Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2018

दलों द्वारा जप्त नगदी, सामग्री को रिलीज करने संबंधी टीम का गठन

कटनी / जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उड़न दस्ता एव स्थैतिक दल का गठन किया गया है। जिसमें अवैध नगदी का अदान-प्रदान या शराब का वितरण व अन्य कोई संदेहास्पद वस्तु जो मतदाताओं को घूस देने के लिये प्रयोग में लाई जा रही हो, उसे जप्त किये जाने की कार्यवाही की जानी है। इस जप्त सामग्री या नगद राशि को रिलीज करने के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने 3 सदस्यी दल का गठन किया है। इस दल में नियुक्त अधिकारी, जिले की चारों विधानसभाओं के लिये सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे।             कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी द्वारा जारी आदेश के तहत सीईओ जिला पंचायत फ्रेंक नोबल ए की अध्यक्षता में यह दल गठित किया गया है। वहीं इस दल में संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी को नोडल अधिकारी व्यय निगरानी तथा जिला कोषालय अधिकारी डी के द्विवेदी को सदस्य के रुप में दायित्व सौंपा गया है। इस आदेश के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  ने दल के सदस्यों को निर्देशित किया है कि वे उड़न दस्ता एवं स्थैतिक दल द्वारा जप्त सामग्री का जमा एवं रिलीज की आवश्यक कार्यवाही नियमानुसार संपादित करायें

महिला मतदाताओं ने दिया मतदान का सन्देश

कटनी/ मतदाता जागरुकता अभियान के तहत दोपहिया वाहन रैली का आयोजन हुआ। जिसमें महिला मतदाताओं ने सहभागिता करते हुये मतदाताओं को 28 नवंबर के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये प्रेरित करते हुये संदेश दिया। मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ हुई इस दोपहिया वाहन रैली को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी तथा जिला स्वीप समन्वयक व जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए ने झण्डी दिखाते हुये रवाना किया। जिसके बाद यह रैली माधवनगर गेट, बरगवां होते हुये मिशन चौक से वापस होकर कलेक्ट्रेट पहुंची। इस रैली का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा स्वीप गतिविधि को लेकर किया गया था। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग प्रतिभा पाण्डेय, नोडल अधिकारी स्वीप एन पी दुबे, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग इन्द्रभूषण तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुये मतदाता जागरुकता का संदेश मतदाताओं को दिया।

दिव्यांग मतदाताओं को मिलेगी मतदान में सुगमता

कटनी / विश्वसनीय एवं नैतिक मतदान को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने मतदान केन्द्र क्रमांक 33 में दिव्यांग मतदाता सूरदास दरबारी से चर्चा की। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये दिव्यांग मतदाताओं की सुगमता के लिये की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर की उपलब्धता, दिव्यांग मतदाता मित्र, रैम्प आदि की व्यवस्था निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जा रही है। जिससे उन्हें असुविधा ना हो। इसके साथ ही  दिव्यांग सूरदास दरबारी को कहा कि 28 नवंबर को मतदान के दिन आप अवश्य अपना वोट डालें और अन्य मतदाताओं को भी मताधिकार का उपयोग करने के लिये प्रेरित करें।

ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट की सुरक्षा व्यवस्था का किया मुआयना

कटनी / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी, कृषि उपज मण्डी परिसर पहुंचे। जहां पर उन्होने विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए बनाए गए के स्ट्राँग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपेट को सुरक्षित रखने के लिए बनाए जा रहे कमरों की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया। इस संबंध में चल रही तैयारियों को समय रहते जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिले की चारों विधानसभा के लिए बनाए जा रहे अलग-अलग कमरों में बिजली की व्यवस्था, तापमान तथा एन्ट्री तथा एक्जिट के लिए सुरक्षित मार्ग का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से स्ट्राँग रूम की तैयारियों के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने चुनाव के लिए मण्डी परिसर में किए जाने वाले विभिन्न इंतजामों की जानकारी लेते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश भी निरीक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये।             मण्डी परिसर के विजिट के दौरान कलेक्टर ने स्ट्राँग रूम के निरीक्षण के पश्चात् परिसर में चुनाव से संबंधित होने वाले विभिन्न गतिविधियों जैसे- विधानसभावार सामग्री वितरण,

