Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2022

जिले से 4 बालिकायें 2 मई से 7 मई तक बाघा बॉर्डर सीमा का भ्रमण करेंगी

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत मां तुझे प्रणाम योजना के तहत मध्यप्रदेश की  200  लाडली बालिकायें  2  मई से  7  मई तक बाघा बॉर्डर पंजाब-राजस्थान सीमा में भ्रमण करेंगी।              शनिवार को कटनी जिले की  4  बालिकाओं को  2  विशेष वाहन से जबलपुर भेजा गया है। ये बालिकायें रविवार की सुबह  6  बजे भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगी। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में ये बालिकायें जबलपुर के लिये रवाना हुईं हैं। बाघा बॉर्डर के लिये जिले से जाने वाली बालिकाओं में कृतिक सेन कटनी ,  पूर्वी दुबे कटनी ,  सृष्टि दुबे मड़ई और हिना पटेल जुहली शामिल हैं।              इस अवसर पर जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान ममता पटेल व जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह द्वारा हरी झडी दिखाकर वाहनों के माध्यम से बालिकाओं को रवाना किया गया। पर्यवेक्षक सोमवती पटेल एवं भारती द्विवेदी भी इन बालिकाओं के साथ बाघा बॉर्डर के साथ शनिवार को रवाना हुईं।

बस्तियों में घूमकर जलापूर्ति व्यवस्था का निगम कमिश्नर ने लिया जायजा, क्षेत्रीय रहवासियों से किया संवाद

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - ग्रीष्म ऋतु में उत्पन्न होने वाली जलापूर्ति की समस्या के निराकरण एवं नागरिकों को सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। नगर में सुचारू पेयजल आपूर्ति को लेकर शनिवार की सुबह निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बाल गंगाधर तिलक वार्ड एवं लाल बहादुर शास्त्री वार्ड की विभिन्न बस्तियों का परीक्षण किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति रही । निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम  बाल गंगाधर तिलक वार्ड स्थित इंदिरा नगर बस्ती की गली नंबर 9 में कराये गए नलकूप खनन का निरीक्षण किया गया। स्थल पर हाईडेंट से पानी भर रहे क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा क्षेत्र की पेयजल समस्या के निदान हेतु जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं निगम प्रशासन को धन्यवाद प्रेषित किया गया। निगमायुक्त श्री धाकरे द्वारा अमृत योजना के तहत बस्ती में लगाये गए नल कनेक्शनों की जानकारी लेते हुए पाईपलाईन के माध्यम से बस्ती के अन्य घरों में पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने

इन बंद पड़े नलकूपों को चालू करने से, हो सकता है पानी का प्रबंध

खैबर लाईन, सिंधु सदन मार्ग। कटनी ( प्रबल सृष्टि ) वर्तमान में व्याप्त जल संकट को देखते हुए 100 नलकूप खनन का कार्य नगर निगम द्वारा कराया जाना जिनमे करीब 46 से ज्यादा नलकूप खनन की जानकारी आ चुकी हैं।  इन्ही से निकलने वाला पानी ही नागरिकों की प्यास बुझा रहा है वहीं कुछ ऐसे भी नलकूप हैं जिन्हें पूर्व में जलापूर्ति के लिए तैयार किया गया था जो आज बिल्कुल अनुपयोगिता लिए नजर आ रहें हैं। माधवनगर के सन्तकंवरराम वार्ड में स्थित इन नलकूपों के चित्र स्थानीय नागरिकों ने प्रबल सृष्टि को उपलब्ध कराए हैं। प्रशासन इन अनुपयोगी से पढ़े बोरों की तरफ ध्यान देकर इसे चालू कराता है तो वर्तमान में यह राहत दिला सकतें है। गौरतलब है कि क्षेत्र में कई बोर और हेंडपम्प आदि ऐसे हैं जिन पर ध्यान आदि नही देने से यह बिल्कुल अनुपयोगी से लगतें हैं। कई हेंडपम्प तो ऐसे हैं जिन्हें दबा दिया गया है। इसपर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। यहां लोग पानी के लिए तरस रहें हैं तो कहीं पहले से खर्च की गई बड़ी रकम कचरे में नजर आ रही है। वर्तमान संकट तो देखते हुए हर संभव प्रयास करना जरूरी है।

