Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

ओपीनियन पोल, एग्जिट पोल के संबध में दिशा निर्देश, 13 जुलाई को मतदान समाप्ति के आधे घण्टे के बाद ही प्रकाशित प्रसारित किये जा सकेगें

कटनी (  प्रबल सृष्टि  ) -  नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष  2022   के निर्वाचन के दौरान ओपीनियन पोल ,  एग्जिट पोल  के मतदान क्षेत्र मे किसी निर्वाचन के लिये मतदान की समाप्त के लिए नियत किए गये समय के साथ सामाप्त होने वाले  48   घंटों की कालावधि के दौरान चलचित्र ,  इलेक्ट्रानिक या प्रिंट मीडिया किसी अन्य साधन से जनता के समक्ष किसी निर्वाचन संबंधी बात का संप्रदर्शन निषिद्ध किया गया है। ओपिनियन पोल के परिणाम भी किसी निर्वाचन संबंधी बात के आते है। उक्त समयावधि के भीतर ऐसे पोल के परिणाम प्रकाशित प्रसारित नहीं हो सकेगें।                एग्जिट पोल निर्वाचन में मतदान करने वाले मतदाताओं से सम्पर्क कर तैयार किया जाता है अतः इसके परिणाम मतदान समाप्ति के लिए नियत समय के पश्चात ही प्रकाशित प्रसारित किये जा सकते है।                राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ओपिनियन पोल व एग्जिट पोल के प्रकाशन व प्रसारण के संबंध में निर्देश जारी किये गए है। जारी निर्देशानुसार प्रदेश के नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के संबंध मे किसी भी समय संचालित ओपनियन पोल के परिणाम मतदान क्षेत्रों में निर्वाचन मतदान प्रथम चरण  6  

मेरा पानी उतरता देख किनारे घर मत बना लेना, मैं समंदर हूँ लौट के आऊंगा

( मुरली पृथ्यानी )  मेरा पानी उतरता देख किनारे घर मत बना लेना, मैं समंदर हूँ लौट के आऊंगा। यह बात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के तब कहीं थी जब शिवसेना ने कांग्रेस एनसीपी से मिलकर सरकार बनाई थी। आज उनकी बात सही साबित हो गई और ढाई साल बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बहुमत परीक्षण से पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया। कयास तो शुरू से ही लगने लगे कि यह विपरीत विचारधारा वाला गठबंधन कब तक चलेगा। यहां शिवसेना के अपने ही घर में फूट पढ़ गई और नेतृत्व को हवा भी न लगी। सीधी साफ बात यही समझ आती है कि महाराष्ट्र में चुनाव भाजपा और शिवसेना ने मिलकर लड़ा था लेकिन परिणाम के बाद राहें अलग हो गई और शिवसेना अपने सहयोगी दल से कट गई। कुर्सी की लड़ाई ने विरोधी दलों से मिलकर सरकार बनवा ली थी हश्र आज सबके सामने है। 106 विधायकों वाली भाजपा को शिवसेना के बागी 39 विधायकों का साथ मिल गया है। अब  शपथ ग्रहण समारोह होना है जिसमे एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। अब एनसीपी कांग्रेस और बाकी बची शिवसेना विपक्ष में बैठेगी। इस प्रकरण से यह समझ आता है कि विपरीत विचारधारा वाले जब सत्ता बनाते हैं तो वह ज्य

एनकेजे में जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे कन्हैया तिवारी पर गोली से हमला, पुलिस ने कहा कोई घायल नही, जांच जारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी कन्हैया तिवारी की कार पर गोली चलने की खबर है।  जानकारी मिली है एनकेजे थाना क्षेत्र के सरसवाही ग्राम पंचायत के पास बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशो ने चलाई है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस, स्वस्थ्य परीक्षण के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया भर्ती। नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप  सिंह ने मीडिया को बताया है कि कोई भी घायल नही हुआ है। पूरी विस्तृत जानकारी पुलिस घटनाक्रम की जांच पड़ताल के बाद मिल सकेगी।

