Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

नियम से चला रहे थे ऑटो, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने किया चालकों को पुरस्कृत

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  सोमवार को परिवहन विभाग ने नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की तो वहीं नियमों का पालन कर वाहन चलाने वालों को नकद राशि से पुरस्कृत भी किया।               क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमा दुबे ने स्टॉफ के साथ शहर के मुख्य स्टेशन ,  मुड़वारा स्टेशन पहुंची। जहां पर ऑटो चालक टीम को देखकर भागने लगे। एआरटीओ ने चालकों को रोका और उन्हें वाहनों के सभी दस्तावेज पूर्ण कराते हुए वाहन चलाने की समझाइश दी। साथ ही वाहन चालकों को इस बात की भी जानकारी दी कि वाहन चलाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं। इस दौरान ऑटो चालक सूर्यनाथ कुशवाहा ,  आनंद कुमार ,  सतेन्द्र कुमार और प्रमोद पटेल के वाहन संबंधी दस्तावेज पूर्ण पाए गए। एआरटीओ ने चारों चालकों को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया। साथ ही जिन ऑटो चालकों के दस्तावेज पूर्ण नहीं थे ,  उनको कार्यालय पहुंचकर दस्तावेज पूर्ण कराने के निर्देश दिए। चालकों को वैध दस्तावेजों के साथ ही वाहन चलाने की शपथ भी दिलाई गई। 92   ऑटो चालकों पर हो चुकी है कार्रवाई              क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के साथ ही जिले में भी

विश्व विरासत सप्ताह पर छात्रों के दल ने की भितरीगढ़ किले की यात्रा

कटनी। इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति के संरक्षण संर्वधन एवं लोकव्यापीकरण करने में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत संस्था भारतीय संस्कृति निधि (इन्टैक) के कटनी अध्याय द्वारा ढ़ीमरखेड़ा ब्लाक के भितरीगढ़ किले का भ्रमण किया गया। विरासत केवल गढ़ी, किला एवं पुरातत्व ही नहीं है हमारी जनजातियाँ भी भारतीय इतिहास एवं परम्परा के उदाहरण है एवं हमारी धरोहर हैं एवं आधुनिक समय में उन परम्पराओ एवं संस्कारो को बचाना एवं आज की पीढ़ी से परिचित कराया जाना अत्यावश्यक है। इन्ही उददेश्यों को लेकर विश्व विरासत सप्ताह के अवसर पर इन्टेक कटनी अध्याय द्वारा शाहडार के जंगलो में स्थित भितरीगढ़ किले के भग्नावेशों का शिकागो पब्लिक स्कूल के छात्रों के एक दल का भ्रमण कराया गया।  गोड़ राजा कुन्दन शाह एवं उनके वंशज गब्बर शाह गोड़ साम्राज्य में भितरीगढ़ गोड़ आदिवासी परगना था। जिन्होनें अंग्रेज़ साम्राज्य से टक्कर ली। शाहडार की पहाड़ियों पर स्थित भितरीगढ़ जंगल के मध्य दुर्गम मार्ग पर स्थित है। जहाँ खच्चर, घोड़े, हा​​थियों एवं पैदल ही पहुचाँ जा सकता था। वर्तमान में किला एवं परकोटा ही भग्नावेश के रुप में मौजूद है। साथ ही कुछ भग्न म

स्त्री गौरव को दर्शाती शिल्पकार सुप्रिया अंबर की कलाकृति

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  वैदिक काल की महान दार्शनिक और पुरूषवादी समाज में महिलाओं के गौरव को दर्शाने वाली गार्गी वाचकन्वी की प्रतिमा के रूप में प्रथम कृति को जबलपुर की शिल्पकार सुप्रिया अंबर ने कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल आधारशिला को समर्पित की है। कलाकृति के रूप में फीमेल इंडियन फ्लासिफी के रूप में यह पहला कल्चर सबके सामने होगा ,  यह मानना है शिल्पकार अंबर का। सुप्रिया अंबर जबलपुर से कटनी स्टोन फेस्टिवल का हिस्सा बनने आई हैं और उन्होंने कटनी स्टोन पर प्राचीन भारतीय दार्शनिक गार्गी वाचकन्वी की प्रतिमा और उसके साथ उनकी बौद्धिक क्षमता को दर्शाती कलाकृति तैयार की है ,  जो  27   व  28   नवंबर को जागृति पार्क में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी का हिस्सा होगी।              शिल्पकार अंबर का कहना है कि पूरे हिन्दुस्तान में आज भी हमारे पुरूष वर्ग के विद्वानों की प्रतिमाएं हीं चौराहों ,  भवनों आदि की शोभा रही हैं और उनकी विद्ववता को ही दर्शाया गया है। महिलाओं की प्रतिमा के रूप में वीरांगनाओं की प्रतिमाएं ही स्थापित हुई हैं और महिला विद्वानों की विद्ववता से लोग परिचित हों ,  इसको ध्यान में रखकर उन्होंने

