Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

भगवान श्री कृष्ण कहते हैं - इस सृष्टि का नियम है कि हर किसी का जीवन उसके कर्म फल के आधार पर संचालित होता है, ना तो मैं उसके जीवन को चलाता हूँ और ना मैं किसी के जीवन में हस्तक्षेप करता हूँ, बस मैं साक्षी के रूप में उसके कर्म को देखता रखता हूँ .. संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा सुरेंद्र मेहता जी ने विचार व्यक्त किए, अब नई बस्ती स्थित भवन में भी नियमित सुबह 8. 30 से 9. 30 बजे तक और रविवार शाम को 5 से 6.30 बजे तक भी संगत होगी

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) अगर गुरसिख मिट्टी के घर में भी रहता है झोपड़ी में रहता है सारा दिन मजदूरी करने के बाद भी उसे ढंग के वस्त्र भी नहीं मिलते हैं लेकिन उसके हिस्से में जब प्रभु परमात्मा आ जाता है, जब गुरु को अपना बना लेता है तो सारे सुख उसके हिस्से में होते हैं जिससे उसकी आत्मा का कल्याण हो सकता है। पूर्ण गुरसिख जहां जाता है उसे समाज मिले या ना मिले उसे इज्जत मिले या ना मिले उसे कोई परवाह नहीं होती है क्योंकि वो इस मालिक से जुड़ जाता है इस परम सत्ता से जुड़ जाता है और भौतिक सुखों की  परवाह ना करते हुए इसके साथ हमेशा नाता जोड़े रहता है। कबीर दास लिखते भी है सारा जग निर्धना धनवन्ता नहीं कोई धनवन्ता सो जानिये जाके राम रतन धन होई, सबसे धनी वही है जिसके हिस्से में नाम धन मिला है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में अवतार वाणी के शब्द पर महात्मा सुरेंद्र मेहता जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। साध संगत से उन्होंने कहा कि यह जो मानव जीवन मिला है हमें भक्ति करके इस भवसागर से पार होने के लिए मिला है ताकि आवागमन के चक्कर से हमें मुक्ति मिले। प्रभुज्ञान

कटनी जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित, घरेलू प्रयोजनों को छोड़कर अन्य किसी प्रयोजनों के लिए उपयोग नही होगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अवि प्रसाद ने मध्यप्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये  जनहित में जिले के सभी विकासखण्डों एवं नगरीय व शहरी क्षेत्रों को तत्काल प्रभाव से  31   जुलाई  2024   या आगामी आदेश तक जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया है ।             कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र में शासकीय भूमि पर स्थित जल स्त्रोतो में पेयजल तथा घरेलू प्रयोजनों को छोड़कर अन्य किसी प्रयोजनों के लिए नहरों में प्रवाहित जल के अलावा अन्य स़्त्रोतों का दोहन किन्ही भी साधनों द्वारा जल उपयोग नही करेगा। जिले के समस्त विकासखंडो एवं नगरीय व शहरी क्षेत्रों में समस्त नदी ,  नालों स्टापडैम ,  सार्वजनिक कुओं तथा अन्य जल स्त्रोतो का उपयोग घरेलू प्रयोजन हेतु तत्काल प्रभाव से सुरक्षित किया गया है।              जिले के जल अभावग्रस्त क्षेत्र मे कोई भी व्यक्ति स्वयं अथवा प्राईवेट ठेकेदार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पूर्व अनुज्ञा प्राप्त किये बिना किसी भी प्रयोजन के लिए नवीन नलकूप का निर्माण

कलेक्टर के निर्देश पर देवरी मझगवां में अवैध कालोनी निर्माण के मामले में उमा गोयनका के विरूद्ध कैमोर थाना में एफ.आई.आर दर्ज

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -    न्यायालय कलेक्टर कटनी द्वारा तहसील विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत देवरी मझगवां में अवैध कालोनी निर्माण के मामले में दिए निर्णय के बाद शुक्रवार को तहसीलदार विजयराघवगढ द्वारा डायरेक्टर डेल्टन कंपनी कटनी श्रीमती उमा गोयनका के  विरूद्ध कैमोर पुलिस थाना में मध्य प्रदेश पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज अधिनियम  1993   की धारा  61 ( घ)  2   के तहत एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है। यह है मामला              विजयराघवगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत देवरी मझगवां स्थित भूमि खसरा नंबर  47/1/1/1/1/1/1/1/1/1   की रकवा  0.80   हेक्टेयर भूमि डेल्टन कंपनी के नाम पर है। डेल्टन कंपनी की डायरेक्टर श्रीमती उमा गोयनका पति आलोक गोयनका द्वारा खसरा नंबर  47   रकवा  3.24   हेक्टेयर में से  2.44   हेक्टेयर भूमि की ब्रिकी कर दी गई है। अब कंपनी के नाम पर  0.80   हेक्टेयर शेष भूमि के प्लाट बनाकर उमा गोयनका द्वारा ब्रिकी कर दी गई है। मौके पर  17   व्यक्तियों के मकान भी बन गये है तथा कच्चा रास्ता भी बना है। उमा गोयनका द्वारा कृषि भूमि पर प्लाटिंग की गई है। कंपनी के पास कॉलोनाइजर का लाइसेंस नहीं है ।इसलिए देवरी मझ

संभागायुक्त और आई.जी ने कृषि उपज मंडी पहरूआ मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -    लोकसभा निर्वाचन  2024   की तैयारियों के मद्देनजर संभागायुक्त श्री अभय वर्मा और पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह गुरुवार को कृषि उपज मंडी पहरुआ में मतगणना स्थल और वहां के स्ट्रांग रूम एवं परिसर का निरीक्षण किया। यहां उन्होने स्ट्रांग रूम में लगाये गए सी.सी.टी.व्ही कैमरों से हो रही सतत निगरानी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने यहां मतगणना से संबंधित सभी जरूरी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थांए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ,  पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन मौजूद रहे।              संभागायुक्त श्री वर्मा द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में बनने वाले मतगणना स्थल ,  सामग्री वितरण एवं जमा स्थल सहित लोकसभा चुनाव से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर व्यवस्थाएं चाक -चौबंद रखने के निर्देश दिए। ग्रीष्मकाल मे होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए साफ- सफाई सहित पेयजल की समुचित व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।              निरीक्षण के दौरान अ

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिविल लाइन की रजत जयंती के शुभारंभ अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा, दिया संदेश - ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) इंसान के लिए दो ही चीज खास है ईश्वर का डर और ईश्वर का दर।  ईश्वर का डर रहेगा तो इंसान गुनाहों से बचता रहेगा ईश्वर का दर रहेगा तो उसकी कृपा बरसती रहेगी ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है इसलिए अपनी आत्मा को मंदिर बनाइये। उक्त आशय का संदेश सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिविल लाइन की रजत जयंती के शुभारंभ अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान तख्ती पर लिखकर लोगों को यह संदेश दिया गया। इलाहाबाद से पधारी धार्मिक प्रभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी का कटनी आगमन पर सभी भाई बहनों की ओर से छत्तीसगढ़ी डांस के द्वारा उनका स्वागत किया गया । इसके साथ ही जोधपुर से पधारे महामंडलेश्वर डॉक्टर स्वामी शिव स्वरूपानंद सरस्वती जी का आगमन भी आज राजयोग सेवा केंद्र पर हुआ उनका भी भव्य स्वागत ब्रह्माकुमारी भाई बहनों के द्वारा किया गया। तत्पश्चात  शोभा यात्रा का शुभारंभ सिविल लाइन ब्रह्माकुमारी आश्रम से प्रारंभ होकर गणेश चौक स्टेशन रोड सराफा मार्केट लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड होते हुए गाटरघाट राम मंदिर में समापन हुआ । शोभा यात्र

माधव नगर में चेट्रीचण्ड्र महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाने बैठक संपन्न

