कटनी। उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के ऑटो स्टैंड में इनदिनों अक्सर जाम लग रहा है। जाम की मुख्य वजह यहां गलत तरीके से पार्क की गई कार इत्यादि है। सोमवार रात साढ़े आठ भी गलत दिशा में खड़ी एक कार की वजह से यहां जाम लग गया था जिस वजह से लोग परेशान होते रहे। कहने को यहाँ पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे है लेकिन लापरवाही से गाड़ी खड़ी करने वालों पर कभी कोई कार्यवाही हुई हो ऐसा ज्ञात नहीं है।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment