Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

मुख्यमंत्री ने 6 हितग्राहियों को धारणाधिकार योजना के तहत दिया जमीन का मालिकाना हक, माधव नगर निवासियों के अब तक कलेक्ट्रेट में 1320 ऑनलाइन आवेदन पत्र हैं, जिनके निराकरण का सिलसिला जारी है

कटनी ( प्रबल सृष्टि)-  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के तहत बीते गुरूवार को बडगांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार धारणाधिकार योजना के तहत कटनी - माधवनगर के 6 हितग्राहियो को जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया है। इन परिवारों को तीस वर्षाे के बाद पहली बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर पट्टा प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बडगांव में जिन हितग्राहियों को नजूल भूमि का पट्टा प्रदान किया गया है। उनमें माधवनगर कटनी के निवासी परमानंद सचदेवा पिता सच्चानंद सचदेवा को 183 वर्ग मीटर का पट्टा 8784 रूपए की प्रीमियम पर प्रदाय किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 8 लाख 78 हजार 4 सौ रूपए है। रमेश टहलानी पिता देवन दास टहलानी को 196 वर्गमीटर का पट्टा 25 हजार 872 रूपये की प्रीमियम पर प्रदान किया गया है। जिसका बाजार मूल्य 25 लाख 87 हजार 200 रूपये है। मनोज टहलानी पिता रमेश कुमार टहलानी को 61 वर्ग मीटर का पट्टा 8 हजार 52  रूपये प्रीमियम पर प्रदान किया गया है जिसका बाजार मूल्य 8 लाख 5  हजार 200 रूपये है। रेणू आहुजा पति किशोर आहुजा को 104.55 वर्गमीटर का पट्टा 13 हजार 800 रूपय

कलेक्टर ने भूमि के पट्टे की पात्रता न होने एवं प्रक्रिया का पालन नहीं किए जाने पर पट्टा किया निरस्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कलेक्टर अवि प्रसाद ने बडवारा निवासी रुकमणी सोनी को भूमि के पट्टे की पात्रता न होने और प्रक्रियाओं का पालन नहीं करने के आधार पर आवंटित आवासीय भूखंड का पट्टा निरस्त कर दिया है । कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस प्रकरण को स्वप्रेरणा से संज्ञान में लेकर तत्कालीन तहसील बडवारा और एस डी एम के आदेश को निगरानी में लेकर सुनवाई की । प्रकरण में पाया गया की रुकमणी सोनी को भूखंड के पट्टे की पात्रता नहीं थी। धारा 245 के तहत वर्तमान आबादी क्षेत्र के अधीन सुरक्षित क्षेत्र में भवन निर्माण के लिए स्थल भूमि स्वामी को अधिकारों में दिए जाने का प्रावधान है। ऐसी भूमि कोटवार या उस व्यक्ति को, जो उस ग्राम में भूमि धारित करता हो या कृषि कारीगर या कृषि श्रमिक के रूप में कार्य करता हो ,बिना कोई प्रीमियम लिए दी जाएगी। परंतु अन्य व्यक्तियों को ऐसा प्रीमियम देने पर दी जाएगी जो तहसीलदार नियत करें या जब क्षेत्र नीलामी द्वारा दिया जाए । तब सफल बोली लगाने वाले द्वारा विक्रय धन दिये जाने पर देने का प्रावधान  है लेकिन रुकमणी सोनी इन चार मे से किसी भी श्रेणी में नहीं आती है। इसके अलावा  तहसीलदार बडवारा द्वार

मुख्यमंत्री ने 313 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो का किया भूमि पूजन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आज का दिन ऐतिहासिक रहा है। पवई-2 ग्रामीण जल प्रदाय योजना से जिले के 159 गांव में नल से जल पहुचेगा। अब मेरी बहनों को पीने के पानी के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा। घरों में पाइप लाइन के माध्यम से भरपूर जल प्राप्त होगा। इसके लिये सभी को बधाई। इस योजना के माध्यम से बहोरीबंद के 109 एवं मुड़वारा के 50 गांव में नल कनेक्शन किये जायेंगे। यह सम्बोधन मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कटनी जिले के बड़गावं में  विकास पर्व में लाड़ली बहना सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्याे के भूमि पूजन कार्यक्रम में दिया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि मेरे जीवन का संकल्प बहनों की जिंदगी बदलना है। महिला सशक्तिकरण के लिये लाड़ली बहना योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के बारे में बताते हुये उन्होने कहा कि मैंने अक्सर देखा है कि बहनें अपनी जरूरतों, बच्चों के लिये उपहार एवं अन्य जर

