कटनी की दिशा और दशा बदलने की ऐतिहासिक उपलब्धि को बताने विधायक संदीप जायसवाल ने किया पत्रकार वार्ता का आयोजन, माधवनगर क्षेत्र के लिए कार्ययोजना बनाकर हाइवे से जोड़ा जाएगा
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मप्र शासन के वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट में मुड़वारा विधानसभा अंतर्गत विकास / निर्माण के स्वीकृत अग्रलिखित कार्यों से "हमारे कटनी" की दिशा और दशा बदलने की ऐतिहासिक उपलब्धि को विस्तृत रूप से बताने विधायक संदीप जायसवाल ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन रविवार दोपहर को अपने निवास स्थान पर किया जिसमें उन्होंने डॉ मोहन यादव मुख्यमंत्री मप्र शासन, वीडी शर्मा सांसद एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी, जगदीश देवड़ा उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री वित्त एवं वाणिज्य विभाग राकेश सिंह, मंत्री लोक निर्माण विभाग, राव उदय प्रताप सिंह प्रभारी मंत्री का कटनी वासियों की ओर से आभार व्यक्त कर अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। मेडिकल कॉलेज को लेकर भी उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पीपीपी मॉडल से बनेगा और जिला अस्पताल पूर्ण शासकीय ही रहेगा। बजट में स्वीकृत कार्यों के अलावा उन्होंने बताया कि बरगवां में खेल मैदान को बरगवां, जागृति पार्क, एलआईसी सहित चार मार्गों से जोड़ा जाएगा और गर्ल्स कॉलेज के पास भी खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने प्रबल सृष्टि द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि माधवनगर क्षेत्र के लिए भी एक कार्ययोजना बनाकर उसे हाइवे से जोड़ा जाएगा जिससे यातायात का भार क्षेत्र में कम हो जाएगा। जिस हिसाब से कार्य स्वीकृत हुए हैं और विधायक संदीप जायसवाल ने जो योजनाएं बनाई हैं यह पूर्ण होने पर कटनी मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र पूर्ण विकसित क्षेत्रों में गिना जाने लगेगा। उनकी योजनाओं में मुख्य रूप से चारों स्टेशनों को लेकर पुल निर्माण कर यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाना, तीन से चार बड़े खेल परिसर का निर्माण करना, मेडिकल कॉलेज, आवागमन को जोड़ने वाले पुल इत्यादि कार्य शामिल हैं।
उन्होंने स्वीकृत हुए कार्यों को लेकर बताया कि कटनी नगर के मंगलनगर, झर्राटिकुरिया एवं गायत्रीनगर, सिविललाइन में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण और इन आरओबी को आपस में जोड़ना, तखला फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्य, अमीरगंज पडरवारा फाटक पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण, कटनी नगर के जगन्नाथ चौक से आजाद चौक की ओर ओवर ब्रिज के दोनों ओर 100 से 125 मीटर का चौड़ीकरण, कटनी नगर के खिरहनी ओवर ब्रिज में गर्ग चौराहे से हीरागंज की ओर 100 से 125 मीटर तक का सड़क चौड़ीकरण, कटनी के शासकीय कन्या महाविद्यालय तक मुख्य मार्ग से पहुंच मार्ग (आरसीसी सड़क) निर्माण, कटनी के राधास्वामी सत्संग भवन से गुलवारा मोड तक रोड निर्माण, कटनी नदी के मोहन घाट पर निर्माणाधीन पुल से आदर्श कॉलोनी तक सड़क मार्ग निर्माण कार्य, कटनी नदी के कटायेघाट से कैलवाराखुर्द तक पुल एवं सड़क निर्माण, कटनी विधानसभा के शेष रिंग रोड निर्माण कार्य, घघरी खुर्द से शाहनगर मार्ग पर पुल निर्माण, जुहला से देवरा खुर्द सड़क चौड़ीकरण, करहिया जोबीकला डबल गेट मार्ग निर्माण, मड़ई से जुगियाकाप मार्ग निर्माण, कन्हवारा बायपास मार्ग निर्माण, जरवाही पुल से भदोरा एवं बिछिया मार्ग निर्माण की बजट स्वीकृति हो चुकी है।
विधानसभा में उनके द्वारा की गई ध्यान आकर्षण सूचना के बाद घंटाघर से जगन्नाथ चौक की मुख्य सड़क जो कि विगत तीन-चार वर्षों से जर्जर हैं का मंत्री के आदेश पर डामली करण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, मृदुल द्विवेदी, वागीश आनंद सहित नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष गण भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment