Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2019

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

कटनी -  कलेक्टर डॉ 0  पंकज जैन ने मंगलवार की प्रातः अचानक जिला अस्पताल पहुंचकर वहां चल रहे निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य अभियंता स्वास्थ्य एल 0  नेमा ,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ 0  एस 0 के 0  निगम ,  डॉ 0  यशवंत वर्मा ,  आरएमओ डॉ 0  ठाकुर भी उपस्थित थे।          प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर डॉ 0  पंकज जैन ने जिला चिकित्सालय के मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर के प्रगतिरत कार्य का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मॉड्यूलर ओटी का आगे का निर्माण वहां के सर्जन चिकित्सक और ओटी में कार्यरत स्टाफ के सुझावों को ध्यान मे रखते हुये किया जाये। कलेक्टर ने रैनबसेरा के समीप बनने वाले सीटी स्केन कक्ष तथा ऑर्थोपेडिक और पोस्ट सिजेरियन डिलेवरी के लिये बनाये जाने वाले वार्ड के कार्य का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अस्पताल परिसर का भ्रमण कर वहां चल रहे स्वास्थ्य सेवाओं के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होने पुराने ऑपरेशन थियेटर के बाजू में छाया के लिये एक शेड भी बनाने का निर्णय दिया। इस मौके पर ब्रिज कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने कलेक्टर को ब्

शहडोल संसदीय क्षेत्र के बड़वारा में शांतिपूर्ण मतदान

कटनी -  लोकसभा निर्वाचन  2019  के अन्तर्गत संसदीय क्षेत्र क्रमांक  12  शहडोल लोकसभा क्षेत्र की कटनी जिले की विधानसभा क्षेत्र बड़वारा में सोमवार को शांतिपूर्ण ,  विधिसम्यक मतदान हुआ। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ,  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  पंकज जैन ,  पुलिस अधीक्षक डॉ 0  हिमानी खन्ना ,  उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर 0  उमा माहेश्वरी ,  सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ,  एसडीएम और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बड़वारा देवकी नंदन सिंह ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के  299  मतदान केन्द्रों पर हो रहे मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रों का आकस्मिक भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया।              शहडोल संसदीय क्षेत्र की विधानसभा क्षेत्र बड़वारा के सभी  299  मतदान केन्द्रों में अभ्यर्थियों के मतदान एजेन्टों की उपस्थिति में मतदान दलों द्वारा प्रातः  6  बजे से मॉकपोल की प्रक्रिया की गई। इसके पश्चात ईवीएम मशीन की सीआरसी प्रक्रिया और वीवीपैट की पर्चियों का खाली कर वास्तविक मतदान के लिये मशीनों का तैयार और सीलिंग की कार्यवाही की। आयोग के न

सोशल मीडिया पर धारा 144 प्रभावशील

कटनी -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  पंकज जैन ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन  2019  को दृष्टिगत रखते हुए कुछ असामाजिक तथा शरारती तत्वों द्वारा इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक ,  वॉट्सऐप ,  ट्यूटर इत्यादि के माध्यम से दुरूपयोग कर साम्प्रदायिक ,  धार्मिक तथा जातिगत विद्वेष पहुंचाने से दुर्भावना पूर्ण पोस्ट करने की सूचनायें प्राप्त हो रही है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि कटनी जिले अन्तर्गत व्यक्तियों एवं असामाजिक तथा शरारती तत्वों द्वारा इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया का प्लेटफार्म जैसे फेसबुक ,  वॉट्सअप ,  ट्विटर इत्यादि पर साम्प्रदायिक तथा जातिगत विद्वेष दुर्भावना पूर्ण संदेशों को पूर्णतः प्रतिबंधित करने की आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी। चूंकि जनसामान्य सुरक्षा व सामुदायिक एवं धार्मिक सदभावना तथा लोक परिशांति बनाए रखने के लिए तत्काल रूप से प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित किया जाना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में सभी प्रभावित व्यक्तियों एवं संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्तिशःसूचना देकर सुना जाना संभव नहीं है। यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता  19

खजुराहो लोकसभा भाजपा प्रत्याशी व्ही डी शर्मा ने रखी अपनी बात

कटनी। भाजपा से खजुराहो लोकसभा प्रत्याशी व्ही डी शर्मा गुरुवार को माधव नगर पहुँचे यहाँ उन्होंने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चमनलाल आनंद के निवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने पानी, सिंचाई को लेकर प्राथमिकता बताई, उन्होंने कहाँ कि नर्मदा का पानी कुछ जिलों में पहुँचाया गया है यहां भी उसे पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के व्यावसायिककरण के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। बाहरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह हर जगह के हैं, पिछले सांसदों की कार्यप्रणाली के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी की सक्रियता ज्यादा रहती है किसी की कम, और वो किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, महापौर शशांक श्रीवास्तव, विधायक संदीप जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष चमनलाल आनंद, नगर अध्यक्ष रामरतन पायल, महामंत्री हरिशंकर गर्ग, घनश्याम चावला, राजू माखीजा, देवानंद आसरानी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बड़वारा मतदान केंद्रों का किया विजिट

कटनी -  शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  पंकज जैन और पुलिस अधीक्षक डॉ 0  हिमानी खन्ना ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का विजिट कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने शहडोल लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां पर विलायतकला सहित क्रिटिकल व वर्नरेबल चिन्हित मतदान केन्द्र में व्यवस्थाओं सहित अन्य जानकारियां संबंधित अधिकारियों से ली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  जैन ने इन केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरुप की गई मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित मतदान केन्द्रों में पेयजल ,  छाया ,  रैम्प सहित अन्य की गई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश उन्होने संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान तहसीलदार क्षमा सराफ सहित अन्य संबंधित अधिकारी ,  कर्मचारी उपस्थित रहे।

हर दो घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी मोबाइल एप से देंगे सेक्टर अधिकारी

कटनी -  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन  2019  में मतदान के दिन सेक्टर अधिकारी अपने आवंटित मतदान केन्द्रों में हो रहे मतदान की हर  2  घंटे में मतदान प्रतिशत की जानकारी ,  इस हेतु बनाये गये मत प्रतिशत मोबाईल एप में दर्ज करेंगे। इस आशय के निर्देश उप जिलानिर्वाचन अधिकारी आर 0  उमा माहेश्वरी की अध्यक्षता में सम्पन्न बड़वारा के सेक्टर अधिकारियों की बैठक में दिये गये। इस मौके पर एसडीएम और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर देवकी नन्दन सिंह ,  ईवीएम के नोडल अधिकारी सुरेश तेकाम ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  मास्टर ट्रेनर्स मुकेश द्विवेदी ,  जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सौरभ नामदेव भी उपस्थित थे।               उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर 0  उमा माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर अधिकारियों को रिजर्व एलाट की गई मशीनें रात्रि में निश्चित निर्धारित स्थल पर ही रखी जायेंगी। सेक्टर अधिकारी के वाहन में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा ताकि ईवीएम की ट्रैकिंग हो सके। उन्होने स्पष्ट किया कि रिजर्व की ईवीएम निर्धारित स्थलों के अलावा और कहीं नहीं रखी जायेंगी। उन्होने कहा कि सेक्टर अधिकारी ईवीएम के न

