Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

शहीदों की स्मृति में रखा गया 2 मिनट का मौन

कटनी -  स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों की स्मृति में कलेक्टर कार्यालय सहित समस्त शासकीय ,  अशासकीय संस्थाओं एवं कार्यालयों में  30  जनवरी को ठीक  11  बजे  2  मिनट का मौन रखा गया।              शहीद दिवस  30  जनवरी को पूर्वान्ह  10 बजकर  59  मिनट पर प्रथम सायरन की ध्वनि के उपरांत मौन प्रारंभ हुआ और  2  मिनट पश्चात  11 बजकर  3  मिनट पर ऑलक्लियर सायरन के साथ मौन समाप्त हुआ। इस दौरान सभी कार्य और गतिविधियां रोक कर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।              कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने महात्मां गांधी के चित्र पर माल्यार्पण ,  दीप प्रज्ज्वलन कर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी सुश्री सन्ध्या ,  संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी ,  एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा ,  धीरेन्द्र सिंह सहित विभाग प्रमुख अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जिले में 1 लाख 51 हजार बच्चों को मीजल्स रूबेला से किया सुरक्षित

कटनी -  जिला स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर केवीएस चौधरी के मार्गदर्शन में जिले मे तैयार की गई माईक्रोप्लान कार्ययोजना के अनुसार अभी तक  1  लाख  51 हजार  284  स्कूली बच्चों को एमआर का टीका लगाकर खसरा-रुबेला जैसी खतरनाक बीमरियों से सुरक्षित किया जा चुका है।              मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ 0 एस 0 के 0  निगम ने बताया कि खसरा-रुबेला का कोई विशेष इलाज नहीं है। एमआर टीकाकरण से बच्चे के शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर खसरा-रुबेला से सुरक्षित किया जा सकता है। एमआर वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। अभियान के दौरान प्रत्येक  9  माह से  15  वर्ष आयु तक के बच्चों को टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के बाद बच्चों को हल्के लाल चकते या रेसेज आ सकते हैं। एैसे में घबराना बिलकुल नहीं चाहिये। बच्चों की टीकाकरण के बाद निगरानी के लिये बच्चों की सेहत की देखभाल करने आरबीएस चिकित्सक दल और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है। डॉ 0  निगम ने बताया कि टीकाकरण के दौरान पूर्णतः सुरक्षित जीवाणुरोधी एडीसिरिंज का इस्तेमाल किया जाता है। एडीसीरिंज की खास बात है कि प्लंजर को एक बार खींचने पर स

शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी को रखा जाएगा 2 मिनट का मौन

कटनी -   स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान करने वाले शहीदों की स्मृति में  30  जनवरी को मौन रखा जाएगा। कलेक्टर  केवीएस चौधरी ने  30  जनवरी को प्रातः  11  बजे कार्य और गतिविधियाँ रोक कर राष्ट्रपिता तथा शहीदों की स्मृति में विधिवत रूप से  2  मिनट का मौन धारण करने के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस संबंध में  30  जनवरी को दो मिनिट का मौन शुरू होने की सूचना प्रातः  10.59  बजे से प्रातः  11  बजे तक सायरन बजा कर दी जाएगी तथा शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन रखा जाएगा। आमजन की हो भागीदारी              यह श्रृद्धांजलि केवल सरकारी दफ्तरों तक सीमित न रहकर सार्वजनिक रूप से दी जाएगी। इस दिन व्यापक रूप से आम जनता की भागीदारी हो इसके लिए सुबह  11  बजे कार्य और अन्य गतिविधियाँ रोककर  2  मिनट का मौन रखा जाये। सायरन बजाकर अथवा सेना की तोप दागकर मौन शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना दी जाये। सायरन के माध्यम से मौन शुरू होने की सूचना  10.59  बजे से  11  बजे तक और मौन समाप्त होने की सूचना  11  बजकर  2  मिनट से  11  बजकर  3 मिनट तक दी जाएगी। इसके  2  मिनट बार आल क्लीयर

