Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2023

अब शहरवासी बिना टोल चुकाये जा सकेंगे आर.टी. ओ.ऑफिस, एप्रोच रोड से हटाया गया स्टेवायर

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- लंबे समय के इंतजार के बाद अंततः कटनी शहरवासी अब बिना टोल टेक्स चुकाये एप्रोच रोड से आर.टी.ओ.कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य करा सकेंगे। यह सब कुछ संभव हो सका है कलेक्टर अवि प्रसाद की संवेदनशील पहल और गंभीर कोशिशों की वजह से। कलेक्टर के निर्देशों के बाद अब आर.टी.ओ. एप्रोच रोड़ में आवागमन की दृष्टि से बाधक बने स्टेवायर को व्यवस्थित कर दिया गया है। कलेक्टर श्री प्रसाद को कल ही स्थानीयजनों से आर.टी.ओ. ऑफिस वाहन संबंधी कार्य हेतु जानें पर एप्रोच रोड में टांसफार्मर के स्टे वायर की वजह से मार्ग बाधित होने से टोल टैक्स चुकाने की जानकारी दी गई थी। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल आर.टी.ओ. श्रीमती रमा दुबे और पी.डब्ल्यू. डी. के कार्यपालन यंत्री हरि सिंह ठाकुर को तलब कर 24 घंटे के भीतर ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि आर.टी.ओ. तक जाने के लिए लोगों की सुगम आवाजाही हो सके और टोल टैक्स न चुकाना पड़े। कलेक्टर श्री प्रसाद की हिदायत के बाद बुधवार को टोल नाका के बाजू से बनी एप्रोच रोड से टांसफार्मर को सपोर्ट देने के लिए लगाये गये स्टेवायर  से बाधित हो रहे मार्ग से तार हटाकर सुग

विधायक संदीप जायसवाल ने एन.के.जे की शासकीय माध्यमिक शाला के भवन मरम्मत कार्य हेतु दिए 6 लाख रूपये, स्थानीय नागरिकों की मांग को किया पूरा

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने शासकीय माध्यमिक शाला न्यू कटनी जंक्शन के जर्जर भवन की मरम्मत एवं सुधार कार्य हेतु अपने विधायक विकास निधि से 6 लाख रूपये प्रदान किया है। विधायक श्री जायसवाल ने इस मरम्मत कार्य हेतु जिला शिक्षा केन्द्र कटनी को निर्माण एजेंसी बनाये जानें की अनुशंसा की है। विधायक श्री जायसवाल की अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने न्यू कटनी जंक्शन स्थित शासकीय माध्यमिक शाला भवन के मरम्मत कार्य हेतु 6 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी भी कर दी है। इस स्कूल के मरम्मत हो जाने के बाद बच्चों की कक्षाओं के संचालन में सुविधा होगी और पठन- पाठन का कार्य सुगम हो सकेगा। स्थानीय नागरिकों की स्कूल भवन मरम्मत की अर्से से की जा रही मांग को विधायक श्री जायसवाल ने पूरा किया है जिससे स्थानीय जनों में हर्ष व्याप्त है।

हाइकोर्ट का फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर बेरोजगारों को ठगने वाले आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई सजा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत ने धोखाधड़ी के मामले में छह आरोपियों को सात वर्ष के सश्रम कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई है। आरोपियों ने न्यायालय में नौकरी दिलाने के नाम पर हाइकोर्ट से नियुक्ति के संबंध में फर्जी दस्तावेज बना लिए थे तथा बेरोजगार युवक-युवतियों से रुपए ऐंठकर नौकरी का झांसा देते थे। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने एक महिला खिलाफ कार्रवाई की थी। मामला 10 जून 2019 को पेश किया। इस मामले में न्यायालय ने फैसला सुनाया है। पैरवी अपर लोक अभियोजक जेपी चौधरी ने की है और साक्ष्य तत्कालीन माधवनगर टी आई रहे संजय दुबे और उनकी मातहत टीम बीडी द्विवेदी और एएसआई विजेंद्र तिवारी ने जुटाए थे। अभियोजन पक्ष से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आनंद कुमार दुबे निवासी गढ़ाकोटा जिला सागर, अनिल कुमार दुबे निवासी ग्राम घिनौती सिंघापट्टी थाना नोहटा तहसील जबेरा जिला दमोह, बब्लू उर्फ इकरामुद्दीन गढ़ी मोहल्ला जिला दमोह, मोहम्मद गफ्फार ग्राम मारूताल थाना देहात जिला दमोह व सरिता सिंह ठाकुर पति राघवेंद्र सिंह निवासी ग्राम घाना थाना जबेरा जिला दमोह सहित साजिद ने मिलकर युवाओं के साथ धोख

