Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

नमकीन बनाने इस्तेमाल हो रहा था काले रंग का पॉम ऑयल

कटनी -   खाद्य एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थलों पर औचक जांच की गई। इस दौरान खैबर लाईन माधवनगर में दीपक नमकीन एवं धैर्य फूड प्रोडक्ट में औचक रुप से दबिश देते हुये वहां तैयार की जा रही नमकीन ,  कच्चा माल एवं प्रयुक्त खाद्य तेल का नमूना लिया गया। वहीं दीपक नमकीन में नमकीन बनाने के लिये चनादाल के साथ प्रतिबंधित तेवड़ा दाल मिश्रित बेसन का उपयोग पाया गया। धैर्य फूड प्रोडक्ट में नमकीन बनाने के लिये काले रंग के पॉम ऑयल का उपयोग किया जा रहा था। इन सभी स्थानों से सेम्पल लेकर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजा गया है। सहायक आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्य तेल पॉम ऑयल का बार-बार उपयोग करने पर वह टॉक्सिक हो जाता है ,  जोकि स्वास्थ्य के लिये अत्यन्त हानिकारक है। इस दौरान कार्यवाही में सहायक आपूर्ति अधिकारी के 0 एस 0   भदौरिया ,  खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय गुप्ता व अशोक कुर्मी मौजूद थे।

जिला न्यायाधीश, कलेक्टर, एसपी ने जागृति पार्क में किया पौधारोपण

कटनी -  पर्यावरण को बचाने में वृक्षारोपण और जलसंरक्षण के प्रयास आज की महती आवश्यकता है। वृक्षारोपण ,  जलसंरक्षण और वॉटर हारवेस्टिंग जैसे प्रयास ही पर्यावरण के संतुलन को बनाये रख सकते हैं। कलेक्टर शशिभूषण सिंह रविवार को जागृति पार्क माधवनगर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल की अध्यक्षता में पर्यावरण विकास संधारण समिति द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  इरकॉन के महाप्रबंधक मोहन सिंह ,  आयुक्त नगर निगम आर0पी0 सिंह,   कैल्डरीज के सत्येन्द्र कुमार ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान ,  समिति अध्यक्ष संजय निगम सहित विभिन्न स्वयंसेवी ,  सामाजिक संस्थाओं पदाधिकारी उपस्थित थे।              जागृति पार्क में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ,  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण के तहत पौधे रोपे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ने इस अवसर पर कहा कि जागृति पार्क में लगाये गये पौधों की सरवाईवल रेट 

कटनी - मैहर मार्ग के निर्माणाधीन पुल के क्षतिग्रस्त होने पर 4 अधिकारी निलंबित

कटनी -  लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कटनी जिले के कटनी-मैहर मार्ग पर निर्माणाधीन उच्च-स्तरीय पुल के कांक्रीट स्लेब के क्षतिग्रस्त होने पर विभाग के  4   अधिकारियों को निलंबित किया है। इनमें प्रभारी कार्यपालन यंत्री सेतु संभाग ,  जबलपुर दिनेश कौरव ,  अनुविभागीय अधिकारी योगेश वत्सल ,  उप यंत्री जेड.ए. दुर्रानी और उप यंत्री राजेश खरे हैं। उच्च-स्तरीय पुल के क्षतिग्रस्त होने की प्रारंभिक जाँच में ये अधिकारी दोषी पाये गये हैं। निर्माण कार्य से जुड़ी एजेंसी ब्लेक-लिस्टेड लोक निर्माण मंत्री के निर्देश पर कटनी-मैहर मार्ग पर निर्माणाधीन उच्च-स्तरीय पुल से जुड़ी एजेंसी मेसर्स रामसज्जन शुक्ला की लापरवाही भी सामने आई है। उक्त निर्माण एजेंसी को भी ब्लेक-लिस्टेड किया गया है। मंत्री श्री वर्मा ने घटना की विस्तृत जाँच किये जाने के निर्देश प्रमुख अभियंता लोक निर्माण आर.के. मेहरा को दिये हैं।

शहीद के माता - पिता को कलेक्टर ने भेंट की सम्मान निधि

कटनी -  पुलवामा में शहीद हुये महाकौशल क्षेत्र के वीर सपूत अश्विनी कुमार के माता-पिता को कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट में गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति में  71   हजार रुपये की नकद राशि सम्मान स्वरुप भेंट की।              पुलवामा में शहीद हुये देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों के सहायतार्थ  16 मार्च को टोरंटो कनाड़ा से आई पार्श्व गायिका वंदना विश्वास द्वारा देश-भक्ति से ओत-प्रोत गीतों के माध्यम से कटनी में  ’’ सुरों की शाम-शहीदों के नाम ’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान एकत्रित राशि आयोजक सुनील रांधेलिया के माध्यम से कलेक्टर शशिभूषण सिंह के हाथों वीर सपूत अश्विनी कुमार के पिता सुकरु काछी और माता कौशल्या देवी को सम्मान स्वरुप भेंट की गई।