कटनी पुलिस ने की शस्त्र पूजा

 कटनी/ विजयादशमी के अवसर पर जिला पुलिस ने झिंझरी पुलिस लाइन में परंपरा अनुसार विधि विधान से शस्त्र पूजा की इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला, अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल, सिटी पुलिस अधीक्षक मनभरन प्रसाद प्रजापति, उपपुलिस अधीक्षक मनोज वर्मा, थाना प्रभारी माधवनगर परिवीक्षक उपपुलिस अधीक्षक मनमोहन बघेल, रिजर्व निरीक्षक राघवेंद्र भार्गव, सूबेदार एवम पुलिस लाइन बल मौजूद रहे. (सभी चित्र उक्त अवसर के हैं) 

डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार वी.के. सिंह को

पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला की मेडिकल अवकाश अवधि में म.प्र. पुलिस हाउसिंग कारर्पोरेशन के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। गृह विभाग द्वारा आज इस आशय का आदेश जारी किया गया। उल्लेखनीय है कि डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला 15 अक्टूबर 2018 से 6 सप्ताह के मेडिकल अवकाश पर हैं। विजय कुमार सिंह 1984 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। गृह विभाग से आदेश जारी होने के बाद उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया। उन्होंने कहा है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्राथमिकता रहेगी। देर शाम उन्होंने पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक भी की। 

फोटो मतदाता पर्ची अनाधिकृत व्यक्ति के पास पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही होगी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही. एल. कान्ता राव ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों को नामांकन के समय शपथ-पत्र पूर्ण रूप से भरकर जमा कराना होगा और इस शपथ-पत्र को तीन बार प्रिन्ट मीडिया और तीन बार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जारी करना होगा। इस शपथ पत्र में यह उल्लेख करना होगा कि उनके विरूद्ध कोई आपराधिक प्रकरण लंबित है और यदि किसी प्रकरण में सजा मिल चुकी है तो इसका स्पष्ट रूप से उल्लेख शपथ पत्र में करना होगा। आयोग के निर्देशानुसार मतदान के 5 दिन पूर्व मतदाता पर्ची का वितरण पूर्ण हो जाएगा। इस बार मतदाता पर्ची में मतदान केन्द्र पहुँचने का नक्शा भी उपलब्ध रहेगा। पर्ची वितरण के समय बीएलओ मतदाता पर्ची की मतदाताओं से पावती प्राप्त करेगा। ऐसे मतदाता जिनको मतदाता पर्ची का वितरण नहीं हो पाया उनकी सूची पीठासीन अधिकारी अपने पास रखेगा । फोटो मतदाता पर्ची किसी अनाधिकृत व्यक्ति के पास पाये जाने या वितरण किये जाने पर लोक प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 तथा भारतीय दण्ड संहिता के अनुसार उल्लघंन माना जायेगा और ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क

रन फॉर वोट के लिए मैराथन दौड़ का हुआ भव्य आयोजन

कटनी / मतदान हेतु जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के क्रम में आयोजित मैराथन दौड़ को जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी ने कटनी करेगा वोट की झंडी दिखाकर रवाना किया। पुरुष एवं महिला वर्ग की मैराथन दौड़ के जीतने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार, प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह तथा 3000, 2000 और 1000 रुपये की राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। कलेक्टर द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत फ्रैंक नोवल ए, नगर निगम कमिश्नर टीएस कुमरे, एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय गणेश पांडे, डीपीसी नर्मदा प्रसाद दुबे एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गयी।             जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा प्रतिभागियों एवं दिव्यांग बच्चों के आग्रह पर उन्हें प्रोत्साहन करने हेतु फोटो शेयर की गई। इसके पूर्व सक्षम छात्रावास भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी एवं अन्य विद्यालयों के दिव्यांग विद्यार्थियों की दौड़ का आयोजन भी किया गया। जिसमें प्रथम तीन प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस

" पहले वोट डलेगा, बाद में खाना बनेगा ’’

कटनी / घर-घर मतदाता जागरुकता का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से एलपीजी के गैस सिलेण्डरों में मतदाता जागरुकता संबंधी संदेश के स्टीकर लगाये गये। जिनके माध्यम से गैस सिलेण्डर उपभोक्ताओं के घरों तक ’’पहले वोट डलेगा, बाद में खाना बनेगा’’ का संदेश पहुंचाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें मतदान करने के लिये प्रेरित करने का भी कार्य किया जा रहा है। सैल्फी प्वॉइंट ’’जिम्मेदार वोटर’’             स्वीप गतिविधियों के तहत सैल्फी प्वॉइंट भी स्थापित किया गया है। कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में लगाये गये सैल्फी प्वॉइंट के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित कर उन्हें मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है। गतदिनों स्थापित किये गये सैल्फी प्वॉइंट से अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य जिले भर से आये मतदाताओं ने भी सैल्फी विद ’’जिम्मेदार वोटर’’ ली। साथ ही मतदान के प्रति जिम्मेदार वोटर का फर्ज निभाने का संदेश भी मतदाताओं को दिया।

