Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2022

सभी के सहयोग से होगा कटनी का औधोगिक विकास - कलेक्टर अवि प्रसाद

कटनी (  प्रबल सृष्टि )-  कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि जिले के समग्र औधोगिक विकास के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे। ताकि जिला प्रदेश के औधोगिक परिदृश्य के मानचित्र मे अपनी सशक्त भागीदारी निभा सके। श्री प्रसाद आज यहां निजी होटल मे आयोजित जिला स्तरीय लघु उधोग संवर्धन बोर्ड की बैठक मे उद्योगपतियों और औधोगिक संगठनों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की त्रे मासिक बैठक आज कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की अध्यक्षता में होटल अरिन्दम में प्रारंभ की गई जिला संवर्धन बोर्ड का कार्य जिले में कार्यरत उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए किया गया है इसमें कलेक्टर की अध्यक्षता में कमेटी में जिले के औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष मेंबर होते हैं आज की बैठक में सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री जी की निक्षय मित्र योजना के संबंध में डॉ यशवंत वर्मा के द्वारा प्रेजेंटेशन दिया गया है जिसमें टीवी के रोकथाम के लिए व्यक्तिगत रूप से या संस्था के रूप से वित्तीय सहायता कर लोगों को इस रोग से मुक्ति दिलाने का प्रावधान रखा गया है बैठक में कटनी के ही जबलपुर में कार्

महिला कॉलेज के बाहर मांगो को लेकर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  महिला कॉलेज में प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चोकसे के निर्देश पर पूर्व कालेज अध्यक्ष अजय खटिक व उनके  साथियों द्वारा प्रदर्शन  किया गया है। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कालेज की छात्राएँ भी शामिल हुई।  एनएसयूआई आई टी सेल के अभिषेक प्यासी ने बताया जब बीकॉम का पहले रिजल्ट आया था तो छात्राओं को एक विषय में फेल किया गया था, परंतु जब वही रिजल्ट को रिवाइज करके जारी किया गया तो दो से तीन विषयों में फेल कर दिया गया। पिछले साल से अब तक छात्रवृत्ति लंबित है,लाइब्रेरी से पुस्तक समय पर नही मिल रही है, कंप्यूटर कोर्स में छात्राएं जायदा है परंतु कंप्यूटर कम होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इन मांगो के लेकर कालेज परिसर का घेराव किया गया है।   इस दौरान उपस्थित पुलिस बल ने छात्रों पर बल प्रयोग करते हुए वाटर चार्ज किया। पुलिस के इस रवैये की ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशु मिश्रा ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने छात्र हितों का हनन कर रही भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा चुनावों में उखाड़ फेकने की छात्रों से अपील की है। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से प्रिंस वंशकार, प्रामोद

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने माधव नगर में 62 लाख 88 हजार के निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन, हेमूकालाणी- संतकंवरराम- बाबा नारायणशाह वार्ड में सड़क नाला निर्माण का मार्ग प्रशस्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  माधवनगर में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा आज बुधवार को निगम अध्यक्ष मनीष पाठक व पूर्व निगम अध्यक्ष संतोष शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में 62 लाख 88 हजार के सडक व नाला निर्माण कार्यों का विधि विधान से पूजन किया। हेमूकालाणी वार्ड में पार्षद श्रीमति सुमन राजू मखीजा की उपस्थिति में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा वार्ड के वरिष्ठ नागरिक श्री जानीराम एवं चंद्र लाल के हाथों भूमि पूजन संपन्न कराया गया। इस वार्ड में 35 लाख 17 हजार की लागत से डामरीकरण कार्य होगा यह सडक कुंदन दास स्कूल से प्रभा रानी के घर तक निर्मित होगी। हेमूकलाणी वार्ड में ही डॉक्टर आसरानी के भवन से पूरन मुल्तानी के घर तक 7 लाख 51 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड का भूमि पूजन महापौर द्बारा किया गया। बाबा नारायणशाह वार्ड में पार्षद श्याम पंजवानी की गरिमामयी उपस्थिति में 9 लाख 83 हजार की लागत से नाला निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया तथा महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिक से भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया संतकंवरराम वार्ड में 10 लाख 23 हजार की लागत से बन

