Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

कोरोना से सुरक्षा - जिला जेल के कैदियों को लगाया बूस्टर डोज

कटनी. ( प्रबल सृष्टि) - कोविड-19 से सुरक्षा  को लेकर 75 दिनों तक निशुल्क प्रिकॉशन डोज वेक्सिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। जिले में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर लगातार वेक्सिनेशन कार्य जारी है। रविवार को स्वास्थ्य अमले ने जिला जेल झिंझरी में कैदियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिला जेल में निरुद्ध 545 कैदियों को कोविड से बचाव को लेकर बूस्टर व सेकेंड डोज लगाया गया।

साहब आप रोज शहर की सड़कों पर निकलें

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) साहब आप रोज शहर की सड़कों पर निकला करिए, आप के निकलने से तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त नजर आती हैं। यही नहीं आपको मैदान में उतरा देख आपके अधीनस्थ अधिकारी, थानेदार भी अपने क्षेत्रों में अपने मातहत साथी लेकर निकल पड़ते हैं। यह दृश्य जब आम जनता देखती है तो उनमे विश्वास जगता है कि पुलिस उनके बीच से गुजर रही है। कल शाम जैसे ही कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन नगर में भ्रमण कर रहे थे  उसके बाद माधवनगर टीआई विजय विश्वकर्मा भी  बंगला लाईन क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए नजर आए।   अब रक्षाबंधन, मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस नजदीक है। शांति कानून व्यवस्था बनी रहे इस पर पुलिस को विशेष प्रयास करने होते हैं। कल कटनी एसपी शाम के बाद सड़क पर निकले और व्यापारियों से चर्चा कर पुलिस के संबंध में जानकारी ली। उनके इस कदम के बाद से कुछ व्यवस्था दुरुस्त देखी गई। माधवनगर पुलिस की गश्त से स्थानीय बाजार में जो यातायात की गंभीर समस्या नजर आती थी वह  कल पुलिस को देख कुछ  कम दिखाई दी।  तो साहब आप रोज निकलिए आप के निकलने से जनता का विश्वास बढ़ता है, व्यवस्थाएं दुरुस्त होती है। 

रिमझिम फुहारों के बीच छात्राओं ने एकल व समूह नृत्यों की मोहक प्रस्तुति से मन मोह लिया, शिकागो पब्लिक स्कूल में मनाया गया हरियाली तीजोत्सव

कटनी ( प्रबल सृष्टि)  माधव नगर क्षेत्र में स्थित शिकागो पब्लिक स्कूल में रिमझिम फुहारों के बीच उमंग और उत्साह के साथ हरियाली तीज का उत्सव नवनिर्मित परिसर और रंगमंच में मनाया गया। जिसमे छात्राओं ने हरे आकर्षक रंगो की वेशभूषा में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर छात्राओं ने आकर्षक रंगोली से परिसर को सजाया साथ ही मोहक मेंहदी कला का प्रदर्शन कर अपनी निपुणता का परिचय दिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बहुत आकर्षक एकल व समूह नृत्यों की मोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।  इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारती नागवानी थी। शाला संचालक  मोहन नागवानी ने हरियाली और उसकी महता को समझाते हुए पर्यावरण के लिए इसकी अनिवार्यता को बताया। कार्यक्रम को गीतांजलि मेडम ने बड़े आकर्षक ढंग से संचालित किया। कार्यक्रम में अभिभावक भी उपस्थित रहे और उन्होंने खूब सरहाना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति कोरी, अनिल दुबे, पी एस वैरागी, के के सिंह एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। अंत में शाला प्राचार्य आर एल निगम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी।

जन भावनाओं का आदर करना जरूरी है - मुख्यमंत्री, कहीं भी अवैध मदिरा का विक्रय नहीं होना चाहिए

( प्रबल सृष्टि) भोपाल-   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आबकारी विभाग के अधिकारियों से कहा है कि यह सुनिश्चित करें कि प्रदेश में कहीं भी अवैध मदिरा का विक्रय नहीं होना चाहिए। अधिकारियों को जन भावनाओं का आदर करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जहां महिलाओं को मदिरा दुकानों के संचालन से समस्या है, यहां से मदिरा दुकानें हटाने निश्चित कार्ययोजना बनाई जाए। प्रदेश में ई- आबकारी के तहत निर्माताओं के लिए लागू व्यवस्था तथा मदिरा के ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम से आबकारी क्षेत्र में सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री मंत्रालय में वाणिज्यिक कर विभाग की समीक्षा कर रहे थे।

घर में इंतजार हो रहा होता है, खतरे वाली जगहों पर सेल्फी लेने का शौंक जानलेवा हो सकता है, आपकी जिंदगी अनमोल है

