Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2018

मतदाताओं को स्वीप पार्टनर्स और सोशल मीडिया प्रतिनिधि जागरूक करेंगे

कटनी / ईव्हीएम के साथ पहली बार प्रयोग की जा रही वीवीपैट मशीन के बारे में मतदाताओं को जानकारी देकर स्वीप पार्टनर्स और सोशल मीडिया प्रतिनिधि जागरूक करेंगे। जनपद स्तर पर स्वीप पार्टनर्स के दल गठित किये गये हैं। जो जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देशन में 1 सितम्बर से 30 सितम्बर तक जिले के सभी मतदान केन्द्रों में जाकर मतदाताओं को ईव्हीएम और वीवीपैट की जानकारी देंगे। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी एनपी दुबे ने बताया कि जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को इन दलों को मास्टर ट्रेनर्स के रुप में प्रशिक्षित किया गया है तथा वीवीपैट और ईवीएम के संचालन व संधारण में दक्ष बनाया गया है।

कटनी पुलिस अधीक्षक ने चुनाव की अग्रिम तैयारियां करने दिए निर्देश

 कटनी / पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा कर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। पुलिस अधीक्षक ने विशेषकर महिला अपराधों में नियंत्रण लाने तथा अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं, साथ ही विधानसभा चुनाव की अग्रिम तैयारियां करने निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनोज वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति, एसडीओपी वि.गढ़ हरिओम शर्मा, एसडीओपी विजय प्रताप सिंह  स्लीमनाबाद, रक्षित निरीक्षक राघवेन्द्र भार्गव, समस्त थाना प्रभारी एवं समस्त चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

निर्वाचन कार्य में लापरवाही देख बीएलओ को किया निलंबित

कटनी / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों में नियुक्त बीएलओ मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने की कार्यवाही कर रहें  है। वहीं कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी भी अपडेशन कार्य का जायजा ले रहे हैं।             इसी कड़ी में उन्होंने मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 133, 134, 135 और 136 पहुंचकर कार्यवाही का जायजा लिया। सूची में जोड़े गये नये मतदाता व सुधार और हटाये गये मतदाताओं के नामों का क्रॉसचैक किया जिसपर केन्द्र क्रमांक 136 में बीएलओ द्वारा कार्य में लापरवाही की बात सामने आई। निर्वाचन कार्य में लापरवाही व कोताही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र क्रमांक 136 में बीएलओ के रुप पदस्थ तिलक कॉलेज के लेखापाल विजय सेठिया को निलंबित करने के आदेश दिये हैं। साथ ही उन्होने सभी बीएलओ को निर्देशित किया है कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही माफ़ी योग्य नहीं होगी। इस तरह की लापरवाही व अनियमिता सामने आने पर सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कही है।

भोपाल में गोद लेकर स्पेन में त्यागी गई बच्ची के बारे में मीडिया रिपोर्टिंग पर बंदिश

कटनी / मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर की किशोर न्याय समिति ने भोपाल में गोद ली गई बच्ची को स्पेन ले जाने के बाद त्याग देने सम्बन्धी मामले की मीडिया में रिपोर्टिंग पर पाबंदी लगा दी है। इस सिलसिले में जारी निर्देशों में कहा गया है कि यह मामला बच्ची की देख-रेख और हित-संरक्षण से जुड़ा हुआ है और उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश की किशोर न्याय समिति द्वारा इस मामले की मॉनीटरिंग की जा रही है। रजिस्ट्रार (न्यायिक) एवं समिति के सचिव जाकिर हुसैन ने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम 2015 के प्रावधानों के मुताबिक देख-रेख और संरक्षण के जरूरतमंद बच्चे की पहचान जाहिर किया जाना कानून के विरूद्ध है और किसी भी प्रकार के मीडिया द्वारा ऐसा किया जाना प्रतिबंधित है। सचिव किशोर न्याय समिति उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश ने स्पष्ट किया है कि समिति के अगले निर्देश तक उक्त मामले से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के समाचार का अखबारों, अन्य प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशन या प्रसारण नहीं किया जा सकेगा।

बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एकत्रित की सामग्री

कटनी / केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जनप्रतिनिधियों ने सुभाष चौक, कपडा बाजार, झंडा बाजार, सिल्वर टाॅकीज रोड, घंटाघर एवं अन्य मुख्य मार्गो से भ्रमण कर व्यापारियों से साड़िया, कपडे, चादर, जूते चप्पल, बर्तन, प्लास्टिक के बर्तन आदि एकत्रित किया। महापौर शशांक श्रीवस्तव ने बाढ़ पीड़ितों की राहत कार्य हेतु बढ़ चढ़कर मदद करने की अपील की है। नगर से दो दिन में एक ट्रक सामग्री पीड़ितों के लिए भेजी जायेगी। राहत सामग्री के संग्रहण करने नगर निगम महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला योजना समिति सदस्य अनिल खरे, मेयर इन काउन्सिल सदस्य श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, सीमा जैन सोगानी, ज्योति विनय दीक्षित, सर्जना कंदेल, पार्षद  कमलेश चौधरी, केशराम विश्कर्मा, एल्डरमैन सत्यनारायण तिवारी, शिल्पी सोनी  भाजपा नेता आशीष कंदेले एवं अन्य जनों के द्वारा  एकत्र की गई है .

