Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

पुलिस अधीक्षक ने भोजन के साथ कराई घर जाने की व्यवस्था

कटनी। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार बिना मास्क के उनके कार्यालय आने वाले नागरिकों को मास्क प्रदान कर उन्हें मास्क लगाने को भी कह रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ आज गुजरात से बस द्वारा कटनी आए चार प्रवासी जिनमें से दो महिलाएं है, बस से उतरकर आगे की यात्रा के लिए साधन न होने से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। स्टाफ से खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक तुरन्त ही कार्यालय से बाहर आकर न सिर्फ उनकी समस्या सुनी बल्कि उन्हें मास्क उपलब्ध करवाकर भोजन व साधन उपलब्ध होने तक रुकने की भी व्यवस्था की और मेडिकल स्टाफ को सूचित करने के निर्देश दिए। इनमे से दो लोगो को उड़ीसा एवं दो को बिलासपुर जाना है। जिला प्रशासन द्वारा बस की व्यवस्था की गई है जिससे इनको चाका बायपास से अन्य 21 लोगो के साथ रवाना किया गया।

कटनी नदी कटाये घाट का पानी घरेलू पेयजल उपयोग के अलावा प्रतिबंधित

कटनी -  नगर निगम की पेयजल व्यवस्था ग्रीष्मकाल में सुचारु रुप से बनाये रखने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह ने कटनी नदी कटायेघाट बैराज और एनीकेट सहित नदी के अपस्ट्रीम के संचित जल का उपयोग पेयजल के अतिरिक्त करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।              कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम  1985  की धारा  3  के तहत जारी आदेश में कहा गया है कि कटनी नगर के वार्डों में पेयजल आपूर्ति कटायेघाट स्थित जल संशोधन संयंत्र के माध्यम से की जा रही है। वर्तमान में कटनी नदी का बहाव शून्य हो जाने तथा एनीकेट के जलस्तर में लगभग  18  इंच की गिरावट होने से पेयजल सप्लाई दोनो टाईम के बजाय एक टाईम की जा रही है। ग्रीष्मकाल में नगर की पेयजल व्यवस्था के दृष्टिगत जल की उपलब्धता बनाये रखने कटनी नदी कटायेघाट के अपस्ट्रीम के पानी का घरेलू पेयजल उपयोग के अलावा सिंचाई , औद्योगिक या अन्य प्रयोजन के लिये नहीं किया जा सकेगा। तत्काल प्रभाव से लागू प्रतिबंधात्मक आदेश आगामी आदेश तक लागू रहेगा।

जिला न्यायालय कटनी में अब आसानी से मिलेगी पक्षकार, वकीलों को प्रकरण में कार्यवाही की जानकारी

कटनी -   उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिला न्यायालय कटनी में ई-सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है। शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने इस ई-सेवा केन्द्र का विधिवत् शुभारंभ किया। जिला न्यायालय कटनी के ई-सेवा केन्द्र अथवा जिले में स्थापित कियोस्क ऑनलाईन सेन्टर से किसी भी पक्षकार या वकील को अब आसानी से उनके प्रकरणों के स्टेटस और न्यायालयीन कार्यवाही की जानकारी मिल सकेगी। शुभारंभ अवसर पर विशेष न्यायाधीश अजय प्रकाश मिश्र ,  प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय आर 0 पी 0  सोनी ,  द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभारी आईटी सुशील कुमार ,  एडीजे अनिल कुमार ,  सीजेएम इन्दुकांत तिवारी ,  मजिस्ट्रेट राघवेन्द्र पटेल सहित अन्य न्यायाधीशगण उपस्थित थे।              जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने ई-सेवा केन्द्र के बारे में बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार कटनी जिला न्यायालय में स्थापित ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से सभी पक्षकार ,  अधिवक्तागणों को ई-माध्यम से अपने मामलों की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। ई-सेवा केन्द्र के माध्यम से न्यायालयीन कार्यो