पहली बार सिंधी लेखक को हिंदी में लेखन के लिए मध्यप्रदेश शासन का पुरस्कार

भोपाल। ( प्रबल सृष्टि ) मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा  25 जुलाई 2023 को अशोक मनवाणी को हिंदी नाट्य कृति "वतन आजाद देखूं" के लिए वर्ष 2019 का हरि कृष्ण प्रेमी नाट्य पुरस्कार प्रदान किया गया।यह कृति एक स्वतंत्रता सेनानी के योगदान के साथ ही एक समुदाय के स्वाधीनता आंदोलन,विस्थापन और परिश्रम से पुनः स्थापित होने की संपूर्ण गाथा प्रस्तुत करती है। आजादी के अमृतकाल में ऐसे प्रकाशन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरक और मार्गदर्शक हो सकते हैं। मध्यप्रदेश में पहली बार किसी हिंदी लेखक को साहित्य अकादमी ने हिंदी भाषा में लेखन के लिए पुरस्कृत किया है। राष्ट्रभाषा प्रचार समिति और अन्य संस्थाएं सिंधी लेखकों को पुरस्कृत करती हैं लेकिन शासन के स्तर पर किसी सिंधी लेखक का चयन मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है। लेखक परिचय अशोक मनवाणी का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को सागर मध्यप्रदेश में हुआ। आपने मातृभाषा  सिंधी और राष्ट्रभाषा हिंदी  दोनों के लिए समर्पित होकर कार्य किया है। कुल 15 पुस्तकें प्रकाशित हैं जिनमें 8 सिंधी ,3 हिंदी और 4 अनुवाद शामिल हैं।  आपने 15  वर्ष की उम्र में बाल पत्रिका पराग के संवादद

स्कूलों से अतिक्रमण हटाएं, कोई भी शिकायत अन-अटेंडेड नहीं रहे - कलेक्टर

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- सोमवार को आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए लंबित शिकायतों का संतुष्टि के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वह अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की नियमित समीक्षा करें तथा शिकायतों की संख्या के आधार पर प्रतिदिन शिकायतों के निराकरण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए उनका गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित कराएं। कोई भी शिकायत अन-अटेंडेड नहीं रहे तथा निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या न्यूनतम हो। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत सहित अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो भी मौजूद रहे। स्कूलों से अतिक्रमण हटाएं समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा कर कलेक्टर अवि प्रसाद नें अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा में प्रकरणों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी बी.ई.ओ. तथा बी.आर.सी. को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के शालाओं का निरीक्षण करें और शाला परिसर में अतिक्रमण होने की जानकारी संध

डॉ सुरेश मिश्र फाउंडेशन को "वतन आजाद देखूं" पुस्तक भेंट

भोपाल ( प्रबल सृष्टि ) 24 जुलाई 2023/ संत हिरदाराम नगर के समाजसेवी श्री राज मनवानी ने अपने पिता स्व. पवन दास मनवानी द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सेदारी को रेखांकित करने वाली पुस्तक डॉ.सुरेश मिश्र फाउंडेशन को भेंट की। फाउंडेशन द्वारा रविवार को संत हिरदाराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के सभाकक्ष में हुए  कार्यक्रम के अवसर पर  आईपीएस अधिकारी श्री वीरेंद्र मिश्रा को  पुस्तक की प्रति सौंपी गई। इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका मिश्रा उपस्थित हैं। "वतन आजाद देखूं" पुस्तक के हिंदी संस्करण को मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग ने पुरस्कृत किया है। यह कार्यक्रम 25 जुलाई को  होगा जिसमें नाटक विधा पर हरि कृष्ण प्रेमी नाटक लेखन पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए दिया जा रहा है। रविंद्र भवन में विभिन्न विधाओं में लेखन के लिए 3 वर्ष के  लिए 112 लेखक लेखिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। नाटक "वतन आजाद देखूं" पुस्तक के लेखक अशोक मनवानी हैं।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के नवीन संशाोधन के अनुक्रम मे दिशा-निर्देश जारी, नवीन हितग्राहियों हेतु 25 जुलाई से ऑनलाईन आवेदन पंजीयन प्रारंभ

