Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2023

विद्यालोक सेवा फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंद बच्चों के साथ नव वर्ष मनाया गया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नव वर्ष के मौके पर अक्सर देखने में आता है कि लोग परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के साथ अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हैं। महँगे होटल्स में दावत देकर केक काटते हैं। ऐसी जगहों पर गरीब व ज़रूरतमंद बच्चों का कोई स्थान नहीं होता। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो मानवीय दृष्टिकोण रखते हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं विद्या लोक सेवा फाउंडेशन की, टीम के सदस्यों ने आबकारी मोहल्ला में कच्ची बस्ती बनाकर रहने वाले निराश्रित एवं जरूरतमंद बच्चों को भीषण सर्दी से बचने के लिए ऊनी कपड़े, टॉफी एवं बिस्कुट बाँटकर अपना नव वर्ष मनाया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अजीत खरे, शुभम मिश्रा,ऋषभ श्रीवास्तव ,राज दुबे ,वैभव निगम, महिमा बर्मन आदि मौजूद रहे।

परमात्मा से प्रेम करना है तो उसे देखना पड़ेगा और यह देखने की नजर केवल सतगुरु को होती है.. सतगुरु ही इस नजर को हमे बक्श देता है .. संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में महात्मा सुनील मेघानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) इंसान अपने आपको जातियों में भुलाकर बैठा हुआ है, जिस तरह बात आती है कि एक किराने की दुकान में एक व्यक्ति गया और उसने शक्कर मांगी तो उस किराने वाले ने शक्कर निकाल कर उस व्यक्ति को दे दी लेकिन उस डिब्बी में नमक लिखा हुआ था तो उसने कहा कि आपने इसमें नमक लिखकर रखा है और अंदर शक्कर डालकर रखी है ये क्या बात है ?  तब उसने कहा कि चीटियों से बचाने के लिए मैंने इसमें नमक लिखकर रखा है ताकि इसमें चिटियां न लगें और मेरी शक्कर बची रहे। साध संगत जी ठीक इसी प्रकार से आज इंसान अपने आपको वेश भूषा,  पोषाकों  के अंदर छिपाकर इस धर्म को अपना कर चल रहा है लेकिन असल तो जो यह परमपिता परमात्मा है जिसका ये अंश है उसकी पहचान उसे प्राप्त नही हो रही है। धर्म का सही अर्थ इस आत्मा का परमात्मा से मिलना होता है। सही मायनों में धर्म का अर्थ एक ही है कि इस परमपिता परमात्मा की प्राप्ति कर इसकी भक्ति की जाये वर्ना तो इंसान आज भक्ति के नाम पर अपने आपको अनेकों प्रकार की उलझनों में फंसाए हुए है। ये संसार है जो नाशवान है इस संसार को वह सत्य समझ कर चल रहा है और जिसने इस संसार को बनाया हुआ है इस सृष्टि का

राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मोहित धामेचा निवासी रार्बट लाईन को एक वर्ष की अवधि तक हर 15 दिन में एक बार माधवनगर थाना में उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश

कटनी (प्रबल सृष्टि) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवि प्रसाद ने गंभीर आपराधिक कृत्यों में लिप्त आदतन अपराधी रार्बटलाईन माधवनगर निवासी मोहित धामेचा के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा  अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए एक वर्ष की अवधि तक प्रत्येक 15 दिन में एक बार माधव नगर पुलिस थाना में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश पारित किया है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मोहित धामेचा उम्र 31 वर्ष के विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही पुलिस अधिक्षक कटनी द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रतिवेदन के आधार पर की है। मोहित धामेचा के विरूद्ध वर्ष 2009 से थाना माधवनगर में लगातार चोरी, नकबजन, मार पीट, अवैध शस्त्र रखने, अवैध वसूली, हत्या के प्रयास, अवैध विस्फोटक पदार्थ रखना, महिलाओं के साथ छेड़-छाड़ करना, आम जन के साथ मारपीट करना जैसे 27 संगीन अपराध घटित किये गये हैं। मोहित की आपराधिक गतिविधियों के कारण क्षेत्र में शाति भंग एवं लोक प्रशांति का खतरा पैदा हो गया है। मोहित धामेचा आम जनता के लिए आतंक का पर्याय बन चुका है। इसके कटनी में मौजूद रहने से आम जनो के लिए भय एवं आतंक का वातावरण निर्मित है।