कटनी के गुलाब बिखेर रहे दिल्ली में खुश्बू

कटनी / दिल्ली की फूल मार्केट में कटनी के गुलाब अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। भनपुरा स्थित संजीव नैयर के पॉली हाउस को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की सुरक्षित खेती योजना के अंर्तगत 33 लाख 76 हजार रुपये की राशि पॉली हाउस के निर्माण के लिये स्वीकृत की गई थी।              उद्यानिकी कृषक संजीव नैयर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में बीएमबी पॉलीट्रेडिंग कंपनी भोपाल के माध्यम से एक एकड़ क्षेत्र अर्थात 4 हजार वर्गमीटर में पॉली हाउस का निर्माण कराया। अब सीजन में उनके पॉली हाउस से प्रतिदिन निकलने वाली गुलाब की बड सुरक्षित रुप से पैक होकर दिल्ली के बाजार में ट्रेन से जाती है। उद्यानिकी कृषक ने बताया कि सीजन में उन्हें एक लाख रुपये प्रतिमाह शुद्ध आय हो जाती है। स्थानीय मांग के अनुसार वे गुलाब के फूल जबलपुर और कटनी के बाजार में भी उपलब्ध कराते हैं। पॉली हाउस में लगाये गये गुलाब के पौधे 5 वर्ष तक इसी तरह निरन्तर फूल देते रहेंगे। गुलाबों की खेती से उत्साहित उद्यानिकी कृषक ने इस वर्ष केले की खेती का भी काम हाथ में लिया है और लगभग 4 एकड़ में टिशुकल्चर से तैयार किये गये पौधे लगाये

मिल बांचे मध्यप्रदेश, पंजीकृत वॉलियंटियर्स विद्यार्थियों से करेंगे संवाद

कटनी / प्रदेश की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में “मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम का आयोजन 31 अगस्त शुक्रवार को होगा।             मिल बांचें कार्यक्रम के तहत जिले की 1295 प्राथमिक एवं 528 माध्यमिक शालाओं में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें 4 हजार 324 पंजीकृत वॉलियंटियर्स इन विद्यालयों में पहुंचकर विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। डीपीसी ने बताया कि ’’मिल बांचें’’ कार्यक्रम के लिये 3 हजार 51 पुरुष एवं 1 हजार 273 महिलाओं ने अपना पंजीयन कराया है। जिसमें 174 जन प्रतिनिधि, 1061 शासकीय सेवक शामिल हैं।             निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी शालायें प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होंगी। 10.45 बजे तक प्रार्थना एवं तैयारी, 10.45 से 11.30 बजे तक वॉलेंटियर्स बच्चों से संवाद करेंगे। संवाद में न्यूतम कक्षा की हिन्दी विषय की पाठ्य पुस्तक से एक पाठ/कहानी/प्रेरक प्रसंग आदि पर चर्चा की जायेगी। जिसके बाद 11.30 से 12.30 तक मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण रेडियो व टेलीविजन पर होगा। दोपहर 12.30 बजे से बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराया जायेगा। जिसके बाद शाला प्रबंधन समिति की बैठक होगी। इस बैठक

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितम्बर को

कटनी / 8 सितम्बर को सुबह 10.30 बजे से जिले के समस्त न्यायालयों एवं अन्य विभागों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने आज पत्रकारों के साथ नेशनल लोक अदालत की प्री-सिटिंग बैठक में यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि लोक अदालत के लिये जिले में 21 खण्डपीठों का गठन किया गया है।           लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरण में नगर पालिका निगम के सम्पत्ति कर, जल कर एवं विद्युत विभाग के प्रकरणों में शासन के निर्देशानुसार अधिकाधिक छूट भी प्रदाय की जायेगी। उन्होने बताया कि नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों के आपराधिक, सिविल, विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना दावा, प्रिलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेन्ट के अन्तर्गत चैक बाउंस प्रकरण, परिवारिक विवादों के प्रकरण, ग्राम न्यायालय, राजस्व एवं समस्त अन्य प्रकरण के समझौता योग्य प्रकरण रखे जायेंगे।             जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बताया कि लोक अदालत में एैसे प्रकरण, जो समझौता योग्य नहीं हैं, नहीं रखे जायेंगे। इसके साथ ही कन्ज्यूमर फोरम के प्रकरण, किशोर न

खलवारा बाजार वार्ड में सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन, 2576 पंजीकृत श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड वितरित

कटनी /  कैमोर के पनहाई मंदिर को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जायेगा। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक जिले के कैमोर नगर परिषद् के मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना (संबल) के हितग्राहियों एवं छोटे फुटकर व्यापारियों के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।             नगर परिषद् कैमोर के लिये बहुप्रतीक्षित खलवारा बाजार वार्ड क्रमांक 6 में एक करोड़ 3 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन बारात घर का भी भूमिपूजन राज्यमंत्री ने किया। इस मौके पर उन्होने संबल योजना 2576 पंजीकृत श्रमिकों के पंजीयन पत्र स्मार्ट कार्ड भी वितरित किये।             कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार कमजोर वर्ग और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों के हितों को प्राथमिकता देकर सभी वर्ग के लागों के कल्याण के लिये कार्य कर रही है। संबल योजना के लाभों की एक-एक कर जानकारी देते हुये राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे देश में प्रथम सर्वस्पर्शी कल्याण की योजना संचालित की है।             क्षेत्र के विकास का