जिले में अब तक 101.6 मिलीमीटर औसत वर्षा, बीते वर्ष इसी अवधि में 157.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी

कटनी (  प्रबल सृष्टि  )-   जिले में इस वर्ष  1   जून से  29   जून की अवधि तक कुल  101.6   मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि बीते वर्ष इसी अवधि के दौरान  157.0   मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार इस साल पिछले वर्ष की तुलना में कम वर्षा दर्ज की गई है।                          अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल अलोच्य अवधि तक वर्षा मापी केंद्र कटनी में  95.2   मिलीमीटर ,  रीठी में  98.7   मिली मीटर ,  बड़वारा में  90.0   मिलीमीटर ,  बरही में  94.0   मिलीमीटर ,  विजयराघवगढ़ में  74.2   मिलीमीटर ,  बहोरीबंद में  141.8   मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी प्रकार स्लीमनाबाद में  119.4   मिलीमीटर एवं ढीमरखेड़ा में  102.1   मिलीमीटर वास्तविक वर्षा दर्ज  की गई।

सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में जिला पंचायत का उत्कृष्ट प्रदर्शन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रमुख सचिव ने जारी किया प्रशंसा पत्र

कटनी  ( प्रबल सृष्टि  ) -  सी.एम. हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण के मामले में राज्य शासन द्वारा मई माह तक अर्जित प्रगति की समीक्षा के बाद जारी की गई ग्रेडिंग में कटनी जिले का स्थान प्रदेश में अव्वल रहा है।              पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मे दर्ज शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर माह मई  2022   मे  83.65   प्रतिशत वेटेज प्राप्त कर ए ग्रेड प्राप्त करने पर अर्द्धशासकीय पत्र के द्वारा प्रशंसा पत्र जारी किया है। प्रमुख सचिव श्री उमराव ने सी.एम हेल्पलाईन का कार्य कर रहे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर भविष्य में भी इसी तरह से शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने की अपेक्षा की है।

बारिश के पानी को सहेजने इमलिया अमृत सरोवर कार्य की प्रगति संतोषजनक, छहरी में नाराजगी

कटनी (  प्रबल सृष्टि  )-  बारिश के पानी को सहेजने जिले भर में जल संरचनाओं का निर्माण कराया जा रहा है । जल संवर्धन एवं संरक्षण हेतु अमृतसरोवरों का निर्माण कार्य प्राथमिकता से कराए जाने हेतु कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत जगदीशचंद्र गोमे द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए निर्माणाधीन अमृत सरोवर का निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को श्री गोमे ने जनपद कटनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलिया एवं छहरी के निर्माणाधीन तालाबों का निरीक्षण किया। इमलिया में कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई एवं मेढ़ में आवश्यक सुधार कार्य के निर्देश दिए। छहरी में निर्देशों के अनुरूप सुधार कार्य नहीं कराए जाने पर नाराजगी व्यक्त की एवं तीन दिवस में खुदाई कार्य पूर्ण कराने के साथ एक सप्ताह में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश प्रदान किये। सीईओ जिला पंचायत गोमे द्वारा विगत सप्ताह उक्त ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर सरोवर निर्माण में आवश्यक सुधार करते हुए कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए थे। श्री गोमें ने निर्माण एजेंसी को हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे तालाबों का निर्माण करें जिनमें बारिश के पानी से पर्याप्त मात्रा में

