Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

साप्ताहिक अभियान आयोजित कर जल स्रोतों एवं उसके आस पास के स्थलो की सफाई कर कचरा हटाया जा रहा है

  कटनी। साप्ताहिक मेगा इवेंट स्वच्छता संकल्प देश का के तहत नगर में जनसहयोग के माध्यम से हर रविवार विशेष साप्ताहिक अभियान आयोजित कर जल स्रोतों एवं उसके आस पास के स्थलो की सफाई कर अपशिष्ट को हटाया जा रहा है। साथ ही नगर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखनें एवं जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों में स्वच्छता की अलख जगाने के रोजाना प्रयास किये जा रहे है।  नारों के साथ श्रमदान कर दिलाई गई स्वच्छता शपथ साप्ताहिक अभियान के तहत आज प्रातः 9ः30 बजे से कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठन के सदस्यों, स्वच्छता चेम्पियन, निगम के अधिकारियों - कर्मचारियों तथा नियुक्त एजेंसी ओम सांई विजन टीम  सदस्यों के सामूहिक सहयोग से स्वच्छता के नारे लगाकर  श्रमदान किया गया। कटायेघाट एनीकट के पास घाट की सीढियों की सफाई, नदी एवं किनारे की चोई पूजन सामग्री, फूलमाला, मूर्ति एवं अन्य अपशिष्ठ की सफाई का कार्य कर अपशिष्ठ को बाहर निकाला गया।    धाट स्थित एनीकट के पास नदी के किनारे की खरपतवार की कटाई कर घाट के दूसरे ओर के पहुंच मार्ग तथा ऊपर मंदिर के पास के स्थल के कचरे, पन्नियों एवं वनभोज उपरान्त छोडी

एवरेस्ट कंपनी का नकली मसाला बेचने वाला माधव नगर पुलिस के हत्थे चढ़ा

कटनी । 26 फरवरी को थाना माधव नगर के उपनिरीक्षक एम एल करण एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार गुप्ता को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कैरिन लाइन में सुनील पिता प्रकाश चंद दावड़ा अपने घर में बड़ी मात्रा में एवरेस्ट चिकन मसाला के नकली पैकेट रखे हुए हैं एवं बिना किसी अनुमति के अपने घर में मसाला का पैकेट तैयार कर उद्योग चला रहा है। इस सूचना पर थाना माधव नगर के पुलिस बल जिसमें उपनिरीक्षक एम एल करण आरक्षक वीरेंद्र, आरक्षक अनिल, आरक्षक भूवनेश्वर,  आरक्षक रणविजय एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सुनील दावड़ा के कैरिन लाइन   माधव नगर के घर पर जाकर देखा तो वहां पर खड़े मसालों के नाम से मसाले का कारोबार किया जाना पाया गया। जिनमें जीरा छबीला दालचीनी अमानक स्तर का प्रतीत होना पाया गया तथा एक बोरी में एवरेस्ट कंपनी के मसाले के पाउच चिकन मसाला रखे पाए गए। जिनका भौतिक रूप से सत्यापन किया गया। पुलिस ने बताया कि सुनील दावड़ा के द्वारा एवरेस्ट चिकन मसाले का विक्रय कर आम जनों के साथ छल किया जा रहा है और व्यक्तिगत लाभ लिया जा रहा है। थाना माधवनगर में धारा 420 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेच

भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से नारायण मिल जाते हैं, 100 दीनदयाल रसोई केंद्रों का लोकार्पण

