Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

आपातकालीन 108 सेवा को अधिक प्रभावी बनाने एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू

कटनी / महामारी और बड़ी दुर्घटना में लोगों की जीवन-रक्षा के लिये लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम लागू किया है। विभाग द्वारा प्रणाली में आपातकालीन 108 सेवा को अधिक प्रभावी और बेहतर बनाया जायेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार इस प्रणाली में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल-सेंटर से एसएमएस द्वारा स्थानीय एवं जिला-स्तर पर महामारी और बड़ी दुर्घटना होते ही सूचित किया जायेगा। समय पर सूचना मिलने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जा सकेगी। समय पर उपचार मिलने से जीवन क्षति को रोकने में मदद मिलेगी। कॉल-सेंटर 108 में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रकार की दुर्घटनाओं (इमरजेंसी केसेस) का वर्गीकरण किया गया है। इसके आधार पर दुर्घटना की गंभीरता और आवश्यक समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन के समन्वय से महामारी और बड़ी दुर्घटना से निपटने के त्वरित प्रयास किये जायेंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई कर व्यवस्थित रखने के निर्देश, स्वच्छता सर्वेक्षण 1 अगस्त से

कटनी / एक अगस्त से ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे माह स्वच्छता सर्वेक्षण अयोजित कर कार्यक्रम का मूल्यांकन किया जायेगा। स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय भवनों, ग्राम पंचायत, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्रों, शाला, हाट बाजार, धार्मिक स्थल जैसे सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई व इसे  व्यवस्थित रुप से रखने के निर्देश कलेक्टर केवीएस चौधरी ने समय सीमा की बैठक में दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय परिसरों में स्वच्छता के बारे में टीप अंकित करने स्वच्छता दर्पण चार्ट लगायें। स्वच्छता दर्पण चार्ट का प्रारुप जिला पंचायत द्वारा ई-मेल किया गया है। इसी प्रकार 4 अगस्त को होने वाले अन्त्योदय मेला स्वरोजगार के सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें। स्वरोजगार की योजनाओं के अधिकतम प्रकरण स्वीकृत कराकर अन्त्योदय मेले में लाभों का वितरण करायें। फसल बीमा योजना में पंजीयन के लिये 15 अगस्त तक सहकारी बैंकवार शिविर लगायें जा रहे हैं। किसानों को प्रेरित कर अधिकतम पंजीयन करायें। इसके अलावा 6 अगस्त से खरीफ फसलों के विक्रय के लिये किसानों का

पक्का मकान बनाने के बारे में सोचना तो दिन मे सपने देखने जैसा था

कटनी / बड़वारा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत देवरी हटाई में रहने वाले मजदूर लल्ला कोल पिता भूखन को अब पक्की छत का सहारा मिल गया है। लगभग 40 वर्षीय लल्ला बताते हैं कि वर्ष 2000 से कच्चा मकान बनाकर अपने दो बेटों के साथ मेहनत मजदूरी करते हुये किसी तरह जीवन बसर कर रहे थे। मेहनत मजदूरी करते लल्ला के मन में केवल यही ख्याल रहता था कि क्या उसके परिवार को भी कभी पक्की छत के नीचे रहने का सुख मिलेगा। पक्का मकान बनाने के बारे में सोचना तो दिन मे सपने देखने जैसा था। लल्ला कोल के सपने को साकार रुप दिया प्रधानमंत्री आवास योजना ने। वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लल्ला के नाम पक्का आवास स्वीकृत हो गया और कुछ महीने में ही एक लाख बीस हजार रुपये की राशि सरकार द्वारा दी गई सहायता से उनका मकान बनकर तैयार हो गया। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 12 हजार रुपये की मदद से इसी आवास में स्वच्छ शौचालय भी बनवा लिया है।  अब हमें हर दो साल बाद खपरैल को सुधारने और दीवारों को व्यवस्थित रखने का अतिरिक्त खर्चा भी बचा है और बरसात हो या ठण्ड का मौसम, पक्के आवास में बड़ी आसानी से जिन्दगी गुजर रही है। अब वे

बड़वारा के कुठिया मेंहंगवां में 2 करोड़ की सड़क का राज्यमंत्री ने किया भूमिपूजन

कटनी / जनपद पंचायत बड़वारा के कुठिया मेंहंगवां में 2 करोड़ एक लाख रुपये से बनने वाली कुठिया मेंहगवां से बगैहा सड़क निर्माण का भूमिपूजन  राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने किया। राज्यमंत्री ने कहा कि कुठिया मेंहगवां से बगैहा को पक्की सड़क से जोड़ने के बाद अब कुआं को कुठिया मेंहगवां के लिये पक्की सड़क स्वीकृत की जायेगी।            इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिये अधोसंरचना संबंधी सभी कार्य कराये जा रहे हैं। विकास एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। एक-एक कर कुठिया मेहंगवां के सभी अधोसंरचना के आवश्यक कार्य पूर्ण किये जायेंगे। उन्होने कहा कि हाई स्कूल के भवन के लिये राशि स्वीकृत हो गई है। यह भवन गढ़ौंहा मेंहगवां सड़क के किनारे उपयुक्त स्थल पर बनाया जायेगा। कार्यक्रम में नगर परिषद् विजयराघवगढ़ अध्यक्ष राकेश गुप्ता, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं प्रभारी तहसीलदार बरही मुन्ना लाल तिवारी भी उपस्थित थे।

खेलकूद प्रोत्साहन योजना में शासकीय महाविद्यालय बरही को 3 लाख रुपये आवंटित

कटनी / खेलकूद प्रोत्साहन योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कटनी के बरही सहित प्रदेश के 11 शासकीय महाविद्यालयों को 33 लाख 95 हजार 930 रुपये की राशि आवंटित की गई है। बैतूल के शासकीय महाविद्यालय मुलताई, नरसिंहपुर के शासकीय पी.जी. महाविद्यालय गाडरवाड़ा, शिवपुरी के शासकीय श्रीमंत महाराजा माधव राव सिंधिया महाविद्यालय कोलारस और टीकमगढ़ के शासकीय महाविद्यालय पलेरा को क्रमश: 4-4 लाख रुपये की राशि दी गई है। भोपाल के शासकीय आदर्श मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय, कटनी के शासकीय महाविद्यालय बरही और रायसेन के शासकीय महाविद्यालय सिलवानी को 3-3 लाख रुपये की राशि आवंटित की गई है। दमोह के शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय और शहडोल के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय जयसिंहनगर को ढाई-ढाई लाख रुपये की राशि दी गई है। छिन्दवाड़ा के राजमाता सिंधिया शासकीय कन्या महाविद्यालय को 3 लाख 50 हजार और इंदौर के शासकीय संस्कृत महाविद्यालय को 45 हजार 930 रुपये की राशि आवंटित की गई है।