समय पर काम नहीं करना 3 अधिकारियों को पड़ा भारी

कटनी / लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समयावधि में विभाग की सेवायें हितग्राहियों को नहीं उपलब्ध कराने पर तीन अधिकारियों के विरुद्ध कलेक्टर केवीएस चौधरी ने अर्थदण्ड लगाते हुए उसे संबंधित आवेदक को देने के निर्देश दिये हैं।             प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील रीठी के कछारखेड़ा निवासी झल्लाराम पटेल ने 28 जुलाई को आवेदन देकर प्रसूति सहायता का लाभ पाने का आग्रह किया था। आवेदन के निराकरण की निर्धारित तिथि 9 अगस्त  के उपरांत निराकरण नहीं होने पर समय सीमा से 6 दिवस अधिक होने की स्थिति में बीएमओ रीठी सुनील पराशर पर 1500 रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। यह अर्थदण्ड की राशि प्रतिकर के रुप में संबंधित आवेदक को प्रदान की जायेगी।             इसी प्रकार भूमि सीमांकन के एक मामले में नन्दलाल निवासी बचैया तहसील बहोरीबंद के आवेदन के निराकरण में 4 दिवस विलंब करने पर तहसीलदार बहोरीबंद राजेश पाण्डेय पर और विजयराघवगढ़ तहसील की नन्हवारा निवासी विद्या बाई साहू के सीमांकन संबंधी आवेदन के निराकरण में 16 दिवस का विलम्ब करने पर तहसीलदार विजयराघवगढ़ अनिल श्रीवास्तव पर 4000 रुपये का अर्थदण्ड

अंजना ने ई-रिक्शा लेकर आजीविका का जरिया बनाया

कटनी / जिन्दगी में चाहे कितनी ही रुकावटें क्यों ना आयें, अपने बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़ने और हर विषम परिस्थितियों का सामना करने का जज्बा दिखाया है अंजना केवट ने. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड निवासी अंजना ने शहरी आजीविका मिशन के तहत दीनदयाल अन्त्योदय योजना से एक ई-रिक्शा लेकर अपने परिवार का भरण पोषण का जिम्मा उठाया है। इस योजना के तहत एनकेजे के इलाहाबाद बैंक से उसका दो लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ, जिससे अंजना ने ई-रिक्शा लेकर उसे अपनी आजीविका का जरिया बनाया है।             अंजना के परिवार में तीन बेटियां हैं। पति के छोड़कर चले जाने के बाद जिम्मेदारी उसके कंधों पर आन पड़ी थी। उसने हार ना मानते हुये मेहनत मजदूरी करके अपनी तीनों बेटियों को बेहतर शिक्षा देने के लिये प्रयासरत हैं। इसके साथ ही वह अपने बच्चों को कठिन परिस्थितियों में भी डटकर उनका मुकाबला करने और जीवन जीने का हुनर भी सिखा रही हैं। अपनी आमदनी बढ़ाने और बच्चों को और बेहतर तालीम देने के उद्धेश्य से अंजना ने शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित दीनदयाल अन्त्योदय योजना का लाभ लेने अपना आवेदन किया था। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों के

दुर्घटना की संभावना वाले खुले नाले, नालियों को कवर्ड करने के निर्देश

कटनी / माधवनगर में घटित हुई हृदय विकारक घटना को दृष्टिगत रखते हुए महापौर शशांक श्रीवास्तव एवं निगमायुक्त टी.एस.कुमरे ने  नगर के खुले नाले एवं नालियों व भयप्रद स्थलों को कवर्ड किये जानें हेतु एक बैठक आयोजित कर उपयंत्रियों से अपने अपने वार्ड में सूची बनाकर उन्हे चीप अथवा जालियों से ढकनें के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि जिन भी नाले नालियों में किसी भी तरह की दुर्धटना होनें की संभावना हो उनके ढकनें का कार्य प्राथमिकता से कर रोजाना का पालन प्रतिवेदन से अवगत कराए। निगमायुक्त नें कहा कि यदि नाले नालियों को ढकनें हेतु जालियों के बनानें में किसी भी तरह की समस्या आ रही हो तो उनपर प्राथमिक तौर पर चीप अथवा दासा से ढकनें की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। महापौर ने नगर निगम के बाढ नियंत्रण कक्ष को पूरे समय खुला रखनें व आवश्यक सामग्री जैसे टार्च रस्सा सर्च लाईट,टयूब आदि की संपूर्ण व्यवस्था दुरूस्त करने को भी कहा । बैठक के दौरान नगर निगम उपायुक्त अशफाक परवेज, कार्यपालन यंत्री ललितघर द्विवेदी, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा, उपयंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, सुरेन्द्र मिश्रा, आदेश जैन, जे.पी.स

4 सितंबर से चलेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान, समाज की सहभागिता ली जाये

