Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

जो बच्चे अच्छी संगत के रहते हुए नेक संस्कार पाते हैं वे अच्छे नेक इंसान बनेगें माता पिता की सेवा भी करेंगें, हरे माधव बालका - ग्रीष्म: शिबिरम् 2024

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) हरिराया सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब  जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से 15 फरवरी 2008 को माधवनगर कटनी की पावन धरा पर  "हरे माधव रुहानी बालसंस्कार" का पौधा रोपा ग‌या जो आज वटवृक्ष बन  24 नगरों में हरेमाधव रूहानी बालसंस्कार की कक्षाएं संचालित है जहाँ पर 3 वर्ष से 15 वर्ष के हजारों बालक-बालिकाओं को व्यवहारिक ज्ञान, बौद्धिक ज्ञान, सामान्यज्ञान, अनुशासन, शिष्टाचार, कम्यूटर, प्रेरक प्रसंगों, महापुरुषों के जीवन चरित्र, सफल लोगों के जीवन सूत्रों निज अनुभवों की शिक्षा साथ साथ  बागवानी, वृक्षारोपण, साफ सफाई स्वच्छता और खेलकूद व्यायाम , योगाभ्यास, नाटक , सिमरन- ध्यान, सेवा, भजनगायन , नृत्य, एकांकी, हैंडक्राफ्ट, सिलाई कढ़ाई बुनाई आदि की शिक्षा के साथ एकांकी, कहानियों के माध्यम से एकता भाईचारे का पाठ सिखाया जाता। नेक शिक्षा के साथ नेकी का पथ दिया जाता है जिससे बच्चे आत्म निर्भर हो अपने पालको अभिभावकों के कार्यों में उनका सहयोग देते हुए उन्नति की राह आगे बढ़ते है । आज हरेमाधव रुहानी बाल संस्कार के बच्चे व्यापार एवं शिक्षा के क्षेत्र मे सफलता के उच्च मुकाम को प्राप्त कर रहे

शालीमार मार्केट में लगी आग पर नगर निगम के दमकल ने पाया काबू, किया गया माॅक ड्रिल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) तंग गलियों में आगजनी के घटना के बाद किस तरह दमकल विभाग अपनी कार्यवाही को कुशलता पूर्वक अंजाम दे इस बात की जाॅच के लिए आज नगर निगम के दमकल विभाग द्वारा माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। शहर की तंग गलियों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर कुशलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर उपायुक्त/प्रभारी आयुक्त पवन कुमार अहिरवार के मार्गदर्शन में नगर निगम द्वारा फोम काॅम्बैट मशीन क्रय की गई है। जिसका आज माॅक ड्रिल के माध्यम से परीक्षण किया गया। शहर के सबसे संकीर्ण एवं व्यस्ततम बाजार शालीमार मार्केट में आगजनी की घटना का नाटकीय प्रदर्शन करते हुये उस पर नियंत्रण पाने का सफल परीक्षण किया गया।   आज प्रातः 11ः30 बजे स्टेशन रोड शालीमार मार्केट में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रदीप मिश्रा, उपायुक्त/प्रभारी आयुक्त पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, प्र.फायर नियंत्रण अधिकारी अरविंद कुमार प्यासी, सहायक फायर नियंत्रण अधिकारी शैलेन्द्र दुबे, एसडीईआरएफ कमान्डर श्वेता गुप्ता (टीम सहित) की उपस्थिति में नगर निगम के फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा फोम काॅम

