Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2022

नगर निगम ऑडिटोरियम में गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जिलास्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  गरीब कल्याण सम्मेलन के दौरान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिमला से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की  11 वीं किस्त के रूप मे  21   हजार करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों के खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से हस्तांतरित की गई। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के मध्यप्रदेश के चयनित लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करते हुए उन्हें संबोधित भी किया गया। इसके पूर्व कुशाभाऊ ठाकरे हॉल भोपाल से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हितग्राहियों को संबोधित किया गया।               गरीब कल्याण योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिक निगम द्वारा बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम परिसर में किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ,  भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ,  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य समारोह का सीधा प्रसारण किया गया।               आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर पी.एम.स्वनिधि

विद्युत उपभोक्ताओं को अब एसएमएस के माध्यम से मिलेंगे बिल

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा इस माह से पेपरलैस बिलिंग की शुरूआत की जा रही है। एसई संजय अरोड़ा ने बताया कि कटनी शहर के विद्युत उपभोक्ताओं को इस माह से बिजली बिल की हॉर्ड कॉपी प्रदान न करते हुए एसएमएस के जरिए से बिल संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। 

पहली बार होगा पार्षद पदों के निर्वाचन व्यय लेखा का प्रावधान

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग  बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि नगरीय निकाय निर्वाचन में पहली बार पार्षद पदों के निर्वाचन व्यय लेखा का प्रावधान किया गया है। इसके पहले महापौर एवं अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के व्यय लेखा का संधारण किया जाता था। रिटर्निग आफीसर कार्यालय में निर्वाचन व्यय लेखा संधारण पर्यवेक्षण के लिए हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश भी दिये गए हैं।              सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि पार्षद पदों के निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा ,  नगरपालिक निगम में जनगणना  2011   के अनुसार  10   लाख से अधिक जनसंख्या पर  8   लाख  75   हजार और  10   लाख से कम जनसंख्या पर  3   लाख  75   हजार होगी।              इसी तरह नगरपालिका परिषदों में एक लाख से अधिक जनसंख्या पर  2   लाख  50   हजार , 50   हजार से एक लाख तक की जनसंख्या पर एक लाख  50   हजार और  50   हजार से कम जनसंख्या पर पार्षदों के निर्वाचन व्यय की अधिक व्यय सीमा एक लाख रूपये होगी। नगर परिषदों के लिए अधिकतम व्यय सीमा  75   हजार रूपये होगी महापौर             10   लाख से अधिक जनसंख्

शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन कराने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-   त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष  2022-23  हेतु निर्वाचन कार्यक्रम जारी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता त्रि-स्तरीय पंचायतों में तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी हैं ,  जो  16  जुलाई तक प्रभावशील रहेगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कटनी प्रियंक मिश्रा ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त राजस्व सीमाओं के भीतर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा  144  के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन निर्विघ्न कराया जा सके। जिले में विकासखण्डों के अंतर्गत पंच ,  सरपंच ,  जनपद पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन की कार्यवाही संपादित होगी। त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने और सांप्रदायिक सद्भाव और लोक व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है।              जारी आदेश के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को चुनाव प्रचार-प्रसार रैली ,  सभा स्थलो आदि में किसी भी प्रकार के घातक अस्त्र-शस्त्र जानमाल सुरक्षा हेतु स्वीकृत शस्त्र एवं फसल सुरक्षा हेतु स्वीकृत लायसेन्सो में दर्ज शस्त्रों

पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के नाम निर्देशन के लिए स्थान निर्धारित

कटनी ( प्रबल सृष्टि  ) -  त्रि स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन  2022   की अधिसूचना जारी होने के बाद जिले में विकासखंडवार पंच ,  सरपंच और जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन फार्म प्राप्त करने जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने स्थल निर्धारित करते हुए रिटर्निंग अधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को पृथक-पृथक दायित्व सौंपे हैं।              जारी आदेश के तहत कटनी विकासखंड के लिए रिटर्निग अधिकारी एसडीएम प्रिया चंद्रावत ,  सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार मनीष शुक्ला ,  नायब तहसीलदार हेमांग प्रिया श्रीवास्तव संपूर्ण जनपद क्षेत्र के नाम निर्देशन न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी कटनी में प्राप्त करेंगी। वहीं जनपद क्षेत्र के समस्त पंच ,  सरपंच के नाम निर्देशन रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी ,  सहायक रिटर्निग अधिकारी नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा तहसीलदार न्यायालय में प्राप्त करेंगे। जनपद पंचायत रीठी क्षेत्र के जनपद सदस्यों के नाम निर्देशन रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार विजय द्विवेदी ,  सहायक रिटर्निंग अधिकारी सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा ,  नायब तहसीलदार दिलीप सिंह मरावी न्यायालय तहसीलदार

