Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

नौकरी ठुकराकर फूलों की खेती करने का बनाया मन

कटनी -   जिले के बिलहरी निवासी अंकित सोनी ने इसी साल जबलपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। उनका चयन पुणें की एलजी ग्रुप ईटेक कम्पनी में नौकरी के लिये भी हो चुका है। लेकिन इंजीनियर अंकित सोनी ने नौकरी ठुकराकर अपनी खेती योग्य  5   एकड़ जमीन में फूलों की खेती करने का मन बनाया है। फिलहाल  2   एकड़ जमीन में की गई गेंदों की खेती में दीपावली तक भरपूर फूलों के उत्पादन को विक्रय कर अच्छा मुनाफे की उन्हें उम्मीद है।              अंकित सोनी बताते हैं कि पुणे जैसे शहर में  21   हजार रुपये मासिक की नौकरी के बजाय अपने गांव में ही परम्परागत खेती के स्थान पर समन्वित और उन्नत खेती करने का मन बनाया। स्थानीय बाजारों में कलकत्ता से आने वाले फूलों की उपलब्धता के दृष्टिगत उन्होने विचार किया कि स्थानीय स्तर पर ताजे फूलों की उपलब्धता हो सके ,  तो इसमें अच्छा मुनाफा हो सकता है। अंकित सोनी ने अपनी खेती योग्य  5   एकड़ भूमि में  2   एकड़ में हाईब्रिड गेंदा किस्म लगाई और अब फूलों का उत्पादन प्रारंभ हो गया है। अंकित सोनी का कहना है कि गेंदा की खेती करने से अर्न्तवर्तीय

दिव्यांगों को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्राईसायकल देने लगेंगे चिन्हांकन शिविर

कटनी -   जिले के दिव्यांगजनों को बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्राईसायकल प्रदान करने परीक्षण चिन्हांकन शिविरों का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर किया जायेगा। कलेक्टर शशिभूषण सिह ने जिले के विकासखण्डों में  10   से  19   अक्टूबर तक आयोजित होने वाले परीक्षण और चिन्हांकन शिविरों में अधिकाधिक अस्थिबाधित दिव्यांगों को उपस्थित कराकर लाभ दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।              भारतीय कृतिम अंग निर्माण ,  सहायक उत्पादन केन्द्र एलिम्को जबलपुर द्वारा दिव्यांगों का परीक्षण कर उपयुक्त पाये जाने पर मोटराईज्ड ट्राईसायकल प्रदान करने चयिनत किया जायेगा। जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे परीक्षण चिन्हांकन शिविरों के कार्यक्रमानुसार  14   अक्टूबर को नगर निगम और कटनी विकासखण्ड क्षेत्र का शिविर द्वारिका भवन कटनी में आयोजित होगा। इसी प्रकार  15   अक्टूबर को जनपद पंचायत रीठी के सभाकक्ष , 16   अक्टूबर को जनपद पंचायत बहोरीबंद के सभाकक्ष , 17   अक्टूबर को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ ,  नगर परिषद् कैमोर ,  विजयराघवगढ़ क्षेत्र का शिविर मीटिंग हॉल जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ , 18   अक्टूबर को जनपद पंचायत बड़

बड़वारा विधायक के ड्राइवर से मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

कटनी। बड़वारा विधायक राघवेंद्र सिंह के ड्राइवर शैलेश जायसवाल ने 21 सितंबर को बड़वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 सितंबर की रात वह अपने दो साथियों संजय रजक और मोहम्मद शहजाद के साथ लखाखेरा के ढ़ाबे में खाना खाने गए थे। वहीं पर दीपू सिंह, दीपक गोस्वामी और श्रीराम पटेल भी बैठे हुए थे। तभी दीपू सिंह उससे बोला कि तुम बहुत नेतागिरी करते हो और गालीगलौज कर मारपीट की थी। इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 327, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी दीपू सिंह और श्रीराम पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने कंट्रोल रूम में बताया कि दीपू सिंह पूर्व में आपराधिक रिकार्ड वाला है और लूट व अन्य संगीन अपराधों का आरोपी रह चुका है। आरोपीयों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अति पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम में निरीक्षक संजय दुबे, विपिन सिंह, शैलेश मिश्रा, एसआई रोहित, हरवचन, बुन्देलधर द्विवेदी व शामिल रहे। 

छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये

कटनी -   बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना अंतर्गत महिला सुरक्षा पर महाविद्यालयीन छात्राओं को जागरूक एवं सचेत किये जाने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम मेें शुक्रवार को शासकीय तिलक महाविद्यालय  में महिला सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।              कार्यशाला में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेती ने उपस्थित छात्राओें से महिला सुरक्षा के विभिन्न उपायों पर चर्चा करते हुए बालिकाओं को महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन निवारण अधिनियम  2013,  दहेज प्रतिषेध अधिनियम  1961,  घरेलु हिंसा अधिनियम  2005,  सी बॉक्स ,  महिलाओं हेतु प्रावधानिक मुफ्त विधिक सहायता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला के दूसरे चरण में प्रभारी महिला थाना राखी पांडे ने छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा हेतु स्थापित विभन्न महिला हेल्प लाईन की जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए बताया कि विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार अपनी सुरक्षा की जा सकती हैं। सुश्री पांडे द्वारा तेजी से बदलते समाजिक परिवेश में साइबर क्राइम और उससे बचाव के संबंध में विशेष

नदियों से रेत उत्खनन पर सख्ती से रोक लगेगी - कम्प्यूटर बाबा

कटनी -  मां नर्मदा ,  क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास अध्यक्ष महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा एवं इसकी सहायक नदियों से रेत के अवैध उत्खनन को सख्ती से रोकने पर बल दिया है। गुरुवार को कटनी प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की बैठक को संबोधित करते हुये उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने रेत के अवैध उत्खनन ,  परिवहन को रोकने ठोस कदम उठाये हैं। अवैध उत्खनन में लिप्त व्यक्ति चाहे कितना ही प्रभाशाली क्यों नहीं हो ,  उसे बक्शा नहीं जायेगा। बैठक में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  संदीप श्रीवास्तव ,  समाजसेवी ठाकुर गुमान सिंह ,  राजा जगवानी ,  विपिन तिवारी ,  फिरोज अहमद ,  सुरेन्द्र दुबे भी मौजूद थे।              नदी न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने कहा कि राज्य शासन की मंशा है कि प्रदेश की नदियां साफ ,  स्वच्छ और सदानीरा रहें। उन्होने कहा कि अवैध उत्खनन में संलिप्तता पाये जाने पर सरकारी अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इसके मद्धेनजर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्या

माधवनगर उद्योग क्षेत्र के विकास और समस्याओं पर हुई चर्चा

कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कहा कि कटनी जिले की पहचान औद्योगिक जिले के रुप में होती है। स्वीट कॉर्न और उद्यानिकी फसलों के अलावा औषधीय पौधों की खेती बढ़ने से खाद्य प्रसंस्करण और औषधि निर्माण उद्यमों की जिले में स्थापना की विपुल संभावनायें बन रही हैं। राज्य शासन की औद्योगिक नीतियों से उद्योग स्थापना का फ्रेण्डली वातावरण और सुविधायें मौजूद हैं। अक्टूबर माह में इन्दौर में होने वाली इन्वेस्टर मीट में जिले के उद्यमी भी हिस्सा लेकर औद्योगिक क्षेत्र में निवेश करने के प्रयास करें। इस आशय के विचार कलेक्टर ने बुधवार को जिलास्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में व्यक्त किये। इस मौके पर मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ के पदाधिकारी सुधीर मिश्रा ,  मनीष गेई तथा जिले के उद्यमी संजय अग्रवाल ,  आशीष पाण्डे ,  अरुण सोनी ,  झम्मटमल ठारवानी,   ईश्वर रोहरा,   रामहित सोनी ,  महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ,  एकेवीएन के महाप्रबंधक श्री चक्रवर्ती ,  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के श्री भदौरिया भी उपस्थित थे।              जिलास्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक में औद्योगिक क्षेत्र लमतरा ,  बरगवां ,

