Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

कुछ मुट्ठी भर पैसे कमा लूँ तो ही घर जाऊं... रक्षा बंधन तो वैसे ही सारा साल मनाता हूँ..

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) सभी रक्षा बंधन मना रहे है और अपनी अपनी बहनों से राखी बंधवा कर उन्हें कुछ न कुछ अपनी हैसियत अनुसार जरूर देंगे तोहफे में.. मैं भी कुछ मुट्ठी भर पैसे कमा लूँ तो ही तो घर जाऊं...क्या करू रक्षा बंधन तो वैसे ही सारा साल मनाता हूँ.... अपने बीवी बच्चों का पेट भरने का बंधन है मुझ पर ....बेटियों की शादी भी करनी है...मेरी बहन अपने ससुराल में है ....राखी भेज दी है...जब आएगी ...कुछ उसे भी दूंगा ...छोटी थी साथ में खेलती थी तब जीवन में गुजारे का संघर्ष न था.. जैसे जैसे बड़े हुए घर गृहस्थी को बोझ बढ़ गया..वह भी ससुराल में गृहस्थी संभालती है बस अब मिलना कम हो गया है.. साल भर में मुलाकात होती है उसकी अपनी भी जिमेदारियाँ बढ़ गई हैं...आपसे बात ही करता रहूँगा तो ..परिवार का रक्षा बंधन कैसे पूरा करूंगा।

कलेक्टर ने 92 वर्षीय मतदाता प्रीतम दास मदनानी के घर पहुंचकर शॉल-श्रीफल भेंटकर किया सम्मानित

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - कलेक्टर अवि प्रसाद ने 92 वर्षीय मतदाता प्रीतम दास मदनानी से उनके नारायणशाह वार्ड माधवनगर स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात की और शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कलेक्टर श्री प्रसाद को मतदाता श्री मदनानी ने बताया कि वे 1957 से लगातार अब तक हर चुनाव में मतदान कर रहे हैं।               मतदान के अधिकार का हमेशा पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करने वाले श्री मदनानी से कलेक्टर श्री प्रसाद ने भेंट के दौरान उनके स्वास्थ्य और घर-परिवार के बारे में भी बात की।              कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि श्री मदनानी ने मताधिकार के प्रयोग के मामले में एक मिसाल पेश की है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने कहा कि युवा मतदाताओं को वरिष्ठ मतदाताओं से मतदान की प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा ज्ञान और अनुभव का जो खजाना वृद्धजनों के पास है,  वो गूगल में नहीं मिल सकता। युवा पीढ़ी को बुजुर्गों के ज्ञान और अनुभव से सीख लेकर मतदान करने की प्रेरणा लेनी चाहिए। 1957 से लगातार मतदान की जिम्मेदारी निभा रहे बुजुर्ग श्री मदनानी, कलेक्टर श्री प्रसाद को अपने घर में देखकर बेहद खुश और प्रसन्न थे। उन्होंने कहा कि कई द

बार बार बंद होती हैं स्ट्रीट लाईट, गुणवत्ता सही नही, ठेकेदार का भुगतान रोको करो जांच

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विभिन्न वार्डो में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था के लिए 90 वाॅट की 3000 एलईडी क्रय कर वार्डो में स्थापित कराई गई है। विभिन्न वार्डो के पार्षदों द्वारा एलईडी वारंटी अवधि होने पर भी गुणवत्ता सही न होने के कारण लाइटों के बार-बार बंद होने की शिकायत महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी से की गई है। पार्षदों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुये महापौर ने आयुक्त को पत्र जारी कर लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की जाॅच कराने के निर्देश दिये हैं। नगरपालिक निगम द्वारा विभिन्न वार्डो में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था के लिए 90 वाॅट की एलईडी क्रय कर स्थापित कराई गई हैं।कुछ समय लाइटों के सुचारू रूप से कार्य करने के बाद उनके बार-बार बंद होने की शिकायतें वार्ड पार्षदों को मिल रही है। नागरिकों की शिकायत पर पार्षदों ने महापौर से भेंटकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराते हुये शीघ्र सुधार कराने का आग्रह किया था। महापौर ने इस संदर्भ में आयुक्त को पत्र जारी कर उन्हें जानकारी दी कि वार्डो में स्थापित कराई गई 3000 एलईडी में अधिकांश वारंटी अवधि होने पर भी गुणवत्ता सही न होने के कारण बार-बार बंद हो रही है और पार

स्मैक या कोई भी नशा लोगों, परिवारों को बर्बाद ही करता है, कोतवाली पुलिस ने एक युवक को 1 लाख 65 हजार रुपए की स्मैक सहित पकड़ा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) घातक नशीला स्मैक पावडर कटनी जिले में लगातार अपने पैर पसारने में लगा है, यूँ तो कभी-कभी स्मैक पकड़ने में पुलिस जरूर कामयाब रही है लेकिन अभी तक पुलिस यह पता लगाने में ज्यादा सफल नही हो पाई है कि यह स्मैक कहां से आती है और बिकने के लिए कहां कहां जाती है। अब नई चुनौती के रुप में स्मैक का कारोबार भी है, मुख्य सरगनाओं तक पहुँच पाना फिलहाल तो अबूझ पहेली ही लग रही है। पुलिस के साथ-साथ समाज के हर वर्ग के नागरिकों को भी आज सजग रहने की जरूरत सी दिखाई दे रही है क्योंकि स्मैक या कोई भी नशा लोगों, परिवारों को तो बर्बाद ही करता है। कोतवाली थाना क्षेत्र लाल ग्राउंड के पास से पुलिस ने एक युवक को 1 लाख 65 हजार रुपए की स्मैक सहित पकड़ा है। आरोपी जबलपुर से स्मैक लेकर आया था। जिसकी सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। युवक से 11 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। कोतवाली टीआई आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक लालग्राउंड के पास स्मैक रखे हुए है। स्मैक बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद प

टेस्ट में लगातार नंबर कम आ रहे हैं.. यहीं से मानसिक दबाव की शुरुआत होती है.. बच्चे कभी सहन नही कर पाते और गलत कदम उठा लेते हैं फिर हाथ में कुछ नही बचता

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) हर साल सैंकड़ो की तादाद में उच्च शिक्षा की हसरत रखे छात्रों को बाहर जाना पड़ रहा है क्योंकि माता पिता भी बच्चे का अच्छा कैरियर चाहते हैं और कैरियर बनाने के चक्कर में पढ़ाई और कोचिंग संस्थानों का दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है जिसे बच्चे कभी सहन नही कर पाते और गलत कदम उठा लेते हैं फिर हाथ में कुछ नही बचता। सबसे पहले तो इस जिंदगी का मोल बच्चों को समझाना चाहिए फिर पढ़ाई और रोजगार तो इस जिंदगी का एक हिस्सा मात्र है और यह थोड़ा कम भी हुआ तो तब भी जिंदगी अच्छे और मजे से जी सकती है यह बच्चों और उनके माता पिता को भी समझना होगा। कोटा में रविवार को फिर दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली। इसलिए कि कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा लिए जा रहे टेस्ट में लगातार उनके नंबर कम आ रहे थे और यहीं से मानसिक दबाव की शुरुआत होती है और कई लोग इसके ख़ौफ़ से जीवन ही समाप्त करने पर विवश हो जाते हैं। ये बच्चे सुसाइड क्यों कर रहे हैं यह कोई बताने को तैयार नहीं है ना प्रशासन और ना कोचिंग इंस्टीट्यूट किसी के पास इसका जवाब नहीं है। यहां सुसाइड के बाद पुलिस के द्वारा परिजनों को सूचना दे दी जाती है कि आपके बच्चे ने सुस

यह उन्हें भी अच्छा नही लगता होगा जो पुलिस के कर्तव्य अपनी ईमानदारी, मेहनत और जान खतरे में डाल कर निभा रहे होते हैं..

