Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

अधिकारी माइंडसेट बना लें, गरीब के अधिकार को मैं छिनने नही दूंगा - मुख्यमंत्री

कटनी -  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अधिकारी माइंडंसेट बना लें ,  गरीब के अधिकारों को मैं छिनने नहीं दूंगा। कलेक्टर एवं वनमंडलधिकारी ध्यान से सुन लें ,  कोई भी वनवासी जो  31  दिसम्बर  2005  को या उससे पहले से भूमि पर काबिज है ,  उसे अनिवार्य रूप से भूमि का पट्टा मिल जाए। कोई पात्र वनवासी पट्टे से वंचित न रहे। काम में थोड़ी भी लापरवाही की ,  तो सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में  3  लाख  58  हजार  339  वनवासियों के वनाधिकार दावों को निरस्त किया जाना दर्शाता है कि अधिकारियों ने कार्य को गंभीरता से लिया ही नहीं है। वनवासी समाज का ऐसा वर्ग है जो अपनी बात ढंग से बता भी नहीं पाता ,   ऐसे में उनसे पट्टों के साक्ष्य मांगना तथा उसके आधार पर पट्टों को निरस्त करना नितांत अनुचित है। सभी कलेक्टर एवं डी.एफ.ओ. समस्त प्रकरणों का पुनरीक्षण करें एवं एक सप्ताह में रिपोर्ट दें। वनवासियों को पट्टा देना ही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में वनाधिकार पट्टों के निराकरण की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिले से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से कटनी कलेक

कोरोना की जंग जीतकर माधवनगर के दो युवा स्वस्थ होकर पहुंचे अपने घर

कटनी -   जिला अस्पताल में इलाजरत कोरोना वायरस संक्रमित रहे माधवनगर  निवासी  2  युवक स्वस्थ्य होकर शुक्रवार को अपने घर वापस लौट गये हैं। इसके पहले  5  व्यक्ति जिला अस्पताल और  2  व्यक्ति मेडिकल कॉलेज जबलपुर से पूर्ण स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। कटनी माधवनगर कैरेन लाईन निवासी  32 वर्षीय युवक और बंगला लाईन निवासी  35  वर्षीय एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमण मुक्त और पूर्ण स्वस्थ्य होने पर जिला चिकित्सालय कटनी से विदा किया गया। स्वस्थ्य युवक को सावधानी बतौर  7  दिवस होम कोरेन्टाईन रहने की सलाह दी गई है।              जिला अस्पताल कटनी में इन व्यक्तियों को कोरोना पॉजीटिव पाये जाने पर आईसोलेट कर उपचारित किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ 0  आर 0 के 0  सिंह ने बताया कि अस्पताल में भर्ती इन दोनों मरीजों को  10  दिन तक नियमित रुप से रोग प्रतिरोधक आयुष दवा आरोग्यम कषायम  20 की खुराक  10-10  एमएल दिन में दो बार दी गई।              मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ 0 एस 0 के 0  निगम ने बताया कि कटनी जिले में अब तक कुल  15  पॉजीटिव रोगी मिले हैं। जिनमें  9  रोगी बिलकुल ठीक होकर

जिले को संक्रमण मुक्त रखने गंभीरता से चलायें किल-कोरोना अभियान - कमिश्नर

कटनी -  प्रदेश में कोरोना के जड़ से उन्नमूलन के लिये राज्य शासन द्वारा  1  जुलाई से  15 जुलाई तक किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। कटनी जिले को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने अभियान के तहत विशेष सर्विलांस सर्वे कार्य को गंभीरता पूर्वक संपादित करें। इस आशय के निर्देश कमिश्नर जबलपुर संभाग महेशचन्द्र चौधरी ने कलेक्ट्रेट कटनी में वेब वीसी के माध्यम से मैदानी क्षेत्र के अधिकारियों और जिलास्तरीय अधिकारियों की अभियान की तैयारी समीक्षा बैठक में दिये हैं। इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन बी 0 एस 0  चौहान ,  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  अपर कलेक्टर साकेत मालवीय ,  डीएफओ राजेश राय ,  सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,  कमिश्नर नगर निगम आर 0 पी 0  सिंह ,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ 0  एस 0 के 0  निगम सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। विकासखण्ड मुख्यालयों पर तहसीलस्तरीय विभाग प्रमुख अधिकारी भी वेबकास्टिंग वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल हुये।              कमिश्नर जबलपुर श्री चौधरी ने कहा कि राज्य शासन के निर्णय अनुसा

