Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2019

स्कूली बच्चों की सुरक्षा का सख्ती से पालन करने के निर्देश

कटनी -  कलेक्टर केवीएस चौधरी और पुलिस अधीक्षक डॉ  हिमानी खन्ना ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले भर के प्राईवेट स्कूल संचालक एवं प्रबंधकों की बैठक लेकर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिये सभी निर्धारित मानदण्डों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये हैं। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एस 0 एन 0  पाण्डेय भी उपस्थित थे।              कलेक्टर ने कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रबंधन के साथ ही प्रशासन की भी है। सभी स्कूल प्रबंधक और संचालक न्यायालय के निर्देश और राज्य शासन परिवहन विभाग के सभी नियमों का पालन अपनी बसों एवं कैब में करें। इसके अलावा स्कूल परिसर और वाहनों में सेफ्टी रुल्स का पालन करने के साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे भी लगवायें। उन्होने कहा कि स्कूल वाहन चलाने वाले और प्राईवेट ऑटो या रिक्शा में बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने पर ड्राईवर और उनके मालिक ,  कण्डक्टर के नाम ,  पते व मोबाईल नम्बर की सूची पुलिस को उपलब्ध कराकर सत्यापन करायें। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा उपकरण सतत कार्यशील रहें ,  इसके लिये इनकी सेम्पल चैकिंग भी करते रहें।

किसान चंद्रिका पटेल को मिली कर्ज से मुक्ति

कटनी -    कृषि उपज मण्डी प्रांगण पहरुआ में तहसील स्तरीय जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कटनी जनपद पंचायत के ग्राम कछगवां देवरी निवासी चन्द्रिका पटेल ने भी अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया।              खेती किसानी कर रहे कृषक चद्रिका का मुख्य आय का स्त्रोत कृषि है। अपनी अथक मेेहनत करते हुये चद्रिका अपनी कृषि भूमि पर वे खेती किसानी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। खेती किसानी के कार्य के लिये गत वर्ष उन्होने राष्ट्रीयकृत बैंक से लिये गये  90  हजार की राशि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत माफ की गई। फसल उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई ,  जिससे उनका लोन भी समय पर नहीं भरा जा सका। चन्द्रिका ने बताया कि कर्ज के बोझ के तले कर्ज से मुक्ति की चिन्ता दिनों दिन बढ़ती जा रही थी। राज्य सरकार द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना की जानकारी मिलने से कुछ राहत महसूस हुई। जिसके बाद अपने स्तर से इस योजना की जानकारी लेते हुये चन्द्रिका ने अपना कर्ज माफी का फार्म भर दिया। निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करते हुये कृषक चन्द्रिका पटेल का फसल के लिये लिया गया ऋण राज्य सरकार द

बड़वारा में 5 हाईवा, 5 ट्रेक्टर और पोकलिन मशीन जप्त

कटनी -  बड़वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन की मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर केवीएस चौधरी ने खनिज ,  राजस्व और पुलिस के गठित संयुक्त दलों को विशेष निर्देश दिये थे। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना प्रभारी अंकित मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस दलों ने  24-25  फरवरी की दरम्यानी रात को दबिश देकर ग्राम बंदरी के पीछे महानदी लालपुर घाट पर घेराबंदी करके नदी में अवैध उत्खनन करते हुये एक पोकलिन मशीन , 2  रेत से भरे हुये हाईवा ट्रक मौके से जप्त किये। इसी प्रकार बंदरी रेल्वे पुल के पास  3  ट्रेक्टर ग्राम कुम्हरवारा उमरार नदी के पास अवैध रेत परिवहन करते हुये पकड़ा गया है। ग्राम सकरीगढ़ के पास रोड पर एक ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुये जप्त किया गया।              पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पोकलिन मशीन के चालक द्वारा लकी सचदेवा निवासी माधवनगर की मशीन बताते हुये रेत माफिया के लिये रेत उत्खनन बताया गया। कुम्हारवारा में पकड़े गये हाईवा चालकों ने रेत को कटनी जिले से दमोह अवैध रेत जाना उद्वेश्य बताया गया। नवागत पुलिस अधीक्षक डॅा 0  हिमानी खन्ना ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं को हर महीने 5 तारीख तक देनी होगी लेनदेन की जानकारी