घर घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें, कोई नाम छूटा तो जिम्मेदारी बीएलओ की

कटनी / सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का पुरीक्षण कार्य 18 अक्टूबर तक करना सुनिश्चित करें। इस अवधि में संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र के प्रत्येक घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर लें। यदि कोई नाम सूची में जोड़ना, हटाना या कोई संशोधन करना है, तो निर्धारित समयावधि तक शेष कार्य पूर्ण कर लें। इसके बाद यदि कोई मतदाता सूची में नाम जुड़ने से शेष रह जाता है, तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ की होगी। एैसी स्थिति में बीएलओ के वेतन या मानदेय से 500 रुपये का जुर्माना काटकर संबंधित मतदाता को दिये जायेंगे। शुक्रवार को यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केवीएस चौधरी मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान दिये।             अपने विजिट में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र के लगभग 25 मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। जहां पर आवश्यक व्यवस्थायें देखीं। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी संबंधित विभाग के अमले को उन्होने दिये। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सबसे पहले कटनी विकास

"रन फॉर वोट’’ में सहभागिता के लिये 12 अक्टूबर तक करायें पंजीयन

कटनी / मतदाता जागरुकता को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर 14 अक्टूबर को "रन फॉर वोट’’ मैराथन का आयोजन किया जायेगा। स्वीप कमेटी के अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ फ्रेंक नोबल ए ने जानकारी में बताया कि यह मैराथन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिये अलग-अलग आयोजित होगी। जिसमें 16 वर्ष या उससे अधिक जिले के नागरिक हिस्सा ले सकते हैं।            "रन फॉर वोट’’ में सहभागिता के लिये इच्छुक नागरिक 12 अक्टूबर तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन व अन्य संबंधित जानकारी जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों एवं विकासखण्ड स्तर पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों से प्राप्त की जा सकती है। इस मैराथन में सफलता अर्जित करने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित पुरुस्कार भी प्रदान किया जायेगा।

दो दिवसीय वर्सी महोत्सव आज से प्रारम्भ, भक्तिमय हुआ पूरा नगर

कटनी। दो दिवसीय वर्सी महोत्सव आज से प्रारम्भ हुआ। सतगुरू बाबा माधवशाह, बाबा नारायण शाह साहिब जी का दो दिवसीय वर्सी महोत्सव का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। प्रातः 9 बजे बाबा माधवशाह दरबार से बैण्डबाजों की करतल ध्वनि के बीच शुरू हुई शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई हरे माधव दरबार साहिब स्थित शाही पंडाल पहुंचकर समाप्त हुई, जहां सतगुरू ईश्वरशाह जी  विराजमान हुए।  महोत्सव में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिनके आवागमन और ठहरने की व्यवस्थाएं की गई है। आज से कल तक पूरा माधवनगर सतगुरू की भक्ति में लीन रहेगा। महोत्सव को लेकर पिछले एक पखवाड़े से तैयारियों का सिलसिला चल रहा था। गुरूद्वारे से शुरू  हुई शोभायात्रा इसके पहले सतगुरू बाबा ईश्वरशाह जी का काफिला बैंड-बाजों ढोल नगाड़ों, सेवादारों के साथ माधवनगर रेल्वे स्टेशन पहुंचा, जहां सतगुरू ईश्वरशाह ने दीप प्रज्जवलित कर वर्सी महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान जबलपुर-रीवा शटल ट्रेन की संगतों को आशीर्वाद प्रदान करने के बाद बाबा माधवशाह बाबा नारायणशाह गुरूद्वारा से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जिसमें सतगुरू सांई ईश्वरशाह साहिब सु

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश, फोटो, वीडियो प्रसारित करने पर प्रतिबंध