प्रदेश में एक जुलाई से संचालित होगा "किल कोरोना" अभियान - मुख्यमंत्री

कटनी -  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में एक जुलाई से किल कोरोना अभियान चलाया जाएगा। भोपाल से अभियान की शुरुआत की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में वायरस नियंत्रण और स्वास्थ्य जागरूकता के इस महत्वपूर्ण अभियान में सरकार और समाज साथ-साथ कार्य करेंगे। किल कोरोना अभियान प्रत्येक परिवार को कवर करेगा। इसके लिए दल गठित किए जा रहे हैं। कोविड मित्र भी बनाये जायेंगे ,  जो स्वैच्छिक रूप से इस अभियान के लिये कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज कमिश्नर-कलेक्टर की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में निर्देश दिए कि वे इस अभियान के लिए आवश्यक तैयारियाँ अभी से प्रारंभ कर दें। देश के इस अनूठे और बड़े अभियान के संचालन से अन्य प्रदेशों तक भी एक सार्थक संदेश पहुंचेगा।              मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिलों और संभागों में आईजी और कमिश्नर्स भी कोरोना नियंत्रण पर निगाह रखें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के करीब  14  हजार महिला और पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर सर्वे कार्य की अहम जिम्मेदारी रहेगी। कटनी जिला कलेकट्रेट स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग कक्ष में कलेक्ट

कोरोना की प्रारंभिक जांच सुविधा टू-नाट मशीन से अब जिला अस्पताल में उपलब्ध

कटनी -  जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस संक्रमण की प्रारंभिक जांच (स्क्रीनिंग) के लिये ट्रू-नाट मशीन उपलब्ध हो गई है। ट्रू-नाट मशीन को जिला चिकित्सालय की प्रथम मंजिल में लैबोरेटरी में स्थापित किया गया है। सिविल सर्जन डॉ 0  यशवंत वर्मा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्रदत्त ट्रू-नाट मशीन का संचालन प्रारंभ कर  23  जून को  5  नमूनों की जांच की गई है। मशीन का संचालन डॉ 0  देवेन्द्र पटेल के नेतृत्व में तकनीशियनों का दल करेगा। इस मशीन से कोरोना संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिंग की जायेगी। सैम्पल के मशीन से जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे संक्रमण मुक्त अर्थात निगेटिव माना जायेगा और पुष्टि के लिये आईसीएमआर जबलपुर नमूने नहीं भेजे जायेंगे। नॉर्म्स के मुताबिक मशीन द्वारा नमूने का रिजल्ट पॉजीटिव पाये जाने पर नतीजे की पुष्टि जबलपुर के आईसीएमआर से सैम्पल भेजकर करानी होगी। कोरोना वायरस जांच के लिये स्थानीय सुविधा उपलब्ध हो जाने से जिले के कोरोना संदिग्ध की जांच आसान और कम समय में हो सकेगी। ट्रू-नाट मशीन द्वारा  15-20  सैम्पल प्रतिदिन परीक्षण किये जा सकेंगे।