शासकीय उचित मूल्य दुकान रोहनिया में, अनियमितता करने वाले तीनों विक्रेताओं के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज

कटनी (  प्रबल सृष्टि  )-  प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति बड़वारा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान रोहनिया के तत्कालीन विक्रेताओं द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने एस.डी.एम. प्रिया चंद्रावत को जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच के बाद प्रथम दृष्टया अनियमितता मिलने पर अब तीनों विक्रेताओं के विरुद्ध मंगलवार को बड़वारा पुलिस थाना में एफ.आई.आर. दर्ज करा दी गई है। संबंधित विक्रेताओं के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत पुलिस थाना बड़वारा में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जांच के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकान रोहनिया दुकान कोड  4202007   के तत्कालीन विक्रेताओं क्रमशः हरकेश विश्वकर्मा ,  आशीष देव पटेल तथा राम सिंह मार्काे द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता के कारण पी.ओ.एस. मशीन एवं भौतिक रूप से पाए गए खाद्यान्न में अंतर प्राप्त हुआ है। विक्रेताओं द्वारा प्रथम दृष्टया ही मध्य प्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश  2015   का उल्लंघन किया गया। साथ ही विक्रेताओं द्वारा राशन वितरण में

बच्चों को लेकर कहीं लापरवाही होती है तो उसे देखने और सुधार का भी काम होना चाहिए, कलेक्टर के निर्देश पर बच्चों के कचरा बीननें के मामले में की गई कार्यवाही

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बचपन वह कच्ची मिट्टी है जिसमें  बच्चें  जैसे ढलते जाते हैं वैसा ही आने वाला कल निर्मित हो सकता है। अपने माता पिता और समाज से  बच्चें  जो पाते हैं शायद वही वापस लौटता है इसलिए सभी बच्चें बचपन से जो दिशा पाते है फिर भविष्य की दशा भी उसी मार्ग से ही निकलती है। अगर बच्चों को लेकर कहीं लापरवाही होती है तो उसे देखने और सुधार का भी काम होना चाहिए।  कलेक्टर कार्यालय कटनी को बच्चों का कचरा बीनने का मामले की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसपर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान में लेते हुये जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को निर्देशित किया। जिसके संबंध में बाल संरक्षण अधिनियम 2014 एवं नियम 2015 अंतर्गत जिले में भिच्क्षावृत्ति एवं कचरा बीनने वाले बच्चों का सर्वेक्षण किया जा रहा है परियोजना अधिकारी ढीमरखेड़ा की टीम द्वारा कचरा बीनते हुए स्थानीय ढीमरखेड़ा में निम्न 09 बच्चे पाए गये 09 बच्च्चों में से 07 बच्चे का स्कूल में नामांकन है एवं 2 का नामांकन नहीं है। परियोजना अधिकारी ढीमरखेड़ा द्वारा अभिभावक के साथ शा.मा.शा. ढीमरखेड़ा में उपस्थित होकर अभिभावकों को प्रतिदिन बच्च

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा जिले में दो दिनों में बदले गए 29 ट्रांसफार्मर

कटनी (  प्रबल सृष्टि )-  विगत दिवस कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन में शनिवार  28   नवंबर को  19   पात्र ट्रांसफार्मर बदले गए इसी तारतम्य में सोमवार  28   नवंबर को भी  10   पात्र ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही की गई। इस तरह कुल पात्र  45   नग ट्रांसफार्मरों से कुल  29   नग ट्रांसफार्मर को बदल दिए गए है। अधीक्षण अभियंता (संचा - संधा) वृत्त कटनी मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि वर्तमान में कटनी जिले में रवी सीजन के प्रारंभ होने के साथ ही सिंचाई कार्य प्रारंभ हो गया है तथा विद्युत कंपनी द्वारा किसानों को रवी सीजन हेतु पर्याप्त एवं निर्बाध बिजली देने के पुख्ता इंतजाम किए गए जिसके तहत विभिन्न विकास खंडों में कुल  45   ट्रांसफार्मर से  29   पात्र ट्रांसफार्मर बदले गए हैं जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा बकाया राशि का भुगतान कर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता श्री खान ने कृषि उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने कृषि पंपों की संपूर्ण बकाया राशि का भुगतान तत्काल करें जिससे कि रवी सीजन में उनको गुणवत्तापूर्ण निर्बाध विद्युत प्रदाय किया जा स