कानून व्यवस्था, लोक संपत्ति की सुरक्षा को लेकर धारा 144 के आदेश जारी

कटनी / बाहरी व्यक्तियों की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है, इसके चलते अपराधों की रोकथाम एवं पतासाजी करने के उद्धेश्य से कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट केवीएस चौधरी ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा लोक संपत्ति की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के आदेश जारी किया गया है।             जारी आदेश में किरायेदारों की सूचना, दुकान, मकान मालिक द्वारा संबंधित थाने में निर्धारित प्रारुप में देने एवं इसके पूर्व मकान एवं दुकान किराये पर ना दिये जाने, साथ ही आईडी प्रूफ आवश्यक रुप से लेने के लिये भी कहा गया है।             वहीं धरेलू नौकरी एवं व्यवसायिक नौकरी की सूचना संबंधित मालिक द्वारा थाने मे निर्धारित प्रारुप में देनी होगी, जिसके उपरांत ही संबंधित व्यक्ति को नौकरी में रखा जा सकेगा। होटल, लॉज व धर्मशाला में रुकने वाले व्यक्तियों से पहचान पत्र लेना अनिवार्य होगा। साथ ही ठहरने वाले व्यक्तियों की सूची निहित प्रारुप में प्रतिदिन थानों पर अनिवार्य रुप से देनी होगी।

संबल योजना में अंत्येष्टि, प्रसूति सहायता तत्काल रुप में दे, जन कल्याणकारी योजनाओं का करें दीवाल लेखन

कटनी / शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा जबलपुर संभाग कमिश्नर आशुतोष अवस्थी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की बैठक लेकर की।       कमिश्नर ने कहा मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना में वर्ष 2011 की जनसंख्या के अनुपात में नगरीय निकायों में 20 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 25 प्रतिशत व्यक्तियों का न्यूनतम पंजीयन होना चाहिये। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 33 हजार 172 हितग्राहियों का पंजीयन अब तक संबल योजना में किया जा चुका है। कमिश्नर ने जनपद पंचायत बहोरीबंद में 33 हजार से अधिक हितग्राही अर्थात 20 प्रतिशत पंजीयन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये इसे 25 प्रतिशत तक ले जाने के निर्देश दिये। कमिश्नर  ने कहा कि संबल योजना की अत्येष्टि सहायता, अनुगृह सहायता, प्रसूति सहायता योजना समय के साथ जुड़ी हैं। इसलिये इसका लाभ तत्कालिक रुप से मिलना चाहिये, तभी योजना का उद्धेश्य और सार्थकता पूरी होगी। उन्होने इस जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये सदृश्य स्थानों पर दीवाल लेखन भी कराने के निर्देश दिये।             अधीक्षण यंत्री विद्युत कंप

न्याय प्रक्रिया का बेमिसाल उदहारण कटनी में पेश, बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को मृत्युदंड

कटनी। न्याय प्रक्रिया का एक बेमिसाल उदहारण कटनी में पेश हो गया। उम्मीद जगी है अब ऐसे मामलों में जल्द फैसला होगा। 7 जुलाई को एक सनसनीखेज और उद्देलित करने वाला एक अपराध सामने आया था। जिसमे एक 5 वर्षीय मासूम बालिका के साथ उसे स्कूल ले जाने वाले ऑटो चालक राजकुमार कोल उम्र 34 वर्ष ने 4 जुलाई को स्कूल से कुछ कदम दूर ले जाकर डराते हुए दुष्कर्म किया था। इसकी रिपोर्ट परिजनों ने 6 जुलाई को कोतवाली थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने धारा 376(2), 323 व पॉक्सो एक्ट में अपराध दर्ज कर पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला के मार्गदर्शन में गठित थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद तेजी से साक्षियों के कथन, मेडिकल रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 7 जुलाई को कोर्ट में प्रकरण पेश कर दिया। साथ ही कोर्ट से पुलिस ने शीघ्र सुनवाई कर निराकरण करने का निवेदन किया। अपर सत्र न्यायाधीश माधुरी राज लालजी की कोर्ट ने 5 दिवस में ही सुनवाई पूरी कर ली और फैसला सुरक्षित रख लिया और आज आरोपी राजकुमार कोल को मृत्युदंड की सजा सुना दी है। इस निर्णय की गूंज सुनाई देते ही एक संदेश जाने लगा कि कटनी में

प्रधानमंत्री आवास योजना के 32140 फार्म हुए रजिस्टर्ड, नगर निगम में समीक्षा बैठक

कटनी/ प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों के सर्वेक्षण करनें हेतु गठित दल के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा बैठक नगर निगम के मेयर इन काउन्सिल हाॅल में आयोजित की गई।  बैठक में निगमायुक्त टी.एस.कुमरे द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि वार्डवार श्रमिकों को वितरित किये गए फार्म एवं उनके पंजीयन की कार्यवाही वर्तमान में तीव्र गति से चल रही है। बताया गया कि आज तक 32140 फार्म रजिस्टर्ड किये जा चुके है जिनके सत्यापन की कार्यवाही निरंतर प्रारंभ है। जिस भी वार्ड में पंजीयन की संख्या कम पाई गई उनपर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वार्ड के शत प्रतिशत हितग्राहियो को योजना का लाभ प्रदान किये जानें की बात कही। व वार्ड पार्षदों से संपर्क कर समस्त पात्र हितग्राहियों से जानकारी प्राप्त करने के भी निर्देश दिए । समीक्षा बैठक में नगर निगम सहायक आयुक्त श्रीमती एकता अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, उपयंत्री अनिल जायसवाल, संजय मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, प्रकाश दुबे अश्विनी पाण्डेय, सुरेन्द्र मिश्रा, अनिल शर्मा, एम एल निगम, जागेश्वर पाठक संजय चैदहा, लवकुश तिवारी सह

