Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

कर्नाटक के हुबली में होटल में बंद करके रखी गई दो लड़कियों को कैमोर पुलिस ने कराया मुक्त

कटनी। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया एवं अनुविभागीय अधिकारी  विजयराघवगढ़ श्रीमती शिखा सोनी के मार्गदर्शन में कैमोर पुलिस ने कर्नाटक में हुबली शहर की अजंता होटल में 2 दिनों से बंद करके रखी गई नन्हवारा ग्राम की दो लड़कियों को कर्नाटक पुलिस की मदद से आजाद कराने में सफलता प्राप्त की है।                      प्राप्त जानकारी अनुसार ए. सी. सी.  सीमेंट वर्क्स कैमोर  की सी एस आर हेड श्रीमती एनेट विश्वास के द्वारा टी आई कैमोर अरविंद जैन को जानकारी दी गई कि नन्हवारा ग्राम से बेंगलुरु में जॉब करने के लिए गई दो बच्चियों ने किसी तरह फोन करके अपने परिवारजन को बताया कि साथ में काम करने वाले दो लड़कों के साथ घूमने के लिए कर्नाटक के हुबली शहर में आए थे, जो दोनों लड़कों ने होटल के रूम में 2 दिन से बंद कर लिया है और बाहर नहीं निकलने दे रहे रहे हैं। टी आई कैमोर अरविंद जैन ने यह जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक को  दी, जिनके मार्गदर्शन में  कर्नाटक पुलिस से संपर्क कर मौके पर टाउन पुलिस स्टेशन  हुबली जिला धारवाड़ कर्नाटक की महिला उपनिरीक्षक पदमा द्वारा पहुंचकर होटल अजन्ता में बंद क

लूट और डकैती की योजना बनाने के पांच आरोपी गिरफ्तार

कटनी- डकैती की योजना बनाते हुये पाँच आरोपियों को हथियार सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आज पत्रकार वार्ता में घटनाक्रम का विवरण देते हुए बताया कि 27 अगस्त को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि झुरही टोला गौशाला के पास तीन मोटर साइकिल मे 5 - 6 व्यक्ति अंधेरे में बैठे है व आपस में बैठकर डकैती की योजना बनाने की बातचीत कर रहे है । प्राप्त सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही करने के लिए चार टीम तैयार की गई। चारों टीमों द्वारा चारों दिशाओं से अपना छिपाव करते हुये संभावित स्थान की  घेराबंदी कर दबिश दी गई तो झूरही गौशाला के पास दो तीन मोटर साइकिल खडी दिखी और उसी के पास 5-6 व्यक्ति दिखे जो आपस में डकैती डालने की योजना पर बातचीत कर रहे थे। पुलिस टीमों को अभियुक्तगणों के ऊपर पूर्ण संदेह हुआ कि ये जरूर घटना घटित करने के लिये तैयारी के साथ योजना बनाते बैठे है। जिन्हे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। उनसे पूछताछ की गई तो बैठने का कोई उचित कारण नही बता पाए। उनका नाम पता पूछा गया एवं तलाशी ली गई तो अपना नाम क्रमशः (1) स्वप्निल निषाद उम्र 20 वर्ष निवासी अधारकाप बताया, जिसके कब्जे से तलाशी

मैहर के मंच से शुरू हुआ था प्रलय का सफर, विदेशी मंचों में भी बढ़ाया कटनी का गौरव

शहर के वरिष्ठ साहित्यकार व हास्य व्यंग्य के राष्ट्रीय कवि प्रकाश प्रलय का निधन साहित्य जगत की अपूरणीय क्षति कटनी   -   हास्य और व्यंग्य के माध्यम से देश-विदेश तक कटनी जिले को पहचान दिलाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार प्रकाश प्रलय का सफर पड़ोसी जिले के मैहर के मंच से शुरू हुआ था। 41 साल का लंबा समय उन्होंने साहित्य साधना और गुदगुदाने वाले व्यंग्यों के बीच गुजारा। लोगों को के चेहरों में अपनी क्षणिकाओं के माध्यम से मुस्कान लाने वाले वरिष्ठ साहित्यकार शुक्रवार की सुबह खुद जीवन भर के लिए खामोश हो गए। वरिष्ठ साहित्यकार प्रलय के कवि मित्र मनोहर मनोज ने उनके संस्मरण साझा करते हुए बताया कि 18 जनवरी 1952 को नरसिंहपुर जिले के मेख गांव में जन्में प्रकाश प्रलय ने पढ़ाई के बाद दूरसंचार विभाग में सेवाएं देना शुरू कीं। उस दौरान से ही वे हास्य व्यंग्य की क्षणिकाएं लिखते थे। वर्ष 1975 के आसपास वे कटनी कार्यालय में पदस्थ हुए और फिर यहीं के होकर रह गए। वर्ष 1980 में प्रलय ने अपना पहला काव्य पाठ मैहर के एक मंच से किया और उसके बाद उनका साहित्य सफर चल पड़ा। भारत के बड़े-बड़े मंचों में अपनी क्षणिकाओं से गुदगुदाने वाले व

