Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

कटनी में वायु प्रदूषण के लिये 70 प्रतिशत सड़क की धूल जिम्मेदार

  कटनी -   शहर का एक्यूआई औसतन  300  से अधिक पाया गया है। जोकि एयर क्वालिटी इन्डेक्स में पुअर श्रेणी में माना जाता है। कटनी में वायु प्रदूषण के लिये मुख्य रुप से  70  प्रतिशत सड़क और वातावरण की धूल (डस्टी) प्रमुख कारण हैं। धूल प्रदूषण के नियंत्रण के उपाय अपनाकर कटनी शहर की परिवेशीय वायु की गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता है। इस आशय के निर्णय कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न शहर के वायु प्रदूषण में नियंत्रण और जलवायु सुधार के लिये रणनीति तैयार करने संबंधी बैठक में लिये गये। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे ,   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढि़या ,   सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ,   प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ. आलोक जैन ,   महामारी विशेषज्ञ डॉ. राशि गुप्ता ,   डॉ. समीर सिंघई ,   सभी बीएमओ ,   जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास नयन सिंह भी उपस्थित थे।              प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिक डॉ. आलोक जैन ने बताया कि कटनी शहर में वायु प्रदूषण के लिये धूल का प्रदूषण  70  प्रतिशत तक जिम्मेदार है। शहर में ए.क्यू.आई मापक यंत्र नगर

मिथ्याछाप नमकीन बेचने पर 25 हजार रुपये जुर्माना

  कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान में अपमिश्रण ,   मिलावटी एवं अमानक खाद्य पदार्थों के उत्पादन ,   विक्रय और संग्रहण पर संबंधित कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।              न्याय निर्णायक अधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी जगदीश चन्द्र गोमे ने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम  2006  एवं नियम  2011  के प्रावधानों के अनुसार अवमानक खाद्य पदार्थ सोयाबीन के तेल में निर्मित कर पूजा ब्राण्ड मिथ्याछाप की नमकीन बेचने पर अतुल कोडवानी मेसर्स सुशील सेव भण्डार जय प्रकाश वार्ड माधवनगर कटनी पर  10  हजार का अर्थदण्ड और अजय कोडवानी जय प्रकाश वार्ड कटनी को  15 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। मिथ्याछाप पवजी की गोली बेचने पर  25  हजार रुपये का जुर्माना              खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम  2006 के प्रावधानों के तहत आकाश चैनानी पर कैरिन लाईन माधवनगर मेसर्स आकाश गृह उद्योग से मिथ्या छाप खाद्य पदार्थ पबजी की गोली का निर्माण और विक्रय करने पर  25  हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। नमकीन में तेवड़ा दाल के उपयोग हेतु सं

एन्टीबायोटिक दवाओं के अनियंत्रित उपयोग से दवायें होती हैं बेअसर, पढ़ते हैं दुष्प्रभाव

  कटनी -  स्वास्थ्य विभाग द्वारा  18  से  24  नवम्बर तक विश्व एन्टीबायोटिक जागरुकता सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है। जागरुकता सप्ताह के समापन पर जिला चिकित्सालय कटनी के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित मीडिया जागरुकता कार्यशाला में पत्रकारों को एन्टीबायोटिक दवाओं के अनियंत्रित उपयोग से दवाओं के बेअसर होने और इसके दुष्प्रभावों की जानकारी देकर जनजागरुकता लाने की अपील की गई। मीडिया कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि एन्टीबायोटिक प्रतिरोध जलवायु परिवर्तन की तरह गंभीर समस्या के रुप में तेजी से उभर रहा है। एन्टीबायोटिक दवायें जब रोगाणुओं पर बेअसर हो जाती हैं ,  उस स्थिति में रोगाणुओं को खत्म करना मुश्किल हो जाता है। इसका मुख्य कारण एन्टीबायोटिक दवाओं का अत्याधिक उपयोग ,  एक साथ कई एन्टीबायोटिक दवाओं का सेवन ,  एन्टीबायोटिक दवाओं का निर्धारित मात्रा में कम डोज या कम दिन तक सेवन ,  अनावश्यक एन्टीबायोटिक दवाओं का उपयोग है। इसके अतिरिक्त पशुओं व कृषि के क्षेत्र में भी एन्टीबायोटिक दवाओं का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है ,  जिसके कारण एन्टीबायोटिक दवायें बेअसर होती जा रही

