Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2020

महीने में एक दिन राशन दुकानों में होगा अन्न उत्सव, प्रत्येक दुकान के लिये नोडल अधिकारी होंगे नियुक्त

  कटनी -  प्रदेश में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जनवरी  2021  से प्रत्येक माह सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में एक दिन अन्न उत्सव मनाया जाकर प्रत्येक लाभार्थी हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। इसके अलावा राशन दुकानों के खुलने की तिथियों में हितग्राहियों को राशन सामग्री का वितरण पूर्व की तरह होगा।              कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और आयुक्त नगर निगम को समयबद्ध योजना के अनुसार उनके क्षेत्र की राशन दुकानों में अन्न उत्सव के आयोजन का कैलेण्डर बनाने और प्रत्येक दुकान के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा है कि अन्न उत्सव की जानकारी के प्रचार-प्रसार हेतु सभी पात्र उपभोक्ताओं ,  सतर्कता समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम से अवगत करायें और गांव-गांव मुनादी भी कराई जाये।              राज्य शासन के निर्देशानुसार उचित मूल्य दुकान पर पर्याप्त मॉनीटरिंग एवं प्रत्येक हितग्राही को योजना का लाभ सुनिश्चित करने और सामग्री वितरण शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में सुनिश्चित कराने प्रत्येक माह अन्न

TGS होटल में नववर्ष मनाने की विशेष तैयारी, बेहतर सुविधाएं प्राथमिकता

  कटनी शहर के विकास की कड़ी में टीजीएस होटल का नाम भी शुमार हो गया है। झिंझरी में एक बड़े कैंपस में बने इस होटल में लग्जरी सुविधाएं ग्राहकों को दी जा रही हैं। होटल के जीएम प्रदीप सिंह ने बताया कि हम नव वर्ष की तैयारियों में जुट गए हैं। कोविड-19 से बचाव की शासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए हम प्रयास कर रहे हैं कि नव वर्ष में लोगों को खुशियां दी जा सके साथ ही बेहतर से बेहतर सुविधाएं देना हमारा प्रयास है। जीएम प्रदीप सिंह ने बताया कि इसके लिए आप परिवार सहित झिंझरी कलेक्ट्रेट के पास आकर होटल में संपर्क कर सकते हैं। नववर्ष पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। Dear Patrons, Greetings from TGS Hotel,Katni....!🗼 ✨"Come n Celebrate your Special🎈 New Year Eve-2021💥..with Family n Friends..Get Disc on Group Booking....on Early Birds...DJ Music, Dance 💃 Floor, along with Welcome Drink, Beverages, Sumptuous Food Spread, Veg & Non-Veg, Mouth Watering Snacks, Desserts and lots more...  Feel free to call for any clarification..  @TGS Hotel Collectorate Road, Jhinjhri, Katni 9715422223/25/

विवाह, निजी कार्यक्रमों में शराब परोसने एक दिवसीय विदेशी मदिरा लाईसेंस ऑनलाइन मिलेंगे

  कटनी -  राज्य शासन द्वारा घरों ,   पार्टी ,   लॉन ,   एवं होटलों में निजी कार्यकमों ,   विवाह कार्यक्रमों में मदिरा परोसने के संबंध में एक दिवसीय विदेशी मदिरा लाईसेन्स आवेदन प्राप्ति एवं निराकरण के लिये एमपी ऑनलाईन के माध्यम से पेार्टल तैयार कराया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से आमजन विवाह एवं निजी कार्यक्रमों में मदिरा परोसने एफएल- 5  के लाईसेन्स हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अनुमति के लिये कार्यक्रम दिनांक से कम से कम  4  दिन पूर्व करना होगा।              जिला आबकारी अधिकारी कटनी अनिल जैन ने बताया कि जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम  1915  के सामान्य प्रयोजन के नियम- 1 के अन्तर्गत आपत्ति रहित स्थल पर एवं उच्च न्यायालय के आदेशानुसार राजमार्ग से निर्धारित दूरी के प्रस्तावित स्थान के लिये ही एफएल- 5  के लाईसेन्स स्वीकृत किये जा सकेंगे। कार्यक्रम में परोसी जाने वाली विदेशी मदिरा कार्यक्रम स्थल के निकटतम विदेशी मदिरा दुकानों से क्रय किया जाना अनिवार्य होगा। विस्तृत जानकारी के लिये जिला आबकारी अधिकारी जिला कटनी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।              जिला आबकारी अधिकारी ने ब

विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात बढ़ाने की संभावनायें तलाशकर एक्सपोर्ट एक्शन प्लान बनेगा

कटनी -  जिले में खनिज संपदा ,  मार्बल और खाद्य प्रसंस्करण की वस्तुओं के उत्पादन के दृष्टिगत विभिन्न क्षेत्रों में संभावनायें तलाशकर एक्सपोर्ट एक्शन प्लान बनायें। जिले के निर्यातक उद्योगपतियों एवं उद्योग ,  कृषि ,  पशुपालन ,  उद्यानिकी , मत्स्य ,  वन विभाग की उपस्थिति में जिला निर्यात संवर्धन समिति की बैठक में कलेक्टर ने यह बात कही। इस मौके पर वन मण्डलाधिकारी रमेशचन्द्र विश्वकर्मा ,  सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे , महाप्रबंधक उद्योग अजय श्रीवास्तव ,  उद्योगों के प्रतिनिधि अरविन्द गुगालिया ,  मनीष गेई ,  शंकर मिहानी ,  पुरुषोत्तम मिहानी भी उपस्थित रहे।              कलेक्टर प्रियंक  मिश्रा ने कहा कि जिले में उत्पादित वस्तुओं के पिछले वर्षों के आंकड़ों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में निर्यात को बढ़ाने की संभावनायें तलाशकर एक्सपोर्ट एक्शन प्लान बनाया जाये। औद्योगिक और खाद्य प्रसंस्करण एवं खनिज उत्पादों को भी एक्शन प्लान में शामिल करें। वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि जिले में वनोपज के अन्तर्गत महुआ और चिरौंजी के अलावा बांस की खेती को प्रोत्साहित कर वनोपज के उत्पादों को भी निर्यात की स्थित

माफिया तत्वों के विरुद्ध कठोर और प्रभावी कार्यवाही करें - कलेक्टर

  कटनी -  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा ने गुरुवार को पुलिस कन्ट्रोल रुम में राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कानून और व्यवस्था की स्थिति तथा माफिया तत्वों के विरुद्ध की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ,   अपर कलेक्टर जगदीश चन्द्र गोमे ,   एसडीएम रोहित सिसोनिया ,   बलबीर रमन ,   प्रिया चन्द्रावत , सपना त्रिपाठी ,   तहसीलदार ,   सभी एसडीओपी ,   थाना प्रभारी एवं यातायात प्रभारी उपस्थित थे।              कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि राजस्व अधिकारी और पुलिस अधिकारी पूरे समन्वय के साथ माफिया तत्वों एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करें और क्षेत्र में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाये रखें। एसडीएम और एसडीओपी तथा थाना प्रभारी और तहसीलदार अपने क्षेत्र में संयुक्त भ्रमण करें और चिन्हित तथा संगठित अपराधों ,  भू-माफिया ,  शराब माफिया एवं रेत माफिया के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि वैद्य रेत खदानों के ठेकेदारों को वैधानिक संरक्षण दें ,  लेकिन नियमों का पालन भी करायें। चिटफंड

आयुष्मान कार्ड बनाने ग्राम पंचायत स्तर पर 24 दिसम्बर से लगेंगे शिविर

  कटनी -  जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में  24  दिसम्बर से  31  दिसम्बर तक सीएससी के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर अभियान मोड में पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाये जायेंगे।              आयुष्मान भारत योजना में हितग्राही को चयनित अस्पतालों में प्रतिवर्ष प्रति परिवार  5  लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदान करने के प्रावधान हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र हितग्राहियों का शत्-प्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ग्रामस्तर पर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा सभी महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्रों के माध्यम से भी कैम्प आयोजित कर सीएससी केन्द्रों के वीएलई द्वारा नियत शुल्क  30  रुपये प्राप्त कर पंजीयन किया जायेगा।              कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार कैम्प आयोजन करें। कोविड- 19  के प्रोटोकॉल का पालन करते हुये पंचायत भवन में कैम्प आयोजन की व्यवस्था तथा प्रचार-प्रसार के लिये गांव-गांव में मुनादी भी करा

