Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

31 दिसंबर से शुरु होगा कटनी नदी पुल एवं पहुंच मार्ग

कटनी ( प्रबल सृष्टि) - कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर शासकीय कार्याे के क्रियान्वयन पर तेजी आई है। इसी तारतम्य में कटनी नदी का पुल 31 दिसंबर से चालू हो जायेगा साथ ही अतिक्रमण भी हटा दिया गया है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग जबलपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कटनी नदी पर निर्माणाधीन पुल के पहुंचमार्ग निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। तथा आपको पूर्व में इस कार्यालय द्वारा सूचित किया गया था कि पुल पहुंचमार्ग सहित दिनांक 31 दिसंबर 2022 को यातायात हेतु खोल दिया जायेगा। पुल एवं पहुंचमार्ग निर्माण कार्य म.प्र. शासन द्वारा स्वीकृत प्रावधान अनुसार किया गया है एवं पुल के एलाइनमेंट (एक रेखण) में इस कार्यालय द्वारा कोई परिवर्तन नहीं किया गया है तथा पुल की भार वहन क्षमता हेतु लोड टेस्ट की तैयारी की जा रही है। प्रावधान अनुसार जबलपुर की ओर पहुंचमार्ग की लंबाई 50 मी. एवं मैहर की ओर 50 मी. रखी गई है एवं मार्ग की चौड़ाई 11 मी. पुल की कुल चौड़ाई 1200 मी. व कॅरेजवे 7.50 मी. है। यातायात सुरक्षा हेतु मार्ग के दोनों तरफ आर.सी.सी. फ्रेश बेरियर का निर्माण भी कराया जा रहा है, ताकि या

मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत दो कारोबारियों पर एफआईआर

कटनी ( प्रबल सृष्टि) - शासन द्वारा चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले मे खाद्य सुरक्षा एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सिल्वर टॉकीज रोड कटनी स्थित दो खेवा, पनीर, घी के कारोबारियों की जांच की गई। जांच के दौरान मिलावट की आशंका पर केशरवानी खोवा भंडार के संचालक कमलेश कुमार केशरवानी से खोवा का नमूना जांच हेतु लिया व अन्य फर्म सुहाने खोवा भंडार के संचालक सुनील कुमार सुहाने से मिलावट की आशंका पर घी का नमूना जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य प्रयोग शाला भोपाल भेजा गया है। जांच के दौरान साफ- सफाई न होने व अस्वास्थ्यकर दशाओं में विक्रय करने तथा मिलावटी खाद्य पदार्थ विक्रय की संभावन पर जनहित मेें दोनों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में आई.पी.सी. की धारा 272, 273 एवं 269 में प्रकरण पंजीबद्ध कराया है। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओ.पी.साहू, सब इंस्पेक्टर अशोक उपाध्याय एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे ।

चारों स्टेशनों को आपस में जोड़ने ब्रिज निर्माण पर चर्चा, जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्थाएं बनाने को लेकर सुझाव दिए

कटनी ( प्रबल सृष्टि) - शहर में चारों ओर रेलवे का क्षेत्र शामिल होने के चलते रेलवे के माध्यम से मिलने वाली सुविधाएं बेहतर हों और उसका लाभ लोगों को मिले, इसको लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रेलवे के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रेलवे क्षेत्र की सड़कों का सुधार कराने, मार्गों की प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त कराने, सौंदर्यीकरण, सफाई व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, एरिया मैनेजर आशीष रावलानी, कलेक्टर अवि प्रसाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।बैठक में जनप्रतिनिधियों ने व्यवस्थाएं बेहतर बनाने को लेकर अपने सुझाव दिए। बैठक में एरिया मैनेजर रावलानी ने बताया कि एनकेजे देश का बड़ा यार्ड है और वर्तमान में ओवर ब्रिज का निर्माण जारी है।जिसमें अप ट्रैक ओवर ब्रिज का निर्माण वर्ष 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा और वर्ष 2024 तक डाउन ट्रैक का कार्य पूरा होना है। निर्माण एजेंसी इरकान के अधिकारियों ने बताया कि ओवर ब्रिज

