Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

नगरीय क्षेत्रों की शासकीय भूमि में धारकों को दिये जायेंगे धारणाधिकार के पट्टे

कटनी -  प्रदेश शासन के राजस्व विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र की शासकीय भूमि में धारकों को धारणाधिकार पट्टे दिये जायेंगे। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में इस कार्यवाही के संबंध में नगरीय क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त रुप से पात्रता का निर्धारण व सत्यापन किये जाने के लिये नवीन दल का गठन किया गया है। अपर कलेक्टर रोेमोनुस टोप्पो ने दलों का गठन करते हुये आदेश जारी किया है। इस कार्य में कसी भी प्रकार की समस्या या कठिनाई के लिये तहसीलदार नजूल ,  पुर्नवास संदीप श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौंपी गई है।              जारी आदेश में गठित किये गये दल में नगरीय क्षेत्र के लिये राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षण ,  नगर निगम के पर्यवेक्षक और क्षेत्रीय सहायक राजस्व निरीक्षक को शामिल किया गया है। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत निर्धारित  45  वार्डों के लिये दल में गठित किये गये अधिकारियों व कर्मचारियों को राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया गया है। ये समस्त नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी उन्हें आवंटित किये गये वार्डों के आवेदन पत्रों का सत्यापन ,  परीक्षण कर पा

बच्चों ने देखी पक्षियों की विभिन्न प्रजातियां, जानी उनकी आदतें व रहवास

कटनी -  जिले के पर्यटन ,  पुरातत्व महत्व व ईको टूरिज्म क्षेत्रों से परिचित कराने के लिए जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद द्वारा विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार पर्यटन दिवस पर जिले भर में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की गई थीं। मंगलवार की सुबह सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे के मार्गदर्शन में बच्चों को जिले में पाए जाने वाले पक्षियों व प्रवासी पक्षियों के विषय में जानकारी देने के लिए बर्ड वॉचिंग सेशन का आयोजन सुरखी डेम व मानसरोवर तालाब के पास किया गया। पक्षी विद् मोहन नागवानी ने बच्चों को पक्षियों के रहवास के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पक्षी जलाशयों के नजदीक अधिकतर इसलिए पाए जाते हैं कि उन्हें वहां जल ,  कीचड़ ,  भूमि व घास चार प्रकार के रहवास मिलते हैं। बच्चों को दूरबीन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के पक्षी दिखाए गए और प्रकृति से उनके संबंध के विषय में जानकारी दी गई। सुरखी डेम में प्रवासी पक्षी सीगल भी बच्चों को देखने को मिला ,  जो वर्तमान में अपना रहवास बनाता है और ठंड के बाद वापस लौट जाता है। बी

मृत बालक-बालिका के परिवार को दी 10-10 हजार की तत्काल आर्थिक सहायता

कटनी । कु ठला थाना क्षेत्र की कोहारी नदी के पास सीवर लाइन के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से बालक व बालिका की मौत हो गई थी। जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की गई है। एसडीएम बलवीर रमन ने बताया कि कोहारी नदी के किनारे बने गड्ढे में खेलते समय कृष्णा पिता दिनेश बेन  8  वर्ष और अस्सो पुत्री रामदास बेन  8  वर्ष निवासी कुठला ,  स्थाई निवासी पडरभटा स्लीमनाबाद की पानी में डूबने से रविवार को मृत्यु हो गई थी।              इस घटना की सूचना पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर तत्काल परिजनों को रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से  10-10  हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा नदी के पास काम कराने वाली कंपनी की ओर से भी दोनों मृतकों के परिजनों को  50-50  हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की गई है। एसडीएम श्री रमन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मृतकों के परिजनों को  । घटना की जानकारी लगते ही मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