जामुन आपका पसंदीदा फल है, तो जानिए इसे खाने का सही तरीका

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) इन दिनों झंडा बाजार के नुक्कड़ हो या सब्जी मंडी या माधवनगर की बाजार हो जगह जगह आपको जामुन दिख जाएंगे। यह बहुत ही लाभदायक चीज है यहाँ आपको इसके बारे में कुछ जानना चाहिए। जामुन का सेवन सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करता है। एनीमिया में हीमोग्लोबिन बढ़ाने से लेकर हार्ट के लिए और डाइजेशन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में इसका सेवन फायदेमंद है। लेकिन कई बार गलत तरीके से जामुन का सेवन सेहत पर उल्टा असर डाल सकता है। अगर इस सीजन में जामुन आपका पसंदीदा फल है, तो जानिए इसे खाने का सही तरीका। डाय​रिया और अपच जैसी कई तरह की समस्याएं हो सकती है. बेहतर होगा कि जामुन खाने के 30 से 40 मिनट बाद पानी पिएं। हल्दी वाली चीजें न खाएं जामुन खाने के तुरंत बाद ऐसे फूड खाना जिसमें हल्दी हो आपको नुकसान पहुंचा सकता है. जामुन और हल्दी का एक साथ सेवन करने से ये दोनों चीजें रिएक्ट कर सकती हैं और इससे पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. जामुन का सेवन करते हैं तो इसके 30 मिनट बाद ही हल्दी वाली कोई चीज खाएं। डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन न करें जामुन के बाद दूध पीना या डेयरी प्रोडक्ट खाना भी आपको नुक

लोभ प्रलोभन में न आकर अच्छे और योग्य उम्मीदवार को चुने, शहर में एक अच्छी नगर सरकार बन सके

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) नगर निगम महापौर और 45 वार्डों के चुनाव की तारीख 13 जुलाई अब बस कुछ ही दिन दूर है। इस दिन नगरीय क्षेत्र में लोग अपने अपने वार्डों के पार्षद और महापौर चुनने के लिए मतदान करेंगे। यह प्रतिनिधि शहर विकास और नागरिकों की बुनियादी जरूरतों के लिए अगले 5 वर्ष कार्य करेंगे। यही उनकी कसौटी भी होनी चाहिए कि उनके किए वादे पूरे होते हैं या नहीं। यह सब तो चुनाव परिणाम आने के बाद की बात होती है लेकिन उससे पहले उम्मीदवार किस तरह आम जनता से जनसंपर्क कर रहें हैं यह भी चुनावी दिलचस्पी रखने वालों के लिए पसंदीदा चर्चा का विषय बना हुआ है। महापौर पद के लिए कांग्रेस से श्रेहा खंडेलवाल, भाजपा से ज्योति दीक्षित, आप पार्टी से शशि प्रभा तिवारी और निर्दलीय प्रीति सूरी, मंजूषा गौतम व निर्दलीय महिला प्रत्याशीयों के बीच ही चुनावी मुकाबला होना है। सबसे ज्यादा लोग किसको पसंद करेंगे इसका परिणाम तो मतगणना से ही पता चलेगा। वैसे पार्टियों में टिकट वितरण के बाद  दिलचस्प रहा है यह देखना जिसमें भाजपा से अलग होकर प्रीति सूरी का निर्दलीय चुनाव लड़ना,  हालांकि अब उन्हें और उनके पति संजीव सूरी को उनकी पार्टी

नगर पलिक निगम कटनी के अभ्यर्थियों को अनुमतियां प्रदान करनें हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्राधिकृत

कटनी (  प्रबल सृष्टि ) -  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के आम निर्वाचन वर्ष  2022   के तहत महापौर व पार्षद नगर पालिक निगम कटनी का मतदान  13   जुलाई को होना है एवं निवार्चन कार्यक्रम के तहत आचार संहिता  19   जुलाई तक लागू रहेगी। सहायक रिटर्निंग आफिसर अपर जिला मजिस्ट्रेट कटनी द्वारा आदेश जारी कर अभ्यर्थियों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र मे आम सभा ,  कार्यालय खोलने की अनुमति ,  अशासकीय भवनों में बैनर ,  पोस्टर लगाने दीवारों में लेखन आदि के लिये संबंधित भवन स्वामी की सहमति प्राप्त करने एवं स्पीकर लगानें व वाहन के अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की आवश्यक अनुमतियॉ पुलिस विभाग से अभिमत प्राप्त करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी को आगामी आदेश तक के लिए अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले निर्वाचन क्षेत्र मेें अनुमति प्रदान करनें हेतु प्राधिकृत किया गया है