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूज्य संत दद्दाजी को दी श्रद्धांजलि

कटनी -  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कटनी के झिंझरी स्थित दद्दा धाम पहुंचकर देश के जाने-माने गृहस्थ संत पूज्य देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी को श्रृद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रृद्धांजलि दी। गृहस्थ संत पूज्य दद्दा जी का गत  17  मई को कटनी स्थित दद्दा धाम में देवलोक गमन हो गया है।              मुख्यमंत्री ने कटनी के दद्दा धाम पहुंचकर पूज्य दद्दा जी के आदमकद चित्र के समक्ष पुष्पांजलि और आरती करते हुये अपनी भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर प्रदेश के गृह एवं लोक स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ,  आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ,  सांसद बी 0 डी 0  शर्मा ,  सुहास भगत ,  विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ,  संदीप जायसवाल ,  प्रणय प्रभात पाण्डेय ,  कमिश्नर जबलपुर महेशचन्द्र चौधरी ,  आईजी बी 0 एस 0  चौहान ,  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  संत दद्दा जी के सुपुत्र डॉ 0  अनिल त्रिपाठी ,  डॉ 0  सुनील त्रिपाठी ,  नीरज त्रिपाठी सहित देशभर से आये दद्दा शिष्य मण्डल के सदस्य ,  अभिनेता आशुतोष राणा ,  राजपाल यादव भी उपस्थित रहे।              म

आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित

कटनी -  मुंबई निवासी एक परिवार की  9 वर्षीय बालिका के ननिहाल संजय नगर कटनी आनें और प्रथम सम्पर्की के तौर पर कोरोना संक्रमण पाये जानें पर उसके हालमुकाम खम्परिया मोहल्ला संजयनगर को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने प्रोटोकाल के तहत कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।              म.प्र. पब्लिक हैल्थ एक्ट  1949  के सेक्शन  71  के ( 2)  प्रावधानों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशि भूषण सिंह नें कटनी नगर निगम के वार्ड  38   जाकिर हुसैन वार्ड संजय नगर खम्परिया मोहल्ला को ऐपी सेन्टर और खम्परिया मोहल्ला संजय नगर को कन्टेन्मेण्ट जोन घोषित कर दिया है। कन्टेन्मेण्ट क्षेत्र में एस.डी.एम बलवीर रमन इंसीडेंट कमांडर ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान सहायक इंसीडेंट कमांडर और सी.एस.पी शशिकांत शुक्ला नोडल अधिकारी पुलिस होगें। इसके अलावा सहायक आयुक्त संध्या सरयाम नोडल अधिकारी नगर निगम ,  उपयंत्री संजय मिश्रा सहायक नोडल अधिकारी नगरनिगम ,  डॉ. बी.आर.पंजवानी नोडल अधिकारी स्वास्थ्य और जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम होगें।       कन्टेन्मेण्ट एरिया के अन्तर्गत आवागमन प्रतिबंधित रह

मध्यप्रदेश के कटनी जिले ने अभी तक दे रखी है कोरोना को मात

कटनी। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है, प्रतिदिन 6 हजार से ज्यादा मामले आने लगे है। वहीँ मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है। मध्यप्रदेश में केवल एक जिला कटनी ऐसा है जिसने अभी तक कोरोना संक्रमण को मात दे रखी है क्योकि आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण का कोई प्रकरण कटनी जिले में नहीं है। पुलिस अधीक्षक कटनी ललित शाक्यवार के निर्देशन में कटनी पुलिस बहुत सतर्कता, संवेदनशीलता, कुशलता एवं पूरे सामर्थ्य के साथ सक्रिय होकर कार्य कर रही है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के प्रचार प्रसार कटनी पुलिस द्वारा निरंतर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूकता का प्रचार प्रसार गली मोहल्लों में जाकर गीतों के माध्यम से, अनाउंसमेंट करके, यमराज अभिनय के माध्यम से एवं रास्तों में वन टू वन संदेश देकर किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कटनी स्वयं प्रतिदिन कटनी जिले के विभिन्न क्षेत्रो में जाकर जनता को जागरूक कर रहे है साथ कटनी पुलिस बल का मनोबल भी बढ़ा रहे है और उत्साहित कर रहे है। कटनी जिले की जनता को मास्क, सैनिटाइजर एवं जरूरतमंद लोगो को राशन व् खाना भी उपलब्ध करा रहे

