Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2023

प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ के सौवें एपिसोड को जिला जेल के बंदियों ने उत्साह से सुना

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को रविवार को जिला जेल कटनी के कैदियों ने एफएम रेडियो पर बड़े ध्यान और उत्साह से सुना। दरअसल जेल प्रशासन से कैदियों ने प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने की ख्वाहिश व्यक्त की थी। इसके बाद बंदियों के लिए ‘मन की बात’ सुनवाने की व्यवस्था की गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रविवार को देशवासियों से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत सौवें एपिसोड के संबंध मे रेडियो पर संवाद किया। जिला जेल कटनी के बंदियों ने कहा प्रधानमंत्री श्री मोदी के ‘मन की बात’ सुनने का मौका मिलने से उनकी जिंदगी में आज का दिन यादगार और अविस्मरणीय बन गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं, स्वच्छ भारत आंदोलन और अमृत सरोवर सहित जिस भी विषय से ‘मन की बात’ जुड़ी जन आंदोलन बन गया। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी से शुरु हुआ यह त्यौहार हम हर महीने मनाते है। मन की बात कार्यक्रम नही मेरे लिए आस्था, पूजा और व्रत हैं। जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते है, तो प्रसाद की थाल लाते है। मन की बात ईश्वर रुपी जनता जनार्दन के चरणों मे प्रसाद की

राज्यपाल ने टी.बी के विरूद्ध जंग में उत्कृष्ट योगदान के लिये कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद को किया सम्मानित, कलेक्टर ने कहा- यह कटनीवासियों का सम्मान है

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने मंगलवार को भोपाल स्थित राजभवन में आयोजित गरिमामय समारोह में कलेक्टर अवि प्रसाद को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के टी.बी. मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में किये जा रहे उत्कृष्ट और सराहनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। समारोह में प्रधानमंत्री टी.बी मुक्त भारत अभियान 2022-23 के लिए कटनी जिले को बेस्ट परफार्मिंग पुरस्कार से नवाजा गया। इसके साथ ही नि-क्षय मित्र मीनाक्षी क्षत्रिय को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मीनाक्षी को समारोह को संबोधित करने का भी गौरव प्राप्त हुआ। राज्यपाल श्री पटेल ने कटनी जिले में कलेक्टर श्री प्रसाद के नेतृत्व में टी.बी. मुक्त कटनी के लिए किए जा रहे नवाचारों की सराहना की। उन्होंने लोगों से नि-क्षय मित्र बनकर टी.बी. के खिलाफ जंग को मजबूती देने का आव्हान किया। राज्यपाल श्री पटेल ने कटनी में पिछले 6 माहों की अल्प अवधि में ही टी.बी. मुक्त अभियान से समाज को जोड़ने में मिली कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त की। नि-क्षय मित्र मीनाक्षी ने किया संबोधित कटनी जिले में नि-क्षय मित्र की ब्रांड एम्बेसडर और जिला रेडक्र

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना मे कटनी प्रदेश में प्रथम

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन करने और ई- के वाय सी के माामले मे कटनी जिला पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। राज्य शासन द्वारा जारी जिलों की ग्रेडिंग में कटनी अव्वल है।  जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर अवि प्रसाद नें  इस कार्य में लगी ‘‘टीम कटनी’’ को बधाई और शाबाशी दी है। श्री प्रसाद ने इस कार्य में जनप्रतिनिधियों एवं मीडियों से मिले सहयोग के प्रति आभार जताया है । प्रदेश में प्रथम स्थान की उपलब्धि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा हर दिन योजना की समीक्षा की वजह से हासिल हुई है। श्री प्रसाद ने  शासकीय कर्मियों की कड़ी मेहनत और लगनशीलता की सराहना की है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जिले को मिले लक्ष्य 1 लाख 81 हजार 502 के विरूद्ध दो लाख 18 हजार 261 महिला हितग्राहियों का आवेदन-पत्र भरा जा चुका है जबकि ई- के.वाय.सी के मामले में करीब 90 फीसदी  कार्य पूर्ण कर की रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल कर प्रदेश के सभी 52 जिलों में पहला स्थान अर्जित किया है। प्रथम स्थान पर कटनी को लाने में दिये गये योगदान एवं इस पूरी प्रक्रिया में लगे शासकीय कर्मचारियों