  कटनी । मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गरीबों को सुस्वाद और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाकर अनमोल दुआएं प्राप्त करें। नगरीय निकाय और जो स्वैच्छिक संस्थाएं यह कार्य कर रही हैं  , निश्चित ही बधाई की पात्र हैं। भूखे को भोजन और प्यासे को पानी पिलाने से नारायण मिल जाते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह उद्गार आज मिंटो हाल में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत प्रदेश में  100  रसोई केंद्र का वर्चुअल शुभारंभ के दौरान कही। नगर पालिक निगम कटनी द्वारा स्थानीय स्तर पर चौपाटी स्थित दीनदयाल अन्तयोदय रसोई के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा व सुना गया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ,  जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल भी उपस्थित थे।              भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल द्वारा दीनदयाल रसोई योजना के बारे में अवगत कराते हुए ,  रसोई योजना की विशेषताओं के बारे में बताया। रसोई के माध्यम से गरीबों को भोजन कराकर असहायों की मदद करनें तथा सभी को मिलकर योजना का सफल संचालन करनें हेतु यशा शक्ति अनुरूप दान

रेडक्रॉस को अपनी गतिविधियां ग्रामीण क्षेत्रों में ले जाने की जरूरत, कुपोषित बच्चों को गोद लें समिति सदस्य

  कटनी -  रेडक्रॉस के कार्यक्षेत्र को बढ़ायें ,   सीमित न रखें। हमें अब रेडक्रॉस की सब-डिवीजन स्तर पर भी ब्रांच खोलने की दिशा में कार्य करना चाहिये। विश्लेषण करें ,   जहां पोटेन्शियल हो , वहां पर ब्रांच खोलने का प्रस्ताव तैयार करें। शुरुआत एक से करें। सिविल सर्जन एवं सीएमएचओ नई ब्रांच प्रारंभ की सभी औपचािकताओं की जानकारी प्रापत कर उन्हें पूरा करायें। यह निर्देश गुरुवार को रेडक्रॉस सोसाईटी की बैठक में कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने दिये। कलेक्टर कहा कि हमें रेडक्रॉस की गतिविधियों को भी बढ़ाना चाहिये। श्री मिश्रा ने रक्त्दान के लिये विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी रेडक्रॉस कमेटी की बैठक में दिये। उन्होने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अभियान है। पूर्व की बैठक में भी हमने यह निर्णय लिया था। शीघ्र ही इस पर कार्ययोजना तैयार का रक्तदान शिविरों का आयोजन करें।              रेडक्रॉस की बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि रेडक्रॉस को अपनी गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी ले जाने की जरुरत है। आज हमने टीकाकरण का रिव्यू किया। टीमाकरण के कार्य को और प्रभावी बनाने की दिशा में भी रेडक्रॉस महती भूमि

खदानों का पानी खेतों तक पहुंचाने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने विधानसभा में प्रस्तुत की याचिका

  कटनी -  विजराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत औद्योगिक नगर कैमोर सहित बड़ारी ,   अमेहटा ,   जमुआनी ,   भटुरा ,   हर्रैया आदि ग्रामों में एसीसी एवं अन्य खनिज उद्योगपतियों की दर्जनों ऐसी खदानें हैं ,   जिनमें लाखों क्यूसेक पानी उपलब्ध है। इनमें से अधिकांश खदानों में उत्खनन कार्य बंद हो चुका है ,   कुछ में बारिश के बाद उत्खनन शुरू करने से पहले मोटर लगाकर पानी बाहर फेंका जाता है। इस जल के सार्थक उपयोग को लेकर क्षेत्रीय विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष एक याचिका प्रस्तुत की है। जिसमें आग्रह किया गया है कि एसीसी की कैमोर एवं आसपास स्थित खदानों का पानी खेतों तक पहुंचाने सिंचाई योजना को स्वीकृति प्रदान की जाए। खदानों का पानी लिफ्ट करके पक्की नहरों के माध्यम से खेतों तक पहुंचाया जाए। विधायक श्री पाठक की इस याचिका को यदि स्वीकृति प्राप्त होती है ,   तो यह विजयराघवगढ़ क्षेत्र के किसानों के लिए एक बडी सौगात होगी। एसीसी की जीटी माइंस में उपलब्ध है लाखों क्यूसेक पानी पूरे कैमोर क्षेत्र में एसीसी की जीटी माइंस सबसे बड़ी है। कई हैक्टेयर क्षेत्र में फैली इस खदान में उत्खनन का