कटनी ( मुरली पृथ्यानी) बारिश के इस सुहाने मौसम में अक्सर युवा वर्ग नदियों पहाड़ो पर जाकर मौसम का आनंद उठाते हैं। जरूर उठायें लेकिन हर खतरे वाली जगह से दूर रहकर क्योंकि अक्सर ऐसी जगहों पर सुरक्षा का ध्यान रखे बिना मस्ती मस्ती में जोखिम उठा लेते हैं जिसके परिणाम कभी बेहद दुखदाई भी हो जाते हैं। पीछे कटनी सहित जगह जगह से ऐसी बुरी खबरें आ चूंकि हैं। ऐसे युवाओं को भी समझना होगा कि उनका घर में इंतजार हो रहा होता है। कभी कभी तो बच्चे कहाँ है उनके घर में भी इसकी जानकारी नही होती। युवा, किशोर वर्ग को ऐसी खतरनाक जगहों पर ऐसा करते हुए अपने माता पिता और परिजनों का ख्याल आना चाहिए। क्योंकि अगर धोखे से जान चली गई तो फिर बचा ही क्या ? फिर कौन सी पिकनिक जीने को मिलेगी ? कभी नही मिलेगी उल्टे हमेशा के लिए यह घर परिवार के लिए दुख बन जाता है इसलिए कृपया ऐसा न करें आपकी जिंदगी महत्वपूर्ण है सुरक्षा का ध्यान रखना है।   

बिजली विभाग मोबाईल पर इस तरह के मैसेज नहीं भेजता, यह फर्जी है इन्हें अनदेखा करें

कटनी (प्रबल सृष्टि) बिजली उपभोक्ताओं के मोबाईल पर आ रहे मैसेज से कई उपभोक्ता परेशान हो रहें हैं जिसमें बिजली बिल नहीं भरने और कनेक्शन विच्छेद करने संबंधी मैसेज इन दिनों आ रहे हैं। विभाग ने बताया कि यह फर्जी मैसेज हैं, उपभोक्ता इनको अनदेखा करें। इस मैसेज और मोबाइल नंबर पर पुलिस का सायबर सेल नजर रखे हैं।  बिजली वितरण कंपनी ने कहा कि कंपनी इस तरह के कोई मैसेज नहीं भेजती है। बिजली बिल के नाम पर ऑनलाइन ठगी का नया तरीका गौरतलब है कि इन दिनों लोगों के मोबाइल पर बिजली कंपनी के नाम से कई प्रकार के मैसेज आ रहे हैं। जिसमें लिखा है आपको बिजली बिल नहीं भरना है। जब कुछ लोगों ने इस मैसेज के बारे में विभाग में फोन लगाकर सच्चाई जानी तो उनके भी होश उड़ गए। दरअसल ये मैसेज फर्जी है, अगर आपके पास भी बिजली बिल नहीं भरने का मैसेज आए तो आप उस पर किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दें। अगर आपको जरूरी लगता है तो बिजली विभाग में जाकर या संबंधित विभाग में फोन लगाकर भी सच्चाई जान सकते हैं। मोबाइल फोन पर आ रहे किसी प्रकार के मैसेज का रिप्लाय नहीं दें, हो सकता है आप किसी संकट में फंस जाए क्योंकि कई लोग लुभावने मैसेज कर ठ

चोरों ने शिक्षा के मंदिर को भी नही छोड़ा, दरवाजे व आलमारी तोड़कर लाखों का सामान ले गए

कटनी ( प्रबल सृष्टि)   कुठला थाना क्षेत्र की बस स्टैंड पुलिस चौकी के अंतर्गत बालाजी नगर स्थित शासकीय पुरवार स्कूल में बीती रात एक बार फिर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला और स्कूल के दरवाजे व आलमारी तोड़कर अंदर से लाखों का सामान लेकर चंपत हो गए। आज सुबह स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ को चोरी की जानकारी लगी। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। वारदात के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बालाजी नगर स्थित शासकीय पुरवार शाला शुक्रवार व शनिवार की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला। बताया जाता है कि स्कूल के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसे बदमाश स्कूल के अंदर लगी एलईडी टीवी, 25 हजार रूपए कीमती स्पोर्टस किट, एक दर्जन ताले चाबी सहित साउंड व माइक सिस्टम लेकर चंपत हो गए। चोरी लाखों की होना बताया जा रहा है। पुलिस ने शाला प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है। दस्तावेजों को किया आग के हवाले एक जानकारी में बताया जाता है कि बदमाशों ने स्कूल में चोरी की वारदात

समाज में जो भ्रांतियां फैली हैं, उनको दूर करने की आवश्यकता है, नवजात को स्तनपान कराने से बच्चे और मां का बहुत सी बीमारियों से बचाव होता है