जिसकी भक्ति जिसकी पूजा उसका ध्यान जरूरी है कहे हरदेव के पहले ईश्वर की पहचान जरूरी है.. यह विशाल समंदर वही करता रहा जो एक छोटा बुदबुदा कहता रहा.. बाबा जी ने कहा सबसे प्यार करना है अगर वो प्यार नहीं कर रहा तो आप अपने प्यार के डोज को डबल कर दो.. समर्पण दिवस - संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में नागौद के संयोजक महात्मा श्री अनूप सुंदरानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) ऐसी ही महफिल ऐसा ही सौहार्दमय वातावरण होगा जहां कबीर जी बैठते होंगे और उन्होंने लिखा अपनी पीड़ा व्यक्त की, कि राम बुलावा भेजिया दिया कबीरा रोय जो सुख साधु संगत में वो वैंकुठ में न होय। गोस्वामी जी ने मानस में स्पष्ट किया कि भक्ति सकल सुख खानी बिन सत्संग न पावही प्राणी। बिन सत्संग विवेक न होई और राम कृपा बिन सुलभ न होई। कोई यह ना समझें कि घर से निकला और यहां आकर के बैठ गए, इस भुलेखे में मत रहना, जिन्हें ये पसंद करता है उनको अपनी इबादत में लगाता है बाकी के कान में सिक्का पिघला करके डाल देता है। ऐसे में हम अपनी ओर देखें कि मुझे गुरू ने चुन लिया और अपने चरणों से लगा लिया और घ्यान दे दिया। इसने मेरा नाम नहीं पूछा मेरी जात नहीं पूछी मेरी योग्यता नही पूछी सीधे मेल करा दिया। यहां जितने महात्मा बोले जितनी बहनों ने विचार किया इसका अहसास करके बोला कि तू ही धन्य है। हरदेव वाणी में दर्ज कर दिया है जिसकी भक्ति जिसकी पूजा उसका ध्यान जरूरी है कहे हर देव के पहले ईश्वर की पहचान जरूरी है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में 13 मई सोमवार समर्पण दिवस के अवसर पर आयोजित सत

कलेक्टर के निर्देश पर अवैध कालोनाइजर्स के विरुद्ध दो दिनों में स्लीमनाबाद थाना में दर्ज हुई 3 एफआईआर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जिले मे खनन और भू- माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही का सिलसिला निरंतर जारी है। जहॉं कलेक्टर कोर्ट द्वारा पारित आदेशों का सख्ती से क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जा रहा है, वहीं कलेक्टर कोर्ट द्वारा जिन मामलों मे पुलिस थाना में एफ.आई.आर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं,अब उनकी भी सतत मॉनीटरिंग की जा रही है।   इसी क्रम मे स्लीमनाबाद क्षेत्र के तीन अवैध कालोनाइजर्स के मामले मे कलेक्टर न्यायालय द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के पारित किये  आदेश के बाद तहसीलदार स्लीमनाबाद सुश्री सारिका रावत ने पिछले दो दिनों मे स्लीमनाबाद पुलिस थाना में तीन अवैध कालोनाइजर्स के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज कराई है। कलेक्टर श्री प्रसाद के सख्त रूख की वजह से अवैध कालोनाइजर्स और भू- माफियाओं में हडकंप व्याप्त है।  ये है मामला कलेक्टर न्यायालय ने तीनों कालोनाइजर्स क्रमशः वीरेन्द्र गुप्ता, वेदप्रकाश मिश्रा और आदित्य गुप्ता को अवैध रूप से बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति प्राप्त किए  प्लाटिंग करने और कृषि भूमि का कालोनी निर्माण के लिए अवैध व्यपवर्तन को अपराध मानते हुए एफआ