"पांँव रखिएगा संभलकर ये अंँधेरों का समय है"-जय चक्रवर्ती, 'संवेदनात्मक आलोक' पटल की नवगीत गोष्ठी सम्पन्न

कटनी ( प्रबल सृष्टि - निजी प्रतिनिधि)  खिरहनी, गौर मार्ग, दुर्गा चौक स्थित रामकिशोर दाहिया के निज निवास पर व्हाट्सएप एवं फेसबुक नवगीत समूह 'संवेदनात्मक आलोक' की प्रथम नवगीत-कविता गोष्ठी देश के अप्रतिम नवगीत हस्ताक्षर राम सेंगर कटनी की अध्यक्षता एवं वीरेन्द्र आस्तिक कानपुर एवं रायबरेली से पधारे जय चक्रवर्ती के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। इस नवगीत गोष्ठी में सागर, उमरिया, कटनी जिले के नवगीत कवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। गोष्ठी के प्रारम्भ में देश के ख्यातिनाम नवगीत कवि राम सेंगर, वीरेन्द्र आस्तिक, जय चक्रवर्ती का स्वागत-सम्मान रोली तिलक लगाकर, साल श्रीफल भेंटकर किया गया। नवगीत गोष्ठी का शुभारम्भ कटनी के युवा कवि अजय प्रताप सिंह बघेल ने स्वयं पर लिखीं काव्य पंक्तियों से किया- "मैं जो दिखता हूंँ तुमको/केवल दुनियाबी ढांचा है/नपा-तुला लहजा मेरा/सच कहता हूंँ धोखा है।" विगत दो तीन दशकों से हिन्दी नवगीत में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे राजकुमार महोबिया ने अपने चिर परिचित प्रतिरोधी अंदाज में अपनी रचना पढ़ीं- "मन से टेरीलीन/ किन्तु है/हथकरघे की तन पर खादी/प्रतिरोधों की

दिन की शुरुआत भजन योगा से करें तो दिन श्रेष्ठता की ओर अग्रसर होता है, हरे माघव दरबार परिसर में हुआ भजन योगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति माधव नगर सहित देश की अनेक हरेमाधव परमार्थ सत्संग समितियों ने भजन योगा का आयोजन अपने अपने नगरों में किया । हरेमाघव दरबार परिसर में हरेमाधव भजन योगा प्रातः 6:30 से 8:00 बजे तक आयोजित किया गया। भजन की अर्थ भाव में डूबना और योग अर्थात् जुड़ना उस परमसत्ता परमात्मा से । दिन की शुरुआत भजन योगा से करें तो दिन श्रेष्ठता की ओर अग्रसर होता है जीवन निरोगी, स्वस्थ, प्रफुल्लित, उत्साह से भरा रहता है, भजन योग हमें तरोताजा कर उत्साह से भरता है, जीवन उत्सवमय आनन्ददायक होता जाता है योग हमें जोड़ता है उस परम तत्व से जिससे मिलने के लिए मानव जन्म मिला है ।  योग हमारे भारत की प्राचीन धरोहर है , योग भारत की अमूल्य, भव्य विरासत की पहचान है योग ने भारत को सम्मान दिलाया है, योग को अपनी दिनचार्या में शामिल करें तो स्वस्थ खुशहाल एवं आनन्दमय जीवन जी सकते हैं इसलिए योग युक्त रहें, रोग मुक्त रहें योग से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त कर कर्म कुशलता को प्राप्त कर सकते हैं । योग से मानव परिश्रमी पुरुषार्थी बनता है, योग का एक मात्र धर्म निरोगता

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले भर में हुए सामूहिक योग के कार्यक्रम