ट्रैफिक नियमों का पालन सख्ती से सुनिश्चित किया जाये - एडीजी

  कटनी -  ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाये। ओव्हर-लोडिंग ,   ओव्हर-स्पीडिंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान डी.सी. सागर गुरूवार को पुलिस मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सड़क सुरक्षा प्रबंधन के लिये आयोजित राज्य-स्तरीय वर्चुअल कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। श्री सागर ने कहा कि आमजन के जीवन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। एडीजी ने बीते दिनों शिवपुरी ,  सतना ,  बैतूल ,  कटनी एवं कुछ अन्य जिलों में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने नोडल अधिकारियों और जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समितियों के सदस्यों को उन परिवारों की पीड़ा को महसूस करने को कहा जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में अपनों की जान गवाई है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नोडल एजेंसियाँ आपसी समन्वय बनायें। श्री सागर ने अपेक्षा की कि समस्त संबंधित एजेंसियाँ एकजुट होकर काम करें ताकि दुर्घटनाओं की रोकथाम प्रभावी ढंग से की जा सके और असमय होने वाली मृत्यु से लोगों बचाया जा सके।  यातायात प्रभारी अपनी जिम्मेदारी निभाएँ ए

शहडोल रेंज में जप्त हुए 73 क्विंटल 37 किलोग्राम गांजे का कैमोर एसीसी सीमेंट फैक्ट्री में किया गया नष्टीकरण

  कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर शहडोल रेंज के जिलों शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिंडोरी जिले के विभिन्न पुलिस थानों में नारकोटिक्स एक्ट में जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा को कटनी के कैमोर स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट में नष्ट किया गया है। नष्टी करण के लिए गठित उच्च स्तरीय ड्रग विनष्टी करण समिति के सदस्य उपमहानिरीक्षक शहडोल रेंज पी. एस. उइके, पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा रेंज अनिल कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एम एल सोलंकी, पुलिस अधीक्षक उमरिया विकास कुमार सहवाल की उपस्थिति में कैमोर स्थित एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के किनल में विधिवत 73 कुंटल 33 किलो ग्राम गांजा को जलाकर विधिवत नष्ट किया गया । संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कराई गई है।

मिलावट करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने दल गठित

  कटनी -  मध्यप्रदेश शासन द्वारा खाद्य पदार्थ में होने वाली मिलावट के विरुद्ध ‘‘मिलावट से मुक्ति’’ अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान अन्तर्गत जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के निर्माता व थोक विक्रेताओं के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने तहसीलस्तर पर दलों का गठन करते हुये आदेश जारी किया है। इस दल में संबंधित अनुविभाग के एसडीएम को दल प्रभारी बनाया गया है। संबंधित दलों के दल प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में स्थित निर्माता प्रतिष्ठानों की जानकारी एकत्र कर मिलावट के कार्य में संलिप्त व्यापारियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम  2006   के अन्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।              कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत जिले की मुड़वारा ,  रीठी और बड़वारा तहसील के लिये गठित दल में एसडीएम बलबीर रमन दल के प्रभारी होंगे। साथ ही उपायुक्त नगर निगम अशफाक परवेज ,  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेन्द्र बर्मन और वन्दना जैन ,  संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी ,  खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे और नाप-तौल निरीक्षक माजिद खान

अपराध समीक्षा बैठक में ट्रैफिक समस्या सुधारने दिया गया जोर, और भी दिए एसपी ने दिशा निर्देश

  कटनी। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार द्वारा आज अपराध समीक्षा पुलिस कंट्रोल रूम में की गई l जिसमें पुलिस महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों को सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों से साझा किया गया इसमें विशेष जोर ट्रैफिक समस्या को लेकर रहा l बैठक में ट्रैफिक निगरानी एवं एक्सीडेंट में कमी, लाइसेंस निरस्तीकरण, आगामी छठ पूजा को लेकर कुछ विशेष दिशा निर्देश दिए गए l संपत्ति संबंधित अपराधों को लेकर एवं टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर की जिले में हो रही चोरियों को लेकर निर्देश दिए गए एवं महिला संबंधित सभी प्रकार के अपराधों पर सक्रियता से कार्रवाई करने एवं पुराने लंबित अपराधों का निकाल करने के निर्देश दिए गए तथा सोशल मीडिया की गतिविधियों पर ध्यान रखने और उन पर साम्प्रदायिक टिप्पणियों को लेकर निर्देश दिए गए l वन भूमि एवं राजस्व भूमि पर कब्जे पर कार्रवाई एवं अवैध शराब निर्माण पर कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया एवं नशीली दवाओं एवं इसके अवैध उपयोग पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिले में सक्रिय बदमाशों जिन पर पहले कार्रवाई की जा चुकी है उन पर निगरानी रखना उन पर कार्रवा

