Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

दसवीं और बारहवीं के परीक्षा कार्यक्रम घोषित

  कटनी -  माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने वर्ष  2021  के दसवीं ,   बारहवीं ,   शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा और डी.पी.एस.ई. की परीक्षा के कार्यक्रम घोषित किये हैं। दसवीं की परीक्षा  30  अप्रैल से  15  मई तक और बारहवीं की परीक्षा एक मई से  18  मई तक आयोजित की जाएगी। इसी तरह शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) और डी.पी.एस.ई. परीक्षा (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम)  30 अप्रैल से  11  मई तक आयोजित की जाएगी। ये सभी परीक्षाएँ प्रातः  8  बजे से  11  बजे के बीच सम्पन्न होंगी।          परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को प्रातः  7.30  बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में प्रातः  7.45  बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा प्रारंभ होने के  10  मिनट के पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं  5 मिनट पूर्व प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। हायर सेकेंडरी परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों तथा हाई स्कूल परीक्षा में प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्याय छात्रों के लिए प्रश्न पत्र  100  अंकों का होगा ,  किंतु नियमित छ

अलग अलग क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण कर किये गये निर्माण को किया ध्वस्त

  कटनी -  प्रदेशभर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर माफियाओं के विरुद्ध सतत् अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के विभिन्न स्थलों पर शासकीय भूमि को भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया गया है। इस कार्यवाही में नगर निगम क्षेत्र की बेशकीमती भूमि पर भू-माफिया के कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चलाकर उस पर किये गये अवैध निर्माण को भी जमींदोज किया गया है।              जिले में शुक्रवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में भू-माफियाओं के विरुद्ध एक के बाद एक चार बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया है। जिसमें राजस्व ,  पुलिस और नगर निगम विभाग द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही कर अलग-अलग स्थानों में शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है।  29  जनवरी को विशेष अभियान एसडीएम बलबीर रमन और सीएसपी शशिकांत शुक्ला के नेतृत्व में भू-माफिया के विरुद्ध संचालित किया गया। इस दौरान तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  संदीप श्रीवास्तव ,  कोतवाली टीआई विजय विश्वकर्मा ,  कुठला टीआई विपिन सिंह सहित थानों का

गृहस्थ संत दद्दाजी व गुरुमाता जिज्जी बाई के भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन सम्पन्न हुआ

  कटनी। गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी एवं पूज्य गुरूमाता श्रीमती कुंती देवी जिज्जी के भव्य मंदिर का निर्माण देवप्रभाकर नगर झिंझरी स्थित दद्दाधाम में कराया जा रहा है, जिसका भूमिपूजन आज दोपहर 12 बजे गुरूभाई पंडित अनिल शास्त्री, विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया, संतोष पांडे, डॉ. सुनील त्रिपाठी, पंडित नीरज त्रिपाठी, महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित ने किया। आचार्य पंडित पूरनलाल शास्त्री, पंडित कालिका प्रसाद पांडे, रामभद्राचार्य महाराज, पंडित बालमुकुंद त्रिपाठी, पंडित ओमप्रकाश त्रिपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान के साथ भूमिपूजन संपन्न कराया। मंदिर निर्माण भूमिूपजन के अवसर पर दद्दा शिष्य मंडल कटनी द्वारा एक दिवसीय असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण का भी आयोजन किया गया। सुबह ठीक 8 बजे से शुरू हुए शिवलिंग निर्माण रूद्राभिषेक यज्ञ में कटनी सहित आसपास के कई जिलों से हजारों की तादात में आए दद्दा शिष्यों ने शिवलिंग निर्माण करते हुए पुण्यलाभ अर्जित किया। शिवलिंग निर्माण के दौरान राधे-राधे मंडली सागर के कलाकारों द्वारा समधुर भजनों की शानदार प

72 वां गणतंत्र दिवस जिले में गरिमापूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