कलेक्टर ने समय - सीमा की बैठक में की विभागों की समीक्षा, उर्जा विभाग को मिली तालियां तो स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग को निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि) - कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय - सीमा की बैठक में श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, उर्जा विभाग, नगर निगम, खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, वित्त विभाग सहित अन्य विभागों की लंबित सी.एम हेल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा कर लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों पर पर्याप्त अधिकारी कर्मचारी होने की बात कह कर शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए। वित्त विभाग की शिकायतों के निराकरण के लिए ग्राहकों की पासबुक में पृविष्टि करने तथा अन्य आवश्यक सुविधांए प्रदान करने के निर्देश दिए। बेहतरीन परफार्मेंस पर तालियां बजाकर दी गई बधाई समीक्षा के दौरान उर्जा विभाग को ए-1 ग्रेडिंग प्राप्त होनें पर तालियां बजाकर बधाई प्रेषित की गई। वहीं पुअर पराफार्मेंस वाले विभागों को कार्यवाही कर ग्रेडिंग की स्थिति को सुधारने तथा स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग को शीघ्रता से शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने जिले के विभिन्न स्थलों की

सर्व सुविधायुक्त पर्यटन स्थल के रूप में सुर्खी टेंक को विकसित करने विधायक - कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कटनी ( प्रबल सृष्टि) सुर्खी टेंक को विकसित कर नागरिकों को एक सर्व सुविधायुक्त पर्यटन स्थल की सौगात प्रदान करनें के उद्धेश्य से रविवार दोपहर कटनी मुड़वारा विधायक संदीप श्री प्रसाद जायसवाल एवं जिला कलेक्टर अवि प्रसाद ने सुर्खी टेंक पहुंचकर पूर्व में कराये गए विकास कार्या का निरीक्षण किया गया। नागरिकों को एक व्यवस्थित पर्यटन स्थल की सौगात प्रदान करनें हेतु उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री संदीप जायसवाल द्वारा एप्रोच रोड को चौपाटी के रूप मं विकसित करने तथा पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाकर ग्रामवासियों को रोजगार के साधन मुहैया करानें की बात कही गई। टेंक के निरीक्षण के दौश्रान विधायक श्री जायसवाल ने बताया कि विगत चार पांच वर्षाे पूर्व टेंक में पानी की पर्याप्त उपलब्धता रहती थी किन्तु इस वर्ष वर्षाकाल के दौरान भी टेंक में पानी की उपलब्धता नही रही। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा आसपास के कैचमेंट एरिया की जानकारी चाहे जाने पर उपस्थित आर.ई.एस एवं डव्ल्यू आर.डी.सी के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि रोड निर्माण के दौरान उंचाई अधिक हो जाने के कारण टे

कटनी में दिन दहाडे हुई 16 किलो सोने की डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी मोटरसाईकिल, नगदी एवं घटना में इस्तेमाल देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार, बिहार का है पूरा गैंग

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बरगवां स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन फायनेंस लिमिटेड कटनी में दिन दहाडे हुई डकैती का खुलासा करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि  26 नवंबर को सुबह करीब 10.30 बजे बरगवां कटनी स्थित मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस लिमिटेड में 6 अज्ञात नाकाबपोश हथियार बंद आरोपियों द्वारा बैंक मैनेजर एवं बैक में काम करने वाले कर्मचारियों को कट्टा अडाकर बैंक के लॉकर में रखे नगदी 3,56842/- एवं बैंक में ग्राहकों के गिरवी रखे सोने के आभूषणों को लूट कर भागने की रिपोर्ट सहायक बैंक मैनेजर अमर सोधिया द्वारा किये जाने पर थाना रंगनाथनगर में अप. क. 336 / 22 धारा 395 भादवि का अपराध कायम किया गया। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन, अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, प्रभारी सी.एस.पी. श्रीमती मोनिका तिवारी के साथ थाना प्रभारी रंगनाथनगर, कोतवाली, माधवनगर, कुठला, एन.के.जे., सायबर सेल टीम, फिंगर प्रिंट टीम, डाग स्काट के द्वारा घटनास्थल से महत्वपूर्ण जानकारियाँ एवं साक्ष्य एकत्र कर तत्काल पुलिस महानिदेशक भोपाल सुधी

दिनदहाड़े बंदूकों के दम पर लूटा गया 16 किलो सोना और रुपया, पुलिस जांच में जुटी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बरगवां स्थित मणप्पुरम  गोल्ड लोन बैंक में आज सुबह 10:30 बजे के करीब 6-7 बदमाशों ने धावा बोला और अंदर करीब 5 कर्मचारियों से मारपीट की और करीब 14 से 16 किलो सोना व बड़ी रकम लूट कर चले गए। प्रत्यक्षदर्शी राहुल कोष्टी होम लोन मैनेजर के अनुसार सभी छह सात बदमाशों ने मास्क और हेलमेट पहन रखा था और सभी के हाथ में हथियार थे। उन्होंने करीब 5 जनों से मारपीट की और हथियारों के दम पर सोना और पैसा लूट कर चले गए।   जैसे ही यह वारदात हुई पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची है और संपूर्ण घटनाक्रम की जांच कर रही है। जैसे ही यह खबर शहर में फैली सनसनी सी फैल गई है कि दिनदहाड़े इतनी बड़ी लूट को किन्होंने अंजाम दिया है।

हजारों साल पुराने शैल चित्र देख छात्र छात्राएँ हुए रोमांचित और खुश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) देश की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहरों की संरक्षण एवं उन्नयन की दिशा में क्रियाशील संस्था इन्टेक ( भारतीय सांस्कृतिक निधि) कटनी चेप्टर द्वारा दिनांक 19 से 25 नवम्बर तक मनाये जा रहे विश्व धरोहर सप्ताह के तारतम्य में शिकागो पब्लिक स्कूल के 250 छात्र छात्राओं को 19 से 23 नवम्बर तक झिंझरी वन विभाग परिसर स्थित चितरंजन शैल पार्क का भ्रमण कराया गया।  गत 23 नवम्बर को ग्लोरी मॉर्निंग स्कूल अमाड़ी के 12 छात्र छात्राएं भी अपनी शिक्षिका सुश्री नीतू पटेल के नेतृत्व में शैल पार्क भ्रमण को पहुंचे। जिन्हें इन्टक कन्वीनर श्री मोहन नागवानी को कन्वीनर राजेन्द्र सिंह ठाकुर तथा श्री के. एल. कनकने द्वारा शैल चित्रों की इतिहास एवं महत्व की बारे में जानकारी प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि झिझरी स्थित पहाड़ी क्षेत्र में छतरीदार छज्जेदार चट्टानों की एक लम्बी श्रंखला है जिनका आकर्षक स्वरूप सामान्य चट्टानों से सर्वथा अलग प्रतीत होता है। जिनमें हजारों साल पूर्व मानव द्वारा बनाए गए सैकड़ों चित्र अंकित हैं जिनमे उस समय के मानव जीवन के परिवेश के दृश्य अंकित हैं। प्रागतिहासिक काल में 1 जब मनुष्य न

