Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

सुबह 9 बजे या उसके बाद लगेंगे स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कलेक्टर अवि प्रसाद ने तापमान में लगातार आ रही गिरावट के कारण छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुये सुबह की पाली में संचालित जिले की सभी शासकीय, अशासकीय,अनुदान एवं मान्यता प्राप्त  और सीबीएसई के कक्षा नर्सरी से बारहवीं तक की कक्षाओ शाका संचालन सुबह 9 बजे या उसके बाद से करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा आज गुरूवार को छात्रों के स्वास्थ्य हित के मद्देनजर जारी यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है तथा आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। आदेश सीबीएसई एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त शालाओं पर भी लागू होगा।

दिल्ली की मीडिया शिक्षक, पत्रकार और प्रख्यात जेल सुधारक को मिला वर्ष 2023 का राजकुमार केसवानी सम्मान

फिल्मकार रूमी जाफरी, इरशाद कामिल और राजीव वर्मा ने सुनाईं केसवानी जी से जुड़ी यादें। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया  के पत्रकारों के लिए अगले वर्ष से दिए जायेंगे ग्यारह ग्यारह हजार के दो  पुरस्कार। भोपाल ( प्रबल सृष्टि ) खोजी पत्रकार और सिने लेखक स्व.राजकुमार केसवानी के 73 वें जन्म दिवस पर भोपाल के माधव राव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय और शोध संस्थान में "आपस की बात" कार्यक्रम में केसवानी जी से जुड़ी यादें सामने आईं। मुम्बई से पधारे फिल्म लेखक और निर्देशक रूमी जाफरी, इरशाद कामिल सहित भोपाल के रंगमंच निर्देशक और फिल्म एक्टर राजीव वर्मा ने अनेक यादें ताजा करते हुए केसवानी जी के योगदान से अवगत करवाया। साहित्यकार श्री राजेश जोशी ने भी केसवानी जी से जुड़े संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में श्रीमती सुनिता केसवानी, रौनक केसवानी और जिज्ञासा केसवानी सहित अनेक प्रबुद्ध जन और स्व राजकुमार केसवानी जी के प्रशंसक उपस्थित थे।       कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री विजयदत्त श्रीधर ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिबद्ध पत्रकार केसवानी जी का स्मरण संग्रहालय और राजकुमार केसवानी जी के परिजन और

राष्ट्रीय क्षितिज पर चमके कटनी के दिव्यांग, जीता कास्य पदक अमृतसर में फहराया जीत का परचम

कटनी (  प्रबल सृष्टि ) -  पंजाब के अमृतसर में आयोजित हो रहे  12 वी राष्ट्रीय पैरा जूडो चौम्पियनशिप में जिले के दो दृष्टिबाधित दिव्यांगों ने खेल के राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कटनी जिले का नाम रौशन किया है। सक्षम छात्रावास के इन दौनो दृष्टिबाधित छात्रों में  आशीष केवट और राकेश भूमिया शामिल है। इन दोनों ने जूडो के सब जूनियर कैटेगरी में कास्य पदक अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया है। कलेक्टर अवि प्रसाद नें अमृतसर में कटनी का परचम फहराने वाले दोनों पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी है।              अमृतसर में  26   नवंबर से शुरू इस प्रतियोगिता का बुधवार  29   नवंबर को समापन हो गया। जिले के  7   दिव्यांग छात्रों को अमृतसर जाकर प्रतियोगिता में शमिल होने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने विशेष पहल करते हुए इनके लिए सामाजिक न्याय विभाग के निराश्रित निधि से  25   हजार रूपये की राशि प्रदान की थी साथ ही पूरी टीम की हौसलाअफजाई करने सभी सदस्यों से कलेक्टर श्री प्रसाद ने भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया था और आल- द- बेस्ट कहकर पदक जीतनें की अग्रिम शुभकामनांए भी दी थी।              कलेक्टर श