  कटनी -  कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के बीच गणतंत्र दिवस की  72 वीं वर्षगांठ पूरे जिले में अपार उत्साह ,   उमंग और उल्लास के बीच मनाई गई। देश एंव प्रदेश के साथ-साथ कटनी जिले मे भी  26  जनवरी गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा ,   हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ परंपरागत समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय ,   अर्द्धशासकीय ,   कार्यालयों तथा संस्थाओं में कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। जिसके बाद मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संदेश का वाचन किया। फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित समारोह में कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आकाश में उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय मुख्य समारोह में विधायक संदीप जायसवाल , जिला पंचायत प्रधान श्रीमती ममता पटैल ,  भाजपा जिला अध्यक्ष  रामरतन पायल

लोकसेवा गारंटी कानून के 10 वर्ष हुए पूरे, कटनी जिले में 15 लाख 79 हजार 783 आवेदनों का हुआ है निराकरण

  कटनी -  लोक सेवा गारंटी कानून एक क्रांतिकारी पहल है। जिसके सफलतम  10  वर्ष पूरे होने पर मध्यप्रदेश लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। राज्यस्तर पर भोपाल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य समारोह में शामिल हुये। जिलास्तर पर जिला पंचायत में जिलास्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में राज्यस्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण प्रसारित किया गया। जिसके माध्यम से उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं लोकसेवकों ने मुख्यमंत्री का संबोधन देखा व सुना।              जिलास्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ हुई। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल ,  जिला पंचायत प्रधान ममता पटेल ,  जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ,  भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल ,  पूर्व मंत्री अलका जैन ,  पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  पूर्व महापौर रुकमणी बर्मन ,  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा , सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे उपस्थित रहे। जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्था

विवादित भूमि पर कब्जे के प्रयास को पुलिस ने किया विफल

  कटनी -   रविवार को पुलिस की सक्रियता से थाना कोतवाली के आधारकाप क्षेत्र में भू-माफिया द्वारा जमीन पर कब्जा करने के प्रयास को विफल किया गया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने खुद स्पॉट पर रहकर कार्यवाही को अंजाम दिया।              मामले के अनुसार सरमन लाल कुशवाहा विरुद्ध लक्ष्मी नारायण निषाद के प्रकरण में माननीय हाईकोर्ट का स्टे था। एसडीएम कोर्ट द्वारा भी आदेश जारी किया गया था। लेकिन इसके बावजूद आज प्रातः  11  बजे से लक्ष्मी नारायण निषाद विवादित भूमि में कब्जा करने पर मौके पर पहुंचा। जिसकी जानकारी सरमन कुशवाहा ने फोन पर कोतवाली पुलिस को दी। जिस पर सक्रियता से कार्यवाही करते हुये प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर किय जा रहे भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाया गया। वहीं इस कार्यवाही में भूमि पर अवैध रुप से कब्जा करने वाले आरोपी भी मौके से भाग खड़े हुये। इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही कोतवाली टीआई द्वारा तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी।

जरूरतमंदों को किया गया गर्म कपड़ों का वितरण

  कटनी -  गतदिवस रात्रि में आनन्द संस्थान कटनी द्वारा जरुरतमंदों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। आनंद संस्थान कटनी द्वारा यूनिक आनंद ,  क्लब कटनी एवं होप आनंद क्लब ,  कटनी के सहयोग से यह सामग्री शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वितरित की गई। जिसमें कंबल ,  गर्म टोपी , मोजे ,  स्वेटर ,  रजाई एवं चादरें कटनी शहर में भ्रमण कर बस स्टैंड में रैन बसेरा ,  शासकीय चिकित्सालय , रेलवे स्टेशन मुड़वारा ,  मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी एवं मार्गो पर जरूरतमंदों को वितरित की गई है। इस दौरान इस होप आनंद क्लब एवं यूनिक आनंद क्लब के सदस्य प्रमोद खरे ,  राजेश मिश्रा ,  मनीषा कांबले , रश्मि खरे ,  सपना मिश्रा ,  स्मृति करपते ,  आरती रैदास का विशेष सहयोग रहा। उक्त वितरण कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंदम अनिल कांबले भी मौजूद रहे।