जब तक पूर्ण टीकाकरण न हो तब तक जारी रखें ये सेवाभाव का कार्य, माधवनगर में झूलेलाल सेवा मंडल के सदस्यों के कार्य की प्रभारी मंत्री ने की सराहना

कटनी   -   देश के प्रधानमंत्री जी ने कोरोना का दर्द समझा और पूरे देश में निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई। हम उनका आभार मानते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का भी पूरे प्रदेश की जनता की ओर से मैं आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही सबसे मजबूत कवच है ,  इस बात को लेकर पूरा अमला इसी काम में लगा दिया है ताकि हर व्यक्ति कोविड से सुरक्षित हो जाए। माधवनगर में झूलेलाल सेवा मंडल द्वारा संचालित वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों से संवाद के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने यह बात कही।       मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दो दिन का अभियान इसलिए चलाया है कि हर व्यक्ति को पहला व दूसरा डोज वैक्सीन का लग जाए और सेवा मंडल ने संकट के समय में जो सेवा भाव का कार्य प्रारंभ किया है ,  यह तब तक चलता रहे जब तक पूर्ण टीकाकरण न हो जाए। प्रभारी मंत्री ने सेवा मंडल के कार्यों की सराहना की और सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने भी उपस्थित लोगों से कोरोना के बचाव के लिए वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगवाने की अपील

मोहल्ले तक पहुंची वैक्सीनेशन कराने की सुविधा, लोगों ने उठाया लाभ, जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था

कटनी   -   घर से वैक्सीनेशन सेंटर तक जाने यदि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो लोगों को मोहल्ले में पहुंचकर वैक्सीन लगाने की सुविधा प्रदान की गई। स्वास्थ्य विभाग ने नगर निगम की मदद से मोहल्लों तक मोबाइल वैक्सीनेशन वेन के जरिए सुविधा पहुंचाई। जिसको लेकर भी महाअभियान में वैक्सीनेशन कराने लोगों में उत्साह देखने को मिला। दोनों ही मोबाइल वेन को सुबह जिले के प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। जिसके बाद नगर निगम के कर्मचारियों के सहयोग से दोनों ही वेन को शहर के खिरहनी फाटक क्षेत्र की कॉलोनियों ,  आदर्श कॉलोनी ,  स्वर्णकार धर्मशाला सहित अलग-अलग कालोनियों में भेजा गया। कॉलोनियों ,  मोहल्लों में वैक्सीनेशन वेन के पहुंचने की सूचना मिलते ही लोग पहुंचे और अपने घरों के नजदीक ही वैक्सीनेशन कराकर सुरक्षा का चक्र अपनाया। शाम 4 बजे तक दोनों ही मोबाइल वेन के माध्यम से शहर के 217 लोगों को वैक्सीन के प्रथम व द्वितीय डोज लग चुके थे। ड्राइव इन वेक्सीनेशन सेंटरों का भी उठाया लाभ शहर में फारेस्टर प्ले ग्राउंड और होमगार्ड मैदान में ड्राईव इन सेंटरों की स्थापना की गई थी। जहां पर लोग अपने वा