कटनी नदी के जल का घरेलू उपयोग छोड़कर अन्य प्रयोजन के लिए प्रतिबंधित, आदेश जारी

  कटनी -  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने मध्यप्रदेश पेयजल परीरक्षण अधिनियम  1985  की धारा  3  के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार कटनी नदी के अपस्ट्रीम के जल का उपयोग घरेलू उपयोग को छोड़कर अन्य सिंचाई औद्योगिक एवं अन्य प्रयोजनों के लिये किन्ही भी साधनों द्वारा जल के अन्य उपयोग पर अस्थाई रुप से तत्काल प्रतिबंध लगाया गया है।              यह आदेश कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम के प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया गया है। जिसमें लेख किया गया था कि कटनी नगर वार्डो की पेयजल सप्लाई पूर्णतः कटनी नदी के रॉ वाटर पर आधारित है। जिसे कटायेधाट स्थित जल शोधन संयंत्रों से शोधन उपरांत जल प्रदाय किया जाता है। वर्तमान में कटनी नदी का बहाव शून्य हो जाने के कारण कटायेघाट वैराज एवं एनीकट के जल स्तर में गिरावट आना प्रारंभ हो चुका है। जिससे शहर में की जाने वाली पेयजल सप्लाई प्रतिदिन एक समय ही हो पा रही है ,  साथ ही इस वर्ष अल्प वर्षा एवं ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुये आगामी मानसून तक प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने हेतु पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी कटनी

किसी भी जिले में नाइट कर्फ्यू लगाने के पूर्व शासन से अनिवार्य रूप से अनुमति लेनी होगी

  भोपाल : अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया है कि कोविड महामारी की रोकथाम के क्रम में कलेक्टरों द्वारा जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसी भी जिले द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाने के पूर्व उसे मध्यप्रदेश शासन से अनिवार्य रूप से अनुमति लेना होगी। डॉ. राजौरा ने बताया कि मध्यप्रदेश के सीमावर्ती प्रदेश महाराष्ट्र में कोरोना के प्रकरणों अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये विभिन्न स्तरों पर विभिन्न स्तरों पर मॉनीटरिंग की जा रही है साथ ही आवश्कतानुसार निर्णय भी लिये जा रहे हैं। बालाघाट कलेक्टर द्वारा जारी नाइट कर्फ्यू आदेश को स्थगित कर दिया गया है। बालाघाट में नाइट कर्फ्यू के संबंध में शासन स्तर पर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा।

कटनी जिले में मास्क का उपयोग अनिवार्य, जनप्रतिनिधियों - व्यापारियों के साथ प्रशासन करेगा बैठक

  कटनी -  राज्य शासन के गृह विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में मास्क का उपयोग अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मास्क की अनिवार्यता और उसके उपयोग की जागरुकता के लिये अवेयरनेस कैम्पेन चलाने के निर्देश नगर निगम को दिये। उन्होने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शीध्र ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ,   व्यापारियों के साथ बैठक करने के लिये निर्देशित किया। शहर में स्थानीय व्यापारियों के साथ बैठक करने के लिये नगर निगम आयुक्त ,   सीएसपी और एसडीएम को निर्देशित किया।              डिस्ट्रिक्ट क्राईसिस मैनेजमेन्ट ग्रुप की बैठक में बिना एसडीएम की अनुमति के बड़े आयोजनों पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। बड़े आयोजन एसडीएम की अनुमति के बाद ही आयोजित हो सकेंगे। एसडीएम द्वारा कोविड- 19  के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुये अनुमति प्रदान की जा सकेगी।               बैठक में प्रतिदिन  300  की सैम्पलिंग कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कलेक्टर ने दिये। उन्होने कहा कि सतत् रुप से इसकी मॉनीटरिंग करें।