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सिंधी भाषी विद्यार्थियों को दिलवाएंगे कोचिंग सुविधा

इन्दौर ( प्रबल सृष्टि ) प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी कर रहे प्रतिभावान सिंधी भाषी छात्र छात्राओं को इंदौर ,भोपाल और नागपुर जैसे नगरों में विभिन्न विषयों की कोचिंग की सुविधा दिलवाई जाएगी। आज सिंध मुहिंजी जीजल संस्था द्वारा  एसजीएसआईटीएस सभागृह में प्रदेश के सिंधी  भाषी अधिकारियों के सम्मान समारोह में  वैचारक सत्र में  इस बात पर सहमत बनी कि संघ लोक सेवा आयोग, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ,बैंक सहित रेलवे की परीक्षा  की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए भोपाल के प्रसिद्ध बैंक कोचिंग संस्थान सबधाणी इंस्टिट्यूट और नागपुर के दो कोचिंग संस्थान द्वारा  भी आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर श्री ममतानी थे। उन्होंने कहा कि आज सिंधी भाषी प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा के प्रमाण दिए हैं। कई वर्ष शरणार्थी शब्द का अपमानजनक संबोधन सुनने के बाद भी विनम्रता से परिश्रम के साथ सफलता प्राप्त की है। यह समाज कभी शरणार्थी न था न है। एक ही देश में एक स्थान से दूसरे स्थान पर आकर बसने की विवशता थी। काफी तकलीफ भी समाज को भो

सिटी बसों और बस स्टॉप में प्रदर्शित हुई सूचनाएं, लगे सूचना बोर्ड

कटनी ( प्रबल सृष्टि )-  शहर की बहुप्रतीक्षित सिटी बस संचालन की मांग को पूर्ण कराए जाने के बाद अब इसके सुचारू और व्यवस्थित संचालन को लेकर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निरंतर कार्यवाही कराई जा रही है। सिटी बस संचालन में आ रही परेशानियों पर भी कलेक्टर श्री प्रसाद सतत मॉनिटरिंग कर उनका निराकरण करा रहे हैं। इसी तारतम्य में सिटी बसों और शहर के विभिन्न सिटी बस स्टॉप में बसों के संचालन संबंधी सूचना पटल न होने की जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नगर निगम से कार्यवाही कराते हुए सूचना पटल चस्पा कराए गए हैं। खबर पर लिया संज्ञान, दिए निर्देश शहर में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर बहुप्रतीक्षित मांग के बाद प्रारंभ हुई सिटी बस सेवा के संचालन में अव्यवस्थाओं से संबंधित प्रकाशित समाचार पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान लेते हुए इसके त्वरित निराकरण हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया था। उल्लेखनीय है कि सिटी बस के किसी भी बस स्टॉप पर बसों के आने जाने के समय और स्थान आदि प्रदर्शित न होने से यात्रियों को असुविधा हो रही थी। बसों और स्टॉप में चस्पा किए गए सूचना पटल कलेक्टर श्री प्रसाद

जल संरक्षण में रुचि नहीं फिर इस तरह कल बचेगा क्या ?

