Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

तीन महीने का खाद्यान्न उपभोक्ताओं को एक साथ मिलेगा

कटनी -  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत पात्र परिवार के उपभोक्ताओं को मार्च  2020  से आगामी तीन माह का खाद्यान्न एक साथ दिया जायेगा। सभी सहकारी समितियों एवं राशन दुकानों को मार्च माह में तीन माह के खाद्यान्न भण्डारण और उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। अपर कलेक्टर जयेन्द्र कुमार विजयवत की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न खाद्य , नागरिक आपूर्ति ,  सहकारिता ,  मार्कफेड के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये गये हैं। इस मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ,  जिला विपणन अधिकारी शिखा सिंह वर्मा ,  सहायक आयुक्त सहकारिता अरुण मेश्राम ,  जिला प्रबंधक नान पीयूष माली ,  सहायक आपूर्ति अधिकारी के  एस  भदौरिया सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।                सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा में बताया गया कि फरवरी माह में  2  लाख  14  हजार  842  परिवारों में से  1  लाख  71  हजार  915  परिवारों को पीओएस के माध्यम से खाद्यान्न वितरित किया गया है। जो कुल परिवारों का  80  फीसदी है। पात्रता परिवारों के सत्यापन के लिये  1127  दल गठित किये गये थे ,   ज

अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 50 जोड़ों ने लिए सात फेरे

कटनी। अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज द्वारा निर्मल सत्य मैरिज गार्डन में आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन में आधा सैकड़ा जोड़ों ने अग्नि के सामने सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाई। पुरोहितों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए मंडप के नीचे वैदिक मंत्रोच्चार और हिन्दू रीति रिवाज से उनके विवाह संपन्न कराए गए। नवयुगल दंपत्ति ने परिणय सूत्र में बंधकर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जबलपुर के पूर्व विधायक नरेश सराफ ने की। सांसद ने महायज्ञ में सात फेरे लेने वाले नवयुगल को आशीर्वाद देते हुए स्वर्णकार समाज को सामुदायिक भवन के लिए सांसद निधि से 10 लाख रूपए देने की घोषणा की। सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि सनातन परंपरा में विवाह सबसे श्रेष्ठ संस्कार है। सामूहिक विवाह के आयोजनों से न केवल सामाजिक ताने बाने को मजबूती मिलती है,बल्कि एक दूसरे से लोगों का जुड़ाव भी होता है। आज के दौर में जबकि दहेज प्रथा और खर्चीली शादियों से गरीब और मध्यम वर्ग परेशान है, ऐसे में सामूहिक विवाह के आयोजन रू

पुरानी तहसील परिसर में बनेगा संयुक्त कार्यालय भवन

कटनी -  पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत जिला मुख्यालय स्थित पुरानी तहसील एवं जनपद पंचायत परिसर की भूमि पर संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा नवीन रेस्ट हाउस सहित शासकीय आवासों का भी निर्माण किया जायेगा। इस आशय का निर्णय कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न पुर्नघनत्वीकरण योजना की जिलास्तरीय समिति की बैठक में लिया गया है। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम आर  पी  सिंह ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण हरी सिंह ठाकुर , हाउसिंग बोर्ड सूर्यकांत शर्मा सहित एसडीएम रोहित सिसोनिया ,  सपना त्रिपाठी ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  संदीप श्रीवास्तव ,  महेन्द्र पटैल ,  क्षमा सराफ भी उपस्थित थे।              कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड ने बताया कि पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत जिला मुख्यालय स्थित पुरानी तहसील एवं जनपद पंचायत परिसर की  1.6208  हैक्टेयर भूमि पर स्थापित शासकीय भवन ,  पुराना तहसील एवं जनपद पंचायत ,  एसडीएम ऑफिस ,  लोकसेवा ,  जिला आबकारी ,  साधूराम हाई स्कूल ,  टीसी बजान परिसर के भवनों के जर्जर होने और स्थल के व्यवसायिक होने के फलस्वरुप पुरानी तहस