लर्निंग लाईसेंस के लिए स्कूलों में शिविर

कटनी ।   स्कूलों में अध्ययनरत  16   वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके बालक-बालिकाओं को लर्निंग लाईसेन्स जारी करने के लिये स्कूलों में लर्निंग लाईसेन्स कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं। आरटीओ ने बताया कि कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देश पर  लर्निंग लाईसेन्स बनवाने के लिये छात्र-छात्राओं को दो पासपोर्ट साईज फोटो ,  आयु प्रमाण पत्र ,  की फोटोकॉपी और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करनी होगी।              लर्निंग लाईसेन्स शिविरों के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार  22   जुलाई को जेपीव्ही डीएवी स्कूल पुरैनी कटनी में कैम्प लगाया जायेगा। इसी प्रकार  23   जुलाई को डीपीएस स्कूल कटनी , 24 सेक्रेड हार्ट स्कूल कटनी , 25   को नोबल हार्ट स्कूल कटनी , 26   को बार्डस्ले मिशन स्कूल और  27   जुलाई को सेन्ट पॉल स्कूल कटनी में लर्निंग लाईसेन्स कैम्प लगाया जायेगा।

विकास कार्यों, बेहतर यातायात व्यवस्था व पार्किंग के लिए शहर में निरीक्षण पर निकले कलेक्टर और एसपी

कटनी -  नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का जायजा शनिवार को कलेक्टर शशिभूषण सिंह व पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर लिया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन पीएम आवास शहरी ,  नवीन निर्मित पार्क ,  सुरम्य पार्क ,  शहर की आवश्यक मूलभूत व्यवस्थायें देखीं। वहीं विजिट के दौरान शहर की यातायात व पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी भ्रमण के दौरान आवश्यक कार्यवाही के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आर 0 पी 0   सिंह ,  एसडीएम बलबीर रमन , तहसीलदार मुनौव्वर खान सहित नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी ,  कर्मचारी उपस्थित थे।               शनिवार को नगर निगम क्षेत्र के भ्रमण पर निकले दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों ने सबसे पहले आयकर कार्यालय के नजदीक नवीन बनाये गये अम्बेडकर पार्क का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होने पार्क में पेवर ब्लॉक लगाने के निर्देश दिये। साथ ही वॉकिंग पार्क के रुप में पार्क को डेव्हलप कर ओपन जिम की व्यवस्था व पेड़ पोधों को लगाने के लिये भी निगम के अधिकारियों को न

औद्योगिक क्षेत्र लमतरा से हटाया गया अतिक्रमण

कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देश में शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र लमतरा में राजस्व व पुलिस के संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही की गई। जिसके बाद कार्यवाही में अवैध रुप से किये गये अतिक्रमण को हटा दिया गया। गतदिनों कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र के भ्रमण के दौरान स्थानीय उद्योगपतियों से चर्चा की थी। जिस पर अवैध रुप से लोगों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र की भूमि पर कब्जे की जानकारी कलेक्टर श्री सिंह के संज्ञान में लाई गई थी। कलेक्टर  द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में शुक्रवार को तहसीलदार कटनी संदीप श्रीवास्तव ,  तहसीलदार शहरी मुनौव्वर खान ,  नायब तहसीलदार राजेश कौशिक और कुठला थाने से उप निरीक्षक श्री द्विवेदी के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुये मौजूद अवैध रुप से किये गये कब्जे से औद्योगिक क्षेत्र की भूमि को मुक्त कराया गया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक सहित परिवारी भी उपस्थित रहे।

बिजली विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज आते ही अधिकारी सक्रियता से करतें हैं समस्या का हल

