कटनी। कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में देश के जाने-माने गृहस्थ संत पूज्य देवप्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी) के देवलोक गमन पर दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, संदीप जायसवाल, प्रणय प्रभात पाण्डे, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्य पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, रामरतन पायल, पीताम्बर टोपनानी, मिथलेश जैन, गुमान सिंह, पद्मेश गौतम भी उपस्थित थे।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment