Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

विधायक संदीप जायसवाल ने रुद्रमाली को लिया गोद

  कटनी -  राष्ट्रीय पोषण माह के समापन पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित किये जा रहे स्नेह सरोकार अभियान के अन्तर्गत विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल ने शहर के बी 0 डी 0  अग्रवाल वार्ड की आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक  83  के कम वजन के बच्चे रुद्रमाली को गोद लेकर उसके पोषण की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर उन्होने विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के अतिकम वजन के बच्चों की अभिभावक और पते के साथ जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिये। ताकि सभी कम वजन के बच्चों के पोषण गतिविधियों में स्वयं मदद कर सकें।              सामुदायिक भवन एमजीएम में आयोजित स्नेह सरोकार के कार्यक्रम में विधायक संदीप जायसवाल ने कम वजन के बच्चे को पोषण के लिये गोद लेकर बच्चे की मां अंजू माली को पोषण मटका और पोषण सामग्री किट देकर आवश्यक पोषण परामर्श भी दिया। स्नेह सरोकार कार्यक्रम में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी वनश्री कुर्वेति ने आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक  83  के अतिकम वजन के बच्चे अर्क अग्रवाल को गोद लेकर उनके पोषण की जिम्मेदारी ली।

नगर निगम क्षेत्र में दो और दीनदयाल रसोई का होगा संचालन

  कटनी -  राज्य शासन द्वारा जिला मुख्यालयों पर नगरीय निकाय क्षेत्र में संचालित दीनदयाल रसोई योजना के द्वितीय चरण में नगर निगम क्षेत्र में दो और स्थानों पर दीनदयाल रसोई का संचालन नवम्बर माह से किया जायेगा। इस आशय के निर्णय कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न दीनदयाल रसोई योजना की अनुश्रवण एवं संचालन समिति की बैठक में लिये गये। इस मौके पर जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अभय मिश्रा ,   कार्यपालन यंत्री नगर निगम राकेश शर्मा ,   सहायक आपूर्ति अधिकारी के 0 एस 0  भदौरिया भी उपस्थित थे।              कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण काल में दीनदयाल रसोई का संचालन ,  साफ-सफाई और कोविड से बचाव के समस्त प्रोटोकॉल और सावधानियों के साथ किया जाये। उन्होने संचालन पूर्व की सभी आवश्यक कार्यवाहियां यथा रसोई संचालन के लिये व्यक्ति या संस्था का चयन आदि एनआईटी की कार्यवाही समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।              परियोजना अधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में नगर निगम कटनी द्वारा बस स्टैण्ड के पास रैन बसेरा में दीनदयाल रसोई का संचालन किया जा रहा है। जिसमें क

अभिभावक कल्याण संघ ने एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र, पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी

  कटनी। आज सुभाष चौक पर एकत्रित अभिभावक कल्याण संघ सदस्यों व अभिभावकों ने एक सभा की। जिसे जिलाध्यक्ष रूपेश पहारिया,ओमप्रकाश आहूजा,सायरा खान, पायल जेतवानी ने सम्बोधित किया। जिसमें आक्रोश व्यक्त कर कहा गया कि मार्च से अगस्त तक लॉक डाउन की अवधि की फीस लेने के लिए निजी स्कूल्स ने पेरेंट्स को विभिन्न हथकंडों से मजबूर किया है। यहां तक कि बच्चों के नाम काटने की,क्लास से अलग रखने की धमकी देकर जबरिया वसूली की गई। एमपी हाई कोर्ट ने पेरेंट्स के हित में जो दिशा निर्देश दिए हैं उनका पालन शाला प्रबंधन नहीं कर रहा। उनकी अवमानना पर जिला प्रशासन भी मूक बधिर बना है। इस सबके बीच मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग को भारी आर्थिक संकटों से जूझना पड़ रहा है। इसके बाद एक विरोध रैली ने कचहरी पहुंचकर एसडीएम आफिस के सामने नारेबाजी कर मांगों को पूरा करने की मांग की। एसडीएम बलवीर रमन ने प्रदर्शनकारियों से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन लिया। मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन करने को चेतावनी दी गई।इस अवसर पर रूपेश पहारिया,ओम प्रकाश आहूजा,पायल जेतवानी,साबिया खान,वंशिका ठारवानी, भूमिका मूलचंदानी,  संजय गुप्ता, दीक्षित,पायल अग्रवा

कोविड-19 की उपचार दरों के संबंध में हाईकोर्ट ने दिए निर्देश

  कटनी - उच्च न्यायालय ,   जबलपुर द्वारा डब्ल्यू.पी.  8914-2020  में पारित आदेश के परिपालन में समस्त उपचर्यागृहों एवं रूजोपचार सम्बन्धी स्थापनाओं (नर्सिंग होम्स एण्ड क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट्स) द्वारा कोविड- 19  मरीजों के उपचार के लिये निर्धारित दरों को रिसेप्शन काउंटर पर प्रदर्शित करने के लिये निर्देशित किया गया है। उच्च न्यायालय ने कहा है कि मध्यप्रदेश उपचर्यागृह एवं रूजोपचार सम्बन्धी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन) नियम  1997  की अनुसूची-  II  के खण्ड ( S ) एवं  5(i ) के अंतर्गत उपचर्यागृहों एवं रूजोपचार सम्बन्धी स्थापनाओं द्वारा रिसेप्शन काउंटर पर चिकित्सा की दरें प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना अथवा मरीज/परिवार जन द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है। आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएँ द्वारा विभागीय आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि समस्त उपचर्यागृहों एवं रूजोपचार सम्बन्धी स्थापनाओं द्वारा दिनांक  29  फरवरी  2020  को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित रेट लिस्ट से  40 प्रतिशत से अधिक राशि कोविड- 19  मरीजों से नहीं लिये जा सकेंगे। कोविड- 19  की रोकथाम के लिये

प्रदेश के प्रतिभाशाली 16153 छात्रों को लैपटॉप के लिये 40 करोड़ की राशि अंतरित

  कटनी -  गरीब कल्याण पखवाड़ा के अन्तर्गत शुक्रवार  25  सितम्बर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिभाशाली छात्र प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत प्रदेशभर के  16  हजार  153  मेधावी छात्र-छात्राओं के खाते में लैपटॉप क्रय हेतु  40  करोड़ की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।              राज्यस्तरीय प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहन राशि वितरण के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के संबोधन को जिलास्तर ,  विकासखण्ड स्तर और विद्यालय स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में देखा और सुना गया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर  6  प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं रजनी सिंगरौले ,  सुमित शुक्ला ,  कु. अंचल जैन ,  कु. अंजली मिश्रा ,  इलमा खान ,  कु. शैलजा सिंह को प्रतीक स्वरुप  25  हजार रुपये के चैक एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किये। उन्होने रीवा जिले के प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्र कृष्ण कुमार केवट और खुशी ,  सतना जिले की कु. कीर्ति कुशवाहा और भिण्ड जिले के अभिषेक शाक्य से सीधी बातचीत की।              मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि वितरण के कलेक्ट्रेट एनआईसी में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल , कल

झिंझरी के एकांत वन को 2 करोड़ की लागत से विकसित कर बनाया जायेगा सिटी फॉरेस्ट

  कटनी -  देश में  200  शहरों में से मध्यप्रदेश के कटनी जिले को नगर वन योजना से जोड़कर  2  करोड़ रुपये की लागत से झिंझरी के एकांत वन को सिटी फॉरेस्ट के रुप में विकसित किया जायेगा। जैव विविधता संरक्षण शहरी निवासियों को प्राकृतिक वातावरण प्रदूषण के उपशमन के लक्ष्य को लेकर  35.40  हैक्टेयर में विकसित किया जा रहा सिटी फॉरेस्ट कटनी शहर के लिये शुद्ध ऑक्सीजन का टैंक साबित होगा। कलेक्टर शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न नगर वन योजना की पहली बैठक में नगर वन विकसित करने की कार्ययोजना और संबंधित विभागों के दायित्वों पर चर्चा की गई। इस मौके पर वन मण्डलाधिकारी रमेश चन्द्र विश्वकर्मा ,   सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,   परियोजना अधिकारी उद्यान सूर्यभान सिंह ,   कार्यपालन यंत्री नगर निगम राकेश शर्मा भी उपस्थित थे।              कलेक्टर ने सिटी फॉरेस्ट के विकास की कार्ययोजना की जानकारी देते हुये बताया कि  5  वर्षीय विकास की कार्ययोजना के तहत कैम्पा और जिला खनिज प्रतिष्ठान तथा खनिज उद्योगों के सीएसआर के वित्तीय मद से विकास कार्य कराये जायेंगे। सिटी फॉरेस्ट का संधारण ,  रखरखाव नगर निगम द्वारा क

शहर के होटलों को कोविड केयर सेंटर के रूप में संचालित किये जाने विधायक ने दिया प्रस्ताव, शांति समिति और संकट प्रबंधन समूह की बैठक के देखें निर्णय

  कटनी -  अक्टूबर माह में पड़ने वाले दुर्गोत्सव ,   दशहरा और ईद मिलादुन्नबी त्यौहारों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये जारी राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले में गरबा ,   चल समारोह या जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। इस आशय के निर्णय बुधवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शशिभूषण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला संकट प्रबंधन समूह और शांति समिति की संयुक्त बैठक में लिया गया। इस मौके पर विधायक संदीप जायसवाल ,   पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,   अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,   एसडीएम बलबीर रमन सहित शांति समिति के सदस्य ठाकुर गुमान सिंह ,   मिट्ठूलाल जैन ,   मारुफ अहमद नकवी , गिरधारी लाल स्वर्णकार ,   चमनलाल आनन्द ,   शहर काजी हाजी मोहम्मद नसीम सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।              शांति समिति की बैठक में बताया गया कि अक्टूबर माह में  17  से  25  अकटूबर तक नवदुर्गोत्सव और दशहरा तथा  30  अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जायेगा। दुर्गोत्सव समितियों को प्रतिमा की स्थापना और विसर्जन के लिय

कोविड कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर में 3 चिकित्सकों की ड्यूटी, देखें दूरभाष संपर्क नंबर

  कटनी -  राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देशानुसार कोविड- 19  के होम आईसोलेशन में रखे जाने वाले मरीजों की चिकित्सीय स्थिति के पर्यवेक्षण के लिये जिला चिकित्सालय कटनी में प्रथमतल के टेलीमेडिसिन कक्ष में कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर की स्थापना की गई है। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कन्ट्रोल सेन्टर में  24  घंटे चिकित्सक की उपलब्धता के लिये तीन पालियों में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है।              इसके अनुसार कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में प्रथम पाली में प्रातः  8  बजे से दोपहर  2  बजे तक डॉ 0  रुकमणी गुप्ता ,  द्वितीय पाली में दोपहर  2  बजे से रात्रि  8  बजे तक डॉ 0 प्रियंका गुप्ता और रात्रि  8  बजे से दूसरे दिन प्रातः  8 बजे तक की पाली में डॉ 0  कार्तिकेय पाठक की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में संचालित कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में डाटा एन्ट्री के लिये  19  कम्प्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी  3  पालियों में लगाई गई है। कोविड कमाण्ड सेन्टर के नोडल अधिकारी डॉ 0  राजेन्द्र सिंह ठाकुर मोबाईल नंबर  7509943905  को बनाया गया है। कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने कोविड कमाण्

खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अपराध करने वाले आरोपियों को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार

  कटनी। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देश पर चल रहे वाहन चैकिंग अभियान के तहत थाना कुठला के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक ब्लैक कलर की फिल्म लगी सफेद इनोवा कार एमपी 0 के 0 जी 0 9211 को रोक कर जब चैक किया गया तो ड्रायवर दस्तावेज नहीं दिखा पाया। वाहन नंबर को जब पोर्टल में चैक किया गया तो उक्त नंबर का कोई रिकार्ड ही नहीं पाया गया। जब ड्रायवर से पूछताछ करने में वह असहज था तब वाहन की तलाशी ली गई तो वाहन में आर्मी जैकेट, पुलिस की यूनिफार्म के समान लाल काले जूते रखे मिले। मामला संदिग्ध पाये जाने से चालक रियाज पिता हमीद खान उम्र 38 साल निवासी हिनौतिया थाना कोलार जिला भोपाल से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि वाहन में बैठे व्यक्ति कोमल राम पिता रामऔतार विश्नोई उम्र 30 साल निवासी कालापाठा थाना खालवा जिला खण्डवा ने फर्जी नंबर प्लेट लगवाई है। कार की नंबर प्लेट हटाने पर प्लेट की दूसरी ओर एम पी 09 एम जी  0005 लिखा होना पाया गया जो वाहन चालक रियाज खान के नाम पर रजिस्टर्ड है एवं वाहन का कलर लाईट ग्रीन उल्लेखित हैं । पुलिस ने बताता कि उक्त आरोपियों द्वारा अपराध करने के उद्देश्य से वाहन का रंग ब