सच्चे जननायक थे अमर शहीद बिरसा मुण्डा

  कटनी -  राज्य शासन के निर्देशानुसार  15   नवम्बर  2020   को शहीद बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर प्रदेशव्यापी कार्यक्रमो के तहत रविवार को प्रातः  11   नगर निगम कार्यालय मे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  निवर्तमान महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी ,  एसडीएमबलवीर रमन ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  संदीप श्रीवास्तव ,  नगर निगम प्रभारी आयुक्त अशफाक परवेज की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जननायक शहीद बिरसा मुण्डा जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उनकी शौर्यगाथा से कार्यालय स्थल पर उपस्थित जनसमान्य को अवगत कराया गया।              कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निवर्तमान महापौर शशांक श्रीवास्तव द्वारा जननायक बिरसामुण्डा को शत-शत नमन कर उनकी जीवनगाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिरसा मुंण्डा जी नें मात्र  25   वर्ष की आयु में ऐसा इतिहास रचा कि हम यहां पर उनकी याद करके उनके जीवन से प्रेरणा ले रहे है। बिरसा मुण्डा द्वारा पूरे जनजातीय समाज में इतना बडा आंदोलन खडा किया कि अंग्रेज सरकार की जडें हिल गई। जनजातीय समाज के लोग इ

एसडीएम कटनी की कोर्ट राजस्व मामलों के निराकरण में अव्वल

  कटनी -  कमिश्नर जबलपुर संभाग बी. चन्द्रशेखर ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों में कोविड- 19,  राजस्व प्रकरणों के निराकरण ,  धान उपार्जन की तैयारियों एवं त्यौहार के अवसर पर कानून व्यवस्था ,  प्रदूषण की रोकथाम और वनाधिकार के संबंध में जिलेवार समीक्षा की। कटनी जिला कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,  एसडीएम बहोरीबंद रोहित सिसोनिया ,  एसडीएम कटनी बलबीर रमन ,  डिप्टी कलेक्टर नदीमा शीरी ,  अधीक्षक भू-अभिलेख एम.आर. कोल ,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुडि़या ,  सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा ,  महामारी विशेषज्ञ डॉ. राशि गुप्ता भी उपस्थित रहे।              कमिश्नर बी चन्द्रशेखर ने जिलेवार आरसीएमएस पर दर्ज और निराकृत राजस्व प्रकरणों ,  अविवादित नामांतरण ,  सीमांकन की समीक्षा की। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में उपखण्ड अधिकारी कटनी बलबीर रमन संभाग के टॉप टेन अधिकारियों में शामिल रहे। कमिश्नर ने कटनी एसडीएम को राजस्व मामलों के निराकरण में अव्वल रहने पर प्रोत्साहित किया। कमिश्न

भविष्य के सपनों को साकार करने की दिशा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक बड़ा कदम है - राज्यपाल

  कटनी -  राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थी की प्रकृति और प्रवृत्ति के अनुसार गढ़ने का अवसर है। शिक्षकों को शिक्षण काल में छात्र-छात्राओं में उत्साह ,  अनुशासन और अनुभव के गुणों का समावेश कर ,  उनको आत्म निर्भर बनाने की चुनौती को स्वीकारना होगा। यह बात राज्यपाल ने आज आई.ई.एस. विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वेबिनार को संबोधित करते हुए कही। राष्ट्रीय शिक्षा नीति अवसर एवं चुनौतियां विषय पर आयोजित वेबिनार के मुख्यवक्ता चेयरमैन नेशनल एक्रेडेशन बोर्ड प्रो.के.के. अग्रवाल थे। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य के सपनों को साकार करने की दिशा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति एक बड़ा कदम है। नीति नवाचारी और दूरगामी उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए शिक्षा व्यवस्था में बड़े परिवर्तनों के लिए आऊट ऑफ बॉक्स सोच के साथ कार्य करने की कोशिश है ,  जिसमें संस्कृति ,  जीवन मूल्यों के संरक्षण और जड़ों से जुड़े रहने की मजबूत संकल्प शक्ति भी है। इसमें शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता की उत्कृष्टता पर विशेष बल दिया गया है। इसे लागू करने के लिए उस की अव

लघु, उद्यम और प्रौद्योगिकी मंत्री ने ली उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक

  कटनी -  प्रदेश के सूक्ष्म ,  लघु और उद्यम मध्यम मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा ने कहा कि आत्म निर्भर भारत के परिदृश्य में धनात्मक सोच से वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अच्छी गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों को तैयार कर विश्व बाजार में अपना वर्चस्व कायम कर सकते हैं। उन्होने कहा कि हमारे देश में श्रमवीरों की कमी नहीं है। उनकी क्षमताओं का बेहतर उपयोग कर अपनी जरुरतों के अलावा विश्व बाजार में अच्छी पहुंच बना सकते हैं। सूक्ष्म ,  लघु और मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री गुरुवार को कटनी जिले के प्रवास के दौरान जिले के उद्योगपतियों ,  उद्योग संघों के पदाधिकारियों तथा जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अलका जैन ,  जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ,  पीताम्बर टोपनानी ,  नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष गणेश राव ,  महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ,  मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ के सचिव सुधीर मिश्रा ,  औद्योगिक क्षेत्र लमतरा के अध्यक्ष संजय जैन ,  मनीष गेई ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान सहित विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।              सूक्ष्म ,  लघु ,  मध्यम