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर घर आंगन योग के संदेश को बढ़ावा देने बुधवार 21 जून को प्रातः 6 बजे से जिले भर में सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग’’ है।   अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर, कटनी में मुड़वारा विधायक  संदीप जायसवाल, कलेक्टर अवि प्रसाद की मौजूदगी में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। यहां लोगों ने सामूहिक रूप से आसन, प्राणायाम और ध्यान की यौगिक क्रियाओं में भाग लिया। योग कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया। यहां जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें उप राष्ट्रपति  जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस दौरान कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, सीईओ जिला पंचायत शिशिर गेमावत, पूर्व विधायक अलका जैन, जिला रेडक्रॉस स

ऋषभ अग्निहोत्री ने पहले प्रयास में पास की नीट की परीक्षा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) पीयूष स्कूल के सामने रहने वाले आर एस मेमोरियल स्कूल के होनहार छात्र ऋषभ अग्निहोत्री ने पहले प्रयास में नीट परीक्षा पास करके जिले के साथ ही अपने स्कूल एवं माता पिता का नाम रोशन किया है। ऋषभ की इस सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित एवं हर्षित है। ऋषभ ने इसी साल कक्षा बारहवीं की भी परीक्षा उत्तीर्ण की है। परिजनों ने बताया कि नीट परीक्षा की तैयारी के लिए ऋषभ ने कड़ी मेहनत की थी। आकाश इंस्टीट्यूट से कोचिंग लेकर उसने नीट की तैयारी शुरू की और पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया। ऋषभ के पिता संजय अग्निहोत्री शासकीय कर्मचारी एवं मां ज्योति अग्निहोत्री पटवारी के पद पर कार्यरत हैं। ऋषभ अग्निहोत्री ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरूजनों को दिया है। छात्र की इस सफलता पर शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में - शांतिनगर में महिलाएं योग क्लास चलाकर स्वस्थ रहने का दे रहीं मंत्र

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के  उपलक्ष्य  में - हर व्यक्ति अपने शरीर को स्वस्थ रखनें के लिए और बीमारियों से दूर रखनें के लिए योगासन का सहारा ले सकता है। योगासन को रोज़ करने से न केवल आप स्वस्थ बने रहते है वही आप मानसिक तनाव से भी दूर रहते है। रोज़ाना योगासन करने से मानसिक शारीरिक स्वास्थ को बेहतर बनाये रखनें में बहुत कारगर है इसलिए सभी कोशिश करें कि अपने डेली रूटीन में  लगभग 20-30 मिनट रोज़ योगासन करें। योग को जीवन  में अपनाने वालो की अब पूरे भारत में बड़ी संख्या हो चुकी है, ख़ासकर महिलायें भी हर शहर में योग क्लास चलाकर स्वस्थ रहने का मंत्र दे रही है। वही विश्व योग दिवस को लेकर शांति नगर में भी योग क्लास में योगा किया गया। जिसमे योग गुरु नीलम बसेरा ने योग क्रियाएँ करवायी और शारीरिक स्वास्थ के टिप्स भी बताये गये । यहाँ पर - रिया जसवानी, प्राची कोटवानी, किरण वासवानी, कविता वाधवानी, गंगा कुकरेजा, रेखा बसेरा, मनीषा ठारवानी, अनामिका शाह, भारती मेहानी, चहल लालवानी, पूजा पृथ्यानी, रितु रुचंदानी, प्रिय जैसवानी, पायल जैसवानी, रेशमा डोडानी, दिशा वलेचा, वैशाली डोडानी, कशिश आहूजा

मुख्यमंत्री ने विधानसभा मुड़वारा में 55 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास एवं लोकार्पण कार्यों का किया वर्चुअली भूमिपूजन