बारडोली उत्सव समिति के प्रयासों से गाटर घाट में कजलियां मेला की शुरुआत

कटनी। सनातन संस्कृति व पुरानी परंपराओं को जीवित रखने के लिए इस वर्ष  चंद्रशेखर आजाद वार्ड स्थित श्रीराम मंदिर गाटर घाट में कजलिया मेला की शुरुआत बारडोली उत्सव समिति कटनी के तत्वधान में कोविड-19 व शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए धूमधाम से संपन्न कराया गया। जिसमें कटनी शहर व आसपास के ग्रामीण जन के साथ-साथ शहर के राजनैतिक प्रतिनिधि समाजसेवी व्यापारी बंधु गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थित में यह पहला मौका था जो कि कजलिया मेला की शुरुआत की गई।   समिति अध्यक्ष राजू रजक ने जानकारी देते हुए बताया यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी व कटाये घाट का मेला काफी वर्षों से लगना बंद हो गया है बारडोली उत्सव समिति के तत्वाधान में इस वर्ष प्रयास कर कटाये घाट मेला की पुनः शुरुआत की जावेगी। गाटर घाट पुल निर्माण हो जाने से नदी के घाट समाप्त हो गए हैं जिस वजह से बारडोली उत्सव समिति द्वारा कृत्रिम कुंड की स्थापना की गयी सभी धर्मावलंबियों ने नदी से दूरी बनाते हुए कृत्रिम कुंड में ही कजलियां पूजन किया। विगत कई वर्षों से देखा जा रहा है कि हमारी पूर्व पुरानी परंपराएं मान्यताएं समाप्त होती जा रही हैं पुरानी परंप

अब 100 मरीजों को एक साथ मिल पाएगी ऑक्सीजन, जिला अस्पताल में 1000 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू

कटनी   -   जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब ऑक्सीजन की कमी से नहीं जूझना पड़ेगा। अस्पताल परिसर में ही एक हजार एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया है ,  जिसने काम करना प्रारंभ कर दिया है। प्लांट में तैयार होने वाली ऑक्सीजन अस्पताल में भर्ती  100  मरीजों तक पाइप लाइन के जरिए पहुंचेगी।       ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद खजुराहो वीडी शर्मा ,  लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ,  स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी ,  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वर्चुअल माध्यम से किया। मेडिकल ऑक्सीजन प्लान्ट के शुरु होने से अब जिला अस्पताल में एक नई सुविधा जुड़ गई है। वर्चुअल रूप से शुभारंभ के साथ जिला अस्पताल परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ,  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल ,  पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी मौजूद थे। अतिथियों ने फीता काटकर कर प्लांट का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुड़िया , 

20 अगस्त को मनाया जायेगा मोहर्रम पर्व, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

कटनी   -  इस वर्ष 20 अगस्त को मोहर्रम पर्व मनाया जायेगा। कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं हालात को ध्यान में रखते हुये तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी गाईड लाईन्स के परिपालन में आमजन की भीड़ एकत्रित रहना प्रतिबंधित रहेगा। एक समय में एक ताजिया, टिपारी के साथ 5 व्यक्ति ही अनुमत होंगे। सभी ताजिया, सवारी, टिपारी काबला में ही विसर्जित होंगे। एक सवारी से दूसरी सवारी के मध्य 20 मिनिट का अंतराल रहेगा। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो ने कार्यपालिक महिस्ट्रेट्स की ड्यूटी लगाई है।       इस संबंध में जारी आदेशानुसार 20 अगस्त की प्रात: 8 बजे से संबंधित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करने के लिये निर्देशित किया गया है। सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी उप खण्ड मजिस्ट्रेट कटनी बलबीर रमन को नियुक्त किया गया है।       जारी ड्यूटी आदेश के तहत निर्धारित तिथि एवं समय में तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव एवं राजस्व निरीक्षक मुड़वारा राजेन्द्र खम्परिया थाना क्षेत्र कोतवाली में मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार नायब तहसीलदा

नगरीय क्षेत्रों में पशुओं के आवारा सड़कों में मिलने पर पशुपालकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही

कटनी   -  अपर कलेक्टर रोमोनुस टोप्पो ने आयुक्त नगर पालिक निगम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और मुख्य नगर पालिकाओं के सीएमओ को नगरीय क्षेत्र अंतर्गत आवारा रुप से विचरण कर रहे पशुओं के संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।       अपर कलेक्टर श्री टोप्पो ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नगरीय क्षेत्र अंतर्गत आवारा रुप से विचरण कर रहे पशुओं का बीच सड़क, बाजार, सामाजिक स्थल पर अनावश्यक बैठने से दुर्घटना एवं यातायात प्रभावित होता है। साथ ही गंदगी, पशुओं एवं आमजन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये समस्त नगरीय क्षेत्र में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं आयुक्त नगर पालिक निगम कटनी, नगर परिषद के सीएमओ द्वारा समस्त नगरीय क्षेत्रों में आवारा पशुओं के द्वारा झंड बनाकर बैठक्‍ से दुर्घटनायें होने की संभावनायें भी बनी रहती हैं। एैसे पशुओं की इयर टैगिंग की जानकारी पशुपालन विभाग से एकत्रित कर पशुपालकों के विरुदृध नगर पालिका अधिनियम 1956, मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 के तहत जुर्माना अधिरोपित करना एवं जिन पशुओं की ईयर टेगिंग नहीं है, उन्हें गौशालाओं

डायमंड इंग्लिश हायर सेकंडरी स्कूल माधवनगर में हर्षोल्लास से मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस

कटनी। माधवनगर स्थित डायमंड इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ 75 वां स्वतंत्रता दिवस प्राचार्य, शिक्षकों व स्थानीय गणमान्य जनों की उपस्थिति में मनाया गया। तस्वीरों में उक्त अवसर के शानदार पल।

बरही में नवनिर्मित थाना भवन का हुआ लोकार्पण, पुलिस को सुविधाओं के साथ मिलेगा बेहतर माहौल - विधायक संजय सत्येंद्र पाठक

कटनी   -   आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है और ऐसे अवसर पर एक उत्कृष्ट और सर्वसुविधायुक्त नवीन थाना भवन मिल रहा है। जिसमें पुलिस को सुविधाओं के साथ काम करने का बेहतर माहौल भी मिल सकेगा। पुलिस बेहतर व्यवस्था संचालित करेगी व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ अपराधों को नियंत्रित करेगी। बरही थाना के एक करोड़  3  लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह के दौरान यह बात मुख्य अतिथि विजयराघवगढ़ विधायक व पूर्व राज्यमंत्री संजय सतेन्द्र पाठक ने कही। श्री पाठक ने उपस्थित जनों से देश हित में हर हाल में कोरोना से बचाव के लिए वेक्सीन लगवाने का भी आव्हान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी मौजूद रहे।        कार्यक्रम के दौरान आईजी जबलपुर रेंज भगवत सिंह चौहान ने कहा कि पहले थानों में सुविधाएं कम थीं और अब लगातार सुविधाएं बढ़ रही हैं। सर्व सुविधायुक्त नवीन भवन सामने उसका उदाहरण है। श्री चौहान ने लोगों से कहा कि अब ई एफआईआर की सुविधा भी शुरू हो गई। जिसमें कुछ धाराओं के मामलों में आप अपने घर से बैठकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। विधायक श्री पाठक व आईजी श्री

खिरहनी स्कूल के पास विधायक और नगर निगम आयुक्त ने किया वृक्षारोपण

कटनी-  राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निगम प्रशासन द्वारा खिरहनी स्कूल के पास वृक्षारोपण कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम में  मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने वृक्षारोपण किया। साथ में भाजपा नेता अश्विनी गौतम, संदीप दुबे, वागीश आनंद, मनीष दुबे, महेश शुक्ला, महेश होतवानी, अभिषेक शर्मा, मनोज तिवारी, विवेक गुप्ता, प्रदीप परौहा सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों द्वारा खिरहनी स्कूल के बाहर वृक्षारोपण कर उनकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाये गए।  वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री जायसवाल ने पर्यावरण संरक्षण एवं नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए स्थल पर पर्याप्त दूरी का निर्धारण कर फलदार वृक्ष कटहल एवं आम के पौधों का रोपण करनें तथा उनकी पर्याप्त सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड एवं पानी आदि की आवश्यक व्यवस्था करनें की बात कही गई।  इस अवसर पर निगम के कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, प्र.सहायक यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, अश्विनी पाण्डेय, एस.के.गर्ग, अभिषेक अरजरिया की उपस्थिति रही।

जागृति पार्क में भारत माता के जयकारों के बीच 100 फीट ऊंचे तिरंगे को फहराया गया, विधायक ने कहा जन सहयोग से कराए जाएंगे अन्य कार्य