जिले को मिली कृषि विज्ञान केंद्र की सौगात

  कटनी ।  जिले के किसानों को सुगमता से बेहतर उत्पादन के लिये वैज्ञानिकों का परामर्श मिले। कृषि वैज्ञानिकों के रिसर्च ,   किसानों के खेत में दिखे। जिले के किसान विज्ञान के साथ मित्रता कर आंगे बढ़ें। इस विजन को सार्थक करने के उद्देश्य से जिले को बड़ी सौगात मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद वी.डी. शर्मा ने दी। उन्होने पिपरौंध पहुंचकर नवनिर्मित कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन से हुई। इस अवसर पर  प्रगतिशील कृषकों का सम्मान भी सांसद श्री शर्मा ने किया।                         एक जिला एक उत्पाद के तहत जिले में टमाटर का चयन किया गया है। हमारे कृषि वैज्ञानिक यह सुनिश्चित करें कि हम इस दिशा में काम करें और किसानों को तैयार करें कि टमाटर के उत्पादन में भी कटनी नंबर वन बने।              फार्मस प्रॉड्येसर ऑर्गनाईजेशन एफपीओ का गठन करने का आव्हान भी सांसद वी.डी. शर्मा ने कार्यक्रम में किया। उन्होने कहा कि इससे हमारे किसान भाई अपना  300  किसानों का एक समूह बनाकर स्वयं अपनी दिशा तय करके उत्पादन कर सकते हैं और मार्केट में अपना ब्राण्ड स्थापित

मानव सेवा के तीस वर्ष पूर्ण होने पर बाबा माधवशाह चिकित्सालय माधवनगर में 22 फरवरी को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर

  कटनी। परम श्रद्धेय सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी की असीम कृपा आशीर्वाद से संचालित बाबा माधवशाह चिकित्सालय 22 फरवरी 2021 को मानव सेवा की सफलता के तीस वर्ष पूर्ण कर रहा है। इस सुअवसर पर 22 फरवरी 2021 को  प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक  बाबा माधवशाह चिकित्सालय माधवनगर में निः शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें प्रमुख रूप से हड्डीरोग विशेषज्ञ डॉ.जी .सी. मोटवानी MS, जनरल सर्जन डॉ.प्रसंग बजाज MS , जनरल फिजिशियन, डॉ.अमित प्यासी MD एवं डॉ.मैत्रइ एम.भुसारी MD, शिशु रोग विशेशज् डॉ. मनीश मिश्रा MD, त्वचा रोग विशेशज्ञ डॉ. कनिका अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ  डॉ.निधि बजाज, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ.धीरज कृपलानी, फिजियोथैरेपिस्ट  डॉ. शिवॉगी सोनी एवं डॉ. माया शिम्पी अपनी-अपनी सेवायें निःशुल्क प्रदान करेंगीं।  जिसका लाभ जरुरतमंदों  प्राप्त कर सकते हैं।

जिले में 2933 फ्रंटलाईन वर्कर्स को लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज

  कटनी -  राज्य शासन के निर्देशानुसार फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड- 19  का टीकाकरण  प्रारंभ किया गया था। जिसमें राजस्व ,   पुलिस ,   नगर निगम ,   पंचायत एवं रक्षा विभाग के फ्रंटलाईन वर्कर्स को शामिल किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ  प्रदीप मुढि़या ने जानकारी में बताया कि इस दौरान निर्धारित लक्ष्य  4173  के विरुद्ध जिले के  2933  फ्रंटलाईन वर्कर्स को कोविड- 19  वेक्सीन का पहला डोज लगाया गया है। वहीं  20  फरवरी तक ही संबंधित विभागों के लोक सेवकों का टीकाकरण किया जायेगा। जिसके बाद द्वितीय डोज के लिये टीकाकरण की प्रक्रिया प्रारंभ होगी।              सीएमएचओ ने इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,   आयुक्त नगर निगम और नोडल अधिकारी राजस्व को पत्र लिखकर दो दिवसों में शत्-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिये हितग्राहियों का टीकाकरण कराने का अनुरोध किया है।