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को शाम 5 बजे साधुराम स्कूल प्रांगण में मुड़वारा कटनी विधानसभा में लगभग 55 करोड़ रुपए की लागत से कराए जाने वाले विकास कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस दौरान खजुराहो सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की भी वर्चुअली उपस्थिति रही। कटनी निरंतर विकास की ओर अग्रसर हो रहा है - मुख्यमंत्री श्री चौहान कटनी निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है प्रदेश सरकार द्वारा कटनी के विकास हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कटनी के नागरिक अपने व्यवसाय के माध्यम से प्रदेश के विकास में सहयोग कर रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने साधुराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 55 करोड़ रुपए से मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कही। श्री चौहान ने लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए कहा की लाडली बहनों के पास यदि पैसे रहेंगे तो ग्राम और शहर के दुकानदारों का व्यवसाय बनेगा। कटनी में दाल को टैक्स मुक्त किया गया ताकि कटनी में निवेश को बढ़ावा मिले

कटनी पुलिस ने कर्त्तव्य और संवेदना के साथ पेश की इंसानियत की मिसाल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन  द्वारा प्रथम दिवस से ही जिले में पदस्थ पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को निर्देश दिये है कि आपराधियों की गिरफ्तारी और अपराध की रोकथाम के मूल कार्य से इतर प्रो-एक्टिव रहकर आम जनता एवं यात्रियों की हर संभव मदद के लिये तत्पर रहना है।   निर्देश के पालन में कटनी पुलिस आम जनता की हर संभव मदद कर उन्हें जागरूक करने का काम भी कर रही है एवं अपने कर्त्तव्य और संवेदना के साथ इंसानियत की मिसाल भी पेश कर रही है । इस क्रम में बीती रात जिला शहडोल से रेल द्वारा उत्कल एक्सप्रेस से यात्रा कर रही महिला भारती जाटव को कटनी मुड़वारा रेल्वे स्टेशन पहुँचते ही प्रसव पीडा एवं डिलेवरी होने की सूचना मिलते ही महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा एवं रेल्वे स्टाफ द्वारा अकेले यात्रा कर रही महिला को एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय कटनी भर्ती कराया । एवं सुबह होते महिला थाना प्रभारी द्वारा महिला एवं नवजात बच्ची के लिये जरूरत की सामाग्री भी उपलब्ध कराई है । महिला भारती जाटव ने महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा और उनकी टीम के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त किया  पुलिस अधीक्षक

ट्रेन हादसे में माता - पिता और भाई को खो चुकी सोनिया को शिक्षा के लिए मिलेगी स्पॉन्सरशिप योजना से राशि

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिसके सिर से माता पिता का साया उठ जाए उसका दर्द बेहिसाब होता है इसे समझना संवेदनशील इंसान के बस की ही बात होती है। एक ट्रेन हादसे में अपने माता - पिता और भाई को खो चुकी सोनिया यादव 9 वर्ष की शिक्षा दीक्षा के लिए उसके नाना दीवान सिंह यादव द्वारा कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद से मदद की फरियाद की गई। संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद सोनिया के बारे में जानकार द्रवित हो उठे और उसकी शिक्षा दीक्षा के लिए उन्होंने निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत राशि प्रदाय करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में नयन सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोनिया यादव को निजी स्पॉन्सरशिप योजना अंतर्गत प्रतिमाह 2000 रुपए की राशि प्रदाय की अभिस्वीकृति दी गई है। जो जुलाई माह से देय होगी।

महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा 20 जून दिन मंगलवार को, रथयात्रा महोत्सव की शुरुआत वाहन रैली से सोमवार 19 जून को 5 बजे

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी द्वारा कटनी नगर का 141वां रथयात्रा जुलूस प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाप्रभु जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव  11 दिवसीय बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री जगदीश स्वामी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद सरावगी, रथ यात्रा प्रभारी विजय ठाकुर, सचिव शिव सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिए इस रथयात्रा महोत्सव के जुलूस की शुरुआत 19 जून दिन सोमवार को जगन्नाथ मंदिर जगन्नाथ चौक से वाहन रैली विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेतृत्व में शहर वासियों को जगन्नाथ रथ महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए निकाली जाएगी जो कि नगर के प्रमुख मार्गों से होकर वापिस मंदिर में सम्पन्न होगी । 20 जून 2023 सुबह 10 बजे सरावगी परिवार द्रारा महाप्रभु को पोषाक चढ़ाकर महा आरती व प्रसाद चढ़ाया जाएगा।  शाम 4:00 रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर जगन्नाथ चौक से प्रारंभ होकर शहर का भ्रमण करते हुए राधा कृष्ण मंदिर सब्जी मंडी पहुंचेगी। 1100 दियों से महाआरती की जाएगी इस रथयात्रा महोत्सव में विभिन्न

