Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

निर्धारित तिथि तक जमा करो इक्कीस लाख रुपए, नहीं करने पर जारी होगा वारंट होगी सिविल जेल

कटनी ( प्रबल सृष्टि )-  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़वारा के प्रतिवेदन पर  ग्राम पंचायत कुआं के तत्कालीन प्रधान (सरपंच)  प्रहलाद सोनी, सचिव विजय प्रताप सिंह और प्रभारी सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक अतुल सिंह द्वारा वृक्षारोपण कार्य, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं तालाब निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने तथा एक ही व्यक्ति भगवानदास काछी को विभिन्न निर्माण कार्यों में नियम विरुद्ध राशि का भुगतान करने के संबंध में 21,14,570 इक्कीस लाख चौदह हजार पांच सौ सत्तर रुपए की वित्तीय अनियमितता पाए जाने के फलस्वरूप न्यायालय अपर कलेक्टर कटनी द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवम ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 89 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए परीक्षण किया गया। विहित प्राधिकारी एवं अपर कलेक्टर कटनी द्वारा दोषी अनावेदको द्वारा प्रस्तुत जवाब एवं प्रकरण में संलग्न दस्तावेजों के आधार पर विधि संगत सुनवाई के उपरांत विभिन्न निर्माण कार्यों में अनियमितता बरतने पर ₹ 21,14,570 राशि वसूली का आदेश पारित किया है।  प्रकरण के संबंध में मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92

मुख्यमंत्री ने कटनी जिले के 1183 छात्रों को लैपटॉप की राशि का किया अंतरण

कटनी (  प्रबल सृष्टि )-  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने शुक्रवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम से कटनी जिले के  1183  प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में लैपटॉप की राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश के  91  हजार  493  प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को योजना से लाभान्वित करने उनके बैंक खाते में राशि अंतरित की है।              प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में ऐसे मेधावी विद्यार्थी जिन्होंने  12 वीं कक्षा में प्रथम प्रयास में  75  प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं ,  उन्हें लैपटॉप हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को  25  हजार रुपये की राशि उनके बैंक खाते में डाली गई है।              जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय माधव नगर सहित सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दिए संबोधन को वर्चुअल देखा और सुना। राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण ,  सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से भी किया गया।              कटनी जिले के  2  छात्र-छात्राओं को लाल परेड ग्राउंड र

वर्सी मेले के उपलक्ष्य में माधवनगर रेलवे स्टेशन पर इन रेल गाड़ियों का अस्थाई स्टापेज 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चार दिन रहेगा

कटनी ( प्रबल सृष्टि) प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सतगुरु बाबा माधव शाह साहिब जी,  सतगुरु बाबा नारायण साहिब जी  के स्मृति में आयोजित वर्सी पर्व  9- 10 अक्टूबर को परम श्रद्धेय सतगुरु सांई ईश्वर शाह साहिब जी के पावन सानिध्य में पूर्ण श्रद्धा भाव भक्ति से मनाया जा रहा है।                इस पावन वर्सी पर्व पर माधवनगर रेलवे स्टेशन पर निम्नलिखित रेल गाड़ियों का अस्थाई स्टापेज दिनांक 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चार दिन तक रहेगा, जो रेलगाड़ियां माधव नगर  रेलवे स्टेशन पर नियमित रुकती है उसके अतिरिक्त  ▪️11117/11118 इटारसी प्रयागराज इटारसी एक्सप्रेस ▪️11271/11272 इटारसी भोपाल विंध्याचल एक्स्प्रेस  ▪️22189/22190 जबलपुर रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस  ▪️11266 अम्बिकापुर जबलपुर एक्सप्रेस  ▪️उपरोक्त रेल गाड़ियां चार दिनों तक लगातार माधवनगर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी ▪️2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक माधव नगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता सफाई अभियान हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति माधवनगर द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता रहेगी माधवनगर रेलवे स्टेशन को साफ स्वच्छ किया जाएगा

ऐसा तय माना जा सकता है अब दिग्विजय सिंह ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं

मुरली पृथ्यानी - राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शुरू से एक नाम चर्चित रहा अशोक गहलोत लेकिन हालिया कुछ दिनों में राजस्थान में घटे घटनाक्रम के बाद यह तय माना जा रहा था कि अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे क्योंकि अगर वह अध्यक्ष बनते तो आगे चलकर गांधी परिवार के लिए ऐसी कुछ परेशानी खड़ी कर सकते थे जैसा राजस्थान में हुआ और आलाकमान को यह नागवार गुजरा। होता भी क्यों नहीं इधर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हुए हैं उनका उद्देश्य पूरे भारत को जोड़ने का वह बता रहे हैं उसी बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तारीखें घोषित की गई थी।  कांग्रेस को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भारत जोड़ो यात्रा के बाद करना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि कांग्रेस अपने आप को नैतिक रूप से अन्य दलों से आगे दिखाना चाहती है कि उसमें अभी भी एक जीवित लोकतंत्र स्थापित है भले ही उसके नेता अलग-अलग बात कर लेते हो। कांग्रेस यही कहती है कि उसके अंदर ही वह लोकतंत्र है कि नेता बोलने के लिए स्वतंत्र हैं बाकी अन्य दलों में ऐसा नहीं हो पाता। अब चुकी गहलोत ने आज स्वयं इस बात को स्पष्ट कर दिया कि वह अध्यक्ष का चुन

बाबा नारायण शाह वार्ड में विकास कार्यो का महापौर ने किया पार्षद के साथ निरीक्षण

कटनी ( प्रबल सृष्टि) महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने विगत दिवस बाबा नारायण शाह वार्ड पहुंचकर क्षेत्रीय पार्षद श्याम पंजवानी, पूर्व पार्षद राजू माखीजा की उपस्थिति में निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ हीरानंद के घर से लेकर बी.एम.सी हास्पिटल के पीछे होते हुए ए.डी.एम लाईन की ओर 39.39 लाख की लागत से निर्मित कराई जाने वाली सी.सी. सडक एवं नाले निर्माण कार्य के प्रस्तावित स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा आसपास के कच्चे नाले के कारण पानी भराव की समस्या से अवगत कराये जाने पर महापौर श्रीमती सूरी द्वारा सुशील मोटवानी के घर की ओर से आने वाले नाले का भी नियमानुसार प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मार्ग के किनारे की नालियों को ढकने की व्यवस्था कराने हेतु भी निर्देशित किया गया। क्षेत्रीय पार्षदों के साथ उपनगरीय क्षेत्र के अन्य स्थलों बालाजी कुंज के पास सड़क निर्माण कार्य कराने, नये गुरुद्वारा की ओर जाने वाले नाले सहित अन्य स्थलों का भी निरीक्षण कर आगामी समय में विकास कार्य कराए जाने की बात कही।

बोए जवारे माई के, लहर-लहर लहराएं, पंडा ने बो दए जवारे, माई दुर्गा के द्वारे.... दृष्टिबाधित कृष्णा के सुरों ने कटनी कलेक्टर को किया मुग्ध

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  बोए जवारे माई के ,  लहर-लहर लहराएं ,  पंडा ने बो दए जवारे ,  माई दुर्गा के द्वारे....बहोरीबंद तहसील के तिगवां में पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित मां शारदा मंदिर व स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ,  दृष्टिबाधित कृष्णा चौधरी के गले से निकले सुरों पर मंत्र मुग्ध हो गए। बालक की शिक्षा के प्रति ललक देखकर भी कलेक्टर श्री मिश्रा ने उसे शाबासी दी और उसका उत्साह बढ़ाया। कलेक्टर श्री मिश्रा बुधवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों के निरीक्षण में बहोरीबंद जनपद पंचायत क्षेत्र के भ्रमण पर थे। तिगवां ग्राम में शिविर का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित मां शारदा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। मां शारदा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उसी दौरान मंदिर के गेट में दृष्टिबाधित बालक को देखकर उन्होंने उससे संवाद किया। बालक ने कलेक्टर को अपना नाम कृष्णा चौधरी बताया। साथ ही बताया कि वह जबलपुर के एक मूक बधिर स्कूल का छात्र है। छात्र से कलेक्टर श्री मिश्रा ने पढ़ाई को लेकर संवाद किया तो उसने बताया कि वह कक्षा पांचवी