लघु उद्यम व्यवसायियों की जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

कटनी -  राज्य शासन के निर्देशानुसार लघु उद्यमियों एवं व्यवसायियों को आवश्यक सहूलियत और उनकी स्थानीय समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से गठित जिला समन्वय समिति की बैठक कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार समिति की परिचयात्मक बैठक में लघु उद्यमियों एवं व्यवसायिकों की समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण के संबंध में निर्णय लिये गये। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम आर  पी   सिंह ,  महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ,  सहायक आयुक्त विक्रयकर सी   एस   मरकाम ,  उद्योग संघ से मनीष गेई ,  सराफा एसोसिएशन के गिरधारी लाल स्वर्णकार ,  टेन्ट व्यापारी संघ के अमित पिल्लै ,  रमेश सोनी ,  फल व्यापारी संघ के अजय कछवाहा भी उपस्थित थे।              समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कहा कि लघु उद्यम एवं व्यापारी संघों की आयोजित की जाने वाली बैठकों के निर्णय एवं समस्याओं को जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र को भी अवगत करायें। ताकि उनमें आवश्यक कार्यवाही की जा सके। महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ने लघु उद्यमियों एवं व्यवसायिकों को राज्य शासन की उद्योग संवर्धन नीति औ

पीरबाबा में ट्रक ड्राइवर की हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार

कटनी। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7,  पीरबाबा के पास हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या के आरोपी क्लीनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज एसपी ललित शाक्यवार ने कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। तीन दिन पूर्व 22 सितंबर को पुलिस को  डायल 100 पर सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 में पीरबाबा के पास ट्रक नंबर WB 37 D 1587 रोड पर अव्यवस्थित ढंग से खड़ा है इस कारण सड़क पर जाम लग रहा है। पुलिस ने पहुँचकर जब जांच की तो केबिन में एक व्यक्ति की लाश पड़ी थी जिसकी शिनाख्त ट्रक ड्राइवर रामबाबू पिता हुबनारायन उम्र 31 साल निवासी तिसेन तुलापुर थाना मांडा जिला प्रयागराज उप्र का होना पुलिस ने पाया। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर अपनी विवेचना शुरू कर दी। एसपी ललित शाक्यवार के मार्गदर्शन और एडएसपी संदीप मिश्रा के निर्देशन में तथा सीएसपी एम पी प्रजापति के नेतृत्व में विवेचना हेतु टीम गठित की, जिसमें माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे, रंगनाथ चौकी प्रभारी सेल्वाराज पिल्लई, एसआई एम एल करण, सीके तिवारी, निवार चौकी प्रभारी प्रियंका राजपूत, एएसआई दिनेश करौसिया, प्र आर तीरथ टेकाम,

दिव्यांग सोनेलाल को कलेक्टर ने सौंपी ट्राईसायकल

कटनी -  नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत दुर्गा चौक खिरहनी निवासी  30   वर्षी दिव्यांग सोने लाल पटेल पिता बसोरी लाल पटैल दिव्यांगता की वजह से चलने फिरने में असमर्थ हैं। जीने की इच्छा और दूसरों पर आत्मनिर्भर न रहने की प्रबल इच्छा के कारण वे सभी कार्य स्वयं करना का जज्बा रखते हैं। लेकिन दिव्यांगता के कारण आम रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं उनके परिवार के सदस्यों को भी उन्हें कहीं लाने ले जाने में मदद् करनी पड़ती है। किसी पर निर्भर न रहकर स्वयं अपनी सहायता करने का मन बनाने की इच्छा लेकर सोनू मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे। उन्होने ट्राईसायकल के आवेदन कलेक्टर शशिभूषण सिंह को दिया। जिसमें उसने अपनी परेशानी बताते हुये ट्राईसायकल उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही अपनी समस्या से कलेक्टर शशिभूषण सिंह को अवगत कराया। दिव्यांग सोनू की बात को संवेदनशीलता के साथ कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने सुना। जिसके बाद सामाजिक न्याय विभाग अन्तर्गत योजना का लाभ आवेदक को दिलाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने दिये। महज कुछ ही मिनिटों के भीतर आवेदन पप्पू क