चप्पल चोरी वायरल...चोरों अब तुम्हारी खैर नही

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) क्या जमाना आ गया है अब घर के बाहर चप्पल भी सुरक्षित नही गज्जब है। यह तो गनीमत हुई कि जिनकी 2 नग, अलग अलग नंबर की चप्पल चोरी हो गई है जा पहुँचे हैं थाने रिपोर्ट लिखाने तब न पता चला। पता चला है साथ में चोर गाड़ी साफ करने वाला कपड़ा भी ले गया है पता नही क्या करेगा इससे ? अब पुलिस क्या करेगी ? छोटी सही लेकिन चोरी तो है ही। शहर में लोग तो रातों में सोएंगे ही दिन भर काम जो करते हैं। यह तो इंजीनियरिंग का कमाल है कि ताले दरवाजे बने हुए है नही तो सोते में आदमी भी चोरी हो जाए क्या भरोसा आदमियों कि इस दुनिया का ? क्या मिलेगा भला चोरी करने से ? अब इन कम अक्ल के लोगों को कौन समझाए कि तुम तो चप्पल और कपड़ा ले गए आखिर कितने चलाओगे चप्पल ? वैसे दाद देनी पड़ेगी आवेदन पुलिस ने ले लिया है अब जो करे। वैसे कुछ चोरी हो जाए तो खराब तो लगता ही है, अभी कुछ ही दिन पहले मेरा भी जेब से पर्स निकल गया था खैर चोरों अब तुम्हारी खैर नही।

वेंकट लाइब्रेरी में निगमायुक्त ने किया छात्र छात्राओं से संवाद, लाइब्रेरी कक्ष की व्यवस्थाओं की जानकारी ली

कटनी ( प्रबल सृष्टि)  - नगर पालिक निगम द्वारा संचालित वेंकट लाइब्रेरी का निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा विगत संध्या औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं से संवाद कर लाइब्रेरी कक्ष की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा लाइब्रेरी में पुस्तकों की उपलब्धता एवं निगम के कार्यरत व उपस्थित स्टाफ की जांच कर लाईब्रेरी के विभिन्न कक्षों एवं छत का भी निरीक्षण किया गया। छात्र -छात्राओं  एवं नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए उपस्थित लाइब्रेरियन श्री बडगैंया को शीघ्र ही नवीन कम्प्यूटर क्रय संबंधी कार्यवाही पूर्ण कराने व पुरानी पुस्तकों एवं अन्य सामग्री को रखने हेतु छत पर स्टोर रूम बनाने का प्रस्ताव तैयार कराने सहित लाइब्रेरी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश प्रदान किये गए।  

पोकलिन मशीन व डम्पर लगाकर कटनी नदी की सफाई एवं गहरीकरण का कार्य शुरू

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -  मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल की अनुशंसा पर जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा जन सहयोग से पोकलिन मशीनें व डम्पर वाहन उपलब्ध कराकर नगर निगम कटनी के माध्यम से कटनी नदी की सफाई एवं गहरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। नगर निगम के जल प्रदाय विभाग द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कटनी नदी के अपस्ट्रीम घिनौची स्टाप डैम के पास एक पोकलिन मशीन एवं द्वारा बाईपास के नीचे दूसरी पोकलिन मशीन सहित 4 डम्पर वाहनों के माध्यम से कटनी नदी की सफाई एवं गहरीकरण का कार्य कराया जा रहा है जो निरंतर जारी है। अपस्ट्रीम में नदी सफाई होने के कारण नदी का पानी सुगमता से बैराज तक पहुंच सकेगा तथा वर्षा काल में नदी में पानी के संग्रहण की क्षमता में सुधार हो सकेगा। नगर निगम आयुक्त  सत्येन्द्र सिंह धाकरे ने पोकलिन मशीन धारकों से जन सहयोग के माध्यम से पोकलिन मशीन एवं डंपर उपलब्ध कराने की अपील करते हुए कहा है कि नगर हित के इस कार्य में सहयोग प्रदान करें कार्य के दौरान मशीनों में होने वाले डीजल व्यय एवं संलग्न स्टाफ के भोजन आदि की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन द्वारा की जावेगी।  

एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक ने उद्योगपतियों से की सौजन्य भेंट, जिला उद्योग संगठन ने दाल मिलों को मिलने वाले कच्चे माल की समस्या का मामला सामने रखा

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  एमपीआईडीसी भोपाल के प्रबंधक संचालक जॉन किंग्सले आईएएस ने कटनी भ्रमण के दौरान मंगलवार को स्थानीय उद्योगपतियों से सौजन्य भेंट की। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उद्योगपतियों से सुझाव लिए गए और उनकी समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई।              कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उद्योगपतियों का परिचय कराते हुए जिले के औद्योगिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की समस्या को दूर करने के लिए जबलपुर-रीवा हाइवे से जोडेत्र जाने का प्रस्ताव रखा गया है। जिला उद्योग संगठन के अध्यक्ष मनीष गेई ने जिले की दाल मिलों को मिलने वाले कच्चे माल की समस्या का मामला बैठक में सामने रखा। उद्योगपति मयंक गुगलिया द्वारा जिले में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हब निर्माण कराने और अंजनी कुमार पांडेय ने सीमेंट इंडस्ट्रीज में आवश्यक बिजली की निरंतर सप्लाई करने की बात रखी।              उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए श्री किंग्सले ने उद्योगपतियों के उद्योगों से संबंधित उठाए गए बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया क

बिना अनुमति लगे होर्डिगों को हटाने 27 मई से नगर निगम करेगा कार्यवाही

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - मध्यप्रदेश शासन द्वारा राजपत्र में प्रकाशित मध्यप्रदेश आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 नगर पालिक निगम कटनी में प्रभावशील है। विज्ञापन मीडिया नियम अनुसार ऐसे शासकीय एवं नगर निगम स्वामित्व की भूमि पर तथा निजी भूमि एवं भवन के स्वामी जिनके द्वारा विज्ञापन फलक लगाने हेतु मीडिया नियम 2017 का पालन नहीं किया गया है। उन्हे निगम प्रशासन द्वारा आम सूचना के माध्यम से शासकीय भूमि एवं नगर निगम स्वामित्व की भूमि पर तथा अन्य स्थानों पर स्थापित विज्ञापन फलक को 07 दिवस के अंदर स्वतः अलग करने अन्यथा की स्थिति मे नगर निगम द्वारा होर्डिंग हटाने की कार्यवाही की जावेगी एवं उपरोक्त कार्यवाही मे आने वाले संपूर्ण व्यय की क्षतिपूर्ति भूमि, भवन स्वामी से वसूली की कार्यवाही हेतु सूचित किया गया है। संबंधितों द्वारा आज दिनांक तक बिना अनुमति लगे हुये होर्डिंग को नहीं हटाने के कारण निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा नगर निगम सीमान्तर्गत लगे बिना अनुमति चिन्हित होर्डिगों को दिनांक 27 मई 2022 को प्रातः 10 बजे से हटानें की कार्यवाही हेतु निगम के अधिकारियों कर्मचारियों का दल गठित किया है। निग

झिंझरी शैलाश्रयों को पर्यटन स्थल रुप में आसानी से विकसित किया जा सकता है - डा. एस एस गुप्त

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  आज से 40 वर्ष पूर्व जब झिंझरी साईट के शैल चित्रों से अपना  शोध कार्य प्रारंभ कर रहा था तब यह सोचा भी नहीं था कि  इस कार्य के लिए यहाँ इतना सम्मान मिलेगा ! झिंझरी साईट , शैल चित्रों के अध्ययन की मेरी पहली साईट थी । इसके बाद ही मैनें मध्य भारत  के अन्य  शहरों में शोध कार्य प्रारंभ किया । इस विषय में भोपाल का मेरा पहला प्रजेंटेशन भी झिंझरी पर ही था । आज यह संयोग बना कि इसी साईट पर शैल चित्रों पर लिखी पुस्तक का विमोचन हो रहा है । जो प्रसन्नता दायज है । उक्ताशय के उदगार इन्टैक , ( राष्ट्रीय कला एवँ सांस्कृतिक धरोहार न्यास )  कटनी चेप्टर द्वारा गत 21 मई को वन विभाग कार्यालय परिसर स्थित सभागार में आयोजित ' डेटिंग द रॉक पेंटिंग ऑफ़ सेंट्रल इण्डिया ' शीर्षक पुस्तक के रचयिता ड़ा. एस. एस. गुप्त द्वारा व्यक्त किए गए । आपने आगे  कहा कि इन चित्रों से हम तत्कालीन सामजिक स्थितियों का आंकलन करते हैं । झिंझरी की साईट में मुझे स्टेंसिल से बनाए चित्र भी मिले हैं जो दिलचस्प है । साथ ही अन्य किसी नेशनल हाईवे पर भी झिंझरी जैसे शैल चित्र नहीं मिले । इस दृष्टी से यह साईट काफी महत्