मुरली पृथ्यानी - मानवीय गतिविधियों के कारण गर्म हुई धरती ने दुनिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वर्षों से प्रकृति मानव को बार-बार चेतावनी देती आ रही थी कि वह पर्यावरण को नुकसान पहुंचाना और धरती से छेड़छाड़ बंद करे। उसके साथ सहअस्तित्व में रहे, वरना इसके भयंकर दुष्परिणाम हो सकते हैं, पर मानव ने उसकी एक न सुनी परिणाम हमारे सामने है। आज दुनिया के अनेक देश सूखे की समस्या से जूझ रहे हैं। सूखे ने दुनिया में संकट पैदा किया है। जलवायु परिवर्तन के कारण लगभग समूची दुनिया के समक्ष सूखे का खतरा मंडरा रहा है। संयुक्त राष्ट्र की ‘ड्राट इन नंबर्स’ रिपोर्ट-2022 बताती है कि वर्ष 2000 के बाद से सूखे की आवृत्ति और अवधि में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके कारण न सिर्फ पारिस्थितिकी तंत्र में व्यापक असंतुलन पैदा हुआ है, बल्कि मानव संसाधन और आर्थिकी का व्यापक पैमाने पर नुकसान भी हुआ है। गौरतलब है कि सूखे के कारण 1970 से 2019 तक की अवधि में साढ़े छह लाख लोगों की मौतें हुईं, जबकि 1998 से 2017 के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था को 124 अरब डालर की चपत भी लगी। चिंता वाली बात यह भी है कि देश का 50 % हिस्सा अभी से सूखे की

गौरवशाली परम्परा के अनुसार उत्साह से मनायें त्यौहार - कलेक्टर, सर्वधर्म समभाव और सौहार्द का वातावरण कायम रखने की अपील

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में सम्पन्न जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक में आगामी ईद-उल-फितर, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया पर्व जिले की गौरवशाली परम्परा के अनुसार शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में उत्साहपूर्वक मनाने की अपील की गई। शांति समिति में समसामयिक मुद्दे और विषयों पर संयमित रहकर सर्वधर्म समभाव और सौहार्द, भाईचारे और शांति का वातावरण कायम रखने की भी अपील की गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, एस.डी.एम प्रिया चंद्रावत, प्रदीप मिश्रा, एडिशनल एस.पी. मनोज केडिया,नगर निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, सी.एम.एच.ओ डॉ प्रदीप मुडि़या सहित जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी, शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने कहा कि कटनी जिले में सभी वर्ग और धर्म के लोगों का मिलजुलकर सौहार्द, शांति, भाईचारे की भावना से त्यौहार मनाने की एैतिहासिक परम्परा रही है, उसे आगे भी कायम रखा जाये। बैठ

विश्व विरासत दिवस पर छात्र छात्राओं का दल बहोरीबंद स्थित अपनी धरोहर से रुबरु हुआ

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  अपनी प्राचीन धरोहरों की सुरक्षा के प्रति सजग रहने की द्रष्टि से यूनेस्को द्वारा निर्धारित विश्व विरासत दिवस 18 अप्रैल के तारतम्य में इन्टैक कटनी चेप्टर द्वारा शिकागो पब्लिक स्कूल   के 50  छात्र छात्राओं के एक दल के साथ कर्नल हेनरी विलियम स्लीमन के स्मारक  स्लीमनाबाद ,  चक्रवर्ती साम्राट अशोक द्वारा स्थापित शिलालेख रूपनाथ , एवं देश के सबसे प्राचीन मन्दिर कंकाली मन्दिर तिगवाँ का भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सुबह 8. 30 पर एक स्कूल बस में कटनी से रवाना होकर यह दल पहले स्लीमनाबाद स्थित कर्नल स्लीमन के स्मारक स्थल पहुँचा जहाँ छात्र छात्राओं को आज से दो सदी पूर्व प्रचलित ठगी प्रथा के अपराध तथा इसका उन्मूलन करने वाले जार्ज हेनरी स्लीमन के प्रयासों की जानकारी प्रदान की गई । तत्पश्चात भ्रमण दल बहोरीबंद के निकट अशोक के शिलालेख स्थल रूपनाथ पहुँचा । दो तरफ पहाडियों से घिरे तथा पहाडी  से झरते हुए पानी से निर्मित जल कुंड जैसे रमणीक स्थल पर वृक्षों की शीतल छाया में बैठकर भ्रमण दल द्वारा साथ लाए भोज्य पदार्थ ग्रहण किए गए । इसके पश्चात साम्राट अशोक द्वारा अपनी तलवार के दम पर चक्र