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रावधानों में संशोधन करते हुए 25 जुलाई से 20 अगस्त 2023 तक योजना के पोर्टल पर पुनः नवीन पात्रताधारी महिलाओं के आवेदनों की ऑनलाईन प्रविष्टि कराने के निर्देश दिए है। योजना के तहत नवीन आवेदनों की पृविष्टि हेतु 25 जुलाई से योजना का पोर्टल पुनः खोला जायेगा। आवेदन ग्राम पंचायत के सचिव एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन लिये जायेंगे। 01 जनवरी 2023 को 23 वर्ष या उससे अधिक उम्र तथा 60 वर्ष से कम आयु की ऐसी महिलाएं जिन्होनें स्वयं के परिवार में ट्रैक्टर होने के कारण आवेदन नही किया वे महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। ऐसी महिलाओं से उनके ट्रैक्टर का पंजीयन क्रमांक प्राप्त कर पंजीय क्रमांक तथा मालिकों के नामों का परिवहन विभाग के पोर्टल पर ऑनलाईन सत्यापन किया जाकर उक टैक्टर को एक परिवार समग्र आईडी हेतु मान्य किया जायेगा। योजना के अंतर्गत नवीन आवेदनों की ऑनलाईनन प्रविष्टि, अनंतिम सूची का प्रकाशन, अनंतिम सूचियों पर आपत्तियों को प्राप्त करना, आपत्तियों का आपत्ति निराकरण समितियों द्वारा निराकरण तथा अंत

मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में 155 लाख रूपये की लागत से नव निर्मित वर्कशाप भवन का किया लोकार्पण

कटनी ( प्रबल सृष्टि) - विकास पर्व के अवसर पर मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल नें शुक्रवार को शासकीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय संस्था के नवनिर्मित वर्कशॉप भवन का लोकार्पण किय। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विधायक मुड़वारा  संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, विशिष्ट अतिथि दीपक टंडन सोनी जिला अध्यक्ष भाजपा तथा श्रीमती देववती पाण्डेय संरपंच ग्राम पंचायत कछगवां की मौजूदगी रही। उल्लेखनीय है की मध्यप्रदेश शासन द्वारा संस्था के वर्कशॉप भवन का निर्माण 155 लाख रुपए की लागत से कराया गया है। वर्कशॉप भवन एक महत्वपूर्ण कार्यशाला है क्योकि इसमें संस्था के सभी शाखाओं के विद्यार्थीयों को प्रथम वर्ष में प्रायोगिक कार्य करना होता है । इस संस्था में वर्तमान में चार शाखाएं सिविल इंजीनियरिंग कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा मेकेनिकल इंजीनियरिंग संचालित हैं। जिनमें सम्मिलित रूप से 550 विद्यार्थी नियमित छात्र के रूप में अध्ययनरत हैं। संस्था द्वारा इस वर्ष नवीन शाखा माइनिंग एण्ड माइन्स सर्वेयिंग प्रारंभ करने हेतु प्रस्ताव डीपीआर सहित शासन की अनुमति हेतु प्रेषित किया गया है। शुक्रवार को

बाबा नारायण शाह वार्ड में 87 लाख 84 हजार रुपए के निर्माण कार्यों का हुआ भूमिपूजन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, स्थानीय पार्षद श्याम पंजवानी, मंडल अध्यक्ष वागीश आनंद, एमआईसी सदस्यों, वार्ड नागरिको की उपस्थिति में सेवानिवृत शिक्षक गुलाब राय से कराया भूमि पूजन। कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर के वार्ड क्रमांक 39 बाबा नारायण शाह वार्ड में विकास कार्यों की अनेकों ऐतिहासिक सौगातें दी गई। जो कि वार्डो के विकास में मील का पत्थर साबित होंगा। उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर के झूलेलाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में 87 लाख 84 हजार रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक स्थानीय पार्षद श्याम पंजवानी मंडल अध्यक्ष बागिश आनंद एमआईसी सदस्यों डॉ रमेश सोनी सुभाष साहू पार्षद श्रीमती सीमा श्रीवास्तव श्रीमती बीना बैनर्जी शकुंतला सोनी पूर्व पार्षद राजू मखीजा डब्बू रजक एवं स्थानीय निवासियों नगर निगम के अधिकारियों की उपस्थिति में सेवानिवृत्त शिक्षक गुलाब राय से कराया। भूमि पूजन के बाद मुख्य रूप से होने वाले निर्माण कार्यों में कृष्

जनप्रतिनिधियों ने कहा - अच्छे संस्कार एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक होंगी पुस्तकें, पुस्तकें होती हैं सच्ची मित्र और मार्गदर्शक - कलेक्टर, 13 बालिका छात्रावासों में पुस्तकालय का किया शुभारंभ