भारत पर्व के आयोजन में गीत और संगीत ने बांधा समा

कटनी -  गणतंत्र दिवस  की संध्या जिला मुख्यालय के जनपद पंचायत में स्थित द्वारिका भवन मे भारत पर्व का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर केवीएस चौधरी और सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवल व माल्यापर्ण कर किया। प्रदेश के संस्कृति विभाग व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन देश व प्रदेश में अपनी प्रस्तुति देने वाले ख्यातिलब्ध लोक कलाकरों द्वारा किया गया। लोक तंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व के अवसर पर स्वराज संस्था भोपाल द्वारा चयनित कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गईं। इस अवसर पर भोपाल से प्रसिद्ध बुंदेली लोक गायक संतोष तन्तुवाय व उनकी 6  सदस्यी टीम द्वारा लोक संगीत शैली के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को लोकरंग में बांधा। वहीं सागर से लीलाधर रैकवार व उनका  10  सदस्यीय दल लोकनृत्य ढिमरहाई नृत्य व गायन की प्रस्तुति के माध्यम से श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी ,  नगर निगम आयुक्त टी 0 एस 0  कुमरे ,  एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा सहित अन्य विभाग

70 वां गणतंत्र दिवस गरिमा और हर्षोउल्लास से मनाया गया

कटनी ।   26  जनवरी गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा ,  हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ परंपरागत समारोहपूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि केवीएस चौधरी ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया।              फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में आयोजित समारोह में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला और सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आकाश में उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। इस दौरान मुख्य समारोह में विधायक संदीप जायसवाल ,  महापौर शशांक श्रीवास्तव और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटैल भी मौजूद रहीं।              समारोह में वार्डस्ले स्कूल के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमाण्डर राघवेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में मार्चपास्ट परेड ने सलामी दी। वहीं शौर्यादल की टीम ने भी मार्चपास्ट करते हुये मुख्य अतिथि को सलामी दी। इसके साथ ही परेड में सबस

राज्यपाल ने कटनी जिले के कलेक्टर और अपर कलेक्टर को किया सम्मानित

कटनी  -  प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने आज शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम के दौरान कटनी जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी को बेहतर निर्वाचन कार्य संपादन के लिये सम्मानित किया। इसके साथ ही अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर 0  उमा माहेश्वरी को भी बेस्ट इलेक्टोरल प्रेक्टिसेस अवॉर्ड से राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने दोनों ही अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये।              भोपाल के मिन्टो हॉल में  9 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल ने निर्वाचन कार्य में बेहतर कार्य करने वाले प्रदेश के विभिन्न अधिकारियों को सम्मानित किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस उपलिब्ध का श्रेय दिया है। कलेक्टर ने कहा है कि जिले को यह सम्मान मिला है ,  इसके लिये सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के कठोर परिश्रम का फल है। जिन्होने पूरी तन्मयता और ईमानदारी के साथ

कटनी जिले के विकास का रोडमैप तैयार कर लागू किया जाएगा - प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह

कटनी -  जिले के पठारी क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल की सुलभ उपलब्धता के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी। इसी प्रकार जिले के समग्र विकास का रोडमैप भी तैयार कर क्रियान्वित किया जाएगा। इस आशय के निर्णय गुरुवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला योजना  समिति की बैठक में लिया गया। इस मौके पर विधायक विजयराघवेंद्र सिंह ,   संजय सत्येंद्र पाठक ,   प्रणय प्रभात पांडेय , जिला पंचायत अध्यक्ष ममता रंगलाल पटेल ,   कलेक्टर केवीएस चौधरी ,   पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला ,   सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए ,   अपर कलेक्टर आर 0  उमा माहेश्वरी सहित जिला योजना समिति के सदस्य और अधिकारीगण उपस्थित थे।               इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। इसके लाभ से कोई पात्र किसान वंचित नही होना चाहिए। नगरीय निकाय क्षेत्र के किसानों के आवेदनों के लेने की प्रक्रिया की गति बढ़ाते हुए ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के अधिक से अधिक किसानों के आवेदन  26 जनवरी के पूर्व तक जमा कर

सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा, 4 से 10 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह

कटनी  -  प्रदेश में  30  वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह  4  से  10  फरवरी तक मनाया जायेगा। इस बार थीम होगी " सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा "  सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ,   भारत सरकार द्वारा सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश गृह विभाग को प्राप्त हुए हैं।               पिछलें वर्षों की तरह इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा सप्ताह में संबंधित विभागों की भागीदारी रहेगी। उच्च न्यायालय द्वारा गठित सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा भी सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों से आवश्यक सहयोग प्राप्त कर प्रभावी ढ़ंग से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं।

विधायकों की बैठक में विद्युत विभाग योजनाओं की समीक्षा

कटनी -  जिले के विधायकगणों की बैठक में विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी और समीक्षा करने के परिपालन में कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में विभागीय योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। इस मौके पर विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ,  विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक ,  विधायक बड़वारा विजयराघवेन्द्र सिंह ,  विधायक बहोरीबंद प्रणय प्रभात पाण्डेय ,  अधीक्षण यंत्री पी 0 के 0  मिश्रा सहित कार्यपालन यंत्री ,  सहायक यंत्री और जूनियर इंजीनियर उपस्थित थे।               अधीक्षण यंत्री पी 0 के 0  मिश्रा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी में बताया कि जिले में कुल  2  लाख  9  हजार  421  उपभोक्ताओं में से सरल बिजली बिल स्कीम के तहत  1  लाख  55  हजार  421  उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है। जिन्हें मासिक देयक फ्लेट दर  200  रुपये प्रतिमाह के बिल पर बिजली दी जा रही है। जिले में  2  लाख  6  हजार  760  ग्रामीण और  68  हजार  840  शहरी उपभोक्ता हैं। जिले में  44  हजार  641  कृषि पम्प उपभोक्ता हैं। कटनी जिले में कृषि उपभोक्ताओं

मीजल्स - रूबेला टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत

कटनी -  सम्पूर्ण प्रदेश के साथ जिले में भी मंगलवार से मीजल्स-रुबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में महापौर शशांक श्रीवास्तव ने एमआर टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। इस दौरान कलेक्टर केवीएस चौधरी ने भी उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचकर मीजल्स रुबेला टीकाकरण कार्यक्रम का जायजा लिया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ 0  एस 0 के 0  निगम ,  डब्ल्यूएचओ से एसएमओ डॉ 0  अभिषेक बछोतिया ,  डॉ 0  के 0 पी 0 श्रीवास्तव ,  जिला शिक्षा अधिकारी एस 0 एन 0 पाण्डेय ,  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ 0  सिंघई सहित  प्राचार्या उत्कृष्ट विद्यालय विभा श्रीवास्तव ,  महिला बाल विकास की परियोजना अधिकारी शहरी मीना बड़कुल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।              महापौर शशांक श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ हुये मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होने अभियान के सफल आयोजन को लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होने कहा कि खसरा और रुबेला अभियान को सफल बनाने हर संभव प्रयास किये जायें। साथ ही यह भी सुन

सुखमंती को मिला बैसाखी का सहारा

कटनी -  5  वर्ष पूर्व एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हुई सुखमंती। जिसके कारण पैरों की हड्डी टूट जाने से चलने फिरने में असमर्थ सी हो गई थी। सुखमंती गतदिनों अपने पिता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और उन्होने बैसाखी के लिये आवेदन कलेक्टर केवीएस चौधरी को दिया। जिसे कलेक्टर ने संवेदनशीलता से लेते हुये तत्काल सुखमंती को बैसाखी प्रदान करने के लिये सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देशों के महज  15  मिनिट बाद ही सुखमंती को उसके हाथों में बैसाखियों का सहारा मिला। जिस पर उसने खुशी जाहिर करते हुये कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया।               कटनी जनपद के ग्राम कैलवारा खुर्द निवासी सुखमंती पिता भगवान दास कुशवाहा उम्र लगभग  33  वर्ष ने बताया कि हादसे में खराब हुये पैरों का इलाज कराने उदयपुर तक पहुंचीं। जहां पर लगातार इलाज होने के पश्चात वह बैसाखियों के सहारे चलने में सक्षम हुई। जिसके बाद एक निजी सामाजिक संस्था से उसे बैसाखी भी प्राप्त हुई। काफी दिनों से उपयोग की जा रही सुखमंती की बैसाखी कुछ माह पूर्व खराब हो चुकी थी। बाजार में आसानी से उपलब्ध ना होने के कारण अब दैन