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - बच्चे के जन्म के साथ ही उसे मां का दूध पिलाना आवश्यक है। इसको लेकर समाज में जो भ्रांतियां फैली हैं, उनको दूर करने की आवश्यकता है। स्तनपान कराने से न केवल बच्चे का स्वास्थ्य ठीक रहता है, बल्कि मां का भी बहुत सी बीमारियों से बचाव होता है।  विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर आयोजित मीडिया कार्यशाला में महिला चिकित्सक डॉ. हर्षिता गुप्ता ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मां यदि स्तनपान कराती है और उससे ब्रेस्ट कैंसर से बचाव, फैट में कमी आना सहित अन्य तमाम तरह की बीमारियों से निजात मिलती है। डॉ. गुप्ता ने कार्यशाला में उपस्थित सुपरवाइजरों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।              इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ने विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत एक सप्ताह तक आयोजित होने वाली विभागीय गतिविधियों पर पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 1 अगस्त को कन्या महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता, 2 अगस्त को पिता को चिट्ठी, 3 अगस्त को गीतों के माध्यम से प्रचार-प्रसार, 4 अगस्त को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से पोस्टर के माध्यम से जानकारी दी ज

नगर निगम के दो उपयंत्रियों को आयुक्त ने सौंपे नवीन दायित्व

कटनी ( प्रबल सृष्टि) -  निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने निगम में कार्यरत दो उपयंत्रियों को नवीन दायित्व आवंटित किये हैं। जारी आदेशानुसार उपयंत्री संजय मिश्रा  को लोक निर्माण शाखा में वार्ड क्रमांक 26 से 37 तक के निर्माण , विकास, भवन अनुज्ञा, कालोनी सेल आदि कार्यो के साथ संपदा शाखा के लिये उपयंत्री का दायित्व प्रदान किया गया है। इसी तरह उपयंत्री पवन श्रीवास्तव को वार्ड क्रमांक 26 से 33 तक एवं 35 से 37 तक के समस्त कार्य दायित्वों से मुक्त कर लोक निर्माण शाखा में वार्ड क्रमांक 13,15,1़6,22,24,25 एवं 42 से 44 तक के निर्माण, विकास, भवन अनुज्ञा, कालोनी सेल आदि कार्यो हेतु उपयंत्री का दायित्व प्रदान किया गया है। जारी आदेश मे जे.पी.सिंह बघेल, उपयंत्री को केवल वार्ड क्रमांक 34 के दायित्वों से तथा विक्रांत ब्राम्हण, उपयंत्री को संपदा शाखा के दायित्व से मुक्त किया गया है। शैलेन्द्र प्यासी, उपयंत्री को समस्त दायित्वों से मुक्त किया जाकर केवल प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण के दायित्वों का संपादन करनें हेतु आदेशित किया गया है।

नगर निगम कटनी के अध्यक्ष का निर्वाचन 4 अगस्त को, मतदान आवश्यक होने की दशा में गुप्त मतदान दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक होगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  नगर पालिक निगम कटनी के अध्यक्ष (स्पीकर) के निर्वाचन हेतु प्रथम सम्मिलन  4   अगस्त को सुबह  11   बजे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में नगर पालिक निगम के परिषद सभाकक्ष में आहुत किया गया है।              कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी किया है। इसके मुताबिक  4   अगस्त को सुबह  11   बजे से दोपहर  12   बजे तक नाम निर्देशन हेतु निर्धारित प्रारूप (क) अभ्यर्थी द्वारा व्यक्तिगत रूप से या उसके प्रस्तावक या समर्थक द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम के समक्ष उनके कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा और जमा भी किया जा सकेगा।              इसके बाद प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की दोपहर  12   बजे से दोपहर  12.15   बजे तक जांच की जाएगी। अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने का समय दोपहर  12.30   बजे से दोपहर  1   बजे तक का रहेगा। मतदान आवश्यक होने की दशा में गुप्त मतदान दोपहर  1   बजे से दोपहर  2  बजे तक किया जाएगा। तदुपरांत सम्मिलन में ही मतगणना की जाएगी और परिणाम की घोषणा की जाएगी।

जनसंख्या का बहुत कम हिस्सा ही अदालतों में पहुंच सकता है, अधिकतर लोग मौन रहकर पीड़ा सहते रहते हैं - चीफ जस्टिस एनवी रमण, जिला अदालतों को न्याय देने की प्रणाली की रीढ़ की हड्डी बताया

