Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

जानें अनलॉक में कौन सी गतिविधियां रहेंगी प्रतिबंधित, किन गतिविधियों को किया गया प्रतिबंध से मुक्त

कटनी  -  कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट प्रियंक मिश्रा ने दण्ड प्रक्रिया संहिता  1973  की धारा  144  के तहत सम्पूर्ण कटनी जिले के लिये आदेश जारी किया है। यह आदेश जिले में  1  जून को प्रातः  6  बजे से आगामी आदेश तक के लिये प्रभावशील रहेगा। मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी नवीन दिशा-निर्देशों तथा जिलास्तरीय एवं समस्त ग्राम ,  वार्ड और ब्लॉकस्तरीय क्राईसिस मैनेजमेन्ट समिति में प्राप्त सुझावों के आधार पर कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा यह आदेश जारी किये गये हैं। यह निर्णय कलेक्टर द्वारा जिले में कोविड- 19  संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुये लिया गया है। जारी आदेश के तहत कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जारी पूर्व आदेशों को अधिक्रमित करते हुये कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है। सम्पूर्ण जिले में प्रतिबंधित रहेंगी यह गतिविधियां              जारी आदेश के तहत जिले में सभी सामाजिक ,  राजनैतिक ,  खेल ,  मनोरंजन ,  सांस्कृतिक , धार्मिक आयोजन ,  मेले ,  हाट बाजार आदि जिनमें जनसमूह एकत्र होता है ,  प्रतिबंधित किया गया है। स्कूल ,  कॉलेज ,  शैक्षणिक ,  प्रशिक्षण ,  कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे , 

केसीएस स्कूल में विशेष टीकाकरण सत्र 30 मई को होगा आयोजित

कटनी -   कोविड- 19  संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण के लिये जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के साथ टीकाकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पालिक निगम कटनी सीमान्तर्गत समस्त सब्जी ,   फल के फुटकर विक्रेताओं एवं हांथ ठेला व्यवसाईयों ,   मेडिकल स्टोर्स एवं मंडिकोज संचालकों के लिये विशेष वेक्सीनेशन सत्र का आयोजित होगा। यह कोविड- 19  टीकाकरण के.सी.एस उच्चतर माध्यमिक शाला कटनी में रविवार  30  मई को प्रातः  10  बजे से सायंकाल  6  बजे तक किया जायेगा। टीकाककरण  हेतु मोबाईल नंबर एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा जिला कलेक्टर एवम नगरनिगम प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवम नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे ने नगरीय क्षेत्र के समस्त सब्जी ,  फल के फुटकर विक्रेताओं एवं हांथ ठेला व्यवसाईयों ,  मेडिकल स्टोर्स एवं मेडिकोज संचालकों से निर्धारित तिथि  30  मई को के.सी.एस. स्कूल में उपस्थित होकर कोविड - 19  का टीका लगवाकर सामाजिक एवम पारिवारिक दायित्व निभाते हुए स्वयं को संक्रमण से सुरक्षित रखने तथा महामारी के प्रसार को रोकने में अपना सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।

कोरोना संक्रमण काल में मुस्तैदी से काम में जुटा बरही थाने का अमला

कटनी -    पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने पूरे पुलिस महकमे को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं। जिसे लेकर बरही थाने द्वारा मुस्तैदी से काम किया जा रहा है। थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि सूचनाओं का संप्रेषण तेजी से हो सके ,   इसके लिये हमने कोरोना समाधान ग्रुप बनाया है। जिसमें थाना क्षेत्र के सरपंच ,   सचिव ,   कोटवार एवं गणमान्य नागरिकों को जोड़ा गया है। किसी व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने या अन्य कोई परेशानी होने पर सूचना प्राप्त होते ही थाने द्वारा हर संभव मदद की जा रही है। कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराते हुये अब तक बरही थाने द्वारा  896  लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई है। इसी तरह बिना कारण घूमने वाले  49  लोगों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही भी की गई है। इसके साथ ही धारा  188  के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले  19 व्यापारियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। बरही थाना अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के  25  वॉलेन्टियर्स को विशेष पुलिस अधिकारी के रुप में संलग्न किया गया हैै। जिन्हें मास्क ,  सैनीटाईजर , फेस शील्ड ,  ग्लब्ज ,  खाना इत्यादि वितरित कि