23 अप्रैल दिन रविवार को विशाल रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से माधवनगर स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित होगा, 22 अप्रैल दिन शनिवार को जागरूकता रैली

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) मानव एकता दिवस 24 अप्रैल को लेकर संत निरंकारी मिशन कटनी द्वारा 22 अप्रैल दिन शनिवार को जागरूकता रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो में रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। समय सुबह 8 बजे से 9 बजे तक रहेगा। एवं 23 अप्रैल दिन रविवार को विशाल रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से माधवनगर स्थित सत्संग भवन में आयोजित रहेगा। 24 अप्रैल को सत्संग कार्यक्रम सायं 5 से 7 तक होगा तत्पश्चात लंगर रहेगा।

रक्तदान अपने रक्त को किसी की रगों में बहने का मौका देकर कई जिस्मों में जिंदा रहनें का लाजवाब तरीका है, विधायक संदीप जायसवाल के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 160 यूनिट रक्त संग्रहित

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -   मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल के जन्मदिवस के अवसर पर बारडोली फ्यूचर फाउंडेशन के तत्वाधान में सोमवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित छठवे विशाल रक्तदान शिविर में विधायक संदीप जायसवाल सहित उनकी पत्नी स्मिता जायसवाल एवं अन्य रक्तदाताओं ने बढ़ -चढकर हिस्सेदारी की और रक्तदान किया। कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान करने पहुंचे रक्तदाताओं से चर्चा की और प्रसंन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग ही समाज के प्रेरणा स्त्रोत है। सभी नागरिकों को आपके जैसे ही आगे बढकर रक्तदान करना चाहिए। विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि रक्तदान अपने रक्त को किसी की रगों में बहने का मौका देकर कई जिस्मों में जिंदा रहनें का लाजवाब तरीका है। युवा और स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नही है, लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान देने वाला सही मायने मे रक्तदाता नहीं जीवनदाता होता है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के काम आ सकेगा और वे किसी जरुरतमंद के लिए सहायक हो सकेग

श्री झूलेलाल मंदिर माधवनगर में धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारम्भ

कटनी ( प्रबल सृष्टि) अमर शहीद हेमू कालाणी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आज सुबह श्री झूलेलाल मंदिर माधवनगर में धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारम्भ श्री आनंदपुर दरबार की प्रमुख बाई जी द्वारा रिबिन काटकर किया गया। यहां डॉ नवीन आडवाणी रोज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे और जांच फीस दस रुपए रखी गई है। कार्यक्रम में प्रकाश वाधवानी राजेश बनवारी घनश्याम वरलानी दिलीप सुखनानी अमृतलाल पोपटानी राम मुलवानी रमेश वाधवानी राम दौलतानी प्रह्लाद चेतवानी डॉ राजू नागवानी नरेश कुकरेजा मोहन पारेचा एवं अन्य समाज सेवियों की उपस्थिति रही।

निजी स्कूलों की मनमानी पर प्रदेश में पहली बार कटनी में होगी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत जांच कार्यवाही, गठित हुआ जांच दल