( प्रबल सृष्टि ) सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण ने न्याय तक पहुंच को ‘‘सामाजिक उद्धार का उपकरण'' बताते हुए शनिवार को कहा कि जनसंख्या का बहुत कम हिस्सा ही अदालतों में पहुंच सकता है और अधिकतर लोग जागरूकता एवं आवश्यक माध्यमों के अभाव में मौन रहकर पीड़ा सहते रहते हैं. न्यायमूर्ति रमण ने अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की पहली बैठक में कहा कि लोगों को सक्षम बनाने में प्रौद्योगिकी की बड़ी भूमिका निभा रही है. उन्होंने न्यायपालिका से ‘‘न्याय देने की गति बढ़ाने के लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी उपकरण अपनाने'' का आग्रह किया. अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यायपालिका से आग्रह किया कि वह विभिन्न कारागारों में बंद एवं कानूनी मदद का इंतजार कर रहे विचाराधीन कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया में तेजी लाए। न्यायमूर्ति रमण ने कहा, ‘‘न्याय- सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक - न्याय की इसी सोच का वादा हमारी (संविधान की) प्रस्तावना प्रत्येक भारतीय से करती है. वास्तविकता यह है कि आज हमारी आबादी का केवल एक छोटा प्रतिशत ही न्याय देने वाली प्रण

नवनिर्वाचित महापौर एवं प्रत्येक पार्षदों का शपथ कार्यक्रम, 3 अगस्त को 11 बजे नगर निगम ऑडिटोरियम हॉल में होगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा-17ख के अंतर्गत महापौर तथा प्रत्येक पार्षद,  निगम के प्रथम सम्मिलन में अध्यक्ष (स्पीकर) के चुनाव में भाग लेने के पूर्व या अपना पद ग्रहण करने के पूर्व जिला कलेक्टर के समक्ष प्रारूप में शपथ या प्रतिज्ञान पर हस्ताक्षर करने का प्रावधान है। नवनिर्वाचित महापौर एवं प्रत्येक पार्षदों का शपथ कार्यक्रम दिनांक 3 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से स्थान नगर पालिक निगम कटनी के आडिटोरियम हॉल में आयोजित किया गया है।  जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सूचना जारी कर  3 अगस्त  को पूर्वान्ह 11:00 बजे स्थान नगर पालिक निगम कटनी के आडिटोरियम हॉल में उपस्थित होने पत्र जारी किया है। 

कटनी जिले में बना इतिहास निर्विरोध हुए जिला पंचायत के चुनाव, विधायक संजय पाठक का रणनीतिक कौशल बनी वजह

कटनी ( प्रबल सृष्टि)   आम सहमति से होने वाले चुनाव की श्रृंखला में आज जिला पंचायत कटनी के बहुप्रतीक्षित चुनाव शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हुए जिसमें आम सहमति से अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाली भूमिहीन श्रीमती सुनीता मेहरा निर्विरोध अध्यक्ष एवं अशोक विश्वकर्मा उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए।   जनपद पंचायत चुनाव से प्रारंभ हुई निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया के मुख्य सूत्रधार विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक का कुशल रणनीतिक कौशल इसकी मुख्य वजह रही। आज सुबह प्रारंभ हुई चुनाव प्रक्रिया के पहले विधायक संजय पाठक ने सभी 14 जिला पंचायत सदस्यों के बीच चर्चा के माध्यम से अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार श्रीमती सुनीता मेहरा एवं माला मौसी से   आम सहमति बनाने कि प्रकिया प्रारंभ की जिसमें वार्ड क्रमांक 9 से सदस्य माला मौसी ने सुनीता मेहरा को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए वार्ड क्रमांक 4 से सदस्य कविता पंकज राय व मोहनी देवी अखिल पांडे ने अशोक विश्वकर्मा का नाम प्रस्तावित किया दोनों ही प्रस्तावों को सभी सदस्यों  ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इसके उपरांत जिलाध्यक्ष श्रीमती सु

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सुनीता मेहरा व उपाध्यक्ष पद पर अशोक विश्वकर्मा हुए निर्विरोध निर्वाचित

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा की विशेष मौजूदगी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्विरोध निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा और उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन उपस्थित थे।

यह खेल घोटाले का है भ्रष्टाचार का है

( मुरली पृथ्यानी) 49 करोड़ नगद, 5 किलो से अधिक का सोना, जेवरात आदि मिले हैं जिसके पास मिले हैं फिलहाल उसका नाम लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पश्चिम बंगाल में शिक्षा भर्ती घोटाले में आरोपी पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के अलग अलग घर से ED ने करीब 49 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। आम लोग इतना पैसा जिंदगी में सोच नही सकते लेकिन इनके यहां मिला है।  यह पैसा ईमानदारी से कमाया तो हो नही सकता होता तो बैंक आदि में होता। सारा खेल घोटाले का है भ्रष्टाचार का है।   पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अर्पिता के बेलघारिया वाले घर से कुल 28.90 करोड़ रुपये बरामद किये थे। इसमें करीब 10 घंटे का समय लग गया था. इसके अलावा 5 किलो से अधिक का सोना भी जब्त किया गया है। ED के अधिकारियों ने यहां बुधवार 27 जुलाई को छापा मारा, जहां से ये कैश का ढेर बरामद हुआ है। इससे पहले ED ने मुखर्जी के दक्षिण कोलकाता वाले पर छापेमारी की थी, जहां से कुल 20 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। ED ने कहा है कि मुखर्जी के घर कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. ये कार्रवाई पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन (SSC) भर्ती घोटाले से जुड़ी हु

