की जरूरतों को पूरा करने का माध्यम बन जाते हैं, बस कोई उम्मीद से खाली न रह जाए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) माधवनगर में दशहरे के दिन कई साल से इस व्यक्ति को बच्चों के लिए फुग्गे बेचते देखते आया हूँ। बाकी किसी दिन इसे नही देखा करीब 9 बजे से ग्रामीण क्षेत्र की जनता जब आने लगी तो उसे कुछ उम्मीद थी कि कुछ बिक्री हो जाए। इसके पास कोई हजारों के सामान नही होते मात्र कुछ सौ रुपए की लागत की चलती फिरती साइकिल में छोटी सी दुकान कह सकते हैं। इसके जैसे कई लोग इस उम्मीद से रहते हैं कि कुछ सामान बिक जाए खैर धीरे धीरे उत्साहित लोग माधवनगर आने लगे तो चाट फुल्की के ठेले वाले भी व्यस्त लग रहे थे। लोग बड़ी दुकानों से महंगे खिलोने खरीदते हैं तो थोड़ा इस वर्ग से भी खरीद करने की कोशिश जरूर करें क्योंकि इनके लिए यह उत्सव पेट की जरूरतों को पूरा करने का माध्यम बन जाते हैं। जुलूस मार्ग में ऐसे कई जन सड़क किनारे बहुत उम्मीद लेकर बैठते हैं इन्ही से दशहरे के दिन रौनकें सजती हैं। पता नही क्यों मेरा ध्यान हमेशा ऐसे त्योहारों पर इनकी तरफ जाता है कुछ बातें भी कर लेता हूँ इनसे। कुछ खरीद भी लेता हूँ तभी तो इनसे कुछ खरीदने की बात कह पाता हूँ। हमारी भारतीय संस्कृति में इन त्योहारों के कई मायने होते हैं उनमें

जिले की चारों विधानसभा सीटों पर जनता चुनेगी 17 नवंबर को अपना जनप्रतिनिधि

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) जनता के पास 5 साल बाद फिर विधानसभा चुनाव का मौका आया है मतदान करके वह अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी और प्रदेश में सरकार बनाएगी। जब चुनाव आने लगते हैं तो राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए वादे करते हैं और जनता की पूछ परख बढ़ जाती है हाथ जोड़ उनके द्वार नेता पहुंचने लगते हैं।                   इस बार प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के लिए बड़ी कसौटी है यह चुनाव वहीं कांग्रेस के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। भाजपा जहां अपने 18 साल की सरकार के काम जनता के बीच में रख रही है तो कांग्रेस भी बड़े-बड़े वादे कर रही है। यह चुनाव स्थानीय स्तर पर होते हैं, जनता उसे चुनती है जो उनके सुख-दुख में साथ खड़ा होता है और विकास करता है। इस बार कटनी की चारों विधानसभा के लिए भी यह चुनाव महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। भाजपा ने मुड़वारा सीट से विधायक संदीप जायसवाल पर फिर विश्वास जताया है तो कांग्रेस ने पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष मिथिलेश जैन को इस बार भी टिकट दिया है। आप पार्टी से सुनील मिश्रा अपना भाग्य आजमा रहें है निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व नगर निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला द्वारा मैदान में आना तय

थाना स्लीमनाबाद पुलिस की बड़ी कार्यवाही 1,03,000 रुपए किए जप्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  विधानसभा चुनाव 2023 के परिपेक्ष्य में अंतर जिला चेक पोस्ट जबलपुर - कटनी हाईवे पर छपरा थाना स्लीमनाबाद में लगाई गई हैं। चेक पोस्ट छपरा थाना स्लीमनाबाद में आज 24 अक्टूबर को थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया और एसएसटी टीम के चेकिंग के दौरान चेक करते अशोक कुमार गोटिया पिता अघनू प्रसाद गोटिया उम्र 53 साल निवासी जुझारी थाना गोसलपुर जिला जबलपुर के पास से 1,03,000 रुपए बरामद हुए इसके संबंध में पूछताछ करते कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके ना ही उन पैसों के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सके जिससे मौके पर उपस्थित पुलिस टीम (एसएसटी टीम) के द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए पैसों को सीज किया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया, मोहनलाल धानका (AVFO), सउनि राजेश कोरी सउनि अनुराग पाठक, प्रधान आरक्षक तेज प्रकाश, अंजनी मिश्रा, अविनाश मिश्रा,आरक्षक राजा साहू की भूमिका रही ।

विजयादशमी पर पुलिस लाइन में हुआ शस्त्रपूजन, पुलिस अधीक्षक ने की पूजा, शहरवासियों को दी शुभकामनायें

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विजयादशमी के पर्व पर हर साल के अनुसार इस साल भी पुलिस लाइन में परम्परागत तरीके से विधिविधान व मन्त्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। दशहरे पर पुलिस विभाग द्वारा शस्त्र पूजन की परम्परा रही है और जिला मुख्यालय एवं थानो में शस्त्र पूजन किया जाता है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा शस्त्र पूजन किया गया। पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन विजयादशमी पर शस्त्र पूजन के साथ वाहनों एवं समस्त मशीनरी का पूजन परंपरा का अंग है। पुलिस लाईन कटनी आज शस्त्र पूजन कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक एवं समस्त अधिकारियों की उपस्थिति में मनाया गया। पुलिस अधीक्षक  अभिजीत रंजन ने मन्त्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की एवं सभी अधिकारियों के साथ हवन पूजन किया। इसके बाद शस्त्रों व वाहनों की पूजा अर्चना की गई और फिर सभी अधिकारियों ने सांकेतिक रूप से हर्ष फायर कर शस्त्र पूजन कार्यक्रम पूर्ण किया। कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक  मनोज केडिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, डीएसपी, प्रभात शुक्ला,डीएसपी उमराव सिंह, रक्षित निरीक्षक संख्या राजपूत सहित शहर के थाना प्रभारी उपस्थित रहें।          