छात्रहित में कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की सराहनीय पहल - महापौर, महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने मिशन आधार के तहत निगम के स्कूलों में छात्रों को किताबें वितरित की

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने मिशन आधार के अंतर्गत नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों में पहुंचकर छात्रों को सभी विषयों की पुस्तकें प्रदान की। महापौर ने कहा कि माननीय कलेक्टर श्री अविप्रसाद द्बारा छात्रों के हित में उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिये सराहनीय पहल की है। महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने 27 दिसम्बर को निगमाध्यक्ष माननीय मनीष पाठक,एमआईसी सदस्य अवकाश जायसवाल, शशिकांत तिवारी जयनारायण निशाद ,पार्षद ओम प्रकाश बल्ली सोनी, प्रभा गुप्ता, शकुन्तला सोनी, सुमित्रा रावत, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक के साथ नगर निगम के केसीएस, उच्चतर माध्यमिक शाला, साधूराम उच्चतर माध्यमिक शाला एवं ए रविन्द्रराव उच्चतर माध्यमिक शाला के कक्षा 10 वीं, एवं 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को मिशन आधार के अंतर्गत सभी विषयों की पुस्तकें प्रदान की।महापौर ने कहा कि कलेक्टर  द्वारा छात्र-छात्राओं के आगामी परीक्षाओं के लिए सराहनीय कार्य किया गया है। विगत वर्ष पूरे जिले का परीक्षाफल अपेक्षानुसार नहीं आया था। जिसको दृष्टिगत रखते हुये माननीय

कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर 55 यूनिट रक्तदान, युवा कांग्रेस एनएसयूआई की सार्थक पहल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) अखिल भारतीय कांग्रेस के 139 वें स्थापना दिवस पर कांग्रेस की युवा इकाई युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई कटनी द्वारा ज़िला अस्पताल कटनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चले इस आयोजन में 55 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आयोजनकर्ता ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंशू मिश्र ने बताया कि ज़िला प्रशासन के माध्यम से प्राप्त जानकारी अनुसार कटनी ज़िला अस्पताल में रक्त की कमी महसूस हो रही थी, जिसे हमारे द्वारा गम्भीरतापूर्वक लेते हुए स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने का संकल्प लिया था। कांग्रेस की मूल सोच ही पीड़ित और ज़रूरतमंद की मदद करना है, छोटी छोटी मदद से ही समाज में बदलाव आता है, कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास रहा है देश को आज़ाद कराने से आधुनिक भारत के निर्माण में भी कांग्रेस की अहम भूमिका रही है और यह यात्रा अनवरत जारी है।   आयोजन की प्रारंभ में ज़िला कांग्रेस शहर अध्यक्ष विक्रम खंपरिया एवं पूर्व अध्यक्ष मिथलेश जैन,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला,ग्रामीण महिला अध्यक्ष माधुरी जैन ने पहुँच कर युवाओं का हौसला अफज़ाई की। आयोजन क

महापौर ने नगर निगम जलप्रदाय की बैठक में अधिकारियों को अभी से प्लानिंग तैयार करने दिये निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी शहर विकास एवं जनहित के लिये बेहद सक्रिय है तो वही नगर की आमजनता के लिये गर्मी में होने वाले पेयजल संकट से निपटने अभी से तैयारी में जुट गयी है महापौर ने प्लानिंग बनाकर अधिकारियों को अवगत कराया तथा निर्देश दिये है कि अभी से अलर्ट हो जाये और जलसंकट से निपटने के लिये रूपरेखा बनाये। महापौर ने जल प्रदाय विभाग के अधिकारियों की एक आवश्यक  बैठक ली।बैठक में महापौर ने ग्रीष्म ऋतु में  पेयजल संकट से निपटने अभी से व्यवस्था से संबंधित सामग्री क्रय करने के निर्देश दिये।  महापौर ने ओ एण्ड एम के संबंध में ठेकेदार को पाइप लाइनों के लीकेज सुधार कर साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । महापौर ने कहा कि सार्वजनिक नलों में टोटियॉ लगाई जाये। बैठक में महापौर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि बैराज व खदानों में पानी की स्थिति का आंकलन किया जाये।प्रत्येक वार्ड में पेयजल आपूर्ति के स्त्रोतों क्या है ।पेयजलापूर्ति के लिये पानी के टैंकरों के लिए टेंडर काल कर तैयारी रखे। गत वर्ष नगर निगम सीमा क्षेत्र में बोरिंग से संबंधित जानकार

कटनी की तर्ज पर सभी जिलों को बारदानों के सत्यापन के मिले निर्देश, कटनी में इन मिलर्स के बारदाने मिले थे खराब ..