नगर निगम कटनी व नगर परिषद बरही में 13 जुलाई को मतदान के लिए ई.वी.एम आवंटित

कटनी (  प्रबल सृष्टि  ) -  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक शैलेन्द्र खरे की मौजूदगी में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नगर परिषद बरही एवं नगर निगम कटनी का द्वितीय रेंण्डमाइजेशन किया गया। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व प्रत्याशियों सहित अपर जिला मजिस्ट्रेट रोमानुस टोप्पो ,  उपजिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते भी उपस्थित रहीं। इन दोनों नगरीय निकायों में  13   जुलाई को मतदान होगा।                द्वितीय रेण्डमाईजेशन का प्रदर्शन जिला सूचना अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने किया। उन्होने बताया कि नगर निगम कटनी और नगर परिषद बरही के मिलाकर कुल  68   वार्डो में  235   मतदन केन्द्र है। इसके लिए रिजर्व सहित ई.वी.एम की कुल  533   कंट्रोल यूनिट और  999   बैलेट यूनिट आवंटित की गई है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम कटनी के  45   वार्डो में  218   मतदान केन्द्र है इसके लिए  466   कंट्रोल यूनिट एवं  932   बैलेट यूनिट रिजर्व मशीन सहित आवंटित की गई है। जबकि नगर परिषद बरही के  15   वार्डो मे  17   मतदान केन्द्र बनाये गए है ,  यहां मतदान हेतु रिजर्व मशीन सहित कुल  67-67

नया दौर युवा महापौर का नारा लेकर चुनावी मैदान में उतरी श्रेहा खंडेलवाल कर रहीं जनसंपर्क

कटनी/ कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी श्रेहा खंडेलवाल ने अपना जन संपर्क पुरैनी स्थित थोक न्यू सब्जी मंडी से प्रारंभ कर वार्ड क्रमांक 3 लालबहादुर शास्त्री वार्ड की कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति आनंद पटेल के साथ मिल कर रांधेलिया पंप बल्लभ नगर गहोई कालोनी,  गल्ला मंडी, शंकर गढ़, पन्नी कालोनी यादव मुहल्ला, वार्ड नम्बर 2 की कांग्रेस प्रत्याशी वंदना राजकिशोर यादव के साथ सरला नगर, इंदिरा नगर, मंडी रोड राजपेलेस, साई मंदिर के पीछे डोर टू डोर जन सम्पर्क कर कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए सभी मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रेहा खण्डेलवाल ने कहा भाजपा ने महंगाई दी है रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल,किचिन का मसला आसमान छू रहा है। वार्डो में समस्याओं का अंबार लगा पिछले निगम के भाजपाई कार्यकाल में स्वच्छता अभियान का ढ़िढोरा पीटा गया लेकिन हकीकत किसी से छिपी नही सड़कें, नालियां गंदगी से बजबजा रही। भाजपा विकास का झूठा दावा कर शहर की जनता जनार्दन को गुमराह कर रही।  

अभ्यार्थियों को पोस्टर, बैनर, सभाओं, कटआउट आदि पर व्यय की देनी होगी जानकारी

कटनी (  प्रबल सृष्टि  ) -  मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में नगरीय निकाय के आम निर्वाचन की घोषणा की गई है ,  जिसके तहत नगरपालिका निगम ,  महापौर एवं पार्षद ,  नगरपालिका पार्षद एवं नगरपरिषदों के पार्षद पद का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों के द्वारा लगाये गये पोस्टर ,  बैनर ,  सभाओं ,  वाहनों ,  मंच का आकार ,  कुर्सीयों की संख्या ,  पोस्टर बैनर में उद्धरण का आकार ,  कटआउट की संख्या और की गई व्यय राशि के लिए सभी प्रकार की गठित वीएसटी टीम द्वारा प्रस्तुत रिकार्डिंग में से वीडियो अवलोकन दल इन हाउस सी.डी. तैयार करने तथा वीडियो रिकार्डिंग किसी बाहरी एजेंसी को संपादन एवं प्रयोजनार्थ नही सौंपेगें।                कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यय से संबंधित मामलों और आर्दश आचरण संहिता से संबंधित मामलो की पहचान के लिए वीडियो अवलोकन टीम द्वारा व्ही.व्ही.एस.टी. टीम द्वारा प्रस्तुत रिकार्डिंग की सी.डी. रोज देखी जायेगी तथा वे उसी दिन या अधिक से अधिक अगले दिन  तक व्यय से संबंधित अपनी रिपोर्ट व्यय लेखा टीम/सहायक व्यय प्रेक्षक को अनिवार्य रूप से  प्रस्तुत किये जाने हेतु नगरनिग

