Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

थाना तिराहा के ऑटो स्टेण्ड को शिव मंदिर पुलिस लाईन शिफ्ट कराने के निर्देश

कटनी -  शहर के कोतवाली थाना तिराहे पर स्थित ऑटो स्टेण्ड को अस्पताल मोड़ पर शिव मंदिर पुलिस लाईन के पास रिक्त मैदान पर शिफ्ट किया जायेगा। इसी प्रकार घंटाघर चौक का सौंदर्यीकरण कर भारी वाहन और माल वाहक वाहनों का ठहराव प्रतिबंधित कर ट्रान्सपोर्ट नगर में शिफ्ट किया जायेगा। इस आशय के निर्देश कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने शुक्रवार को प्रातः नगर भ्रमण के दौरान नगर निगम और राजस्व तथा ट्रैफिक के अधिकारियों को दिये। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम आर 0 पी 0  सिंह ,  एसडीएम बलबीर रमन , तहसीलदार मुनौव्वर खान सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।              कलेक्टर  ने प्रातः भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट से लेकर सागर पुलिया तक विश्राम बाबा गेट ,  माधवनगर गेट सहित विभिन्न चौराहे और सड़क के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण एवं यातायात की सुविधा के लिये किये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट के सामने सड़क के किनारे के पैच को सुव्यवस्थित करने ,  नारायण शाह गेट विश्राम बाबा के समीप लोक निर्माण विभाग को चहार दीवारी के दोनों सिरे पर सौंदर्यीकरण के कार्य करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्मा

कोरोना वायरस से घबरायें नही, रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव का उपाय अपनायें

कटनी -  चीन के हुबई राज्य के वुहान शहर में एक नये प्रकार का कोरोना वायरस ( Novel corona virus 2019.ncov ) से निमोनिया के प्रकरण पाये गये हैं। इसमें मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण फैलने की संभावना होती है। थाईलैंड , साउथ कोरिया ,  जापान व संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में भी चीन से आये यात्रियों से इस वायरस की पुष्टि हुई है। सभी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर चीन व इस वायरस को रिपोर्ट करने वाले अन्य देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है।              मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस 0 के 0  निगम ने इस संबंध में सिविल सर्जन सहित समस्त मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी ,  चिकित्सा अधिकारियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया है कि गंभीर रोगियों/गंभीर सर्दी जुकाम की बीमारी  Acute respiratory infection/Influenza like Illness  ¼ ARI/ILI ½  के मरीजों पर नजर रखें व एक ही स्थान से आने वाले  ARI/ILI   के मरीजों की जानकारी रखी जायेे। इस बीमारी के नियंत्रण एवं बचाव हेतु चिकित्सक व समस्त स्वास्थ्यप्रदायकर्ता सावधानी बरतें तथा आम नागरिकों को भी जागरूक करें। कोरोना वायरस से

कन्नौर गांव पहुंचा प्रशासन, सुनी समस्याएं मौके पर ही दिए निर्देश

कटनी -    ’’ आपकी सरकार-आपके द्वार ’’   के अन्तर्गत कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में जिलास्तरीय विभाग प्रमुख अधिकारियों का दल बुधवार को जिले की सीमा से लगे बड़वारा विकासखण्ड के ग्राम कन्नौर पहुंचा। कलेक्ट्रेट परिसर से एक बस में बैठकर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे के नेतृत्व में जिला अधिकारियों का दल  बड़वारा विकासखण्ड के ग्राम कन्नौर के लिये रवाना हुआ। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  डीएफओ आर 0 के 0  राय एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे सहित गांव में पहुंचे अधिकारियों के दल ने समूचे गांव की गलियों में पैदल चलकर ग्रामीणों की सामुदायिक समस्याओं की जानकारी ली और मौका निरीक्षण किया। गांव के भ्रमण के पश्चात कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने ग्राम पंचायत में स्थित रंगमंच में चौपाल लगाकर ग्रामीणजनों की समस्यायें सुनी और निराकरण की यथोचित कार्यवाही की। चौपाल में ग्रामवासियों ने मुख्य रुप से ग्राम पंचायत में उपलब्ध शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की। जिस पर कलेक्टर  ने तहसीलदार बरही से इस संबंध में जानकारी लेते हुये  15  दिवस के भीतर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के नि