धान का डिस्पैच होने पर निर्धारित समयावधि में उठाव करें तथा मिलिंग उपरांत चावल की गुणवत्ता सुनिश्चित करें - कलेक्टर अवि प्रसाद

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की अध्यक्षता में राइस मिलर्स की बैठक गुरुवार को कार्यालय कलेक्टर स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई।  जिसमें जिला प्रबंधक, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाे. कटनी, जिला आपूर्ति अधिकारी एवं 22 राइस मिलर्स की उपस्थिति रही। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा राइस मिलर्स को निर्देशित किया गया कि धान का डिस्पैच होने पर मिलिंग हेतु धान निर्धारित समयावधि में उठाव करें तथा मिलिंग उपरांत चावल की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। बैठक में जिला प्रबंधक, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाे, कटनी को मिलर्स के लंबित भुगतान करने के निर्देश दिये गये। खरीफ उपार्जन अवधि 2022-23 के दौरान उपार्जन केन्द्रों से सीधे धान का उठाव किये जाने के संबंध में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा धान के स्टॉक का मिलरवार भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान जिला प्रबंधक, म.प्र.स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पाे. कटनी को हर 10 दिन में मिलर्स की बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया

क्रांतिकारी वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई और सुभाष चौक स्थित जवाहर लाल नेहरू जी की मूर्ति को बैनर से ढांक दिया जाता है, विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर निगम में बड़ी संख्या में घेराव किया

कटनी ( प्रबल सृष्टि) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटनी नगर द्वारा आज नगर निगम का घेराव कर कहा गया कि राजनैतिक संगठनों द्वारा महापुरुषों की मूर्तियों के सामने बैनर लगा दिया जाता है, मूर्तियों को चारो तरफ से ढांक दिया जाता है जो कि महापुरुषों का अपमान है। जानकारी देते हुए श्रेयांशु त्रिपाठी ने बताया कि  कटनी में कचहरी चौराहा स्थित क्रांतिकारी वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई जी को मूर्ति हो या सुभाष चौक में स्थित जवाहर लाल नेहरू जी की मूर्ति हो, इन सब को चारो तरफ बैनर इत्यादि लगाकर उनकी मूर्ति को ढांक दिया जाता है। साथ में उन मूर्तियों की देखभाल न होने के कारण मूर्तिया खराब है रही है जिसके विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नगर निगम में बड़ी संख्या में घेराव किया गया। पुलिस  प्रशासन द्वारा परिषद के कार्यकर्ताओ को धक्का दिया गया एवं लेडी कॉन्स्टेबल न होने के पश्चात भी छात्राओ को धक्का दिया जाता रहा व इस प्रकार की धमकी दी जाती है की ये है मेरा नाम पढ़ लो और जो कर सकते हो कर लो। काफी मशक्कत के बाद नगर निगम प्रशासन को झुकना पड़ा जिसके पश्चात तुरंत ही महापुरुषों के सामने से बैनर पोस्टर

कलेक्टर ने आशुतोष को दिया स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर का नियुक्ति पत्र, चिट्ठी लिख कर स्वच्छता के प्रति दिए थे सुझाव - मिली थी प्रशंसा

कटनी ( प्रबल सृष्टि)- सी.एम.राइज स्कूल कटनी के कक्षा नौ के छात्र आशुतोष माणके को सोमवार को कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर महापौर प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत, नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे मौजूद रहे। विदित हो कि आशुतोष माणके ने कलेक्टर श्री प्रसाद को पोस्ट कार्ड चिट्ठी लिख कर शहर वासियों के स्वच्छता के प्रति जागरूक न होने और सफाई कर्मियों एवं कचरा गाड़ी के ड्राइवरों को ससम्मान प्रशिक्षण दिलाने पत्र लिखा था। कलेक्टर श्री प्रसाद ने आशुतोष की स्वच्छता के प्रति जागरूकता की सराहना की थी और कलेक्ट्रेट में आशुतोष और उसकी बड़ी बहन आयुषी से भेंट किया था। आशुतोष से रू-ब-रू मिलकर कलेक्टर काफी प्रभावित हुए कि कम उम्र में ही आशुतोष ऊर्जावन एवं परिपक्व विचार के छात्र हैं। उन्होंने आशुतोष माणके की स्वच्छता के प्रति जागरूकता की प्रशंसा की थी और उन्हें स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसडर और स्वच्छता दूत बनाने का निर्णय लिया था। इसी के पालन में सोमवार को श्री प्रसाद ने आशुतोष को स्वच्छता का ब्र

रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड में महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वरिष्ठ महिला से कराया भूमि पूजन

कटनी ( प्रबल सृष्टि) नगर पालिक निगम जनता महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक 45 में नाली निर्माण का भूमि पूजन वार्ड की वरिष्ठ नागरिक गंगो बाई गुप्ता से कराया। नाली निर्माण कार्य 6 लाख 65 हजार की लागत से होगा।इस मौके पर  पार्षद गण डॉ रमेश सोनी अवकाश जयसवाल भुट्टू यादव बीना बनर्जी शकुंतला सोनी  इंजिनियर बघेल  वार्ड वासी रेखा केवट संतोष पांडे मदन लाल केवट इंद्रमणि त्रिपाठी कुशल पांडे ओमप्रकाश नाभिक की उपस्थिति रही। महापौर श्रीमति प्रीति सूरी ने वार्डवासियों को सजग किया कि वार्ड में निर्माण कार्य पर आस सभी को ध्यान देना है। उनके हैल्पलाइन नंबर 07622220877 पर वार्ड के लोग सूचना दे सकते है समस्या का समाधान करने वे तत्पर है।

घरेलू हिंसा से पीड़िता के लिए सहायता योजना

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- मध्यप्रदेश  शासन द्वारा घरेलू हिंसा की पीड़िता के लिए सहायता योजना लागू की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने बताया कि योजनांतर्गत घरेलू हिंसा की पीड़िता मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी महिलाओं एवं बालिकाओं को सहायता प्रदान की जाएगी। पीड़िता की घरेलू हिंसा के कारण शरीर के किसी भी भंग की स्थाई क्षति के परिणामस्वरूप दिव्यांगता होने पर क्षतिपूर्ति सहायता राशि प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पीड़िता अथवा उसके आश्रित को परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास अथवा प्रशासक, वन स्टॉप सेंटर को घटना की दिनांक से एक वर्ष के भीतर आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ घटना की एफआईआर दर्ज करने की प्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। शासकीय मेडिकल बोर्ड से शारीरिक क्षति के आंकलन के पश्चात् कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा आवेदनों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। पीडिता अथवा आश्रित द्वारा जिला स्तरीय समिति के निर्णय से व्यथित होने पर 60 दिवस की अवधि के भीतर संभागयुक्त के समक्ष अपील प्रस्तुत कर सकेंगे।

मजदूरों ने कहा घर वापसी की उम्मीद छोड़ चुके थे, भला हो कलेक्टर का जिनकी बदौलत अपने गांव -घर की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं

कटनी (प्रबलसृष्टि) - कल तक आंखों में बेबसी, नाउम्मीदी और हालात से मजबूर विजयराघवगढ क्षेत्र के 15 मजदूर अब घर पहुंच कर खुश हैं। महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में मुश्किल हालातों में फंसे कटनी के 15 मजदूरों की घर वापसी में कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद की सक्रिय भूमिका, संवेदनशीलता और मानवीय पहल की सर्वत्र सराहना हो रही है। ये एक महज संयोग है कि सुशासन सप्ताह के दौरान ही गरीब मजदूरों की घर वापसी हुई और इन श्रमिकों के लिए प्रशासन का यह सुशासन उन्हें आनंन्दित कर गया।जिससे  उनके चेहरे में मुस्कान खिली थी, वहीं गांव पहुंचने के बाद स्वजनों की आंखों में भी खुशी के आंसू छलक पड़े। कोल्हापुर से कटनी तक का लंबा सफर तय कर  रेलवे स्टेशन कटनी पहुंचे मजदूरों ने कलेक्टर अवि प्रसाद के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे घर वापसी की उम्मीद छोड़ चुके थे लेकिन भला हो कलेक्टर का जिनकी बदौलत हम सब फिर से अब अपने गांव -घर की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। यहां पहुंचे कुम्हवारा निवासी सगौन कोल और उबरा निवासी शिवलाल कोल ने अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए बताया कि कलेक्टर कटनी के कोल्हापुर फोन करने के बाद ही हरली कारखाना म