मोटर व्हीकल एक्ट पर तेज हुई कार्यवाही, नशीले पदार्थो की भी जप्ती

कटनी। पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला  के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट, दो-पहिया वाहनों, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों तथा निर्धारित ड्रेस न पहनने वाले ऑटो चालकों एवं अवैध पार्किंग वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चैकिंग कर चालानी कार्यवाही  कर जुर्माना वसूला जा रहा है। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना बीमा, बिना लाइसेंस, वाहन चलाते हुये मोबाइल पर बात करने वाले दो-पहिया तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध 26 प्रकरण तैयार किये गये हैं तथा ऐसे जनों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी कड़ी में आज क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा 41 वाहनों के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं। पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है गौरतलब है कि इस तरह की सख्त कार्यवाही न होने से नियम कायदों को लापरवाह लोग तिलांजलि देकर चलते थे। दूसरी तरफ कुठला व माधव नगर पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों को पकड़े जाने में तेजी आई है। दो दिन में आरोपियों से करीब 30 हजार कीमत का गांजा जप्त कर आपराधिक प्रकरण बनाए जा चुके है । कुठला थाना सहायक उप निरी

कंपनियों द्वारा चयनित युवक-युवतियों को जॉब प्रमाण पत्र वितरित किये

कटनी /  मध्यप्रदेश राज्य कौशल उन्नयन एवं स्वरोजगार बोर्ड तथा पर्यटन एवं होटल प्रबंधन कौशल परिषद् के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेले का शुभारंभ राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने दीप प्रज्जवलन कर किया। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे देश में बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में अग्रणी है। 18 से 40 वर्ष के युवाओं को कौशल उन्नयन से जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री ने रोजगार मेले में जिले के युवाओं को भर्ती करने आईं कंपनियों का आभार व्यक्त करते हुये विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित किये गये युवक-युवतियों को जॉब प्रमाण पत्र भी वितरित किये। उन्होने डोमिनोज सहित अन्य कंपनियों में चयनित कुमारी पूजा, आरती चौबे, गोविन्दा, सुरती लाल, सूरज यादव, कृष्णा कुमारी, शिवम यादव सहित अनेक युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किये।             राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि आगामी 4 अगस्त को लगने वाले अन्त्योदय मेले में भी युवाओं को स्वरोजगार की योजनाओं, मुद्रा योजना, स्टार्टअप, स्टेण्डअप योजनाओं

अनुशासित रहने वाली पुलिस ही जनता से विधि का पालन करवाने में सफल रहती है

भोपाल / वर्ष 2013, 2014 एवं 2015 में चयनित आरक्षकों का सम्मेलन 22 जुलाई को पुलिस लाइन, नेहरू नगर में आयोजित किया गया। सम्‍मेलन में लगभग 300 कर्मचारियों ने भाग लिया। डीआईजी भोपाल शहर धर्मेन्द्र चौधरी ने आरक्षकों के कामों की प्रशंसा करते हुये बहुत सारे व्यावहारिक उदाहरण दिए। डीआईजी ने कहा कि अपने व्यवहार में थोड़ा सा परिवर्तन करके हम पीड़ित की परेशानी को कम कर सकते हैं और उन्हें लाभान्वित कर संतुष्टि एवं सम्मान पा सकते हैं। स्‍वयं अनुशासित रहने वाली पुलिस ही जनता से विधि का पालन करवाने में सफल रहती है। आरक्षकों में सकारात्मक सोच एवं सेवा भाव होना चाहिए जो जीवन में आगे बढ़ने में हमेशा मदद करेगा। सम्मेलन में हेड कॉन्स्टेबल भूरे सिंह एवं आरआई  विजय दुबे को भी नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।

24 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक के मुख्य अतिथ्य में

कटनी / 24 जुलाई मंगलवार को कृषि उपज मंडी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक के मुख्य अतिथ्य में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर नगर निगम शशांक श्रीवास्तव करेगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक संदीप जायसवाल एवं जिला योजना समिति सदस्य पीताम्बर टोपनानी उपस्थित रहेंगें।       जिला रोजगार अधिकारी डी के पासी ने जानकारी देते हुये बताया कि 24 जुलाई को आयोजित इस विशाल रोजगार मेले में लगभग 4000 चार हजार आवेदकों के शामिल होने की संभावना है। गौरतलब है कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में 31 मई 2018 को कैमोर में आयोजित इस प्रकार के वृहद मेले में 40 से अधिक प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा 3337 बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये थें। जिसके उपरांत अब कटनी में भी इस तरह का वृहद आयोजन किया गया है। जॉब फेयर 2018 में टूरिज्म एण्ड हास्पेटेलिटी से संबंधित एक दिवसीय रोजगार मेले में, सुपरवाइजर, जनरल ड्यूक, असिस्टेन्ड कुक, हाउस कीपिंग, असिस्टेन्ट, सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य कैटेगिर

बेरोजगार युवकों के लिए टूरिज्म क्षेत्र में रोजगार का अवसर 24 जुलाई को

कटनी / टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी से संबंधित एक दिवसीय रोजगार मेला 24 जुलाई को आयोजित होगा। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने रोजगार मेले के सफलता पूर्वक आयोजन के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। रोजगार मेले में आने वाली कंपनियों के लिये सहयोग के लिये भी 6 दल गठित किये गये हैं। जिनमें 3-3 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा कंट्रोल रुम प्रभारी, उद्घोषणा कक्ष और पूछताछ व्यवस्था के लिये भी कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुये राज्य आजीविका मिशन के 10 कर्मचारियों को रिजर्व के रुप में रखा गया है। मेले की व्यवस्था से जुड़े अधिकारियो-कर्मचारियों को प्रातः 8 बजे तक अपनी उपस्थिति मेला स्थल पर देने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी में बताया कि यह रोजगार मेला कृषि उपज मण्डी में आयोजित होगा। इस रोजगार मेले में लगभग 4000 से अधिक बेरोजगार युवकों को टूरिज्म क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इस रोजगार मेले में कक्षा 5वीं से 12वीं तक उत्तीर्ण आवेदक शामिल हो सकेंगे। इसके लिये इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोट

सरकार ने जमीन का पट्टा देकर मालिक बना दिया है

कटनी/  बड़वारा जनपद की ग्राम पंचायत देवरी हटाई में रहने वाले 54 वर्षीय गोपाल कोल को अब उनके कच्चे मकान से बेदखल होने का डर बिलकुल नहीं रह गया है। मेहनत मजदूरी करने वाले गोपाल कोल ने वर्ष 1981 में सरकारी जमीन पर 20 बाई 30 फीट मे कच्चा घर बनाया था और उसमें अपने परिवार के साथ रहते चले आ रहे थे। शासन की योजना के तहत उन्हे अब मकान की भूमि का 30 बाई 30 कुल 900 वर्ग फुट का भू-अधिकार पट्टा मिल गया है।             अपने घर की भूमि का अधिकार पत्र पाकर गोपाल कोल अति उत्साह पूर्वक कहते हैं कि सरकार गरीबों की बहुत मदद करती है। पहले उन्हें सरकारी जमीन में बसे होने पर बेदखली और उजड़ने का डर हमेंशा सताता था। लेकिन सरकार ने अब उन्हें जमीन का पट्टा देकर मालिक बना दिया है और अब तो उनके कच्चे मकान के स्थान पर पक्का मकान भी स्वीकृत हो गया है। देवरी हटाई ग्राम पंचायत में राजस्व सर्किंल पहाड़ी के पटवारी हल्का क्रमांक 54 में खसरा नंबर 14 अंश रकबा 900 वर्ग फुट का भूमि अधिकार पत्र पाकर गोपाल अत्यंत प्रसन्न हैं और अपने प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिये उत्साहित होकर सतत् प्रयासरत् भी हैं।

25 ग्राम पंचायतों में 20 से 23 जुलाई तक विशेष जनकल्याण शिविर

कटनी / जिले की बड़वारा, कटनी एवं विजयराघवगढ़ सहित विभिन्न जनपद की 25 ग्राम पंचायतों में 20 से 23 जुलाई तक विशेष जनकल्याण शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शनिवार को विजयराघवगढ़, बड़वारा और कटनी जनपद की 9 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुए जिसमे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का पंजीयन के अलावा  हितग्राहियों को जुलाई माह से 200 रुपये प्रतिमाह पर बिजली की उपलब्धता और बकाया बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरण के संबंध में कार्यवाही की गई।             आयोजित शिविरों का जायजा कलेक्टर केवीएस चौधरी ने भी लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इन शिविरों में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों का पंजीयन कराने और लाभ की पात्रता रखने वाले हितग्राहियों को तत्काल लाभ वितरण सुनिश्चित करें। किसी भी श्रमिक का मजदूरी अथवा आवास, शौचालय निर्माण की राशि भुगतान में लंबित नहीं रहे। विजयराघवगढ़ में बंजारी, जिजनौड़ी, देवराकलां, बड़वारा में नन्हवारा, बड़वारा, भगनवार और कटनी जनपद के ग्राम ठरका, निवार व जरवाही ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हुये। 6 ग्राम पंचायतों में ज

पत्रकारों पर प्रमाणिक समाचार देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है

भोपाल/ आज समाचार की विश्वसनीयता को कायम रखना आवश्यक है। विशेषकर इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के दौर में यह और भी जरूरी हो गया है।  जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र समन्वय भवन में मध्यप्रदेश विकास संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि वाट्सएप समूहों पर प्रमाणिक सूचनाओं का अभाव होता है। कुछ समय पहले भारत बंद के बारे में भी भ्रामक सूचनाएँ वायरल हुईं थीं। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारों पर प्रमाणिक समाचार देने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष  राघवेन्द्र गौतम, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति  जगदीश उपासने, मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविन्द्र कान्हेरे और अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज, असंगठित कर्मकार मण्डल के अध्यक्ष सुल्तान सिंह शेखावत, चेयरमेन हिन्दुस्तान समाचार समूह एवं राज्यसभा सदस्य  आर.के.सिन्हा और मयंक चतुर्वेदी उपस्थित थे।

शुरू हुई ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्यवाही

कटनी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले न सिर्फ सड़क पर चलने वाले दूसरें लोगों के लिए खतरा पैदा करते हैं बल्कि उनकी खुद की जान माल के लिए यह अच्छा नहीं होता। इसी को देखते हुए जिले की पुलिस ने कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला के निर्देश पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 21 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए कार्यवाही की गई है, व 25 वाहनों को जप्त कर लिया गया है साथ ही 5 वाहनों का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्यवाही की गई है। 

छात्र-छात्राएँ अच्छे और सच्चे नागरिक भी बनें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह को संबोधित किया भोपाल/  डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी आदि बनने के साथ-साथ अच्छे और सच्चे नागरिक भी बनें। छात्र-छात्राएँ देश और समाज के नव-निर्माण में योगदान दें. सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  विश्वास सारंग आज मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश में लगभग 70 हजार छात्र-छात्राओं को लेपटॉप खरीदने के लिये राशि दी गई है। प्रदेश सरकार हर वर्ग के व्यक्ति और हर क्षेत्र के विकास के लिये कार्य कर रही है। राज्य मंत्री ने छात्र-छात्राओं को प्रतीक-स्वरूप लेपटॉप राशि के चेक और प्रमाण-पत्र वितरित किये।  समारोह में 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को लेपटॉप के लिये राशि का वितरण किया गया। समारोह में जबलपुर से मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के सीधे प्रसारण को एलईडी स्क्रीन पर देखा एवं सुना गया।

रेत खनन, परिवहन, भण्डारण पर पूर्णतः प्रतिबंध, पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही

कटनी/ जिले की समस्त रेत खदानों से रेत खनन के कार्य पर एक अक्टूबर 2018 तक पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया है। जिलास्तरीय पर्यावरण विशेषज्ञ आकलन समिति एवं जिलास्तरीय पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण की संयुक्त बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार कलेक्टर केवीएस चौधरी ने  जिले की स्थित सभी रेत खदानों में 29 जून से 1 अक्टूबर तक की अवधि में रेत का खनन प्रतिबंधित किया है। इस अवधि में रेत खनन, परिवहन एवं भण्डारण में जो भी मशीनें एवं वाहन पकड़े जायेंगे, उन पर वैधानिक प्रक्रिया के तहत राजसात की कार्यवाही की जायेगी। रेत खनन में संलिप्त पाये जाने पर किसी संस्था, फर्म या व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही की जायेगी और रेत का अवैध भण्डारण पाये जाने पर उसे जप्त कर दोषी भण्डारकर्ता के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।

टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी से संबंधित एक दिवसीय रोजगार मेला 24 जुलाई को

कटनी / टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटेलिटी से संबंधित एक दिवसीय रोजगार मेला 24 जुलाई को जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित होगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह रोजगार मेला कृषि उपज मण्डी में आयोजित होगा। इस रोजगार मेले में लगभग 4000 से अधिक बेरोजगार युवकों को टूरिज्म क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। इस रोजगार मेले में कक्षा 5वीं से 12वीं तक उत्तीर्ण आवेदक शामिल हो सकेंगे। इसके लिये इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटोकॉपी, जिला रोजगार कार्यालय कटनी का पंजीयन कार्ड, आधारकार्ड एवं स्वयं का पासपोर्ट साईज फोटो सहित 24 जुलाई मंगलवार को प्रातः 11 बजे से निर्धारित स्थल पर साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं। जिले के बेरोजगार युवाओं को इस रोजगार मेले में सम्मिलित होकर लाभ उठाने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है।

1 करोड़ की लागत से निर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण, 81.13 लाख की नलजल योजना का भूमिपूजन

कटनी /  प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने गुरुवार को विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पडरेही व जमुआनीकलां में विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया. राज्यमंत्री  ने ग्राम पंचायत जमुआनी कलां में 1 करोड़ की लागत से निर्मित हाई स्कूल भवन का लोकार्पण किया। साथ ही जमुवानी कलां में ही लगभग 81.13 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत नवीन नलजल योजना के कार्य का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत खिरवा-2 के ग्राम पडरेही में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण उन्होंने  किया। इस दौरान क्षेत्र में हुये विकास कार्यों  का जायजा भी लिया व आवश्यक दिशा-निर्देश भी संबंधितों को उन्होने दिये। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया।      राज्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों को राज्य सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की। संबल योजना की जानकारी देते हुये राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने कहा कि हिन्दुस्तान के इतिहास में एैस

कानून की जानकारी, सतर्कता से बहुत हद तक यौन उत्‍पीड़न से बचा जा सकता है

भोपाल। ''कार्यस्‍थल पर यौन उत्‍पीड़न निवारण समिति'' की बैठक पुलिस मुख्‍यालय में हुई। बैठक में सहायक पुलिस महानिरीक्षक स्‍तर से अधीनस्‍थ महिला अधिकारी/कर्मचारी ने भाग लिया। अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक(अजाक) श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्‍तव ने यौन उत्‍पीड़न एक्‍ट के संबंध में जानकारी दी और कहा कि कानून की जानकारी एवं सतर्कता से बहुत हद तक यौन उत्‍पीड़न से बचा जा सकता है। कार्यस्‍थल पर इस उत्‍पीड़न का शिकार होने पर प्रकरण को यथाशीघ्र वरिष्‍ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाना चाहिए। बैठक में महिलाओं से जुड़े विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा करते हुए अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक द्वारा महिला पुलिसकर्मियों को प्रोत्‍साहित किया गया। उन्‍होंने कहा कि महिला पुलिसकर्मी अपनी समस्‍याओं को उनसे अथवा समिति के किसी भी सदस्‍य से मिल सकती हैं। महिलाओं की समस्‍याओं को देखते हुए झूला घर को यथाशीघ्र प्रारंभ किया जाएगा जिसकी प्रक्रिया वर्तमान में जारी है।

अंकिता ने जब वॉकर के सहारे चलने का प्रयास किया, तब चेहरे पर खुशी नजर आई

कटनी / अपनी बेटी को बिना सहारे के न चल पाने से अंकिता के परिजन मानसिक रुप से भी काफी दुखी थे। इलाज चल रहा है, लेकिन ठीक होने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही थी।  इलाज में हुये खर्च से उसके माता-पिता की माली हालत भी खराब हो चली थी।             खेलने की उम्र में दिव्यांगता के कारण अंकिता भी उदास थी।  मन में सोचती कि शायद वह भी उन सभी बच्चों की तरह खेल सकती, चल-फिर सकती और स्कूल जा सकती। कुछ हफ्तों पहले नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कावसजी वार्ड निवासी अंकिता जायसवाल पिता केशवप्रसाद जायसवाल अपनी मां के साथ कलेक्ट्रेट में बीपीएल कार्ड के संबंध में अपना आवेदन देने पहुंची। जिस पर कलेक्टर केवीएस चौधरी के सामने यह बात आई कि अंकिता चलने-फिरने में असमर्थ है। इलाज के बावजूद कोई खास सुधार नहीं दिखाई दे रहा है। जिस पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित रुप से कलेक्टर ने अंकिता का परीक्षण करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित डॉक्टर को दिये। जिसके बाद सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अंकिता को वॉकर उपलब्ध कराने कलेक्टर ने निर्देशित किया। महज कुछ ही देर में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अंकिता को वॉकर उपलब्ध