कटनी  -   शहर के ऑक्सीजन टैंक कहे जाने वाले माधवनगर स्थित जागृति पार्क में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत  100  फीट ऊंचा तिरंगा स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया। पर्यावरण विकास संधारण समिति ने पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि के रूप में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने की।      अतिथियों ने देश के शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया और उसके बाद भारत माता के जयकारों के बीच  100  फीट ऊचे तिरंगे को मशीन के जरिए फहराया गया। विशाल तिरंगे के साथ ही लगाए गए दो पोल में रात को आकर्षक लाइटिंग भी की गई। विशाल तिरंगे का निर्माण पार्क का संचालन करने वाली पर्यावरण विकास संधारण समिति द्वारा मुंबई की एक कंपनी के कराया गया है। जिसमें सुरक्षा को लेकर ऊपरी हिस्से में लाल लाइट के साथ तडि़त चालक भी  लगाया गया है।       इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि पार्क के साथ ही तिरंगा स्थल के आसपास अन्य कार्य जनसहयोग से कराए जाएंगे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जो कार्य तन, मन और धन के साथ शुरू किया जाता वो इसी तरह प

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित हुआ समारोह, मुख्यमंत्री के संदेश का किया गया वाचन, दलों ने किया मार्च पास्ट

कटनी   -   आजादी की  75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले भर में आन ,  बान व शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। पुलिस लाइन झिंझरी में जिलास्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया ,  जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद बैंड की धुन पर राष्ट्रगान गाया गया और ध्वज सलामी दी गई। जिसके बाद कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के साथ खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।       परेड निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया और शांति के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गए। पुलिस बल ने हर्ष फायर किया और उसके बाद परेड कमांडर डीएसपी अमन मिश्रा की अगुवाई में सशस्त्र बल ,  जिला पुलिस बल ,  जिला महिला पुलिस बल ,  होमगार्ड सहित अन्य दलों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया।       मार्च पास्ट के बाद मुख्य अतिथि ने परेड के दल प्रभारियों का परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व परेड के दलों सहित जिले में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले लोकसेवकों, स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया।        इसके साथ ही सामान्

विजयराघवगढ़ विधायक कार्यालय में विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ किया ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का गायन कर स्वतंत्रता दिवस की सभी को दीं शुभकामनाएं

कटनी। राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गरिमामय माहौल में विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने विजयराघवगढ़ निवास पर विधानसभा के भाजपा मंडल अध्यक्षगणों मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा जयवंत सिंह चौहान पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का गायन कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व भाजपा महामंत्री उदयराज सिंह चौहान, राकेश गुप्ता, गंगाराम चौधरी, सुरेंद्र पांडे, माधुरी मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, प्रमोद मिश्रा, ओमप्रकाश त्रिपाठी, राकेश उरमलिया, शान मोहम्मद, नूर मोहम्मद सिद्धकी, शिवदत्त राजा उरमलिया, निर्मला शर्मा, आशुतोष सराफ, अभिषेक मिश्रा एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

नगर निगम में निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे नें किया ध्वजारोहण, संदेश देते हुए कहा हम देश को आजादी दिलाने वाले उन अनगिनत अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हैं

कटनी - राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के अवसर पर निगमायुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा आज प्रातः 8ः00 बजे निगम कार्यालय में अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम उपरान्त आयोजित कार्यक्रम में निगमायुक्त श्री धाकरे नें स्वतंत्रता दिवस पर भारत देश स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर नगरवसियों एवं उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को बधांई प्रेषित की।   अपने उदबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि नगर विकास हेतु हम सभी प्रतिबद्ध है। सभी को यह संकल्प लेना चाहिये कि हम सभी भारतीय संविधान की भावना के अनुरूप देश राज्य व नगर के विकास के लिये पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण की भावना से कार्य करें ताकि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नागरिकों को शत प्रतिशत प्राप्त हो सके। यही सच्ची देशभक्ति है। हम देश को आजादी दिलानें वाले उन अनगिनत अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते है, जिनकी शहादत से हम आज आजाद देश मे सांसें ले रहे है। कार्यक्रम के दौरान कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करनें वाले लगभग 22 कर्मचारियों एवं नगर के स्वयंसेवी संगठनों को प्रशस्ति पत्र एवं