रिश्वत लेते हुए नागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक और लेखापाल को लोकायुक्त टीम ने किया गिरफ्तार, बिल पास कराने मांगे थे 1 लाख रुपए

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांगना भ्रष्ट लोगों को जैसे दस्तूर लगता है लेकिन इसी दस्तूर के खिलाफ कोई आगे आता है तो रिश्वत लेने की पोल दुनिया के सामने खुल जाती है। जानकारी के मुताबिक शिकायत कर्ता ईश्वर रोहरा ने बताया कि जिला नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक संजय सिंह व उनके लेखापाल धीरज मिश्रा के द्वारा उनसे धान मिलिंग करने एवं परिवहन के 20 लाख के बिल पास कराने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने जबलपुर लोकायुक्त से की थी जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने  शिक़ायत को सही पाते हुए आज सोमवार को लोकायुक्त की टीम ने बरगवां स्थित नागरिक आपूर्ति निगम पहुँची और नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक व लेखापाल को 60 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जबलपुर लोकायुक्त के डीएसपी दिलीप झारबड़े ने बताया कि कटनी के माधवनगर निवासी ईश्वर रोहरा के शिक़ायत के बाद उन्हें कैमिकल लगे नोट दिए गए और जैसे ही उन्होंने 60 हजार रुपए निगम के प्रबंधक को दिए तुरंत ही लोकायुक्त की टीम कार्यालय में घुस गई और नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक और लेखापाल को अरेस्ट कर आगे की कार्यवाह

स्वास्थ्य मेले में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच, उपचार के साथ ही दवाओं का निशुल्क वितरण

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-   आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश पर जिला अस्पताल के नवीन भवन परिसर में जिला स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेले में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच ,  उपचार के साथ ही दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया।              स्वास्थ्य मेले में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक श्री जायसवाल ने आयोजन की सराहना की और स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाएं भी देखीं। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मरीजों व उनके परिजनों से संवाद भी किया। स्वास्थ्य मेले में  2056  लोगों ने इलाज के लिए पंजीयन कराया। जिनकी जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों ने की और उपचार के साथ ही उनको दवाएं भी दी गई। इस दौरान शिशु रोग ,  महिला स्वास्थ्य जांच ,  शुगर ,  ब्लड प्रेशर ,  कैंसर ,  मानसिक रोग सहित अन्य बीमारियों की जांच कर उपचार किया गया। मेले में जिला अस्पताल के चिकित्सकों के साथ ही नगर व जबलपुर के निजी चिकित्सकों ने भी सेवाएं दीं ,  जिसका लाभ मरीजों को मिला।              कलेक्टर श्री

नागरिक बाजार जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाएं, दुकानदारों से पॉलिथिन में सामग्री न लेने की अपील

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  -  नोडल अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन आदेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर   प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में निगम के स्वास्थ्य विभाग, एम.एस.डव्ल्यू टीम एवं आई.ई.सी गतिविधियों हेतु नियुक्त एजेंसी के सदस्यों द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में सामूहिक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जालपा देवी वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, जय प्रकाश वार्ड, एवं जगमोहन दास वार्ड के विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर होटल संचालकों, फल ठेला सब्जी विक्रेता, चाट दुकान सहित किराना दुकान के संचालकों से संवाद किया जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों की जानकारी प्रदान की जाकर अमानक पॉलीथिन का उपयोग न करनें की समझाइश दी गई। अभियान के दौरान बाजार क्षेत्र मे रैली का आयोजन किया जाकर नगर विकास से अपना नाता जोडो, पॉलीथिन के उपयोग को अब छोड़ो के नारे लगाते हुए नागरिकों को बाजार जाते समय कपडे के थैला साथ लेकर जानें व दुकानदारों से पॉलिथिन में सामग्री न लेने की अपील की गई। 