जिले में अमन चैन की फिजा बरकरार रखेंगे, शांति समिति की बैठक में निर्णय

कटनी  -  जिले की गौरवशाली परम्परा के अनुरुप किन्ही भी परिस्थियिों में जिलेवासी आपसी भाईचारा ,  सौहार्द ,  शांति ,  सद्भाव का वातावरण बनाये रखेंगे। सदाशयता और सहृदयता का परिचय देकर जिले में अमन चैन की फिजा बरकरार रखेंगे। इस आशय का निर्णय सोमवार को पुलिस कन्ट्रोल रुम में जिला दण्डाधिकारी और कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न शांति समिति की बैठक में लिया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  अपर कलेक्टर जयेन्द्र कुमार विजयवत् ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ,  तहसीलदार मुनौव्वर खान सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।              कलेक्टर  ने कहा कि देश के विभिन्न प्रांतों में होने वाली यदा-कदा विरोध प्रदर्शन की घटनाओं का प्रभाव अपने जिले में नहीं होना चाहिये। वर्तमान परिस्थितियों को समझकर उसके अनुकूल शांतिपूर्ण तरीके से जिले में सहृदयता और सदाशयता का परिचय देते हुये अपने जिले में शांति और भाईचारे की मिशाल कायम रखनी चाहिये। वर्तमान में धरना प्रदर्शन ,  जुलूस के लिये समय अनुकूल नहीं हैं। संवैधानिक तरीके से अपनी बात उचित मंच तक पहुंचानी चाहिये। पुलिस अधी

जिले में गरिमा और हर्षोउल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया

कटनी -   जिले मे  26  जनवरी गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा ,  हर्षोउल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ परंपरागत समारोहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न शासकीय अर्द्धशासकीय कार्यालयों संस्थाओं तथा विद्यालयों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय  पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया। फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में आयोजित समारोह में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आकाश में उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। इस दौरान मुख्य समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल ,  विधायक संदीप जायसवाल ,  और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटैल भी मौजूद रहीं।              समारोह में वार्डस्ले स्कूल के बैण्ड की मधुर धुन के साथ तीन हर्ष फायर किए गये तथा परेड कमाण्डर मोनिका खड़से के नेतृ

राज्यपाल द्वारा कटनी जिला हुआ सम्मानित

कटनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 के अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी, डॉ0 पंकज जैन को स्टेट अवार्ड फ़ॉर बेस्ट इलेक्ट्रोरेल प्रेक्टिसेस के लिए महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा राजभवन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्य प्रदेश व्ही0एल0 कांताराव द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर कटनी जिला गौरवान्वित हुआ है। तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी डॉ0 जैन ने इसका श्रेय  लोकसभा निर्वाचन  2019 में  निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों  को दिया है, जिन्होंने तत्समय दिए गए आदेशों एवं निर्देशों का पालन व क्रियान्वयन समय सीमा में पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाना सुनिश्चित किया।

फॉरेस्टर प्लेग्राउंड से निकाली गई सदभावना रैली

कटनी -   प्रातः नगर निगम के फॉरस्टर प्लेग्राउण्ड से सद्भावना रैली निकाली गई। देश की अखण्डता ,  एकता और सद्भाव के उद्वेश्य से आयोजित सद्भावना रैली को जिला पंचायत के एसीईओ गौरव पुष्प एवं जिला शिक्षा अधिकारी बी 0 बी 0  दुबे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड से प्रारंभ होकर यह रैली तहसील चौक ,  स्टेट बैंक मुख्य शाखा ,  मिशन चौक ,  आजाद चौक ,  झण्डा बाजार ,  सुभाष चौक ,  द्वारिका भवन होते हुये फॉरेस्टर प्लेग्राउण्ड में पहुंचकर सम्पन्न हुई।             25  जनवरी शनिवार को आयोजित सद्भावना रैली में जिले के लगभग  22  शासकीय ,  अशासकीय विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों और संबंधित विद्यालयों ,  महाविद्यालयों के स्टाफ ने भाग लिया। इस अवसर पर  बड़ी संख्या में विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ,  स्काउट एण्ड गाईड ने उत्साह पूर्वक रैली में सहभागिता की। इसके साथ ही समाजसेवी मारुफ अहमद सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत के सरपंच पद और वार्डों का आरक्षण 27 जनवरी को

कटनी -  मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायत के वार्डों एवं सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाही  27 जनवरी को जनपद पंचायत मुख्यालय पर और जनपद पंचायत ,  जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र और जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही  30  जनवरी को जिला पंचायत के सभाकक्ष में की जायेगी। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन  2019-20  के लिये ग्राम पंचायत ,  जनपद पंचायत ,  जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण संबंधी तैयारी प्रशिक्षण बैठक का आयोजन गुरुवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयेन्द्र कुमार विजयवत की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,  एसडीएम बलबीर रमन , सपना त्रिपाठी ,  प्रिया चन्द्रावत ,  एसीईओ जिला पंचायत गौरव पुष्प ,  तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।              उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयेन्द्र कुमार विजयवत् ने बताया कि जिले में निर्धारित कार्यक्रम अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने जनपद क्षेत्र की पंचायतों में ग्राम पंचायत सरपंच पद औ