शिल्पकारों की कल्पनाओं ने लिया आकार, चेहरे पर आई खुशी, प्रदर्शनी के लिए तैयार हुई शिल्पकलाएं

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  जिस तरह से किसान खेतों में बीज बोता है और जब उसकी फसल लहलहाने लगती है तो उसके चेहरे की खुशी देखते बनती है ,  ठीक उसी तरह का माहौल इन दिनों जागृृति पार्क में देखने को मिल रहा है। कटनी के स्टोन को देश विदेश में पहचान दिलाने आयोजित कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल में देशभर से आए शिल्पकार कटनी के स्टोन पर अपनी शिल्प को आकार देने में जुटे हैं। उनकी कलाकृतियां तैयार हैं और शिल्पकार देर रात तक उन्हें फाइनल टच देने में जुटे हैं। प्रदर्शनी स्थल पर कलाकृतियों को रखने का काम भी प्रारंभ हो गया है। शिल्पकारों ने कटनी के स्टोन को देखकर पहले दिन उसे कलाकृति का रूप देने की जो कल्पना की थी ,  कल्पना साकार हुई तो उनके चेहरों में अलग ही खुशी देखने को मिली। बुधवार की देर रात तक कलाकृतियों को फाइनल टच देने के दौरान शिल्पकार अपने साथियों के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त रहे।              जबलपुर के शिल्पकार विनय अंबर ने कहा कि  20   दिन की कड़ी मेहनत के बाद जब उनकी कला निखर कर आई है तो खुशी होती है कि जिस संकल्प को हमने अपने हाथ में लिया था ,  उसे सफलता पूर्वक पूरा किया है। इंदौर निवासी शिल्पक

अवैध रेत खनन मामले पर जिला मजिस्ट्रेट ने लगाई 23 करोड़ से अधिक की शास्ति

रजरवारा क्रमांक- 1   के महानदी घाट के खसरा क्रमांक  565   में खनिज ,  राजस्व व पुलिस के संयुक्त दल ने की थी जांच कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  अवैध रूप से रेत खनन के एक मामले में महानदी के रजरवारा क्रमांक- 1   के घाट में अवैध रूप से रेत का खनन करने के प्रकरण में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने  23   करोड़ रूपये से अधिक की शास्ति अधिरोपित की है। साथ ही मौके पर जब्त किए दो वाहनों को राजसात करने के भी आदेश जारी किए गए हैं।              प्रकरण के संबंध में जानकारी यह है कि  14   जून  2019   को नायब तहसीलदार विजयराघवगढ़ ,  थाना प्रभारी और खनिज अमले के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण के दौरान एक जेसीबी व एक रेत लदा हाइवा जब्त किया था। साथ ही रजरवारा क्रमांक- 1   के महानदी घाट में संयुक्त दल ने ग्रामीणों की उपस्थिति में मौके का निरीक्षण किया। जिसमें सामने आया कि रजरवारा क्रमांक- 1   के खसरा क्रमांक  565   नदी घाट क्षेत्र में रेत खनिज जमा है और मौके पर  19344   घनमीटर रेत का खनन पाया गया जबकि खसरा क्रमांक  565   में खनिज रेत हेतु कोई वैधानिक उत्खनिपट्टा स्वीकृत नहीं था।              कलेक्

कटनी बाजार की नींव पड़ने का एक सौ पचासवां वर्ष, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था के सौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं

कटनी। ( इतिहासकार राजेंद्र सिंह ठाकुर ) अंग्रेज शासन काल में सन 1872 में निर्मित हुए कटनी शहर के झन्डा बाजार का यह एक सौ पचासवाँ वर्ष है । तत्कालीन स्थानीय तहसीलदार  मुन्शी बनवारी लाल की देखरेख में मध्य प्रांत के चीफ कमिश्नर नागपुर जे . एच . मौरिस द्वारा कटनी शहर में एक सु व्यवस्थित बाजार का निर्माण करा कर यहाँ एक व्यवसायिक केंद्र की नींव डाली गई थी । उस समय यहाँ शहर का मुख्य सब्जी बाजार लगता था । नवनिर्मित बाजार का नामकरण भारत हाट किया गया था । जिसका आकार चौपड़ के आकार में चार दिशाओं की सड़क जिसके दोनो किनारों में दुकाने स्थित थीं । चारों दिशाओं की दुकानों के अन्त में रिंग के आकार की एक गोलाकार रोड निर्मित कराई गई थी । जिसके किनारे एक ही आकार और डिजायन  की दुकाने और घर निर्मित कराये गए थे । झन्डा बाजार का यह स्वरुप कमोबेश आज भी देखा जा सकता है । बाजार का उदघाटन करने जे एच मौरिस साहब कटनी आए थे । इस आशय का एक शिलालेख झन्डा बाजार स्मारक में लगा है । मौरिस साहब द्वारा गोल बाजार का निर्माण भी कराया गया था । उन दिनो गोल बाजार का नाम मौरिस गंज होता था ।                    सन 1921 में नगर पालि

