Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

जिला अस्पताल में लग गई थी आग - सिविल सर्जन दोषी, अधीनस्थों पर कोई नियंत्रण नहीं, कर्तव्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही और जानबूझकर दायित्वों को निभाने में लापरवाही पर कलेक्टर ने मांगा जवाब

कटनी ( प्रबल सृष्टि)- जिला चिकित्सालय के नवीन भवन के प्रथम तल स्थित प्रसव कक्ष में विगत 20 फरवरी की रात्रि लगी आग के कारणों की जांच हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा गठित 6 सदस्यीय जांच समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ यशवंत वर्मा को स्पष्टीकरण जारी कर तीन दिवस के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। समिति द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन के भूतल में स्थित प्रसव कक्ष क्रमांक 2 में रखे एयर प्यूरी फायर में तकनीकी खराबी आने के कारण उपकरण के प्लग से स्पार्किंग के कारण ऊपर स्थित ए.सी. के तापमान में वृद्धि होने के कारण आग लगना बताया गया है। जारी स्पटीकरण में जिला चिकित्सालय के एम.सी.एच. भवन के हस्तांतरण पश्चात एवं भवन के उपयोग के पूर्व तुरंत ही फायर आडिट एन.बी.सी. 2016 के तहत भवनों में अग्निशामक उपकरणों की स्थापना, अस्थाई अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं फायर आडिट रिपोर्ट प्राप्त करने के प्रावधान है, जो नहीं कराया गया तथा अस्पताल प्रबंधन हेतु योग्य प्रशिक्षित कर्मचारियो

तहसीलदार कटनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश, गलत जानकारी देने पर नाराज हुए कलेक्टर

कटनी ( प्रबल सृष्टि)-   सीएम हेल्पलाइन संबंधी शिकायतों के स्थानीय समाधान के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान मंगलवार को एक शिकायत प्रकरण में तहसीलदार कटनी शहर द्वारा तथ्य छिपाने एवम् गलत जानकारी देने पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने तहसीलदार कटनी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। संपर्क न होने की गलत जानकारी से नाराज हुए कलेक्टर सीएम हेल्पलाइन संबंधी स्थानीय समाधान के तहत मंगलवार को शिकायतकर्ता हीरासिंह यादव पिता रामसहाय निवासी वार्ड क्रमांक 14 नगर निगम ने कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायत करते हुए कहा कि हल्का नंबर 41 में स्थित उसकी भूमि के सीमांकन संबंधी प्रकरण में अनावश्यक विलंब तहसीलदार कटनी शहर द्वारा किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सीएम हेल्पलाइन में उसकी शिकायत के निराकरण पर तहसीलदार कटनी संदीप श्रीवास्तव द्वारा आवेदक से संपर्क न होना दर्ज कराया गया है। जिस पर कलेक्टर श्रीप्रसाद ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता लगातार संपर्क में है तथा समाधान में उपस्थित हो रहा है उसके बाद भी उसकी शिकायत का समाधान करने की बजाय संपर्क न होने की गलत जानकारी दिया जाना खेदजनक है।

जिला चिकित्सालय में अग्नि हादसे के दौरान मरीजों की जान बचाने वाला स्टाफ हुआ सम्मानित

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -   जिला चिकित्सालय में गत 20 फरवरी को हुए आकस्मिक अग्नि हादसे के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर  अग्निशमन में सहयोग कर भर्ती मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने वाले नर्सिंग और चिकित्सकीय स्टाफ को सोमवार को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सम्मानित करते हुए उनकी भूरि -भूरि प्रशंसा की गई। उक्त स्टॉफ को उनकी कर्तव्य परायणता के लिए रेडक्रॉस सोसायटी कटनी में मानद सदस्य बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि गत 20 फरवरी 2023 को जिला चिकित्सालय में घटित आकस्मिक अग्नि हादसे के दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए और सूझ बूझ का परिचय देते हुए जिला चिकित्सालय की नर्सिंग ऑफिसर सुश्री दुर्गा पटेल, सुश्री पायल बिसेन, सुश्री अलका पटेल, सुश्री रश्मि जायसवाल, सुश्री ममता पटेल, सुश्री सुरभि यादव, सुश्री सविता तिवारी, सुश्री कौशल्या मराठे, गार्ड मनीष रजक, श्रीमती मधु प्यासी, हाउस कीपिंग स्टाफ सुश्री ज्योति, सुश्री पूजा और सुश्री सुलोचना द्वारा भर्ती मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करते हुए आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया गया था। जिनकी कर्तव्य परायणता की सराहना करते हुए कलेक्ट