घंटाघर मार्ग मरम्मत के संबंध में स्थानीय रहवासियों एवं व्यवसायियों की हुई नगर निगम में बैठक

कटनी ( प्रबल सृष्टि) -   घंटाघर से जगन्नाथ चौक तक सुगम आवागमन एवं मार्ग निर्माण के संबंध में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे मेयर इन काउन्सिल सदस्य रमेश सोनी की उपस्थिति में बुधवार दोपहर 12 बजे निगम कार्यालय में क्षेत्रीय रहवासी एवं व्यापारी संघ के साथ सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सुगम आवागमन हेतु मार्ग निर्माण कराने तथा मरम्मत कराने एवं मार्ग में पानी भराव की समस्या के निराकरण हेतु चर्चा कर उपस्थित जनों से सुझाव लिए गए।  बैठक के दौरान उपस्थित जनों को मार्ग निर्माण के संबंध में जानकारी प्रदाय कर प्रकरण शीघ्र ही मेयर इन काउंसिल की बैठक में रख कर नियमानुसार कार्यवाही करनें की जानकारी उपस्थित जनों को दी गई। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा जब तक रोड निर्माण नहीं हो जाती मार्ग के गड्ढे की अच्छी तरह से फिलिंग कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों दिए गए। निगम अध्यक्ष  मनीष पाठक नें नाले की सफाई हेतु प्लानिंग की जाकर मय मशीनरी के साथ दोनों ओर से स्वच्छता दूतों की अलग अलग टुकडी में टीम लगाकर शीध्रता से सफाई कराने के निर्

अपराधियों के बढ़ रहे हौसले, माधवनगर में की ढाई लाख की लूट

कटनी ( प्रबल सृष्टि) जिले के माधवनगर थाना अंतर्गत इमलिया रोड पर बीती 26 सितंबर की रात करीब 8:15 बजे तेल व्यापारी दीपक गोयल 40 वर्षीय को अज्ञात तीन युवकों ने आंखों में मिर्ची झोंककर कर चाकू की नोक से बैग छीन लिया जिसमें करीब ढाई लाख रुपए नगद एवं व्यवसाय से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज थे।  प्राप्त जानकारी अनुसार हाथापाई से दीपक को मामूली चोट पहुंची है। घटना के बाद अज्ञात लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए । माधव नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है पर अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है बताया जाता है दीपक सिहोरा से वसूली का रुपया लेकर वापस माधवनगर अपने निज निवास एम ई एस कॉलोनी आ रहा था। उसी वक्त यह वारदात हुई।

कलेक्टर ने कई कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट भवन में लग रहे कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में फाइलों और नस्तियों के व्यवस्थित संधारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषि ,  उद्यानिकी ,  आत्मा ,  श्रम ,  निर्वाचन ,  भू-अभिलेख सहित अन्य विभागों के कार्यालयों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी कि अभिलेखों की फाइलिंग और नस्तियों के संधारण हेतु तय मार्गदर्शी नियमों का पालन करें। नस्तियों के पृष्ठों में नंबरिंग होनी चाहिए। भू-अभिलेख शाखा के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने पुराने राजस्व अभिलेखों के स्कैनिंग और डिजिटलाइजेशन कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा को बताया गया कि वर्ष  1975   से वर्ष  2010   तक के पुराने राजस्व रिकॉर्डों की स्कैनिंग कार्य जारी है। अब तक  3   तहसीलें क्रमशः रीठी ,  विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद के राजस्व रिकॉर्ड स्कैनिंग का कार्य पूर्ण हो गया

राष्ट्र विभाजन से प्रभावित हुआ सिंधी साहित्य सृजन, कहानीकार सुंदरी जी से एक बातचीत