शोभा गृह उद्योग में अस्वास्थ्यकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थ के निर्माण पर होगी एफआईआर दर्ज

  कटनी -  मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में संयुक्त कार्यवाही की गई है। शनिवार को कलेक्टर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा माधवनगर क्षेत्र में संचालित लड्डू एवं  बर्फी निर्माता प्रतिष्ठान शोभा गृह उद्योग में संयुक्त रुप से जांच की गई। संस्थान की जांच के दौरान खाद्य पदार्थों का निर्माण अस्वाथ्यकर परिस्थितियों में पाया गया। जिसके बाद संबंधित संस्थान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर संस्थान का प्रदाय खाद्य लाईसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है।

पराक्रम दिवस का आयोजन- महापुरुषों के जीवन, विचार से भावी पीढ़ी को अवगत कराना वर्तमान की आवश्यकता

  कटनी -  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की  125  जन्म जयंती के अवसर पर जिला पंचायत सभागृह में पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल ,   जिला पंचायत प्रधान ममता पटेल ,   सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ,   कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ,   सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ने दीप प्रज्विलित एवं माल्यापर्ण कर नेताजी को श्रृद्धासुमन अर्पित किये। पराक्रम दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक श्री जयसवाल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भाग लेने महापुरूष के जीवन एवं विचारों से भावी पीढ़ी को अवगत कराना वर्तमान की आवश्यकता है। इसके लिये उन्होने जिले में चयनित स्थानों में प्रेरणादायी स्त्रोत साहित्य एवं डिजिटल वीडियो लाइब्रेरी की स्थापना किये जाने की बात कही। इस दौरान जिला पंचायत प्रधान श्रीमती पटेल ने अपने उद्बोधन के दौरान पराक्रम दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागृह का नाम परिवर्तित कर अब सुभाष चंद्र बोस सभागृह करने की बात कही। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कार्यक्रम में सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की बात कहीं। उन्होंने कहा लोगों को सुभाष चंद्र बोस के जीव

कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत परिसर में अगले दो माह धारा 144 प्रभावशील

  कटनी -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने दण्ड संहिता की धारा  144  के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिसके अन्तर्गत कलेक्टर न्यायालय कटनी एवं जिला पंचायत कटनी में जुलूस ,   आमसभा ,   नारेबाजी एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर न्यायालय कटनी /जिला पंचायत कटनी में इन गतिविधियों से कार्यालयीन एवं न्यायालयीन कार्य प्रभावित होने की संभावना के दृष्टिगत जारी यह आदेश आगामी  2  माह तक प्रभावशील होगा।              कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री मिश्रा द्वारा जारी आदेश के तहत कलेक्टर न्यायालय कटनी/जिला पंचायत कटनी के परिसर में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने हेतु प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। जिसके मद्धेनजर कोई भी राजनैतिक दल ,  छात्र संगठन अथवा कोई आन्दोलनकारी व्यक्ति इस परिसर में प्रतिबंधित रहेगे। ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग उक्त परिसर एवं उससे लगे हुए  100  मीटर की परिधि में प्रतिबंधित किया गया है। आदेश के तहत राजनैतिक दल ,  यूनियन ,  छात्र संगठन अथवा कोई भी आन्दोलनकारी व्यक्ति उक्त परिसर में जुलूस/आमसभा या नारेबाजी/ज्ञापन

डबल करने के सपने दिखाकर रुपये कराये जमा, अब कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज

  कटनी -  नागरिकों से पैसा इकट्ठा कर ज्यादा रकम वापस करने और समय पर निर्धारित रकम संबंधित को वापस नहीं करने के प्रकरणों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उन्होने इस तरह के प्रकरणों पर संबंधितों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर इस कार्य में संलिप्त कंपनियों व व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही के लिये भी निर्देशित किया है। इसी तरह के एक प्रकरण में गुरुवार को कोतवाली थाने में कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड शाखा कटी के मैनेजर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।              प्रभारी पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा , सीएसपी शशिकांत शुक्ला के निर्देशन में  21  जनवरी कोतवाली थाना प्रभारी विजय कुमार मिश्रा ने प्रार्थी सुनील कुमार चक्रवर्ती की शिकायत पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। ग्राम गुलवारा निवासी प्रार्थी सुनील कुमार चक्रवर्ती ने अपनी शिकायत में बताया कि जून  2014  में कंपनी में उसने अपनी मेहनत से जमा की गई पूंजी  30  हजार रुपये निवेश किये थे। जिसे कंपनी द्वारा  6  वर्षों में दो गुना राशि 

स्किल्ड मैनपावर सुगमता से उपलब्ध होगा, तो कटनी बेहतर तरीके से इंडस्ट्रियल हब के रुप में स्थापित हो सकेगा

  कटनी -  हमारा प्रयास अधिक से अधिक युवाओं को स्किल्ड करना होना चाहिये। इस दिशा में हम कार्य करें। जब हमारे जिले में विभिन्न औद्योगिक कार्यों में पारंगत स्किल्ड मैनपावर सुगमता से उपलब्ध होगा ,   तो कटनी बेहतर तरीके से इंडस्ट्रियल हब के रुप में स्थापित हो सकेगा। यह बात कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को अरिंदम होटल में आयोजित इंडस्ट्रियल कंसल्टेशन एण्ड केपेसिटि बिल्डिंग वर्कशॉप में कही। कार्यशाला का आयोजन डिस्ट्रिक्ट स्किल कमेटी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के तत्वाधान में किया गया।              कार्यशाला प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ,  नेशनल अप्रेन्टिस प्रमोशनल स्कीम और ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग पर जिले के विभिन्न उद्योगों के मध्य जागरुकता और सहभागिता के लिये क्षमता निर्माण के उद्देश्य से आयोजित की गई। ताकि जिलेस्तर की मांग को समझकर युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ा जा सके। इस दौरान विभिन्न उद्योगपतियों द्वारा अपने उद्योगों में उपयोग में आने वाले ट्रेड्स की जानकारी भी दी गई।              इस अवसर पर विभागीय विषय विशेष

पंचायतों एवं ग्रामों में अवैध व कच्ची शराब के संचालित कारोबार की दें जानकारी

  कटनी -  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान और सचिवों को पत्र लिखा है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अपने पत्र में संबंधित ग्राम पंचायतों व ग्रामों में अवैध मदिरा , कच्ची शराब के विनिर्माण ,   संग्रहण ,   विक्रय तथा अवैध परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों तथा स्थलों की जानकारी आबकारी एवं पुलिस को तत्काल उपलब्ध कराने की अपील की है। जिससे अवैध मदिरा के व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी एवं पुलिस बल द्वारा विस्तृत सघन तलाशी अभियान कर प्रभावी उपलंभन की कार्यवाही की जा सके।              ग्राम पंचातयों के प्रधानों तथा सचिवों को लिखे गये पत्र में कलेक्टर श्री मिश्रा ने आग्रह किया है कि आपके सहयोग के बिना यह कार्यवाही संभव नही हैं। अतः आपसे अपेक्षा है कि आप अवैध मदिरा से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से व्यापक सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होने बताया कि इस संबंध में आवश्यक जानकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर पर जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। आबकारी विभाग द्वारा इस संबंध में जिलास्तरीय कन्ट्रोल रुम स्थापित किया गया है ,  जिस