भोपाल / सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिये जन-जागृति अभियान समाज की सहभागिता के साथ 4 सितंबर से शुरू करें,  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में अध्यक्षता करते हुए यह निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि भोपाल में जन-जागृति अभियान के शुभारंभ अवसर पर मंत्रि-परिषद के सदस्य सड़क पर खड़े होकर नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की अपील करें। सप्ताह के दौरान प्रभारी मंत्री अपने क्षेत्रों में भी जन-जागृति का कार्य करें। जन-जागृति अभियान में धर्मगुरुओं और समाज सेवियों का सहयोग प्राप्त करें, जिससे अच्छी सोच निर्मित हो. मुख्यमंत्री ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि अभियान के संबंध में अग्रिम सूचना को व्यापक स्तर पर प्रसारित किया जाये। पर्याप्त मात्रा में ब्रीथ एनालाइजर और स्पीड गन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये, ताकि मदिरा पीकर और तेज गति से ड्राइविंग करने वालों के विरुद्ध प्रमाणिक कार्रवाई हो सके। गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में प्रदेश में 10 हजार ड्रा

ईदुज्जुहा पर्व के मद्देनजर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

कटनी / ईदुज्जुहा पर्व के मद्धेनजर गुरुवार 23 अगस्त को कार्यपालिक अधिकारियों का ड्यूटी आदेश जारी किया गया था। इस आदेश में संशोधन किया गया है। अपर कलेक्टर आर उमा माहेश्वरी ने बताया कि ईदुज्जुहा का पर्व 22 अगस्त बुधवार को मनाया जायेगा। जिसके मद्धेनजर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी के आदेश जारी किये गए हैं। मुख्य नमाज ईदगाह पर प्रातः 8.30 बजे से होगी। इसके अलावा नगीना मस्जिद, ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री, एनकेजे, मदरसा गौसिया बरगवां, अहमद नगर कुठला, अल्फर्टगंज, छोटी मस्जिद रोशन नगर, अमीरगंज आदि मस्जिदों में नमाज अदा की जायेगी।             कलेक्टर केवीएस द्वारा जारी ड्यूटी आदेश के तहत तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कटनी संदीप श्रीवास्तव को मुख्य नमाज ईदगाह, नगिना मस्जिद एवं छोटी मस्जिद में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिये तैनात किया है। वहीं नायब तहसीलदार राजमणि बागरी को ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री, रोशन नगर मस्जिद, नायब तहसीलदार लक्ष्मी कान्त मिश्रा को अल्फर्टगंज एवं अमीर गंज, अधीक्षक भू-अभिलेख मायाराम कोल को मदरसा गौसिया बरगवां एवं अहमदनगर कुठला मस्जिद और राजस्व निरीक्षक डायवर्सन राजेन्द्र प्रस

राज्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया

कटनी / रविवार की रात कटनी शहर के माधवनगर इलाके में बरसाती पानी से उफनाते नाले में प्रशांत टोपनानी और उनकी पुत्री के डूब जाने से हुई दुखद मृत्यु पर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने गहन शोक और दुख व्यक्त किया है। मृतक प्रशांत, जिला योजना समिति कटनी के सदस्य पीताम्बर टोपनानी के भतीजे और आद्या नातिन थीं।             रविवार की रात उफनाते नाले में प्रशान्त और उनकी पुत्री को बचाने के लिये जिला प्रशासन, पुलिस और नगरीय प्रशासन के साथ एनडीआरएफ द्वारा संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घटना की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक घटना स्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरे समय मौजूद रहे।

छात्र-छात्राओं की राह में जो बाधा आयेगी, उसे दूर किया जायेगा

भोपाल / बच्चे पढ़ते जायें, बढ़ते जायें, अपना भविष्य गढ़ते जायें। प्रतिभाओं को कुंठित नहीं होने दिया जायेगा। राह में जो भी बाधा आयेगी, उसे दूर किया जायेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विधानसभा के मानसरोवर सभागार में स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप समारोह को संबोधित कर रहे थे, उन्होंने  छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि वे बनी बनाई लकीर पर नहीं चलते हैं। छात्र-छात्राओं को जो भी समस्या होगी, उसका समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के साथ वे सदैव खड़े हैं, और उन्हें हरसंभव सहायता देने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना लागू की गई, इसमें 75 प्रतिशत अंकों की सीमा थी, जिसे बच्चों की मांग पर 70 प्रतिशत कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी संस्कृति का अंधा अनुकरण नहीं करना चाहिये। भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी का सम्मान दिया गया है। उन्होंने बेटों से अपील की कि माताओं, बहनों का सदैव सम्मान करें। विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने कहा कि सच्चा राजनेता वो है, जिसका समाज अनुसरण करने लगता है। उ

बिजली संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए नोडल अभियंता नियुक्त होंगे