नगर निगम के स्वच्छता दूतों ने की नाले नालियों की सफाई

कटनी (प्रबल सृष्टि) -  निगम के स्वच्छता दूतों द्वारा लाल बहादुर शास्त्री वार्ड स्थित चौधरी बस्ती के पीछे नालियों की सफाई, प्रेशर मशीन से मिशन चौक मेन रोड के बडे नाले की सफाई का कार्य कराया गया है। महात्मा गांधी वार्ड लाल बिल्डिंग के पास, राजीव गांधी वार्ड खटीक मोहल्ला की नालियों की सफाई एवं घास छिलाई, आचार्य विनोवा भावे वार्ड धर्मशाला के पास, राम जानकी हनुमान वार्ड स्थित राजू जायसवाल के निवास के पास, अंबेडकर वार्ड गायत्री नगर, ईश्वरी पुरा वार्ड छोटे मैदान, फारेस्टर वार्ड आदिवासी बस्ती एवं मुन्ना चौधरी के घर के पास जे.सी.बी. मशीन से कच्ची नाली की व्यवस्था कराई गई है। कावस जी वार्ड नैन्सी स्कूल के सामने बस्ती की नालियों, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड आदिवासी बस्ती, रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड बारह बस्ती की नालियों सहित नगर के अन्य स्थलों के नाले एवं नालियों के अपशिष्ट की सफाई का कार्य कराया गया है।   

मानसरोवर कालोनी में कट रही थी सट्टा पर्ची तो बंगला लाईन में पास में रखा था धारदार चाकू, माधवनगर पुलिस ने जुआ एक्ट और आर्म्स एक्ट में की कार्यवाही

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधव नगर स्थित मानसरोवर कॉलोनी ग्राउंड के पास 28 जुलाई को सट्टा पट्टी कट रही थी जिसपर पुलिस ने रामचंद वाधवानी नामक व्यक्ति पर धारा 4 ( क) जुआ एक्ट की कार्यवाही कर सट्टा पर्ची और 1250 रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार अवैध रूप से अंको पर रुपए पैसे लगाकर अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा था। वहीं एक दूसरे मामले में बंगला लाइन क्षेत्र में रमेश वंशकार से एक लोहे का धारदार चाकू बरामद कर धारा 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।

नाबालिग लड़की का थाना एनकेजे क्षेत्र से हुआ अपहरण, पुलिस में दर्ज हुआ केस

कटनी ( प्रबल सृष्टि) एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर कर अपहरण कर लेने का मामला थाना एनकेजे से आया है। बताया जाता है 27 जुलाई को ग्राम हिरवारा से 15 वर्ष 9 माह की बालिका   को अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। प्रार्थी सुंदरिया चौधरी पति जमुना प्रसाद चौधरी निवासी हिरवारा थाना एनकेजे की रिपोर्ट पर  पुलिस ने अपहरण की धारा 363 का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जहरीली - अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग कटनी ने की कार्यवाही

कटनी. ( प्रबल सृष्टि ) - शराब के अवैध विक्रय और परिवहन रोकने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी आरके बघेल के निर्देशन में आबकारी अमले द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी वृत्त  विजयराघवगढ़ में शांतिनगर, दौडोरी, गुनौर, बराती ताल में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण , संग्रहण एवं विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें आबकारी की सयुंक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही में 1835 किलोग्राम महुआ लाहन एवं 15 लीटर अबैध हाथ भट्टी मदिरा जब्त करते हुए 5 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लेकर उसे नष्ट किया गया। जप्त किये गये लाहन तथा मदिरा की अनुमानित राशि 94 हजार रूपये है।

चुनाव खत्म अब शिक्षक विद्यालयों में पढ़ाएं, अनुपस्थिति पर कार्रवाई

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान बिना किसी कारण के शाला में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि स्थानीय निर्वाचन कार्य संपन्न होने के बाद जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षण कार्य विधिवत प्रारंभ हो चुका है। निरीक्षण के दौरान बिना विधिक कारण के अनुपस्थित पाए जाने पर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।             जिला शिक्षाधिकारी ने कहा है कि प्रथम बार अनुपस्थित पाए जाने पर दो वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी जाएगी और यदि दूसरी बार शिक्षक अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित की जाएगी। उन्होंने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों से अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों का सतत निरीक्षण करने और अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित करने के निर्देश भी दिए हैं।

लगाएं पौधे, 30 दिन बाद पौधे के साथ अपनी फोटो एप में करें अपलोड, मुख्यमंत्री का प्रदान किया प्रमाण पत्र मिलेगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - जिला प्रशासन द्वारा जन अभियान परिषद के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक व्यापक पैमाने पर पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। नागरिकों से मोबाइल फोन पर वायुदूत अंकुर एप डाउनलोड करने व पौधा लगाने के बाद इस एप पर पौधे के साथ अपनी फोटो अपलोड करने का अनुरोध भी किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाना जितना महत्वपूर्ण है, उससे कहीं ज्यादा जरूरी लगाए गए पौधों को संरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए नागरिकों को पौधारोपण के 30 दिन बाद लगाए गए पौधे के साथ दूसरी बार अपनी फोटो वायुदूत अंकुर एप पर पौधे के साथ अपलोड करने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदान किया गया प्रमाण पत्र भी मोबाइल पर प्राप्त होगा। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने नागरिकों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के साथ-साथ हरियाली अमावस्या से शुरू हो रहे इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील भी की है।

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अटैंड नहीं किया, खाद्य विभाग के तीन कनिष्ट आपूर्ति अधिकारियों को मिला चेतावनी पत्र

कटनी ( प्रबल सृष्टि )-   सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण के लिए जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं इन निर्देशों का पालन न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।              कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने तीन कनिष्ट आपूर्ति अधिकारियों को चेतावनी पत्र जारी किया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा, वंदना जैन और भागवत प्रसाद द्विवेदी को सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों को अटैंड न करने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था। जिसका जवाब समाधानकारक व संतोषजनक नहीं पाया गया। इन्हें भविष्य के लिए सचेत किया है कि दोबारा इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करते हुए सीएम हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करें।

जिन जगहों पर हारे है वहां हार की समीक्षा की जाएगी

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) मध्य प्रदेश निकाय चुनाव परिणामों में बीजेपी को सफलता मिली लेकिन 7 नगर निगमों में हार का सामना भी करना पड़ा है। निकाय चुनाव के परिणामों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी बड़ा बयान दिया था कि पार्टी को अच्छी जीत मिली है। जहां हम नही जीते वहां भी बीजेपी को ही बहुमत मिला है, जबकि जिन जगहों पर हम हारे है वहां हार की समीक्षा की जाएगी। कटनी महापौर चुनाव में जो नतीजा निकला उसमें निर्दलीय महापौर प्रत्याशी प्रीति सूरी को 45648 मत मिले थे और जीत हासिल हुई थी। भाजपा की ज्योति दीक्षित को 40361 मत मिले तो कांग्रेस की श्रेहा खंडेलवाल को 22067 मत ही मिले अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को 7340 मत मिले थे।  खैर समीक्षा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को करनी है उनका अधिकार है अब परिणाम सामने है। 

जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए, विजयराघवगढ़ विधायक ने जताई खुशी

कटनी ( प्रबल सृष्टि)  जनपद पंचायत अध्यक्ष पद पर श्रीमती गीता बाई गौड पति काशीराम निर्विरोध चुन ली गईं हैं। इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर जगदीश उरमलिया का निर्वाचन भी निर्विरोध हो गया। पूर्व मंत्री एवं विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक के प्रयासों से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ है। प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद विधायक संजय पाठक के समर्थकों ने इस मौके पर ढोल नगाड़ा के साथ जमकर आतिशबाजी भी की और भारी संख्या में समर्थकों की मौजूदगी रही।

शासकीय स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से सात विद्यार्थी घायल, मदद से पहुंचे स्वास्थ्य केंद्र

कटनी ( प्रबल सृष्टि)   खमरिया स्थित शासकीय स्कूल का छप्पर गिरने से सात बच्चे घायल होने की घटना के बाद हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गयी। सभी विद्यार्थी कक्षा 8वीं के बताये जाते हैं। बताया जाता है कि घटना के बाद लोगों ने 100 डायल को फोन किया मगर कई घंटे इंतजार करने के बाद भी पुलिस का वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। घटना के बाद प्राचार्य सनत पटेल समेत अन्य स्टाफ के लोग पहुंच गये थे। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार भी मुहैया कराया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाकल समीपस्थ एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल खम्हरिया की सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2007 - 08 में बनाये गये भवन का प्लास्टर अचानक यहां से गुजर रहे विद्यार्थियों पर गिर पड़ा। प्लास्टर गिरने से कक्षा आठवीं के प्रभात पटेल, रोहित पटेल, रंजीत साहू, संध्या, बहादुर सिंह, राधा विजय कुमार, संदीप पटेल घायल हुए हैं। अस्पताल ले जाने के लिये नहीं मिला वाहन बताया जाता है कि प्रातः 11.15 बजे प्लास्टर गिरने की घटना के बाद दोपहर 1 बजे तक अस्पताल पहुंचाने के लिये कोई वाहन मुहैया नहीं कराया जा सका। इस संबंध में मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद ले