27 फरवरी से महापौर क्रिकेट चैलेंज कप, विजेता टीम को 2 लाख - उपविजेता को 1 लाख की राशि ईनाम

कटनी ( प्रबल सृष्टि) नगर पालिक निगम के तत्वाधान में 27 फरवरी से 5 मार्च तक फॉरेस्टर प्ले ग्राउंड में आयोजित होने वाले महापौर क्रिकेट चैलेंज कप का शुभारंभ प्रातः 11 बजे महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा किया जाएगा। उनके द्वारा फाइनल मैच के दौरान मैन आफ द मैच,  मैन आफ द सीरीज एवं विजेता उप विजेता टीमों को व्यक्तिगत पुरुस्कार प्रदान किए जाएंगे ।  महापौर क्रिकेट चैलेंज कप में कानपुर इलाहाबाद बनखेड़ी इंदौर कटनी जबलपुर नागपुर इंदौर सहित अन्य प्रांतों की 11 टीमें हिस्सा लेंगी। इस दौरान विजेता टीम को 2 लाख एवं उपविजेता टीम को 1 लाख प्रदान किए जाएंगे। महापौर क्रिकेट चैलेंज कप की सभी तैयारियां महापौर के निर्देशन पर नगर निगम द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं। महापौर ने शहर के आम नागरिक  खेलप्रेमियों खिलाड़ियों से आयोजित क्रिकेट चैलेंज कप में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शहर में पधारे मेहमान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है। अयोजित बैठक में आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे उपायुक्त पी के अहिरवार खेल एव युवक कल्याण विभाग विजय भार सहित खिलाड़ी राजेश डेविड विभाष पाटिल की उपस्थिति रही।

ब्रिटिश निर्माण कला का प्रतीक है 100 साल पुराना विश्राम गृह, शांति और सुकून का अदभुत अनुभव - संरक्षित करने कलेक्टर ने की पहल

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- करीब 100 वर्ष पुराने ब्रिटिश शैली में बने खितौली ग्राम के विश्राम गृह को संरक्षित करने की पहल करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने उसकी मरम्मत और रखरखाव के लिए इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश जल संसाधन विभाग को दिए हैं। शनिवार की देर शाम छात्रावास निरीक्षण दौरान खितौली पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद ने गांव में एकांत में बने जल संसाधन विभाग के विश्राम गृह का भी निरीक्षण किया। इस दौरान वे विश्राम गृह की निर्माण कला से प्रभावित हुए और इसे व्यवस्थित कर संरक्षित करने के निर्देश दिए। ब्रिटिश निर्माण कला का प्रतीक है विश्राम गृह  सन् 1923 में ब्रिटिश काल में निर्मित यह विश्राम गृह तत्कालीन स्टोन मशीनिरी से निर्मित अदभुत कला का प्रतीक है। पूरा भवन ब्रिटिश शैली में बना हुआ है जिसमें कमरों को गर्म करने के लिए चिमनी भी बनी है। भवन की निर्माण कला से प्रभावित कलेक्टर श्री प्रसाद ने इसकी उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए इसके बेहतर रखरखाव और मरम्मत के लिए इस्टीमेट तैयार करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए। शांति और सुकून का अद्भुत अनुभव खितौली ग्राम के सुरम्य वातावरण में निर्मित यह विश्