कटनी -  जिले में संचालित समस्त गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ,  वित्तीय संस्थाओं ,  मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव समितियां और रकम का लेन-देन करने वाली समस्त वित्तीय संस्थानों द्वारा मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हित का संरक्षण अधिनियम  2000  के तहत सक्षम प्राधिकारी को निर्धारित प्रारुप में मासिक जानकारी दी जाना आवश्यक है। जिले की सभी गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थायें ,  जो जनता से बचत या जमा कराकर लेन देन का काम करती हैं ,  वे प्रत्येक माह की  5  तारीख तक प्रपत्र क ,  ख और ग की जानकारी कलेक्ट्रेट की संस्थागत वित्त शाखा में अनिवार्य रुप से भेजें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर केवीएस चौधरी ने तत्संबंधी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों ,  संस्थाओं की बैठक में दिये। इस मौके पर प्रभारी अधिकारी दीपक सिंह भी उपस्थित रहे।              कलेक्टर ने मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम  2000  के प्रावधानों की जानकारी देते हुये बतायाकि राज्य शासन द्वारा इन अधिनियम के क्रियान्वयन के लिये जिला कलेक्टर को सक्षम प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि शासन स्तर पर इस आशय की शिकायतें प्राप्त हो रही ह

बेरोजगार युवाओं को नगर निगम देगी प्रशिक्षण, 100 दिन का मिलेगा रोजगार का अवसर

कटनी - मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का शुभांरभ प्रातः 11 बजे भोपाल में किया गया, जिसका सीधा प्रसारण नगर निगम  में एल.ई.डी. टी.व्ही. के माध्यम से किया गया। वरिष्ठ पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी  के अध्यक्ष  मिथलेश जैन ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना मध्यप्रदेश के युवाओं के लिये एक मील का पत्थर साबित होगा, इस योजना के माध्यम से मध्यप्रदेश के 21 से 30 वर्ष के शिक्षित लाखों युवा बेरोजगारों को 100 दिवस के लिये रोजगार का अवसर प्रदान किया जावेगा। जिसमें बेराजगार युवाओं को नगर निगम के माध्यम से विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण देकर उनकी योग्यतानुसार कार्य लिया जावेगा। नेता प्रतिपक्ष  मौसूफ अहमद बिटटू द्वारा ने कहा कि  इसमें कोई समस्या आती है तो वह जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी से संपर्क कर योजना का लाभ प्राप्त करें। निगमायुक्त  टी.एस. कुमरे ने जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 888 बेरोजगार युवाओं द्वारा इस योजना में अपना पंजीयन कराया गया है एवं एस.एम.एस. प्राप्त होते ही आधारकार्ड से ऑनबोर्डिग करावे। नगर निगम के विभिन्न विभागों में युवाओं को प्

शहीद जवानों के परिवारों की मदद की अपील - संचालक सैनिक कल्याण

कटनी -  संचालक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर आर.एस. नौटियाल ने पुलवामा (जम्मू-कश्मीर) में हुए आतंकी हमले में वीर गति को प्राप्त सेना/केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के परिवारों की मदद के लिये दानदाताओं से अपील की है। उन्होंने दानदाताओं से कहा है कि इच्छाशक्ति के अनुसार  " सी .एम. कारगिल रिलीफ फण्ड ,  खाता क्रमांक  10078152948  स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया ,  वल्लभ भवन शाखा ,  आई.एफ.एस.सी. कोड  SBIN0001056  में "  दान राशि जमा करवायें।              ब्रिगेडियर नौटियाल ने कहा कि जो दानदाता बैंक ड्राफ्ट अथवा चेक के द्वारा दान देना चाहते हैं ,  वे संबंधित जिले अथवा तहसील में उल्लेखित बैंक अकाउण्ट का अपना बैंक ड्राफ्ट/चेक  संबंधित कलेक्टर/एस.डी.एम. अथवा तहसीलदार को सौंप सकते हैं।