कोल्हापुर जिले में कटनी के फंसे श्रमिकों की हो रही घर वापसी, कलेक्टर की संवेदनशीलता और मानवीय पहल रंग लाई

कटनी ( प्रबल सृष्टि )-   जिला प्रशासन कटनी द्वारा विजयराघवगढ़ क्षेत्र के रहने वाले मजदूरों को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के प्रशासन के सहयोग से वहॉं मुश्किल में फंसे मजदूरों की घर वापसी का मार्ग प्रशस्त हो गया है। कलेक्टर अवि प्रसाद के संज्ञान में यह मामला आने के तत्काल बाद उन्होंने अपर कलेक्टर कोल्हापुर से बात किया और जिले के विजयराघवगढ़ अंचल के ग्राम उबरा ,  सिजहरा और भरेबा गांव के मजदूरों को मुश्किल हालातों से निकालने में मदद करने का आग्रह किया गया था। इस प्रकार त्वरित कार्यवाही और कलेक्टर की संवेदनशीलता एवं मानवीय पहल की बदौलत प्रतिकूल परिस्थिति में वहां फंसे श्रमिकों की घर वापसी संभव हो पा रही है। विजयराघवगढ़ के श्रमिकों को कोल्हापुर जिले के गढ़ीगंज थाना क्षेत्र के हरली कारखाना में गन्ना कटाई के लिए ठेकेदार द्वारा ले जाया गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद को  21   दिसंबर को इस संबंध की जानकारी ग्राम उबरा की सावित्री बाई कोल द्वारा दी गई।  स्वयं सेवी संस्था जन साहस कम्युनिटी इंगेजमेण्ट के मुकेश द्विवेदी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची सावित्री ने कलेक्टर श्री प्रसाद को बताया कि ठेकेदार विलास 

विजयराघवगढ़ विधानसभा में 9 सड़कों के निर्माण को मिली सौगात

कटनी (प्रबल सृष्टि) विजयराघवगढ़ के विधायक संजय पाठक के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपयों की सड़कों को मप्र शासन ने निर्माण की स्वीकृति दी है। मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को प्रदेश के वित्तमंत्री  जगदीश देवड़ा ने द्वितीय अनुपूरक बजट विधानसभा में प्रस्तुत किया है जिसमें विजयराघवगढ़ विधानसभा की करोड़ों की लागत से बनने वाली नौ सड़कों के कार्य की स्वीकृति मिली है । विजयराघवगढ़ क्षेत्र के विधायक संजय पाठक अपने क्षेत्र के जनहितेषी विकास कार्यों के लिये सदैय प्रयत्नशील रहते हैं। अपने लगातार चारों कार्यकाल में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का नया रिकार्ड कायम कर दिया है। विकास कार्यों की ताजा कड़ी में श्री पाठक ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से क्षेत्र विकास को ध्यान रखते हुए सड़कों के निर्माण को स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया था इससे पूर्व भी इस वित्तीय बजट में कई सड़कों एवं कार्यो की स्वीकृति कराई थी अब अनुपूरक बजट में उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में 9 अति महत्वपूर्ण सड़कों के नवीन निर्माण एवं मार्ग सुदृढीकरण कार्य की स्वीकृत करवाई है।  इन सड़कों

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कटनी में स्टार्टअप हेल्प डेस्क (सेल) का गठन