बंद पड़ी खदानों का पानी कलेक्टर ने किया नगर निगम के लिए अधिग्रहित

कटनी -  ग्रीष्मकाल में नगर निगम क्षेत्र कटनी को पेयजल की उपलब्धता बनाये रखने कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट पंकज जैन ने नगर निगम की सीमा क्षेत्र स्थित पूर्व की स्वीकृत एवं बंद खदानों के संचित रॉ-वॉटर (जल) को नगर निगम के जलशोधन संयंत्र तक पहुंचाकर शोधन उपरांत शहर को सप्लाई करने नगर निगम के लिये अधिगृहित कर लिया है।              पेयजल परिरक्षण अधिनियम  1985  की धारा  3  के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट डॉ 0  जैन द्वारा जारी आदेशानुसार आगामी ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता के लिये मदनमोहन चौबे वार्ड स्थित खदान ,  एसीई खदान ,  विश्वकर्मा खदान ,  कंचन खदान और संजय नगर स्थित खदान का उपलब्ध जल  30 जून  2019  अथवा मॉनसून आने तक की अवधि के लिये अधिगृहित कर नगर निगम को जन सामान्य के घरेलू उपयोग के लिये अनुमति प्रदान की गई है। संजय नगर स्थित खदान से उपलब्ध जल का उपयोग एसीई द्वारा औद्योगिक कार्य के लिये किया जा सकेगा। शेष  5  खदानों के जल को घरेलू उपयोग को छोड़कर सिंचाई ,  औद्योगिम एवं अन्य उपयोग मे नहीं किया जा सकेगा। जिला मजिस्ट्रेट ने रॉ-वॉटर की मात्रा ,  गुणवत्ता का परीक्षण भी पूर्व में गठित इस

खजुराहो लोकसभा चुनाव तैयारियों की सामान्य प्रेक्षक ने की समीक्षा

कटनी -  लोकसभा निर्वाचन  2019  को सुव्यवस्थित ,  सुगम ,  स्वतंत्र ,  निष्पक्ष एवं भय रहित वातावरण में सम्पन्न कराने जिले में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। हर टीम का दायित्व है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दायित्वों का निर्वहन पूरी सजगता के साथ त्वरित रुप से करें। इस आशय के निर्देश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न लोकसभा निर्वाचन के विभिन्न प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों एवं एआरओ की बैठक में सामान्य प्रेक्षक श्री रघु जी ने दिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  पंकज जैन ,  पुलिस प्रेक्षक रुपेश कुमार मीणा ,  पुलिस अधीक्षक डॉ 0 हिमानी खन्ना ,  सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ,  सहायक रिटर्निंग ऑफीसर बलबीर रमन ,  प्रिया चन्द्रावत ,  धीरेन्द्र सिंह ,  आयुक्त नगर निगम ए 0 बी 0 सिंह ,  अधीक्षण यंत्री विद्युत पी 0 के 0  मिश्रा तथा समस्त नोडल ऑफीसर उपस्थित थे।              सामान्य प्रेक्षक खजुराहो रघु जी ने कहा कि निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन कर लें और निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सभी अधिकारियों को ईवीएम ,  वीवीपैट का संचालन का व्यव

बैंक से मसाला कारोबारी के 11 लाख चोरी जाने के मामले मे पुलिस को मिली सफलता

कटनी। माधवनगर के मसाला व्यापारी के साथ हुई 11 लाख की चोरी के मामले में पुलिस टीम को सफलता हासिल हो गई हैं। पुलिस टीम ने उत्तरप्रदेश के समसाबाद से दो बालकों को पकडा तथा उनके पास से 7 लाख रूपये बरामद किये हैं 4 लाख रूपये ड्राईवर व दो अन्य साथी लेकर फरार हो गए हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक हिमानी खन्ना ने कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मसाला व्यापारी पराग पंजवानी 16 अप्रैल को अपने व्यापार के नगदी 11 लाख जमा करने एसबीआई मुख्य शाखा कटनी आया था। वह नगदी जमा करने वाले काउंटर में रूपयों से भरा बैग भरकर मोबाइल में व्यस्त हो गया था उसी समय पास में ही बैठा एक अज्ञात युवक रूपयों से भरा बैग उठाकर भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 293/19 धारा 379 भादवि का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।  पुलिस अधीक्षक डा.हिमानी खन्ना द्वारा विवेचना में स्वयं रूचि लेते हुये आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गए एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में विवेचना दल गठित किया गया। दल में नगर पुलिस अधीक्षक एम.पी.प्रजापति, परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्