कटनी एसपी की मांग पर मुड़वारा विधायक ने उपलब्ध कराये 5 लाख के 40 सीसीटीवी कैमरे

कटनी। आज के युग में पुलिस के लिए सीसीटीवी कैमरे बहुत ही मददगार साबित हो रहें हैं। कटनी पुलिस की कोशिश है कि ज्यादातर जगहों पर कैमरे सतत निगरानी के लिये लगाए जा सकें और वह स्थानीय स्तर पर भी उम्मीद रखती है कि व्यापारी वर्ग भी अपने प्रतिष्ठानों में आगे बढ़कर इसका उपयोग करें। आज पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने यह आशय व्यक्त किया और उनके साथ मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल भी उपस्थित थे। उन्होंने विधायक निधि से 5 लाख रुपए के 40 कैमरे उपलब्ध करा दिए है। साथ ही उन्होंने और 5 लाख के कैमरे उपलब्ध कराने की घोषणा की जिसपर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने उनका तालियों से स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रख उनके निर्देश पर रेडियो प्रभारी हरिलाल चौधरी द्वारा शहर में 15 प्वाइंट संवेदनशीलता के आधार पर चिन्हित किये गये हैं जिनमे कैमरे लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक मीटिंग में विधायक संदीप जायसवाल से मांग की थी। जिसपर 5 लाख रुपए की राशि पुलिस वेलफेयर फंड में विधायक विकास निधि से विधायक संदीप जायसवाल ने ट्रांसफर कराई। इस राशि से 40 सी

जिला अस्पताल में सीबीसी और रोटी मेकर मशीन लोकार्पित

कटनी -  जिला अस्पताल में आने वाले रोगियों को रक्त की विभिन्न प्रकार की जांचों के लिये इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। कलेक्टर शशिभूषण सिंह के प्रयास से जनसहयोग के माध्यम से जिला अस्पताल को रक्त की विभिन्न प्रकार की जांच करने वाली सीबीसी मशीन और भर्ती रोगियों को गर्म ताजा भोजन समय पर उपलब्ध कराने रोटी मेकर मशीन उपलब्ध हो गई है।              कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने गुरुवार को जिला अस्पताल पहुंचकर रोटी मेकर मशीन दान करने वाले मुगालिया चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा महाकौशल रिफैक्ट्रीज प्रा 0  लि 0  के मालिक अरविन्द गुगालिया और उनके परिवारजनों की उपस्थिति में रोटी मेकर मशीन का विधिवत् लोकार्पण कराया। रोगी कल्याण समिति के सदस्य अरविन्द गुगालिया ने लगभग  2 लाख  90  हजार रुपये लागत की रोटी मेकिंग मशीन जिला अस्पताल को दान की है। इस मशीन के माध्यम से  500  रोटियां एक घंटे में सिककर तैयार होती है। मशीन आ जाने से अस्पताल की रसोई में मैनपावर की कम आवश्यकता होगी। वहीं मरीजों को समय पर गर्म और ताजा भोजन शीघ्रता पूर्वक तैयार होकर मिलेगा। फिलहाल अस्पताल में  200 बेड में भर्ती की सुविधा है। नया अस्पताल भवन बन

बंजर जमीन से उगाया 22 क्विंटल गेहूं

कटनी -  जिले के रीठी विकासखण्ड के ग्राम घुघरा निवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीब किसान ईश्वरी सिंह ने कपिलधारा योजना का लाभ लेकर अपनी  5  एकड़ की अनउपजाऊ बंजर जमीन को सिंचित कर ना केवल हराभरा किया है बल्कि उसे अपने परिवार की आजीविका का सशक्त साधन बनाकर  22  क्विंटल गेहूं की पैदावार भी ली है।              घुघरा गांव के गरीब परिवार से ईश्वरी सिंह के पास लगभग  5  एकड़ असिंचित जमीन थी ,  जिसमें बड़ी मेहनत मजदूरी करने के बाद भी परिवार को खाने के लिये पूरा अनाज नहीं मिल पाता था। मनरेगा स्कीम के तहत ईश्वरी सिंह को कपिलधारा योजना में कूप खनन के लिये  2  लाख रुपये स्वीकृत हो गये। हितग्राही ने अपने बैंक खाते में राशि पहुंचते ही निजी भूमि पर परिवारजनों की मेहनत से  12  मीटर गहराई और  5  मीटर चौड़ाई व्यास का कुंआ तैयार कर लिया। कुयें में भरपूर पानी होने से ईश्वरी सिंह की मेहनत रंग लाई ,  उन्होने अपने  5  एकड़ की बंजर जमीन में सिंचाई कर गेहूं लगाया। जिस जमीन में  5  क्विंटल गेहूं भी बमुश्किल पैदा होता था ,  उसमें अब  22  क्विंटल गेहूं की पैदावार ईश्वरी सिंह ने ली। अपनी सफलता से उत्साहित ई