बहुत आत्मीयता से मिले जब मैक मोहन, इस बात से चौंके और प्रसन्न भी हुए कि कोई सिंधी भाषी पत्रकार उनसे मिलने और इंटरव्यू करने घर तक आया है

कटनी ( प्रबल सृष्टि) मैक मोहन ने जीवन के आखिरी क्षण तक कार्य किया। वे अनेक टीवी धारावाहिकों में अभिनय करने लगे थे। उनकी बेटी मंजरी भी फिल्म निर्माण से जुड़ गई हैं। मैक मोहन की पत्नी श्रीमती मिनी मैक मोहन, मलयाली भाषी है। एक बार मैक मोहन के अस्वस्थ होने पर हॉस्पिटल में मिनी की मैक मोहन जी से मुलाकात हुई थी। इसके पश्चात दोनों जीवन साथी बन गए । प्रख्यात अभिनेत्री रवीना टंडन मैक मोहन की भांजी हैं। मैक मोहन की बहन वीना और फिल्म मेकर रवि टंडन की बेटी रवीना अपने मामा मैकमोहन से भावनात्मक रूप से काफी गहरे जुड़ी रहीं।  इनकी प्रख्यात एक्टर और पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा जी की धर्मपत्नी श्रीमती पूनम चंदीरामानी सिन्हा से भी रिश्तेदारी है।  डॉन और अन्य कई फिल्मों में मैक साहब अमिताभ जी के साथ आए। उन्होंने हमें बातचीत में यह भी बताया था कि अक्सर फिल्म के सेट पर अमिताभ जी उन्हें पुकारते थे मिस्टर मैक द मोहन...बहुत स्नेह देते थे बिग बी... मैक मोहन  का बेटा विक्रांत मुंबई में मूवी टावर में  परिवार के साथ रहता है। लखनऊ से क्रिकेटर बनने की चाह में मुंबई पहुंचे मैक साहब ने बातचीत में बताया कि वह

माधवनगर पुलिस ने पकड़ी मादक पदार्थ गांजे की खेप, 14 लाख 60 हजार के गांजे सहित 25 लाख 65 हजार की हुई जप्ती

कटनी ( प्रबल सृष्टि)  अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप माधवनगर पुलिस ने पकड़ी है। कुंदनदास स्कूल के पास एसीसी रोड में एक संदिग्ध वाहन सफेद रंग की ब्रेजा कार न RJ14XC9214 को रोक कर पूछताछ की तो इसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने ओडिसा निवासी दो आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 421/ 22  8/ 20 का मामला दर्ज किया है। आरोपियों से पांच मोबाइल, 73 किलो गांजा कीमती 14 लाख साठ हजार रुपए, 10 लाख की कार, 4 हजार नकद सहित कुल 25 लाख 65 हजार की जप्ती की गई है।

2053 आदतन अपराधियों के खिलाफ धारा 110 तथा 7344 प्रकरणों में धारा 107 व 116 के तहत हुई कार्यवाही