संत निरंकारी मिशन कटनी ब्रांच ने "स्वच्छ जल स्वच्छ मन" अमृत परियोजना के तहत की जिले में चार तालाबों की सफाई, देखें चित्र खैबर लाईन तालाब माधवनगर में सफाई करते स्वयं सेवक

कटनी ( प्रबल सृष्टि) संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75वें 'अमृत महोत्सव के अवसर व सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्मदिन 23 फरवरी पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में दिनांक 26 फरवरी, दिन रविवार को अमृत परियोजना के अंतर्गत 'स्वच्छ जल स्वच्छ मन का शुभारम्भ किया गया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनायी जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है। इस परियोजना का मुख्य बिन्दू जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है। इसी कड़ी में आज माधव नगर स्थित खैबर लाईन तालाब, मुक्तिधाम तालाब, बड़वारा हनुमान ताल एवं कैमोर में जल तालाबों की साफ सफाई निरंकारी मिशन के स्वयं सेवकों ने सुबह 8 बजे से 12 बजे तक मिलकर की जिसमे नगर निगम द्वारा गाड़ियां लगाकर कचरे का उठाव किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  रोमानुस टोप्पो,  पार्षदगण गोविंद चावला, सुभाष शिब्बू साहू व निगम के सफाई कर्मचारी भी उपस्थित थे। चित्रों में खैबर लाइन तालाब की

बिजौरी में लगे एन.एस.एस के केम्प में पहुँचे कलेक्टर ने छात्राओं के लिए सेंकी रोटियां, साथ किया भोजन - खुश हुई छात्राएं, विचार हुए साझा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - शासकीय तिलक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं के ग्राम बिजौरी में लगे शिविर में अचानक कलेक्टर अवि प्रसाद को अपने बीच पाकर छात्रायें खुशी से फूली नहीं समा रही थीं। शिविर की प्रत्येक छात्रा उनसे बात कर भावी जीवन में काम आ सकने वाली टिप्स लेने आतुर थीं। कलेक्टर श्री प्रसाद ने भी किसी को मायूस नही किया। सबसे बात किया, गांव मे काम करने के छात्राओं के अनुभव सुने और अपने भी विचार साझा किये। चर्चा के बीच ही देर शाम हो जाने से भोजन बनने का सिलसिला शुरू हुआ। कलेक्टर श्री प्रसाद ने भी इसमें सहभागिता की और रोटियों की सिकाई के काम मे छात्राओं का हाथ बंटाया। पूरा खाना बनने के बाद सभी के साथ पालथी मारकर पंगत मे बैठकर भोजन किया। दरअसल पर बड़वारा विकास यात्रा के भ्रमण पर निकले कलेक्टर श्री प्रसाद बीते गुरूवार की शाम अकस्मात बिजौरी ग्राम में लगे एन.एस.एस के शिविर में जा पहुंचे और छात्राओं एवं ग्रामीणों को सरप्राईज दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले 2 दशक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद जिले के पहले ऐसे कलेक्टर हैं जो राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में पहुंचे और विद्यार्थियों स

5 वीं, 8 वीं के पाठयक्रम में हाई कोर्ट ने छात्रों को दी राहत

कटनी ( प्रबल सृष्टि) 24 फरवरी म.प्र राज्यशासन के शिक्षा विभाग द्वारा मध्य सत्र में प्राईवेट स्कूलों में 5वीं, 8वीं बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा आयोजित कराने संबंधी पत्र 12.09.2022 को जारी किया गया जिसमे निगम द्वारा प्राईवेट स्कूलों के छात्रों को भी सत्र 2022-23 में बोर्ड पैटर्न की शासकीय परीक्षा में शामिल करने के आदेश दिए गए थे। निर्देशों में पाठयक्रम म०प्र० पाठ्य पुस्तक प्रकाशित सभी विषयों की पुस्तको को आधार बनाकर परीक्षा आयोजित कराने की बात कही गई। प्राइवेट स्कूल के छात्रों में इस प्रकार के आधा सत्र बीत जाने के बाद जारी आदेशों से अध्ययनरत बच्चों में मानसिक तनाव उत्पन्न होने की बात प्राईवेट स्कूलों की प्रदेशव्यापी संस्था अशासकीय विद्यालय परिवार द्वारा एक पत्र के माध्यम से आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल को लिखी गई एवं अनुरोध किया गया कि चूंकि यह परीक्षा आर.टी.ई एक्ट 2009 की भावनाओ के अनुरुप नही है अतः इसे तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए एवं ध्यानाकर्षण कराया गया कि जहाँ नई शिक्षा नीति 2022 केवल 12वीं में ही बोर्ड परीक्षा कराने की बात करती हैए ऐसे में 5वीं, 8वीं बोर्ड पेटर्न की परीक्षा