प्रशासन ने अपराधी के घर के बजाए ग़रीब का घर गिरा दिया - कांग्रेस

कटनी। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि विगत दिवस ज़िला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलने की कार्यवाही संदेह के घेरे में आती दिख रही है । उक्त कार्यवाही में साफ़ दिख रहा है की ग़रीब की झोपड़ी गिराई है । जिसमें वृद्ध महिला रो- रो कर प्रशासन से गुहार कर रही है की उक्त अपराधी से उसका कोई लेना देना नही है । ना मकान उसके नाम है ना उक्त मकान में वो कभी रहा है ।  कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मिथलेश जैन , अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला , युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित . राकेश जैन कक्का, करण सिंह चौहान , रौनक़ खंडेलवाल , मंजु निषाद , रमेश सोनी ,डब्बू विश्वकर्मा, पंकज गौतम पहुँचे ।  पीड़ित को न्यायिक मदद का आश्वाशन अध्यक्ष मिथलेश जैन द्वारा दिया गया  युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित एवं रौनक़ खंडेलवाल द्वारा वृद्ध महिला को दस हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता की गयी साथ ही प्रशासन से अपील की गयी है अपराधियों पर शख़्त कार्यवाही हो परंतु त्रुटि वस किसी बेसहरा को नुक़सान ना हो एवं प्रशासन को उक्त बेसहारा को मुआवजा देना चाहिए ।

पेयजल सप्लाई की शिकायतों के निराकरण के लिए नगर निगम ने जारी किया कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर 14420

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - आयुक्त सत्येन्द सिंह धाकरे ने बताया कि नागरिकों की पेयजल सप्लाई संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु नगर निगम में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाकर नागरिकों की सुविधा हेतु पांच अंकों का टोल फ्री नंबर 14420 जारी किया गया है। जारी टोल फ्री नंबर के माध्यम से नागरिक गण प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक पेयजल सप्लाई संबंधी शिकायतों की सूचना देकर शिकायतों का निराकरण करा सकते है। विदित हो कि ग्रीष्मकाल में पेयजल सप्लाई व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने व पेयजल से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर शिकायत पंजी में दर्ज करने एवं यथासमय निगम के संबंधित अधिकारियों को सूचित करने व कार्य पूर्ण होने की जानकारी प्राप्त कर पंजी अद्यतन करने हेतु कार्यालय नगर पालिक निगम कटनी में कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर प्रातः 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक चार शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

महिला को धूप में हैंडपंप से पानी भरते देखा था कलेक्टर ने, वहां लग गया शेड, मिलेगी राहत

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - ग्रीष्म ऋतु में नगर की पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु जिला कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा निगम के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ रोजाना नगर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये जा रहे है। विगत 26 अप्रैल को लखेरा स्थित टिकरिया स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्थानीय महिला को धूप में हैंडपंप से पानी भरते देख कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए हैंडपंप के ऊपर टीन शेड स्थापित करनें हेतु निर्देशित किया गया था।  प्रभारी कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं आयुक्त श्री सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन में आज लखेरा स्थित टिकरिया स्कूल में हैंडपंप के ऊपर टीन शेड का निर्माण कार्य कराया जाकर चारों ओर से ग्रीन नेट लगाई गई है। उक्त कार्य होने से स्थानीय लोगों को हैंडपंप से पानी भरने के दौरान गर्मी से काफी राहत मिलेगी।