गुमशुदा लड़की को परिजनों से मिलाने में पुलिस को मिली सफलता

  कटनी  -    गुमशुदा हुई एक परिवार की लड़की को अथक प्रयासों के बाद उसके परिजनों से मिलाने में बड़ी सफलता मिली है। इस कार्यवाही में गतदिवस पुलिस की टीम द्वारा सकुशल लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। पूरी घटना के अनुसार  20  अक्टूबर  2020 को कटनी जिले के बरही थाने में एक परिवार ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर मामले को गंभीरता से लेते हुये जांच कराई गई। गुमशुदा हुई लड़की के पास कोई साक्ष्य या मोबाईल नहीं था। यह पूरा प्रकरण पुलिस द्वारा सिर्फ एक मोबाईल पर आये टैक्ट मैसेज को आधार बनाकर सुलझाया गया। इस मैसेज की जांच करते हुये  2500  पेज की कॉल डिटेल साईबर सेल से निकाली गई। जिसमें गुमशुदा हुई लड़की का संबंध शिवम वर्मा नामक लड़के के साथ सामने आया। जिसके बाद तलाश जारी रखते हुये पुलिस रीवा तक पहुंची और वहां महाजन टोला से गुमशुदा लड़की को सफलता पूर्वक ट्रेस करते हुये अपने कब्जे में लिया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ शिखा सोनी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी बरही संदीप अयाची के नेतृत्व में की गई। इस व

स्वच्छता मित्र अंजू को लगा कोविड का पहला वैक्सीन

  कटनी -  कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने विश्व का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शनिवार से कटनी जिले में भी प्रारंभ हुआ। जिला चिकित्सालय कटनी के सीएमएचओ कार्यालय में अपनी सेवायें दे रहे स्वच्छता मित्र अंजू बाल्मीक को आज कोविड- 19  का पहला डोज लगाया गया।              स्वच्छता मित्र अंजू ने कोरोना टीकाकरण की प्रथम लाभार्थी बननें पर से प्रसन्नता जाहिर की। उन्होने कहा कि कोरोना काल के दौरान निरन्त उन्होने अपने कर्तव्यों का निर्वहन बिना किसी भय के निष्ठापूर्ण किया है। आज उन्हें प्रथम अवसर प्रदान करते हुये कोविड का टीका लगाया जा रहा है। इससे वे बेहद खुश हैं। अंजू ने जिलावासियो से अपील की है कि टीकाकरण के लिए वे अपनी बारी का इंतजार करें। प्रदेश एवं जिलास्तर पर कोविड वैक्सीनेशन के लिये व्यापक तैयारियां की गई हैं कोविड- 19  के टीके को लेकर किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक जानकारियो से बचेें। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन कर अपने परिवार , समाज ,  जिला तथा देश को सुरक्षित रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। टीकाकरण के लिए जिले के प्रथम नागरिक के रूप में चयन किए जाने पर उन्होने प्रदे

कटनी जिले में प्रथम चरण में 2343 फ्रन्टलाईन हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन एक सप्ताह में किया जायेगा

  कटनी -   16  जनवरी से कोविड- 19  टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है। इसके पूर्व टीकाकरण से संबंधित समस्त प्रोटोकॉल की जानकारी संचार प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मीडिया कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित मीडिया कार्यशाला में कोविड वैक्सीन की तैयारियों ,   टीकाकरण के लिये चिन्हित स्थानों ,   इससे जुड़े महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से बताई गई। कार्यशाला में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और सीएमएचओ प्रदीप मुढि़या भी मौजूद थे।              कार्यशाला को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिले में प्रथम चरण में  2343  फ्रन्टलाईन वर्कर्स को वैक्सीनेशन किया जायेगा । यह सुरक्षित है। देश के लिये यह महतवूपर्ण कैम्पेन है। सफलता के लिये विश्वास सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होने प्रतिदिन मीडिया ब्रीफिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी सीएमएचओ को दिये। श्री मिश्रा ने संचार प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर या सूचना प्राप्त होने पर उसकी पुष्टि अवश्य करें। सकारात्मक रुप से इस महाअभियान में