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होते ही निजी स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों और अभिभावकों को विनिर्दिष्ट दुकानों से ही पुस्तकों, कॉपियों, शाला गणवेश आदि खरीदने के लिए बाध्य किए जाने की शिकायतें समाचार पत्रों, संगठनों और अभिवावकों के माध्यम से सामने आने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रभावी और सख्त कदम उठाया गया है। उन्होंने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 16 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पीडि़त अभिभावकों एवम् पंजीकृत संगठनों के द्वारा आवेदन प्राप्त करने के लिए अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में एक जांच दल का गठन किया है। जो प्राप्त शिकायतों की जांचकर शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित दोषी व्यक्तियों और संस्थाओं के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के लिए केंद्रीय प्राधिकरण अथवा प्रादेशिक कार्यालय के आयुक्त को प्रतिवेदन प्रेषित करेगा। उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण प्रदेश में संभवतः कटनी जिले मे निजी स्कूलों की मनमानी रोकने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 में प्रदत्त शक्तियों का किसी कलेक्टर द्वारा प्रभावी उपयोग पहली बार किया जा रहा है। इन्हें सौंपा ज

युवा कांग्रेस का यंग इंडिया के बोल सीज़न 3 लॉंच, युवा आवाज का है राजनीतिक मंच

कटनी ( प्रबल सृष्टि) युवा कांग्रेस द्वारा देश भर में यंग इंडिया के बोल” कार्यक्रम की लांचिंग की जा रही है,जिसके कार्यक्रम में कटनी में भी युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु अंशू मिश्रा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर इसकी लांचिंग की। जानकारी देते हुए अंशू मिश्रा में बताया की इसकी शुरूआत वर्ष 2019 में हुई। भारतीय युवा कांग्रेस जो देश में युवाओं का सबसे बड़ा मंच है।यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम की शुरुआत करने का उद्देश्य, देश के युवाओं की आवाज को एक राजनीतिक मंच प्रदान करना। अधिकांश युवा अपनी आवाज को रखना चाहते है लेकिन सरकार, प्रशासन के दबाव में वह अपनी आवाज प्रकट नहीं कर सकते। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी हमेशा युवाओं को राजनीत में अधिक अवसर प्रदान करने की बात करते हैं और यंग इंडिया के बोल का मंच युवा आवाज का मंच है। यंग इंडिया के बोल के ज़रिए देशभर के हजारों युवाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस के मंच  के ज़रिए अपनी आवाज को जनता तक  पहुंचाया है. लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अभभव्यक्तत आवश्यक है. महानगर से लेकर सुदूर गाँव तक, हर वर्ग के युवाओं को “यंग इंड

यातायात नियमों का पालन होगा अनिवार्य, उल्लंघन करने पर होगा जुर्माना - एसपी कटनी अभिजीत कुमार रंजन

कटनी ( प्रबल सृष्टि) तेज और अनियंत्रित वाहन चलाने की मुख्य वजह शराब पीकर वाहन चलाना पाया जाता है जो कि सड़क पर गंभीर दुर्घटनाओं को आमंत्रित करता है इससे बेवजह जिंदगियां दांव पर लगती हैं, लोग परेशान होते हैं इसे पूर्ण रूप से स्वयं की जागरूकता और कानूनी डंडे से रोका जाना चाहिए। किसी भी हालत में सड़क पर शराब पीकर वाहनों को नही चलाना चाहिए इसे स्व विवेक से समझना ही होगा। वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस की ब्रेथ एनालाइजर मशीन के रडार पर आये नशे में धुत दो वाहन स्वामियों पर ₹15000 व ₹10000 का भारी भरकम जुर्माना किया गया। पूरी कटनी पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गयी है। नए पुलिस कप्तान के आते ही शहर में लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस से असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देश पर यातायात विभाग द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। वाहन चेकिंग के दौरान शराब के नशे में चूर वाहन स्वामी जैसे ही ट्रैफिक पुलिस की ब्रेथ एनालाइजर मशीन के रडार में आये , बैसे ही उनके चेहरे की हवाइयां उड़ गई। शराब के नशे में गाड़ी चलाना चालको की जेब पर बहुत भारी पड़ गया।

उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान के अभाव में, विस्थापन की त्रासदी भोगता कटनी शहर, मेडिकल, इंजीनियरिंग या अन्य कॉलेज न होने से यहां के बच्चें अच्छी पढ़ाई के लिए अपना घर छोड़ अन्य शहरों - महानगरों को पलायन कर जाते हैं

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - किसी क्षेत्र में बसे बसाये लोगों को किसी कारण अपना क्षेत्र छोड़ कर अन्यत्र बसने जाना बहुत बड़ी त्रासदी होती है । देश में एक बहुत बड़ा विस्थापन भारत विभाजन से हुआ । आजादी के बाद ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का रोजी रोटी की तलाश में शहरों - महानगरों को बड़ी संख्या में विस्थापन शुरु हुआ , जो आज भी जारी है । इसके अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों में अभ्यारण्य , खनिज खनन तथा बडे बांधों की योजनाओं से भी बड़ी संख्या में लोग विस्थापित होते रहे हैं । कटनी शहर में प्रकृति का दिया सब कुछ है । नहीं हैं तो उन्नत शिक्षा के साधन । कटनी में मेडिकल , इंजीनियरिंग या अन्य कालेज न होने से यहां के बच्चे अच्छी पढ़ाई के लिए अपना घर छोड़ अन्य  शहरों - महानगरों को पलायन कर जाते हैं । वे एक बार जो अपना घर छोड़ बाहर गए तो पढ लिख कर वहीं किसी जॉब में लग जाते और बस जाते हैं । क्योंकि उनके लिए फिर कटनी में कोई भविष्य नहीं रहता । इस तरह शहर के लोगों से उनके बच्चे बिछड़ते हैं और बच्चे अपने माता पिता से बिछड़ते हैं । पढ लिख कर बच्चों में जो प्रतिभा आती है , उसके लाभ से भी यह शहर वंचित रहता है । उच्च शिक्षा के

हिंदी के महान संपादक राजेंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर उनको नमन, प्रस्तुत है करीब चवालीस साल पहले अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित उनके लेख का हिंदी अनुवाद

( प्रबल सृष्टि ) हिंदी के महान संपादक राजेंद्र माथुर की पुण्यतिथि पर उनको नमन । प्रस्तुत है करीब चवालीस साल पहले अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित उनके लेख का हिंदी अनुवाद। हिन्दी की दैनिक पत्रकारिता - देर आयद - 1 ( हिंदी की दैनिक पत्रकारिता पर अँगरेज़ी दैनिक टाइम्स ऑफ़ इंडिया में राजेंद्र माथुर ने दो आलेख लिखे थे।इनमें हिंदी भाषी प्रदेशों की पत्रकारिता के विकास और उसके अवरोधों के बारे में शानदार विश्लेषण किया गया था। यह अदभुत और बेजोड़ विश्लेषण था।यह भी ध्यान में रखना होगा कि राजेंद्र माथुर मूलतःअँगरेज़ी के प्राध्यापक थे।वे चाहते तो इस परदेसी भाषा में पत्रकारिता करके दुनिया भर के पाठकों को चमत्कृत कर सकते थे। उनकी अँगरेज़ी भाषा हिंदी से कहीं कमतर नहीं थी।लेकिन अपने भारत प्रेम और सरोकारों के चलते उन्होंने स्वयं को संप्रेषित करने के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी का चुनाव किया।प्रस्तुत है मूल अँगरेज़ी में लिखे गए उन लेखों का हिंदी अनुवाद।निश्चित रूप से अनुवाद में उनकी शैली से विचलन हुआ होगा।  क्योंकि, राजेंद्र माथुर के हिंदी लेखन से अनुवाद की तुलना नहीं हो सकती। )  अगर किसी भाषा में पत्रका