कटनी / प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सुविधायें मुहैया करवाने के लिए कॉल सेंटरों को अपग्रेड करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके लिए कॉल सेन्टरों में कार्यरत कार्मिकों की संख्या और संसाधन बढ़ाने के लिए कहा गया है। प्रमुख सचिव ऊर्जा आई.सी.पी. केशरी ने आज जबलपुर में बिजली कंपनियों के कार्यों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये। एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक संजय कुमार शुक्ल ने कहा कि उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति समस्याओं के समाधान और लाइन कार्मिकों के उचित समन्वय के लिए वायरलेस सेट्स  का उपयोग किया जाए। प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए कि कंपनी के प्रत्येक डिवीजन और जिले में बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए एक नोडल अभियंता नियुक्त किया जाए। नोडल अभियंता के वाट्सऐप युक्त मोबाइल नंबर की सूचना प्रत्येक उपभोक्ता को आवश्यक रूप से दी जाए।

दिव्यांगजनों के लिये छात्रवृत्ति योजना, पंजीयन प्रारंभ

कटनी/ दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये भारत सरकार द्वारा कई योजनायें संचालित की जा रही हैं। अब 6 योजनाओं को एक कर समेकित छात्रवृत्ति योजना “दिव्यांगजनों के लिये छात्रवृत्ति योजना” प्रारंभ की गई है। दिव्यांग विद्यार्थी पात्रता के अनुसार इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।            प्राप्त जानकारी अनुसार विद्यार्थियों हेतु प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास, नेशनल ओवरसीज छात्रवृत्ति योजना, नेशनल फैलोशिप तथा फ्री कोचिंग योजना को मर्ज किया गया है।             शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarship.gov.in पर छात्र-छात्राओं के पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं। पात्र दिव्यांग विद्यार्थी पंजीयन कर छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं। इसके संबंध में अन्य शर्तें एवं आवश्यक जानकारी disabilityaffairs.gov.in एवं www.socialjustice.mp.gov.in तथा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।

आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम करने के दिशा - निर्देश

भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं. इसमें चुनाव कार्य में विशेष सावधानी बरतने की सलाह के साथ 3 माह से अधिक अवधि से लंबित अपराध की समीक्षा कर उसका निवारण, लंबित मर्ग की जानकारी, अनुसूचित जाति/जन जाति के लंबित प्रकरणों का निवारण के लिये आदेशित किया गया है । आगामी त्योहारों को भी ध्यान में रखते हुये, ईद व गणेश विसर्जन के दौरान सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम करने को कहा है और  अफवाह  को फैलने से रोकने की कोशिश करने को कहा है।

पंचतत्व में विलीन हुए राजनीति के अजातशत्रु अटल बिहारी वाजपेयी

 देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी  पंचतत्व में विलीन हो गए. नई दिल्ली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और कई देशों के प्रतिनिधि भी स्मृति स्थल पहुंचे. इससे पहले जनसैलाब के बीच दोपहर 1 बजे बीजेपी मुख्यालय से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अटल जी की अंतिम यात्रा के दौरान बीजेपी मुख्यालय से पैदल चलते हुए स्मृति स्थल पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को अंतिम विदाई देने और अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने के लिए पूरे रास्ते में हुजूम उमड़ा रहा.  अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके थे. उनकी मौत के बाद सात दिनों तक राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. वहीं, उनके सम्मान में सात दिनों तक तिरंगा आधा झुका रहेगा.

हम उस प्रदेश के वासी हैं जहां देवतुल्य अटल जी जैसे नेतृत्व औऱ व्यक्तित्व ने जन्म लिया - संजय सत्येन्द्र पाठक

कटनी / प्रदेश के सूक्ष्म, लघु उवं मध्यम उद्यम राज्यमन्त्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए इसे देश की अपूर्णीय क्षति निरूपित किया है। राज्यमन्त्री ने कहा कि राजनीतिक जीवन के शुरुआत से ही अटल जी आदर्श रहे। नैतिक मूल्यों पर आधारित उनकी राजनीतिक शैली महान थी। दुनिया में उदारवादिता, स्पष्टवादिता और सिद्धांतों की राजनीति की जब भी बात होगी अटल जी सदैव शीर्ष उदाहरण बनेंगे। आज अटल जी हमारे बीच नहीं हैं किंतु उनके आदर्श, कर्तव्य, वाकपटुता, मृदुभाषिता सदैव हम सभी को कर्तव्यबोध कराती रहेगी। राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम उस प्रदेश के वासी हैं जहां देवतुल्य अटल जी जैसे नेतृत्व औऱ व्यक्तित्व ने जन्म लिया। विधि का विधान है जो इस संसार मे आया उसे जाना है, किन्तु अटल जी जैसे व्यक्तित्व दुनिया मे सदैव अमर रहेंगे। अटल जी की अनंत कार्यशैली के हम सभी सदैव कायल रहेंगे। आज नश्वर शरीर के रूप में भले ही अटल जी हम सब को विक्षोभ का यह कठिन समय दे गए, किन्तु उनका सम्पूर्ण जीवन हमारे लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा।

अंतिम यात्रा बीजेपी दफ्तर से राजघाट के पीछे राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक जाएगी