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के महाप्रबंधक उपार्जन शाश्वत सिंह मीणा ने सभी जिलों को चिट्ठी लिख कर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा कटनी जिले में मिलर्स से प्राप्त बारदानों का कराये गये गुणवत्ता सत्यापन कार्य की तर्ज पर प्रदेश के  सभी जिलों को पुराने बारदानों की गुणवत्ता का परीक्षण कराने के बाद ही उपार्जन समितियों को  बारदाने भेजने को कहा है। साथ ही सभी जिलों को हिदायत दी गई है कि किसी भी स्थिति में कटे- फटे बारदानों से उपार्जन समितियों द्वारा परिवहन नहीं कराया जाये। महाप्रबंधक उपार्जन श्री मीणा ने सभी जिलों को पत्र लिखकर कटनी जिले  का जिक्र करते हुए कहा है कि कटनी जिले में जैसे बारदानों का सत्यापन हुआ है। वैसे ही सभी जिले अपने यहां भी बारदानों का सत्यापन करायें। 50 लाख से अधिक बारदानों की गुणवत्ता का सत्यापन कलेक्टर अवि प्रसाद ने  राइस मिलरों द्वारा उपलब्ध कराये गये 50 लाख 45 हजार बारदानों की गुणवत्ता  का  8 अधिकारियों से सत्यापन कराया। जिसमें करीब 7 लाख बारदानें खराब और कटे-फटे पाये गये। उन्होंने इन सभी खराब बारदानों को बदलवाया है।        इन मिलर्स के बारदाने

नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए मोबाइल फोन की लूट और चोरी जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देता था, सरगना गिरफ्तार

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) रेल्वे स्टेशन के आउटर पर मोबाइल लूट की वारदातों के पीछे नशे की पूर्ति करना एक वजह सामने आई है जो बताती है नशे की पूर्ति के लिए लूट और जानलेवा हमला करना ऐसे तत्वों के लिए आम हो चला है जो बेहद चिंता का विषय भी है इसपर बड़े और वृहद स्तर पर अब कदम उठाए जाने की जरूरत है। बीते दिनों इंटरसिटी ट्रेन में ट्रैन अटेंडर के साथ हुई मोबाइल लूट की घटना जिस वजह से उसका पैर तक कट गया था इसमें जीआरपी पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी अनुसार पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया है कि वह अपने और अपने साथियों की नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए लूट और चोरी जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम देता था। पकड़े गए मुख्य सरगना से पूछताछ का क्रम जारी है जिससे और भी मामलों के खुलासा होने का अंदेशा जताया जा रहा है। रेल पुलिस अधीक्षक जबलपुर सुश्री शिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल इसरार मंसूरी, पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर लोकेश मार्को के द्वारा ट्रेनों एवं आउटर में यात्रियों के साथ हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देश

बाएं हाथ से हर आने जाने वाले के लिए कांच का दरवाजा खोलता हुआ एक दरबान...मैंने उसे कहा स्माइल प्लीज तो वह मुस्कुरा उठा

कटनी ( मुरली पृथ्यानी )   कोई बच्चा निकले तो हल्की सी चेहरे पर मुस्कान लाता है। पैरों में जूते के ऊपर टखने तक सफेद कपड़ा ढका हुआ है जिससे कोई जूते नही देख पाए चूंकि मैं भी गेट के सामने ही कुछ देर से बैठा हूँ और आसपास लोग होने के बावजूद दरबान को ही गौर से देखें जा रहा हूँ, पता नही उसकी ड्यूटी कितने समय की होगी यह उसका रोज का ही काम होगा। सिर पर टोपी और चेहरे पर खामोशी लिए बिना किसी से कोई अपेक्षा रखे अपना काम भर कर रहा है। इस होटल में कई शादियां होती हैं पार्टियां होती है रोजाना ही सैंकड़ो लोग आते जाते होंगे जिस दिन शादी होगी उस दिन दरवाजा ज्यादा बार ही खोलना बंद करना होता होगा सिलसिला रुका नही है निरंतर चल ही रहा है। ईश्वर भी किसी को मालिक बनाता है किसी को सिर्फ दरबान बना देता है दुनिया में बढ़ा फर्क है बस एक जैसी है तो पेट की भूख और अपनों की जिम्मेदारियां निभाने के प्रयास करना, मेहनत और लगन की कद्र तो होनी ही चाहिए। वहां से निकलने समय मैंने उसे कहा स्माइल प्लीज तो वह मुस्कुरा उठा।

बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने पर जीवन हुआ आसान, दिव्यांग हितग्राही संजू एवं ऋषि ने खुशी जाहिर की

कटनी (प्रबल सृष्टि) - आज मंगलवर का दिन मदन मोहन चौबे वार्ड के भट्टा मोहल्ला  निवासी 28 वर्षीय दिव्यांग संजू साहू  एवं ग्राम पंचायत जुजावल निवासी करीब 17 वर्षीय ऋषि कुमार काछी के लिए बहुत खास रहा। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा दिव्यांग संजू साहू एवं ऋषि को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल प्रदान किये जाने पर उन्हें संबल मिला है। शासन से मिली इस मदद के लिये हितग्राही एवं उनके परिवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया है। दिव्यांगों को शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलानें के लिए कृत संकल्पित कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सतत प्रयास किये जा रहे है। दिव्यांगता किसी भी व्यक्ति के विकास और उसके जीवन यापन मे बाधा न बने, इसके लिए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर शासकीय योजनाओं के माध्यम से उनकी हर संभव मदद की जा रही है। दिव्यांग हितग्राही संजू एवं ऋषि ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिलने पर उन्हें अब कहीं आने जाने में असुविधा नहीं होगी और जीवन आसान होगा। दिव्यांग संजू साहू बस स्टेण्ड की होटल में मजदूरी का कार्य कर आजीविका चला रहे हैं। बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्रायसायकल मिल जाने

संतों महापुरुषों के जो वचन आते हैं उनको अपने किरदार में उतारना है सिर्फ सुनना नहीं है ना जाने कौन सा वचन हमारा जीवन बदल दे .. सत्संग में मन वचन कर्म से एक होकर बैठना है.. संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में मंगलवार सुबह आयोजित सत्संग में बहन पूनम लालवानी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) हम सब मिल बैठकर भक्ति का आनंद ले रहे हैं सच्चे पातशाह ने बांह पकड़ के हमें इस निरंकार दातार के साथ जोड़ लिया है ऐसा रहबर हमारे जीवन में है, ये मानुष जन्म जो मिला है ये अनमोल है मानुष परमात्मा की पहचान कर लेता है तो मुबारक है अगर इस संसार से रुख्सत हो गया बिना नाम के बिना ज्ञान के तो ये जीवन बेकार चला जाता है, जिस प्रकार इंसान अपनी मुट्ठी में रेत भर लेता है वो रेत मुट्ठी से फिसलती जाती है फिर कुछ भी नहीं बचता गुरू बिना गत नहीं है शाह बिना पत नहीं है जीवन में सतगुरू आ गए तो साध संगत जीवन ही हमारा बदल गया और जीवन में बदलाव नहीं आया फिर कुछ नहीं है उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में मंगलवार की सुबह आयोजित सत्संग में बहन पूनम लालवानी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सतगुरू निरंकार और साध संगत ये तीनों एक ही सत्ता के तीन नाम हैं इनमें कोई फर्क नहीं है। जब हमारे मन में यकीन, विश्वास, अकीदा, पक्का है फिर हर काम सहज और सरल होते जाते हैं  सारे सुखों का खजाना ये ब्रह्मज्ञान है, रहमतों में कमी नहीं है हर पल मालिक हर इंसान के ऊपर रहमत कर रहे होते हैं लेकिन कितनी रहम

आशा व्यक्त की जा रही थी मंत्री पद कटनी की झोली में जरूर आएगा लेकिन ऐसा नही हो सका ...