नगर निगम परियोजना कार्यों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

  कटनी -  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र का भ्रमण कर शहर विकास और नगर निगम की परियोजनाओं के अन्तर्गत निर्माणाधीन अधोसंरचना के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर नगर निगम सतेन्द्र धाकरे एवं नगर निगम के कार्यपालन यंत्री उपस्थित थे।              कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सबसे पहले लोक परिसम्पत्ति परिवहन विभाग के निकाय द्वारा शहर कटनी अन्तर्गत गायत्री नगर में  67137  वर्गमीटर भूमि की बिक्री एवं नीलामी के संबंध में चयनित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होने कटनी के प्रेमनगर फेज- 2  में बन रहे प्रधानमंत्री शहरी आवासों का निरीक्षण किया। उन्होने आवास निर्माण के दौरान कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने और समय समय पर आवंटित आवास के लाभार्थियों को भी एक्सपोजर विजिट कराकर उनका भी इन्वॉल्वमेन्ट जोड़ने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि निम्न आय वर्ग को आवास की सुविधा देने प्रधानमंत्री आवास गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनाये जायें। कलेक्टर ने तैयार हो चुके आवासों का फिनिशिंग कार्य भी देखा। उन्होने कहा कि हितग्राही को आवास सौंपने से पहले पेयजल और विद्युत कनेक्शन के लिये मौके पर

कटनी शहरी क्षेत्र में 67137 वर्गमीटर भूमि की बिक्री हेतु बिड आमंत्रित

  कटनी -  लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग के कार्यकारी निकाय मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल द्वारा जिला कटनी अन्तर्गत गायत्री नगर शहरी क्षेत्र में  67137  वर्ग मीटर भूमि की बिक्री हेतु ई-निविदा कम नीलामी आमंत्रित की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार परियोजना की विस्तृत जानकारी ,   ज्ञापन एवं संबंधित नियम तथा शर्तें एमपी ई-टेण्डर पोर्टल पर उपलब्ध हैं। संबंधित निविदा संबंधी जानकारी एनआईसी कटनी के डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर भी अपलोड की गई है। निविदा और डॉक्युमेन्ट  10 दिसम्बर से  7  जनवरी तक वेबसाईट पर ऑनलाईन उपलब्ध हैं। बिड जमा करने की अंतिम तिथि  7 जनवरी  2021  प्रातः  11  बजे तक निर्धारित की गई है।              कटनी जिले के डेव्हलपर्स ,  बिल्डर्स एवं निवेशक एक सुनहरे अवसर के रुप में कटनी शहर के वार्ड क्रमांक  21  अम्बेडकर वार्ड ,  गायत्री नगर के इस भू-भाग के लिये बिक्री की ऑनलाईन निविदा में भाग ले सकते हैं। नीलामी की प्रक्रिया  8  जनवरी  2021  को अपरान्ह  4  बजे से प्रारंभ की जायेगी। विस्तृत जानकारी कटनी डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर देखी जा सकती है।

अमानक खाद्य पदार्थ बेचने पर 5 कारोबारियों पर 1 लाख 15 हजार का अर्थदण्ड

  कटनी -  खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम  2006  एवं नियम  2011  में दिये प्रावधानों के पालन नहीं करने के अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी कोर्ट में चल रहे मामलों में न्याय निर्णायक अधिकारी जगदीश चन्द्र गोमे ने  5 कोरोबारियों पर  1  लाख  15  हजार रुपये का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है।              अपर जिला दण्डाधिकारी एवं न्याय निर्णायक अधिकारी जगदीश चन्द्र गोमे द्वारा पारित आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006  एवं नियम  2011  के प्रावधानों के उल्लंघन पर मेसर्स संतोष होटल बस स्टेण्ड बरही के दीपक गुप्ता पर अवमानक खाद्य पदार्थ खोवा बर्फी का विक्रय और संग्रहण कर  25  हजार रुपये का अर्थ दण्ड किया गया है। मेसर्स प्रिया रेस्टॉरेन्ट दुर्गा चौक खिरहनी कटनी के राजेश गुप्ता पर मिथ्याछाप खोया बर्फी के विक्रय और संग्रहण पर  25  हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मेसर्स दुलारे मिल्क पार्लर मालवीयगंज कटनी के शैलेन्द्र सोंधिया पर अवमानक खाद्य पदार्थ पनीर तथा दही के संग्रहण और विक्रय करने पर  20  हजार रुपये का जुर्माना , मेसर्स सुनील नमकीन भण्डार ,  नारायण शाह वार्ड माधवनगर कटनी के मोहन लघव