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - जिले में शुरू विकास पर्व के दौरान गुरूवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले के 13 छात्रावासों में उत्सवी माहौल में पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया। इसमें 7 राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के और 6 जनजातीय कार्य विभाग छात्रावास में शुरू किये गए पुस्तकालय शामिल है। पुस्तकालय के शुभारंभ के अवसर पर जनप्रतिनिधियों नें पौधारोपण भी किया। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने जहां कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास विजयराघवगढ़ में पुस्तकालय का शुभारंभ किया वहीं मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल और कलेक्टर अवि प्रसाद एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा की मौजूदगी में बालिका छात्रावास शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास कटनी एवं जनजातीय कार्य विभाग के शासकीय अनुसूचित जाति उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में पुस्तकालय का उद्घाटन किया। बहोरीबंद विधायक प्रणय प्रभात पांण्डेय और जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में पुस्तकालय का शुभारंभ किया। बड़वारा विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह बसंत सिंह नें जनपद अध्यक्ष ढीमर

विजयराघवगढ़ के 51 फीसदी मतदाता चुनाव लड़ने के पक्ष में मत देते हैं तभी वह चुनाव लडूंगा - संजय पाठक, गरीब जरूरत मंद की सेवा करने की शिक्षा ही मुझे मिली है

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विधायक संजय पाठक ने आज  विजयराघवगढ़ के जमुवानीकलां, खिरवा न 2,पडरैही,जमुवानी खुर्द में विकास पर्व के अंतर्गत 1 करोड़ 30 लाख सेअधिक राशि के विकास कार्यों जिनमें उपस्वास्थ केंद्र, सड़कों, बाउंड्री वॉल, आंगनवाड़ी केन्द्र का भूमिपूजन लोकार्पण किया। उन्होंने सभी गांवों में जनता जनार्दन से संवाद करते हुए उनके कार्यों समस्याओं को सुना एवं कार्यक्रम स्थल पर ही अधिकारियों तत्काल लोगों की समस्याओं को संतुष्ट करते हुए हल करने के निर्देश दिए । उन्होंने संवाद करते हुए कहा कि जब जब आपके गांव आता हूं विकास की उपलब्धियां देता हूं मेरी एवं हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न रहे और उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने आप को विधायक नही मानता बल्कि क्षेत्र की जनता का प्रधान सेवक मानता हूं उनकी जितनी सेवा चाहें शासन के सहयोग से या स्वयं के पास से कर सकूं करता हूं गरीब जरूरत मंद की सेवा करने की शिक्षा ही मुझे मिली है । हमारी सरकार की प्राथमिकता है जनकल्याण कि नीति पर चलते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति का कल्याण हमारा एक ही

मुख्यमंत्री से लैपटाप की राशि पाकर छात्रों के खिले चेहरे, कटनी जिले के 717 विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक करोड़ 79 लाख 25 हजार रूपए की राशि अंतरित की

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेशव्यापी विकास पर्व के तहत भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह से कटनी जिले के 717 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए, प्रति विद्यार्थी 25हजार रूपए के मान से उनके बैंक खातों में सिंगल क्लिक से सीधे राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास पर्व पर कटनी जिले के 717 विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक करोड़ 79लाख25हजार रूपए की राशि अंतरित की। लैपटॉप खरीदने के लिए राशि पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्रों ने अपने मामा जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति लैपटॉप खरीदने की राशि देने के लिए हृदय से आभार जताया है। उल्लेखनीय है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित सत्र 2022-23 की कक्षा-12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय के लिए यह राशि दी प्रदान की गई है।  माध्यमिक शिक्षा मण्डल की सत्र 2022-23 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्रदेश भर में 78 हजार 64

कलेक्टर के नवाचार की सफलता और सार्थकता से बढ़ा उत्साह, जिले के 13 छात्रावासों में स्थापित होगी लाइब्रेरी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) छात्रावासी बालिकाओं में भाषा ज्ञान और साहित्य बोध बढ़ाने और पढ़ने की रुचि विकसित करने के उद्देश्य से कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा करीब 6 माह पूर्व किए गए नवाचार के सुखद और उत्साहजनक परिणाम सामने आने के बाद जिले में इसे अब और अधिक व्यापक रूप प्रदान किया जा रहा है। जिले में जिला शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित 13 और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित 1 छात्रावास के बाद अब इस नवाचार को राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा जिले में संचालित सभी 13 छात्रवासों में प्रारंभ किया जा रहा है। पिछले कुछ माह से इसको लेकर कलेक्टर श्री प्रसाद के मार्गदर्शन में की जा रही तैयारी अब मूर्तरूप लेने जा रही है। नो बुके जस्ट ए बुक ने किया जनता को प्रेरित कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्हें मुलाकात और कार्यक्रम दौरान बुके की बजाय बुक भेंट करने की अपील की गई थी। कलेक्टर श्री प्रसाद की इस अपील का जनता पर गहरा असर दिखा और उनकी इस अपील से प्रेरित होकर न सिर्फ उनसे मिलने आने वाले आगंतुकों और कार्यक्रम आयोजकों ने उन्हें किताबें भ