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) भाजपा की नई सरकार और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मंत्रियों में कटनी से कोई जगह नही पा सका इसमें प्रमुख रूप से संजय पाठक और संदीप जायसवाल के नाम हैं। इस बार कटनी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर अभूतपूर्व रूप से भाजपा के विधायक निर्वाचित हुए जिसमें संजय पाठक पांचवी बार विधायक बने तो संदीप जायसवाल तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए ऐसे में आशा व्यक्त की जा रही थी मंत्री पद कटनी की झोली में जरूर आएगा लेकिन ऐसा नही हो सका जिससे समर्थकों में निराशा का माहौल है और लोग अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ अब 28 मंत्री केबिनेट और राज्यमंत्री मिलाकर होंगे ऐसा माना जा रहा है कि इन मंत्रियों को लेकर स्वीकृति अथवा नामों का चयन शीर्ष नेतृत्व की रजामंदी से ही तय हुआ है ऐसे में अब कटनी के हिस्से धीरज धैर्य धारण करना ही आया है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं जिसमें वरिष्ठ पत्रकार श्याम गौर लिखतें हैं कि कटनी के हितों के साथ हमेशा कुठाराघात हुआ है। चारों सीट देने के बाद भी कुछ नही मिलना अपने आप में इसका जीता जागता उदाहरण है। चुनाव के

एक धर्म स्थल जहां प्रसाद पूजन सामग्री खरीदने वालों से दुकानदार कहता है .. प्रसाद चढ़ाकर आना फिर पैसे दे देना

आज धूनी वाले दादाजी ( खंडवा ) की बरसी के पावन अवसर पर उनके मंदिर में हाजरी लगाकर समाधि एवं धूनी को सर नवाया। मंदिर कार्यालय से संपर्क कर दादाजी के जीवन चरित पर पुस्तक की मांग करने पर वह कृति उपलब्ध न होने की जानकारी देते हुए एक अन्य पुस्तक श्री दादाजी समर्थ प्रदान की गई।                  समस्त खंडवा शहर में दादाजी के प्रति गहन श्रद्धा भाव देखने को मिलता है । गुरु पूर्णिमा को शहर ही नहीं दूर दूर से श्रद्धालु दादाजी के मंदिर में जुटते हैं ।  पूरा शहर एक मेला स्थल जैसा बन जाता है । शहर भर में लोग अपने घर और प्रतिष्ठान में तरह तरह की खाद्य सामग्री बनाकर बड़े प्रेम भाव से आगंतुक श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराते और उनका स्वागत करते हैं साथ ही प्रसन्नता का अनुभव करते हैं।                  दादाजी के मंदिर के बाहर प्रसाद विक्रय की दुकान में श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद मांगने पर दुकानदार उन्हें केवल नारियल और धूप जो मात्र बीस रुपए का होता है उसे एक थाल में रखकर देते हैं, जिसे अखंड रूप से प्रज्वलित दादाजी की धूनी में अर्पित किया जाता है । कोई भी अतिरिक्त सामग्री लेने को न बाध्य किया जाता है न ही सला

हमारे लिए आदेश है कि रब नु हाजिर नाजिर तकना इससे बड़ा कोई धर्म नही..किसी भी अच्छी चीज का फायदा उसके नाम भर लेने से नही होता, इंसानी जूनी का उद्देश्य है ईश्वर को प्राप्त करना - महात्मा नोतनदास जी ने संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार के सत्संग में किए विचार

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) माधवनगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार की संगत में अवतार वाणी के शब्द पर विचार करते हुए उपस्थित साध संगत से महात्मा नोतन दास जी ने कहा कि हमारे लिए आदेश है कि रब नु हाजिर नाजिर तकना इससे बड़ा कोई धर्म नही है, निराकार ब्रह्म का सर्वश्रेष्ठ रूप सतगुरु है ब्रह्म खुद ही एक पावन घट में बैठकर हमें समझ दे रहे होते हैं। कई जन्म भए कीट पतंगा कई जन्म भए मीन कुरंगा कई जन्म में वृक्ष पंछी होए, मिल जगदीश मिलन की ए तेरी बरिया, यह सारा सत्य शास्त्रों में हमारे लिए लिखा आया है।  आत्मा को अपने मूल की पहचान करना जरूरी है। सारा संसार भूल में पढ़ा हुआ है सिर्फ परमात्मा का नाम लेने से कुछ नहीं बनेगा जब तक इसकी पहचान नही होगी जैसे किसी भी अच्छी चीज का  फायदा उसके नाम भर लेने से नही होता, हमारा इंसानी जूनी का उद्देश्य है ईश्वर को प्राप्त करना। उन्होंने साध संगत से कहा ईश्वर अंश जीव अविनाशी, हमारे हृदय में जो ईश्वर का अंश है जिसको आत्मा कहते हैं वह अविनाशी है चेतन है तो यह सोचना पड़ेगा कि मानें किसको। सारा संसार भूल में पड़ा हुआ है एक न भुल्ला दो न भुल्ला भुल्दी है कुल जहान, न