फाईल फोटो कटनी -    प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जिले के प्रथम प्रवास जनवरी  2019 के दौरान विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति संबंधी सूचनाओं के अदान-प्रदान के लिये मोबाईल वॉट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये थे। विद्युत कम्पनी के शहर संभाग के डिविजनल इंजीनियन प्रशांत वैद्य ने एमपीईबी शहर संभाग के नाम से वॉट्सएप ग्रुप बनाकर जनप्रतिनिधि ,  प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ,  प्रतिष्ठित व्यक्तियों और जिले के पत्रकारों के मोबाईल नम्बर ग्रुप में शामिल किये। गर्मियों के मौसम और अब बरसात में भी कटनी शहर का मंगलनगर हो या अमीर गंज ,  पीडब्ल्यूडी कॉलोनी हो या एनकेजे या फिर कुठला का इलाका। कहीं भी विद्युत आपूर्ति बाधित होने की सूचना वॉट्सएप ग्रुप में मिलती है  तो  विद्युत कम्पनी के अधिकारी संदेश पर क्विक रिस्पॉन्स देते हुये सुधार टीम को मौके पर भेजकर  15   से  30   मिनिट के भीतर विद्युत आपूर्ति बहाल करा देते हैं। इतना ही नहीं ,  सुधार हो जाने के बाद विद्युत आपूर्ति के बहाल होने की सूचना भी ग्रुप में सूचित करते हैं। मेन्टिनेन्स या अन्य कारणों से फीडर

माधवनगर ऑटो स्टैंड में गलत तरीके से खड़ी कारों से लग जाता है जाम

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के ऑटो स्टैंड में इनदिनों अक्सर जाम लग रहा है। जाम की मुख्य वजह यहां गलत तरीके से पार्क की गई कार इत्यादि है। सोमवार रात साढ़े आठ भी गलत दिशा में खड़ी एक कार की वजह से यहां जाम लग गया था जिस वजह से लोग परेशान होते रहे। कहने को यहाँ पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे है लेकिन लापरवाही से गाड़ी खड़ी करने वालों पर कभी कोई कार्यवाही हुई हो ऐसा ज्ञात नहीं है।

स्कूली बच्चों की सुरक्षा के सभी मानदण्डों का सख्ती से पालन हो

कटनी -    सुप्रीम कोर्ट की गाईडलाईन और शासन के मार्गदर्शी नियमों ,  मानदण्डों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने दिये हैं। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों और प्राईवेट स्कूलों के प्रबंधकों ,  संचालकों की संयुक्त बैठक में कलेक्टर ने स्कूलों में किये गये सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली। इस मौके पर जिला परिवहन अधिकारी एन 0 डी 0 मिश्रा ,  जिला शिक्षा अधिकारी एस 0 एन 0   पाण्डेय ,  ट्रेफिक इन्चार्ज राघवेन्द्र भार्गव भी उपस्थित थे।              कलेक्टर ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। राज्य शासन के बच्चों की सुरक्षा के संबंध में दिये गये सुरक्षा के मापदण्डों एवं निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। स्कूल बसों में वाहन की रजिस्ट्रेशन ,  बीमा ,  ड्रायवर लाईसेन्स और परमिट वैद्य होना चाहिये। सुरक्षा के लिहाज से बसों में दो निकास द्वार होने चाहिये और सीसीटीव्ही कैमरा भी लगे रहना चाहिये। बसों और ऑटो ,  वैन के ड्राईवर व कन्डक्टर का पुलिस सत्यापन सहित नाम ,  मोबाईल नम्बर की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी और परिवहन अधिकारी को उपलब्ध कर

मिठाई - नमकीन की होटलों में जांच, लिये सेम्पल, मिली गंदगी

कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम कटनी बलबीर रमन द्वारा गठित खाद्य औषधि और राजस्व अधिकारियों के संयुक्त दलों द्वारा कटनी शहर के विभिन्न होटलों एवं खाद्य निर्माण कारखानों की जांच की गई। इस दौरान खाद्य अपमिश्रण अधिनियम के तहत अमानक खाद्य सामग्री के नमूने लिये गये। दलों के निरीक्षण के दौरान देशभण्डार में मावा ,  नमकीन तेल के सैम्पल ,  बॉम्बे स्वीट्स एण्ड रेस्टॉरेन्ट माधवनगर में खोवा ,  कटलेट के सेम्पल लिये गये। कोजी स्वीट्स कारखाना खैबर लाईन माधवनगर की जांच के दौरान निर्माण स्थल पर गंदगी एवं घरेलू गैस सिलेण्डर व्यवसायिक उपयोग करते पाये जाने पर जप्त किया गया। बिलहरी नायब तहसीलदार प्रियंका नेताम ने शुक्रवार को बिलहरी स्थित पेट्रोल पम्प की आकस्मिक जांच कर पेट्रोल की गुणवत्ता एवं स्टॉक चैक किया।