मतगणना कृषि उपज मंडी में तीन दिसंबर को प्रातः 8 बजे से, डाकमत पत्रों से मतगणना की शुरूआत, इसके बाद ईव्हीएम मशीनों से, कलेक्टर श्री प्रसाद ने इंतजामो का जायजा लिया

कटनी (  प्रबल सृष्टि )-  कृषि उपज मंडी पहरूआ के परिसर में बने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम  कड़ी त्रि-स्तरीय सुरक्षा निगरानी के दायरे में है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने बुधवार को स्ट्रांग रूम पहुंच कर सुरक्षा प्रबंधों सहित मतगणना संबंधी अन्य जरूरी इंतजामो का जायजा लिया।              मतगणना कृषि उपज मंडी में तीन दिसंबर को प्रातः  8   बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाकमत पत्रों से मतगणना की शुरूआत होगी। इसके बाद ईव्हीएम मशीनों से गणना होगी।       स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे चौबीसों घंटे सक्रिय  हैं और उम्मीदवार और उनके अभिकर्ता स्वयं इसे एल ई डी टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं।              स्ट्रांग रूम के चारों ओर पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं  , ताकि  कृषि उपज मंडी परिसर में  कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सके। यहां सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज सहित अन्य सुरक्षा बलों की त्रि-स्तरीय सुरक्षा इंतजाम है। अलग -अलग समय पर विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः मुड़वारा ,  बड़वारा , विजयराघवगढ ,  और बहोरीबंद के रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिका

बेहतर शिक्षा के माध्यम से बच्चों के भविष्य को संवारने की मुहिम में जुटे जिले के संवेदनशील कलेक्टर अवि प्रसाद ने जमीन पर बैठकर उनके साथ किया भोजन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) जिले के आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को वितरित होंने वाले पोषक आहार और स्कूलों में छात्रों के मध्यान्ह भोजन को स्वयं चखकर उसकी गुणवत्ता परखने और जिले के नौनिहालों को बेहतर शिक्षा के माध्यम से उनके भविष्य को संवारने की मुहिम में जुटे जिले के संवेदनशील कलेक्टर  अवि प्रसाद ने आज मंगलवार को प्रातः शहरी क्षेत्र की पुरैनी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 164 का औचक निरीक्षण किया।इस मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह भी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री प्रसाद ने बिरसा मुंडा वार्ड क्रमांक दो में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 164 में नन्हे -मुन्ने बच्चों से बात किया, उन्हें लाड़-दुलार किया और टाफियां दीं। कलेक्टर द्वारा बच्चों से किये गये सहज संवाद पर उनके द्वारा  टूटी-फूटी और तोतली जुबान से दिये गये बाल सुलभ त्वरित और स्मार्ट जवाब से कलेक्टर खासे प्रभावित हुए। कलेक्टर ने बच्चों से यहां मिलने वाले नाश्ते और भोजन के बारे में भी बात की। कलेक्टर ने यह भी पूछा कि -किस-किस बच्चे को नाश्ता और खाने में क्या -क्या पसंद है । बच्चों ने भी खुलकर कलेक्टर को अपनी-अप

उम्मीदवार के गणना अभिकर्ताओं को दी जायेगी चक्रवार परिणाम की फोटो कॉपी

कटनी  ( प्रबल सृष्टि )- भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना में पारदिर्शता बरतने के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए तय प्रत्येक गणना कक्ष में उपस्थित गणना अभिकर्ताओं को उस गणना मेज के प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार प्रत्येक चक्र के परिणाम की फोटो प्रति प्रदान की जायेगी जिस टेबल पर उसे उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किया गया है।           निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना कक्ष में प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर उपस्थित उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं से संबंधित काउंटिंग सुपरवाईजर द्वारा मतगणना के प्रत्येक चक्र के बाद प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार परिणाम पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे । प्रारूप 17-सी के भाग-दो को दो प्रतियों में तैयार किया जायेगा । इसकी एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को चक्र में पड़े कुल मतों की गणना के लिए सौंपी जायेगी । जबकि दूसरी प्रति को गणना टेबल से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विशेष रूप से नियुक्त अधिकारी द्वारा प्राप्त किया जायेगा और काउंटिंग टेबल पर बैठे हुए मतगणना अभिकर्त्ताओं को वितरित करने के लिए उसकी फोटो प्रतियां बनवायेगा ।         निर्