जिसने इस संसार में लाने की व्यवस्था की, जरा उसकी खोज खबर हो

( मुरली पृथ्यानी )  दो ही तो पक्ष देखें है एक अच्छा होता है एक बुरा। दिन है तो दूसरा पक्ष रात है, चित है तो दूसरी तरफ पट है। एक आस्तिक है एक नास्तिक। कोई विध्वंस सोच सकता है कोई भलाई। कोई किसी के दुख में रोए कोई सुख में साथ होता है। कहीं अमीरी कहीं गरीबी, कहीं महल कहीं झोपड़े। औरत है तो मर्द है, प्यार भी है तो तकरार भी। उजला भी है स्याह भी है मतलब दो पक्ष हैं ही हैं। कोई सोचे सब एक पक्ष के बारे में ही सोचे तो यह असंभव है या हर किसी मे एक पक्ष ही हावी रहता है तो यह बात भी गलत ही है। बात कहने का उद्देश्य बस इतना है कि इंसानो में कभी एक पक्ष हावी रह सकता है कभी दूसरा। किसी में एक पक्ष की भी बहुता हो सकती है जैसे कोई बुरा है तो यह नहीं कि वो हमेशा बुरा ही होगा कोई अच्छा है तो हरदम अच्छा ही होगा। बहुत कुछ स्थितियों परिस्थितियों वश भी निर्धारित होता है। अब असल बात यह है कि महत्व किस पक्ष का ज्यादा होना चाहिए तो इसका सीधा जवाब यही हो सकता है कि हमेशा अच्छाई और उजले पक्ष की मांग ही हमारी प्राथमिकता में होनी चाहिए, कोई यह भी न सोचें यह उपदेश क्यों दे रहा हूँ तो यह उपदेश नहीं अभी तक के जिंद

चालू बिजली लाइन टूटने पर बिजली विभाग को फौरन सूचना दें

कटनी -  विद्युत वितरण कंपनियों ने नागरिकों से अपील की है कि विद्युत लाइनों ,  उपकरणों एवं खंभों से छेड़खानी करना विद्युत अधिनियम  2003  के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। जरा-सी असावधानी या छेड़खानी से बड़ा खतरा पैदा हो सकता है। ऐसी लाइनें जिनमें विद्युत शक्ति प्रवाहित होती है ,  यदि आंधी-तूफान या अन्य किसी कारण से टूट जाती हैं या जमीन पर गिर जाती हैं तो उन्हें छूकर खतरा मोल न लें। लाइन टूटने की सूचना शीघ्र ही निकटस्थ बिजली कंपनी के कार्यालय में वहां के प्रभारी अधिकारी अथवा विद्युत कर्मचारी को दें। ऐसी सूचना काल सेंटर  1912  पर भी दे सकते हैं। खेतों और खलिहानों में ऊँची-ऊँची घास की गंजी ,  कटी फसल की ढेरियाँ तथा झोपड़ी ,  मकान अथवा तंबू आदि विद्युत लाइनों के नीचे अथवा अत्यंत समीप न बनाएं। विद्युत लाइनों के नीचे से अनाज ,  भूसे आदि की ऊँची भरी हुई गाडि़याँ (चालू लाईन) न निकालें ,  इससे आग लगने का खतरा है। यदि कोई व्यक्ति चालू लाइन के तारों के संपर्क में आ जाता है तो स्विच से विद्युत प्रवाह तुरंत बंद कर दें। यदि स्विच बंद न कर सकें तो दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सूखी रस्सी ,  सूखा कपड़ा

ये कटनी पुलिस है, ड्यूटी पर है

कटनी। वर्तमान में गर्मी तेज पड़ रही है ऊपर से कोरोना संक्रमण का पल पल खतरा बावजूद इसके कटनी पुलिस हर मोर्चे पर अपना काम बखूबी निभा रही है वो भी बिना रुके बिना थके। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा व नगर पुलिस अधीक्षक शशिकान्त शुक्ला के मार्गदर्शन में पुलिस कोरोना संक्रमण काल में अपने कर्तव्य पथ पर पूरे सामर्थ्य से जुटी हुई है। आज  22 मई को दोपहर में अमृतसर से चलकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन कटनी जंक्शन पहुँची। ट्रेन पहुंचने से पहले ही दोपहर में पुलिस बल 42 डिग्री तापमान में पीपीई किट पहनकर व्यवस्था में उपस्थित रहा एवं ट्रेन के आने पर सभी श्रमिको को लॉक डाउन के नियमों को ध्यान में रखते हुए बसों से उनके गंतव्य को रवाना किया गया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा, माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे व यातायात प्रभारी राघवेंद्र भार्गव पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।

कटनी नगर के विकास और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए गये निर्देश

कटनी - नगर निगम के अधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये लागू देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि में अनुमत्य गतिविधियों के अन्तर्गत बचाव की सावधानियों के साथ नगर के विकास और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने दिये हैं। कलेक्टर ने शुक्रवार को कटनी शहर का प्रातः भ्रमण कर नगर निगम के संचालित विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण तथा स्वच्छता के कार्यों का निरीक्षण किया। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम आर0पी0 सिंह, कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा सहित नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सबसे पहले कलेक्ट्रेट परिसर के सामने पार्क से लगे हुये कटनी-जबलपुर मुख्य मार्ग के किनारे स्थल को स्टोन पेवरब्लॉक फ्लोरिंग, स्टोन बेन्च और पेड़ों के टूटे प्लेटफॉर्म को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि डिवाईडर के पौधों की नियमित सिंचाई करायें तथा टूटी हुई सुरक्षा रेलिंग को ठीक करायें। दुगाड़ी नाला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सड़क के किनारे दूसरी ओर की रेलिंग के स्थान पर रिटेनिंग वॉल बनाने के निर्देश दिये। ताकि नाले के किनारे का यातायात सुरक्षित रहे। दुगाड़ी नाले क

सिक्किम में हो रही मध्यप्रदेश के अफसरों की तारीफ

कटनी -  कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दौरान जारी लॉकडाउन अवधि में पीडि़त मानवता की सेवा और संकट में फंसे लोगों की संवेदनशीलता के साथ सेवा भाव में लगे मध्यप्रदेश के अफसरों की तारीफ सिक्किम तक में हो रही है। अभी हाल में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमंग ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश के अफसरों की संवेदनशीलता और सेवाभाव की सराहना की है। श्री तमंग ने मध्यप्रदेश के जिन तीन के अफसरों के नाम का उल्लेख किया है ,   उसमें कटनी जिले के आईएएस अधिकारी अपर कलेक्टर साकेत मालवीय भी शामिल हैं। दरअसल गुजरात के बड़ोदरा से सिलीगुड़ी के लिये रवाना हुई विशेष ट्रेन में यात्रा कर रही  28  वर्षीय चन्द्रा सुब्बा को डेंगूज्वर से बीमार होने पर  17  मई को ट्रेन के कटनी पहुंचने पर इलाज के लिये उतारा गया और जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिये कटनी के अपर कलेक्टर साकेत मालवीय के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाहियां की गईं। जिला अस्पताल कटनी में सिविल सर्जन डॉ 0  एस 0 के 0  शर्मा ,   डॉ 0  एस 0 पी 0  सोनी और डॉ 0 यशवंत वर्मा की देखरेख में उनका उपचार प्रारंभ किया गया।