सुरम्य पार्क में बच्चों के लिये फिर शुरू हुई खिलौना ट्रेन

कटनी -  नगर निगम के अन्तर्गत कटायेघाट के समीप विकसित सुरम्य पार्क में कई वर्षों से बंद पड़ी बच्चों की खिलौना ट्रेन फिर शुरु हो गई है। विधायक संदीप जायसवाल तथा कलेक्टर और प्रशासक नगर निगम शशिभूषण सिंह ने खिलौना ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर उद्घाटित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर साकेत मालवीय ,  आयुक्त नगर निगम आर 0 पी 0  सिंह ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  सीएसपी शशिकांत शुक्ला , तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  रामरतन पायल सहित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे।              अमृत योजना अन्तर्गत कटनी के वार्ड क्रमांक  43  में लगभग साढ़े  12  एकड़ क्षेत्र में सुरम्य पार्क का विकास कर पर्यावर्णीय और बच्चों के आकर्षण की मुख्य केन्द्र वर्षों से बंद पड़ी खिलौना ट्रेन को पुनः प्रारंभ किया गया है। ट्रेन के ट्रैक का सुधार कर  32  सीटर नई ट्रेन नागपुर से मंगाकर बच्चों के लिये पुनः शुरु कर दी गई है। विधायक संदीप जायसवाल ,  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने पूरे सुरम्य पार्क का भ्रमण कर सुरम्य पार्क के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सुरम्य पार्क में कृत्रिम झरने ,  मोटर वोट , 2  स्वीमिंग पूल सहित लगभग  2 किलोमीटर

दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में माधवनगर पुलिस को मिली सफलता

कटनी । जिले में दुपहिया वाहन चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा द्वारा वाहन चोरियों की पतासाजी के लिए एक विशेष अभियान नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें माधव नगर पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार माधव नगर पुलिस के द्वारा आरोपी रवि उर्फ टिंकू यादव पिता राजू यादव उम्र 28 साल निवासी सीएलपी स्कूल के बाजू से पाठक वार्ड तथा सुमित उर्फ अतुल बंशकार पिता अनिल बंशकार उम्र 19 साल निवासी फॉरेस्टर वार्ड को अभिरक्षा में लिया गया है और विस्तृत पूछताछ की गई है। जिसमें दोनों आरोपियों के द्वारा थाना माधव नगर क्षेत्र से चुराई गई तीन मोटरसाइकिलें एवं कुठला शिवाजी नगर से चुराई गई मोटरसाइकिल की घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया है। आरोपियों के बताए अनुसार वाहन जप्त कर लिए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वाहनों की बरामदगी में थाना माधव नगर के उपनिरीक्षक केके पटेल एम एल करण, प्रधान आरक्षक उमा नारायण गर्ग, प्रधान आरक्षक तीरथ,अ

प्रशासनिक अधिकारियों ने भी घर पर रहकर किया योग

कटनी -  विश्व योग दिवस पर कोऱाना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत जिले में कही भी सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित नही किए गए। विश्व योग दिवस पर सभी नागरिकों ,  जनप्रतिनिधियों ,  योग संस्थाओं के सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ,  छात्र छात्राओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने घर में ही परिवार के सदस्यों के साथ योग किया। कलेक्टर शशिभूषण सिंह और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री सिंह ने अपने निवास पर ही प्रातः सामान्य प्रोटोकॉल के तहत योग किया। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने भी निज निवास पर अपनी पुत्री ओजस शाक्यवार के साथ योग किया। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर के सिंह ने भी अपने निवास पर योग किया। जिले के आयुष औषधालयों में भी चिकित्सकों ने अपने स्टाफ के साथ योग आसन किये। जिले के विद्यालयो के व्यायाम निदेशको ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए योग क्रियाये कराई। इसी प्रकार स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों ने भी अपने अपने घरो मे योग दिवस पर योगासन किये।

कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ्य होकर घर पहुंचा तीसरा केस