जिले में 500 सदस्यों वाली व्यापार कल्याण समिति बनाई जायेगी

कटनी / मध्यप्रदेश व्यापार बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त मदन मोहन गुप्ता ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक ली. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आवश्यक अधोसंरचनात्मक सुविधाओं का विकास करते हुये अनेक कदम उठाये हैं। व्यापार जगत में इंस्पेक्टर राज की समाप्ति करते हुये स्व-आंकलन की व्यवस्था कायम की है। उन्होने जीएसटी की जानकारी देते हुये कहा कि यह ईमानदारी का रास्ता है।  उन्होने कहा कि व्यापारियों की बहुधा समस्यायें स्थानीय स्तर की होती हैं। जिसके निराकरण के लिये जिले में लगभग 500 सदस्यीय व्यापारी और व्यापार कल्याण समिति बनाई जायेगी। इस समिति को व्यापार संवर्धन बोर्ड से संबद्ध किया जायेगा। समिति में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा 11 सदस्यीय व्यापार जगत से पदाधिकारी शामिल होंगे। समिति की बैठक तीन माह में एक बार होगी, जो स्थानीय समस्याओं का निराकरण करेगी। इस मौके पर विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, कलेक्टर केवीएस चौधरी, सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर मर्सकोले, महाप्रबंधक उद्योग एसएन पाठक सहित नगर के व

भ्रामक और मिथ्या आवेदनों के फेर में नहीं आयें आम जनता

कटनी /भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि विभाग को प्रधानमंत्री बेटी बचाओ योजना (6 वर्ष से 31 वर्ष तक के लिये) से संबंधित भरे हुये आवेदन बड़ी संख्या में प्राप्त हो रहे हैं। इन आवेदन पत्रों में बैंक खता और अन्य जानकारियों के साथ ग्रामसभा या वार्ड पार्षद के हस्ताक्षर से तस्दीक भी किया जा रहा है। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी एडवायजरी में आम लोगों से इस तरह के भ्रामक आवेदनों पर ध्यान नहीं देने को कहा गया है। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने जिले के नागरिकों से इस तरह की मिथ्या और भ्रामक आवेदनों से सतर्क रहने की अपील की है। कलेक्टर ने मुख्य डाक घर के पोस्ट मास्टर को भी पत्र लिखकर कहा है कि इन आवेदनों के लिफाफों की  रजिस्ट्री और स्पीडपोस्ट की सेवाओं को नहीं प्रदाय करें तथा उन्हें समझाईश भी दें। कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों और वार्ड पार्षदों को भी समझाईश दी है कि एैसे आवेदन भरने वाले व्यक्तियों को यथास्थिति की जानकारी दें तथा इन आवेदनों को सत्यापित नहीं करें। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम एक अभियान है। यह हितग्राही मू

प्रधानमंत्री आवास योजना में ठेकेदारी प्रथा प्रतिबंधित है

कटनी / प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में ठेकेदारी प्रथा पूर्णतः प्रतिबंधित है, आवास का निर्माण हितग्राही द्वारा स्वयं किया जाए. संभागायुक्त आशुतोष अवस्थी ने निर्देश दिए है जहां भी ठेकेदार द्वारा आवास निर्माण हो रहा है उसे रोकें। ठेकेदारों द्वारा हड़पी गई राशि को जमा कराया जाए। ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने तथा उनके विरूद्ध नियमानुसार आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई की जाए। यदि शासकीय अमले की संलिप्तता प्रतीत होती है तो जांच कराई जाए और कार्रवाई की जाए।        संभागायुक्त ने बताया कि शिकायत मिली है कि मण्डला और डिण्डौरी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में ठेकेदारों द्वारा हितग्राहियों से राशि लेकर मकान बनाने का कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार राशि हड़प गए हैं।             उल्लेखनीय है कि एसईसीसी सर्वे 2011 के डाटा अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में जीरो रूम और एक रूम कच्चा आवास वाले परिवारों को पहले  आवास स्वीकृत किया जाना है। निर्मित किए जा रहे आवास का क्षेत्रफल न्यूनतम 25 वर्ग मीटर होना चाहिए। आवास एक वर्ष की अवधि में पूर्ण कराए जाने का प्रावधान है।

बार्डस्ले स्कूल को लौटानी पड़ेगी अभिभावकों से अधिक ली गई फीस

कटनी / अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूल बार्डस्ले हायर सेकेण्डरी को वर्ष 2018-19 में की गई फीस वृद्धि में से 10 प्रतिशत वृद्धि से अधिक ली गई राशि छात्रों के माता-पिता, अभिभावकों को लौटाने के निर्देश कलेक्टर केवीएस चौधरी ने दिये हैं।             गौरतलब है कि स्कूल द्वारा अतिरिक्त फीस वसूलने की शिकायत छात्रों के अभिभावकों द्वारा की गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चार सदस्यीय निरीक्षण समिति गठित कर इसकी जांच कराई गई। जिसमें विद्यालय द्वारा मध्यप्रदेश निजी विद्यालय फीस एवं संबंधित विषयों की विनिमयन अधिनियम 2017 के उपबंधों का उल्लंघन किया जाना पाया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के जांच प्रतिवेदन अनुसार जिलास्तरीय समिति ने पाया  कि  बार्डस्ले हायर सेकेण्डरी स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) के प्रबंधन/प्राचार्य द्वारा की गई फीस वृद्धि, मध्यप्रदेश निजी विद्यालय (फीस एवं संबंधित विषयों का विनिमयन) अधिनियम 2017 में वर्णित नियमों के अनुक्रम में नहीं की गई है। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि वर्ष 2018-19 के लिये संस्था में अध्ययनरत छात्रों से प्राप्त किये गये शुल्क में पूर्ववत् सत्र 2017-18 में लिये जा रहे

हड़ताल को देख कलेक्टर ने किया पेयजल एवं सफाई व्यवस्था को अति आवश्यक सेवा घोषित

कटनी /  नगरीय निकाय के अधिकारियों, कर्मचारियों की 11 जुलाई से अनिश्चितकालीन कामबन्द हड़ताल के आव्हान को देखते हुये  कलेक्टर केवीएस चौधरी ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अधीन पेयजल एवं सफाई व्यवस्था को अति आवश्यक सेवा होना घोषित किया है। साथ ही जिले की नगर परिषद् कैमोर, बरही एवं विजयराघवगढ़ में आगामी तीन माह के लिये इन सेवाओं में कार्य करने से इंकार किये जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