राजनीतिक दलों के व्यक्तियों द्वारा जारी किए गए ईमेल न्यूज, पेड न्यूज़ की श्रेणी में तो नहीं आ रही.. पेड न्यूज से बचने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि )-  निर्वाचन आयोग द्वारा पेड न्यूज से बचने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इनके अनुसार राजनीतिक दलों के व्यक्तियों द्वारा जारी किए ई -मेल की न्यूज को अपने समाचार पत्रों में स्थान बहुत गंभीरता पूर्वक 3 से 4 बार पढ़ने के पश्चात अध्ययन करके, सोच समझकर, काट छांट कर के स्थान देना चाहिए। राजनीतिक दलों के व्यक्तियों द्वारा जारी किए गए ईमेल न्यूज, पैड न्यूज़ की श्रेणी में तो नहीं आ रही। इस बात का विशेष ध्यान रखे। प्रेस की यह जिम्मेदारी है कि चुनाव और उम्मीदवारों के बारे में वस्तुनिष्ठ यानी ऑब्जेक्टिव रिपोर्ट देना। समाचार-पत्रों से यह उम्मीद की जाती है कि वे गलत चुनाव अभियान या किसी उम्मीदवार या पार्टी या घटना के बारे में बढ़ा-चढ़ाकर रिपोर्ट नहीं छापेंगे। किसी उम्मीदवार के उठाये मुद्दे की अनदेखी नहीं करनी चाहिए। जैसे- एक्स अभ्यर्थी की सभा में जनसैलाब उमड़ा, एक्स अभ्यर्थी को मिल रहा है, भरपूर जन-समर्थन, जनता ने दिखाया उत्साह, एक्स अभ्यर्थी की सभा से माहोल निर्मित, जनता दे रही विजय श्री का आशीर्वाद।         प्रेस को किसी उम्मीदवार के निजी चरित्र या व्यवहार के बा

अभ्यर्थी को अपराधिक प्रकरण के संबंध में घोषणा करनी होगी, समाचार पत्रों और टी.व्ही. चैनलों में तीन बार प्रकाशित एवं प्रसारित भी कराना होगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को यदि उस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है तो उसे अपने पूर्व के प्रचलित अपराधिक प्रकरण एवं दोषसिद्ध प्रकरण के संबंध में घोषणा करनी होगी। इसके लिये नाम-निर्देशन पत्र के साथ भरे जाने वाले शपथ पत्र (फार्म-26) में इसका उल्लेख करना होगा।            निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक अभ्यर्थी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये प्रारूप एवं उसमें दिये गये सभी विवरण को भरेगा। यदि किसी अभ्यर्थी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है तो वह स्वयं पर लंबित अपराधिक प्रकरण के संबंध में बड़े अक्षरों में विवरण भरेगा। यदि ऐसा अभ्यर्थी किसी राजनैतिक दल द्वारा टिकिट दिये जाने पर निर्वाचन लड़ रहा है, तो उसे स्वयं पर लंबित या दोषसिद्ध अपराधिक प्रकरण के संबंध में उस राजनैतिक दल को सूचना देना अनिवार्य होगा।             संबंधित राजनैतिक दल अभ्यर्थी द्वारा दिये गये स्वयं पर अपराधिक प्रकरण की जानकारी स्वयं की वेबसाईट में दिखाये जाने हेतु बाध्य होंगे। साथ ही, अभ्यर्थी एवं संबंधित राजनैतिक दल इस संबंध में एक घोषणा जारी करेंगे,जिसे उनके द्व

जिले मे खनिज रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए 21 चेक पोस्ट स्थापित

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - जिले मे रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद ने मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण नियम 2022 के नियम 7 में  विहित प्रावधानों एवं खनिज निरीक्षको के प्रतिवेदन के आधार पर कटनी जिले में मेसर्स धनलक्ष्मी मर्चन्डाईस प्राईवेट लिमिटेड को 21 स्थलों पर नाके संचालित किये जाने हेतु सशर्त अनुमति प्रदाय की है। स्थापित चौकियां          जारी आदेशानुसार जिन स्थानों मे चौकिंया स्थापित की जानी है उनमें तहसील बरही के बरही नाका-2 तथा बहिरघाटा नाका, तहसील बड़वारा स्थित बसाड़ी, कांटी, सुड्डी, रोहा तथा रोहनिया, गुडहा कला, गुडा कला नाका -2, विलायत खुर्द/विलायतकला नाका, मझगवां नाका, विलायतकला नाका, तहसील विजयराघवगढ़ के विजयराघवगढ़ नाका सहित हिनौता, सिंगोड़ी, बरहटी, रमना नाका, तहसील ढ़ीमरखेड़ा स्थित पोन्डी खुर्द, पोन्डी कला, ठिर्री, दतला एवं ढ़ीमरखेड़ा नाका शामिल है। आवश्यक शर्ते निर्धारित             उप-नियम (1) के अधीन स्थापित प्रत्येक जाँच चौकी खनिज या उसके उत्पादन का परीक्षण करने के लिए वाहक को रोक सकेगा, खनिज परिवहन कर रहे यान क