जिले में एक्सपोर्ट हब डेवलप करने की दिशा में किया जाये काम

  कटनी -  डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले में एक्सपोर्ट प्रमोशन के लिये की जाने वाली गतिविधियों का रिव्यू किया। उन्होने कहा कि एक्सपोर्ट हब बनाने के उद्देश्य से कार्ययोजना बनाई जाये। पूर्व में इस दिशा में किये गये कार्यों को गति दें। देवगांव के पास सिमरा में लॉजिस्टिक हब बनाने का जो पुराना प्रस्ताव है ,   उस पर तेजी से काम करें। उसका डेवलपमेन्ट स्थानीय उद्योगों के हिसाब से हो। इसके लिये डीपीआर तैयार करने वाली संस्था के साथ स्थानीय उद्योगपतियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की जाये।              बैठक में इंडस्ट्रियल पार्क को विकसित करने जिले के एक्शन प्लान को रिवाईज करने के आदेश भी कलेक्टर ने दिये। एक जिला-एक उत्पाद के तहत चयनित किये गये टमाटर उत्पाद की प्रोसेसिंग जिले में हो ,  इस विषय पर भी चर्चा हुई। इस पर नाबार्ड के माध्यम से एफपीओ मोड में जिले के टमाटर की प्रोसेसिंग कराने का निर्णय भी लिया गया।              स्थानीय युवाओं को स्किल्ड करने ,  किसानों को नवीन उन्नत तकनीकी का उपयोग करने के लिये दक

मिलावटी घी बनाकर विक्रय करने पर दर्ज हुई एफआईआर

  कटनी -  जिले के रंगनाथ थाना क्षेत्र अन्तर्गत मिलावटी घी बनाने और उसका ग्रामीण क्षेत्रों में विक्रय करने पर संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी बालकृष्ण सोनी पिता रामकिशोर सोनी उम्र  28  वर्ष भट्टा मोहल्ला वंशस्वरुप वार्ड के मकान में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा की गई जांच में मिलावटी घी बनाकर विक्रय करता पाया गया। जिस पर पुलिस में संबंधित आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।              लोकस्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते पाये जाने तथा स्वास्थ्य के लिये सर्वदा हानिकारक होने से अपराध की धारा  272, 273  भारतीय दण्ड विधान संहित का अपराध घटित होना पाये जाने पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।              पूरे प्रकरण के अनुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत गठित जांच दल द्वारा बुधवार को प्रातः निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भट्टा मोहल्ला वंशस्वरुप वार्ड निवासी बालकृष्ण सोनी अपने परिसर में मिलावटी घी बनाकर खाद्य पदार्थ घी का विक्रय कर रहा था। पूछताछ में विक्रेता ने बताया कि वह वनस्पति एवं अन्य चीजों से घी बनाकर गांव-गांव जाकर विक्र

द्वितीय कटनी वेटरन्स लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ में 22 गज की पिच पर उतरे पूर्व खिलाड़ी तो पुराने दिन याद आए

  कटनी। शहर के वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी कई सालों के बाद जब 22 गज की पिच पर उतरे तो उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए। उम्रदराज होने के बावजूद क्रिकेट के प्रति वरिष्ठ खिलाडिय़ों का जुनून और उत्साह देखने लायक रहा। आयोजन था द्वितीय कटनी वेटरन्स लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का, जिसमे शहर के सभी पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।  टूर्नामेंट का आयोजन कटनी वेटरन्स क्रिकेट ग्रुप एवं सिटी हॉक्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया है। पिछले साल से शुरू हुए इस टूर्नामेंट को लेकर वरिष्ठ खिलाडिय़ों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पिछले 15 दिनों से इस टूर्नामेंट की तैयारियां की जा रही थीं। द्वितीय कटनी वेटरन्स लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आज अनौपचारिक उद्घाटन किया गया।  उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी भगवानदास माहेश्वरी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी पंचम जैन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, डी डी बैनर्जी, शांतनु बैनजी, वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव चतुर्वेदी बब्बा भैया की उपस्थिति रही। अतिथियों ने दोनों ही

विजयराघवगढ़ आईटीआई में विद्यार्थियों से विधायक-कलेक्टर ने किया संवाद, जानी समस्यायें, निराकरण के निर्देश