औद्योगिक क्षेत्र बरगवां में 2 करोड़ की लागत से सड़कें, नालियां बनेंगी

कटनी / औद्योगिक क्षेत्र के लगभग सभी विकास कार्य पूरे हो गये हैं, 2 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क से पूरे क्षेत्र में सड़कों का जाल बनेगा।  मुख्यमार्ग पर औद्योगिक विकास निगम को आधा एकड़ भूमि प्राप्त हुई है। इस भूमि पर व्यापारियों, उद्योगपतियों और उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों की सुविधा के लिये वृहद मंजिला बहुउद्धेशीय भवन बनाया जायेगा। राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक पाठक गुरुवार को नगर निगम कटनी के अंतर्गत पुराने आरटीओ के पास आयोजित औद्योगिक क्षेत्र बरगवां कटनी में 1 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सीसी रोड एवं नाली निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक संदीप जायसवाल ने की। इस मौके पर महापौर शशांक श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल, जिला योजना समिति सदस्य पीताम्बर टोपनानी, पूर्वमंत्री अलका जैन भी उपस्थित थे।             कार्यक्रम में  राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने शिलापट्टिका का अनावरण एवं कुदाली चलाकर एक करोड़ 99 लाख से औद्योगिक क्षेत्र में बनने वाली सीसी सड़क के निर्माण का भूमिपूजन किया। इस मौके पर राज्यमंत्र

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता देकर करें निराकरण

कटनी / मानसून में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर उनका निराकरण करने के निर्देश एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक एवं तीनों विद्युत वितरण कंपनी के अध्यक्ष  संजय कुमार शुक्ल ने दिये हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की किसी भी समस्या के निराकरण के लिए तीनों विद्युत वितरण कंपनी अपने कॉल-सेंटर एवं उपभोक्ता सेवा केन्द्र (फ्यूज कॉल सेंटर) में प्रभावी व्यवस्थाएं करें, जिससे तीनों कम्पनी अपने कॉल-सेंटर में टेलीफोन की लाइनों का विस्तार तुरंत करे। वर्तमान में बिजली की उपलब्धता पर्याप्त है, किन्तु मानसून के दौरान अचानक होने वाले विद्युत व्यवधान का समाधान करने एवं सुचारू विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए विद्युत वितरण कंपनियां और अधिक कुशलता से कार्य करें।  संजय कुमार शुक्ल ने कंपनियों को अपने-अपने कॉल-सेंटर में कार्मिकों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए टेलीफोन लाइनों में वृद्धि करने के लिये भी कहा है। कॉल-सेंटर की प्रत्येक घंटे में मॉनीटरिंग की जाए और विश्लेषण किया जाए कि उपभोक्तओं की कितनी समस्या का निराकरण किया गया है। पानी भराव के क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्ट

ग्राम बुजबुजा में नवनिर्मित 132/33 केवी उपकेन्द्र का लोकार्पण

कटनी / प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने बरही तहसील अंतर्गत ग्राम बुजबुजा में नवनिर्मित 132/33 केवी उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। मध्यप्रदेश पॉवर ट्रान्समिशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा पॉवर फाइनेस कॉर्पोरेशन की वित्तीय ऋण सहायता से उपकेन्द्र में  132/33 केवी का 40 एमवीए क्षमता बरही के बुजबुजा ग्राम में स्थापित किया गया है। इसे ऊर्जीकृत करने के लिये 132 केवी उपकेन्द्र कैमोर से बरही लाईन 132 केवी का निर्माण भी किया गया है। उपकेन्द्र के निर्माण एवं संबंधित लाईन स्थापना का कार्य 29 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से किया गया है।यह उपकेन्द्र बरही व समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के लिये अत्यंत उपयोगी साबित होगा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री ने विधिवत् मंत्रोच्चार के बीच शिलापट्टिका का अनावरण व पॉवर स्टेशन का हेंडल स्विच दबाकर विद्युत उपकेन्द्र का लोकपर्ण किया।             अधीक्षण यंत्री पीके मिश्रा ने बताया कि बरही क्षेत्र में इस उपकेन्द्र के निर्माण हो जाने के फलस्वरुप विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और अधिक सुचारु होगी तथा विजयराघवगढ़

जाने इनकम टैक्स के अप्रैल 2018 से बदले हुए नियम

नई दिल्ली/ वित्तवर्ष 2018-19 के आम बजट में वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इनकम टैक्स के स्लैब तथा दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन कुछ परिवर्तनों किए हैं, जिनसे बहुत से करदाता  प्रभावित होंगे. दरअसल, वर्ष 2018-19 के वार्षिक बजट में शेयरों व इक्विटी म्यूचुअल फंडों पर लगने जा रहे लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज से होने वाली आय पर राहत तक कई बदलाव किए गए हैं. यह नियम वित्तवर्ष 2018-19 पर लागू हो रहा है. फिलहाल वित्तवर्ष 2017-18 के लिए आईटीआर (ITR) भरे जाने की प्रक्रिया जारी है. बता दें कि वित्तमंत्री ने एक ओर वेतनभोगियों के लिए नई मानक कटौती (स्टैंडर्ड डिडक्शन) का प्रस्ताव रखा, लेकिन साथ ही इनकम टैक्स पर लगने वाले सेस की दर को एक फीसदी बढ़ा दी है. इनमें से ज़्यादातर परिवर्तन 1 अप्रैल को वित्तवर्ष 2018-19 शुरू होते ही प्रभावी हो गए हैं. 40,000 रुपये का नया स्टैंडर्ड डिडक्शन  इस नई कटौती का प्रस्ताव रखा गया है, जो मौजूदा ट्रांसपोर्ट एलाउंस (19,200 रुपये) तथा मेडिकल री-इम्बर्समेंट (15,000 रुपये) का स्थान लेगी. इस स्टैंडर्ड डिडक्शन से 2.5 करोड़ वेतनभोगी लाभान्वि