पत्थर से बना रहे पुरातन ग्रंथ, धरोहरों पर नाम लिखकर न करें नष्ट, ये भी दे रहे संदेश

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  - देश भर में कई स्थानों पर सेंड स्टोन व मार्बल पर काम किया है। उन स्थानों की अपेक्षा कटनी का सेंड स्टोन बहुत बेहतर है। कटनी का सेंड स्टोन आसानी से कटता है और इस कारण से इस पर शिल्पकारी करना बहुत आसान है। यह कहना है पंजाब से कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल आधारशिला का हिस्सा बनने आए शिल्पकार योगेश कुमार प्रजापति का। योगेश का कहना है कि कटनी में जितने भी रंग का स्टोन निकल रहा है ,  सभी पर काम करने का अलग ही आनंद है। जिले में कटनी स्टोन को एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत चयनित किया गया है और कटनी के स्टोन की देश विदेश में अलग पहचान बने इसको लेकर जागृति पार्क में  20   दिवसीय कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल आधारशिला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के अलग-अलग स्थानों से आए शिल्पकार कटनी के पत्थर पर अपनी शिल्पकला का प्रदर्शन कर रहे हैं।            शिल्पकार योगेश नागालैंड ,  जयपुर ,  मुंबई ,  जबलपुर सहित देश के अन्य स्थानों पर अपने शिल्पकला का प्रदर्शन कर चुके हैं। कटनी के स्टोन को पुराने ग्रंथ का रूप दे रहे शिल्पकार ने बताया कि पुरातन शिल्पकला के रूप में हमारे देश में कई स्थान धरोह

42 दिव्यांगों को मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, चेहरों पर आई खुशी

कटनी (  प्रबल सृष्टि  )-  जनपद पंचायत कटनी के द्वारिका भवन में सोमवार को  42   दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। जैसे ही दिव्यांगोें को ट्राईसाइकिल मिली ,  उनके चेहरों में खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित किया गया था ,  जिसमें इरिकॉन व एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम में अतिथि के तौर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा मौजूद रहे और उन्होंने दिव्यांगों को उपकरण प्रदान करने के साथ ही शासन की योजनाओं की भी जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान  20   लाख रूपये के विभिन्न उपकरण दिव्यांगों को कलेक्टर व इरिकॉन के अधिकारियों ने भेंट किए।              177   दिव्यांगों को प्रदान की ट्राईसाइकिल              कार्यक्रम के दौरान इरिकॉन द्वारा सीएसआर मद से उपलब्ध कराई गई सहायता राशि से जहां  42   दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान की गई तो  177   लोगों को ट्राईसाइकिल , 88   दिव्यांगों को श्रवण यंत्र , 88   लोगों को व्हीलचेयर , 174   को वैशाखी , 116   लोगों को वाकिंग स्टिक सहित  61   नग कृत्रिम अंग ,  कैपीयर व अन्य सहायक उपकरण प्रदा

भारतीय युवा कांग्रेस साक्षात्कार के माध्यम से राष्ट्रीय प्रवक्ता का चयन कर रही, कटनी की श्रीमती श्रेहा खंडेलवाल भी हैं प्रतियोगिता में शामिल

कटनी। ( प्रबल सृष्टि ) मप्र युवा कांग्रेस की नव चयनित प्रवक्ता श्रेहा खंडेलवाल का अब युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चयन हेतु  नामांकन हुआ है वह दिल्ली में आयोजित चयन प्रक्रिया में होंगी शामिल। प्राप्त जानकारी अनुसार कांग्रेस द्वारा आयोजित ''यंग इंडिया के बोल'' प्रतियोगिता का आखिरी दौर आज से प्रारंभ हुआ जहां देशभर से चुनकर आये युवा वक्ता अब दिल्ली में अपनी बात रख विजेता बनेंगे और अभा युवा कांग्रेस की आवाज बनेंगे। बताता गया है कि प्रतिभाशाली युवाओं को भारतीय युवा कांग्रेस मंच देकर साक्षात्कार के माध्यम से राष्ट्रीय प्रवक्ता का चयन कर रही है। "यंग इंडिया के बोल'' प्रतियोगिता का आखिरी चरण दिल्ली में आज से प्रारंभ हुआ जिसमे आज चलायमान फाइनल के मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस सचिव सी.पी.मित्तल , राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफ़ेसर गौरव वल्लभ, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव पवार हैं। मध्यप्रदेश से चयनित अन्य प्रतिभागियों के साथ ही कटनी की श्रीमती श्रेह

विजयराघवगढ़ में जननायक बिरसा मुंडा की प्रतिमा की स्थापना विधायक निधि से कराएंगे विधायक संजय सत्येंद्र पाठक

कटनी। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विजयराघवगढ़ के ग्राम डोकरिया में आयोजित आदिवासी समाज के जनजातीय गौरव दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा जयंती सप्ताह कार्यक्रम में आज विधायक  संजय सत्येन्द्र पाठक सम्मलित हुए। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएं। क्षेत्र के जनजाति आदिवासी समाज की मांग पर विजयराघवगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा एवम मंदिर की स्थापना के लिए विधायक निधि से 5 लाख देने की घोषणा की। उन्होंने कहा सभी समाजों के साथ साथ जनजाति आदिवासी समाज के साथ अन्याय नहीं होगा। गरीब वर्ग के उत्थान के लिए सदा आपके साथ हूं आपके काम न कभी रुके है और न कभी रुकेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में आदिवासियों को सौगात दी है। केंद्र एवम राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने जनजाति समाज के कल्याण के लिए कई नई योजनाएं चालू की है । हमारी सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस मनाना शुरू किया है। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा आप सभी को विश्वास दिलाता ह

प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने पहली बार हुई पहल में कलाकारों ने बटोरीं तालियां, लोगों का मन मोहा

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  -  आधारशिला कटनी स्टोन ऑर्ट फेस्टिवल में शिल्पकला के साथ ही जिले की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने कटनी गॉट टेलेंट का आयोजन जागृति पार्क में किया गया। दो दिवसीय आयोजन में पहले दिन  140   प्रतिभागियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। रविवार को कटनी गॉट टेलेंट के फाइनल में टॉप- 10   प्रतिभागियों ने सहभागिता कर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी वर्ग के प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान करने पहली बार हुई पहल में कलाकारों का उत्साह बढ़ाने लोग बड़ी संख्या में जागृति पार्क पहुंचे।              टॉप- 10   में शामिल किए गए कलाकारों ने कटनी गॉट टेलेंट के मंच से अपनी प्रस्तुति दी और तालियां बटोरीं। धर्मेन्द्र चौधरी ने शानदार गायकी का प्रदर्शन करते हुए केसरिया बालमा ,  पधारो म्हारे देश गीत से सराहना पाई तो वहीं अनंत गौतम के दमादम मस्त कलंदर गीत व नन्हें तबला वादक कपिल विश्वकर्मा की प्रस्तुति पर लोग दर्शक दीर्घा में झूमते रहे। देवा वंशकार और ज्ञानश्री नायडू ने हरियाणवी वेशभूषा में हरियाणी फोक सांग पर डांस की प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया तो मूल रूप से हिन्दी भाषी होकर भी मंच से बंगाली

कटनी गॉट टैलेंट - नृत्य, बांसुरी की तान, गीतों पर मिली प्रतिभागियों को सराहना, 21 नवंबर को फिनाले

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  जागृति पार्क माधवनगर में आयोजित कटनी गॉट टेलेंट के मंच पर शनिवार को भारतीय संस्कृति के अलग-अलग रंगोें की झलक देखने को मिली। कटनी गॉट टेलेंट के आयोजन से जिले की प्रतिभाओं को सामने लाने मंच प्रदान किया गया था। जिसमें प्रतिभागियों ने जहां लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य ,  गीतों की प्रस्तुति दी तो शास्त्रीय संगीत ,  कत्थक की प्रस्तुति से प्रतिभागियों ने लोगों की सराहना पाई। कटनी गॉट टेलेंट का दो दिवसीय आयोजन जागृति पार्क में आयोजित कटनी स्टोन आर्ट फेस्टिवल के दौरान किया जा रहा है। जिसमें शनिवार को प्रतिभागियों के ऑडिशन लिए गए और ऑडिशन के बाद चयनित प्रतिभागियों को  21   नवंबर को आयोजित फिनाले में प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।              कटनी गॉट टेलेंट में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सभी वर्ग के  140   लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सुबह  10   बजे से ऑडिशन प्रारंभ हुए। जिसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक ने फिल्मी सांग ,  लोक नृत्य ,  फोक सांग ,  आदिवासी नृत्य ,  कविता ,  रिकॉर्डिंग डांस ,  गजल ,  शास्त्रीय संगीत ,  नृत्य ,  बांसुरी ,  तबला ,  हारमोनि