रक्तदान जागरूकता बैठक मे स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थानों, समाजसेवियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, डाक्टर्स, पत्रकारों ने की सहभागिता, दिए सुझाव, हरे माधव परमार्थ समिति, निरंकारी मिशन एवं माधवनगर युवा समिति को रक्तदान शिविर आयोजित करनें हेतु प्रेरित करने का सुझाव दिया गया, अब तक 5संस्थानो और संगठनों ने रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान भी कर दी है

कटनी (  प्रबल सृष्टि ) -  रक्तदान के माध्यम से पीडित मानवता की सेवा हेतु लोगों को जागरूक कर अधिक लोगों द्वारा रक्तदान करने के कलेक्टर अवि प्रसाद के रक्तदान महादान प्रकल्प की कटनी के संगठनों ,  राजनैतिक दलों ,  स्वयंसेवी संगठनों ,  मीडिया कर्मियों ने सराहना करते हुए जरूरमंदों की जिंदगी बचाने के इस नेक अभियान में आगे बढ़कर हांथ बंटाने सामूहिक भागीदारी का संकल्प व्यक्त करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।                           बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि रकतदाताओं की उपलब्धता , स्वेच्छा और पात्रता पर निर्भर है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि  15   लाख की आबादी वाला हमारा जिला मात्र एक ब्लड बैंक पर ही निर्भर है। जिला अस्पताल में डिलेवारी एवं सामान्य उपचार को दृष्टिगत रखते हुए ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड उपलब्ध नहीं है। जिले के ब्लड बैंक मे रक्त की पर्याप्त उपलब्धता हेतु हमें बडे पैमाने पर रक्तदान के प्रति लोगों की मानसिकता को बदलनें का कार्य करना होगा। डिस्प्ले बोर्ड पर होगा रक्त की उपलब्धता का प्रदर्शन              बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिला चिक

दोनों सदनों से इंडिया गठबंधन के 142 सांसदों के निलंबन किए जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी कटनी शहर द्वारा दिया गया धरना

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) संसद के सुरक्षा चूक मामले पर सवाल पूछने और सदन में गृहमंत्री के वक्तव्य की मांग करने पर लोकसभा एवं राज्यसभा से 142 सांसदों के निलंबन पर जिला कांग्रेस कमेटी कटनी शहर एवं ग्रामीण के तत्वाधान में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से लोकतंत्र को तार-तार कर संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है जो लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार हुआ है जो देश के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है।  जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा विपक्ष की आवाज को कुचलने का जो कार्य किया जा रहा है यह देश के प्रत्येक नागरिक के हक अधिकार के विरुद्ध है। विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश जैन ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से जनता के हित और देश हित के लिए आवाज उठाना नहीं छोड़ेंगे जरूरत पड़ी तो देश एवं प्रदेश की कांग्रेस कमेटी के एक आवाज पर एकजुट होकर आगे और जोरदार प्

जीएसटी विभाग का छापा नहीं डालने के लिए रिश्वत की मांग करना एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया, लोकायुक्त की टीम द्वारा धरा लिया गया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जीएसटी का किराना दुकान के लिए नंबर लेने और जीएसटी का छापा नहीं डालने के लिए रिश्वत की मांग करना एक कर्मचारी को महंगा पड़ गया है वह आज लोकायुक्त की टीम द्वारा धरा लिया गया है। शिकायत के बाद जबलपुर से आई लोकायुक्त की टीम ने बाबू को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी देते हुए  डीएसपी लोकायुक्त सुरेखा परमार ने बताया कि दिलराज किशोर अग्रवाल की किराना दुकान है, जिस पर जीएसटी का छापा नहीं डालने के लिए बाबू नन्दकिशोर गर्ग रिश्वत मांग रहा था इसकी लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर दी। जीएसटी विभाग के बाबू ने जैसे ही रिश्वत की रकम ली, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। कर्मचारी नंदकिशोर गर्ग सहायक ग्रेड तीन वाणिज्य करअधिकारी कार्यालय व्रत दो कटनी में पदस्थ था। कार्यवाही एमपीईबी के रेस्ट हाउस में की गई।