कटनी / दिल्ली से समाचार माध्यमों से आ रही जानकारी अनुसार पू्र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पार्थिव शरीर आज रात कृष्णा मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर ही रहेगा. शनिवार को तकरीबन सुबह 9 बजे उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय लाया जाएगा. तकरीबन 1.30 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जो बीजेपी दफ्तर से राजघाट के पीछे राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक जाएगी. वहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)में निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे. उनका 11 जून से एम्स में इलाज चल रहा था. उन्हें एम्स में जीवन रक्षक प्रणाली (लाइफ सपोर्ट सिस्टम) पर रखा गया था. उनकी हालत बुधवार रात से ही काफी नाजुक बनी हुई थी.  प्रधानमंत्री मोदी समेत देश के कई वरिष्ठ नेता और मंत्री भी वाजपेयी का हाल-चाल जानने एम्स पहुंचे थे. उनकी नाजुक हालत की खबर मिलते हीं देशभर में दुआओं का दौरा शुरू हो गया था.  इससे पहले एम्स ने बयान जारी कर कहा था कि उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है.  वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न स

नगर निगम में महापौर ने किया ध्वजारोहण, कहा हर कार्य देशहित में करें

कटनी /  हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिये कि हम भारतीय संविधान की भावना के अनुरूप नगर के विकास व सुख शांति के लिये पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण की भावना से कार्य करें, देश की आजादी दिलानें वाले उन अनगिनत शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते है, जिनकी शहादत से हम आज आजाद देश मे सांसें ले रहे है। हमारे जो भी कर्मचारी भाई अपना कार्य करते है वेे अपना कार्य यह सोचकर करें कि यह कार्य वो देशहित के लिये कर रहे है। हमें हर कार्य सोच समझकर देश हित के लिये करना चाहिये। उक्त आशय के उदगार महापौर शशांक श्रीवास्तव नें नगरनिगम कार्यालय मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के उपरांत निगम के एम.आई.सी सभागार में आयोजित समारोह मे व्यक्त किये। आयुक्त टी.एस.कुमरे एवं सहायक आयुक्त श्रीमती एकता अग्रवाल व अधिकारी कर्मचारियों द्वारा महापौर  व उपस्थित मेयर इन काउसिंल सदस्यों व पार्षदों का पुष्पगुच्छ व फूलमालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे महापौर शशांक श्रीवास्तव ने  ध्वजारोहण किया इसके उपरांत उपस्थित के.सी.एस की नन्ही छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत का गायन किया व स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, भारत

कलेक्ट्रेट में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने किया ध्वजारोहण

कटनी / स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने झण्डा वंदन किया। जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। उन्होने उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की मंगल शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर अपर कलेक्टर आर उमा माहेश्वरी सहित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस गरिमा, परम्परा, हर्षोल्लास से मनाया गया

कटनी / स्वतंत्रता दिवस पूरी गरिमा, परम्परा, हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।    राज्यमंत्री ने फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में आयोजित समारोह में कलेक्टर केवीएस चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया, आकाश में उल्लास के साथ तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये।             समारोह में बार्डस्ले स्कूल के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमाण्डर डीएसपी मनमोहन सिंह के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। परेड में आकर्षण का केन्द्र स्वतंत्रता दिवस समारोह की परेड में शामिल हुये सक्षम छात्रावास के दिव्यांग विद्यार्थी रहे। जिनका नेतृत्व सतीश कोल ने किया। वहीं शौर्यादल की टीम ने भी मार्चपास्ट करते हुये राज्यमंत्री को सलामी दी। इनका नेतृत्व उर्षा

सदभावना रैली में शामिल हुए 1500 छात्र-छात्रायें

कटनी /  स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व एकता की भावना जगाने के उद्धेश्य से सदभावना रैली को महापौर शशांक श्रीवास्तव, विधायक संदीप जायसवाल, कलेक्टर केवीएस चौधरी श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी एसएन पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर नगर निगम स्टेडियम से रवाना किया। रैली में स्वतंत्रता दिवस अमर रहे, अमर शहीद अमर रहें जैसे नारे गुंजायमान हो रहे थे.शहर के मुख्य मार्गों से गुजरकर रैली स्टेडियम में आकर समाप्त हुई। इसमें  विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र-छात्रायें शमिल हुये।             रैली में सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों के प्राचार्यगणों सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। भारत स्काउट गाईड केसीएस, एनसीसी कैडिट्स, एनएसएस कार्यकर्ता के साथ शासकीय व अशासकीय विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों सहित विभिन्न विद्यालयों के हजारों विद्यार्थी रैली में शामिल हुये।

शहादत देने वाले वीर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

कटनी /  जिले के सैनिक, अर्द्ध-सैनिक सुरक्षा बलों तथा पुलिस सेवा के दौरान शहादत देने वाले वीर शहीदों के परिजनों को द्वारका भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने सम्मानित किया।             राज्यमंत्री ने  जिले के 10 वीर शहीदों के चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर कहा कि देश की सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों को आज पूरा प्रदेश नमन कर रहा है, यह हम सब का सौभाग्य है कि उन वीर शहीदों के महान परिवारों के साथ कुछ समय रहने का अवसर मिल पा रहा है। देश की सेवा में अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले अमर शहीदों के परिजनों के लिये शासन, प्रशासन हमेंशा उनके साथ खड़ा रहेगा।             विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिये बलिदान देने वाले और देश की सीमा और आंतरिक सुरक्षा के लिये अपना जीवन बलिदान करने वाले वीर शहीदों की तुलना नहीं की जा सकती। यह समाज और हम सब की जिम्मेदारी है कि देश की सुरक्षा में लगे जवानों का सम्मान करें और हमारी सुरक्षा के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले

ट्रक ने कुचला बुजुर्ग महिला को, कब होंगे भारी वाहनों के लिए सख्त यातायात नियम ?