इस मानसून में सर्वाधिक बारिश छिंदवाड़ा में, सबसे कम कटनी में हुई है

कटनी / मध्यप्रदेश में इस वर्ष मानसून में एक जून से 9 जुलाई तक 7 जिलों में सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश के 22 जिलों में सामान्य वर्षा दर्ज हुई है। कम वर्षा वाले जिलों की संख्या 20 और अल्प वर्षा वाले दो जिले हैं। अभी तक सर्वाधिक वर्षा छिंदवाड़ा जिले में 306.2 मिमी और सबसे कम कटनी में 53.1 मिमी दर्ज की गयी है।  सामान्य से अधिक वर्षा वाले जिले छिंदवाड़ा, रतलाम, शाजापुर, मुरैना, सीहोर, रायसेन और उमरिया है। सामान्य वर्षा वाले जिले सिवनी, मण्डला, नरसिंहपुर, शहडोल, इंदौर, धार, झाबुआ, खरगोन, खण्डवा, बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, देवास, आगर-मालवा, श्योपुर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़, हरदा, और बैतूल है। कम वर्षा वाले जिले जबलपुर, बालाघाट डिंडोरी, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, अनूपपुर, अलीराजपुर, भिण्ड, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया और होशंगाबाद है। अल्प वर्षा वाले जिले कटनी और पन्ना है।

डॉक्टर हंसराज हाथी बने कवि कुमार आजाद का निधन

नई दिल्ली:  'तारक मेहता का उल्टा चश्मा  के सुपरहिट कैरेक्टर डॉ. हंसराज हाथी यानी कवि कुमार आजाद का निधन हो गया है. कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉ. हंसराज हाथी गोकुलधाम सोसाइटी के ऐसे सदस्य थे, जिनसे हर कोई प्यार करता था, और वे दर्शकों समेत पूरी सोसाइटी के चहेते थे. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कवि कुमार आजाद डॉ. हाथी के किरदार में थे, और वे हमेशा खाना खाने के दीवाने रहते थे. शो में वे डॉक्टर थे, लेकिन ओवरवेट डॉक्टर थे. उन्हें हर कोई बहुत प्यार करता था. कवि कुमार आजाद का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है, और जिस समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा वे घर पर थे. 

पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरुक किया

कटनी / पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन व जिलेवासियों के जन सहयोग से नीम बीज रोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसे लेकर शहरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिक अपना योगदान दे रहे हैं। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने इस अभियान को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां व सफल आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था। जिसके मद्धेनजर ग्राम पंचायत स्तर पर बीज रोपण अभियान के तहत नीम के बीजों का रोपण किया जा रहा है।       रविवार को कलेक्टर केवीएस चौधरी ने इस अभियान के तहत जागृति पार्क पहुंचकर पौधरोपण व नीम के बीजों का रोपण किया। साथ ही उपस्थित नागरिकों ने भी इस कार्य में अपना योगदान दिया। वहीं कटनी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शाहपुर में भी ग्रामीणों ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुये नीम बीज रोपित किये। वहीं अन्य ग्रामीणों को भी इस अभियान में आगे आकर अपना सहयोग देने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरुक किया।

छूट गये सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीयन सुनिश्चित करें

कटनी / पूरे प्रदेश के साथ ही कटनी जिले मे भी मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल के हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा सरल बिजली योजना और बकाया बिल माफी योजना के शिविर कार्यक्रम आयोजित होंगे। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने सभी संबंधित अधिकारियों को संबल योजना के कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं।       कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल में जनपद पंचायत और नगरीय निकाय में पंजीयन की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद पंचायतों में परिवारों का 32 प्रतिशत और नगरीय निकायों में 15 प्रतिशत पंजीयन न्यूनतम होने चाहिये। इससे कम पंजीयन पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होने 15 प्रतिशत से कम पंजीयन वाली नगरीय निकायों के वार्ड प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वोटर लिस्ट के आधार पर ग्राम पंचायतवार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का मिलान कर छूट गये सभी पात्र व्यक्तियों का पंजीयन सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि पंजीयन के साथ ही पंजीकृत श्रमिकों को 1 अप्रैल 2018 के बाद से योजनाओं का पात्र होने पर सहायता

अपराधों पर नियंत्रण, लॉ एंड ऑर्डर रहेगी प्राथमिकता

कटनी। नवागत पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पश्चात एक अनौपचारिक वार्ता पत्रकारों के साथ की, जिसमे उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण, लॉ एंड ऑर्डर को अपनी प्राथमिकता में बताया। पत्रकारों ने आम जनों के साथ होने वाली दिक्कतों पर उनका ध्यानाकर्षण किया। इससे पहले नवागत पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर में पदस्थ थे व छिंदवाड़ा, सिवनी, सतना में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य कर चुके है। 

जिले के 1 लाख 20 हजार बिजली उपभोक्ताओं के 82 करोड़ रुपये के बकाया बिल माफ

कटनी /  मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत कटनी जिले के सभी 6 विकासखण्डों में जनपद स्तरीय भव्य कार्यक्रम में सरल बिजली बिल स्कीम और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना की शुरुआत की गई। योजना के तहत प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के पंजीकृत हितग्राहियों को जुलाई माह से केवल 200 रुपये मासिक दर से बिजली उपलब्ध होगी। वहीं कटनी जिले के बीपीएल और संबल योजना के हितग्राही एक लाख 20 हजार उपभोक्ताओं को जून 2018 माह तक के बकाया विद्युत बिल माफ कर दिये गये हैं।        जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल ने दीप प्रज्जवलित कर कहा कि सरकार गरीबों के साथ ही मध्यम वर्ग का भी भरपूर ख्याल रख रही है। विधायक ने मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना  के एक-एक लाभों की चर्चा करते हुये सभी पात्र लोगों से अपना पंजीयन कराने की अपील की।       अधीक्षण यंत्री विद्युत कंपनी पीके मिश्रा ने बताया कि जिले के 1 लाख 20 हजार  विद्युत उपभोक्ताओं के 82 करोड़ रुपये के बकाया बिल माफ कर दिये गये है। उन्होने बताया कि विद्युत का मीटर कनेक्शन परिवार के किसी भी सदस्य के नाम होने पर भी परिवार को बिल माफी का