जिला न्यायालय में आयोजित हुई समस्त थाना प्रभारियों की बैठक

कटनी -  सोमवार को जिला न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल के निर्देशानुसार सोमवार को जिला न्यायालय परिसर ए 0 डी 0 आर भवन के सभाकक्ष में जिला कटनी के समस्त थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में विशेष न्यायाधीश ए 0 पी 0  मिश्र ने माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश अनुसार दुर्घटना मामलों में अन्वेषण किये जाने एवं क्लेम प्रकरणों के संबंध में पुलिस की भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सुशील कुमार एवं मुख्य न्यायिक मजिस् ट्रे ट इंदुकांत तिवारी ने विभिन्न अपराधिक मामलों के अन्वेषण से संबंधित जानकारी एवं आवश्यक निर्देश दिये। अतिरिक्त न्यायाधीश/सचिव संजय कस्तवार ने म 0 प्र 0  अपराध प्रतिकर योजना  2015  के प्रभावी क्रियान्वयन संबंध में आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर बैठक में जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं उप निरीक्षक भी उपस्थित रहे।

गेहूं खरीदी के लिये किसानों का पंजीयन 28 फरवरी तक

कटनी -  रबी विपणन वर्ष  2020-21 के लिये कृषि उपज गेहूं का पंजीयन कार्य  1  फरवरी से प्रारंभ है। यह पंजीयन कार्य  28  फरवरी  2020 तक जिले के निर्धारित  54  केन्द्रों पर किया जायेगा। किसान पंजीयन का कार्य उपार्जन केन्द्रों के अलावा एमपी किसान एप ,  ई-उपार्जन मोबाईल एप एवं ई-उपार्जन पोर्टल में पब्लिक डोमेन में कृषकों द्वारा व्यक्तिगत मोबाईल एपं कम्प्यूटर पर भी किया जा सकता है। नवीन पंजीयन के लिये पहली बार पंजीयन कराने वाले कृषकों को पंजीयन केन्द्र पर आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड ,  बैंक पासबुक ,  समग्र आईडी एवं वनाधिकार पट्टा अथवा सिकमी अनुबंध की प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। वहीं जिन कृषकों द्वारा गतवर्ष अपना पंजीयन कराया गया था ,  उनके पंजीयन का नवीनीकरण कराना भी जरुरी है। नवीनीकरण कृषकों के पुराने मोबाईल नम्बर की प्रविष्टि करने पर प्राप्त ओटीपी की प्रविष्टि होने के उपरांत ही हो सकेगा। नवीनीकरण के दौरान इस वर्ष किसी भी परिवर्तन व संशोधन कराने के लिये कृषकों को नवीन पंजीयन अनुसार ही वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।              पंजीयन कार्य को लेकर जिले के समस्त पंजीयन केन्

ट्रान्सपोर्ट नगर की बसाहट सर्वोच्च प्राथमिकता - प्रभारी मंत्री

कटनी -  प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि कटनी शहर के व्यवसायिकों और आम जनता की प्रमुख मांग ट्रान्सपोर्ट नगर की व्यवस्था रही है। उन्होने कहा कि ट्रान्सपोर्ट नगर में  12  करोड़ रुपये की लागत से आवश्यक अधोसंरचना का विकास किया गया है। अब ट्रान्सपोर्ट नगर के व्यवस्थित रुप से बसाहट का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। प्रभारी मंत्री ने गुरुवार को सर्किट हाउस में कटनी ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह बात कही।              प्रभारी मंत्री ने कहा कि ट्रान्सपोर्ट नगर में अब तक  114  प्लॉट व्यवसायियों के लिये आवंटित किये गये हैं। उन प्लॉटों पर संबंधित व्यवसायी अपने कार्यालय और गोडाउन का निर्माण कार्य शुरु करें। उन्होने कहा कि जिले के लगभग  250  व्यवसायियों द्वारा प्लॉट आवंटन के आवेदन की जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है। शेष व्यवसायियों को नियमानुसार आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। मोटर ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष बी 0 एम 0 तिवारी ने प्रभारी मंत्री को ट्रान्सपोर्ट व्यवसायिकों को तरफ से ज्ञापन सौंपते हुये बताया कि शहर की सर्वमान्य आवश्यकता ट्रान्सपोर्ट नगर

