कटनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2020 के अवसर पर लोकसभा निर्वाचन 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी, डॉ0 पंकज जैन को स्टेट अवार्ड फ़ॉर बेस्ट इलेक्ट्रोरेल प्रेक्टिसेस के लिए महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा राजभवन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्य प्रदेश व्ही0एल0 कांताराव द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि पर कटनी जिला गौरवान्वित हुआ है। तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी डॉ0 जैन ने इसका श्रेय लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन से जुड़े समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को दिया है, जिन्होंने तत्समय दिए गए आदेशों एवं निर्देशों का पालन व क्रियान्वयन समय सीमा में पूर्ण निष्ठा के साथ किया जाना सुनिश्चित किया।
कटनी ( प्रबल सृष्टि ) शनिवार 3 अगस्त और रविवार 4 अगस्त की दरमियानी रात को कटनी जिले में भारी और लगातार बारिश हुई है जिसका पानी कई निचले क्षेत्रों में भर गया है इस वजह से प्रशासन द्वारा राहत और बचाव के कार्य भी जारी हैं। ऐसी ही कुछ तस्वीरें माधव नगर स्थित रॉबर्ट लाईन क्षेत्र से भी सामने आईं हैं जहां बारिश का पानी दाल मिलों के अंदर तक घुस गया था जिसकी वजह से भारी नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी अनुसार शंकर दाल उद्योग और जय भोले शंकर इंडस्ट्रीज में पानी भर गया था जिससे नुकसान होना दयालदास पंजवानी द्वारा बताया जा रहा है।
Comments
Post a Comment