कटनी /  चुनाव घोषणा के उपरान्त आगामी  त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट केवीएस चौधरी ने आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रावधानों के अन्तर्गत जनसामान्य व सामुदायिक एवं धार्मिक सद्भावना तथा लोक परिशांति बनाये राने के लिये तत्काल रुप से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए है। एैसी स्थिति में सभी प्रभावित व्यक्तियों एवं संबंधित प्रत्येक व्यक्ति को सूचना देना संभव नहीं है। अतः यह आदेश एक पक्षीय रुप से जारी किया गया है। जो कि कटनी जिले की राजस्व सीमाओं के भीतर प्रभावशील रहेगा।             जारी आदेश में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स का दुरुपयोग कर धार्मिक और सामाजिक एवं जातिगत भावनाओं एवं विद्वेष को भड़काने के लिये किसी भी प्रकार के संदेशों का प्रसार करना प्रतिबंधित होगा। साथ ही कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक एवं उन्माद फैलाने वाले संदेश, फोटो, वीडियो भी प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिनसे धार्मिक, सामाजिक एवं जातिगत भावनायें भड़क सकती हैं।             जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी प्र

नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 9 नवंबर, नाम वापसी 14 नवंबर तक

कटनी / विधानसभा चुनाव के लिए गठित स्टेडिंग कमेटी की बैठक सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर केवीएस चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक मिथलेश शुक्ला, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर उमा माहेश्वरी सहित जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।            भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन शुक्रवार 2 नवंबर को किया जायेगा और चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त करने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा।  नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख शुक्रवार 9 नवंबर होगी। प्राप्त नामांकन पत्रों की समीक्षा सोमवार 12 नवंबर को की जायेगी जबकि बुधवार 14 नवंबर तक उम्मीदवारी से नाम वापस लिये जा सकेंगे। नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची घोषित की जायेगी और चुनाव चिन्ह आबंटि

वाहनों में लगे राजनैतिक पार्टियो के स्टीकर, झंडे हटाए जा रहे

कटनी / पुलिस अधीक्षक मिथिलेश शुक्ला के निर्देश पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में  समस्त थाना क्षेत्रो में  दो पहिया, चार पहिया एवम बड़े वाहनों की चेकिंग आचार संहिता लागू होने के संबंध में की जा रही है। वाहनों में लगे राजनैतिक पार्टियो के स्टिकर, पार्टियो के झंडे आदि हटवाए जा रहे है। अवैध शराब या मादक पदार्थो के परिवहन की रोकथाम के लिए चेकिंग की जा रही है।

वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है

कटनी / मतदाता जागरुकता को लेकर मतदाताओं को मतदान केन्द्र स्तर पर ईवीएम व वीवीपैट से लेकर अन्य जानकारियां प्रदान की जा रही हैं। साथ ही उन्हें मतदान के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरीय निकाय क्षेत्र में स्थित शासकीय परिसरों में दीवार लेखन के माध्यम से मतदाता जागरुकता को लेकर लेखन कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत मतदाता जागरुकता से संबंधित नारे दीवारों पर लिखवाये जा रहे हैं। ’’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’’, ’’वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है’’, इस तरह के मतदाता जागरुकता के नारों को दीवारों पर लिखवाया जा रहा है। इसके साथ ही अन्य नगरीय व ग्रामीण निकायों में भी इस प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

शस्त्र लायसेंस 13 दिसम्बर तक निलंबित

प्रतीकात्मक चित्र कटनी / जिले के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से 13 दिसम्बर 18 तक की अवधि के लिए कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट केवीएस चौधरी ने निलंबित कर दिए गए हैं। जिसके बाद शस़्त्र लायसेंसधारकों को अपने शस्त्र संबंधित थाने में अथवा शस्त्र डीलर के पास तत्काल जमा कराने के निर्देश दिये गए हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 के दृष्टिगत जन सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के मद्धेनजर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।  केन्द्र, राज्य शासन के विभागों में कार्यरत, सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी, केन्द्र और राज्य शासन के उपक्रमों के अधिकारी-कर्मचारियों और बैंक गार्डो को छोड़कर जिले के समस्त शस्त्र लायसेंसधारकों पर यह आदेश प्रभावशील होगा।             लायसेंसधारी संबंधित पुलिस थाने के स्थान पर यदि शस्त्र डीलर के पास जमा कराते हैं तो जमा करने की रसीद की फोटोकापी संबंधित थाने में जमा करेंगे। शस्त्र डीलर भी संबंधित थाने में शस्त्र जमा कराने वाले अनुज्ञप्तिधारियों की सूची देंगे। शस्त्र तत्काल आवश्य