हमें तो सांप निकल जाने के बाद ही लकीर पर लट्ठ पीटने की आदत है वो भला कहाँ जाए ?

कटनी ( संपादकीय - मुरली पृथ्यानी ) शिकारी आएगा जाल बिछाएगा लेकिन हमें नही फंसना है जैसी बात चाहे मुंह से कहते रहें लेकिन उसका अर्थ अगर भेजे में घुसा ही न हो तो चिटफंड वाले तो लूट कर ले ही जाएंगे और बार बार लूट कर ले जाएंगे तब लोग थाने पुलिस से फरियाद करेंगे कि हम तो लुट गए।   चिटफंड की दुकानें जब तक सजी रहती हैं लोग अपनी कमाई उन्हें दे आते हैं कि अब बस डबल ही हो जाएगा। आज की तारीख में जुआ सट्टा में ही यह सब होता है अर्थात दांव लगाते रहो मिला तो ठीक नही तो सब लुट ही जाएगा। आज की तारीख में बैंक, पोस्ट ऑफिस ही सुरक्षित होता है अपनी कमाई सुरक्षित रखने के लिए बाकी तो सब लुट मार ही दिखाई देती है। जिसे समझ हो वह शेयर बाजार में भी इन्वेस्ट कर सकता है यहाँ भी लंबी अवधि में पैसा नही डूबता लेकिन चिटफंड कंपनियों पर भरोसा बहुत कष्टदाई निकलता है लोगों के लिए। मजे की बात देखिए चिटफंड की दुकान जब खुली होती है तब कोई जिम्मेदार उनसे पूछने नही जाता कि तुम्हारे काम का आधार क्या है ? किस  सिस्टम के तहत यह कर रहे हो ? कहाँ किस ने यह अधिकार दिया है ? वगैरह वगैरह लेकिन हमें तो सांप निकल जाने के बाद ही लकीर प

गुरुवार को माधव नगर पहुंची विकास यात्रा, विधायक संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने किया हितलाभ पत्रों का वितरण

कटनी ( प्रबल सृष्टि) -  विकास यात्रा गुरुवार को हाउसिंग बोर्ड तिराहे से विधायक संदीप जयसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने माधवनगर उपकार्यालय, पीएम दाल मिल, गुरुद्वारा मार्ग, चावला चौक से पुत्री शाला होते हुए कुम्हार मोहल्ला माधव नगर बाजार क्षेत्र भ्रमण करने के पश्चात 5 वार्डों में पहुंची। विकास यात्रा का बंगला लाइन बाबा नारायण शाह वार्ड में एमआईसी सदस्य सुमन राजू मखीजा द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनों द्वारा सड़क पानी सफाई की मूलभूत समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराये जाने पर समस्याओं का अविलंब निदान करने के निर्देश विधायक संदीप जायसवाल ने अधिकारियों को दिए। बाबा नारायण शाह वार्ड पहुंची विकास यात्रा में पार्षद श्याम पंजवानी के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ से विकास यात्रा का स्वागत किया गया तथा वार्ड की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराए जाने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिकारियो को समस्याओं के निराकरण के निर्देश प्रदान किए गए।  विकास यात्रा के दौरान शासकीय कन्या शाला