शहर के हर कोने हर जगह की सुंदरता जागरूकता से ही संभव है

कटनी। ( मुरली पृथ्यानी ) बहुत लोग दूसरों की परवाह नही करते, राह चलते जो खाने पीने की वस्तुओं का उपयोग करते है  फिर उसे कहीं भी फेंक देते हैं। जहाँ एक जगह कुछ कचरा दिखाई देगा फिर उस जगह को कचरा घर बनाने में देर नही करते। आज के अनुपात में पहले कचरा कम होता था क्योंकि नमकीन चिप्स गुटखा के रैपर नहीं होते थे। दिनों दिन कचरे की मात्रा बढ़ती जा रही है आगे और भी कचरा बढ़ेगा इसलिए सब लोग नियत स्थानों पर कचरा डालें जिससे वह इधर उधर नही फैले तो बहुत सी बातों से बचा जा सकता है और यह स्वयं के कर्तव्यबोध के बिना यह पूर्ण नही हो सकता। स्वच्छता अभियान को शुरू हुए कुछ साल हो चुके हैं ऐसे में वह दिन कब देखेंगे जब कहीं कचरा न दिखे हर कोना कोना साफ रहे। यह कोई मुश्किल और असंभव काम नही है। इसमे हर आदमी अपना अपना योगदान दे सकता कि वह कचरे को कहीं भी न फेंके, इसका मतलब यह नही है कि सब ऐसा करते हैं ज्यादातर खुद अपनी समझदारी रखते हैं इससे स्वच्छता क्या होती है यह दिखाई भी देता है लेकिन जरूरत यह भी है हर कोने हर जगह की सुंदरता बनी रहे और यह हर एक की जागरूकता से ही यह संभव है तब कटनी शहर स्वच्छता में नंबर वन भी हो

शहर के चारों तरफ हो विकास, मास्टर प्लान वर्ष-2035 को लेकर हुआ मंथन

कटनी -  अमृत योजना के अंतर्गत देशभर के  500  शहरों और प्रदेश में  35  शहरों को चुना गया है। इसी के अंतर्गत कटनी शहर का मास्टर प्लान भी तैयार किया जा रहा है।  26  मार्च को  2021  का प्रारूप का प्रकाशन किया गया था और प्रारूप का पुनः प्रकाशन  9  जुलाई को किया गया और उसके बाद  30  दिन के अंदर दावा-आपत्ति मंगाए गए थे। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक संदीप जायसवाल ,  जिला पंचायत प्रधान ममता पटेल ,  जनपद अध्यक्ष शैलेष तिवारी ,  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की मौजूदगी में शहर के मास्टर प्लान को लेकर चर्चा की गई। बैठक में वाणिज्यिक ,  आवासीय ,  पर्यावरण के आधार पर आए दावा-आपत्तियों को सुना गया और उन पर यथोचित् कार्रवाई करने की बात कही।              कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि आने वाले  15  से  20  वर्ष में शहर का किस तरह से विकास हो ,  इसको लेकर योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि भविष्य की आकांक्षाओं के अनुरूप पूर्ण विकास हो। श्री मिश्रा ने कहा कि बैठक में सामने आया कि शहर का मध्य भाग अत्यंत संकीर्ण है और इस दृष्टि से हर दिशा में विकास होना चाहिए ताकि बढ़ने वाल

मिलावटी घी का निर्माण कर विक्रय करने पर थाना रंगनाथ में एफआईआर दर्ज

कटनी।   पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना रंगनाथनगर क्षेत्र अंतर्गत भूमिया टोला वंशस्वरूप वार्ड का रहने वाला रामनारायण सोनी अपने परिसर में मिलावटी घी बनाकर विक्रय कर रहा है। जानकारी अनुसार सूचना से पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन को अवगत कराते हुये कार्यवाही के संबध में निर्देशन प्राप्त किया गया व अति.पुलिस अधीक्षक  मनोज केड़िया, नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना रंगनाथनगर पुलिस स्टाफ व खाद्य सुरक्षा अधिकारी बृजेश कुमार विश्वकर्मा, संजय गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से रामनारायण सोनी के घर दबिश दी गई जो मिलावटी घी बनाकर विक्रय करता मिला। मौके पर रामनारायण सोनी के कब्जे से प्राप्त 7 किलो मिलावटी घी को जप्त कर आरोपी रामनारायण सोनी पिता स्व. रामसुंदर सोनी उम्र 60 साल निवासी भूमिया टोला वंशस्वरूप वार्ड थाना रंगनाथनगर कटनी के विरूध अपराध क्र. 257/2021 धारा 269,272,273 भा.द.वि. का मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है । पूछताछ पर आरोपी रामनारायण सोनी द्वारा मिलावटी घी बनाकर गांव गांव में जाकर बेचना बताया ।                       उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी र

मेडिकल स्टोर्स में अनियमिततायें पाये जाने पर 4 दुकानों के लाईसेन्स किये गये निलंबित