कटनी/ आज शहर में नो एंट्री के बावजूद घुसे एक ट्रक ने दोपहर को मुख्य मार्ग में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला छोटी बाई को कुचलकर मार डाला। बुजुर्ग महिला निवासी हाउसिंग बोर्ड पैदल जा रही थी तभी ट्रक की चपेट में आ गई घटना इतनी भयानक थी कि बुजुर्ग महिला का सिर ट्रक के पहियों तले बुरी तरह से कुचल गया। मौके पर उसकी मौत हो गई। इधर हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की जिसे नागरिकों ने पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की। घटना की खबर लगते माधवनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। बुजुर्ग महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। नागरिकों ने आरोप लगाया है कि नो एंट्री के वक्त ट्रकों की धमाचौकड़ी लगी रहती है। यह एक दिन भर की खबर बन कर रह जाएगी लेकिन इस सवाल का जवाब कौन देगा कि नो एंट्री होने के बावजूद शहर में यह ट्रक कैसे घुस आते हैं ? अभी 5 दिन ही हुए हैं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को आयोजित हुए, लेकिन यहाँ लिए जाने वाले निर्णय क्यों धरातल पर अमल में नहीं आते ? इससे पहले भी इस तरह के हृदयविकारक हादसे हुए हैं लेकिन सिलसिला रुका नहीं है। यातायात सुधार के नाम पर सिर्फ दो प

बुजुर्गो के लिये एक दिवसीय विशेष आधार पंजीयन कैम्प का आयोजन 14 अगस्त को

कटनी/ बुजुर्गो के लिये एक दिवसीय विशेष आधार पंजीयन कैम्प का आयोजन 14 अगस्त को किया जा रहा है। जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सोसाईटी सौरभ नामदेव ने बताया कि इसमें आधार पंजीयन, आधार डाटाबेस में सुधार कार्य, आधार की डुप्लीकेट कॉपी, आधार एडवांस सर्च इत्यादि आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध कराया जायेगा। यह विशेष आधार पंजीयन कैम्प प्रातः 10.30 से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे। जिले के 13 चिन्हित केन्द्रों पर यह कैम्प आयोजित होंगे। इसमें कलेक्ट्रेट, जनपद पंचायत परिसर, नगर निगम, जिला चिकित्सालय, जनपद पंचायत बहोरीबंद, जनपद पंचायत विजयराघवगढ़, स्वास्थ्य केन्द्र बरही, जनपद पंचायत रीठी, तहसील कार्यालय स्लीमनाबाद, ग्राम पंचायत पान उमरिया, ग्राम पंचायत बड़वारा, ग्राम पंचायत बिलहरी, ग्राम पंचायत बाकल (पहाड़ी) में जाकर वरिष्ठ  नागरिक आधार सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

25 सौ करोड़ से अधिक के विकास कार्य हुये हैं विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में - राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक

कटनी / राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने रविवार को विजयराघवगढ़ विकासखण्ड के ग्रामों के भ्रमण के दौरान कहा कि साढ़े तीन वर्षों में विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 25 सौ करोड़ से अधिक विकास कार्य स्वीकृत व पूर्ण हुये हैं ।  इसमें से लगभग 2 हजार करोड़ की नई सड़कों की सौगात मिली है। जिसमें से कुछ बन चुकी हैं और कुछ निर्माणाधीन हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी को लेकर भी कार्य किये गये हैं और निरंतर किये जा रहे हैं।  राज्यमंत्री  ने ग्राम पंचायत संगवारा, ग्राम पंचायत जिजनौड़ी के ग्राम जटवारा खुर्द, बनगांव और अमवारी पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया।  ग्राम पंचायत संगवारा में राज्यमंत्री ने करिया भुमिया की मृत्यु पर मृतक की पत्नि गुलबिया बाई और दौलती बाई की मृत्यु पर मृतिका के पति मुरलीधर को अन्त्येष्टि सहायता की राशि प्रदान की।             राज्यमंत्री ने संगवारा ग्राम में सड़क किनारे नाली निर्माण कराने की घोषणा की। इसके साथ ही राज्यमंत्री ने अमवारी तक 6 किलोमीटर सड़क का डामरीकरण कराने की भी घोषणा की।              राज्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्