प्रबल सृष्टि -  सिंधी कहानी लेखन की हस्ताक्षर श्रीमती सुंदरी उत्तमचंदानी जी की आज 28 सितंबर को जयंती है। वे  आजीवन साहित्य सृजन करती रहीं। उनकी कहानियां सिंधी पाठकों द्वारा बहुत चाव से पढ़ी जाती थीं। एक बार कार्य वश मुंबई गया था तब मेरे साथ सागर के मित्र राजेश मनवानी भी थे और उनके पास एक यू मेटिक वीडियो कैमरा भी था। हमने अभिनेता मैक मोहन और साधना जी अभिनेत्री के साक्षात्कार की योजना बनाई थी जिसमें मैक मोहन जी से तो काफी लंबा इंटरव्यू कर लिया था, लेकिन साधना जी ने इंटरव्यू देने से मना कर दिया था।वे लोगों की नजरों में आना नहीं चाहती थीं।दरअसल वे अपनी युवावस्था के दौर की छवि ही दर्शकों के मन में ताजा रखने के उद्देश्य से कोई इंटरव्यू नहीं देती थीं। तब हमने सांताक्रुज से लोखंडवाला जाकर लेखक गोपाल ठाकुर से बातचीत की। इसी दिन हमारी कीरत बाबानी जी से भी बातचीत तय थी। मुंबई के सिंधी दैनिक हिंदू के प्रधान संपादक श्री किशन वरयानी जी ने कुछ प्रख्यात लेखकों और फिल्म कलाकारों से हमारे साक्षात्कार के लिए समन्वय किया था। यही नहीं सहयोग फाउंडेशन के प्रमुख श्री राम जवहरानी जी ने भी रेणुका इसरानी, सुधीर,

मार्गो को अवरुद्ध कर न करें दुर्गा पंडाल स्थापित - महापौर

कटनी ( प्रबल सृष्टि)    महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने नवरात्रि के पावन पर्व की नगर वासियों को बधाई देते हुए नगर के समस्त दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों एवं टेन्ट व्यवसायी से आग्रह किया है कि मॉ दुर्गा की प्रतिमाओं के पंडालों की स्थापना इस तरह करें कि सार्वजनिक मार्ग अवरुद्ध न हों एवं निगम की सार्वजनिक सड़कें क्षतिग्रस्त न होवें।  किसी भी तरह की दुर्घटना एवं आवश्यकता की स्थिति पर फायर वाहन के आने-जाने में कोई बाधा उत्पन्न न होवें। दुर्घटना/आवश्यकता होने पर फायर वाहन व सहायता दल आसानी के साथ आ-जा सके। निगमायुक्त  सत्येन्द्र सिंह धाकरे नें निगम के अतिक्रमण दस्ते को इस हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया है।

नवरास गरबा महोत्सव का भव्य शुभारंभ 29 को, 30 को मुख्य कार्यक्रम सहित होगा 9 नारी शक्तियों का सम्मान

कटनी ( प्रबल सृष्टि) मां आदिशक्ति की उपासना के महापर्व शारदेय नवरात्र के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर में संस्कृति और शालीनता का पर्याय बन चुके नवरास गरबा महोत्सव का दो दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार 29 सितंबर को शाम 6 बजे नवरास गरबा महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय सत्यम मैरिज गार्डन कैलवारा मोड नदीपार में मां आदिशक्ति की आराधना के साथ होगा। इस दो दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन 30 सितंबर को गरबा और डांडिया की धूम के बीच विभिन्न क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाली नौ नारियों का शक्तिस्वरूपा सम्मान भी किया जाएगा।  गौरतलब है स्थानीय जैन धर्मशाला हीरागंज में 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों द्वारा गरबा रास, डांडिया, सनेडो और फ्यूजन गरबा की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। जिन्हें 20 से अधिक कैटेगरी सहित ढेरों पुरुस्कार प्रदान किए जायेंगे। कार्यक्रम के आयोजक आदेश खरया, अमीन खान, सचिन गुप्ता, रूपक कोहली सहित आयोजन समिति सदस्य चेतन कुशवाहा, रवि राय,  माही तिवारी, शालिनी सोनी, अर्चना सोनी, सीमा गंधी, जयंती खंताल, स्नेह यादव, अंकुर दुबे, तरुण राय, सौरभ ग

संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारियों का हुआ सम्मान

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर एल- 1   स्तर पर  25   से अधिक प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारियों को समय सीमा की बैठक में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।              संतुष्टिपूर्ण निराकरण में ऊर्जा विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा ,  कनिष्ठ अभियंता दिलदार डाबर ,  सीएमओ बरही मनोहर बिझवार ,  तहसीलदार बड़वारा मनीष शुक्ला ,  जिला आबकारी अधिकारी आरके बघेल ,  पुलिस निरीक्षक विजय सिंह बघेल ,  कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे ,  अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ,  लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

चांडक चौक से घंटाघर मार्ग के दोनों ओर के नाले-नालियों को करें अतिक्रमण मुक्त - महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी

कटनी ( प्रबल सृष्टि)   - चांडक चौक से घंटाघर मुख्य मार्ग में जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक सहित निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष शुक्ला, बीना संजू बैनर्जी, रमेश सोनी, संदीप राजाराम यादव द्वारा निगम के अधिकारी कर्मचारी के साथ घंटाघर मार्ग का पैदल भ्रमण कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।   निरीक्षण के दौरान मार्ग में जलप्लावन की समस्या के निराकरण हेतु राष्ट्रीय स्कूल के सामने डॉ अशोक चौदहा के बाजू स्थित नाले कराए जा रहे सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद एवं मेयर इन काउन्सिल सदस्य रमेश सोनी द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त नाला आदर्श कॉलोनी से जाकर मिलता है। नाले में कई जगह अतिक्रमण होने के कारण पानी की निकासी में व्यवधान उत्पन्न होता है। जिसपर निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा रात्रि में मशीनों से कार्य कराया जाकर अतिक्रमण को हटाने एवं निकलने अपशिष्ट का उठाव कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। विजय रोलिंग शटर के पास नाले के ऊपर की जाली टूटी पाये जाने पर नाले की तल्ली से सफ

विभिन्न मंदिरों देवालयों सहित माधवनगर वर्सी मेला के आसपास चला विशेष सफाई अभियान

कटनी (  प्रबल सृष्टि ) - नवरात्रि पर्व एवं आगामी बर्सी मेला महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए निगम प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न मंदिरों देवी देवालयों के आसपास सहित समस्त पहुंच मार्गो में सफाई के साथ ही कीटनाशनक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ ही आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले वर्सी महोत्सव की तैयारियों हेतु मेला स्थल सहित उपनगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थलों में दलेल के माध्यम से विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।   प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज प्रातः काली माई मंदिर, वार्ड क्र.2 धार्मिक स्थलों, वार्ड क्र. 3 कुठला पुल हनुमान मंदिर के पास एवं पहरूआ स्थित खेर माता मंदिर, वार्ड क्र. 5 स्थित मंदिर के आस पास सफाई एवं चूने की लाईनिग, वार्ड क्र. 9 के विभिन्न मंदिरों, वार्ड क्र. 17 दुर्गा प्रतिमा पंडाल, आदर्श कॉलोनी प्रतिमा पंडाल, वार्ड क्र. 7 जगन्नाथ मंदिर चौक, वार्ड क्र. 18 प्रतिमा पंडाल, वार्ड क्र.37 बडी खेर माता के पास सहित नगर के अन्य देवी देवालयो के आसपास एवं पहुंच मार्ग की सफाई कराई जाकर चूने की लाइनिंग का कार्य कराया  गया। नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो वार्ड क्र.1 पन्ना मो