श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व माधवनगर में बड़ी धूमधाम और उल्लास से मनाया जा रहा, विशाल भंडारे का भव्य आयोजन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व माधवनगर में बड़ी ही धूमधाम और उल्लास से मनाया जा रहा है। पिछले कई दिनों से प्रभात फेरी का आयोजन भी सुबह सवेरे  माधवनगर एवं शांति नगर में हुआ है जिससे बढ़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही है। आज प्रकाशोत्सव के दिन हरे नारायण भवन में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में प्रसाद चखने लोग पहुँच रहें हैं। समाचार लिखें जाने तक श्रद्धालुओं का बढ़ी संख्या में पहुँचना जारी है। इस अवसर पर सेवादारी बबल कटारिया एवं अन्य सेवादार प्रसाद बांटने का कार्य कर रहे हैं।

हुकुमचंद जैन बंगला मंदिर के नव निर्माण के लिए भव्य शोभायात्रा के साथ पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरूआत

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) श्री 1008 मज्जिनेन्द्र पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के प्रथम दिवस श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन बड़े मंदिर जी से घट यात्रा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा यहां से प्रारंभ होकर कपड़ा बाजार, मेन रोड, गोल बाज़ार, हीरागंज, भगवती चौराहा, हुकुमचंद जैन बंगला मंदिर गली से होते हुए शंभू टॉकीज स्थित आचार्य आचार्य ज्ञान सागर सभागार में पहुंचकर धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हो गई। शोभायात्रा में मंगल कलश लेकर इंद्राणियों के साथ अष्टकुमारियां शोभायात्रा में चल रही थीं। इसके ठीक पीछे आर्केस्ट्रा के माध्यम से भजनों की अमृतवर्षा की जा रही थी। शोभायात्रा में शामिल युवा जय जयकार लगाते हुए चल रहे थे। संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य निर्यापक मुनि समता सागर जी महाराज, मुनि श्री महासागर जी महाराज, मुनि श्री निष्कम्प सागर जी महाराज, ऐलक मुनि श्री निश्चय सागर जी महाराज एवं पालकी पर सवार श्री जी की जगह-जगह रंगोली सजाकर और आरती उतार कर अगवानी की गई। तीन पालकियों पर श्री जी को लेकर श्रद्धालु गण चल रहे थे। रथ पर महोत्सव

गुरसिख गुरुमुख केवल एक शब्द या नाम भर नहीं होता बल्कि एक अवस्था होती है और इस अवस्था को पाने के लिए गुरसिखों को जतन करने पड़ते हैं, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में प्रोफेसर जगदीश सेवानी ने किए विचार

कटनी ( मुरली पृथ्यानी )  सतगुरु की कृपा और  साध संगत का आशीर्वाद किसी भी इंसान के जीवन को संवार देता है। जो इंसान सतगुरु से प्रभु ज्ञान की प्राप्ति करता है उसे गुरसिख कहते हैं और जो गुरसिख सतगुरु की हर आज्ञा को, हर आदेश उपदेश को सत सत करके मानता है तथा जिसका इस सत्य निराकार   पारब्रह्म  परमात्मा में अटूट विश्वात होता है वो एक सच्चा गुरसिख है। एक सच्चा गुरसिख ही प्रभु का सच्चा भक्त होता है। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में आयोजित रविवार की संगत में निरंकारी मिशन सतना ब्रांच के संयोजक एवं  ज्ञान प्रचारक  प्रोफेसर जगदीश सेवानी ने उपस्थित साध संगत को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने साध संगत को गुरू अमरदास के समय की बात बताई कि उनकी काफी उम्र बढ़ गई थी बुजुर्ग हो गए थे तब उन्हें ख्याल आया कि मेरे बाद गुरू गद्दी पर कौन बैठेगा ? उनका उत्तराधिकारी कौन होगा ? उन्होंने कुछ सोचा और सारे गुरसिखों को बुलाया। सब उपस्थित हो गए तब उन्होंने हुकुम दिया कि एक थल्ला बनाना है, एक चबूतरा बनाना है, ऐसा ऐसा बनाना है। सतवचन करके सारे गुरसिख चले गए और बना दिया। गुरु अमरदास ने मुआयना किया, थोड़ा देख