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) सिंघम फ़िल्म में पुलिस का किरदार निभा रहा नायक बोलता है अगर पुलिस चाह ले तो मंदिर से कोई किसी की चप्पल नही चुरा सकता जब भी यह डायलॉग सुनता हूँ कसम से सीना चौड़ा महसूस करता हूँ भले ही पुलिसवाला नही हूँ लेकिन पुलिस यूनिफॉर्म की कद्र करना जानता हूँ क्योंकि पुलिस पर ही कानून को लागू करवाने का दारोमदार है और जब कभी पुलिस का ऐसा चेहरा सामने आता है जिससे स्वयं विभाग की छवि धूमिल होती है तो यह बिल्कुल पसंद नही आता क्योंकि यह उन्हें भी अच्छा नही लगता होगा जो पुलिस के कर्तव्य अपनी ईमानदारी, मेहनत और जान खतरे में डाल कर निभा रहे होते हैं इन्ही की वजह से तो विभाग चल रहा है, हर न्याय प्रिय आदमी पुलिस की इज्जत करता है उसे सम्मान देता है क्योंकि यही उसके रक्षक हैं जो बुराई का खात्मा करने में सक्षम है लेकिन बदनामी के विषय चिंता पैदा करते है जो हरगिज उचित नही हैं। लखेरा क्षेत्र के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट में छापा मार कर लेनदेन करने की चर्चाएं आखिरकार सच साबित हुई हैं। इस मामले में शामिल माधव नगर थाना क्षेत्र के दो प्रधान आरक्षक जिसमें एक महिला प्रधान आरक्षक भी शामिल है उन्

नशा करने और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला प्राथमिक शिक्षक निलंबित, एफआईआर दर्ज

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह ने नशे की हालत में विद्यालय आने और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शासकीय प्राथमिक शाला बंदरी के प्राथमिक शिक्षक हेतराम साकेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित शिक्षक के विरुद्ध 25अगस्त को बडवारा पुलिस थाना में लैंगिक उत्पीडन के मामले की भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354और 354क के तहत लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण के अंतर्गत धारा 9एवं 10के तहत  एफआईआर दर्ज कराई गई है।          निलंबन अवधि में प्राथमिक शिक्षक का मुख्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी हटाई निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

जनादेश मिला 75 प्रतिशत, अब विधायक जी के स्वयं मूल्यांकन का समय

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) एक अच्छा विद्यार्थी जब अपना मूल्यांकन करता है तो सबसे पहले परिणाम आने पर यह देखता है कि उसके कम नंबर कितने हैं क्यों कम मिलें हैं और उससे कहां गलती हो गई है और उसे तब तक चैन नही मिलता जब तक उन कमियों को दूर करने का प्रयास नही करता और एक एक नंबर का विश्लेषण करता है, सही मायने में यही उसका अपना मूल्यांकन करना है और अगर कोई विद्यार्थी पास तो हो गया है और प्राप्त नंबरों से ही संतुष्ट होकर रह जाए तो अपनी कमियों को वह देख ही नही पाता। विजराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने क्षेत्र की जनता के बीच चुनाव लड़े या नही लड़े इसे लेकर जनादेश प्राप्त करने का जो चुनाव करवाया है उसमें 75 प्रतिशत जनों ने तो हां में स्वीकृति दी है लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है कि उन्हें 25 प्रतिशत मतदाताओं ने ना भी की है। सामने से चुनाव लड़ने को पूछने पर 25 प्रतिशत मतदान का जवाब न में मिले तो एक अच्छे विद्यार्थी को जरूर मूल्यांकन करना चाहिए कि कहां कमी रह गई है और क्यों रह गई है ? और अगर विद्यार्थी पास हो जाए और मार्क शीट किनारे करके रख दे तो वह कैसे अपना मूल्यांकन कर सकता है ? विधायक जी के भी कुछ यही शब्

क्या हुआ तेरा वादा ? मेडिकल कॉलेज बनवाने का वो इरादा ?