कोविड-19 की सैम्पलिंग, टेस्टिंग और उपचार में पूर्ण गंभीरता बरतें - कलेक्टर

  कटनी -  जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या के मद्धेनजर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट में स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड- 19  मरीजों की सैम्पलिंग ,   टेस्टिंग ,   उपचार सेवायें ,   कोविड केयर सेन्टर ,   डेडीकेटेड कोविड हैल्थ सेन्टर की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होने स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड- 19  महामारी के दौरान सैम्पलिंग ,   टेस्टिंग और उपचार सेवाओं में पूर्ण सतर्कता और गंभीरता बरतने के निर्देश दिये हैं। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे ,   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ 0 आर 0 बी 0  सिंह ,   सिविल सर्जन डॉ 0  यशवंत वर्मा ,   रेपिड टीम प्रभारी डॉ 0  समीर सिंघई ,   महामारी विशेषज्ञ डॉ 0  राखी गुप्ता भी उपस्थित थे।              कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय कटनी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर के कोविड डेडीकेटेड हेल्थ सेन्टर में उपचाररत मरीजों की संख्या ,  डिस्चार्ज मरीजों की संख्या ,  उपचार एवं देखभाल सेवायें ,  कोविड केयर सेन्टर में भर्ती बिना लक्षणों वाले मरीजों ,  दवायें एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता ,  आईसीयू

न गरबा का आयोजन होगा, न चल समारोह की अनुमति होगी

कटनी -  अपर मुख्य सचिव ,   गृह विभाग डॉ. राजेश राजौरा ने धार्मिक कार्यक्रम और त्यौहारों के मद्देनजर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये नवीन दिशा-निर्देश जारी किये हैं। त्यौहारों के दौरान धार्मिक ,   सामाजिक आयोजन के लिये चल-समारोह निकालने की अनुमति नहीं रहेगी। गरबा का भी आयोजन नहीं हो सकेगा। डॉ. राजौरा ने बताया है कि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमा की अधिकतम ऊँचाई  6  फीट रहेगी और पंडाल का साइज  10  बाई  10  फीट रहेगा। आयोजन में अधिकतम  100  व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। इसके लिये जिला प्रशासन से पूर्वानुमति प्राप्त करना जरूरी होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउड-स्पीकर) के उपयोग में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी की गई गाइड-लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। डॉ. राजौरा ने बताया है कि मूर्ति विसर्जन के लिये जिला प्रशासन द्वारा ऐसे उपयुक्त स्थलों का चयन किया जायेगा ,  जहाँ कम से कम भीड़ रहे। विसर्जन की विकेन्द्रीकृत व्यवस्था पर भी जिला शांति समिति तथा जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी में विचार किया जा सकता है। मूर्ति विसर्जन के लिये जिला प्रशासन से अधि

गलत संबंध नही बनाने दिया तो कर दी 8 साल के बालक की हत्या

  कटनी। 14 सितंबर की रात 10 बजे निवार चौकी अंतर्गत ग्राम बड़खेरा में 8 वर्षीय बालक की गुमशुदगी एवं अपहरण की रिपोर्ट हुई थी कि बालक शाम 4 बजे घर से तौलिया लेकर गायब था परिजन लगातार उसे तलाश कर रहे थे बाद में घर से 60 मीटर की दूरी पर बने खाली मकान में समीर की लाश मिली जिसमें हाथ बंधे हुये थे और कपड़ा मुह पर बंधा एवं चेहरा पेट हल्का ढ़का हुआ था। चूंकि मामला अत्यंत गंभीर था फिर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में  सी एस पी शशिकांत शुक्ला, एफ.एस. एल. अधिकारी डॉ अवनीश कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक संदीप अयाची, चौकी प्रभारी निवार उनि राखी पाण्डेय उस प्रकरण में पता करने जुट गये। सभी परिजनों और ग्रामीणों के बयान लिये गये तो पता चला कि बादल कोल जो कि मृतक एवं उसके घर से जुड़ा है, उसने गुमशुदगी के बाद मृतक की बहन को गुमराह किया और घटनास्थल को छुपाता रहा। मृतक की बहन को फोन करके गाँव में अलग अलग स्थान पर घुमाता रहा। खुलासा हुआ कि आरोपी बादल ने शाम को मृतक बालक से राजश्री मंगवाई और फिर उसे तालाब तरफ ले गया। बाद में तालाब से लगे नाले के किनारे बने खाली मकान जिसमें ताल