एच.पी. गैस एजेंसी कटनी एवं कटनी इण्डेन गैस एजेंसी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही, 45 भरे तथा 27 खाली गैस सिलेण्डर जप्त

कटनी (  प्रबल सृष्टि ) -  सार्वजनिक स्थलों पर मनमर्जी से गैस सिलेण्डर का कारोबार करने के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए त्वरित संज्ञान में लेकर जिला आपूर्ति अधिकारी को शिकायत की जांच कर वैधानिक कार्यवाही  करने हेतु निर्देश प्रदान किये गए।              कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के पश्चात जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्र तथा यज्ञदत्त त्रिपाठी का दल गठित करते हुए जांच शिकायत की जांच किये जानें हेतु निर्देशित किया गया। जांचदल द्वारा नगर निगम कटनी के कार्यक्षेत्र में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में कटनी एच.पी. गैस एजेंसी कटनी एवं कटनी इण्डेन गैस एजेंसी कटनी के द्वारा मुख्य विस्फोटक नियंत्रक द्वारा अनुज्ञप्ति भण्डारण स्थल से भिन्न अवैधानिक स्थल पर द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (घरेलू प्रवर्ग धारिता  14.2   किलोग्राम) का भण्डारण एवं विक्रय बगैर सुरक्षात्मक उपाय के किया जाना पाया गया। कटनी एच.पी. गैस एजेंसी कटनी के द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित ग्राउण्ड में घरेलू

जीआरपी पुलिस ने गश्त के दौरान युवक को पकड़ा, सोने चांदी के जेवर बरामद, भेजा गया जेल

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) ट्रेनों में सफर करने के दौरान कोई घात लगाकर सामान पार करने की फिराक में हो और कीमती सामान पार कर दे तो यात्रियों के लिए यह बेहद अप्रिय और कष्टकारी स्थिति होती है। ऐसी ही घटनाओ की रोकथाम हेतु जीआरपी अभियान चलाती है। इसी कड़ी में जीआरपी थाना द्वारा गश्त के दौरान एक आरोपी को पकड़ा गया। जिसके पास से सोने चांदी कें जेवर बरामद किए गए हैं। आरोपी से और भी अन्य मामलों के संबंद्ध में कड़ाई से पूछताछ की गई और आरोपी को न्यायालय कें समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है । जानकारी अनुसार जीआरपी पुलिस को चैकिंग कें दौरान हरीश सिंधी उम्र 47 साल निवासी प्रेम नगर तिलक कालेज थाना एनकेजे का रेलवे स्टेशन कटनी के प्लेट फार्म क्रमांक 2 में संदिग्ध हालत में मिला। पूछताछ पर आरोपी युवक के द्वारा लगभग एक माह पहले रेलवे स्टेशन मैहर में एक महिला यात्री के ट्रेन चढ़ते समय कंधे में टंगा बैग से एक सोने का मंगलसूत्र का पैंडल, 6 नग गुरिया सोने की, चांदी के कटोरी, चांदी के ग्लास, चांदी के चम्मच को चोरी करना बताया । आरोपी कें कब्जे से संबंधित मशरूका कुल 61,100 रूपये का जप्त किया गया हैं। आ