वन मंत्री को मोबाईल पर मिस्ड कॉल देकर पौधरोपण अभियान में शामिल होने करा सकते हैं पंजीयन

कटनी -  वन मंत्री उमंग सिंघार ने प्रदेश के आम आदमी से अपील की हैं कि पृथ्वी पर अस्तित्व कायम रखने और भावी पीढ़ी को सुरक्षित जीवन देने के लिये प्रदेशव्यापी पौधा-रोपण अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। वनमंत्री ने कहा कि वर्षभर के इस अभियान में शामिल होने के लिए कोई भी व्यक्ति उनके मोबाईल नम्बर  7987441919   पर मिस्ड कॉल देकर पंजीयन करवा सकता है। मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। पौधा-रोपण अभियान में आम आदमी की सक्रिय भागीदारी से ही धरातल पर पर्यावरण संरक्षण सफल होगा। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान रोपित किये गये पौधों में आम आदमी का नाम नहीं होता। इसलिये जरूरी है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक अपने माता-पिता ,  भाई-बहन ,  बच्चों ,  प्रिय परिजनों और दोस्तों के नाम पर पौधा लगाये। वनमंत्री ने कहा कि जन्म-दिन ,  शादी की सालगिरह जैसे जीवन के अमूल्य पलों को चिर-स्थाई बनाने के लिए पौधा-रोपण अनुकरणीय पहल होगी। उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि अपने-अपने स्कूल प्रांगण में पौधा-रोपण कर ,  पौधों की वृक्ष बनने तक सु

समाज में पुलिस के महत्व के प्रति बच्चों में जागरूकता बढ़ाने हो रहे प्रयास

कटनी। गृह मंत्रालय द्वारा “स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना” का राष्ट्रव्यापी संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में भी प्रत्येक जिले में इस योजना को प्रारंभ किया गया है । इस योजना का उद्देश्य 8वीं एवं 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के व्यक्तित्व विकास हेतु एवं उनमें नागरिक दायित्वों के प्रति एवं समाज में पुलिस के महत्व के प्रति जागरुकता बढ़ाना है । योजना के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है जिसमे पुलिस अधीक्षक एवं जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य हैं । प्रत्येक जिले से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को योजना के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।  इसी तारतम्य में दिनांक 2 जुलाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी, संदीप मिश्रा के निर्देशन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय खेबर लाईन माधवनगर  में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में सूबेदार मोनिका खड़से एवं उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत के द्वारा बच्चों को  “स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना” का परिचय दिया गया एवं उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराय

ग्रामीण अंचलों का विकास शासन की प्राथमिकता - प्रियव्रत सिंह

कटनी -  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री  प्रियव्रत सिंह ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य अंचल और ग्रामीण क्षेत्रों का समुचित विकास राज्य शासन की प्राथमिकता है। बड़वारा के महाविद्यालय में पोस्ट ग्रेज्युएट कोर्स भी प्रारंभ करने के प्रयास किये जायेंगे। प्रभारी मंत्री  कटनी जिले के बड़वारा तहसील मुख्यालय में  381   लाख  41   हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित महाविद्यालय भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह ने की। इस मौके पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  ठाकुर गुमान सिंह ,  पद्मा शुक्ला सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।               प्रभारी मंत्री  ने कहा कि किसान और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में कटनी जिले के  23   हजार से अधिक किसानों का कर्जा माफ किया जा चुका है। क्षेत्र के विकास के साथ ही दूसरी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देना है। युवाओं का युवा स्वाभिमान योजना में पंजीयन कर रोजगार दिया जा रहा है। वहीं उद्य

प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक संपन्न

कटनी -  प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि कटनी जिले के  94   पेयजल समस्या मूलक ग्रामों को शामिल कर जल निगम द्वारा स्वीकृत इन्द्रवार और करणपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना का कार्य शीघ्र प्रारंभ करें। जिला योजना समिति की सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने खाद-बीज की उपलब्धता ,  दस्तक अभियान ,  ब्रिज कोसर्् ,  बोर्ड के परीक्षा परिणाम एवं पुस्तक वितरण ,  जल संरक्षण सहित ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा की। इस मौके पर विधायक सर्वश्री विजयराघवेन्द्र सिंह ,  संदीप जायसवाल ,  प्रणय प्रभात पाण्डे ,  जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल ,  महापौर शशांक श्रीवास्तव सहित कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  वन मण्डलाधिकारी श्री राय ,  सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे सहित विभाग प्रमुख अधिकारी एवं जिला योजना समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।               जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुये कहा कि री