कटनी - ( मुरली पृथ्यानी ) ढाई साल से ऊपर हो गया उस खुशनुमा खबर को आए लेकिन इस बीच कुछ हुआ ही नही तो इसे लेकर जिले की जनता खुद को ठगी हुई महसूस कर रही है और पूछ रही है क्या हुआ तेरा वादा मेडिकल कॉलेज का इरादा ? स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या को सिर्फ वही जान सकता है जिसके ऊपर गुजरती है और अगर एक मेडिकल कॉलेज जिले को अभी तक मिल जाता तो उन तमाम लोगों को राहत होती जो रोज ही दूसरे शहरों में ईलाज के लिए मजबूरी में जाते हैं। सबसे बड़ी समस्या मध्य और निम्न वर्ग के लिए आती है जो सरकारी इलाज की व्यवस्था पर निर्भर रहते हैं और अगर इन बीते ढाई साल में मेडिकल कॉलेज की इमारत खड़ी हो जाती तो यह बहुत बड़ी उपलब्धि होती लेकिन जनप्रतिनिधियों की इस ओर उपेक्षा ने नागरिकों की पीड़ा को बढ़ाने का ही जैसे काम किया है। सही मायनों में जिले का विकास तभी है जब सम्पूर्ण इलाज की व्यवस्था जिले को हासिल हो लेकिन यहां तो हर छोटी समस्या में रिफर करने का खेल किससे छुपा हुआ है। अमीर वर्ग तो चार पहिया लेकर बड़े शहरों में महंगा इलाज कराने में सक्षम हैं लेकिन निम्न और मध्य वर्ग की इस पीड़ा को अभी तक दूर नही किया जा सका है। फाईल फ़ोटो - मे

सिंधी समाज के व्रत धारियों की 40 दिन की कठिन उपवास परंपरा की पूर्णता, विश्व शांति के लिए की गई प्रार्थना

भोपाल ( प्रबल सृष्टि) 24 अगस्त 2023/चेटीचंड के साथ ही सिंधी समाज का सबसे अधिक अवधि तक चलने वाला पर्व चालीहा उत्सव है, जिसका आज समापन हुआ। भोपाल सहित सागर,कटनी, सतना, बीना ,जबलपुर ,इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम शहडोल, बुढार, मंडला, छिंदवाड़ा, सिवनी, खंडवा बुरहानपुर ,बैतूल, विदिशा शुजालपुर ,देवास ,नीमच रीवा और कई अन्य नगरों में व्रत धारी नागरिकों ने समारोह पूर्वक उत्सव के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कठिन होता है उपवास चालीहा पर्व का सिंधी समुदाय में यह उपवास कठिन माना जाता है।विभाजन के पहले सिंध प्रांत में इस पर्व की सुदीर्घ  परंपरा रही है। आज भी संपूर्ण भारत में सिंधी समाज ने अपनी परंपरा को कायम रखा है। प्राचीन समय में जमीन पर सोने और इतने दिन केश ना कटवाने का  संकल्प चलन में रहा है। आज भी हजारों व्रतधारी इसका पालन करते हैं। इस वर्ष भी भक्त गण द्वारा कठिन तपस्या के साथ निरंतर 40 दिन के उपवास की पूर्णता हुई।  गत 16 जुलाई से प्रारंभ चालीसा पर्व का आज समापन हुआ। प्रतिवर्ष यह पर्व 16 जुलाई से प्रारंभ होता है। इसका समापन 24 अगस्त को पूर्ण होती है। व्रत धारी द्वारा लगातार 40 दिन उपवास रख

भारत के चंद्रयान-3 ने रचा इतिहास, चाँद के दक्षिण ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बना भारत

( प्रबल सृष्टि ) भारत ने चंद्रमा के दक्षिण ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरने के साथ एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। चंद्रयान-3, ने 23 अगस्त 2023 को शाम 6:03 बजे भारतीय समय के अनुसार दक्षिण ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की। चंद्रयान-3 का मिशन मुख्य रूप से दक्षिण ध्रुव के क्षेत्र का अध्ययन करना है, जो चंद्रमा का सबसे कम अध्ययन किया गया क्षेत्र है। इस क्षेत्र में पानी की बर्फ की उपस्थिति के संकेत हैं, जो भविष्य के मानव मिशनों के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं। चंद्रयान-3 के सफल उतरने से भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करता है। यह इसरो के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और भारत के लिए एक गर्व का क्षण है। यह मिशन भारत के पहले चंद्र मिशन, चंद्रयान-1, और दूसरे चंद्र मिशन, चंद्रयान-2, के बाद आया है। चंद्रयान-1 ने चंद्रमा की सतह पर पानी की बर्फ की उपस्थिति का पता लगाया, जबकि चंद्रयान-2 ने चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास किया था, लेकिन यह विफल रहा। चंद्रयान-3 के सफल उतरने से भारत को चंद्रमा पर और अधिक अनुसंधान करने और इसकी सतह पर पानी की बर्फ की संभावनाओं का पता लगाने