सेन्ट पाल स्कूल को अधिक ली गई फीस लौटाने के निर्देश

कटनी / शहर के प्राइवेट सेन्ट पाल स्कूल को साल 2018-19 में की गई फीस वृद्धि में से 10 प्रतिशत वृद्धि से अधिक ली गई राशि छात्रों के माता-पिता अथवा अभिभावकों को लौटाने के निर्देश कलेक्टर केवीएस चौधरी ने  दिये हैं।              सेन्ट पाल हायर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा फीसवृद्धि कर अतिरिक्त फीस वसूलने की शिकायत विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों द्वारा की गई थी। जिसके बाद जांच के लिये गठित जिलास्तरीय समिति के समक्ष सुनवाई में स्कूल प्रबंधन द्वारा निर्धारित सीमा 10 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि की बात स्वीकार्य की गई। इससे विद्यालय द्वारा मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस एवं संबंधित विषयों की विनिमयन अधिनियम 2017 के उपबंधों का उल्लंघन किया जाना पाया गया।

जान देकर कर्त्तव्य निभाने वालों के परिवारों को मिलेगा सम्मान

कटनी / 14 अगस्त 2018 को  "शहीद सम्मान दिवस" मनाया जाएगा, यह सम्मान युद्ध, सैनिक कार्यवाही, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद और आतंकवादी गतिविधियों के दौरान कर्त्तव्य निर्वहन करते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले प्रदेश के सेना, अर्ध-सैनिक बल और पुलिस में कार्यरत रहे शहीदों के परिवार को दिया जायेगा।  इस बारे में जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री, स्थानीय मंत्री तथा सांसद, विधायक और अन्य जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस विद्यालय में शहीद की शिक्षा हुई है, उस विद्यालय में शहीद के चित्र पर माल्यार्पण किया जायेगा। शहीद को श्रद्धांजलि देते हुए स्कूली बच्चों के समक्ष शहीद की शौर्य गाथा का वाचन किया जायेगा। जिला कलेक्टरों से कहा गया है कि जिस ग्राम में शहीद का जन्म हुआ था अथवा शहीद का परिवार निवास कर रहा है, वहाँ के विद्यालय अथवा शासकीय भवन का नामकरण शहीद के नाम पर किया जा सकता है।

समाज के साथ मिलकर प्रशासन पूरा प्रयास करेगा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो

भोपाल । बालिका छात्रावास में एनजीओ संचालक द्वारा मूक-बधिर युवती से ज्यादती करने की अप्रिय घटना से व्यथित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास पर उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में आश्रय स्थलों का हर महीने निरीक्षण करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने निजी संचालकों द्वारा चलाये जा रहे बालिकाओं के छात्रावासों के लिये भी नियम बनाने के निर्देश दिये। पत्रकार वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से मन व्यथित होता है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मूक-बधिर युवती से ज्यादती करने वाला दोषी पकड़ा गया है और उसे कड़ी सजा दिलाई जायेगी साथ ही गंभीरता से जांच-पड़ताल कर जल्दी ही चार्जशीट प्रस्तुत की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के उन सभी अनुदान प्राप्त, निजी अथवा सरकारी आश्रय स्थलों का हर माह निरीक्षण किया जायेगा, जहाँ बेटियां रहती हैं। अनुदान प्राप्त संस्थाओं का फिलहाल हर दो महीने में निरीक्षण होता है। मुख्यमंत्री ने अनाथालयों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केवल संस्था चलाने वालों के भरोसे संचालन का काम नहीं छोड़ा जायेगा। नियमित निरीक्षण किया

दिव्यांग मकबूल शाह को मिली ट्रायसाईकल

कटनी /  दिव्यांग मकबूल शाह को कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देश पर सामाजिक न्याय विभाग ने निःशुल्क ट्रायसाईकल विभागीय उपलब्ध कराई।             तीन बच्चों के साथ मकबूल का परिवार बीड़ी बनाकर अपना गुजर-बसर करता है। लगभ एक साल पहले एक एक्सीडेन्ट में परिवार के मुखिया मकबूल पिता कुल्लू शाह ने अपने पैर गवां दिये। जिसके बाद वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गये, उनकी आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो चली थी। वहीं दूसरी ओर मकबूल की देखभाल के लिये और उन्हें कहीं लाने ले जाने के लिये भी परिवार के एक सदस्य को हमेंशा साथ रहना पड़ता था। गुरुवार को मकबूल अपने परिवार के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होने ट्रायसाईकल के लिये कलेक्टर को आवेदन दिया। जिसके बाद संवेदनशीलता के साथ कलेक्टर ने आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मकबूल को ट्रायसाईकल उपलब्ध कराने के निर्देश समाजिक न्याय विभाग के अमले को दिये। मकबूल ने बताया कि उसे निःशक्तता पेंशन का लाभ भी मिल रहा है। साथ ही बीपीएल सूची में दर्ज परिवार को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत राशन भी सहकारी दुकान के माध्यम से निरंतर मिल रहा है।

2074 बालिकाओं को मिलेगी दो हजार रुपये की छात्रवृत्ति

कटनी / लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने वाली 2074 बालिकाओं को साल 2018-19 के लिए 2 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी. प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं व गतिविधियों की संयुक्त समीक्षा बैठक में दी गई है।            जानकारी दी गई है कि इस वर्ष 2074 बालिकायें छात्रवृत्ति पाने योग्य आयु की हो गई हैं। इनमें 1274 बालिकाओं का बैंक खाता, आधार, समग्र आईडी पोर्टल पर फीड की जा चुकी है। कक्षा 6 में पढ़ने वाली इन बालिकाओं को 2 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।