जिले में कम वजन के 21797 और 2403 बच्चे अतिकम वजन के पाए गए हैं, काउंसलिंग जारी

कटनी -       महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं ,   कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि जिले में अतिकम वजन के बच्चों और कम वजन के बच्चों के पोषण की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाये। स्नेह शिविरों के माध्यम से एैसे बच्चों को फोकस कर सम्मिलित विभागों के प्रयास से कुपोषण दूर किया जाये। पोषण स्तर के वर्गीकरण में बताया गया कि सर्वेक्षित  116681 बच्चों में से  115909  बच्चों का वजन लिया गया है। जिनमें  21797  कम वजन और  2403  बच्चे अतिकम वजन के पाये गये हैं। स्नेह शिविर के माध्यम से कम वजन वाले बच्चों की माताओं में व्यवहार परिवर्तन के लिये काउंसलिंग की जा रही है तथा फॉलोअप के माध्यम से लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। आयुष विभाग से प्राप्त बला का तेल और सुपुष्टि योग औषधि के उपयोग से पोषण में व्यापक सुधार परिलक्षित हुआ है। वित्तीय वर्ष में पोषण पुर्नवास केन्द्र में उपलब्ध  1600  बैड संख्या के अनुरुप  1458  बच्चों को भर्ती कर पोषित किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में निर्धारित लक्ष्य  11895  के विरुद्ध  9734  महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। जिला महिल

नवागत पुलिस अधीक्षक की पत्रकारों से भेंट, अपराधों की रोकधाम प्राथमिकता

कटनी। जिले का कार्यभार संभालने के बाद बुधवार को नवागत पुलिस अधीक्षक हिमानी खन्ना ने पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से भेंट कर उनका परिचय प्राप्त कर अपराधों की रोकधाम पर चर्चा की। उन्होंने इस बात पर अपना विश्वास प्रकट किया कि अपराध होने की बजाए उसका निवारण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सड़क दुर्घटना में किसी की जान जाती है तो उन्हें बिल्कुल अच्छा नही लगता और उस दिन ठीक से खाना तक नही खा पाती। उनकी इस बात से पता चलता है कि नवागत पुलिस अधीक्षक संवेदनशील भी है। उन्होंने कहा कि आम जनता को इस बात पर जागरूक होना चाहिए कि नींद आने की सूरत में वाहन नही चलाना चाहिए, सबको अपनी जान प्रिय होनी चाहिए। पत्रकारों ने उन्हें जिले में यातायात से संबंधित व अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया जिसपर उन्होंने कार्यवाही करने का भरोसा दिया। उनके साथ उप पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा भी मौजूद थे उन्होंने भी दो दिन पहले ही चार्ज लिया है, उनको जबलपुर क्राइम ब्रांच में काम करने का अनुभव हासिल है खुद पुलिस अधीक्षक ने इस बाबत बताया। अब पुनः उम्मीद जगी है कि एक संवेदनशील पुलिस अधीक्षक तमाम समस्याओं के समाधान की दिशा में