नशा करता है तन मन धन बर्बाद, जीवन की दशा बिगड़ जाती है

  कटनी। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में नशामुक्ति जनजागरूकता शिविर का आयोजन कोतवाली परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि नशा करना ही है तो पढाई, कमाई और भलाई का करें। अपने बच्चों को शिक्षित बनाने एवं स्वयं एक जागरूक व्यक्ति बनने का करें। नशे की गिरफ्त में आकर व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक ही नहीं अपितु चारित्रिक पतन भी हो जाता है। नशे के संदर्भ में यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष रामरतन पायल ने अपने उद्बोधन में कही, इसलिए नशा न करे अगर किसी तरह का नशा करते है तो तत्काल उसको छोड़ दे।शिविर में पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव और श्रीमती मंजूषा गौतम द्वारा भी नशे से कैसे दूर रहा जाये इसकी जानकारी दी।  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने कहा कि नशा नाश की जड़ होता है। नशा करने से तन मन धन बर्बाद होता है। जो लोग नशा करते हैं उनकी दशा बिगड़ जाती है यदि जीवन में सुख और शांति चाहते हैं तो नशे की लत छोड़नी होगी। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने नशा मुक्ति जागरुकता हेतु थ

कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के संचालन के दिशा-निर्देश जारी

  कटनी -  स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र  2020-21  के लिए शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के प्रारंभ एवं संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी स्कूलों में  9 वीं से  12 वीं तक की कक्षाएं संचालित करने के लिए निर्देश दिए थे। कोविड- 19  संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुक्रम में यह निर्देश जारी किए गए हैं। बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए  10 वीं और  12 वीं की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए संचालित रहेंगे। कक्षा  9 वीं एवं  11 वीं के लिए विद्यार्थियों की दर्ज संख्या एवं उपलब्ध अध्यापन कक्ष के आधार पर प्राचार्य द्वारा स्थानीय स्तर पर कक्षाओं के संचालन के संबंध में निर्णय लिया जा सकेगा।              विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति माता-पिता ,  अभिभावकों की सहमति पर निर्भर  होगी। माता-पिता ,  अभिभावकों द्वारा एक बार दी गई सहमति पूरे सत्र के लिए मान्य होगी। जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि वि

बस स्टैंड रैन बसेरा में जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिए निःशुल्क व्यवस्था

कटनी - वर्तमान में शीत लहर चल रही है ऐसे में खुले और सड़कों पर गुजर बसर करने वालों के लिए यह बहुत ही कष्टकारी समय है ऐसे में निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा शासन के निर्देशों के परिपालन में व्यवस्था की गई है। नगरपालिक निगम सीमान्तर्गत बेघर एवं रोजगार की तलाश में आये लोगों को खुले आसमान के नीचे, सड़क के किनारे, फुटपाथों, चबूतरों, खुले मैदानों में रात्रि व्यतीत करनें वाले नागरिकों को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रियदर्शनी बस स्टेण्ड कटनी स्थित रैन बसेरा में ठंड से बचाव हेतु निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निगम के वाहन से नगर भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों को रैनबसेरा ले जानें व रुकवानें की व्यवस्था हेतु पंकज निगम समयपाल नगरपालिक निगम को रैन बसेरा प्रभारी व समयपाल देवी प्रसाद मिश्रा को इनका सहयोगी नियुक्त किया गया है।   निगमायुक्त द्वारा निगम के विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों कर्मचारियों को आश्रय स्थल का निरीक्षण कर विभागीय आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करानें के साथ ही आवश्यकतानुसार श्रमिकों की व्यवस्था उपलब्ध करानें तथा वाहन प्रभारी को समय पर मय चालक के वाहन की व्यवस्था किये जानें को कहा ग

नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने सहित विकास कार्यों को लेकर विधायक ने नगर निगम में ली बैठक, दिए निर्देश

  कटनी - नगर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने सहित निगम द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों को गति प्रदान करने की दृष्टि से मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल ने आज शाम 4 बजे नगर निगम कार्यालय में आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे सी.एस.पी. शशिकांत शुक्ला एवं ट्रेफिक सूबेदार सहित निगम के अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की। जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए मुख्य मार्गों में लगने वाली सब्जी की दुकानों को अन्य निर्धारित स्थल पर शिफ्ट किये जाने के निर्देश दिए गए तथा मार्गो के अस्थाई अतिक्रमणों पर पुलिस विभाग के साथ मिलकर रोजाना कार्यवाही करने व मार्गो पर अतिक्रमण न हो इस हेतु निरंतर मुनादी करानें तथा सार्वजनिक मार्गो पर यातायात को प्रभावित कर  खडे वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही हेतु क्रेन की व्यवस्था किये जानें के निर्देश दिए गए हैं।    नगर की यातायात की समस्या के निराकरण हेतुु मल्टी लेवल पार्किंग हेतु चिन्हित पुरानी कचहरी में स्थल के अतिरिक्त अन्य स्थलों,आयुक्त निवास के पास, रामलीला मैदान आदि स्थलों में प्लान तैयार करने की चर्चा भी की है। थाना तिराहा से सुभाष चौक

283 लाख रुपये लागत से नवनिर्मित बिरुहली जलाशय को मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पित

  कटनी -  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशभर की  384  करोड़ रुपये लागत की नवनिर्मित  50  सिंचाई जलाशय परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मिन्टो हॉल भोपाल से आयोजित इस वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने की। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लोकार्पित की गई इन सिंचाई परियोजना में कटनी जिले के रीठी विकासखण्ड के ग्राम बिरुहली में  283  लाख  42 हजार रुपये की लागत से बिरुहली जलाशय लघु सिंचाई योजना का भी लोकार्पण किया गया। विकासखण्ड रीठी में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में जनपद पंचायत अध्यक्ष रोशनी सिंह ,   सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,   एसडीएम बलबीर रमन ,   अधीक्षण यंत्री जल संसाधन जबलपुर पी.के. गुप्ता , तहसीलदार राजेश पाण्डे ,   नायब तहसीलदार प्रियंका नेताम ,   सीईओ जनपद प्रदीप सिंह सहित जलाशय परियोजना से लाभान्वित होने वाले किसानों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया लोकार्पण कार्यक्रम देखा गया।              मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान हमारे लिये सर्वोपरि है। प्रदेश में जहां एक ओर बड़ी

धान खरीदी केन्द्रों से परिवहन की गति बढ़ाने कलेक्टर के निर्देश

  कटनी -  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले के सभी  6  परिवहन सेक्टर में संबद्ध परिवहनकर्ता एजेन्सियों को धान खरीदी केन्द्रों से वेयरहाउस में धान के परिवहन की गति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। शनिवार को जिले में धान खरीदी के परिवहन कार्य में संलग्न परिवहनकर्ता एजेन्सियों की बैठक लेकर कलेक्टर ने परिवहन कार्य की समीक्षा की। इस मौके पर एसडीएम बलबीर रमन , तहसीलदार मुनौव्वर खान ,   जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पीयूष माली ,   जिला प्रबंधक वेयर हाउसिंग श्री हवलदार ,   सहायक आपूर्ति अधिकारी के.एस. भदौरिया भी उपस्थित थे।              कलेक्टर ने परिवहनकर्ता एजेन्सियों द्वारा खरीदी केन्द्रों से परिवहन की गई धान की मात्रा ,  शेष स्टॉक एवं संबद्ध ट्रकों की संख्या की जानकारी ली।              सहायक आपूर्ति अधिकारी के.एस. भदौरिया ने बताया कि धान खरीदी केन्द्रों में अब तक  59196  मेट्रिक टन धान का उपार्जन हुआ है। जिसमें से  44156  मेट्रिक टन अर्थात  75  प्रतिशत धान का परिवहन किया जा चुका है। शेष परिवहन  15  हजार  41  मेट्रिक टन खरीदी केन्द्रों में रखा है। तारा ट्रान्सपोर्ट ,  जीसी चांदवानी और जे.एस.आर.