हजारों साल पूर्व मानव निर्मित शैल चित्र वाली चट्टान कलेक्टरेट कटनी परिसर में पड़ी लावारिस, गुमसुम और गमगीन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शहर के झिंझरी क्षेत्र की पहाडी की चट्टानें प्रकृती नें मानों फ़ुरसत से बनाई थीं। बलुआ पत्थर की ये चट्टानें बारजेदार ( छतरीनुमा ) आकार की बेहद आकर्षक रुप की हैं । हजारों वर्ष पूर्व जब मानव नें अपने रहने के लिए मकान का अविष्कार नहीं किया था तब वह इन चट्टानों में आश्रय लेता था। इनका छतरीदार रुप उन्हे वर्षा, धूप, ठंडी व गर्म हवा से बचाता था इसलिये इन्हे शैलाश्रय कहा गया। फ़ुरसत के समय मानव इन चट्टानों में अपने आसपास के परिवेश को चित्रित करता रहता था । ए.एस.आई. की एक खोजी टीम द्वारा यहां 24 शैलाश्रय की श्रंखला खोजी थी जिनमें उस समय के मानव द्वारा चित्र बनाए गए हैं । इनमें अधिकांश शैलाश्रय वन विभाग कार्यालय परिसर में स्थित हैं, जो कम से कम उनकी निगरानी में हैं । जबकि एक विशाल शैलाश्रय यहां से दूर रजिस्टार कार्यालय के सामने स्थित है । जिसमे शायद सबसे अधिक चित्र उकेरे गए हैं । संस्कृति एवं इतिहास की यह अनमोल धरोहर कचरे के बीच उपेक्षित और गुमनाम पड़ी है । रजिस्टार, पशु चिकित्सा, मस्त्स्य पालन एवं जन सूचना केंद्र विभाग जैसे बडे बडे सरकारी कार्यालय के सामने यह स्थापित हैं । कि

15 दिन में बदलें जाएं पात्र स्थानों के बिगड़े ट्रांसफार्मर

कटनी (प्रबल सृष्टि )-  जिले में पात्र स्थानों के बिगड़े और खराब विद्युत ट्रांसफार्मरों को  15   दिनों के भीतर बदला जाए। साथ ही बिजली अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं का फोन नहीं उठाने और कार्य में लापरवाही बरतने पर दो कनिष्ठ अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे बिजली विभाग की आयोजित बैठक मे गुरुवार को विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ,  विधायक बड़वारा विजयराघवेंद्र सिंह ,  जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा और कलेक्टर अवि प्रसाद ने विद्युत विभाग के कार्या की समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली अधिकारियों की लचर कार्यप्रणाली ,  फोन नहीं उठाना और लापरवाही बरतने से संबंधित मामलों की जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने दो कनिष्ठ अभियंताओं क्रमशः उमरियापान और स्लीमनाबाद को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया। जनप्रतिनिधियों ने बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती घरेलू एवं कृषि कार्य हेतु बिजली से संबंधित कई समस्याओं की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि बिजली की समस्या की वजह से खेतों में रबी फसलों को समय पर पानी नही

कलेक्टर अवि प्रसाद ने ग्रामीणों के बीच लगाई रात्रिकालीन चौपाल, कहा पूरा प्रशासन, वन विभाग एवं पुलिस अमला आपके साथ खड़ा है

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  - कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरुवार को बरही तहसील के ग्राम कुआं मैं रात्रिकालीन चौपाल लगाई, ग्रामीणों से संवाद किया, उनकी समस्याएं सुनी और निराकरण का आश्वासन देते हुए अगले माह पुनः आने का वादा किया।उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर अलाव में हाथ सेका। इस दौरान वन मंडल अधिकारी गौरव शर्मा, एसडीएम महेश मंडलोई, तहसीलदार एवं वन अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच ,पंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बरेला गांव में पहुंचकर मां खेरमाई के दर्शन किए और 1 किलोमीटर पैदल यात्रा करके खेरमाई मंदिर तक  पहुंच मार्ग की  स्थिति का जायजा लिया । ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों की सहभागिता औऱ जन भागीदारी तथा शासन की मदद से यह सड़क बनाई जाएगी।साथ ही उन्होंने मां खेरमाई मंदिर के पास एक हैंडपंप उत्खनन के भी निर्देश दिए । कलेक्टर ने बरेला नाला के पास पहुंचकर हाल ही में ग्रामीणों द्वारा  नाले के पास  अक्सर  बाघ के आने की जानकारी देने   पर कलेक्टर ने वहां पहुंचकर बाघ  के पदचिन्ह का स्थल निरीक्षण किया।  उन्होंने ग्रामीणों से सावधानी और एहतियात बरत