ऑनलाइन ठगी से बचने के सुझाव पोर्टल पर आमंत्रित

कटनी -  ऑनलाइन ठगी से नागरिकों को बचाने के लिये  MP.MYGOV.IN पोर्टल पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाया जा रहा है। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिये राज्य साइबर पुलिस मध्यप्रदेश द्वारा नागरिकों से जागरूक और सावधान रहने की अपील भी की गई है।              राज्य लोक सेवा अभिकरण के संचालक ने बताया कि राज्य साइबर पुलिस को ऑनलाइन एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से अलग-अलग ठगी करने संबंधी कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं। लगातार प्राप्त हो रही इन शिकायतों की वजह से राज्य साइबर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। नागरिक अब आम लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के उपाय ,  महत्वपूर्ण सुझाव और विचार पोर्टल पर लॉग इन कर साझा कर सकते हैं।

महिला महाविद्यालयों में महिला पुलिस चौकी होगी स्थापित

कटनी -  उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और निगरानी के लिए कन्या महाविद्यालय में महिला पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री  जीतू पटवारी के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा विभाग ने सभी जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर राज्य शासन के वचन पत्र अनुसार कन्याओं की शैक्षणिक संस्थाओं ,  महिलाओं के कामकाजी क्षेत्रों को चिन्हित कर वहाँ महिला पुलिस चौकी की स्थापना करने और ऐसे क्षेत्रों में महिला पुलिस गश्त की व्यवस्था करने को कहा है।  प्राप्त जानकारी अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कन्या एवं को-एड महाविद्यालय के प्राचार्य को भी पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वे कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित करें। प्राचार्य को महाविद्यालय में छात्राओं की समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। समिति की बैठक में छात्राओं के हस्ताक्षर सहित सुरक्षा संबंधी सुझाव प्राप्त करने को भी कहा गया है। प्राप्त सुझावों के बारे में प्राचार्य स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बिंदुवार चर्चा करेंगे। बैठक के आधार पर प्राचार्य स्थानीय स्तर पर सुरक्षा से संबंधित पत्र जारी करेंगे। सभी कन्या महाविद्याल

विधायक संदीप जायसवाल ने श्रमदान कर स्वच्छ्ता का संदेश दिया

कटनी -  महात्मा गांधी जी की  150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर सितम्बर माह को स्वच्छता माह के रुप में मनाया जा रहा है। कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में भी निर्धारित कैलेण्डर अनुसार ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। रविवार को जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत पठरा में विधायक संदीप जायसवाल और जनपद अध्यक्ष शैलेष कन्हैया तिवारी ने भी स्वच्छता कार्य में श्रमदान कर ग्रामीणजनों को स्वच्छता का सन्देश दिया।              इस मौके पर विधायक संदीप जायसवाल ने ग्राम पंचायत में स्वच्छता चौपाल को संबोधित करते हुये कहा कि जब तक स्वच्छता हमारे दैनिक व्यवहार में शामिल नहीं हो जाती ,  तब तक समग्र स्वच्छता की कल्पना नहीं की जा सकती। स्वच्छता चौपाल उपरांत विधायक संदीप जायसवाल और जनपद अध्यक्ष की अगुवाई में समस्त अधिकारियों ,  कर्मचारियों एवं ग्रामीणजनों ने आमरास्ते की सफाई में श्रमदान किया। कार्यक्रम में लोक चित्र से स्वच्छता संवाद कार्यक्रम में उकेरी गई चित्रकला से हाथ धुलाई के महत्व और तरीके के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के समा

वर्सी महोत्सव में रहेंगी चाक चौबंद व्यवस्थायें

कटनी -   माधवनगर में प्रतिवर्षानुसार  9   एवं  10   अक्टूबर को सद्गुरु बाबा माधवशाह ,  सद्गुरु बाबा नारायण शाह साहिब की स्मृति में आयोजित होने वाला दो दिवसीय वर्सी महोत्सव  2019   मेले की सभी आवश्यक व्यवस्थायें चाक चौबंद रखी जायेंगी। इस आशय का निर्णय कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रशासन ,  पुलिस प्रशासन ,  नगर निगम एवं व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं में सहयोग के लिये सम्पन्न बैठक में लिया गया।              इस बैठक में विधायक संदीप जायसवाल ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ,  सीएसपी मनभरन प्रजापति ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण शारदा सिंह ,  अधीक्षण यंत्री विद्युत एल   पी   खटीक ,  थाना प्रभारी माधव नगर संजय दुबे ,  नगर निगम के अधिकारी तथा आयोजन समिति के पदाधिकारी झम्मटमल ठारवानी ,  गंगाराम कटारिया ,  ताराचंद पेसवानी ,  देवानंद आसरानी भी उपस्थित थे।              कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कहा कि मेला आयोजन में नगर निगम ,  पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के सभी संबंधित विभागों द्वारा हर सं