भारत निर्माण कोचिंग के 56 छात्र मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में होंगे शामिल, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - जिले के छात्रों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया कराने तथा शासकीय सेवाओं में बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य हेतु जिले के होनहार और प्रतिभावान युवाओं को निःप्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार करने मे मदद मुहैया कराने के उद्धेश्य से शुरू भारत निर्माण कोचिंग का कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने शुक्रवार की देर शाम निरीक्षण किया।            भारत निर्माण कोचिंग शुरू करने के सूत्रधार एवं प्रणेता कलेक्टर श्री प्रसाद है।इस कोचिंग संस्था के 56 छात्र मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निरीक्षण के दौरान यहां उपस्थित विद्यार्थियों से उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के सबंध में चर्चा किये जाने पर विद्यार्थियों द्वारा अवगत कराया गया कि यहां बेहतर तरीके से सुविधाएं प्रदान की जा रहीं है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।             उल्लेखनीय है कि विगत 7 अगस्त से कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन में स्थानीय केसीएस कन्या विद्यालय परिसर में प्रारंभ हुई भारत निर्माण कोचिंग का संचालन अ

चित्रित शैलाश्रय के सामने दीपोत्सव के दीप जले, आनंद और खुशी से बच्चों के चेहरे भी खिले

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विश्व विरासत सप्ताह के अंतर्गत कल दिनांक 23 नवंबर को एकादशी पर्व के दौरान कटनी कलेक्ट्रेट परिसर में लोक सेवा केन्द्र के सामने स्थित चित्रित शैलाश्रय के पास इंटेक कटनी चेप्टर द्वारा दीपदान का आयोजन किया गया। जिसमे नगर के प्रबुद्ध, जागरूक जनों सहित शिकागो पब्लिक स्कूल के लगभग आधा सैकड़ा छात्र छात्राओं की सहभागिता रही । कार्यक्रम का उद्देश्य शैल चित्रों के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न करना रहा । इस अवसर पर दीप ज्योति प्रज्वलित करते हुए छात्र छात्राओं के चेहरे में अपूर्व आनंद , उल्लास एवम रोमांच झलक रहा था ।

संत कंवरराम वार्ड स्थित पोस्ट ऑफिस रोड में बन रही सड़क के कार्य से पार्षद असंतुष्ट

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर संत कंवरराम वार्ड स्थित पोस्ट ऑफिस रोड खैबर लाइन से शंकर मंदिर तक 67 लाख की लागत से बनाई जा रही सड़क को लेकर वार्ड पार्षद गोविंद चावला असंतुष्ट नजर आ रहें हैं। कुछ दिनों से सड़क के बंद रहे काम के बाद आज वहां कार्य शुरू हुआ है तब उन्होंने बताया कि कार्य एस्टीमेट के अनुसार नही हो रहा है जिसे लेकर निगम कमिश्नर को भी उन्होंने जानकारी दी है।

सीसीटीवी कैमरों से स्ट्रांग रूम की लाइव तस्वीरें दिखने लगी है एल ई डी स्क्रीन पर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध जिला प्रशासन ने कृषि उपज मंडी पहरूआ के परिसर में बने स्ट्रांग रूम पर नजर रखने सीसीटीवी कैमरे और एल ई डी टीवी स्क्रीन की व्यवस्था की है। चुनाव लड़े उम्मीदवार,अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ता भी जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए पंडाल और सहज दृष्टव्य स्थल में बैठकर लाइव तस्वीरें देख रहे हैं।              कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने गुरुवार को पूर्वाह्न कृषि उपज मंडी पहुंच कर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। स्ट्रांग रूम में मतदान के बाद सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः मुड़वारा, बड़वारा, विजयराघवगढ और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्रों की ईव्हीएम और वीवीपीएटी मशीनों को उम्मीदवारों और उनके अभिकर्ताओं की खास मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में सील बंद किया गया है।              पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच स्ट्रांग रूम में लगायें गये प्रत्येक सीसीटीवी कैमरे की लाइव तस्वीरें चौबीस घंटे एल ई डी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रही है।