सिंधियत शाद रहे - आबाद रहे, सिंधी पुस्तक का विमोचन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मुंबई के दादा भोजराज एन खेमानी द्वारा लिखित पुस्तक सिंधी "भाषा में सिंधियत शाद रहे आबाद रहें " जिसका विमोचन पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत कटनी के अध्यक्ष श्री मोहनलाल बत्रा शांतिनगर पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक चेलानी बाबा जयराम दास दरबार ट्रस्ट के अध्यक्ष त्रिलोकचंद भोजवानी, सचिव इंद्रलाल रावलानी,  गोविंद सचदेवा व साजनदास सचदेवा के कर कमलों द्वारा बाबा जयरामदास दरबार में संपन हुआ। उक्त जानकारी देते हुए समाजसेवी संजय खूबचंदानी ने बताया कि इस विमोचन समारोह में साहित्यकार अशोक रोहरा द्वारा उनके साहित्यिक जीवन के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कवि घनश्याम बेलानी द्वारा भोजराज एन खेमानी द्वारा लिखित कविता का वाचन किया गया। इस विमोचन समारोह में हीरानंद चेतवानी, मनोहर लाल बजाज, किशनचंद पंजवानी, संजय खूबचंदानी,महेश रावलानी, सुरेश नागवानी, सतराम सुंदरानी, अमर चेतवानी, वरुमल तथा अनेक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति थी। कार्यक्रम के अंत में भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती पल्लव प्रार्थना प्रत्येक माह के चंद्र दर्शन के अनुसार बाबा जयरामदास दरबार ज्वाला चक्की के सामने संपन हुआ

मानवता के मसीहा को निरंकारी भक्तों का शत् शत् नमन, समर्पण दिवस का आयोजन 13 मई को

दिल्ली - कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - हृदय सम्राट बाबा हरदेव सिंह जी की पावन स्मृति में ‘समर्पण दिवस’ का आयोजन सोमवार, 13 मई को सांय 5 से रात्रि 9.30 बजे तक, संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा (हरियाणा) में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के सान्निध्य में किया जाएगा जिसमें समस्त निरंकारी परिवार एवं श्रद्धालुगण सम्मिलित होकर बाबा हरदेव सिंह जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।इसी कड़ी में संत निरंकारी मण्डल कटनी द्वारा 13 मई दिन सोमवर शाम 5.30 से 7.30 तक सतसंग का आयोजन इसके बाद लंगर की व्यव्स्था की गई है यह जानकारी कटनी संयोजक राजकुमार हेमनानी ने दी। बाबा हरदेव सिंह जी प्रेम एवं करूणा की सजीव मूरत थे। उन्होंने अपनी सादगी और दिव्य मुस्कुराहट से न केवल भक्तों को निहाल किया अपितु समस्त मानव जाति को कल्याण का मार्ग अपनाकर एक सार्थक एवं संतुष्ट जीवन जीने की कला सिखाई। यही कारण रहा कि वह प्रत्येक वर्ग के लोगों के सदैव प्रिय बने रहे। बाबा जी ने एक पथप्रदर्शक बनकर हर भक्त का हाथ थामा ताकि वह एक सहज एवं सशक्त जीवन जी पाए। आध्यात्मिक जागरुकता के अतिरिक्त समाज कल्या

कलेक्टर श्री प्रसाद ने खनिज रेत का अवैध उत्खनन करने पर मेसर्स फेयर ब्लैक इन्फाटेक इंडिया प्रा०लिमिटेड के विरुद्ध लगाया करीब 6 करोड़ 94 लाख का जुर्माना

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने उत्खनि पट्टा क्षेत्र हेतु स्वीकृत रकवा के अलावा इससे लगे रकवा क्षेत्र में अवैध और नियम विरुद्ध खनिज रेत का उत्खनन करने पर उपप‌ट्टाधारी मेसर्स फेयर ब्लैक इन्फाटेक इंडिया प्रा०लिमिटेड के विरुद्ध 6 करोड़ 93 लाख 69 हजार 300 रूपए का जुर्माना लगाया है। जिसमें अवैध उत्खनित रेत मात्रा 5 हजार 733 घनमीटर की रायल्टी राशि 5लाख 73 हजार 300रूपये का 60 गुना शास्ति के तौर पर 3करोड़ 43लाख 98 हजार रूपए और  शास्ति के अतिरिक्त समतुल्य राशि पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में 3 करोड़ 43 लाख 98 हजार रूपये शामिल हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद ने संबंधित को यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद में जमा कराने का आदेश पारित किया  है।  ये हैं मामला म०प्र० स्टेट माईनिंग कार्पोरेशन लि० उप कार्यालय कटनी द्वारा कलेक्टर न्यायालय को दिए प्रतिवेदन में  बताया गया  कि ग्राम घुघरी के खसरा नंबर 122 रकवा 8.030 हेक्टेयर  पर खनिज रेत हेतु उत्खनि पट्टा दि म०प्र० स्टेट माईनिंग कार्पोरेशन लि० के पक्ष में स्वीकृत है, जिसका संचालन उप प‌ट्टाधारी एवं बोलीकर्ता मेसर्स फेयर ब्लैक इन्फाटेक इंडिया प्रा०ल