  कटनी -  आईटीआई में व्यवस्थायें दुरुस्त हों ,   विद्यार्थियों के लिये बेहतर क्लासरुम हों। उन्हें किसी तरह की समस्या ना हो। उच्च स्तर का प्रशिक्षण उन्हें मिले। यह निर्देश बुधवार को पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने विजयराघवगढ़ आईटीआई के निरीक्षण के दौरान दिये। इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी मौजूद रहे।              विधायक श्री पाठक एवं कलेक्टर श्री मिश्रा ने संयुक्त रुप से आईटीआई के सभी क्लासरुम और वर्कशॉप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने भविष्य में आईटीआई के विस्तार को लेकर कार्ययोजना पर भी चर्चा की। साथ ही क्लासरुम में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया। उनकी समस्यायें जानीं और उनके निराकरण के निर्देश भी दिये।              विजिट के बाद संक्षिप्त समीक्षा बैठक में आईटीआई की गतिविधियों का रिव्यू भी विधायक श्री पाठक ने किया। उन्होने शीघ्र ही आईएमसी के गठन के निर्देश दिये। आईएमसी में जीएम सेल माईन्स कुटेश्वर को चेयरमेन बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही कमेटी में जे.के. व्हाईट सीमेन्ट और बिरला व्हॉईट सीमेन्ट कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी सदस्य के रुप में शा

निगम कार्यालय में कमिश्नर सहित 64 अधिकारियों - कर्मचारियों ने लगवाई कोविड वेक्सीन

  कटनी -  कोविड - 19 वेक्सीनेशन कार्य के तहत जिला चिकित्सालय द्वारा आज निगम कार्यालय में टीकाकरण शिविर का आयोजन कर निगम के 64 अधिकारियों/ कर्मचारियों को कोविड -19 का पहला डोज दिया गया। इस दौरान नगर निगम आयुक्त  सत्येन्द्र सिंह धाकरे सहित प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा ने भी टीकाकरण शिविर स्थल पहंचकर कोविड -19 का टीका लगवाया।  निगमायुक्त श्री धाकरे ने कहा कि शासन द्वारा कोराना महामारी से निपटनें के लिए फ्रंटलाईन वर्कस के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने अफवाहों पर घ्यान न देने तथा कोविड -19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित होनें की बात कहते हुए इस महाअभियान में टीका लगवाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनें की अपील की है।

स्वच्छता का दे रहे संदेश, जागरूकता लाने कर रहे प्रयास

  कटनी - स्वच्छ सर्वेक्षण - 2021 की गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों के बीच स्वच्छता का संदेश प्रसारित कर नगर को साफ एवं स्वच्छ रखा जा सके इसके लिए निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम प्रशासन एवं उसकी सहयोगी संस्था द्वारा रोजाना विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित कया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन नोडल अधिकारी सुनील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम की सहयोगी संस्था ओम सांई विजन की टीम के द्वारा आज प्रातः उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर स्थित बाबा नारायण शाह वार्ड, हेमूकालाणी वार्ड एवं आचार्य कृपलानी वार्ड के विभिन्न मार्गो में प्रभात फेरी का आयोजन कर गीत नारे एवं स्लोगन के माध्यम से स्थानीय रहवासियों से स्वच्छता में जनसहयोग हेतु अपील की गई।  प्रभात फेरी के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण - 2021 के विभिन्न मापदंडों के अनुरूप निगम प्रशासन द्वारा आयोजित की जानें वाली गतिविधियों से जनसामान्य को अवगत कराते हुए अपनें भवनों/दुकानों के आसपास पर्याप्त साफ-सफाई रखनें, घरों एवं दुकानों से निकलनें वाले कचरे को पृथक-पृथक डस्टबिन में रखनें तथा कोविड -19 कोरोना संक्रमण से ब