कटनी (  प्रबल सृष्टि )-  कटनी जिले में नव उद्यमियों ,  शिक्षित बेरोजगारी एवं अन्य किसी भी प्रकार की स्टार्टअप या उद्योग स्थापनार्थ गतिविधियों के मार्गदर्शन के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कटनी में स्टार्टअप हेल्प डेस्क (सेल) का गठन किया गया है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग अजय श्रीवास्तव ने बताया कि हेल्प डेस्क (सेल) हेतु शकील अहमद चौधरी ,  जिला समन्वयक उद्यमिता विकास केन्द्र ,  कटनी मोबाईल नंबर  9425879196   को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है । हेल्प डेस्क (सेल) प्रभारी कार्यालय में आने वाले स्टार्टअप ,  नव उद्यमियों एवं स्वरोजगारियों के द्वारा मांगी जाने वाली जानकारी प्रदान करने के लिए उत्तरदायी होगे । आवश्यकता पड़ने पर इनके सहयोग हेतु कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी का समन्वय करेगे। अर्तविभागीय किसी भी प्रकार की योजना एवं जानकारी के मांगे जाने पर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर वांछित जानकारी आवेदक को प्रदान करने संबंधी कार्यवाही हेतु हेल्प डेस्क (सेल) को निर्देशित किया गया है ।

चिट्ठी लिखकर स्वच्छता का सुझाव देने वाले छात्र आशुतोष को कलेक्टर ने दी शाबाशी, बनाया स्वच्छता का ब्रांड एम्बेस्डर

कटनी (  प्रबल सृष्टि )-  कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को सी.एम. राइज स्कूल कटनी के कक्षा नौ मे पढ़ने वाले छात्र आशुतोष माणके से कलेक्ट्रेट में मुलाकात की और स्वच्छता के प्रति उसकी जागरूकता की सराहना की। दरअसल आशुतोष ने शहर वासियों के स्वच्छता के प्रति जागरूक न होने और सफाई कर्मियों एवं कचरा गाड़ी के ड्राईवरों को  ससम्मान प्रशिक्षण दिलाने के लिए कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर आग्रह किया था। आधारकाप नई बस्ती निवासी आशुतोष माणके ने कलेक्टर को पोस्ट कार्ड लिखकर - शहर की कचरा गाडि़यों में गीला और सूखा कचरा के अलग-अलग डिब्बे है ,  फिर भी लोग इसके प्रति बिल्कुल जागरूक नही है। इसलिए सभी एम.एस.डव्ल्यू कार्यकर्ता ,  सफाई कर्मियों और कचरा गाडी के ड्राइवरों को सम्मान के साथ प्रशिक्षण दिलाने का सुझाव दिया। पोस्ट कार्ड मिलते ही कलेक्टर श्री प्रसाद  , आशुतोष से मिलने की इच्छा जताई । कलेक्टर की ओर से आशुतोष को  मिलनेे का संदेश मिलते ही   वह सोमवार को अपनी बड़ी बहन आयुषी के साथ कलक्ट्रेट पहुंचा। जहां कलेक्टर अवि प्रसाद ने धैर्य पूर्वक आशुतोष की बातें सुनी। उन्होने स्वच्छता का जीवन मे महत्व और जागरूकता के प्रत

कटनी के पुराने समय की स्मृतियों का आपके पास अनूठा खजाना है, दुबाडी नाला में किसी समय कुक साहब नें अपने घरेलू उपयोग हेतु कटनी में पन बिजली संयंत्र लगाकर बिजली भी उत्पन्न की थी

कटनी ( प्रबल सृष्टि) सिने जगत में कटनी के कलाकार की हैसियत से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले श्री नवल कुमार जी  ( नेविल सिमन्स ) 80 वर्ष पार कर चुके हैं । आज भी वे पूर्ण रुप से स्वस्थ्य एवं चैतन्य हैं । कटनी के पुराने समय की स्मृतियों का आपके पास अनूठा खजाना है । आप बतलाते हैं दुगाडी नाला वस्तुतः दो बाडियों के बीच बहता था । अतः इसे दो बाडी नाला कहते थे । किसी समय इसमे बड़ी बड़ी सौर मछलियां होती थीं, जिनका वे शिकार करते थे । यहां नाव भी चलती थीं । दुबाडी नाला में किसी समय कुक साहब नें अपने घरेलू उपयोग हेतु कटनी में पन बिजली संयंत्र लगाकर बिजली भी उत्पन्न की थी। सिने जगत में सात सवाल ( हातिम ताई ) फिल्म में बतौर हीरो अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले नवल कुमार जी नें रेशमा और शेरा , मेम साब , तेरी मेहरबानियां आदि अनेक फिल्मों में सह अभिनेता कार्य किया । किंतु घर में वृद्धा मां तथा जायजाद की देखरेख करने की जरुरत होने के कारण फिल्मी दुनिया का सफर अधूरा छोड़ कटनी वापस आ गए ।  राजकपूर के विवाह के दिनों उनकी धर्म पत्नी सुश्री कृष्णा राजकपूर के पिता श्री करतार सिंह जी रीवा रियासत में पुलिस अधिकारी थे