कटनी जिले में 95 प्रतिशत बच्चों का हुआ एमआर टीकाकरण

कटनी -  मीजल्स रुबेला जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव के लिये  जिले के  9  माह से  15  वर्ष तक के  94.58  प्रतिशत बच्चों को सुरक्षा कवच के रुप में एमआर टीकाकरण किया जा चुका है।              कलेक्टर केवीएस चौधरी के निर्देशन में जिले में  15  जनवरी से शुरु किये गये अभियान में  17  फरवरी तक जिले के राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष्य  4  लाख  15  हजार  43  के विरुद्ध  3  लाख  92  हजार  746  बच्चों को टीकाकरण कर  95  फीसदी उपलब्धि हासिल कर ली गई है। रविवार की शाम तक आउटरीच ,  शाला त्यागी बच्चों को मिला कर  22 हजार  497  बच्चे टीकाकरण से शेष रहे हैं। इन्हें दो दिन के भीतर टीकाकरण कर शत्-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।              मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ 0 एस 0 के 0  निगम ने बताया कि एमआर टीकाकरण के मामले में कटनी जिला निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के हिाब से मध्यप्रदेश के जिलों में तीसरे स्थान पर आ गया है। जिले के लक्षित लक्ष्य  3  लाख  75  हजार  302  बच्चों के टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्व ही प्राप्त किया जा चुका है।  15  जनवरी से  17  फरवरी तक एमआर टीकाकरण अ

52 वां अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट 21 फरवरी से 3 मार्च तक

कटनी - नगर में खेल प्रतियोगिताओं को बढावा देनें के उद्वेश्य से नगर पालिक निगम द्वारा खेल संघों के साथ मिलकर प्रतिवर्ष विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है। नगर में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से नगर के खिलाडी आयोजित होनें वाले मैचों में अंतराष्ट्रीय टीमों के साथ हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखार सके। इसी कड़ी में 52 वां अखिल भारतीय गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन 21 फरवरी  से 3 मार्च 2019 तक नगर निगम स्टेडियम, फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड में आयोजित किया जाएगा। महापौर शशांक श्रीवास्तव के निर्देशन में टूर्नामेंट को आयोजित किये जानें व टूर्नामेंट की समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को समयसीमा में पूर्ण किये जानें हेतु निगमायुक्त टी.एस.कुमरे द्वारा निगम के 9 अधिकारियों कर्मचारियों की समिति बनाई गई है। समिति में राकेश शर्मा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, सुधीर मिश्रा, प्र.कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय विभाग, अनिल त्रिपाठी, जलकर निरीक्षक, जागेश्वर पाठक, प्रभारी रा0 अधि0, महेन्द्र सिंह परिहार, प्र.स्वा.अधि, श्रीकांत तिवारी लेखापाल, संजय मिश्रा उपयंत्री, तेजभान सिंह हैड सफाई दरोगा, देवी प्

बरगी कैनाल परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाये

कटनी -  प्रदेश के नर्मदाघाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने शुक्रवार को जिले के स्लीमनाबाद में बरगी व्यपवर्तन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद कैरियर कैनाल प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। उन्होने विभाग और प्रोजेक्ट के आला अधिकारियों से टनल कैनाल की खुदाई और निर्माण कार्य की विस्तारपूर्वक जानकारी लेकर अण्डर ग्राउण्ड खुदाई कर रही टीबीएम मशीन के कार्यस्थल तक जाकर अवलोकन किया। इस मौके पर विधायक बड़वारा विजयराघवेन्द्र सिंह ,  पूर्व विधायक सौरभ सिंह ,  कलेक्टर केवीएस चौधरी ,  मुख्य अभियंता नर्मदाघाटी विकास प्राधिकरण कैलाश चौबे ,  कार्यकारी एजेन्सी के प्रोजेक्ट मैनेजर डी 0 एन 0  गर्ग ,  प्रिन्स सिंह परिहार भी उपस्थित थे।              नर्मदाघाटी विकासमंत्री   ने कहा कि बरगी टनल कैनाल की खुदाई और निर्माण कार्य में तेजी लाकर परियोजना को शीघ्र पूर्ण किया जाये। उन्होने कहा कि  18  से  21  फरवरी के बीच भोपाल में विभाग और परियोजना के उच्च अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक लेकर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के वैकल्पिक सभी उपाय और समीक्षा की जायेगी। परियोजना के अधिकारियों ने बताया कि कैरियर कैना