ग्राहक ने थमा दी डिलीवरी बॉय को मोबाइल फोन के डिब्बों में साबुन की टिकिया, पुलिस ने की कार्यवाही तो पता चला बना रखा था महिला मित्र के साथ इसे धंधा

कटनी ( प्रबल सृष्टि) अभी तक सुनते आए थे कि ऑनलाइन शापिंग कंपनी से किसी ने मोबाइल मंगाई तो डिब्बे के अंदर से  साबुन की टिकिया निकली लेकिन स्लीमनाबाद में डिलीवरी बॉय को ग्राहक ने ही साबुन की टिकिया थमा दी थी फिर पुलिस ने उसको राहत दिलाई साथ ही दूसरे मामलों को लेकर भी जानकारी जुटाई गई है।  ऐसा ही एक  मामला थाना स्लीमनाबाद का आया है जहां 25 जुलाई को एक्सक्लूसिव सपलाई चेन साल्यूशन, जायसवाल होटल के पास, पन्ना मोड थाना कुठला के अमेजन इंडिया के डिलिवरी ब्याय गोविंद बर्मन एवं अजय यादव ने रिपोर्ट लिखाई कि वह स्लीमनाबाद के पास के पास 4 नग व 07 नग रेडमी कंपनी के मोबाईल कीमती लगभग 1 लाख 10 हजार रूपये के डिलीवरी कस्टमर के बताये अनुसार करने गये थे । उसे कस्टमर ने पार्सल लेकर खुले पैसे दिए जिसे वे गिनने लगे तभी कस्टमर ने चोरी से बेईमानी पूर्वक मोबाईल के डिब्बा से  मोबाईल निकालकर उसमें पत्थर तथा साबुन की टिकिया रख दिया । डिलिवरी ब्याय ने पैसे गिना जो कम होने से उसने कस्टमर से कहा पैसे कम है तब कस्टमर ने कहा कि उसके पास इतने ही पैसे है तथा आरोपी कस्टमर के द्वारा पार्सल वापस करके दिये गये पैसे वापस ले ल

क्रिकेट का अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच का आयोजन हो सके, इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की गुणवत्ता और निर्माण अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप होना चाहिए - कलेक्टर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  फारेस्टर प्लेग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। करीब 15 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले इस इंटीग्रेटेड स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के बनने से कटनी जिला सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान वाले देश के चुनिंदा जिलों में शामिल हो जाएगा। इंटीग्रेटेड स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के निर्माण में गुणवत्ता, डिजायन और ड्राइंग का खास ध्यान रखा जाना, पवेलियन, चेंजिंग रूम सहित मल्टीलेवल पार्किंग की समुचित और अत्याधुनिक व्यवस्था होगी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि स्पोटर्स कॉम्पलेक्स के निर्माण में जहां उपयुक्त हो, वहां पर कटनी स्टोन का उपयोग किया जाए। एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत कटनी जिले के लिए कटनी सेंड स्टोन का चयन किया गया है और इससे इसकी ब्रांडिंग भी होगी। भविष्य में यहां पर क्रिकेट का अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच का भी आयोजन कराया जा सके इसके लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दो टूक लहजे में निर्देशित किया कि इसके निर्माण कार्य की गुणवत्ता और निर्म

अंजुमन इस्लामिया स्कूल के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील

कटनी ( प्रबल सृष्टि) - महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड स्थित अंजुमन इस्लामिया हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र एवं शिक्षकों के साथ जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। आयोजन के माध्यम से क्षेत्रीय रहवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई। घर से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने तथा गीले कचरे से घर पर ही जैविक खाद बनाने की विधि से अवगत कराया गया तथा निर्मित खाद का घर के गमलों एवं बगिया में उपयोग कर मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाने की अपील की गई।

सरकारी भूमि को मिलीभगत से बेचा, राज्य आर्थिक अपराध शाखा में धोखाधड़ी जालसाजी के केस दर्ज