प्रदेश मे बच्चों के लिए बनी है स्टार्टअप नीति, कटनी जिले मे दाल व्यवसाय को बढावा देने के लिए आयातित दाल को मंडी टेक्स मे छूट दी जायेगी - मुख्यमंत्री

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे बच्चे नव निर्माण भारत का भविष्य है। उन्होने लघु उद्योग भारती के प्रयास को धन्यवाद दिया कि वे बच्चों में सही उम्र मे स्टार्टअप और उद्योगों के लिए नींव डाल रहे है। प्रदेश मे ढाई हजार से ज्यादा बच्चों ने स्टार्टअप प्रारंभ किया है। प्रदेश सरकार ने ऐसे बच्चों के लिए स्टार्टअप नीति बनाई है। जिसके तहत नये स्टार्टअप लगाने पर एक करोड़ तक की विशेष प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को कटनी दिव्यांचल गार्डन में  राज्य शासन के एम.एस.एम.ई और लघु उद्योग भारती के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम मे कन्यापूजन के बाद भारत ट्रेड फेयर  2022   को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश के बच्चों मे सही उम्र में उद्योग स्टार्टअप की नींव डाली जायेगी। वे अपना स्टार्टअप प्रारंभ कर नौकरी देने वाले बनेंगे। बच्चे जैसा सोचते है वे वैसा बन जाते है। वे शक्ति के भंडार है ,  उनमे हर एक बड़ा काम करने की क्षमता है। उन्हे प्रसन्नता होती है कि प्रदेश मे गांव- गांव और शहरों मे नये - नये स्टार्टअप प्रारंभ हो रहे है। प्रद

कटनी विकास प्राधिकरण की विकास स्‍कीम को निरस्त किए जाने मुख्यमंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

कटनी ( प्रबल सृष्टि) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज नगर आगमन के दौरान निर्मल सत्य गार्डन में कटनी विकास प्राधिकरण की विकास स्‍कीम क्रमांक – TDS/01/KTE/2022  को निरस्‍त किये जाने बावत  संघर्ष समिति द्वारा एक ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे कहा गया है कि कटनी विकास प्राधिकारण द्वारा दिनांक 04/10/2022 को उपरोक्‍त योजना के क्रियांवयन की मंशा प्रस्‍तावित की गई है जिसका राजपत्र में प्रकशन  हो चुका है। उपरोक्‍त योजना में अनेक विसंगतियां है जो कि जनहित के विपरीत है एवं व्‍यक्ति को संविधान प्रदत्‍त मौलिक अधिकारों का उल्‍लघन करते हुये प्रतीत होती है। उक्‍त योजना में पूर्व से ही विद्यमान वैध कॉलोनियां यथा म0प्र0 राज्‍य कर्मचारी आवास निगम कॉलोनी, दद्दा धाम कॉलोनी, वृंदावन कॉलोनी, विद्या मेडीकल के पीछे स्थित आवासीय कॉलोनी मुख्‍य मार्ग पर स्थित व्‍यावसायिक प्रतिष्‍ठान एवं छोटे बडे आवासीय भुखण्‍ड जिनका विधिवत नगर निगम से नक्‍शा पास है, टाउन एण्‍ड कंट्री से लेआउट स्‍वीकृत है। भूमि भवन स्‍वामी नगर निगम को विधिवत कर अदा कर रहे है पूर्व से ही वहां पर सडक, विद्युत  व्‍यवस्‍था सीवर लाईन आदि विकास हो चुके