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  त्रि स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद शांतिपूर्ण निर्विध्न और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्वेश्य से जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा गुंडे ,  बदमाश और आदतन अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही का सिलसिला सतत् जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में गत दिवस तक  2053   आदतन अपराधियों पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा  110   के तहत कार्यवाही की गई है। जबकि  7344   प्रकरण शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों के विरूद्ध धारा  107   व धारा  116   के तहत कार्यवाही की गई है।              जिले के अपराधों पर नियंत्रण और शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने अपराधिक प्रवृत्ति एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आदेश पहले ही जारी कर दिया था। अपर जिला दण्डाधिकारी रोमानुस टोप्पो ने बताया कि धारा  107   व  116   के तहत अब तक कुल  7344   प्रकरणों मे से  5061   प्रकरणों में बंधपत्र निष्पादित किया गया है। वहीं  231   प्रकरणों मे बंधपत्र का उल्लं

80 वर्षीय मुक्की बाई, दिव्यांग वीरेन्द्र, 84 वर्षीय रामकुमार ने किया खुशी खुशी मतदान

कटनी (  प्रबल सृष्टि  ) -  त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण मे शनिवार को जिले के विकासखण्ड ढीमरखेडा और विजयराघवगढ़ में पंच ,  सरपंच ,  जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान हुआ। शनिवार की सुबह से ही मतदान केन्द्रों मे लंबी-लंबी कतार लगी थी। ढीमरखेडा के प्राथमिक बालक शाला उमरियापान के कमरा नंबर  2   मे बनाये गए मतदान केन्द्र  134   में कुदवारी मोहल्ला निवासी  80   वर्षीय वृद्ध महिला मुक्की बाई ने अपने नाती महेन्द्र पटेल के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर उत्साह पूर्वक मतदान किया। साथ ही अन्य लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित किया।                    वीरेन्द्र ने किया मतदान उमरियापान में बनाये गए आदर्श मतदान केन्द्र कमांक  132   में पहुंचकर झंडा चौक वन विभाग के सामने रहने वाले  62   वर्षीय वीरेन्द्र कुमार चौरसिया ने मतदान किया। दिव्यांगता व शारीरिक कष्ट की परवाह किये बिना वीरेन्द्र ने आदर्श मतदान केन्द्र पहुंचकर खुशी-खुशी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।                वरिष्ठ नागरिक ने किया मतदान उमरियापान के डोली मोहल्ला निवासी  84   वर्षीय रामकुमार पौराणिक ने भी मतदान केन्द्र

नगरीय निकाय निर्वाचन, 6 एवं 13 जुलाई को मतदान के दिन अवकाश घोषित

कटनी (  प्रबल सृष्टि  )-   राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के दोनों चरणों की तिथियों के दिन सामान्य अवकाश घोषित किया है। पहले चरण का मतदान बुधवार  6   जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान बुधवार  13   जुलाई को जिले में होगा। इन तारीखों के दिन संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है।

विजयराघवगढ़ के मतदान केन्द्रों का कलेक्टर और एस.पी ने किया निरीक्षण

कटनी (  प्रबल सृष्टि  )-   त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिले के विकासखण्ड ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ में शनिवार  25   जून को होने वाले मतदान ,  मतगणना और अन्य चुनावी तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने संयुक्त रूप से विजयराघवगढ़ विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।              कलेक्टर श्री मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने पुलिस थाना विजयराघवगढ़ पहुॅचकर कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान विकासखण्ड विजयराघवगढ मे पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त प्रभारी एवं जिला पंचायत जिला सी.ई.ओ जगदीश चन्द्र गोमे भी मौजूद रहे। मैदानी अमले को निर्देशित किया गया कि शांतिपूर्ण ,  निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने पूरी सक्रियता से कार्य करें ताकि मतदाता निर्भीक होकर बिना डर व भय के मतदान कर सके।              कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ग्राम कांटी और ग्राम पौनिया  ,  ग्राम रमना और बंजारी तथा ग्राम झिरिया वं देवसरी पहुचकर मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाओं तथा मतदान दलों और मतदाताओं के लिए जरूरी इंतजामों को सुनिश्चित करनें का निर्देश दिया।