अब गुस्सा काबू से बाहर हो गया, धैर्य गुम हो गया, सहनशीलता खत्म सी होती जा रही

कटनी ( मुरली पृथ्यानी )   युग बदला है समय बदला है अब लोगों का व्यवहार बदला है। उपद्रव आदत बनती जा रही, जो पकड़ा जाता है वह पकड़ा जाता है पर यह फिर भी बढ़ता जा रहा है। ऐसा क्यों है ?  क्या समझ ने समझना कम कर दिया या समझ स्वार्थ से आगे सोचती नहीं ? एक बात तो यह समझी अब गुस्सा काबू से बाहर गया, धैर्य गुम हो गया, सहनशीलता खत्म सी होती जा रही। आगे कोई देखना नहीं चाहता बस आज तो लोगों से आगे निगल जाने की जिद है, हर किसी को जल्दी है, यह रफ्तार बढ़ रही। अपराध बोध होता भी या नहीं ? अब क्या करें ? भला किसको किसको क्या क्या समझाएं ? जिसे जो चाहे वह कर गुजरता है पर दिक्कत यह कि उसने दूसरों का बिगाड़कर खुद का कुछ क्या संवारा ? दूसरे का बिगाड़ के किसी का क्या कभी कुछ संवरा है ? इसलिए ज्ञान पाना जरूरी है। ज्ञान कुदरत का और कानून का जरूरी है। जब जानेगा कि क्या सही क्या गलत, तो शायद इस ज्ञान को जीवन का आधार बना लेगा फिर शायद न हो कोई अपराध, न हो किसी का नुकसान फिर होगी पीर पराई अपनी। यह विचार आया है तो आपको भी वैसे ही बताया है। 

समाज के सुख-दुख में सभी अपनी सहभागिता निभायें - विधायक संदीप जायसवाल

कटनी ( प्रबल सृष्टि)  -    समाज के एक जिम्मेदार नागरिक होने की सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और समाज के सुख-दुख में अपनी सहभागिता निभायें।  यह बात कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित स्वस्थ्य बाल स्पर्धा के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कही। उन्होंने कुपोषण के अभिशाप से मुक्ति दिलाने में समाज के सक्षम वर्ग को आगे आकर सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा की शासन अपने स्तर पर कुपोषण को दूर करने के हर संभव प्रयास कर रही है ,  लेकिन इसमें जनसहभागिता भी आवश्यक है। उन्होंने लोगो से आंगनवाड़ी केन्द्रो के माध्यम से कुपोषित बच्चों को गोद लेकर उन्हें स्वस्थ्य बनाने में सहयोग करने की अपील की। श्री जायसवाल ने कहा कि आज हमारे आंगनवाडी केन्द्रो में हो रही गतिविधियों और जागरूकता कार्यक्रमों ने बच्चो के माता-पिता को कुपोषण के प्रति लड़ाई में सजग किया है। राष्ट्रीय पोषण माह और मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जारी सेवा पखवाड़ा में आयोजित स्वस्थ्य बाल स्पर्धा कार्यक्रम में सभी विजेता बालक-बालिकाओं को जिन्होंने प्रथम ,  द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है उन्हें विधायक संदीप जाय

मंगलवार 27 सितंबर को 30 ग्रामों में आयोजित होंगे शिविर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 17 सितंबर से अनवरत शिविरों का आयोजन कर  हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ जगदीश चंद्र गोमे ने ग्राम पंचायतों को आयोजित शिविरों में तैयारियों और आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश प्रदान किए हैं ताकि ग्रामीणों को सहजता और सरलता के साथ अपनी समस्या रखने का अवसर मिले। सीईओ ने एक एक आवेदक से आवेदन लेते हुए उनका परीक्षण एवं सत्यापन करते हुए निराकरण के निर्देश दिए हैं। श्री गोमे ने कहा है कि एक भी पात्र व्यक्ति हितग्राही मूलक योजनाओं से वंचित नहीं होना चाहिए। निर्धारित 36 योजनाओं के अतिरिक्त अन्य आवेदनों पर भी समुचित परीक्षण कर निष्कर्ष तक पहुंचने की कार्यवाही की जावे। उन्होंने बताया कि मंगलवार 27 सितंबर को ग्राम बम्होरी,जगुआ, कुठिया महगवा, सकरीगढ़, निगहरा, कुआं ,बंधी स्टेशन, बंधी धुरी, डिहुटा, कूड़ा मरदानगढ़, चांदनखेड़ा, सोमाकला, मोहनिया नीम, खमतरा, जोबीकला, कटंगी कला, खरखरी, देवरीटोला ,देवरीहटाई , कठौतिया, पोंडी, पिपरिया परौहा, नेगवां, खमरिया एक,