प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सदगुरु बाबा ईश्वर शाह जी से की भेंट

कटनी -  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कटनी प्रवास के दौरान माधवनगर में बाबा माधव शाह बाबा नारायण शाह मंदिर पहुंचकर सदगुरु बाबा ईश्वर शाह जी से भेंट की और उनका आर्शीवाद लिया। इस मौके पर सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह 13 फरवरी को रहेंगे जिले के प्रवास पर

कटनी -   प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह  13  फरवरी को एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत कटनी आयेंगे और यहां आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।              प्रभारी मंत्री के निर्धारित कार्यक्रमानुसार  13  फरवरी को प्रातः नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी पहुंचकर प्रातः  8.40  बजे सर्किट हाउस आयेंगे। प्रभारी मंत्री प्रातः  10.30  बजे सर्किट हाउस में पार्टी समन्वय समिति की बैठक लेने के बाद प्रातः  11.30  बजे जिला ट्रान्सपोर्ट एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे। प्रभारी मंत्री प्रातः  11.45  बजे पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकरियों से भेंट करने के पश्चात दोपहर  12.05  बजे पूज्य बाबा ईश्वर शाह जी के निजनिवास जाकर उनकी दादी के स्वर्गवास पर शोक संवेदना प्रकट करेंगे।              प्रभारी मंत्री दोपहर  12.30  बजे जिला चिकित्सालय में नवीन ऑपरेशन थियेटर का लोकार्पण करेंगे तथा दोपहर  1  बजे शासकीय महिला महाविद्यालय कटनी के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में शामिल होकर नवीन स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास भूमिपूजन करेंगे।              प्रभा

4 मेडिकल स्टोर्स के लायसेंस निलंबित

कटनी ।  जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स के किये गये औचक निरीक्षण में मिली अनियमितताओं के आधार पर चार मेडिकल स्टोर्स के लायसेन्स अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा निलंबित कर दिये गये हैं। निरीक्षण के दौरान उक्त दुकानों में विभिन्न अनियमिततायें पाई गई थीं ,  जिनमें दवाईयों के क्रय विक्रय रिकॉर्ड नियमानुसार संधारित नहीं करना ,  रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट का अनुपस्थित होना एवं दवाईयों का संधारण नियमानुसार न होना पाया गया था। उक्त अनियमितताओं पर दुकानों को शो-काज नोटिस जारी किय गये थे ,  जिसमें दुकान संचालकों द्वारा समाधान कारक उत्तर एवं दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम  1940  एवं नियमावाली  1945  के तहत नियमों का उल्लंघन पर औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी कटनी प्रेमकुमार डोंगरे द्वारा दुकानों को स्वीकृत लायसेन्स निलंबित किया गया है। जिन दुकानों के लायसेन्स निलंबित किये गये हैं उनमें जीवन ज्योति मेडिकल स्टोर माधवनगर ,  एस 0 एस 0  मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर माधवनगर ,  विनय मेडिकल स्टोर जिला अस्पताल कटनी एवं कृष्णा मेडिकल स्टोर विजयराघवगढ़ शामिल हैं।              उप संचालक ख

मोबाइल कोर्ट से मचा शहर में हड़कम्प, 2 घंटे में किया 4 लाख 66 हज़ार का जुर्माना

कटनी। आज सुबह सुबह  शहर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन से एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  इंदुकांत तिवारी  के मार्गदर्शन में शहर के दो अलग अलग स्थान पीरबाबा बाइपास एवं पन्ना नाका पर यातायात चलित न्यायालय (मोबाइल कोर्ट ) का संचालन कर यातायात नियमो का उल्लंघन करते पाए गए वाहनों पर मौके पर ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी एवं जुर्माना राशि अधिरोपित की गई। मोबाइल कोर्ट  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अग्नीन्ध्र कुमार  द्विवेदी , न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अजय कुमार यदु , न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राघवेंद्र पटेल,न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रावेंद्र सोनी ,न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीकृष्ण बुखारिया द्वारा 30 वाहनों पर 4,66,000 जुर्माना राशि अधिरोपित की गयी। इस कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र भार्गव, कुठला थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह , यातायात सूबेदार अंजु लकड़ा, सूबेदार विनोद दुबे, उमेश दुबे , उप निरीक्षक अंकित मिश्रा, सी के तिवारी ,  एम एल चौधरी, एसके चौधरी,  सउनि दुर्ग