आग लगने की सूचना पर दाल मिल पहुंचे कलेक्टर

कटनी -  उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर में शनिवार देर रात्रि राहुल ट्रेडर्स दाल मिल रॉबर्ट लाईन में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग की सूचना संज्ञान में आते ही कलेक्टर डॉ 0  पंकज जैन मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान अग्नि दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। नगर निगम ,  ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री के फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर नियंत्रण किया गया। कलेक्टर ने दाल मिल के संचालकों से अग्नि दुर्घटना के कारणों एवं हुई क्षति की जानकारी ली। इस मौके पर तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ,  टीआई माधवनगर संजय दुबे और एमपीईबी के अधिकारी भी सूचना पाते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और अपने निर्देशन में रेस्क्यू दल से अगिन शमन की कार्यवाही कराई।

ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली और संचालन की मीडिया को दी जानकारी

कटनी -  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश ,  भोपाल के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन  2019  में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की कार्यप्रणाली और संचालन संबंधी जानकारी देने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यशाला आयोजित हुई। इस मौके पर प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डी 0 के 0  पासी ,  विजय भार ,  मास्टर ट्रेनर डॉ 0  सुनील बाजपेयी ,  राजेन्द्र असाटी , जनसम्पर्क अधिकारी राजेश सिंह ,  सहायक नोडल अधिकारी पेडन्यूज मृगेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।               मीडिया प्रतिनिधियों को ईवीएम ,  वीवीपैट मशीनों की विश्वसनीयता ,  संचालन ,  कार्यप्रणाली की हैण्ड्सऑन ट्रेनिंग के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों ,  मतदान प्रक्रिया ,  एमसीएमसी के तहत पेडन्यूज और अभ्यर्थियों के खर्चे का आंकलन तथा निर्वाचन में मीडिया से संबंधित विभिन्न विषयों पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई।              मास्टर ट्रेनर डॉ 0  सुनील बाजपेयी ने बताया कि ईवीएम ,  वीवीपैट का निर्माण भारत के श्रेष्ठ लोक उपक्रम ईसीआईएल और बीईएल द्वारा किया जाता

विद्युत वितरण कंपनी के सीएमडी ने सब स्टेशन और लाईनों का किया निरीक्षण

कटनी -  मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड जबलपुर के सीएमडी नंदकुमारम ने शुक्रवार को जिले के प्रवास के दौरान कलेक्टर डॉ 0  पंकज जैन के साथ मंगलनगर ,  एनकेजे ,  जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों का भ्रमण कर विद्युत सब स्टेशन और विद्युत लाईनों का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधीक्षण यंत्री पी 0 के 0  मिश्रा भी उपस्थित रहे।          प्राप्त जानकारी अनुसार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के सीएमडी नन्दकुमारम ने कटनी शहर में पिछले दिनों आ रही ट्रिपिंग की समस्या से निजात दिलाने चिन्हित किये गये स्थानों पर कम्पनी द्वारा कराये गये विद्युत सुधार संबंधी कार्यों का अवलोकन किया। उन्होने विद्युत लाईनों के मेन्टनेन्स कार्य की जानकारी लेते हुये लाईन फॉल्ट होने के प्रमुख कारणों के बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सीएमडी ने मंगलनगर में विद्युत लाईन में अवरोधक बन रहे पेड़ों की छटाई कराने और एक स्थान पर पोल की दूरी अधिक होने से झूल रहे तारों के खिचाव के लिये अतिरिक्त पोल लगाने के निर्देश दिये। ताकि झूल रहे तारों से कोई दुर्घटना नहीं हो।              सीएमडी नन

शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, विधिअनुसार चुनाव की व्यवस्थायें दुरुस्त रखें - कमिश्नर राजेश बहुगुणा

कटनी -  कमिश्नर जबलपुर संभाग राजेश बहुगुणा ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में शांतिपूर्ण ,  निष्पक्ष ,  विधिसम्यक चुनाव के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थायें दुरुस्त रखी जायें। मतदान दलों की ट्रेनिंग में सीआरसी प्रक्रिया और मतदान के लिये इपिक की अनिवार्यता ,  इपिक के अभाव में आयोग द्वारा मतदाता की पहचान के निर्धारित  11  दस्तावेजों के बारे में मतदाताओं के बीच प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायें। कमिश्नर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कटनी में सभी एआरओ तथा लोकसभा निर्वाचन  2019  के लिये गठित प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ 0  पंकज जैन ,  उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर 0  उमा माहेश्वरी ,  सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ,  आयुक्त नगर निगम ए 0 बी 0  सिंह ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  धीरेन्द्र सिंह ,  देवकीनन्दन सिंह ,  प्रिया चन्द्रावत ,  संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी ,  अधीक्षण यंत्री विद्युत पी 0 के 0  मिश्रा सहित समस्त तहसीलदार और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।              कमिश्नर राजेश बहुगुणा ने कहा कि निर्वाचन के दौरान सभी अधि