नई पेंशन नीति के खिलाफ एआइडीईएफ का शंखनाद

कटनी ( प्रबल सृष्टि) नई पेंशन स्कीम के खिलाफ नई दिल्ली के जंतर मंतर पर आल इंडिया डिफेन्स एम्प्लाईस फेडरेशन द्वारा 26 सितंबर को आयोजित एक दिवसीय आन्दोलन में शामिल होने आयुध निर्माणी कटनी से मजदूर संघ का एक जत्था जेसीएम तृतीय  सदस्य शिव पाण्डेय के नेतृत्व में गोडवाना एक्सप्रेस से दिल्ली के लिये रवाना हुआ।  एआइडीईएफ के शिव पाण्डेय ने इस अवसर पर बताया कि, 01 जनवरी 2004 से शासकीय सेवा में भर्ती होने वाले कर्मचारियो को केन्द्रीय सिविल सेवा 1972 गारन्टीड पेंशन को खत्म करके नई पेंशन नीति के अंतर्गत लाया गया। एआइडीईएफ 2004 से लगातार विभिन्न आयोजन, भूख-हड़ताल एवँ प्रदर्शन के माध्यम से कर्मचारियो को ना केवल जागरूक करने का काम किया, बल्कि विभिन्न श्रम संगठनों को साथ लेकर सरकार पर नई पेंशन स्कीम को वापस लेने लगातार दबाव बनाता रहा। है। एआइडीईएफ कर्मचारी हित के लिये अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुये देश भर के रक्षा कर्मचारियो को केन्द्रीय सिविल सेवा 1972 गारन्टीड पेंशन का लाभ दिलाने एआइडीईएफ के तत्वाधान में 41 आयुध निर्माणीयों, डीआरडीओ, एमईएस, डीजीक्यूए, डीजीएक्यूए, सीओडी, आर्मी बेस वर्कशाप, ईएमई, आ

बदलाव होता है, बस बच्चों के साथ बैठना होता है और उन्हें स्नेह से नेतृत्व देना होता है, अपने सामने जीवंत कक्षाओं को संचालित होते हुए देखेंगे

कटनी ( प्रबल सृष्टि) एक स्कूल मॉनिटरिंग में गया और शिक्षकों से पूछा कि क्या आपके सभी बच्चों से अंग्रेजी टू हिंदी डिक्शनरी देखते बनती है ? उन्होंने कहा आठवीं के तीन चार बच्चों से। हमारा अगला प्रश्न था कि सबको सीखने में कितना वक्त लगेगा ?  उन्होंने कहा चार पांच दिन और यह भी कहा, सब नहीं सीख पाते। अगले ही पल हमको चिंता हुईं किन्तु हमने अपने प्रभाव के दायरे में काम किया और अधिकांश बच्चे डिक्शनरी देखना अगले एक घंटे में सीख गए।  मुझे केवल अपनी कुर्सी छोडकर उनके साथ बैठना पड़ा। दो से अधिक डिक्शनरी होती तो शायद हर बच्चे को पंद्रह मिनट से अधिक समय नहीं लगता। सभी शिक्षक साथी ऐसा करते हैं (खासकर विषय शिक्षक), तो उन्हें बोर्ड पर नए अथवा कठिन शब्दों के अर्थ और उच्चारण लिखने/दोहराने से मुक्ति मिल सकती है और समय तथा अनावश्यक श्रम भी बच सकता है। वैसे भी हर बच्चे के नए अथवा कठिन शब्दों की संख्या अलग अलग है तो सबको एक सा लिखवाना क्यों?  आप भी करके देखिए, कुछ बच्चों को सिखाने के बाद उन्हीं बच्चों को अन्य बच्चों को सिखाने की जिम्मेदारी दीजिए। आप अपने सामने जीवंत कक्षाओं को संचालित होते हुए देखेंगे और इस