बीएमओ कन्हवारा को कारण बताओ नोटिस, नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लिटाने का है मामला

  कटनी -  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शनिवार को जिला अस्पताल कटनी मे महिला नसबंदी आपरेशन के बाद महिलाओ को जमीन पर लिटाने संबधी खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुये बी.एम. ओ. कन्हवारा शहरी क्षेत्र और शिविर प्रभारी को कार्यवाही के लिये कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश सी.एम.एच.ओ. को दिये हैं। उन्होने भविष्य मे नसबंदी शिविरो मे इस तरह की लापरवाही की घटना की पुनरावृत्ति नही करने की कठोर चेतावनी दी है। शिविर मे सभी आपरेशन शुदा महिलाओ को बैड की व्यवस्था कर दी गई है।              मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढि़या द्वारा बी.एम.ओ. कन्हवारा को जारी नोटिस में कहा गया है कि  12  दिसम्बर को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवारा द्वारा परिवार कल्याण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर की व्यवस्थाओं के लिये आपको प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। परन्तु शल्यक्रिया के उपरांत रोगियों को शैया पर लिटाने की बजाय उन्हें जमीन पर लिटाने की शिकायत प्राप्त हुई है। यह स्थिति अत्यन्त अवहेलनात्मक और आक्षेपनीय है। बी.एम.ओ. को  24  घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।

नेशनल लोक अदालत 12 दिसंबर को, 19 खंडपीठों पर होगा आयोजन

  कटनी -  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल कुमार पालीवाल के निर्देशन में कटनी जिले के समस्त न्यायालयों एवं अन्य विभागों में  12  दिसम्बर  2020 शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन प्रातः  10.30  बजे से किया जायेगा। लोक अदालत के लिये जिले में  19  खण्डपीठों का गठन किया गया है। यह जानकारी शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश संजीव पाण्डे ने लोक अदालत के संबंध में आयोजित पत्रकारों की प्री-सिटिंग बैठक में दी। इस मौके पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कस्तवार भी उपस्थित थे।              विशेष न्यायाधीश ने बताया कि नेशनल लोक अदालत के निर्णीत प्रकरणों की अपील कहीं नहीं होती और विवादों का हमेशा के लिये समाधान हो जाता है। खण्डपीठों में न्यायालयों के  1913 प्रकरण और प्री-लिटिगेशन के  4551  प्रकरण आपसी रजामंदी से निराकरण के लिये रखे जायेंगे। उन्होने बताया कि विद्युत देयकों और नगरीय निकाय के जल अधिभार संबंधी प्रकरणों में शासन द्वारा लोक अदालत के लिये दी गई छूट भी प्रदान की जायेगी। उन्होने लोक अदालत के संबंध में लोगों को जानकारी देकर

साईं कृष्णा ट्रेडर्स के विरुद्ध पुलिस प्रकरण दर्ज, अमानक दालचीनी विक्रय का है मामला

  कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशानुसार जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत अपमिश्रण ,  अमानक खाद्य वस्तुओं के विनिर्माण ,  उत्पादन और संग्रहण पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। खाद्य सुरक्षा की टीम ने कटनी शहर के साईं कृष्णा ट्रेडर्स में जांच के दौरान  8  बोरो में लगभग  3.4  क्विंटल अमानक किस्म की दालचीनी पकड़ी थी। अमानक दालचीनी का विक्रय हेतु संग्रहण करने के आरोप में सांई कृष्णा ट्रेडर्स मधई मंदिर के मालिक खाद्य कारोबारी अनिल तीर्थानी के विरुद्ध कोतवाली थाना में पुलिस प्रकरण दर्ज्र कराया गया है। गुणवत्ताहीन अमानक दालचीनी पैक कर विक्रय करने पर तीर्थानी के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान संहिता  1860  की धारा  269, 272, 273  के तहत अपराध दर्ज किया गया है।