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना लागू

कटनी -  प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के जिले में क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर केवीएस चौधरी द्वारा जिले की समस्त नगरपालिका एंव नगरपरिषदों को अधिकृत किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार योजना का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें।              उल्लेखनीय है कि  9  फरवरी से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना लागू की गई है। योजना का उद्देश्य युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत शहरी युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है। साथ ही जीवन यापन की तत्कालीन आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए वर्ष में एक निर्धारित अवधि तक इन युवाओं को सार्थक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। योजना में पात्र अभ्यर्थियों की आयु  21  से  30  वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उसके परिवार की मासिक आय  2  लाख रूपए से कम हो। वह मप्र का मूल निवासी हो तथा वह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के जॉब कार्डधारी न हों। योजना में कब क्या              योजना के पात्र युवा  12  फरवरी से पोर्टल  www.yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर

सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को खाद्य पंजीयन कराना अनिवार्य

कटनी  -  खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम  2006  के अन्तर्गत समस्त शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों का खाद्य पंजीयन कराना अनिवार्य किया गया है। बिना खाद्य अनुज्ञप्ति प्राप्त किये खाद्य कारोबार का संचालन किया जाना अधिनियम की धारा  31  के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है।              मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अभिहीत अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन डॉ 0 एस 0 के 0  निगम ने जिला आपूर्ति अधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शामिल उचित मूल्य दुकानों तथा वेयर हाउस एवं समस्त देशा-विदेशी मदिरा विक्रय केन्द्रो द्वारा वार्षिक बिक्री के आधार पर खाद्य पंजीयन अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के निर्देश प्रदान किये जायें। खाद्य कारोबार जिसका वार्षिक विक्रय  12  लाख रुपये तक है ,  उसका पंजीयन शुल्क  100  रुपये प्रतिवर्ष तथा  12  लाख रुपये से अधिक के लिये अनुज्ञप्ति शुल्क  2000  रुपये प्रतिवर्ष है। जोकि अधिकतम पांच वर्षों के लिये प्राप्त किया जा सकता है। पंजीयन के लिये आवेदक को निकटतम एमपी ऑनलाईन केन्द्र में जाकर खाद

संक्रामक बीमारीयों की रोकधाम के लिए जिले में रेपिड रिस्पॉन्स टीम गठित

कटनी -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी में बताया कि राज्य शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में रोग एवं महामारी नियंत्रण के लिये जिलास्तरीय रेपिड रिसपॉन्स टीम का गठन किया गया है। यह दल जिले के अन्तर्गत संक्रामक बीमारी एवं महामारी फैलने की स्थिति में प्रभावित क्षेत्रों में उपचार एवं रोग नियंत्रण संबंधी आवश्यक गतिविधियां संपादित करेगा।              जिलास्तरीय आरएसटी में जिला चिकित्सालयों चिकित्सकों व अन्य अधिकारियों को शामिल किया गया है। इनमें प्रभारी मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ 0  एस 0 पी 0  सोनी ,  डॉ 0  राजेन्द्र सिंह ठाकुर जिला सर्विलेन्स अधिकारी ,  शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ 0  दिनेश बरोड़ा ,  पैथालॉजिस्ट डॉ 0  देवेन्द्र सिंह पटेल ,  वेटरनिटी सर्जन डॉ 0  राजेश कुमार सोनी , खाद्य निरीक्षण संजय गुप्ता को सम्मिलित किया गया हैं।