आर्थिक तंगी किसी बेसहारा बच्चे की प्रगति की राह में रोड़ा न बन सके, सहारा बने कलेक्टर

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- अपने माता पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के जीवन में उम्मीदों की रोशनी बिखेरने में जुटे कलेक्टर श्री अवि प्रसाद जिले की तीन और बेसहारा बच्चों के जीवन का सहारा बने हैं। उन्होंने इन तीनों बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिए निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत दो हजार रूपये प्रतिमाह सहायता राशि का प्रकरण स्वीकृत कर इन्हें उक्त राशि की पहली किश्त सोमवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट में प्रदान कराई है। इस दौरान उनके संरक्षकों की भी उपस्थिति रही। बच्चों की शिक्षा दीक्षा में नहीं आए बाधा              अपने माता पिता में से किसी एक को खो चुके 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के भरण पोषण और शिक्षा में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इसके लिए बाल संरक्षण अधिनियम 2015 अंतर्गत उन्हें सहायता राशि प्रदान करने के लिए निजी स्पॉन्सरशिप योजना का संचालन महिला एवम् बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना को जिले में और अधिक प्रभावी बनाते हुए संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा औद्योगिक घरानों के सीएसआर मद से ऐसे बच्चों को बालिग होने तक आर्थिक सहायता मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है। जिससे आर्थिक तंगी

शैक्षणिक स्तर में सुधार की अभिनव पहल पर अमल नहीं करवा पाए - जिले के 120 हायर सेकेन्ड्री व हाई स्कूल प्राचार्याे को नोटिस

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - स्कूलों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले के शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों की मासिक मूल्यांकन टेस्ट व्यवस्था शुरू करने के निर्देश देने के बाद स्कूलों द्वारा आयोजित किये गए मासिक मूल्यांकन टेस्ट मे 30 प्रतिशत से अधिक छात्र -छात्राओं द्वारा इस परीक्षा मे शामिल नहीं होने के मामले को कलेक्टर ने गंभीर लापरवाही माना है।             कलेक्टर श्री प्रसाद ने शैक्षणिक स्तर के सुधार हेतु शुरू किये गए गये इस अभिनव पहल पर अमल नहीं करवा पाने वाले जिले के 120 हायर सेकेन्ड्री व हाई स्कूल प्राचार्याे को कारण बताओ नोटिस जारी करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है। इन्हे मिला नोटिस            कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह ने जिन प्राचार्याे एवं प्रभारी प्राचार्याे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुठिया महगवां, गणेशपुर, नदावन, खितौली, सलैया सिहोरा, बालक बरही, सिंहुडी, स्लीमनाबाद, कूडामर्दानगढ़, कन्या उमरियापान, ढीमरखेड़ा, मॉडल ढीमरखेड़ा,  परसेल,  कटरिया,  झिन्ना

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने महापौर ने निगमायुक्त को लिखा पत्र, विभिन्न स्थानों पर कराये गये सड़क नाली आदि निर्माण कार्य गुणवत्ता व मानक अनुरूप नहीं हैं