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर में भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चेट्रीचण्ड्र महोत्सव (सिंधुत्व दिवस) बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाने संबंधी बैठक दिनांक 26 मार्च 2024 को सांय 05 बजे बाबा नारायणशाह वार्ड स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में संस्था के अध्यक्ष झम्मटमल ठारवानी की अध्यक्षता एवं समाज के वरिष्ठ समाजसेवी गंगाराम कटारिया के मुख्य आतिथ्य दर्शनलाल गेई, जीयंदराय पंजवानी, मोहनलाल बजाज, करमचंद आसरानी, पीतांबर टोपनानी, चमनलाल आनंद, दयाराम मेहानी, लख्मीचंद डोडानी, प्रीतमदास मदनानी के विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुई। बैठक में झूलेलाल सेवा मण्डल के अध्यक्ष झमटमल ठारवानी द्वारा झूलेलाल सेवा मण्डल द्वारा की गई सेवाओं की जानकारी सम्पूर्ण समाज के समक्ष रखी साथ ही दान दाताओं द्वारा झूलेलाल मंदिर में होने वाले प्रस्तावित विकास कार्यो की जानकारी दी गई मंदिर स्थित पवित्र सरोवर के आधे भाग में शेड का निर्माण भी अत्यंत आवश्यक है, साथ ही विगत 20 वर्षो से झूलेलाल प्रसाद वितरण कमेटी जो लगातार प्रत्येक रविवार को भण्डारा तैयार कर गरीबों को प्रसाद रूप में वितरण किया जाता है उक्त स्थल पर पक्का निर्माण 20X5

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सकारात्मक परिवर्तन वर्ष के अंतर्गत दो दिवसीय विराट संत सम्मेलन व रजत जयंती समारोह का शुभारंभ 29 मार्च से कटनी - अमकुही में, वैश्विक समस्याओं पर होगी चर्चा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) समय का चक्र तीव्र गति से घूम रहा है। सामाजिक स्थिति बहुत तेजी से बदल रही है। ऐसे में मनुष्य विचित्र जंजाल में फंसा हुआ बाह्य रूप से चारों ओर भौतिक एवं आर्थिक प्रगति दिखाई देती है। सुख सुविधा के अनेक साधनों का अंबार लगता जा रहा है। दिन प्रतिदिन नए-नए आविष्कार हो रहे हैं। परंतु आंतरिक दृष्टि से मनुष्य बिखरता जा रहा है। उसका संसार के प्रति विश्वास, समाज के प्रति सद्भाव, जीवन के प्रति उल्लास धीरे-धीरे समाप्त हो रहा है। भारत देश कभी जगतगुरु हुआ करता था इस भारतवर्ष के राष्ट्रीय, सामाजिक, पारिवारिक एवं व्यक्तिगत जीवन में अराजकता छाई हुई है। जीवन मूल्यों एवं आदर्श के प्रति आस्था निष्ठा की बात कोई भी सोचता नहीं। वैचारिक शून्यता एवं दुष्ट प्रवृत्तियों का चक्रव्यूह में फंसा हुआ दिशाहीन मनुष्य पतन की राह पर फिसलता जा रहा है। ऐसे समय में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राजयोग रिसर्च एवं शोध संस्थान के धार्मिक प्रभाग द्वारा सकारात्मक परिवर्तन वर्ष के अंतर्गत विराट संत सम्मेलन का आयोजन 29 मार्च शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे सुरम्य पार्क के पीछे सोनालेक पेंट फैक्ट्री में किया

भक्त प्रहलाद को इस परमात्मा पर भरोसा था तो इस निरंकार परमात्मा ने उसकी रक्षा की .. संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा नोतन दास केवलानी जी ने विचार व्यक्त किए, कटनी ब्रांच के मुखी महात्मा श्री राजकुमार हेमनानी जी को Acting संयोजक का पदभार और शहर ब्रांच की जिम्मेदारी श्री सुनील मेघानी जी को प्रदान करने दिल्ली से आए पत्र को पढ़कर शिक्षक शंकर भाषानी जी ने जानकारी साध संगत को प्रदत की