चारों तरफ उड़ रही धूल डस्ट, सांस फेफड़ों को कितना नुकसान हो रहा, क्या किसी को फर्क पड़ता है ? वायु प्रदूषण, रिहायशी क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश जैसे कई मुद्दे समस्या के समाधान की राह देख रहें हैं

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) शहर और उपनगर में उड़ती धूल डस्ट नागरिकों को सांस संबंधी बीमारियां मुफ्त में दे रही है वैसे तो यह कटनी के लिए कोई नई समस्या नही है लेकिन सीवर लाईन के लिए खोदी गई सड़कों की वजह से यह समस्या अब बड़ी गंभीर हो गई है जिससे नागरिक बेचारे तो तंग और हताश ही हैं। बिगड़ते पर्यावरण को लेकर कभी कुछ प्रयास किए गए हों यह भी दिखाई नही दिए। इन दिनों शहर के कई क्षेत्रों सहित उपनगर माधवनगर की हालत उड़ती हुई धूल डस्ट से चिंताजनक लग रही है ऐसे में इसे सुधारने के कोई प्रयास भी होते नही दिख रहे।  माधवनगर के ग्राम पंचायत चौराहे की हालत क्या कोई नही देखता इसके अलावा अंदरूनी सड़कों गलियों में भी खुदाई के बाद सड़को को पक्की किया ही नही गया है नतीजा छोटे से छोटे वाहन भी धूल के गुब्बार उड़ा रहे हैं जो सांस लेने में तकलीफ का विषय बन चुके हैं। इन सड़कों से दिन भर भारी वाहनों का भी आना जाना हरदम लगा रहता है जो स्थानीय नागरिकों को सिवाए उड़ती धूल डस्ट के फांकने के अलावा कुछ नही देते। जिन सड़को को बड़ी मुश्किल और जनता के टैक्स का पैसा लगाकर पक्की बनाई गई अब वही उधड़ी हुई हैं जिनके जख्मों से सिवाए धूल डस्ट के

जिले में उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग कटनी में ही होगी, राइस मिल एसोसिएशन ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) राइस मिल संघ की न्यायोचित आपत्ति पर त्वरित संज्ञान लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कटनी जिले में उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग कटनी में ही कराए जाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है जबकि नान के एमडी ने कटनी में उपार्जित धान की मिलिंग रीवा के मिलर से कराए जाने का प्रस्ताव पारित किया था। राइस मिल एसोसिएशन ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्री शर्मा के हस्तक्षेप से कटनी के राइस मिल उद्योग को आर्थिक क्षति पड़ने एवं स्थानीय श्रमिकों को बेरोजगारी का कु-प्रभाव पड़ने से सुरक्षा मिली है। जिसके लिए राइस मिल एसोसिएशन ने प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष तक स्थानीय मिल उद्योग की कठिनाइयां भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन ने तत्काल पहुंचाई और तुरंत कार्यवाही करने का आग्रह किया था, जिसके फल स्वरुप कटनी राइस मिल उद्योग को राहत मिल सकी। उल्लेखनीय है कि कटनी में 70 राइस मिल कस्टम मिलिंग करती हैं और जिले में जितनी धान उपार्जित होती है उसकी मिलिंग से अधिक धान की मिलिंग करने की क्षमता कटनी के मिल उद्योग के पास है फिर भी अनीतिगत प्रस्ताव बनाकर र