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में जनपद कटनी में 44 जोड़ों का विवाह संपन्न, विधायक संदीप जायसवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने जोड़ों का स्वागत कर सांकेतिक रूप से दिया 49 हजार का चेक, विधायक ने प्रत्येक जोड़े को दो- दो हजार रूपये देने की करी घोषणा

कटनी ( प्रबल सृष्टि) - मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह, निकाह कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को जनपद पंचायत कटनी द्वारा साधूराम स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 44 जोड़ों का विवाह संस्कार गायत्री परिवार द्वारा विधि विधान से हिन्दू रीति-रिवाज से सम्पन्न कराया गया। विधायक संदीप जायसवाल सहित, जनपद अध्यक्ष गीता बाई एवं जनपद सदस्यों ने जोड़ों का स्वागत कर योजना के तहत सांकेतिक रूप से 49 हजार रू के चेक प्रदान किए गए। इस दौरान विघायक संदीप जायसवाल ने दो-दो हजार रूपये का चेक प्रत्येक जोडे को स्वेच्छानुदान निधि से देने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से सरकार द्वारा गरीब लाभार्थी परिवार की बेटियों को शादी के लिए अब 55 हजार की वित्तीय धनराशि प्रदान की जाती है। योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बेटियों के खाते में 55 हजार की राशि से 49 हजार रूपये की धनराशि ट्रांसफर की जाती है जिससे वह अपनी पसंद का गृहस्थी का सामान खरीद सके। शेष 6 हजार रूपये सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन हेतु आयोजनकर्ता

राष्ट्रीय पक्षी मोर के जीवित अवस्था में बर्बरता से पंख निकालने वाले आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) राष्ट्रीय पक्षी मोर के जीवित अवस्था में पंख निकाल कर एक व्यक्ति और एक महिला द्वारा  वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम तथा फेसबुक पर वायरल किया गया था। वायरल वीडियो में राष्ट्र पक्षी से की गई बर्बरता के लिए प्रदेश एवं देश के कई एनजीओ एवं पर्यावरण प्रेमियों में आक्रोश था। उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश के लिए वन मंडल अधिकारी कटनी के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी रीठी के नेतृत्व में महिला डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड एवं महिला पुलिस आरक्षक की टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर पाटन तालुका जिला सातारा महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया।   दल के द्वारा वन मंडल सातारा के सहयोग से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सुरक्षित आज दिनांक 16/06/2023 को कटनी लाया गया। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही करते हुए आरोपियों को माननीय न्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

मोदी जी के हाथों करवाएंगे हरिहर तीर्थ धाम का लोकार्पण –जगतगुरु रामभद्राचार्य

कथा के दौरान की भविष्यवाणी मोदी के पुनः प्रधानमंत्री बनने एवं संजय पाठक को मंत्री बनने का दिया आशीर्वाद  कटनी - विजयराघवगढ़। कटनी नदी और महानदी के संगम पर हरिहर तीर्थ धाम अत्यंत पावन है। रामराजा पर्वत पर जगन्नाथ भगवान की स्थापना भी होगी। भगवान परशुराम की 108 फूट की प्रतिमा, नौ देवियों की स्थापना, विराट रूप के दर्शन, रामलला का दिव्य मंदिर, माता शबरी का भारत माता का मंदिर इस तीर्थ क्षेत्र को समूचे विश्व में ख्याति दिलाएगा। हरिहर तीर्थ के निर्माण के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों लोकार्पण कराएंगे यह हमारा वचन है क्योंकि 2024 में मोदी जी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री बनेंगे ये मेरी भविष्यवाणी है संजय भी बड़ी जीत के साथ सरकार में मंत्री बनेंगे क्योंकि प्रदेश में पुनः सरकार बनने वाली है यह बात स्वामी जी ने श्री राम कथा के दौरान कही।  कथा के दौरान जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी ने कहा  की चारों धाम के दर्शन एक ही स्थान पर कराने वाला एक मात्र धार्मिक स्थल हरिहर तीर्थ ही है। यहां संस्कृति, सभ्यता और परंपरा की अलौकिक ज्योति प्रज्ज्वलित होगी जो अपने प्रकाश की आभा से समस्त भारत को ज्यो