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) ज्ञान लेने से नही ज्ञान को अमल में लाने से बात बनती है।  मानस में पांच संस्कारो का वर्णन आता है, जिसमें सेवा सिमरन सत्संग सत्कार और संस्कार है इनमें सबसे उत्तम सेवा है। ज्ञान लेने के बाद जो भक्ति से जुड़े रहते हैं इस निरंकार को अपने मन में बसाए रखते हैं वहां यह भगवान भी साथ होता है। भक्त प्रहलाद को इस परमात्मा पर भरोसा था तो इस निरंकार परमात्मा ने उसकी रक्षा की। हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को कई प्रकार के कष्ट दिए थे लेकिन वह प्रभु भक्ति से विचलित नही हुआ, सृष्टि के रचियता प्रमु परमात्मा ही है।  उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में अवतार वाणी के शब्द पर महात्मा नोतन दास केवलानी जी  ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने कहा इससे हमें यह शिक्षा मिलती है कि विश्वास में बड़ी शक्ति है जो इस निरंकार प्रभु के ऊपर विश्वास रखते हैं उन्हें यह संभाल लेता है। इसके कई नाम हैं लेकिन पिता जो नाम अपनी संतान को देता है तो उसे उसी नाम से ही पुकारा जाता है दूसरे नाम से नही, सतगुरु निराकार का साकार रूप होता है इस पर पूर्ण विश्वास रखें। मछली के च

खनिज रॉयल्टी अपवंचन को रोकने जिला टास्क फोर्स समिति का बडा कदम, खनिजों का रासायनिक विश्लेषण प्रतिवेदन मिलने के बाद ही अब मिलेगी परिवहन अनुज्ञा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -    उत्खनन के दौरान निकले हुए खनिजों का रासायनिक विश्लेषण प्रतिवेदन तथा भण्डारित खनिज की श्रेणी स्पष्ट होने के बाद ही अब जिले के खनिजों के परिवहन की अनुज्ञा प्रदान की जायेगी। इससे खनिज रायल्टी अपवंचन पर रोक लगेगी। यह निर्णय शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक में लिया गया।              बैठक मे पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ,  वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा ,  क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता और खनिज प्रभारी अधिकारी संतोष सिंह मौजूद रहे।              बैठक मे हुई चर्चा के अनुसार तालाब निर्माण कार्य ,  भूमि के समतलीकरण या अन्य माध्यमों से उत्खनन के दौरान निकले हुए खनिजों का परिवहन अनुज्ञा प्रदाय किये जाने के पूर्व परिवहन अनुज्ञा हेतु प्रस्तावित क्षेत्र और उस क्षेत्र में रखे हुए खनिजों का संबंधित सहायक खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से मय पंचनामा सहित सेम्पल एकत्रित कर भौमिकी तथा खनिकर्म क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर को रासायनिक विश्लेषण हेतु भेजना होगा। इसके बाद रासायनिक विश्

50 हजार रूपये से अधिक की नगदी होने पर रखना होगा आवश्यक दस्तावेज

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  -    भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी राजनैतिक अथवा गैर राजनैतिक व्यक्ति लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान  50   हजार रुपए से अधिक की नगद राशि रखने पर दस्तावेज अवश्य रखें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने लोगों से आग्रह किया है कि वे  50   हजार से अधिक की राशि ले जाते समय अपने पास बैंक पासबुक ,  आहरण संबंधी दस्तावेज अपने साथ जरूर रखें।              कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा है कि जिले में लागू लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता को दृष्टिगत रखते हुए उड़न दस्तों तथा स्थैतिक निगरानी दलों के माध्यम से अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। इसलिए  50   हजार रुपये से अधिक नकदी सहित आगमन करने वाले प्रत्येक व्यक्तियों से राशि संबंधी समस्त बैंक स्टेटमेंट ,  पासबुक ,  आहरण संबंधी दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ में रखें ताकि जांच दलों द्वारा मांगे जाने पर दस्तावेज दिखा सकें।

दिन दहाड़े चांडक चौक पर 5 लाख की हुई थी लूट, वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े, 3 लाख 81 हजार रुपए बरामद