युवा दिवस पर सामूहिक सूर्य नमस्कार, शामिल हुए विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि,अधिकारी,नागरिकगण

कटनी -  माधवनगर स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में  स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस को युवा दिवस के रुप में मनाया गया। अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया ,  जिसमें महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  जिला पंचायत अध्यक्षत ममता पटेल ,  कलेक्टर केवीएस चौधर और जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए भी उपस्थित हुये। इनके साथ ही कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा ,  सीएमएचओ डॉ 0  एस 0 के 0 निगम ,  जिला शिक्षा अधिकारी एस 0 एन 0  पाण्डेय ,  जिला खेल अधिकारी विजय भार ,  तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ,  डीपीसी एन 0 पी 0  दुबे ,  प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय विभाग श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिको ,  विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।              उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में आयोजित युवा दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रुप से सूर्य नमस्कार व योग की क्रियायें एक समय और एक संकेत के अनुसार की। विद्यार्थियों के साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों ,  अधिकारियों ने आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम अनुसार एक

ग्राम पंचायतों में प्राप्त किये जायेंगे फसल ऋण माफी के आवेदन

कटनी -  मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के अन्तर्गत पात्र हरी सूची और सफेद सूची के ऋण माफी योग्य किसानों के फसल ऋण माफी योजना में आवेदन  15  जनवरी के बाद ग्राम पंचायतों में प्राप्त किये जायेंगे। इस आशय की जानकारी कलेक्टर केवीएस चौधरी ने ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत में शुक्रवार को सम्पन्न विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दी। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ फ्रेंक नोबल ए ,  एसडीएम देवकीनन्दन सिंह ,  जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय ,  परियोजना अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ,  मृगेन्द्र सिंह ,  जनपद सीईओ प्रदीप कुमार भी उपस्थित थे।              कलेक्टर श्री चौधरी ने सचिव ,  ग्राम रोजगार सहायक और जनपद स्तरीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि राष्ट्रीयकृत बैंक ,  क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ,  सहकारी बैंक से प्राप्त  31  मार्च  2018 की स्थिति में बकाया एवं एनपीए कालातीत ऋण के बकायादार पात्र किसानों की हरी एवं सफेद सूची ग्राम पंचायत तथा बैंक शाख में  15  जनवरी से प्रदर्शित की जायेगी। सूची प्रकाशन के बाद ग्राम पंचायत कार्यालय में हर

आवंटित भूखंडों में निर्माण शुरू कर आबाद करें ट्रांसपोर्ट नगर

कटनी -   शहर में ट्रान्सपोर्ट नगर के लिये आवंटित भूखण्डों पर परिवहन व्यवसायी अपने प्रतिष्ठान के भवनों का निर्माण कर शीघ्रता पूर्वक ट्रान्सपोर्ट नगर को आबाद करें। नगर निगम द्वारा  5  करोड़ रुपये के अधोसंरचना निर्माण के कार्य कराये जा रहे हैं। जबकि लगभग साढ़े सात करोड़ के अधोसंरचना विकास के कार्य प्रस्तावित हैं। इस आशय के निर्णय गुरुवार को कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में ट्रान्सपोर्ट नगर में आयोजित गणमान्य नागरिकों एवं ट्रान्सपोर्टर्स की बैठक में लिये गये। इस मौके पर महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  अध्यक्ष नगर निगम संतोष शुक्ला ,  आयुक्त नगर निगम टी एस   कुमरे और मोटर ट्रान्सपोर्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष ब्रज मोहन तिवारी भी उपस्थित थे।              कलेक्टर  ने बताया कि ट्रान्सपोर्ट नगर में  114  ट्रान्सपोर्ट व्यवसायियों को राज्य शासन के अनुमोदन अनुसार प्लॉट लीज पर आवंटित किये गये हैं। जिनमें से  77  व्यवसायियों ने पहले और  5  व्यवसायियों ने अभी मिलाकर  82  व्यवसायियों ने राशि जमा करा दी है।  46  व्यवसायियों ने प्लॉट की रजिस्ट्री भी करा ली है। नगर निगम परिषद् ने इनके अलावा  115  अन्