आयुक्त ने की आमजन से अपील चलित रसोई का लाभ अवश्य उठाएं जरूरतमंद

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर निगम द्वारा स्थाई रसोई व चलित रसोई के संचालन हेतु नियुक्त संस्था घनश्याम सेवा समिति दिल्ली द्वारा मार्च 2024 से आज दिनांक तक निरंतर 500 से 600 व्यक्तियों को 5 रुपए प्रति थाली अनुसार गुणवत्ता पूर्ण भोजन प्रदान किया जा रहा है। संस्था द्वारा रसोई केंद्र आश्रय स्थल के समीप बस स्टैंड परिसर कटनी एवम मुड़वारा जिला अस्पताल के पास कटनी में इन दो स्थाई रसोई केंद्रों के द्वारा जरूरतमंदों को भोजन प्रदान किया जा रहा है एवं संस्था द्वारा एक चलित रसोई का भी संचालन किया जा रहा है। चलित रसोई द्वारा बस स्टैंड से पन्ना मोड तक प्रतिदिन हितग्राहियों को भोजन प्रदान किया जाता है। स्थाई रसोई व चलित रसोई के संचालन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है सभी जरूरतमंद इस योजना का लाभ ले सकते हैं। निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने सभी जरूरतमंदों से निर्धारित समय पर पहुंचकर भोजन प्राप्त करने अपील की है । इसके अलावा बताया गया कि प्रतिदिन भोजन के मीनू में बदलाव किया जाता है भोजन को और बेहतर बनाने हेतु हितग्राहियों से सुझाव लिए जाते हैं सुझाव हेतु निरीक्षक व सुझाव पंजी रसोई में उपलब्

ग्राम पड़रवारा में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने हुई कार्यवाही

कटनी (प्रबल सृष्टि) -  ज़िला प्रशासन द्वारा ग्राम पड़रवारा में श्मशान भूमि के समीप की शासकीय भूमि से   भू-माफिया के  अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन चलाकर नेस्तनाबूद करने की कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई  सोमवार को  एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा और तहसीलदार कटनी बी के मिश्रा के निर्देशन में ग्राम पड़रवारा की शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन चलवाकर जमींदोज किया गया। तहसीलदार श्री मिश्रा ने बताया कि राजस्व विभाग, नगर निगम और पुलिस प्रशासन के संयुक्त सहयोग से पड़रवारा ग्राम स्थित चांदमारी मोहल्ला में शमशान की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया । हल्का पटवारी अमित कनकने ने बताया कि यह अतिक्रमण खसरा नंबर 201 के   11ऽ62 हेक्टेयर रकवा में से साढ़े तीन एकड़ शासकीय भूमि पर था, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके अलावा करीब पांच हजार वर्ग फुट में अवैध रूप से बने मकान को भी जमींदोज कर दिया गया। तहसीलदार श्री मिश्रा ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त की गई शासकीय भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ रुपए है। अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व , पुलिस के अलावा नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा

विद्युत प्रदाय बंद रहने की सूचना

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  अधीक्षण अभियंता संचा-संधा वृत्त मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कटनी नें उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. शहर संभाग कटनी के अंतर्गत निम्नांकित  33   के.व्ही एवं  11   के. व्ही फीडरों का संधारण कार्य प्रातः  8   बजे से दोपहर  12   बजे तक किया जाना निर्धारित किया गया है। अतः उक्त अवधि में विद्युत प्रदाय बंद रखी जावेगी। आवश्यकता पडने पर समयावधि बढाई अथवा घटाई जा सकती है। आपनें उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।              अधीक्षण अभियंता द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार  4   मई को  11   के.व्ही डन फीडर का संधारण कार्य होने के कारण डन कॉलोनी ,  भट्टा मोहल्ला ,  एवं  11   के.व्ही फीडर से जुडे अन्य समस्त क्षेत्र में प्रातः  8   बजे से दोपहर  12   बजे तक प्रभावित होगें इस हेतु गणेश चौक शिकायत कक्ष के मोबाईल नंबर  9425807546   पर संपर्क किया जा सकता है। इसी तरह  5   मई को  11   के.व्ही सिटी - 3   एवं सिटी - 6   फीडर मे संधारण कार्य की वजह से शांतिनगर ,  कुंदन दास स्कूल ,  माधव नगर