कटनी -  जिला अस्पताल में जिले में मुम्बई से अपनी ससुराल संजय नगर कटनी पहुंचे व्यक्ति को पूर्ण स्वस्थ्य होने पर घर विदा किया गया। कोरोना से जंग जीतकर युवक के अस्प्ताल से डिस्चार्ज होते समय सिविल सर्जन डॉ 0  यशवंत वर्मा ,  डॉ 0  एस 0 पी 0  सोनी ,  डॉ 0  सुनीता वर्मा ,  डॉ 0  दिनेश वरोडा सहित पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सेस ने स्वस्थ्य युवक को अपनी शुभकामनायें और सात दिन होम क्वोरेन्टाईन रहने की सलाह देकर घर के लिये विदा किया। जिला अस्पताल से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौटने वाला जिले का तीसरा प्रकरण है। इस व्यक्ति की पुत्री को भी गतदिनों डिस्चार्ज किया गया है।              मुम्बई से आये इस व्यक्ति को बेटी के संक्रमित होने के फलस्वरुप कटनी पहुंचने पर जिला अस्पताल लाया गया था। जिसका कोरोना वायरस संक्रमण की जांच सैम्पल भेजा गया। जांच सैम्पल पॉजीटिव पाये जाने पर जिला अस्पताल में आईसोलेट कर उपचारित किया गया। जिला अस्पताल कटनी में उचित देखभाल ,  पोषण और उपचार के पश्चात नॉर्म्स के मुताबिक पूर्ण स्वस्थ्य होने पर व्यक्ति को  15 वें दिन डिस्चार्ज किया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ 0  आर 0 के 0  सिं

कटनी शहर के माधवनगर में बंगला लाईन कन्टेन्टमेंट जोन घोषित

कटनी -   जिले के नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत माधवनगर के बंगला लाईन आत्मा राम धर्मशाला के पास में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाये जानें पर संबंधित क्षेत्र में संक्रमित व्यक्ति मकान सहित  3  मकानों को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने प्रोटोकाल के तहत कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। म.प्र. पब्लिक हैल्थ एक्ट  1949  के सेक्शन  71(2)  के प्रावधानों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशि भूषण सिंह नें कटनी माधवनगर के बंगला लाईन आत्माराम धर्मशाला के पास बाबा नारायण शाह वार्ड क्रमांक  39  अन्तर्गत संक्रमित भवन के साथ लगे कुल  3  मकानों को कन्टेन्मेण्ट जोन घोषित कर दिया है। कन्टेन्मेण्ट क्षेत्र में एस.डी.एम बलवीर रमन इंसीडेंट कमांडर , तहसीलदार मुनौव्वर खान सहायक इंसीडेंट कमांडर और सी.एस.पी शशिकांत शुक्ला नोडल अधिकारी पुलिस होगें। इसके अलावा सहायक आयुक्त संध्या सरयाम नोडल अधिकारी नगर निगम ,  उपयंत्री संजय मिश्रा सहायक नोडल अधिकारी नगर निगम ,  डॉ. बी.आर.पंजवानी नोडल अधिकारी स्वास्थ्य और जिला प्रबंध

डर्बी होटल में हुई चोरी का तीसरा आरोपी भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

कटनी। माधवनगर स्थित डर्बी होटल में मार्च महीने में हुई चोरी के दो आरोपीयों को बीते दिनों ही पकड़ कर उनसे 50 हजार रुपये का सामान माधवनगर पुलिस ने बरामद कर लिया था और आज तीसरे आरोपी सूरज  उर्फ टकला पिता गोविंद बागवानी उम्र 24 साल निवासी संजय नगर   को मुखबिर की सूचना पर रावण की होटल के पास से हिरासत में लिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी से पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के साथ होटल में वारदात करने की घटना को कुबूल किया। उसके हिस्से में आए इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे को लेकर माधव नगर थाने के उप निरीक्षक राम कुमार झारिया, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र तिवारी, आरक्षक अनिल वीरेंद्र, रमाकांत  नीरज  ने थाना प्रभारी  संजय दुबे के निर्देशन पर  पूछताछ  कर चोरी का बाकी माल बरामद कर तीसरे आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर जिला जेल कटनी भेजा गया है। चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर पकड़ने वाले कर्मचारीयों को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा

शहरी क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को मिलेगा 10 हजार रुपये का कार्यशील पूंजी ऋण