पेयजल की स्थिति के लिये कंट्रोल रूम बनायें

कटनी। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पेयजल की ग्रीष्मकाल में सुचारु उपलब्धता एवं शिकायतों के निराकरण के लिये जिला ,  जनपद और नगरीय निकाय स्तर पर कन्ट्रोल रुम बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के हैण्डपम्प और नलजल योजनाओं को दुरुस्त रखते हुये सतत् क्रियाशील बनाये रखें। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ,  ग्रामीण विकास और विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी नलजल योजनाओं के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित बनाये रखें। कलेक्टर ने बरसात के समय नदी-नालों के जलभराव और जलवृष्टि से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये अभी से बचाव की सामग्री और कार्ययोजना तैयार रखने के निर्देश दिये हैं।

जिला संकट प्रबंधन समूह ने दी दद्दा जी को श्रद्धांजलि

कटनी। कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में देश के जाने-माने गृहस्थ संत पूज्य देवप्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) के देवलोक गमन पर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ,  संदीप जायसवाल ,  प्रणय प्रभात पाण्डे ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्य पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  रामरतन पायल ,  पीताम्बर टोपनानी ,  मिथलेश जैन ,  गुमान सिंह ,  पद्मेश गौतम भी उपस्थित थे।

चाय, पान, सैलून खोलने की सशर्त अनुमति का प्रस्ताव, आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

कटनी -   लॉकडाउन- 4  कटनी जिले में  31  मई तक लागू रहेगा। इस दौरान गाईड लाईन और निर्देशों में दी गई अनुमति प्राप्त गतिविधियों और अत्यावश्यक सेवाओं को जारी रखा जायेगा। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक में यह जानकारी दी गई। इस मौके पर विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ,  संदीप जायसवाल ,  प्रणय प्रभात पाण्डेय ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  अपर कलेक्टर साकेत मालवीय ,  सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ,  सीएमएचओ डॉ 0  एस 0 के 0  निगम सहित जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्य पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  रामरतन पायल ,  पीताम्बर टोपनानी ,  मिथलेश जैन ,  गुमान सिंह ,  पद्मेश गौतम सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे।                 मुख्यमंत्री द्वारा मंगलवार को वीसी में दिये गये निर्देशों की जानकारी देते हुये कलेक्टर ने बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश के लिये लागू दिशा-निर्देशों के अनुसार लॉकडाउन- 4  की गाईडलाईन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। यदि जिले में किसी परिस्थिति अनुरु

कोई भी श्रमिक पैदल न जाये, वाहनों में बैठाकर भेजने के निर्देश

कटनी -  कोविड- 19  के संक्रमण से रोकथाम के दृष्टिगत देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान रेल्वे एवं विभिन्न माध्यमों से आने वाले श्रमिकों की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिये कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुये आदेश जारी किया है। नियुक्त किये गये अधिकारियों को जिले में प्रवेश करने वाले श्रमिकों को सम्पूर्ण सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं कि कोई भी श्रमिक पैदल न जाये। साथ ही संबंधित श्रमिकों को उनके जिले से आये हुये वाहनों व जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों में बैठाकर गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। तहसीलदार इस कार्य में सहयोग हेतु अपने अधीनस्थ राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों को भी निर्देशित करेंगे। सभी संबंधित अधिकारी अनुविभागीय दण्डाधिकारी इन्सीडेन्ट कमाण्डर के निर्देश पर कार्य करेंगे।              कलेक्टर द्वारा जारी ड्यूटी आदेश के तहत सोमवार को तहसीलदार मुनौव्वर खान व कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य विभाग ई 0 एस 0  बघेल की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं मंगलवार को तहसीलदार संदीप श्रीव