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कोतवाली क्षेत्रांतर्गत 13 मार्च को चाण्डक चौक के पास  दोपहर 12. 35 बजे   दो  लड़के काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल से पीछे से आकर झपट्टा मारकर मोटर साइकिल सवार सुरेन्द्र सिंह पिता मान सिंह ठाकुर कर्मचारी मातेश्वरी लाईम इण्डस्ट्रीज पन्ना का बैग छीनकर भाग गए। कर्मचारी फर्म का पैसा बैंक से नगद निकलवाकर ऑफिस वापस जा रहा था। कर्मचारी ने बस स्टेण्ड की तरफ भागे उन दोनों लड़कों का कैलवारा मोड़ तक पीछा किया पर वे काफी स्पीड में मोटर सायकल चला रहे थे। आरोपी बैंक से ही उसके पीछे लगे थे। घटना के बाद अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं कोतवाली पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में अवगत करा दिया। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक  पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने दिनदहाड़े मुख्य चौराहे पर घटित लूट की घटना को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल समस्त जिले के चैक प्वाइंटों को अलर्ट करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. आशीष शर्मा के नेतृ

यह शारीरिक अस्तित्व कल तुम्हारे हाथ से जाने वाला है चाहे दवाईयों का अच्छे पदार्थों का इंसान सेवन कर ले, फिर अभिमान किस चीज का हो रहा है ? अपने जीते जी इस परमपिता परमात्मा की जानकारी हासिल कर लें, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा सुनील मेघानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) इंसान की पहचान के बारे में बाबा हरदेव सिंह जी हरदेवाणी में जिक्र कर रहे हैं कि इंसान अगर गहराई से विचार करें कि समुद्र में उठती हुई जो लहरें होती हैं उन लहरों का कोई अपना अस्तित्व नहीं होता और समुद्र और उठती हुए लहरें असल में एक ही हुआ करती है, लहरें अपना स्वरूप उस समुद्र में समाने लगती हैं तो वह समुद्र ही होती हैं। हरदेव वाणी में जिक्र है कि जीव इस परमपिता परमात्मा का अंश है, इसी का स्वरूप है लेकिन इसे याद नहीं है ये भूल बैठा है जो उसकी असल पहचान है। अगर विचार करें तो इस शरीर के तल की उसकी पहचान हो सकती है लेकिन इस आत्मिक तल का क्या ? इंसान इस शरीर के बारे में तो काफी विचार करता है उसके बारे में एनालिस करता है और प्रयोग भी संसार में इस शरीर के ऊपर ही हो रहे हैं। साइंस भी आज शरीर तक ही अपने प्रयोग कर रही है कि किस प्रकार से इस शरीर को स्वस्थ रखा जाए किस प्रकार इस शरीर का सही रूप में इस्तेमाल हो सके। हरदेव वाणी के शब्द पर उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में महात्मा सुनील मेघानी जी ने उपस्थित साध संगत के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने व

सोशल मीडिया पर धारा 144 प्रभावशील, सोशल मीडिया के किसी भी पोस्ट जिसमें धार्मिक, साम्प्रदायिक एवं जातिगत भावना भडकती हो, को कमेंट, लाइक, शेयर या फारवर्ड नहीं करेगा, ग्रुप एडमिन की जिम्मेदारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -   कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा-निर्वाचन- 2024   प्रक्रिया को दृष्टिगत रखते हुए कुछ असामाजिक तथा शरारती तत्वों द्वारा इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक ,  वॉट्सऐप ,  ट्यूटर ,  हाईटेक ,  बल्क एस.एम.एस एवं इंस्ट्राग्राम इत्यादि के माध्यम से दुरूपयोग कर साम्प्रदायिक ,  धार्मिक तथा जातिगत विद्वेष पहुंचाने से दुर्भावना पूर्ण पोस्ट करने की घटनांए सोशल मीडिया में घटित हो सकती है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि कटनी जिले अन्तर्गत व्यक्तियों एवं असामाजिक तथा शरारती तत्वों द्वारा इन्टरनेट तथा सोशल मीडिया का प्लेटफार्म जैसे फेसबुक ,  वॉट्सअप ,  ट्विटर इत्यादि पर साम्प्रदायिक तथा जातिगत विद्वेष दुर्भावना पूर्ण संदेशों को पूर्णतः प्रतिबंधित करने की आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। चूंकि जनसामान्य सुरक्षा व सामुदायिक एवं धार्मिक सदभावना तथा लोक परिशांति बनाए रखने के लिए तत्काल रूप से प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित किया जाना आवश्यक है। ऐसी स्थिति में सभी प्रभावित व्यक्तियों एवं संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को व्यक्ति