कटनी -  खाद्य एवं औषधि प्रशासन कटनी द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम  1940  एवं नियमावली  1945  के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर  4  मेडिकल दुकानों के लाईसेन्स निलंबित किये गये हैं। इनमें ऋषिका मेडिकल झण्डा बाजार कटनी का लाईसेन्स  15  दिवस के लिये ,  अग्रवाल ड्रग हाउस बरही का लाईसेन्स  12  दिवस के लिये ,  शुभ मेडिकल स्टोर बरही का लाइसेंस  5 दिवस के लिये और कटनी के शिव शक्ति मेडीकल स्टोर का लाईसेन्स  7  दिवस के लिये निलंबित किया गया है। इस अवधि में दुकान संचालक दवाओं का क्रय-विक्रय नहीं कर सकेंगे।              औषधि निरीक्षक स्वप्निल सिंह ने बताया कि संबंधित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के आधार पर इन मेडिकल स्टोर्स के लाईसेन्स निलंबित किये गये हैं। इनमें दवाईयों के क्रय-विक्रय रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित नहीं होना ,  वेटेनरी दवाईयों एवं अवसान तिथि बीत चुकी दवाईयों का संधारण नियमानुसार करना नहीं पाया गया। जिसके बाद संबंधित संचालकों को पाई गई अनियमितताओं के आधार पर शोकॉज जारी किये गये थे। संचालकों के द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया , 

उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत नगर निगम ऑडिटोरियम में विधायक ने हितग्राहियों को वितरित किये गैस कनेक्शन

कटनी -  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना  2.0  के तहत शनिवार को जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम के बस स्टेण्ड स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल कार्यक्रम में शामिल हुये। इस अवसर पर विधायक श्री जायसवाल ,  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ,  पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने जिलास्तरीय कार्यक्रम में योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया।              कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार हर वर्ग की चिंता कर रही है। हितग्राहियों को निशुल्क कनेक्शन प्रदान किये गए हैं और चरणबद्ध तरीके से अन्य जनों को भी योजना का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कार्यक्रम में जानकारी देते हुये बताया गया कि जिले में उज्जवला योजना के दूसरे चरण के तहत  21 हजार कनेक्शन पात्रों को दिये जा रहे हैं। वहीं पहले चरण में एक लाख  57  हजार हितग्राहियों को योजना के तहत लाभान्वित किया गया है।              इस अवसर पर उज्जवला योजना  2.0  के तहत आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। राज

विधायक संदीप जायसवाल सहित जिले के अधिकारियों नें सावरकर वार्ड की बस्तियों में किया टीकाकरण संवाद

कटनी -   17  सितंबर को आयोजित होने वाले वेक्सीनेशन  अभियान को लेकर नगर में टीका संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संवाद कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मुडवारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल सहित एस.डी एम बलवीर रमन ,  निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे एवं तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर टीका संवाद किया। इस दौरान वीर सावरकर वार्ड स्थित पुरानी एल.आई.सी बिल्डिंग  के पीछे गुप्ता कॉलोनी एवं हरिजन बस्ती का भ्रमण कर क्षेत्रीय नागरिकों से संवाद करते हुए  17  सितम्बर को आयोजित होने वाले वेक्सीनेशन महाअभियान में टीकाकरण कराने नागरिकों को प्रेरित किया गया।              टीका संवाद के दौरान डोर टू डोर नागरिकों से संपर्क कर उन्हें महामारी के खिलाफ वैक्सीन के फायदों से अवगत कराया गया। साथ ही परिवार के  18  वर्ष के उपर के सदस्यों की टीकाकरण की जानकारी लेकर ,  वैक्सीन नहीं लगवाने वाले पात्र नागरिकों को नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर प्रथम डोेज लगवानें एवं जिन्होनें अपनी प्रथम डोज लगवा ली है उन्हे यातायात चौकी के सामनें उपलब्ध मोबाईल वेन में जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगवानें हेतु

हर साल बीमारियों का खतरा बनता है और कुछ जगहों पर स्थिति वही बनी रहती है फिर कीचड़ गंदगी जलभराव ही होता है

कटनी। ( मुरली पृथ्यानी) इन दिनों डेंगू बीमारी की रोकधाम को लेकर कवायद हो रही है। विधायक कलेक्टर आम लोगों और विभागों से विशेष जागरूकता की बात कह रहे हैं, सामंजस्य की बात हो रही है यानि पूरी चिंता है इस बात को लेकर कि नागरिक जागरूक रहें जलभराव की जानकारी दें और विभाग अपना काम पूरी मुस्तैदी से करें। इसके बाद एक बात ध्यान में आई है कि कुछ ऐसी जगहें होती हैं जहां पानी बरसात के समय रुका रहता है, गंदगी पनपती है और यह किसी एक दिन या एक साल की बात नही होती यह हर साल की समस्या होती है। इसे लेकर स्थिति गंभीर तब और लगने लगती जब यह स्थिति नही बदलती तब यह आम नागरिक इसे जिम्मेदारों के संज्ञान में लाने का प्रयास करतें हैं। तब भी अगर स्थिति नही बदलती तो अपनी पीड़ा को व्यक्त कर आवेदन आदि संबंधित विभाग में देकर इंतजार करतें हैं कि अब स्थिति बदलेगी। यानि हर साल बीमारियों का खतरा बनता है और कुछ जगहों पर स्थिति वही बनी रहती है फिर कीचड़ गंदगी जलभराव ही होता है। मेरी समझ से ऐसी जगहें जहां नागरिक यह सब समझते हुए पीड़ा व्यक्त करतें हैं ऐसी जगहों पर स्थाई हल के प्रयास होने चाहिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को तत्काल इस