अच्छी भली सड़क की दुर्दशा हो चुकी है.. परेशानी हजारों राहगीर उठा रहें हैं

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर इमलिया रोड गांधी मार्केट के सामने सीवर लाईन खोदने के बाद ठेकेदार ने सड़क नही बनाई जिसके चलते अच्छी भली सड़क की दुर्दशा हो चुकी है और परेशानी हजारों राहगीर उठा रहें हैं। गौरतलब है कि इसी मार्ग पर  माधवनगर मुक्तिधाम स्थित हैं यहां आने वाले हमेशा इस सड़क की दुर्दशा को बतातें हैं। मात्र कुछ हिस्से की सड़क में सुधार कर हजारों लोगों को राहत प्रदान की जा सकती है।

साढ़े छ फिट लंबा और साढ़े तीन फिट चौड़ा कलचुरी राजा युवराजदेव का बिलहरी शिलालेख, तत्कालीन राजनैतिक, धार्मिक, आर्थिक एवं साहित्यिक इतिहास के संबंध में अनेक सूचनाएं मिलती हैं, विश्व विरासत सप्ताह 19 से 25 नवंबर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विगत शताब्दी में कलचुरी राजाओं का एक बड़ा शिलालेख जो साढ़े छ फिट लंबा तथा साढ़े तीन फिट चौड़ा था बिलहरी ( कटनी ) में प्राप्त हुआ था । इसमें बिलहरी के तत्कालीन राजनैतिक, धार्मिक, आर्थिक, एवं साहित्यिक इतिहास के संबंध में अनेक सूचनाएं मिलती हैं । लेख बालुका के पाषाण पर उत्कीर्ण है । इसमें चारों ओर लगभग साढ़े तीन इंच मोटा बार्डर है । लेख में कुल तैतीस पंक्तियां हैं , जिसके अक्षर आधे आधे इंच के हैं। भाषा संस्कृत एवं लिपि नागरी हैं । शिलालेख में 86  श्लोक हैं।                       युवराजदेव की पट्टरानी नोहला ने बिलहरी में एक भव्य शिवालय का निर्माण कराया था जिसमे उमामहेश्वर की भव्य प्रतिमा स्थापित कराई गई थी । रानी ने ईश्वरशिव नामक तपस्वी को निपानीय एवं अंबिपाटक नामक दो ग्राम प्रदान किए थे जो आधुनिक निपनिया तथा अमकुही हो सकते हैं । इसके अलावा। धंगटपाटक, पोंडी, नागबल, खैलपाटक, वीडा, सज्जाहली , और गोष्ठपाली नामक सात ग्राम शिव मंदिर को दिए गए थे । ये संभवतः डुंगरहाई , पोंडी , नैगवां, कैलवारा, सझरा एवं गाताखेड़ा हैं जो बिलहरी से दूर नहीं हैं ।                      शिलालेख

सावधानी एवं सजगता के साथ करें त्रुटिहीन मतगणना कार्य - कलेक्टर

मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रशिक्षण संपन्न कटनी ( प्रबल सृष्टि )- विधानसभा निर्वाचन 2023 के तारतम्य में आगामी 03 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से होने वाली मतगणना के लिये नियुक्त गणना सुपरवाइजर व गणना सहायकों को बुधवार को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने कहा कि पूरी सजगता से सावधानीपूर्वक व शालीनता के साथ त्रुटिहीन मतगणना का कार्य करें तथा मतपत्र लेखा भरने में सावधानी बरतें। इस मौके पर चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे। मास्टर ट्रेनर्स प्रोफेसर आलोक पाठक, राजेन्द्र असाटी एवं आर. के. बारी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतगणना दलों को डाक मतपत्र और ईवीएम मशीन पर मतों की गणना कार्य का विस्तृत प्रशिक्षण दिया।             जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रसाद ने मतगणना कार्य के टिप्स देते हुए कहा कि निर्वाचन का अंतिम पड़ाव मतगणना है और किसी भी चीज का परिणाम महत्वपूर्ण होता है अतः आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों व लागू किये गये नियमों का कड़ाई से