लखेरा क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने के प्रयास, एसीसी गेट के नलकूप से लखेरा संपवेल तक पहुंचाया गया पानी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा नगर निगम के अधिकारियों के साथ लगातार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा के निर्देशों पर नगर निगम के अधिकारी लगातार कार्रवाई करते हुए पेयजल की उपलब्धता को सुनिश्चित कर रहे हैं। मंगलवार को कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ विवेकानंद वार्ड के लखेरा क्षेत्र का भ्रमण किया था और एसीसी गेट के नलकूप से लखेरा खेरमाई मंदिर तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाते हुए क्षेत्रवासियों को राहत दिलाने के निर्देश दिए थे। निर्देशानुसार आयुक्त सतेन्द्र धाकरे ने जलप्रदाय विभाग के माध्यम से कार्रवाई कराते हुए एसीसी गेट के पास कराए गए नए नलकूप में मोटर पंप स्थापित करते हुए लगभग डेढ़ किमी लंबी पाइप लाइन के माध्यम से लखेरा खेरमाई मंदिर के पास स्थित संपवेल तक पानी पहुंचाने का कार्य गुरूवार को कराया गया। जिससे लखेरा खेरमाई परिसर में निर्मित 2 लाख लीटर क्षमता की टंकी को भरकर संबंधित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जा सकेगी।   कंट्रोल रूम टोल फ्री नंबर किया गया

कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार  29  अप्रैल को दोपहर  1  बजे कक्षा  10 वीं और  12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित करेंगे। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल ,  हायर सेकेण्डरी ,  हायर सेकेण्डरी (व्यावसायिक) ,  विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) ,  शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा  2022  के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाएंगे। परीक्षा परिणाम  www.mpresults.nic.in ,  mpbse.mponline.gov.in ,  www.mpbse.nic.in ,  www.jagranjosh.com ,  www.news18.com ,  www.hind.news18.com ,  www.livehindustan.com ,  www.hindustantimes.com ,  www.fastresult.in ,  www.examresults.net   और  www.examresults.net/mp   पर उपलब्ध होंगे। मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं।  Know Your Result  का चयन करने के बाद परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।

राशन दुकान में अनियमितता, दुकान हुई निलंबित

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान बाबू वंशरुप प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार दुकान कोड क्रमांक  4207026  को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं उपभोक्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये महात्मा गांधी वार्ड में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान आदर्श महिला प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान क्रमांक  4207008  में संलग्न कर उसी वार्ड में दुकान संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।              उल्लेखनीय है ईश्वरीपुरा वार्ड स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान बाबू वंशरुप प्राथ्मिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार के विक्रेता अभिषेक तिवारी द्वारा दुकान समय पर ना खोलने ,  हितग्राहियों को समय पर राशन वितरण नहीं करने व अन्य अनियमितताओं के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रतिवेदन में अनियमितता प्रमाणित होने व पूर्व में दर्ज प्रकरण में समाधानकारक उत्तर ना प्रस्तुत करने के फलस्वरुप संबंधित दुकान के निलंबन की कार्यवाही की गई है।

खदानों में पानी की उपलब्धता, गहराई की जानकारी लेकर सफाई के दिए निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  नगर की पेयजल व्यवस्था को लेकर जायजा लेने निकले कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जलस्तर बढ़ाने को भट्टा मोहल्ला स्थित गढ्डा टोला खदान, कावसजी वार्ड स्थित शमशान घाट पानी की टंकी के सामने स्थित खदान और राम निवास सिंह वार्ड स्थित खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने कावसजी वार्ड में खदानों में पानी की उपलब्धता व गहराई की जानकारी ली और नियमानुसार टेंडर जारी करते हुए सफाई करने वालों या मशीनों के माध्यम से खदानों की सफाई कराने के निर्देश दिए। राम निवास सिंह वार्ड स्थित खदान के निरीक्षण के दौरान तत्काल ही मशीनों से सफाई कराने के निर्देश नगर निगम आयुक्त सतेन्द्र धाकरे को दिए। गढ्डा टोला खदान के निरीक्षण के साथ ही कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्थानीय जनों से जलापूर्ति के संबंध में जानकारी ली। पेयजल समस्या होने पर क्षेत्र के हैंडपंप में मोटर फिट कर क्लोरोमीटर डालकर जलापूर्ति की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गढ्डा टोला दुर्गा मंदिर के पीछे और कावसजी मुक्तिधाम के पास कराई बोरिंग से पाइप लाइन जोड़ते हुए सप्लाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बस्ती के बच्चों से