कमिश्नर, कलेक्टर ने चखकर मध्यान्ह भोजन का किया परीक्षण

कटनी -  कमिश्नर जबलपुर संभाग राजेश बहुगुणा ने जिले के भ्रमण के दौरान प्राथमिक शाला नयागांव ,  लखापतेरी में बच्चों के लिये चल रहे मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का निरीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन को कमिश्नर और कलेक्टर डॉ 0  पंकज जैन ने चखकर गुणवत्ता का परीक्षण किया। मध्यान्ह भोजन के सुस्वाद और गुणवत्तायुक्त होने पर उन्होने रसोईया गिरिजा बाई यादव और शीला बाई कुशवाहा को प्रोत्साहित करते हुये इसी तरह सभी दिनों में गुणवत्तायुक्त भोजन को वितरित करने के निर्देश दिये। कमिश्नर और कलेक्टर ने स्कूली बच्चों से बातचीत कर भोजन वितरण के संबंध में जानकारी ली।

जिले की गौरवशाली परंपरा अनुसार मनायें त्यौहार, शांति समिति की हुई बैठक

कटनी -  नवरात्रि ,  रामनवमी और महावीर जयंती सहित आने वाले सभी त्यौहार शांतिपूर्ण ,  सद्भाव और भाईचारे की भावना से जिले की गौरवशाली परंपरा अनुसार मनाये जायें। इस आशय की अपील सोमवार को कलेक्टर एवं जिला दण्डाअधिकारी डॉ 0  पंकज जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न शाति समिति की बैठक में की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ 0  हिमानी खन्ना ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीष मिश्रा ,  आयुक्त नगर निगम ए 0 बी 0  सिंह ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  संदीप श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं शांति समिति के अशासकीय सदस्य उपस्थित थे।              शांति समिति की बैठक में बताया गया कि रामनवमी  13  अप्रैल की सांय से प्रसिद्ध जालपा देवी मंदिर से मुख्य जुलूस जवारा विर्सजन के लिये नदी के गाटर घाट तक आयोजित होगा। इसी प्रकार शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी जवारा जुलूस निकलते हैं। महावीर जयंती पर भी जुलूस का आयोजन होगा। इस दौरान आवश्यक व्यवस्था बनाये रखने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सड़कों की साफ-सफाई ,  पेयजल ,  निर्बाद्ध सुचारु बिजली आपूर

मतदान केंद्रों, स्कूल, राशन दुकान का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कटनी -  कलेक्टर डॉ 0  पंकज जैन ने गुरुवार को रीठी तहसील अन्तर्गत बिलहरी क्षेत्र का भ्रमण कर स्कूल ,  मतदान केन्द्र ,  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,  राशन दुकान एवं गेहूं खरीदी केन्द्रों की गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रियंका नेताम भी उपस्थित रहीं।            प्राप्त जानकारी अनुसार   कलेक्टर  ने अपने भ्रमण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला बिलहरी और कन्या माध्यमिक शाला बिलहरी में बनाये जाने वाले मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान स्कूलों के संचालन कार्य समयावधि में विद्यालय बंद पाये जाने पर प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों का निरीक्षण किया। राशन दुकान बन्द पाये जाने और सहकारी समिति बिलहरी के समिति प्रबंधक को खाद्य़ान्न वितरण और स्टॉक पंजी अवलोकन हेतु प्रस्तुत नहीं कर पाने पर कलेक्टर डॉ 0  जैन ने राशन दुकान के प्रभारी विक्रेत