त्योहारों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो - पुलिस अधीक्षक

कटनी।  आगामी त्योहारों के संबंध में पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार  ने आज अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों  व शहर के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर आने वाले समय में पर्वो के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं । प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक ने सख्त लहजे में कहा है कि त्योहारों में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इस बात का ध्यान सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी विशेष रूप से ध्यान रखे। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए कहा की पुलिस जनता की मदद से अपराधों की रोकथाम करे। इसके अलावा थाना प्रभारी थाना स्टाफ के साथ भी सामन्जस्य स्थापित करते हुए कार्यवाही करे। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक एम पी प्रजापति, स्लीमनाबाद एसडीओपी पी के सारस्वत, कोतवाली प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा, कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह, माधवनगर थाना प्रभारी संजय दुबे, एनकेजे थाना प्रभारी अंकित मिश्रा उपस्थित रहे ।

गंभीरता से प्रयास कर जीत सकते हैं कुपोषण से जंग

कटनी -  कुपोषण के खिलाफ जंग को कुपोषित बच्चों के प्रति टारगेट एप्रोच अपना कर गंभीरता पूर्वक प्रयासों से आसानी से जीती जा सकती है। स्वच्छता और पोषण को अपने व्यवहार में शामिल करने पोषण की कार्ययोजना बनाकर अमली जामा पहनायें। इस आशय के विचार विधायक संदीप जायसवाल और जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल ने मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत नगर निगम सभाकक्ष में आयोजित जिलास्तरीय पोषण सभा में व्यक्त किये।               जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सितम्बर माह को पोषण माह के रुप में मनाकर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में जागरुकता संबंधी व्यापक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि बच्चों में कुपोषण दूर करने टारगेट एप्रोच के माध्यम से सम्मिलित प्रयास किये जाने चाहिये। समाजसेवी गुमान सिंह ने कहा कि राज्य शासन कुपोषण के प्रति अत्यंत गंभीरता से कार्य कर रही है। शासन द्वारा अनेक योजनायें एवं कार्यक्रम केवल बच्चों और उनकी माताओं में कुपोषण दूर करने के लिये चलाये जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों को गंभीरता पूर्वक क्रियान्व

आईसीयू चार्जेस 200 रुपये घटाए गए, सभी जांचे मुफ्त

कटनी -  जिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक में आईसीयू में भर्ती के चार्जेस  500   रुपये से घटाकर  300   रुपये कर दिये गये हैं और एक्सरे ,  ईसीजी ,  सोनोग्राफी के लिये प्रस्तावित शुल्क माफ कर दिये गये हैं। रोगी कल्याण समिति की बैठक में अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर शशिभूषण सिंह के साथ विधायक बड़वारा विजयराघवेन्द्र सिंह ,  महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  मिथलेश जैन ,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ   एस  के   निगम ,  सिविल सर्जन डॉ   एस   के   शर्मा ,  जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह ,  डॉ   यशवंत वर्मा भी उपस्थित थे।              रोगी कल्याण समिति की बैठक में सिविल सर्जन डॉ   शर्मा ने वित्तीय वर्ष  2018-19   एवं  2019-20   अगस्त तक की रोगी कल्याण समिति की आय-व्यय का ब्यौरा तथा अप्रैल  2018   में हुई समिति की बैठक के निर्णयों का पालन-प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। उन्होने जिला अस्पताल की अगस्त माह की प्रगति की जानकारी में बताया कि  22912   मरीज ओपीडी और  3   हजार  891   मरीज इनडोर देखे गये हैं। कुल  534