टीकाकरण के लिए नवीन निर्देश जारी

कटनी -  प्रदेश में शासकीय संस्थाओं में संचालित किये जा रहे  18  से  44  आयु संवर्ग के कोविड- 19  टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक श्रीमती छवि भारद्वाज ने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी को नवीन दिशा निर्देश जारी किये हैं। स्लॉट बुकिंग के बाद भी टीका लगाने नहीं पहुँचे तो ऑनसाईट होगा रजिस्ट्रेशन              मिशन संचालक श्रीमती भारद्वाज द्वारा जारी परिपत्र में  18  से  44  आयु संवर्ग के कोविड- 19  टीकाकरण के लिए प्रदेश के  4 महानगरों में भोपाल ,  इंदौर ,  ग्वालियर ,  जबलपुर और  12  नगर निगम क्षेत्रों बुरहानपुर ,  छिंदवाड़ा ,  सतना ,  रीवा ,  देवास ,  कटनी ,  खण्डवा ,  मुरैना ,  रतलाम ,  सागर ,  सिंगरौली एवं उज्जैन में  100  प्रतिशत टीकाकरण ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के आधार पर किये जायेंगे। स्लॉट बुकिंग के बाद भी लाभार्थी टीका लगाने उपस्थित नहीं होते हैं ऐसी स्थिति में टीकाकरण केन्द्रों पर शेष वैक्सीन का उपयोग शाम  4  बजे के उपरांत ऑनसाईट बुकिंग के आधार पर किया जाए। इसकी संख्या  20  प्रतिशत से अधिक न हो।              परिपत्र में निर्देश है कि शेष

मुख्यमंत्री ने की कटनी पुलिस के मिशन संबल अभियान की सराहना

कटनी  -  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे मिशन संबल अभियान की सराहना की है। मिशन संबल के तहत कटनी पुलिस द्वारा निर्धन ,   असहाय और जरुरतमंद लोगों को राशन के पैकेट्स वितरित किये जा रहे हैं। साथ ही उन्हें मास्क और हैण्ड सैनीटाईजर भी पुलिस का अमले द्वारा वितरित किया जा रहा है। जिसकी सराहना मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। कटनी पुलिस का जरुरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का अभियान प्रशंसनीय है।              उल्लेखनीय है कि जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर मिशन संबल प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम निर्धन ,  असहाय व जरुरतमंदों के चिन्हित कर उनके घरों तक पहुंचकर उन्हें राशन के पैकेट्स उपलब्ध करा रही है। कैमोर पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ,  मिशन संबल के तहत वितरित किया खाद्यान              बुधवार को पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कैमोर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस मौके पर कैमोर थ

माधवनगर में किराना दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा, आरोपी गिरफ्त में

कटनी। 19 मई को विजय पिता भगवानदास डोडानी उम्र 36 साल निवासी कैरिन लाइन ने माधवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बाजार में स्थित किराना दुकान से कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान का ताला तोड़कर लगभग 1 लाख 15 हजार कीमत का किराना सामान चोरी कर गया है। सूचना पर थाना माधवनगर में अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिसपर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना माधव नगर से एक टीम गठित की गई। जिसमें थाना प्रभारी संजय दुबे, उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार पटेल, सहायक उपनिरीक्षक तीरथ प्रसाद तेकाम, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सिंह, नीरज पांडेय, आरक्षक आशीष दुबे, मणि बागरी, भुवनेश्वर बागरी ,वीरेंद्र चढ़ार एवं रामेश्वर को शामिल कर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदेही मोहित धामेचा एवं रवि हिरवानी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में चोरी गई सामग्री जप्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।

निजी बोरिंग से भूमिगत जल का उपयोग करने वालों के लिए अनिवार्य हो वॉटर हार्वेस्टिंग

पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए गर्मियों में लोग तरस रहे होते है तो सवाल बनता है कि पानी सहेजने की कोई आदत क्यों नही बनी ? कई खबरें आ चुकी जब पानी के लिए झगड़ा झंझट पर लोग उतारू हो जाते है। एक खबर थी जब अशोकनगर में सिर्फ एक घूंट पानी के लिए एक युवक ने 70 वर्षीय वृद्ध को इसलिए कुल्हाड़ी से मार दिया क्योंकि उसने पानी देने से मना कर दिया था क्योंकि खुद वृद्ध को इससे दिन भर गुजारा करना था। सोचिये वहां उस समय का कैसा दृश्य रहा होगा ? इस तरह की खबरें भी कभी आएंगी क्या हमने सोचा था ? जलस्तर नीचे जा रहा है, कहीं हेण्डपम्प हवा उगल रहें है, नदियां नाले सूखे हुए हमें आईना दिखा रहें होते हैं ऐसे में लोगों को कैसे पर्याप्त पानी मिलेगा यह बड़ी चुनौती है। नर्मदा का पानी दस साल से ज्यादा समय के बाद भी कटनी नहीं पहुँच पाया है बस आश्वासन और बीच बीच में मंत्रियों द्वारा निरीक्षण करते ही देखने को मिला हैं। अब सबकुछ मानसून पर निर्भर कर रहा है इसमें देरी और कमी इस चुनौती को बढ़ाता ही जाएगा। केंद्रीय भूजल बोर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार अगले 10 साल में उत्तर पश्चिम भारत में भूजल 100 मीटर और गिर सकता है रिपोर्ट में

दो पोकलीन मशीन कटाएघाट में, एक गाटरघाट में कर रही सफाई, निगमायुक्त ने किया निरीक्षण

कटनी -  कटनी नदी की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए नदी के सिल्ट एवं अन्य अपशिष्ट की सफाई हेतु जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा कटनी नदी के कटायेघाट स्थित एनीकट के पास एवं गाटर घाट नदी स्थल की सफाई हेतु तीन पोकलीन मशीन माईनिंग विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। दो पोकलीन मशीन के माध्यम से कटाएघाट में तथा एक पोकलीन मशीन के माध्यम से गाटरघाट में जमा सिल्ट एवं अपशिष्ट आदि की सफाई की जाकर वाहनों के माध्यम से शिल्ट के उठाव का कार्य युद्धस्तर से कराया जा रहा है।  निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा आज प्रातः कटाएघाट एवं गाटरघाट पहुंचकर पोकलीन मशीन के माध्यम से किये जा रहे घाट सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया। गाटरघाट निरीक्षण के दौरान मशीनों के माध्यम से नदी में जमा सिल्ट की सफाई गुणवत्तापूर्ण तरीके से सरलता से हो सके इस हेतु गाटरघाट रेल्वे पुल के नीचे बने सीमेंट के प्लेटफार्म एवं नदी में लगी चोई की सफाई का कार्य निगम के स्वच्छता कर्मचारियों के माध्यम से कराने के निर्देश प्रदान किये जाकर नदी में जमा चोई की सफाई का कार्य कराया गया। प्रभारी कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय विभाग शैलेष जा

15 बैड की क्षमता वाले पुलिस कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ आईजी जबलपुर रेंज ने किया

कटनी -  कोरोना विपदा की इस घड़ी में प्रशासन द्वारा मुस्तैदी से काम किया जा रहा है। कोरोना रुपी यह दुश्मन अदृश्य है। इस कारण हमारे लोकसेवक ,   हमारे पुलिस के जवान भी संक्रमित हो रहे हैं। बेहतर रुप से बीमारी के प्रारंभिक चरण में ही उनको उपचार मिल सके ,   इस दिशा में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा दो कदम आगे बढ़कर एक पहल की गई है। स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पुलिस लाईन में पुलिस कोविड केयर सेन्टर स्थापित किया गया है।  15  बैड की क्षमता वाले पुलिस कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ रविवार को आईजी जबलपुर रेंज भगवत सिंह चौहान ने किया। इस दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी भी मौजूद रहे। झिंझरी स्थित पुलिस लाइन में  15  बैड के कोविड सेंटर तैयार में सभी बैड में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसका लाभ पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को कोविड के उपचार के लिये मिल सकेगा। कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन करने के साथ ही आईजी श्री चौहान लॉकडाउन के तहत पुलिस द्धारा की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ,  नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे , 

साप्ताहिक संक्रमण की दर 14% है, कोरोना कर्फ्यू में अभी ढील नहीं दी जाएगी, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप अपने ज़िलों की स्थिति के अनुसार कर्फ्यू बढ़ाने का निर्णय लें - मुख्यमंत्री

कटनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम 7 बजे मध्यप्रदेश में #COVID19 प्रबंधन को लेकर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा आज का महत्वपूर्ण दिन है। आज अक्षय तृतीया है, परशुराम जयंती है और ईद का त्यौहार है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और ऋद्धि- सिद्धि लाएँ। आज मैं अपने उन सभी भांजे-भांजियों से क्षमा मांगना चाहता हूँ, जो आज परिणय सूत्र में बंधने वाले थे। कोरोना के कारण अनेक लोगों ने अपनी शादियाँ टाल दी। आज मैं उन सभी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ जो कोरोना के कारण हमसे बिछड़ गए। हमने अनेक #CoronaWarriors, सांसद, विधायक, डॉक्टर्स, पुलिसकर्मी सहित कई लोगों को खो दिया। जो बच्चे कोरोना के कारण अनाथ हो गए, उनका ख्याल मैं रखूंगा। ऐसे पीड़ित परिवारों को रु. 5,000 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। पात्र न होने पर भी उन्हें निःशुल्क राशन दिया जाएगा। मध्यप्रदेश में कोरोना की संक्रमण की दर को घटाने में हम कामयाब हुए हैं। 24% से यह लगभग 11% हो गई है। कल जो पॉज़िटिव केस आये, उनकी संख्या 8,087 है। संख्या लगातार कम हो रही है।

शुक्रवार को 10 कोरोना फाईटर्स ने कोरोना को दी मात, स्वस्थ्य होकर भगवान महावीर कोविड केयर सेंटर से हुये डिस्चार्ज

कटनी -  जिले में कोरोना के संक्रमण से बचाव और कोविड पॉजीटिव मरीजों को स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने हर स्तर पर प्रयास जारी हैं। जिसमें शासन ,   प्रशासन ,   जनप्रतिनिधि ,   सामाजिक व अन्य संगठन भी अपनी सक्रिय सहभागिता के साथ ही इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। इन्ही प्रयासों के अब सार्थक परिणामें भी सामने आने लगे हैं। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसमें मरीजों के मनोबल और चिकित्सीय सेवाओं के दम पर लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर भी सकुशल पहुंच रहे हैं। इन्ही में शामिल हैं ,  पूजा ,  रोशनी ,  नताशा ,  विनीता ,  चांदनी ,  पिंकी ,  सोमा ,  विनीता ,  विभा और दुर्गा ,  जिन्होने कोरोना को मात दी। यह सभी कोरोना फाईटर्स  7  से  17  वर्ष उम्र के बच्चे हैं ,  जिन्होने अपने मनोबल ,  कोविड- 19  की गाईडलाईन का सख्ती से पालन किया और कोविड को परास्त कर स्वस्थ्य हुये हैं। शुक्रवार को ये सभी कोरोना फाईटर्स भगवान महावीर कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुये। जिसके बाद सकुशल अपने परिवार के बीच भी पहुंचे हैं। इन सभी क

खेत में बने कुएं में मिली थी मां बेटे की लाश, सनसनीखेज मामले में पुलिस ने किया 4 आरोपियों को गिरफ्तार

कटनी -  जिले के विजयराघवगढ़ थाना अंतर्गत हरदुआ कला गांव में खुशीलाल के खेत में बने कुएं में मिली मां-बेटे की लाश के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला व उसके बेटे की हत्या पड़खुरी में रहने वाले एक युवक द्वारा गला दबाकर की गई थी। हत्या के साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से लाश को हरदुआ गांव ले जाकर खेत में बने कुएं में फेंका गया था। जिसके बाद कपड़ों को खेत में जला दिया गया था। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में पिता व उसके तीन बेटे शामिल है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने प्रकरण की जानकारी देते हुये बताया कि गतदिनों ग्राम देवराकलां थाना विजयराघवगढ़ में कुयें से शव बरामद होने के बाद महिला व बच्चे की पहचान करने के लिए जिले के सभी थानों और पड़ोसी जिले के पुलिस थानों में संपर्क किया गया। जहां से महिला व बच्चे के गुमने की जानकारी प्राप्त की गई। लेकिन कहीं से भी महिला व बच्चे के गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी नहीं मिली। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरदुआ गांव के पास ही स्थित पड़खुरी गांव निवासी सुरेश पटेल के तीन बेटे हैं और तीनों की शादी नहीं हुई है। कुछ दिन पहले एक महिला व