कटनी -  कोविड़- 19  के कारण प्रदेश के प्रभावित शहरी पथ व्यवसायियों को पुनः रोजगार से जोड़ने एवं स्थायी आजीविका के साधन मुहैया कराने भारत सरकार की योजना पीएम स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि से लाभान्वित किया जायेगा। इस योजना के लिये मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शहरी असंगठित कामगार एकीकृत पोर्टल पर पंजीकृत पथ व्यवसायी पात्र होंगे। एैसे हितग्राहियों को  10  हजार रुपये का कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान किया जायेगा। जिसे एक वर्ष की अवधि में मासिक किश्तों में लौटाना होगा।              कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने नगर निगम कटनी की सहायक आयुक्त सन्ध्या सरयाम को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुये योजना अन्तर्गत सम्पूर्ण प्रक्रिया एवं कार्यवाही  25  जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं। नगर निगम कटनी के अन्तर्गत सभी  45  वार्डों में सहायक राजस्व निरीक्षकों को प्रभारी बनाते हुये अपने वार्ड के सभी पथ विक्रय व्यवसाय करने वाले सब्जी ,  फल ,  पान गुमटी ,  मनिहारी ,  अण्डा विक्रेता ,  मोची ,  रेडीमेड कपड़ा ,  गुमटी सैलून ,  जूता-चप्पल विक्रेता ,  बर्तन व्यवसायी ,  आईसक्रीम ,  चाट ठेला ,  मूर्तिकार ,  कुम्

कटनी - माधवनगर के केरन लाईन आचार्य कृपलानी वार्ड कन्टेन्टमेंट जोन घोषित

कटनी -   जिले के नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत माधवनगर के केरन लाईन आचार्य कृपलानी वार्ड क्रमांक  41  में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाये जानें पर संबंधित केरन लाईन आचार्य कृपलानी वार्ड क्रमांक  41  में संक्रमित व्यक्ति के मकान के साथ लगे दस अन्य मकानों को कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने प्रोटोकाल के तहत कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य समस्त गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। म.प्र. पब्लिक हैल्थ एक्ट  1949  के सेक्शन  71(2)  के प्रावधानों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शशि भूषण सिंह नें कटनी माधवनगर के श्री झूलेलाल मंदिर के पास केरन लाईन को ऐपी सेन्टर और आचार्य कृपलानी वार्ड क्रमांक  41 अन्तर्गत संक्रमित भवन के साथ लगे अन्य  10 मकानों को कन्टेन्मेण्ट जोन घोषित कर दिया है। कन्टेन्मेण्ट क्षेत्र में एस.डी.एम बलवीर रमन इंसीडेंट कमांडर ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान सहायक इंसीडेंट कमांडर और सी.एस.पी शशिकांत शुक्ला नोडल अधिकारी पुलिस होगें। इसके अलावा सहायक आयुक्त संध्या सरयाम नोडल अधिकारी नगर निगम ,  उपयंत्री संजय मिश्रा सहायक नोडल अध

मुख्यमंत्री के आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के फैसले से खुश हैं स्वसहायता समूह

कटनी -  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों से चर्चा की। उन्होने प्रधानमंत्री  के आत्म निर्भर भारत बनाने के आव्हान के मद्धेनजर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में स्वसहायता समूहों की महिलाओं से सशक्त और सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील भी की। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वसहायता समूहों को सक्षम ,   सशक्त और आर्थिक रुप से समृद्ध बनाने कई योजनाओं के तहत गतिविधियां और बैंकों से सहायता भी दिलवाई जायेगी। उन्होने बताया कि प्रदेश के  1  करोड़  3 लाख स्कूली बच्चों की यूनीफॉर्म बनाने ,   टेकहोम राशन निर्माण और सप्लाई ,   मनरेगा के तहत नर्सरी ,   खेत तालाब ,   गौशाला ,   फलदार पेड़ लगाने के काम सहित लगभग  252  करोड़ रुपये के कार्य प्रतिवर्ष स्वसहायता समूहों के माध्यम से किये जायेंगे। इसके अलावा आदिवासी समूहों के आजीविका विकास के लिये  65  करोड़ की योजना स्वीकृत की गई है। सिंगरौली में मुर्गीपालन ,   सब्जी उत्पादन की  12 करोड़ की योजना स्वसहायता समूह के माध्यम से क्रियान्वित की जायेगी