स्वच्छ्ता सर्वे में कटनी नगर निगम को तीन सितारा शहर का खिताब

कटनी -  स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी आवास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण  2020  में कराये गये स्वतंत्र आंकलन में मध्यप्रदेश के कटनी शहर को तीन सितारा शहर घोषित किया गया है।              कलेक्टर और प्रशासक नगर निगम शशिभूषण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कटनी शहर में सौंदर्यीकरण ,  स्वच्छता ,  जागरुकता के प्रयासों और जनसहयोग के माध्यम से कटनी शहर को तीन सितारा शहर होने का गौरव प्राप्त हुआ है।              भारत सरकार के शहरी आवास मंत्रालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शहरी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण कराया जाता है। स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कराये गये स्वतंत्र आंकलन में कटनी शहर पहले चौथे ,  पांचवे पायदान पर रहता था। लेकिन गत एक वर्ष में कटनी नगर निगम के कार्यों एवं शहर विकास की परिकल्पना को मूर्तरुप देने किये गये प्रयासों से कटनी शहर को तीन सितारा शहरों की कतार में शामिल होने का गौरव मिला है। तीन सितारा शहर के लिये आवश्यक पायदानों में घर-घर कचरे का संग्रहण ,  पृथक्करण ,  दिन में दो बार एवं रात्रि कालीन सफाई ,  प्रवेशता शुल्क ,  प्

पीरबाबा और चाका में सड़क यात्रियों के भोजन की व्यवस्था, स्वयंसेवी संस्थायें कर रहीं मदद

कटनी -  शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों एवं अन्य माध्यमों से आने वाले प्रवासी मजदूरों व अन्य व्यक्तियों की पीरबाबा चैकपोस्ट और चाका बायपास पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं आवश्यक जांच की जा रही है।               पीरबाबा और चाका बायपास स्थित चैकपोस्ट पर वाहनों की जांच और उनसे आने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसके साथ ही चैकपोस्ट पर नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये गये सैनीटाईजर स्प्रे पम्प के माध्यम से वाहनों को सैनीटाईज्ड भी किया जा रहा है तथा आने वाले व्यक्तियों के हाथ धुलाने साबुन और पानी की व्यवस्था भी की गई है। दूर की यात्रा करके आने वाले ट्रक के ड्राईवर ,  क्लीनर या अन्य श्रमिकों तथा राजमार्ग से गुजरने वाले बस और वाहन के यात्रियों को इन दोनों ही चैकपोस्ट पर ताजे भोजन की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है। राजस्व विभाग द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता और संक्रमण से बचाव के साधन के रुप में यात्रियों को निःशुल्क साबुन के वितरण की वयवस्था की गई है। प्रत्येक व्यक्ति को भोजन और प्रत्येक परिवार के मान से एक-एक साबुन दिया जा रहा है।              एसड

पंजाब से 400 मजदूरों को लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन

कटनी -    पंजाब से  400  मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार की प्रातः कटनी पहुंची। प्लेटफॉर्म  2  से यात्रियों को उतारकर बसों के माध्यम से पन्ना ,  सतना ,  छतरपुर ,  सिहोरा ,  अनूपपुर ,  शहडोल ,  उमरिया सहित अन्य जिलों के लिये रवाना किया गया।              कलेक्टर शशिभूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में रेल्वे स्टेशन और यात्री चैकपोस्ट बैरियर पर रेल और बसों या अन्य साधनों से आने वाले मजदूरों एवं आम नागरिकों के स्क्रीनिंग स्वास्थ्य जांच ,  भोजन पानी , वाहनों की सैनीटाईजेशन व्यवस्था एवं उनके घर तक छोड़ने परिवहन के साधनों की सुचारु व्यवस्था की गई है। सरहिन्द पंजाब से पहुंची श्रमिक स्पेशल से कटनी उतरे यात्रियों को रेल्वे ,  पुलिस ,  स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षात्मक ढंग से बसों में बिठाकर गंतव्य के लिये रवाना किया। कटनी जिले के यात्रियों की पृथक से स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच कर उनके घरों के लिये रवाना किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर साकेत मालवीय ,  एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ,  सीएसपी शशिकांत शुक्ला सहित रेल्वे ,  नगर निगम ,  परिवहन ,  पुलिस ,  आ