हरिहर तीर्थ में भगवान निषादराज की प्रतिमा एवं मंदिर निर्माण के लिए मंत्री तुलसी सिलावट एवं विधायक संजय पाठक के आतिथ्य में भूमिपूजन, तीर्थ क्षेत्र के रूप में देश में विख्यात होगा विजयराघवगढ़ क्षेत्र : तुलसी सिलावट

कटनी ( प्रबल सृष्टि) श्री हरिहर तीर्थ, राम राजा पहाड़ में माझी समाज के कुलगुरु, श्रृंग्वेरपुर के महाराज, मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त, गुहराज निषादराज के भव्य मंदिर एवं अष्ठधातु की प्रतिमा स्थापना के लिए कल गुरूवार को महानदी के किनारे, संगम तट पर प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन एवं सिंचाई मंत्री तुलसी सिलावट के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक की अध्यक्षता एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक जीतू जिराती के विशिष्ट आतिथ्य में भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। पूजा-अर्चना एवं वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंत्री श्री सिलावट, विधायक श्री पाठक, माझी समाज के जिलाध्यक्ष महेश सोंधिया एवं अन्य पदाधिकारियों ने कुदाली चलाकर भूमिपूजन किया। इसके उपरांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह के प्रारंभ में माझी समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अतिथियों का पुष्पहारों से आत्मीय स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए माझी समाज के जिलाध्यक्ष महेश सोंधिया ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले विजयराघवगढ़ की पावन धरा को नमन करते हुए कहा कि इस धरती पर देश के बड़े-बड़े संतो के चरण पडऩे से यह

केंद्र सरकार अपने सभी नागरिकों के लिए समानता और अवसरों के सृजन की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रही है, पीआईबी, भोपाल द्वारा कटनी में मीडिया कार्यशाला वार्तालाप आयोजित

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के पिछले नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। श्री मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार अपने सभी नागरिकों के लिए समानता और अवसरों के सृजन की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ रही है। यह बात कटनी जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रमेश मेहरा ने पीआईबी, भोपाल द्वारा कटनी में आयोजित मीडिया कार्यशाला वार्तालाप को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनकल्याण के बहुत से कार्य किए हैं। सभी लोग जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कटनी जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने सरकार की पिछले नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि विकास और कल्याणकारी योजनाओं की व्यापक और समग्र पहुंच ने विभिन्न वंचित समूहों के लिए सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया है, जिससे उन्हें महत्वाकांक्षी और आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिली है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कटनी जिले के कलेक्टर  अवि प्रसाद ने कहा कि पीआईबी सरकार की योजनाओं को मीडिया के माध्यम

संतों का प्रदेश की जनता की ओर से स्वागत, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने सारे तीर्थ रामराजा पहाड़ी पर उतारनें के पुण्य कार्य का जो काम शुरू किया है उस पुण्य संकल्प के लिए बधाई और शुभकामनाएं - मुख्यमंत्री

कटनी (  प्रबल सृष्टि ) - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बहनों की जिंदगी बदलकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना मेरी जिंदगी का मकसद है। मेरी कोई बहन मजबूर न बने, मजबूत बने। इसीलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना येाजना शुरू की गई है। योजना से बहनों के पास पैसों की कमी की बेबसी को दूर किया गया है। योजना के तहत बहनों को दी गई एक हजार रूपये की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रूपये किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने यह बात 12 जून को विजयराघवगढ़ के ग्राम बंजारी स्थित रामराजा पहाडी पर श्री हरिहर तीर्थ मे सामुदायिक भवन और कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र के भवन निर्माण कार्य के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न भूमिपूजन के बाद विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे, प्रदेश के वित्त, वाणिज्य कर, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व्ही.डी शर्मा, उत्तर प्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री दयाशंकर मिश्रा और बी.एच.यू यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति गिरीश त्रिपाठी मौजूद रहे। इसके अलावा जूनापीठाधीश्वर आच