जिला स्तरीय अन्न उत्सव समारोह में हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

  कटनी -  गरीब कल्याण सप्ताह के प्रदेशभर में हुये शुभारंभ अवसर पर बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत  37  लाख से अधिक नवीन लाभार्थियों को पात्रता पर्ची और राशन का वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में कटनी जिले के  15  हजार  538  परिवारों को पात्रता पर्ची जारी कर नवीन  48  हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत बस स्टेण्ड के नवीन ऑडीटोरियम में जिलास्तरीय अन्नउत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विजयराघवगढ़ संजय सत्येन्द्र पाठक और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और खाद्यान्न का वितरण किया। इस मौके पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह ,  पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ,  सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर जगदीश चन्द्र गोमे ,  पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ,  एसडीएम बलबीर रमन ,  जिला आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ,  जनपद पंचायत प्रधान कन्हैया तिवारी ,  पीताम्बर टोपनानी सहित सभी जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों से आये लाभार्थी , 

कटनी में कोरोना का इलाज निजी अस्पतालों द्वारा जबलपुर की प्रचलित दरों से करने का निर्णय

  कटनी -  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने शासकीय और अशासकीय चिकित्सा संस्थाओं में कोरोना सहित अन्य बीमारियों का इलाज केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल गाईडलाईन के अनुसार ही करने के निर्देश दिये हैं। निजी चिकित्सा संस्थानों और शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में बायोमेडिकल वेस्ट के निष्पादन संबंधी जिलास्तरीय बैठक में कलेक्टर ने यह निर्देश दिये।              कलेक्टर ने जिले के आयुष्मान योजना और गंभीर बीमारी के इलाज हेतु इम्पेनेल्ड निजी अस्पतालों में दिये जा रहे उपचार और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में चिकित्सा व्यवसाय के स्थान पर मानवता की सेवा और लोगों की जान बचाने के कार्य को महत्ता दें। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना एवं अन्य गंभीर बीमारियों में चिकित्सा उपचार एवं परीक्षण की अधिकतम दरें निर्धारित की गई हैं। कोविड- 19  के मरीजों के उपचार की गाईड लाईन तय है। जबलपुर और इन्दौर में हर गतिविधि के रेट तय हुये हैं। दवाओं , उपचार ,  परीक्षण एवं अन्य चिकित्सा रोगी सुविधाओं में निर्धारित फीस से अधिक नहीं ली जाय

अशासकीय विद्यालयों को ट्यूशन फीस के अतिरिक्त अन्य शुल्क नही लेने के निर्देश

  कटनी -  जिला शिक्षा अधिकारी बी 0 बी 0  दुबे ने जिले के समस्त अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य ,   प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि वे मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशों का अवलोकन कर दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें। शासन द्वारा वर्तमान में कोविड- 19  के संक्रमण (कोरोना महामारी) को दृष्टिगत रखते हुये समस्त अशासकीय विद्यालयों को केवल ट्यूशन फीस के अतिरिक्त अन्य शुल्क छात्रों से न लेने हेतु स्पष्ट निर्देश जारी हैं ,   जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कोविड- 19  के कारण प्रदेश में संचालित किसी भी विद्यालय द्वारा शिक्षण शुल्क में वृद्वि न किये जाने के निर्देश भी जारी किये गये हैं। जिसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। कोरोना महामारी की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये अभिभावकों की मंशा के विपरीत उनपर शुल्क जमा किये जाने का दबाव संस्था द्वारा न बनाया जाये एवं सहानुभूति पूर्वक उनसे सम्पर्क कर उनकी आर्थिक स्थिति को मद्धेनजर सहज किश्तों का निर्धारण करने के लिये कहा गया है।              इसके साथ ही यदि कोई अभिभावक शिक्षण शु