बिजली बचत के कुछ जरूरी टिप्स, विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गर्मी के मौसम में बिजली का बिल घटाने के तरीके जारी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - गर्मी का मौसम आते ही जैसे-जैसे पारा चढ़ता है,वैसे-वैसे आपका बिजली का बिल ना बढ़े,इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कुछ कारगर तरीके सुझाये हैं। ए.सी. इस्तेमाल करने वालों के लिए ए.सी. के टेम्प्रेचर को 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर ए.सी. के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। ए.सी. ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है और आपका बिल ज्यादा आता है। ए.सी. के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं। ए.सी. के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिनों में अच्छी तरह धोकर साफ करें फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको ए.सी. ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है। ए.सी.वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे ए.सी.चलनेके दौरान मजबूती से बंद रखें। यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्माेकोल आदि का इस्तेमाल कर सील कर दें। कूलर इस्तेमाल करने वालों के लिए- कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो। कूलर के पैड यदि खराब हो गये हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के

एक नई पहल - कलेक्टर ने समारोहों और कार्यक्रमों मे उन्हें गुलदस्ता नहीं किताबें देने का किया आग्रह, इन किताबों को जिले के स्कूलों व छात्रावासों के छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया जाएगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - जिले के स्कूलों और छात्रावासों में समृद्ध पुस्तकालय की परिकल्पना को मूर्त रूप देने और छात्रों में पढ़ने की संस्कृति विकसित करने के लिए संकल्पित कलेक्टर अवि प्रसाद ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम, समारोहों और अन्य अवसरों पर मुझसे मिलते समय मुझे गुलदस्ता नहीं , पुस्तकें दें। ताकि इन पुस्तकों को जिले के स्कूलों व छात्रावासों के छात्र-छात्राओं तक पहुंचाया जा सके। जिले के छात्र-छात्राओं के बीच खासे लोकप्रिय कलेक्टर श्री प्रसाद अपने भ्रमण के दौरान स्कूलों और छात्रावासों में पहुंचने पर उन्हें ज्ञानवर्धक और शिक्षाप्रद कहानियों की पुस्तकों का उपहार देते हैं। श्री प्रसाद के वाहन में बड़ी संख्या में पुस्तकें और पैन उपलब्ध रहते हैं। जिसे वे छात्रों को उपहार स्वरूप प्रदान करते हैं। श्री प्रसाद का मानना है, कि ज्यों-ज्यों पुस्तकों का समृद्ध भंडार बढ़ेगा ,त्यों -त्यों पुस्तकों से अर्जित ज्ञान की खुशबू से जिले के छात्र प्रफुल्लित और लाभान्वित होंगे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने आमजन से  विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है, कि उनसे मिलने आने वाले आगंतुक भी उन्हें गुलदस्ता नहीं  पु

शहरवासियों के लिए चार मेट्रो बस का शुभारंभ

कटनी  ( प्रबल सृष्टि )-    शनिवार 1 अप्रैल 2023 को विधायक संदीप जायसवाल निगम अध्यक्ष मनीष पाठक कलेक्टर अवि प्रसाद एवं एमआईसी सदस्यों तथा पार्षदों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में दीनदयाल शहरी परिवहन बस सेवा का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ शुभारंभ कर शहर की जनता को समर्पित किया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कार्यक्रम की शुरुआत में अपने उद्बोधन में कहा कि शनिवार 1 अप्रैल 2023 का दिन शहर के इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि वर्षों से हमारे शहरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग मेट्रो बस परिवहन सेवा का सभी जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों एव नगर सरकार के सहयोग से पूर्ण कर शुभारंभ किया गया।  मेट्रो बस शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि बस का न्यूनतम 7 रूपए एवं अधिकतम 35 रूपए किराया रहेगा। और यह चाका से पिपरोध मार्ग तक शहर के विभिन्न मार्गाे से होकर गुजरेगी। इस बस में महिलाओं और छात्रों के लिए पृथक से सीटों का आरक्षण किया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे जीपीएस सिस्टम भी लगाया गया है । उन्होंने कहा कि जल्द ही यह परिवहन सेवा कटनी से बड़वारा कटनी से स्ल