नगर निगम कन्ट्रोल रुम नंबर जारी करे ताकि लोग जलभराव वाले स्थानों की जानकारी दे सकें

कटनी -  डेंगू रोग की रोकथाम और आवश्यक उपाय किए जाने को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ,  पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी ,  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ,  सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमेे मौजूद थे।              बैठक में विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि शहर के जिन स्थानों पर जलभराव है और पानी रूका हुआ ,  ऐसे स्थानों से पानी की निकासी बीमारी से बचाव के लिए अत्यंत जरूरी है। उन्होंने कहा कि नगर निगम इसको लेकर कन्ट्रोल रुम नंबर जारी करे ताकि लोग जलभराव वाले स्थानों की जानकारी दे सकें। विधायक ने कहा कि जिले के विभागों का आपस में समन्वय जरूरी है ,  जिससे मरीज सामने आते हैं तो वे किस स्थान के रहने वाले हैं ,  इसकी जानकारी तत्काल संबंधित निकाय को दी जा सके और वहां पर बीमारी की रोकथाम के लिए काम हो सके।              कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जहां कहीं पर भी निजी प्लांटों में पानी भरा है ,  उनके प्लाट मालिकों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि आमजन कहीं पर

गरीबों का एक मसीहा चला गया

कटनी। माधवनगर ने गरीबों और असहाय जन की सेवा करने वाला एक जुझारू समाजसेवी खो दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी घनश्याम चावला के असमय निधन की खबर जिसनें भी सुनी हतप्रभ सा हो गया, इस खबर से कटनी क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। घनश्याम चावला जिन्हें लोग प्यार से मिट्ठू भैया भी कहकर पुकारते थे एक ऐसा नाम था जिसने कर्म करके यह बताया कि किसी असहाय को जब मदद की जरूरत हो तो कैसे मदद की जाती है। आज शाम 4.30 बजे माधवनगर स्थित मुक्तिधाम में उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक, राजनीतिक नेता, विधायक शामिल रहे। मुक्तिधाम स्थल पर अंतिम विदाई देने पहुँचे विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में गरीबों की निस्वार्थ भावना से सेवा करने वाला ऐसा व्यक्तिगत दूसरा नही देखा है उन्होंने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गरीबों का मसीहा चला गया। पूर्व ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष रहे गंगाराम कटारिया ने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि घनश्याम चावला ऐसी शख्सियत थे जो निर्भीक होकर जायज मांग रखते और जनहित में उसे पूरा करवाते। पूर्व विधायक सुकीर्ति

डेंगू से बचाव के लिए वार्ड दरोगाओं ने ली ट्रेनिंग, टायरों में पानी पाये जानें पर होगी जुर्मानें की कार्यवाही

कटनी  -  निगम प्रशासन द्वारा नगर में संक्रामक बीमारियों के प्रसार पर नियंत्रण हेतु नगर की सफाई व्यवस्था सहित, कीटनाशक दवा का छिडकाव, जागरूकता पंपलेटों का वितरण सहित वाहनों के माध्यम से मुनादी का कार्य कराया जाकर संक्रमित बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी प्रदान की जा रही है।   स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में मौसमी बीमारियों के प्रसार पर अंकुश लगानें के उद्धेश्य से निगम के वार्ड दरोगाओं द्वारा जिला मलेरिया विभाग द्वारा आज दोपहर 12ः00 बजे शासकीय चिकित्सालय में आयोजित बैठक में ट्रेनिंग भी ली गई व संक्रमण को नष्ट करनें हेतु कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।    वर्तमान मौसम को दृष्टिगत रखते हुए डेंगू/चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों के संक्रमण पर नियंत्रण हेतु सार्वजनिक सडकों के किनारे टायर का व्यापार करनें वाले दुकानदारों से अपील की है कि दुकान के बाहर टायर न रखें, टायरों में पानी जमा न होनें देवें, दुकान के बाहर रखे टायरों में पानी पाये जानें पर जप्ती /जुर्मानें की कार्यवाही के साथ न्यायालयीन कार्यवाही की जावेगी जिसकी समस्त जवाबदारी संबंधित दुकानदार की होगी। 

केन्द्र तक जाने में असमर्थ थी लाड़ली बाई, घर में पहुंची वैक्सीन

कटनी  -  कोरोना से बचाव के लिए केन्द्र व मप्र सरकार वैक्सीन के दोनों डोज शत प्रतिशत लोग लगवाएं इसको लेकर लगातार प्रयास कर रही है। शहर से लेकर गांवों तक प्रचार प्रसार कर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,  सहायिका ,  आशा कार्यकर्ता ,  पंचायतों के कर्मचारी व शिक्षक भी लोगों से घर-घर जाकर  17  सितंबर को होने वाले महा वैक्सीनेशन अभियान की जानकारी देकर लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक करने में जुटे हैं।              इसके अलावा रोजाना हो रहे वैक्सीनेशन में भी लोगों को सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं। जिले की ग्राम पंचायत घुघरा के पोषित गांव मुरावल की रहने वाली लाड़ली बाई मेहरा दिव्यांग है। लाड़ली बाई ने पहला टीका लगवा लिया था और उसे दूसरा डोज लगाया जाना था लेकिन वह दिव्यांगता के कारण केन्द्र तक जाने में असमर्थ थी। इस बात की जानकारी वैक्सीनेशन कार्य में जुटे अमले को लगी। जिस पर लाड़ली बाई से तत्काल संपर्क किया गया। साथ ही वेक्सीनेटर रावेका तेकाम ,  एचओआर राज चैहान ,  आशा कार्यकर्ता

अवमानक खाद्य पदार्थ विक्रय किये जाने पर 2 प्रतिष्ठानों पर लगाया गया अर्थदण्ड

कटनी -  न्याय निर्णायक अधिकारी एंव अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रोमोनुस टोप्पो ने जिले के माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत संचालित दो प्रतिष्ठानों के विरुद्ध अर्थदण्ड अधिरोपित किया है। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006  एवं नियम  2011  के तहत मेसर्स शिव बेकर्स एण्ड आईसक्रीम के विरुद्ध  25  हजार तथा फर्म दूध डिब्बा जबलपुर रोड झिंझरी कटनी के विरुद्ध  5 हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित कर आदेश जारी किया गया है।              जारी आदेश के तहत माधवनगर कटनी में शिव बेकर्स एण्ड आईसक्रीम मेन बाजार माधवनगर को मिथ्याछाप खाद्य पदार्थ राजू नमकीन नादियाड़ी मिक्स का विक्रय किये जाने पर  25  हजार रुपये के आर्थिकदण्ड से दंण्डित किया गया है। इसी प्रकार फर्म दूध डब्बा जबलपुर रोड झिंझरी कटनी को अवमानक खाद्य पदार्थ भैंस दूध का लूज विक्रय किये जाने पर  5  हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।              दोनों ही प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया है कि वे अर्थदण्ड की राशि निर्धारित ट्रेजरी चालान के माध्यम से  30  दिवस के भीतर जमा कर चालान की प्रति प्रस्तुत करें। राशि जमा ना करने की दशा में लोक धन शोध अधिन

कोविड-19 से प्रभावित बालकों की सहायता करने हेतु औद्योगिक संस्थानों एवं स्वयंसेवी संगठनों की बैठ़क का आयोजन

कटनी -  जिला प्रशासन ,  जिला कटनी एवं महिला एवं बाल विकास विभाग ,  जिला कटनी द्वारा कोविड- 19  अवधि में अपने अभिभावकों को खोने वाले बालकों की सहायता हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। वर्तमान में जिलें में समेकित बाल संरक्षण योजनान्तंर्गत ऐसे  42  बालकों ,  मुख्यामंत्री कोविड- 19  बाल सेवा योजना अंतर्गत  09  बालकों एवं पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजनान्तोर्गत  01 बालक को लाभान्वित किया जा रहा है। शासकीय प्रयासों के अतिरिक्त औद्योगिक संस्थानों एवं स्वंयंसेवी संगठनों के माध्यम से कोविड- 19  अवधि में अपने माता-पिता को खोने वाले अधिकतम बालकों की सहायता करने के उद्देश्य से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में बैठ़क का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया।              कलेक्टर श्री मिश्रा बैठ़क में उपस्थित औदयोगिक संस्थानों एवं स्वेयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कहा कि कोविड- 19  के कारण अपने अभिभावकों को खोने वाले बालकों की सहायता हेतु शासन द्वारा उपलब्धब शासकीय संसाधनों से अधिकतम प्रयास किये गये है। जिलें के प्रथम चरण के सर्वे में ऐसे  60 बालकों को चिन्हांकित किया गया