कटनी ( प्रबल सृष्टि) जिले में 54 एकड़ सरकारी भूमि हड़पने का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद 3 तहसीलदार और चार पटवारियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने सरकारी जमीन औने पौने दाम पर खरीदने और विधि विरुद्ध नामांतरण किए जाने के मामले में तीन तत्कालीन तहसीलदारों और चार पटवारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है साथ ही टॉप ग्रेन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड मैहर के प्रतिनिधि रमेश सिंह के खिलाफ़ भी अपराध दर्ज किया गया है। जानकारी अनुसार इस मामले की जांच उपनिरीक्षक फरजाना परवीन से कराई गई जिसमें यह बात सामने आई कि रमेश सिंह ने तहसील बरही में पदस्थ तत्कालीन तहसीलदारों एवं पटवारियों की मिलीभगत से ग्राम करौंदी, कुठिया महगंवा एवं गढ़ोहा की 54 एकड़ भूमि जो शासकीय पट्टेदार को भूदान धारक के रूप में मिली थी और अहस्तांतरण थी उसे औने पौने दाम पर खरीदा गया। इसके बाद 2008 में खरीदी गई भूमि का नामांतरण तत्कालीन तहसीलदार एसके गर्ग, आरपी अग्रवाल और आरबी द्विवेदी द्वारा दस्तावेजों की जांच किए बगैर कर दिया गया। इस मामले में पटवारी नत्थू लाल रावत, संतोष दुबे जूनियर संतोष दुबे स

पेट्रोल पंप पर ये सेवाएं नहीं दे रहे तो कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं

कटनी ( प्रबल सृष्टि) पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरवाते समय टायर में हवा भरने की बात कही जाए तो टका सा जवाब मिल जाता है कि अभी कोई कर्मचारी नहीं हैं। यह हाल लगभग पेट्रोल पम्पों का है। पेट्रोल पंप पर हमें पेट्रोल, तेल और डीजल के अतिरिक्त और निःशुल्क सुविधाएं मिलना हमारा अधिकार है। ये 6 शर्तें हैं जिन्हें लाइसेंस देने के दौरान लिखा जाता है और यह बताया जाता है कि अगर वे इन सुविधाओं का लाभ नागरिकों को नहीं उठाने देंगे तो उनकी लाइसेंस रद्द कर दी जाएगी। कुल मिलाकर बात तो यही समझ में आ रही है कि ये जो सेवाएं हैं, हमारा खुद का अधिकार हैं। पहली सेवा मुफ्त हवा हम अगर घर से बाहर निकल रहे हैं, अगर रास्ते में गाड़ी के पहिए में हवा की कमी हुई, इसके लिए हम इसे चेक करवाते हैं, फिर बाहर वालों को इसके लिए भुगतान भी करतें हैं। लेकिन अगर हम पेट्रोल पंप पर इसे चेक कराकर ठीक करें तो यह निःशुल्क होगा क्योंकि यह हमारा अधिकार है। इस कार्य के लिए यहां एक व्यक्ति हमेशा तैनात रहता है। दूसरा है स्वच्छ पेयजल हम अगर घर के बाहर गए और पानी साथ लेकर नहीं गए तो इसे खरीदने की जरूरत नहीं, पम्प पर इसे बिल्कुल मुफ्त में ल

हमारी सुरक्षा के लिए है प्रिकॉशन डोज, आप भी अपनाएं

कटनी ( प्रबल सृष्टि )-  कोविड-19 से बचाव को लेकर बुधवार को जिले में निशुल्क प्रिकॉशन डोज वैक्सीनेशन महाअभियान का आयोजन किया गया। जिले के 201 केन्द्रों में बुधवार को वैक्सीनेशन कार्य कराया गया। जिसमें पात्र नागरिक पहुंचे और वैक्सीनेशन कराया।              पुरानी कचहरी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में रघुनाथगंज निवासी निर्मल कुमार ताम्रकार ने प्रिकॉशन डोज लिया। प्रिकॉशन डोज लेने के बाद निर्मल ने कहा कि सरकार ने हमारी सुरक्षा के लिए निशुल्क टीकाकरण की सुविधा प्रदान की है। उन्होंने नागरिकों से भी अनिवार्य रूप से प्रिकॉशन डोज वैक्सीनेशन कराने की अपील की। संजय जैन ने कहा- आप भी सभी लगवाएं नगर के चंद्रशेखर वार्ड निवासी संजय कुमार जैन ने पुरानी कचहरी केन्द्र में पहुंचकर कोविड-19 निशुल्क प्रिकॉशन डोज का वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन के बाद संजय ने नगर के पात्र नागरिकों से प्रिकॉशन डोज लेकर सुरक्षा कवच अपनाने की अपील की।  मनीष ने अपनाया कोविड-19 सुरक्षा कवच पुरानी कचहरी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में जालपा वार्ड निवासी मनीष जैन ने कोविड से बचाव के लिए सुरक्षा कवच के रूप में प्रिकॉशन डोज लिया। प्रिकॉ