श्री बजरंग कटायेघाट मेले का परंपरागत आयोजन 10 दिसम्बर से प्रारंभ होगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) परंपरागत श्री बजरंग कटायेघाट मेले के आयोजन के संबंध में निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल द्वारा निगम के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें गरिमा पूर्ण ढंग से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम खेलकूंद गतिविधिया प्रदर्शनी कवि सम्मेलन चित्रकला प्रतियोगिता आदि आयोजन प्रस्तावित किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही 09 दिसम्बर 2023 दिन शनिवार को श्री हनुमान जी का जुलूस परंपरागत मधई मंदिर से कटायेघाट मंदिर में समापन होगा तथा 10 दिसम्बर 2023 से 17 नवंबर 2023 तक मेला आयोजन पर चर्चा की गई। मेले आयोजन में होने वाली सभी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा सहायक यंत्री अनिल जायसवाल आदेश जैन अश्विनी पाण्डेय राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल बाजार उपनिरीक्षक विनोद सिंह चैहान स्वच्छता निरीक्षक तेजभान सिंह सहित अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

माधवनगर मुक्तिधाम मार्ग का यह हिस्सा राहगीरों को दिक्कत तो देता ही है दुर्घटनाओं को भी आमंत्रित करता है, सुधार की है जनअपेक्षा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर  स्थित गाँधी मार्केट के सामने यह इमलिया मार्ग कहलाता है यहीं से होते हुए नागरिक मानसरोवर कॉलोनी भी आते जातें हैं। हजारों की संख्या में रोजाना लोगों का इस मार्ग से आना जाता होता हैं। माधवनगर मुक्तिधाम भी यहां से कुछ दूर हैं। वर्तमान में इस मार्ग का यह हिस्सा दुर्दशा का शिकार है जिसके चलते कई बार नागरिक दुर्घटना का शिकार होते हैं। प्रबल सृष्टि द्वारा जब मार्ग की दुर्दशा के चित्र लिए जा रहे थे तभी वहां से गुजरने वाले प्रश्न करने लगे कि इसका सुधार कब होगा ? इसका जवाब तो देते नही बना लेकिन बात जरूर समझ आ गई कि इस मार्ग का यह हिस्सा राहगीरों को दिक्कत तो देता ही है दुर्घटनाओं को भी आमंत्रित करता है।   व्यापक जनहित में यह अपेक्षा की जाती है कि गांधी मार्केट के सामने स्थित सड़क को बनाया जाए जिससे हजारों राहगीर सुगमता से यहां से आना जाना कर सकें।

ठगों को मृत्यु दण्ड देने के लिए कर्नल स्लीमन द्वारा निर्मित कराया गया फांसी घर कूम्ही स्लीमनाबाद

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) वह अंग्रेजी शासनकाल के दिन थे । उस समय आज की तरह संचार साधन ( सड़क एवं आवागमन के साधन ) नहीं होते थे । ज्यादातर सामान्य लोग सूने घने जंगलों के बीच पैदल ही एक स्थान से दूसरे स्थान को जाते थे। जबकि संपन्न लोग घोड़ा, खच्चर, पड़े, पालकी, बैल गाड़ी या घोड़ा गाड़ी से यहां से वहां आना जाना करते थे । उन दिनों संगठित अपराधियों का एक समुदाय यात्रियों के साथ घुल मिल कर साथ चलता और मौका पाते ही एक बड़े रूमाल से यात्रियों का गला घोंट मौत के घाट ही नहीं उतार देता बल्कि अपने अन्य साथियों द्वारा पूर्व से खोद कर रखे गए गड्ढों में गड़ाकर मृतकों के शव भी छिपा देते और उनका माल मत्ता लेकर आगे बढ़ जाते थे । ठग कहलाने वाले उन अपराधियों की गतिविधियां इतनी शातिराना होती थीं कि यात्रियों की हत्या के बाद न कोई इन पर शक कर पाता था, न किसी का शव ही मिलता था।                       उन दिनों कर्नल हेनरी विलियम स्लीमन नामक एक अंग्रेज प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नियुक्त होकर आए । अपने कार्य के दौरान उन्हें इन अपराधों की भनक लगी । एक अंग्रेज होते हुए कर्नल स्लीमन को भारतीय संस्कृति और  यहां के सम