पेयजल संबंधी समस्या के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  ग्रीष्मकाल में सम्भावित पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपम्पों के खराब होने और भू-जल स्तर में गिरावट से हुई पेयजल की समस्या के सतत निगरानी हेतु विगत दिवस जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक  07622-225752   है।              ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या ना हो और खराब होने वाले हैण्डपम्प व नलजल योजनाओं के सुधार कार्य कर पानी की समस्या को दूर किये जाने के लिये विभाग द्वारा खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यदि पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है तो उपखण्ड कटनी के विकासखण्ड कटनी ,  रीठी में मयूरी गुप्ता ,  उपयंत्री जिनका मोबाईल नंबर  7223045649   साथ ही सहायक यंत्री का मोबाईल नंबर  7999443412   जिनसे सम्पर्क कर निराकरण कराया जा सकता है। जबकि उपखण्ड विजयराघवगढ़ में विकासखण्ड बड़वारा एवं विजयराघवगढ़ में सहायक यंत्री मोबाईल नंबन  8959750107   जिनसे सम्पर्क कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।              जबकि उपखण्ड स्लीमनाबाद के विकासखण्ड बहोरीबंद

कबाड़ दुकानों की माधवनगर पुलिस ने की चेकिंग, हिदायत दी किसी भी तरह का नया घरेलू सामान न खरीदें, संदिग्ध व्यक्ति सामान बेचने आए तो सूचना तुरंत पुलिस को दें, विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ - ऐसी वस्तु न रखें जिससे आमजनों को परेशानी हो

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अथीक्षक डॉ संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक जिला कटनी श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना माथवनगर अनूप सिहं एवम् पुलिस स्टॉफ के द्वारा अपने दल-बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत कबाड़ियों की दुकानों पर कबाड़ की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान कबाड़ गोदाम में रखें रजिस्टर एवं अन्य दस्तावेज जैसे बिजली फिटिंग की स्थिति क्या है, प्रदूषण विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र है अथवा नहीं, विद्युत विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र है अथवा नहीं, को भी चेक किया जा रहा है।   सर्चिग के दौरान पुलिस टीम द्वारा दुकानों को चैक कर कारोबारियों को हिदायत दी गयी कि किसी भी तरह का नया घरेलू सामान न खरीदें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति सामान बेचने के लिए दुकान पर आता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही दुकानों में कोई में विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ न रखे अथवा दुकानों में ऐसी कोई वस्तु न रखे जिससे आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़े।

माधवनगर पुलिस ने पटाखा बजाने वाले बुलेट बाइक का काटा चालान

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर पुलिस थाना प्रभारी अनूप सिंह ने कस्बे में बुलेट बाईक के सायलेंसर बदल कर पटाखा बजाने जैसी तेज धमाका करने वाले सायरन बजाने पर पाबंदी लगा रखी है। वहीं इसका प्रयोग करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ मौके पर ही कड़ी कार्रवाई की जाती है। बुधवार सांय के समय थाना प्रभारी अनूप सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त लगा रहे थे। उसी समय एक युवक ने बाइक से पटाखे चलाकर तेज दौड़ा दी। थाना प्रभारी की अगुवाई में टीम ने कुछ दूर पीछा कर पहले उसके कागजात की जांच की और उससे इस तरह मुख्य चौक पर आवारागर्दी करने पर जमकर लताड़ भी लगाई। थाना प्रभारी ने मौके पर ही बाइक चालक के खिलाफ वाहन अधिनियम के तहत् का जुर्माना लगा दिया है।