कटनी। ( प्रबल सृष्टि ) नगरपालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगम आयुक्त विनोद शुक्ल को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच कर कार्यवाही करने हेतु पत्र लिखा है।  पत्र में लिखा गया है कि उनके द्वारा आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के मद्देनजर कटनी नगर निगम सीमाक्षेत्र के वार्डो का निरंतर भ्रमण किया जा रहा है इस दौरान प्रायः यह देखने में आ रहा है कि विभिन्न स्थानों पर कराये गये सड़क नाली आदि निर्माण कार्य गुणवत्ता व मानक अनुरूप नहीं है। वार्डो में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य न होने से स्थानीय नागरिकों प्रबुदजन जनप्रनिनिधियों पार्षदों द्वारा शिकायतें की जाती है समाचार पत्रों में प्रकाशन होता है जिससे निगम की छवि धूमिल तो होती ही है साथ ही जनता के पैसो का सही इस्तेमाल नही हो पाता एवं आम नागरिकों में असंतोष पैदा होता है। जिसके लिए संबंधित तकनीकी अधिकारी एवं ठेकेदार ही जिम्मेदार है। अतः नगरपालिक निगम कटनी द्वारा कराये जाने वाले समस्त निर्माण विकास कार्य पूर्ण गुणवत्ता एवं निर्धारित मानक अनुसार ही तकनीकी सुपरविजन में कराये जायें। संबंधित निर्माण कार्य की नस्ती में तकनीकी अधिकारियों

महिला को सर्प ने डसा, कलेक्टर अवि प्रसाद ने तत्काल भिजवाया अस्पताल - महिला अब खतरे से बाहर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -   स्नेह यात्रा के डोकरिया ग्राम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान देर शाम डोकरिया निवासी 28 वर्षीय महिला सुनीता काछी पति नीरज काछी को अचानक सर्प ने काट लिया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद कलेक्टर अवि प्रसाद ने तत्काल निर्णय लेते हुए  स्नेह यात्रा के साथ चल रही एम्बुलेंस से सर्पदंश पीडिता सुनीता को त्वरित रूप से सिविल अस्पताल विजयराघवगढ़ भिजवाया । जहां महिला का उपचार चल रहा है। बी.एम.ओ डॉ विनोद कुमार ने बताया कि सर्पदंश से पीडित महिला सुनीता काछी को समय पर इलाज मिल जाने की वजह से सुनीता की हालत खतरे से बाहर है। चिंता की कोई बात नहीं है। सुनीता काछी का उपचार जारी है। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर  तहसीलदार बी.के.मिश्रा सिविल अस्पताल में पीडिता के पास मौजूद है।

कटनी जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय तिलक स्नातकोत्तर की छात्राओं ने पांडिचेरी में लहराया परचम

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तारतम्य में कटनी जिले के शासकीय तिलक स्नातकोत्तर ( अग्रणी ) महाविद्यालय कटनी की छात्राओं द्वारा पांडिचेरी में मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड की लोक संस्कृति पर आधारित राई नृत्य का शानदान प्रदर्शन किया गया।                  महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम के उत्थान में कुमारी ज्ञानेश्वरी नायडू एम. ए. चतुर्थ सेमेस्टर, कुमारी गायत्री बर्मन एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, कुमारी कंचन दाहिया बी.ए. द्वितीय वर्ष, कुमारी संजना सोनी बी.ए. द्वितीय वर्ष, कुमारी महक चौधरी, बी.ए. द्वितीय वर्ष का विशेष योगदान है। इन छात्राओं ने अपने लोक नृत्य मार्गदर्शक गुरू श्री एम. नायडू के निर्देशन में जी-20 खजुराहो में 26 जुलाई को अन्तर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर लोकार्पण प्रगति मैदान नई दिल्ली में दिनांक 03 अगस्त को संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साहित्य एवं लोक कला महोत्सव भोपाल में भी बुन्देलखण्ड की लोक संस्कृति को राई नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया है।         इन छात्राओं द्वारा राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर मह

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष करेंगे सेंट पाल सीनियर सेकेण्ड्री सकूल के छात्रों के प्रताड़ना के मामले की जांच