पटवारी परीक्षा के विरोध में एनएसयूआई का हल्ला बोल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मप्र में हाल ही में हुई पटवारी परीक्षाओं में गड़बड़ी के आरोपों पर कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा लगातार पटवारी परीक्षा घोटाले से पीड़ित छात्रों से मिल रहे है।कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के ज़िला अध्यक्ष शुभम् मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं पीड़ित छात्रों के साथ एसडीएम दफ़्तर का घेराव करते हुए उग्र प्रदर्शन किया एवं शिवराज सिंह सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कचहरी परिसर पुलिस छावनी में बदल गया। जहां पुलिस बल द्वारा बेरिकेडिंग कर उन्हें रोकने का प्रयत्न किया, आक्रोशित कार्यकर्ताओं द्वारा बेरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास करने पर तिराहे के तीनों तरफ़ वाटर चार्ज मशीन लगाकर वाटर चार्ज किया, तिराहे को तीनों तरफ़ से जाम कर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों तिथिर बिथिर करने जमकर पानी बरसाया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्रा ने बताया कि पटवारी परीक्षाओं में भाजपा ने 10 से 15 लाख रुपए लेकर भर्ती की है, मेहनत हार गई एवं पैसा जीत गया, शिवराज ने घोटालों का विश्व रिकॉर

कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के पंजीयन में कटनी की ऊंची छलांग .. प्रदेश में दूसरे स्थान पर

कटनी। ( प्रबल सृष्टि ) - शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद के द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयास और समीक्षा के अब  सकारात्मक परिणाम दिखने लगे है। जिले में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के शाला में पंजीयन की रफ्तार में  कटनी ने जबरदस्त छलांग लगाकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस उपलब्धि पर प्राचार्याे और शिक्षकों को बधाई और शाबाशी देते हुए इसी तरह शैक्षणिक गुणवत्ता के सुधार हेतु प्रयास करने की बात कही है। कटनी जिला कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के पंजीयन के मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर एवं जबलपुर संभाग में पहले स्थान पर  है। प्रदेश में नीमच जिला प्रथम स्थान पर  है। 15 दिन में सुधरी स्थिति उल्लेखनीय है कि कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के पंजीयन  के मामले में कटनी जिला दो सप्ताह पूर्व प्रदेश में 24 वें स्थान पर काबिज था। विद्यार्थियों के पंजीयन को लेकर धीमी रफ्तार पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा गहन चिंता और नाराजगी व्यक्त करते हुए इसमें सुधार के लिए स्वयं मॉनिटरिंग शुरू की। कलेक्टर ने नामांकन कार्य में उदासीनता बरतने वाले द

शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने कलेक्टर से मिली स्कूली छात्रा.. दिए लिखित सुझाव

कटनी (प्रबल सृष्टि )- शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने सहित अन्य कई महत्वपूर्ण सुझावों को लेकर शुक्रवार की दोपहर एक 16 वर्षीय स्कूली छात्रा ने कलेक्टर कटनी श्री अवि प्रसाद से मुलाकात की। स्व प्रेरणा से शहर की सुंदरता, सुगमता और स्कूली विद्यार्थियों की सुरक्षा से संबंधित लिखित सुझावों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची सेंट्रल पब्लिक एकेडमी स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा निधि पालीवाल ने कलेक्टर श्री प्रसाद से मुलाकात की और उन्हें इन सुझावों से अवगत कराया। एक स्कूली छात्रा द्वारा शहर हित से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्व प्रेरणा से बेबाक अंदाज में रखे गए सुझाव, जागरूकता और जिम्मेदार नागरिकत्व के बोध से कलेक्टर श्री प्रसाद काफी प्रभावित हुए और उन्होंने छात्रा निधि के सुझावों को गंभीरता से सुना। छात्रा निधि ने कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यों और विशेषकर विद्यार्थियों और दिव्यांगजनों के लिए किए जा रहे उनके प्रभावी कार्यों की प्रशंसा की, साथ ही उन्हें जिले के विकास को लेकर जनता की आशा भी बताई। दिए ये सुझाव छात्रा निधि ने कलेक्टर श्री प्रसाद को हस्