"आपकी पेंशन-आपके द्वार" व्यवस्था करें प्रारम्भ

कटनी -  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेंशन हितग्राहियों के लिए  ’ आपकी पेंशन-आपके द्वार ’   व्यवस्था प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं पेंशन वितरित करने वाले सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि ,  समस्त सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के वितरण की सुगम व्यवस्था बनाएँ। इससे हितग्राहियों को बैंकों में  पेंशन राशि निकालने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।              मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स को साफतौर पर ऐसी सुगम व्यवस्था स्थापित करने के निर्देश दिए हैं कि ,  जिले के पेंशनधारियों को अपनी पेंशन निकालने के लिए भटकने की आवश्यकता न पड़े। पेंशन उनके घरों तक पहुँचें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही चयन में हो निर्देशों का कड़ाई से पालन

कटनी -  जिले की ग्राम पंचायतों को प्राप्त प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य के अनुरुप हितग्राहियों के चयन में निर्धारित  13  बिन्दुओं की पात्रता और क्रम के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए हैं। गुरुवार को बहोरीबंद जनपद के सभाकक्ष में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना ,  प्रधानमंत्री आवास योजना ,  मनरेगा के कार्य , पीडीएस और आंगनबाड़ी भवन तथा पेयजल की स्थिति की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ,  परियोजना अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ,  मृगेन्द्र सिंह ,  जनपद सीईओ सहित सहायक यंत्री ,  ग्राम पंचायतों के सचिव व जीआरएस भी उपस्थित थे।                          प्रधानमंत्री आवास योजना के नये लक्ष्य पंचायतों को आवंटित कर दिये गये हैं। प्राथमिकता के क्रम में  13  बिन्दुओं की पात्रता अनुरुप हितग्राहियों का चयन कर पंजीयन के लिये आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश भी पंचायतों के सचिवों को दिये गये हैं। कलेक्टर ने कहा कि हितग्राहियों के चयन में गड़बड़ी अक्षम्य होगी और चयनित हितग्राही की सूच

कटनी जिले से 200 तीर्थ यात्रियों को सरकार कराएगी कुंभ स्नान

कटनी -   जिले के  200  वरिष्ठजन तीर्थ यात्रियों को प्रयाग राज के कुंभ मेला में सरकार कुंभ स्नान करायेगी। शिवपुरी से प्रारंभ होने वाली कुंभ मेला यात्रा की विशेष ट्रेन  22  फरवरी को प्रारंभ होकर गुना-अशोकनगर-कटनी-वाराणसी-प्रयागराज होकर वापस शिवपुरी  26  फरवरी को पहुंचेगी।              कलेक्टर केवीएस चौधरी ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत इच्छुक  60  वर्ष से अधिक आयुवर्ग के पात्र वरिष्ठजनों से आवेदन पत्र प्राप्त कर सूची  12  फरवरी तक अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि सभी तहसीलस्तर पर पात्र वरिष्ठजनों से आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। जिले से इस विशेष ट्रेन से प्रयागराज कुंभ मेला जाने के लिये  200  तीर्थ यात्रियों का कोटा निर्धारित है। आवंटित कोटे के अनुरुप  10  प्रतिशत अनुरक्षक भी तीर्थ यात्रियों की सहायता के लिये जायेंगे। इच्छुक वरिष्ठजनों से आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि  12  फरवरी निर्धारित की गई है।              मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जा रही विशेष ट्रेन में आईआरसीटीसी की जिम्मेदारी