ग्राम पंचायत इमलिया में निर्माणाधीन अमृत सरोवर कार्य, स्थल के बेहतर चयन पर अधिकारियों को प्रभारी मंत्री ने दी शाबासी

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  प्रदेश के वित्त ,  वाणिज्यिक कर ,  योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने शुक्रवार को जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत इमलिया के मड़रा हार में निर्माणाधीन अमृत सरोवर कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक संदीप जायसवाल ,  भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल ,  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और जिला पंचायत के सीईओ जगदीश चन्द्र गोमे उपस्थित थे।              प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने अमृत सरोवर निर्माण के दौरान जलभराव और कैचमेन्ट एरिया की स्थिति की जानकारी ली। जिस पर आरईएस के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि  14   लाख  99   हजार रुपये की लागत से तालाब का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें दो ओर से पानी का भराव होगा और उससे लगभग  15   किसानों को लाभ मिलेगा ,  साथ ही निर्माण में जनसहयोग भी लिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने जनभागीदारी और योजना की राशि से बन रहे अमृत सरोवर के बेहतर चयन स्थल पर प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा की। उन्होने तालाब निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों से भी संवाद कर समय पर मजदूरी के भुगतान के संबंध में जानकारी ली। प्

80 वर्षीय वृद्धा भानवती को मिला जमीन का स्थाई पट्टा, खिला चेहरा

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )- जो जिस जगह रह रहा है ,  उस जमीन का भू-अधिकार देने के लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के अंतर्गत भूमि स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टों का वितरण कर रही है। शासकीय नजूल भूमि में निवास करने वाले लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिया जा रहा है। गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअली कार्यक्रम के माध्यम से अधिकार पत्र व स्थाई पट्टों का वितरण किया। जिला स्तर पर प्रदेश के वित्त मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने पात्र हितग्राहियों को अधिकार पत्र व स्थाई पट्टों का वितरण किया।              कार्यक्रम के दौरान नगर निगम क्षेत्र के रोशन नगर में रहने वाली  80   वर्षीय वृद्धा भानवती बाई को भी  84   वर्ग मीटर की भूमि का स्थाई पट्टा प्रदान किया गया। वृद्धा अपने पति के साथ पिछले  20 वर्ष से अधिक समय से नजूल की भूमि पर निवास कर रही थी। पट्टा मिलने के बाद वृद्ध दंपत्ति ने खुशी जाहिर की और प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सागर पुलिया में सड़क निर्माण को लेकर डायवर्ट रहेगा वाहनों का रूट, 20 से 31 मई के बीच कराया जाएगा निर्माण कार्य

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )- मिशन चौक सागर पुलिया में सड़क निर्माण कार्य प्रस्तावित है। निर्माण कार्य के दौरान आमजन को परेशानी से बचाने के लिए यातायात व्यवस्था सुगम बनाने रूट डायवर्ट किया गया है। निर्माण कार्य  20   मई से प्रारंभ होगा और संबंधित निर्माण एजेंसी को  31   मई तक कार्य समाप्त करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं।              अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने बताया कि बुधवार को रूट डायवर्सन को लेकर ट्रायल किया गया था। उन्होंने बताया कि निर्माण के दौरान  20   मई से बरगवां से बस स्टैंड ,  पन्ना नाका की ओर जाने वाले समस्त वाहन नवीन ओवर ब्रिज के ऊपर से चांडक चौक होते हुए जाएंगे। बरगवां से घंटाघर की ओर जाने वाले वाहन ओवर ब्रिज से होकर चांडक चौक होते हुए घंटाघर जाएंगे। इसी प्रकार बरगवां से मिशन चौक ,  थाना तिराहा ,  आजाद चौक ,  रेल्वे स्टेशन मार्केट जाने वाले समस्त वाहन ओवर ब्रिज के उपर से होते हुए चांडक चौक से ब्रिज के नीचे से आजाद चौक होते हुए जाएंगे। वहीं बरगवां से भट्टा मोहल्ला पाठक वार्ड करबला ,  गढ्डा ढोला की ओर जाने वाले वाहन बरगवां ओवर ब्रिज के नीचे से जाएंगे। अग्रवाल कालोनी से मंगलन