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - सेंटपाल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के प्रबंधन पर कक्षा 11वीं के एक छात्र और एक छात्रा को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और दुर्व्यवहार करने के आरोप की जांच अध्यक्ष बाल कल्याण समिति करेंगे।            कलेक्टर अवि प्रसाद के संज्ञान मे मामला आने के बाद उन्होने इस पूरे प्रकरण की वस्तुस्थिति की जांच बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सदस्य बाल कल्याण समिति से करवाने जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह को निर्देशित किया है।            कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सिंह ने जांच हेतु जारी पत्र में उल्लेखित किया है कि कैरिन लाइन माधवनगर कटनी निवासी मुकेश खटवानी ने सेंटपाल सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल कटनी में कक्षा 11वी में अध्ययनरत उनकी पुत्री को स्कूल प्रबंधन द्वारा मानसिक रूप से प्रताडित किया गया है और बिना किसी कारण बताये स्कूल से टी.सी प्रदान करनें के आरोप लगाये है। इसी प्रकार डायमण्ड स्कूल के पीछे कैरिन लाइन माधवनगर निवासी लकी रोहरा ने कक्षा 11वी में सेंटपाल स्कूल में पढ़ रहे अपने पुत्र को स्कूल प्रबंधन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और दुर्व्य

कलेक्टर ने आंचल से कहा कहीं कोई दिक्कत तो नहीं हुई समय पर दवा इलाज मिलता है यहां, बेटे को किया लाड़ दुलार

कटनी ( प्रबल सृष्टि) - कलेक्टर अवि प्रसाद बुधवार को अमीरगंज, मानसरोवर कॉलोनी के संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां क्लीनिक के गेट पर ही कलेक्टर श्री प्रसाद को मिले करीब दो वर्षीय बालक जितार्थ की बाल सुलभ चंचलता से वे खासे प्रभावित हुए।               कलेक्टर ने जितार्थ को लाड़ - दुलार किया और जितार्थ की दादी से पूछा क्लीनिक किसलिए आना हुआ। क्या जितार्थ को टीका लगवाने आई है। इस पर दादी ने कलेक्टर को बताया कि अपनी जांच कराने आई हूॅ और जितार्थ को टीका लगवाने भी। कलेक्टर को बताया गया कि जितार्थ की मॉ आंचल विश्वकर्मा भी यहां स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आई है। इसी समय कलेक्टर ने आंचल से कहा कि कहीं कोई दिक्कत तो नहीं हुई समय पर दवा इलाज मिलता है यहां। इस पर आंचल ने कहा क्लीनिक में ठीक सुविधा है। इसी समय कलेक्टर ने आंचल से उनके दो वर्षीय बेटे का नाम पूछा और कहा- आपका जितार्थ काफी एक्टिव है।              कलेक्टर ने संजीवनी क्लीनिक के अभिलेखों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा टेली मेडिसिन सुविधा से कितने मरीजों को सलाह दी जा रही है। यहां दवाईयों की कमी तो नहीं। यहां कौन-कौन स

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने किया ध्वजारोहण, जनता की सुविधा के लिये हम संकल्पित - महापौर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर पालिक निगम में आजादी के अमृत महोत्सव पर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस  की वर्षगांठ पूरी गरिमा के साथ  हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय गान गाया गया। भारत माता की जय के गगन भेदी उदघोष से समूचा वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।नगर निगम आयुक्त श्री विनोद शुक्ल ने समारोह की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। जनता की सुविधा के लिये हम संकल्पित:-महापौर राष्ट्रीय पर्व पर समारोह को संबोधित करते हुये महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि आजाद देश के सपनों को साकार करने वाले अमर शहीदों को हम सभी याद करे उन्होंने देश की खातिर अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीदों कौ हाथ जोडकर नमन किया।।  उन्होंने कहा कि नगर की जनता की सुविधाओं के लिए आज 15 अगस्त के पावन राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी संकल्प लेते हैं कि जनता जनार्दन को बुनियादी सुविधाएं में कोई कमी नहीं आने देगे और जनहित के लिए हर समय उनके साथ शामिल रहेगे। महापौर ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकारियों कर्मचारियों, शिक्षक गणों सहित विभिन्न कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर कलेक्टर अवि प्रसाद ने किया सम्मानित, देखें चित्रों में

कटनी ( प्रबल सृष्टि) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिला कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा पुलिस, जनसंपर्क विभाग, जिला पंचायत, बिजली विभाग, नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों, शिक्षक गणों सहित विभिन्न कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर के छायाचित्र।