गलत बिजली बिलों के निराकरण के लिए हो रहा समिति का गठन

कटनी।  गलत विद्युत बिलों के निराकरण के लिये समिति का गठन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार समिति में विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंधक संयोजक सदस्य होंगे। समिति में प्रभारी मंत्री द्वारा 6 अशासकीय सदस्य नामांकित किये जायेंगे। समिति में एक-एक जनपद पंचायत के सदस्य, नगरीय क्षेत्र में पार्षद, कृषि/व्यावसायिक उपभोक्ता, घरेलू उपभोक्ता और दो महिला सदस्य होंगी। समिति की बैठक प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को दोपहर 12 बजे वितरण केन्द्र/जोन पर होगी। इस दिन अवकाश होने पर अगले कार्य-दिवस में बैठक होगी। बैठक का कोरम कम से कम 3 सदस्य का होगा।             गलत विद्युत देयकों के निराकरण संबंधी आवेदन मिलने पर विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंधक के माध्यम से समिति के समक्ष रखा जायेगा। समिति की अनुशंसा के 3 दिन के भीतर सदस्य संयोजक द्वारा वितरण कम्पनी के उप महाप्रबंधक/कार्यपालन यंत्री को भेज दिया जायेगा। आवश्यकता अनुसार बिल सुधार की कार्यवाही 7 दिन में कर समिति को सूचना दी जायेगी। प्राधिकृत अधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही से समिति के संतुष्ट नहीं होने पर मामला अधीक्षण अभियंता/महाप्रबंधक को भेजा जायेगा,

छहरी ग्राम में 11 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित गौशाला स्थल का निरीक्षण

कटनी -  नगर निगम के अधिकारियों के साथ कलेक्टर केवीएस चौधरी ने नगर निगम द्वारा   शहर से लगे जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत छहरी में प्रस्तावित गौशाला के लिये स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम टी 0 एस 0  कुमरे ,  उपायुक्त राकेश ,  स्वास्थ्य अधिकारी महेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।              नगर निगम द्वारा शहर में विचरण करने वाले गौवंश पशुओं के प्रबंधन के लिये छहरी ग्राम पंचायत में गोचर की  11  एकड़ भूमि पर गौशाला प्रस्तावित की गई है। गौशाला के लिये  7  एकड़ और  4  एकड़ के पैच में  11  एकड़ भूमि का आवंटन भी किया जा चुका है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत छहरी में प्रस्तावित गौशाला के स्थल का निरीक्षण कर पशुओं के लिये पेयजल ,  चारा एवं गौशाला शैड निर्माण व सुरक्षा बाड़ के संबंध में जानकारी ली।              शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद पंचायत क्षेत्र में एक गौशाला स्थापित करने के निर्देश के तहत कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को गौशाला के लिये  3-3 उपयुक्त स्थलों का चिन्हांकन भी करने के निर्देश दिये हैं। बाद में कलेक्टर ने नगर निगम के अधिका

जिला मुख्यालय में 178 शासकीय आवास भवनों के लिए 56 करोड़ 58 लाख का प्लान तैयार

कटनी  -  शासन की पुर्नघनत्वीकरण योजना (रिडेन्सीफिकेशन) के तहत जिला मुख्यालय में एसडीएम कार्यालय ,  तहसील का संयुक्त कार्यालय भवन ,  साधूराम स्कूल भवन और पीडब्ल्यूडी रेस्टहाउस के समीप विभिन्न श्रेणियों के  178  शासकीय आवास भवनों के निर्माण सहित  56 करोड़  58  लाख रुपये का प्लान तैयार किया गया है। इस आशय की जानकारी सोमवार को कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न पुर्नघनत्वीकरण की जिलास्तरीय परियोजना समिति की बैठक में दी गई। इस मौके पर हाउसिंग बोर्ड के उप-आयुक्त महेन्द्र सिंह ,  एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा ,  कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण शारदा सिंह ,  कार्यपालन यंत्री विद्युत कंपनी भी उपस्थित रहे।              मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड जबलपुर के उपायुक्त महेन्द्र सिंह ने शासन की पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत प्रारंभिक परियोजना प्रतिवेदन की जानकारी में बताया कि  जिला मुख्यालय में तहसील कार्यालय परिसर और साधूराम स्कूल को समाहित कर  5.25  एकड़ ( 20690  वर्ग मीटर) भूमि के व्ययन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसमें 11  हजार  277  वर्गमीटर भूमि में शासकीय निर्माण के तहत  1741  वर्ग मीट

सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारंभ

कटनी -  प्रदेश सहित जिले में भी  4  फरवरी से  10  फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के दौरान  ’’ सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा ’’   की थीम पर वाहन चालकों को प्रतिदिन विभिन्न विषयों को लेकर सड़क यातायात सुरक्षा और यातायात के नियमों के पालन के प्रति जागरुक किया जायेगा।              सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से कलेक्टर केवीएस चौधरी ने यातायात सुरक्षा जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया। इस मौके पर एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल ,  सीएसपी मनरभन प्रसाद प्रजापति भी उपस्थित रहे।

शासकीय विद्यालयों में अभिभावकों व शिक्षकों की मीटिंग

कटनी -    जिले के शासकीय विद्यालयों में पालकों व शिक्षकों की मीटिंग आयोजित हुई। विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों से अपने बच्चों के संबंध में पालकों ने चर्चा की। बच्चों की परीक्षाओं की कॉपियां ,  उनको प्राप्त होने वाले अंक ,  उनकी रुचि ,  उनके भविष्य को लेकर और अच्छा क्या कर सकते हैं आदि के बारे में स्कूल के बच्चों ,  अध्यापकों से से चर्चा की गई। साथ ही उन्होने कहा कि अगर बच्चों के अंदर कुछ कमियां हैं ,  तो वह समय रहते सुधारी जा सकती है। विद्य़ालयों में आयोजित इस पालक शिक्षक मीटिंग का जायजा लेने राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल से जिले के ओआईसी अमिताभ अनुरागी और डीपीसी ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर लिया। इस दौरान वे रीठी जनपद के निटर्रा ,  देवगांव के मिडिल स्कूल पहुंचे। जहां अभिभावकों व शिक्षकों की मीटिंग के आयोजन को लेकर जानकारी ली।              

वंदे मातरम एवं राष्ट्रगान के बाद हुई कामकाज की शुरुआत

कटनी -  कलेक्ट्रेट कार्यालय में फरवरी माह के प्रथम दिन कार्यालयों की शुरुआत वन्दे मातरम गीत व राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुई। जिला शिक्षा अधिकारी एस 0 एन 0  पाण्डेय व अधीक्षक भू-अभिलेख मायाराम कोल एवं बार्डस्ले विद्यालय की छात्राओं द्वारा इस दौरान उपस्थित समस्त शासकीय लोकसेवकों व अन्य नागरिकों द्वारा सामूहिक रुप में वन्दे मातरम गीत व राष्ट्रगान गाया गया। जिसके बाद कार्यालयों में कामकाज की शुरुआत हुई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे

कटनी -  नगर निगम और जनपद पंचायत के सम्मिलित रुप से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत गुरुवार को द्वारका भवन में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में  17  जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे। परम्परागत तरीके से आवश्यक वैवाहिक साज-सज्जा और विधि विधान से विवाह सम्पन्न होने पर सभी  17  जोड़ें खुश नजर आ रहे थे। आयोजन स्थल पर बारात और घरात के सभी आये हुये मेहमानों का स्वागत और आतिथ्य सत्कार की व्यवस्था जनपद पंचायत द्वारा की गई थी।              मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिलने वाली बढ़ी हुई राशि  48-48  हजार रुपये के चैक भी भेंट किये गये। सीएम कन्या विवाह योजना के सामूहिक सम्मेलन में दाम्पत्य सूत्र में बंधे वैवाहिक जोड़ों में कुडुआ बड़खेड़ा निवासी पूनम बर्मन का कहना था कि मुख्यमंत्री  कमलनाथ ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में मिलने वाली सहायता राशि  51  हजार रुपये किये जाने से अब उन्हें अपनी नई गृहस्थी बसाने में ज्यादा सहूलियत होगी। नवविवाहिता जोड़े पूनम बर्मन और निमहरा बड़वारा के वर अनिल बर्मन भव्य समारोह में अपना विवाह होने पर बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि सरकार की यह योजना हम जैसे