जिले में किसी भी प्रकार के रेत परिवहन, उत्खनन पर रहेगी रोक

कटनी -  राज्य शासन के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा  5  से  20  फरवरी तक अवैध रुप से रेत के उत्खनन ,  परिवहन ,  भण्डारण पर रोक लगाने पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान जिले में पंचायतों द्वारा संचलित की जा रही रेत खदान सहित सभी  18  रेत खदाने बंद रहेंगी।  जिले में वर्तमान में कोई भी खदान संचालित नहीं है ,  इसलिये रेत के परिवहन ,  उत्खनन ,  भण्डारण पर सख्ती से रोक रहेगी। इस आशय की जानकारी कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न राजस्व अधिकारियों की बैठक में दी गई। इस मौके पर अपर कलेक्टर जयेन्द्र कुमार विजयवत , एसडीएम रोहित सिसोनिया ,  बलबीर रमन ,  सपना त्रिपाठी ,  प्रिया चन्द्रावत ,  खनिज अधिकारी संतोष सिंह ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  संदीप श्रीवास्तव ,  महेन्द्र पटैल ,  क्षमा सराफ सहित सभी तहसीलदार ,  नायब तहसीलदार उपस्थित थे।            राजस्व और खनिज अधिकारियों की संयुक्त बैठक में जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार पंचायतों द्वारा संचालित सभी चालू रेत खदानें  3  दिन पहले बंद की जा चुकी है। जिले की  10  रेत खदाने और  8  नई खदाने मिलाकर सभी 18  रेत खदान

जिला अस्पताल को मिली सीबीसी मशीन

कटनी -   कलेक्टर शशिभूषण सिंह की पहल पर जिला चिकित्सालय कटनी में अब सीबीसी जांच मशीन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। शहर के व्यवसायी एवं समाजसेवी मनीष गेई ने लगभग  2 लाख  90  हजार रुपये कीमत की नई सीबीसी जांच मशीन दान स्वरुप जिला चिकित्सालय को भेंट की है। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ . एस . के .  शर्मा ने बताया कि चिकित्सालय में रोगियों की रक्त जांच संबंधी सुविधा मुहैया कराने इस मशीन का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है।

ट्रान्सपोर्ट नगर की बसाहट की हुई शुरुआत

कटनी -   नगर निगम की बहुप्रतीक्षित ट्रान्सपोर्ट नगर के बसाहट की शुरुआत सोमवार को वहां बनने वाले ट्रान्सपोर्टर्स के कार्यालय भवनों का भूमिपूजन कर की गई। इस मौके पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने बसाहटों की शुरुआत स्थानीय जनप्रतिनिधि ,  गणमान्य नागरिकों और ट्रान्सपोर्ट नगर में बसने वाले ट्रान्सपोर्टर्स के साथ निर्मित होने वाले भवनों के भूमिपूजन और कुदाली चलाकर उल्लास भरे वातावरण में की।              कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि ट्रान्सपोर्ट नगर के दोनों सिरों पर अच्छी सड़क ,  बायपास ,  इण्डस्ट्रियल एरिया ,  पुलिस थाना एवं अन्य सभी सुविधायें नजदीक ही उपलब्ध हैं। ट्रान्सपोर्ट नगर में पानी ,  बिजली ,  सड़क ,  नाली की अधोसंरचना पूर्ण विकसित है। उन्होने कहा कि ट्रान्सपोर्ट और व्यवसायिकों की दृढ़ इच्छाशक्ति और पहल का नतीजा है कि ट्रान्सपोर्ट नगर के आबाद होने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। नगर हित और ट्रान्सपोर्ट व्यवसायियों के हित में कलेक्टर ने सभी ट्रान्सपोर्टर्स को अपने आवंटित प्लॉटों में भवन निर्माण कर व्यवसाय प्रारंभ करने की अपील की। उन्होने स्थल पर उपस्थित भवन निर्माण के एजेन्सी ठेकेदारों को