शहर में दो स्थलों पर होगी पार्किंग व्यवस्था, तीन मार्ग वनवे

  कटनी - सो मवार को शहर की यातायात व्यवस्था के सुधार के उद्देश्य से बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ। जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने राजस्व ,   यातायात ,   पुलिस और नगर निगम के अमले को निर्देशित किया।              कलेक्टर एवं एसपी ने वाहन पार्किंग के लिये जहां पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये। वहीं तीन मार्गों को वनवे करने का भी निर्णय बैठक में लिया गया। गोल बाजार रामलीला मैदान को वाहनों के लिये पार्किंग स्थल के रुप में चयन कर आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। वहीं सुभाष चौक में देश भण्डार के सामने वाहन पार्किंग के लिये चयनित किये गये स्थल पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।              बैठक में पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रस्तावित सुझाव के आधार पर गजानन चौक से कारगिल चौक की ओर ,  कारगिल चौक से सिल्वर टॉकीज रोड़ होते हुये खोवा मण्डी को वनवे और बरही नाका से सिविल लाईन वीआईपी रोड की ओर जाने वाले मार्ग को वनवे घोषित करने का निर्णय लिया गया।              बैठ

अधिकारी मामलों को खुद संज्ञान में लें, शिकायत होने का न करें इंतजार - कलेक्टर

  कटनी -  मीटिंग के पहले प्रकरण रिजॉल्व करके आया करें। यदि गंभीर मामला है ,   तो क्या हम शिकायत होने का इंतजार करेंगे। अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लायें और स्वतः संज्ञान में लेकर प्रकरणों का निराकरण करें। तल्ख लहजे में यह स्पष्ट निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को टाईम लिमिट की बैठक में दिये। इस दौरान उन्होने विभिन्न विभागों की योजनाओं ,   गतिविधियों व कार्यों का विस्तार से रिव्यू भी किया। समय सीमा की बैठक का आयोजन जिला पंचायत सभागार में हुआ।              टीएल मीटिंग में सेन्ट्रल पीजीआर पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निराकरण में उदासीनता बरतने पर संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर श्री मिश्रा ने जमकर फटकारा। उन्होने सीधे निर्देश देते हुये कहा कि आईडिया नहीं था ,  जानकारी नही थी ,  देख नहीं पाये ,  यह सब बहाने नहीं चलेंगे। अपनी लचर कार्यप्रणाली में सुधार करते हुये तत्परता से अब काम करें। प्रकरणों का क्वालिटी डिस्पोजल करें ,  शिकायतों के सभी बिन्दुओं का तथ्यपूर्ण निराकरण करें। एैसा नहीं कि किसी ने पुटअप किया और हमने कर दिया ,  यह नहीं चलेगा।              सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के न

14 फरवरी को विद्युत प्रदाय बंद रहने की सूचना

  कटनी  - रविवार  14  फरवरी को म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लिमि. शहर संभाग कटनी के अंतर्गत  33  के.व्ही. फीडर शहर- 1  एवं  33  के.व्ही. फीडर पहरूआ (संयुक्त)  33  के.व्ही. उपकेन्द्र रेल्वे का विद्युत प्रदाय बंद रखा जायेगा। जानकारी अनुसार इस दौरान संबंधित क्षेत्रों में प्रातः  9  बजे से  11  बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। साथ ही  11  के.व्ही. सिटी-  7  फीडर के अंतर्गत निर्माणाधीन रेल्वे ओवर ब्रिज मिशन चौक से आजाद चौक तक  11  के.व्ही. लाईन विस्तार कार्य एवं लाईन शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। जिसके दृष्टिगत प्रातः  9  बजे दोपहर  3  बजे तक शासकीय अस्पताल ,   कचेहरी ,   सिविल लाईन ,  मिशन चौक ,   आजाद चौक एवं फीडर से जुडे़ उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। संबंधित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रखी जाएगी। आवश्यकता  पड़ने पर समयावधि घटाई-बढ़ाई जा सकती है। उच्चदाब उपभोक्ताओं को विद्युत प्रदाय बंद होने पर अपनी वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिये भी कहा गया है।