नजूल आर.आई द्वारा पड़रवारा में अतिक्रमण प्रतिवेदन देने के बाद भी कार्यवाही नहीं करने पर तत्कालीन तहसीलदार को नोटिस जारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- राजस्व निरीक्षक नजूल द्वारा ग्राम पड़रवारा के संबंध मे अतिक्रमण प्रतिवेदन देने के बाद भी तत्कालीन नजूल तहसीलदार क्षमा सराफ द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नहीं किये जाने का मामला कलेक्टर अवि प्रसाद के संज्ञान में आते ही उन्होनें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद कटनी की तत्कालीन नजूल तहसीलदार श्रीमती क्षमा सराफ को अपर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 7 दिवस मे जवाब चाहा गया है। नोटिस में उल्लेखित किया गया है कि अतिक्रमण प्रतिवेदन प्राप्त होने पर न्यायालय में प्रकरण दर्ज नहीं किये जाने एवं अतिक्रमण हटाने की कोई भी कार्यवाही नहीं करने तथा पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के साथ ही शासकीय कार्य के संपादन में कोई रूचि नहीं लिया जाना मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत है।  अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में राजस्व निरीक्षक नजूल कटनी के द्वारा ग्राम पडरवारा प.ह.न.- 44 रा.नि. मंडल - 1 के अंतर्गत पुनर्वास शीट क्र -2 के नजूल भूमि - 292 के अंशभाग पर श्री पंकज आहूजा के द्वारा

पड़रवारा की नजूल भूमि पर अवैध अतिक्रमण जमींदोज, करीब एक करोड़ रूपये मूल्य की भूमि हुई अतिक्रमण मुक्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर बुधवार को कटनी नगर के ग्राम पड़रवारा की नजूल भूमि पर किए गये अवैध कब्जे को जे.सी.बी. मशीन से अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया गया। ग्राम पड़रवारा पटवारी हल्का नंबर 44 के पुर्नवास सीट क्रमांक दो के नजूल भूमि प्लाट नंबर 292 के अंशभाग में बंगला लाइन माधवनगर निवासी पंकज आहूजा ने अवैध कब्जा कर रखा था। तहसीलदार न्यायालय कटनी नगर ने 10 जुलाई को इस अवैध अतिक्रमण को हटाने का आदेश प्रदान प्राप्त किया था। अतिक्रमण मुक्त की गई इस नजूल भूमि की अनुमानित बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रूपये है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार कटनी ग्रामीण चन्द्रपाल इनवाती, नजूल राजस्व निरीक्षक, पुलिस बल और नगर निगम का अमला मौजूद रहा।

जिले की 2 लाख 36 हजार 194 महिलाओं को एक हजार के मान से 23 करोड 61 लाख रूपये की जारी की गई दूसरी किश्त, कलेक्टर श्री प्रसाद माधवनगर में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जिले की 2 लाख 36 हजार 194 लाड़ली बहनों के बैंक खातों में दूसरी किश्त की अंतरित की। इस अवसर पर जिले भर में उत्सवी माहौल में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लाड़ली बहना सेना ने अपने अलग- अलग रंगों के ड्रेस कोड में कार्यक्रम में सहभागिता की। कलेक्टर अवि प्रसाद श्री सनातन धर्म पंजाबी मंडल माधवनगर कटनी में आयोजित लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होनें लाड़ली बहना को शुभकामनांए दीं। इस अवसर पर उन्होंने लाड़ली बहनाओं के साथ मुख्यमंत्री जी के rकार्यक्रम के लाइव प्रसारण को देखा व सुना। इस दौरान लाड़ली बहना, जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। जिले के नगरीय निकायों, नगरीय निकाय वार्ड, पंचायत एवं आंगनबाड़ी के कुल 810 जगहों पर सोमवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दूसरी किश्त अंतरित कार्यक्रम आयोजित किये गये। द्वितीय किश्त में जिले की 2 लाख 36 हजार 194 महिलाओं को एक हजार के मान से 23 करोड 61 लाख रूपये जारी की गई। लाड़ली बहना सेना की सदस्य महिलाओं ने ली शपथ संपूर्ण जिले मे