बस सेवाओं में दिव्यांग जनों को किराये में 50 प्रतिशत छूट देने के निर्देश

कटनी -   बस सेवाओं में दिव्यांग व्यक्तियों को प्रभारित किराये में  50  प्रतिशत की छूट देने के नियम का बस ऑपरेटर्स द्वारा पालन के संबंध में परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने दिये हैं। जिसमें कहा गया है कि इस नियम की जानकारी को बस ऑपपरेटर्स के माध्यम से उनकी बसों में चस्पा कराते हुये इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करायें। साथ ही जिन बस ऑपरेटर्स द्वारा उपरोक्त राजपत्र का पालन नहीं किया जाता ,  तो एैसे बस ऑपरेटर्स के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये हैं।

5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो की दवा

कटनी -  राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार  19  जनवरी को जिले में  0  से  5  वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो बूथ पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चन्द्र गोमे ने जिला चिकित्सालय में बच्चों को पल्स पोलिया की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। जानकारी अनुसार  अभियान के तहत  0  से  5  वर्ष आयु तक के  1  लाख  73  हजार  210  बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। पल्स पोलियो अभियान के लिये जिले के  1672  टीकाकरण केन्द्रों पर पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। फॉलोअप राउण्ड के तहत  20  और  21  जनवरी को घर-घर जाकर छूट गये बच्चों को दवा पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में कुल  1672  टीकाकरण बूथ बनाये गये थे ,  जिनमें  288 शहरी और  1384  ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित किये गये थे। इसके अलावा कुल  27  मोबाईल टीम और  77 ट्रांजिट बूथ भी बनाये गये थे। टीकाकरण कार्य में  3 हजार  354  कर्मचारियो को संलग्न किया गया था ,  जिनमें  162  सुपरवाईजर भी इस कार्य में लगाये गये थे।

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान जारी रहेगा, उपभोक्ता जागरूक रहें

कटनी -   मिलावट और अमानक वस्तुओं के उत्पादन और विक्रय के विरुद्ध शुद्ध के लिये युद्ध अभियान पूरी गति से जारी रहेगा। उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरुक रहें तथा उपभोक्ताओं के हित में काम करने वाले संगठन और उपभोक्ता क्लब अभियान में सहयोग कर जिले को शुद्धता की पहचान बनायें। शुक्रवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत गठित उपभोक्ता क्लब की बैठक में कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने यह बात कही। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ,  अपर कलेक्टर जयेन्द्र कुमार विजयवत ,  आयुक्त नगर निगम आर 0 पी 0  सिंह ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ,  खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार दुबे ,  जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ,  अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला ,  अनन्त श्रीवास्तव ,  के 0 एल 0  पाण्डे सहित उपभोक्ता क्लबों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।              कलेक्टर ने बताया कि मिलावटी पदार्थों ,  अमानक खाद्य वस्तुओं ,  खाद-बीज ,  दवाईयों की जांच और रोकथाम की कार्यवाही के तहत जिले में प्रभा

शाश्वत वचन प्रकाश फैलाने का पर्व : सतगुरू पर्व

कटनी।  सतगुरू पर्व परम श्रद्धेय सतगुरू सांई ईश्वरशाह साहिब जी के पावन सानिध्य में मनाया जा रहा है, सतगुरू पर्व की शुरूआत हरे माधव सोझी मेला से हुई। संतजन पर्वों उत्सवों में अपने अमृत वचन-वाणियों, सद्उपदेश के माध्यम से हमारे सोये विवेक को जगाते हैं, हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव कर आत्मीय उद्धार का पथ सहजता, सरलता से बक्शते है। हमारे जीवन में नवचेतना उत्साह उमंग का नवसंचार करते हैं परम तत्व को पाने का सुअवसर प्रदान करते हैं, भजन-कीर्तन से हमारा चित्त शुद्ध करवाते हैं जिससे शिष्य की मानसिक मलीनता निर्मल हो नाम भक्ति भजन की ओर प्रेरित होवे। सेवा के द्वारा अहम का नाश होकर तन-तन दोनों स्वस्थ चुस्त हो जाता है। सतगुरू पर्व आत्मीय उद्वार, सर्वधर्म समभाव एवं मानव सेवा के नेक संदेश देता है और अलौकिक आनंद को प्राप्त कराता है। सतगुरू अनंत अगोचर है अनमोल दातें बक्शने वाला रहबर है, सतगुरू वचन अपने ह्दय कंवल में विराजमान कर गुरूमुख साधक अनमोल दातें पाते है। हरे माधव सोझी मेला का शुभारंभ सतगुरू सांई ईश्वरशाह साहिब जी के कर कमलों से हुआ, स्वयं की पहचान कैसे हो यह सोझी मेला में समझाया गया है। सो