कटनी। बड़वारा विधायक राघवेंद्र सिंह के ड्राइवर शैलेश जायसवाल ने 21 सितंबर को बड़वारा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 सितंबर की रात वह अपने दो साथियों संजय रजक और मोहम्मद शहजाद के साथ लखाखेरा के ढ़ाबे में खाना खाने गए थे। वहीं पर दीपू सिंह, दीपक गोस्वामी और श्रीराम पटेल भी बैठे हुए थे। तभी दीपू सिंह उससे बोला कि तुम बहुत नेतागिरी करते हो और गालीगलौज कर मारपीट की थी। इस शिकायत पर पुलिस ने धारा 327, 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी दीपू सिंह और श्रीराम पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने कंट्रोल रूम में बताया कि दीपू सिंह पूर्व में आपराधिक रिकार्ड वाला है और लूट व अन्य संगीन अपराधों का आरोपी रह चुका है। आरोपीयों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अति पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित टीम में निरीक्षक संजय दुबे, विपिन सिंह, शैलेश मिश्रा, एसआई रोहित, हरवचन, बुन्देलधर द्विवेदी व शामिल रहे।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment