बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों पर न्यायालय ने एफआईआर करने के दिए निर्देश
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) बजरंग राइस मिल के शासकीय कस्टम मिलिंग चावल की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाले नागरिक आपूर्ति निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक संजय सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम मुख्यालय भोपाल के गुणवत्ता नियंत्रक आर.आर.शर्मा, एल.एन.गुप्ता एवं अन्य के विरुद्ध न्यायालय ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश जारी किये हैं।
कहते हैं कि चोर चोरी करता है, तो कोई न कोई सुराग छोड़ जाता है, ऐसे में इन तीनों से गलती ये हो गई कि पीईजी गोदाम में 3480 बोरी चावल के 3 स्टैक की फेल की जो रिपोर्ट बनाई गई थी, वो वास्तविकता में 2 स्टैक 3,480 बोरी के थे।
जब माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में इस जांच के खिलाफ याचिका दायर की गई तो माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश पर प्रबंध संचालक, नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा दूसरी जांच टीम से उक्त चावल की जांच कराई, जिसमें लगभग चावल पास हो गया, किंतु पीईजी गोदाम में चावल की जांच रिपोर्ट में तीसरा स्टैक 3,480 बोरी चावल का नहीं मिला, केवल 2 ही स्टैक वहाँ पाये गये ।
इस फर्जी 3,480 बोरी जांच रिपोर्ट के आधार पर ईश्वर रोहरा प्रो. बजरंग राइस मिल द्वारा क्रमश: स्टेप बाय स्टेप पहले थाना कुठला, फिर पुलिस अधीक्षक कटनी को इस आधार पर अपराध कायमी करने का आवेदन दिया गया, पुन: फिर से पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया, जब इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में याचिका दायर की गई, तब माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर से प्रमुख सचिव, गृह मंत्रालय को प्रकरण की सुनवाई कर आदेश पारित करने हेतु आदेशित किया।
जिस पर सुनवाई उपरांत प्रमुख सचिव, गृह मंत्रालय ने जिला न्यायालय में धारा 156(3) के तहत केस फाइल करने हेतु आदेश जारी किया। जिस पर माननीय जिला न्यायालय में वाद दायर किया गया और प्रकरण में सुनवाई उपरांत कुठला थाने को एफ.आई.दर्ज करने हेतु आदेशित किया।
Comments
Post a Comment