नगर निगम प्रशासन ने 6 स्थानों पर स्थापित किये प्याऊ

कटनी ( प्रबल सृष्टि) - वर्तमान में पढ़ रही गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे के मार्गदर्शन में निगम प्रशासन द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर के विभिन्न प्रमुख स्थलों में नगर एवं बाहर से आने वाले लोगों, राहगीरों को पीने के पानी हेतु भटकना न पड़े इस हेतु शीतल पेयजल की व्यवस्था प्याऊ के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। जल प्रदाय विभाग के प्रभारी सहायक यंत्री अश्विनी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नगर के 6 प्रमुख स्थलों मुख्य रेल्वे स्टेशन, मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पास, बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय, सुभाष चौक देश भंडार के सामने, पुरानी कचहरी के बाहर तथा नगर निगम गेट के बाहर सार्वजनिक प्याऊ के माध्यम से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है ताकि आमजन को इस भीषण गर्मी में पेयजल हेतु भटकना न पडे। निगमायुक्त  सत्येन्द्र सिंह ने आगामी मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नगर के अन्य स्थलों में भी आवश्यकतानुसार और भी प्याऊ खोलने के निर्देश प्रदान किये है।

होगी कुएं की सफाई, बाकियों की भी सुध जरूरी

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कुंए, बावड़ी, तालाब जैसी प्राचीन पदतियाँ हजारों साल से पानी की उपलब्धता को संजोए हुए थी लेकिन जैसे ही आधुनिक युग आया पानी के मोल की कद्र ही जैसे खत्म समझी गई। सम्पन्न आदमी को पानी चाहिए तो बोरिंग करा लो फिर चाहे भूमिगत जल का जितना अंधाधुंध दोहन कर लो, भूमि खोखली होती रहे तो होती रहे। बाकी एक दो बारिश कम हो जाए तो त्राहि मच जाती है जैसे अभी मची हुई है। दशकों बाद शहर जिले में क्या स्थिति बनेगी किसी को यह दिखता भी है कि नही या फिर वही पुरानी गलतियों को ही दोहराते रहेंगे। नदी, नाले, कुएं, बावड़ी, तालाब ही हैं जो पानी को रोक सकते हैं बशर्ते हम प्राकर्तिक महत्व की कद्र करें अगर नहीं तो भोगना ही पड़ेगा। आज कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने विवेकानंद वार्ड के पुराने कुएं का निरीक्षण किया और कुएं की सफाई कराते हुए उसके पानी को उपयोग लायक बनाने की व्यवस्था करने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए हैं। वहीं स्थानीय जनों ने उनसे चर्चा में टिकरिया स्कूल के पास पुराने हैंडपंप का स्थल कलेक्टर को दिखाया, जिसपर कलेक्टर ने अधिकारियों से स्थल में पानी की उपलब्धता की जांच कराते हुए हैंडपंप

46 नलकूप खनन का कार्य पूरा, 100 नलकूप की मिली है स्वीकृति, 28 टैंकरों के माध्यम से भी नगर निगम कर रहा जलापूर्ति

कटनी -  विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष अत्यधिक कम वर्षा होने से नदी के जलस्तर में निरन्तर गिरावट आई है। अप्रैल माह से ही भीषण गर्मी पढ़ने के कारण पानी की उपलब्धता एवं नगर की सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु निगम प्रशासन निरंतर प्रयासरत हैै। निगम के जल प्रदाय विभाग द्वारा बताया गया कि जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त  सत्येन्द्र सिंह धाकरे के निर्देशन में ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल आपूर्ति हेतु 100 नग नलकूप खनन की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें 46 नग नलकूप खनन का कार्य तीव्र गति से किया जा चुका है। इसके साथ ही नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न वार्डो में 28 पानी के टैंकरों के माध्यम से पेयजल की सप्लाई का कार्य किया जा रहा है। नलकूप खनन कार्य को गति प्रदान कर विगत दो दिवसो में नगर के फारेस्टर वार्ड में 2 नग, विवेकानंद वार्ड में 1, संत कवरराम वार्ड में 1 तथा कावस जी वार्ड में 2 कुल 6 नग नलकूप खनन का कार्य किया गया है। नगर के अन्य वार्डो में भी आवश्यकतानुसार शीघ्रता के साथ नलकूप खनन कराने के प्रयास निगम प्रशासन द्वारा किये जा रहे है। खिरहनी टनल से बैराज तक पानी लाने के

अरबों खरबों साल से यह धरती अपनी धुरी पर घूम रही है कहीं कोई दिक्कत नहीं लेकिन दूसरी तरफ ...

( मुरली पृथ्यानी ) सूर्य चांद सितारों से दुनिया रोशन होती है जीवन का संचार होता आया है कहीं कोई दिक्कत नहीं। कुदरत के बनाए पांच तत्वों से इंसान, जानवर, पंछी, कीट पतंग, जल जंतु आदि यह जीवन पातें हैं -जीते हैं कहीं कोई दिक्कत नही। लेकिन आज इंसान को दिक्कत ही दिक्कत है कारण इंसान की ही कुटिलता, डेढ़ सयानापन। दूसरों को डराना, गैर जरूरी, गैर कानूनी, कुदरत के विपरीत अपनी कुत्सित बुध्दि का इस्तेमाल। नतीजा वायरस का पैदा होना और पूरी दुनिया को दहशत में डाल निर्दोषों की जान जाना उसके बाद धर्म के नाम पर झगड़े फसाद। लेकिन शांति स्थायित्व की कोई बात नही जबकि हम पहले से खुद को विकसित होना बताते हैं नतीजा जगह जगह परेशान इंसान, मायूस इंसान, दुखी इंसान। हृदय को चीर देने वाले दृश्य। इस पीड़ा को समझना होगा विचारना होगा, इसपर सजग होना होगा ताकि कभी फिर ऐसे दिन न आयें जिससे इंसानियत रो पड़े। जुर्म किसी ने किया सजा सभी पा रहे। जो हमे कुदरत ने दिया है बहुत दिया है बिल्कुल पूरा दिया है बस इंसान इंसान ही बना रहे। इंसानों को जो काम करने मिला है बस ईमानदारी से और नेकी की भावना से करे। तभी यह दुनिया रहेगी, लोग रहेंगे

टैंकरों से वार्डों में पेयजल सप्लाई का समय करें निर्धारित, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दें सूचना - कलेक्टर

कटनी ( प्रबल सृष्टि)  - गर्मी में पानी की कमी को देखते हुए वार्डों में पेयजल सप्लाई के लिए आवश्यकतानुसार टेंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। टेंकरों से पानी सप्लाई के समय की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी दें ताकि लोगों को समय पर पेयजल उपलब्ध हो सके। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नगर निगम की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। इस दौरान अधिकारियों के साथ नगर निगम क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।  कलेक्टर ने बैठक में कहा कि जिन वार्डों में बोरिंग कराने की जरूरत है, उसको प्राथमिकता देते हुए बोरिंग कराएं और जिन स्थानों पर बोरिंग हो चुकी हैं, वहां पर मशीन एवं पाइप लाईन स्थापित कराते हुए सप्लाई प्रारंभ कराएं। उन्होंने कटनी नदी सहित शहर की सीमा से जुड़ी अन्य नदियों की सफाई व गहरीकरण कार्य कराने के भी निर्देश दिए।  कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिन वार्डों में छोटी-छोटी पाइप लाइन जोड़कर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकती है, उन स्थानों पर भी प्राथमिकता के साथ कार्य कराएं। गर्मी को देखतेे हुए बस स्टैंड में यात्रियो

विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक का कल कैमोर प्रवास, एसीसी सीमेंट फैक्ट्री मजदूरों के वेतन वृद्धि पर सभी से चर्चा कर आगे की कार्यवाही पर लेंगे सर्व सम्मत निर्णय

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक  कल कैमोर प्रवास पर होगे। जहां वे पिछले कई दिनों से एसीसी कैमोर सीमेंट फैक्ट्री से संबंधित विषयों पर एसएमटीआई छात्र संगठन, बीएमएस, इंटक आदि कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों के विस्तृत चर्चा के उपरांत एसीसी सीमेंट फैक्ट्री कैमोर एवं उसके मुंबई मैनेजमेंट द्वारा लगातार किए जा रहे स्थानीय लोगों कर्मचारियों,छात्रों के साथ साथ उनके परिजनों के लिए गए छल कपट धोखे से पीड़ित समुदाय के हितों को ध्यान रखते हुए आगे की कार्यवाही का सर्वसम्मत निर्णय लेंगे । इसी तरह पिछले वर्ष अमेहटा में नए प्लांट के भूमि पूजन के समय एसीसी मैनेजमेंट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष 80% तक नौकरी स्थानीय लोगों को देने का वादा किया था पर धरातल पर बंगाल , बिहार, आसाम,बांग्लादेश सीमा तक से लोगों को ला कर नौकरी दी गई उनका पुलिस वेरिफिकेशन तक नहीं हुआ कौन अपराधी है कौन बांग्लादेश के आतंकी संगठन हूजी के लोग क्या पता पर स्थानीय युवाओं को रोजगार के सपने दिखा कर किनारे कर दिया गया। दो दिन पहले भी विधायक संजय पाठक ने कैमोर में छात्रों,बी एम एस व इंटक यूनियन के प्रतिनिधियों से

हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफिर की तरह ..संगीत की नायाब शख्सियत मोहन मूरपानी आज कटनी छोड़ मैहर में मुकाम कर रहे हैं

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर पालिक निगम के सामने से जाने वाली गली में स्थित बैंड हाल के सामने सिन्धी बिरादरी का एक सम्पन्न परिवार रहता था । इसी परिवार के एक नवयुवक श्री मोहन मूरपानी ने साठ के दशक में संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई थी । गिटार उनका प्रिय साज था, जिसे वे स्वयं बनाते थे । कटनी में गिटार का चलन आपने ही शुरु किया । आपके किस्से तो बेशुमार हैं । एक यहाँ प्रस्तुत जो भाई जगदीश विश्वकर्मा जी ने सुनाया था ।                 एक बार गिटार खरीदने मोहन मूरपानी और जगदीश विश्वकर्मा कटनी से कलकत्ता गए । दूसरे दिन बाजार के किए तैयार होकर होटल से निकले और कलकत्ता संगीत बाजार की एक बड़ी दूकान में पहुंच गिटार खरीदने की फ़रमाइश पेश की । दूकान मालिक तुरंत गिटार निकाल कर उन्हे दिखाने लगा । एक देखकर बजाया , सर हिलाकर मना किया । दूसरा देखा , तीसरा देखा इस तरह कई गिटार देखे और उनमें कमियाँ बताकर रिजेक्ट कर दिया । दूकानदार बोला -  आप अच्छे संगीत पारखी हैं , आपको स्पेशल गिटार देता हुँ । फिर गिटार लाए गए । मोहन भैया ने बजाकर देखा और उनमें भी कमियाँ बताकर रिजेक्ट कर दिया । अब उस बड़ी और प्रशिद्ध दूकान

मानव सेवा ही माधव सेवा, मुख्य रेल्वे स्टेशन में हरे माधव प्याऊ का शुभारंभ

कटनी। परम श्रद्धेय सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कटनी मुख्य स्टेशन मे प्लेटफार्म नंबर 1-2 के मध्य में हरे माधव प्याऊ की सेवाएं प्रारम्भ हो गईं हैं। हरे माधव प्याऊ का  शुभारंभ समाजसेवी मथुरा प्रसाद सोनी , पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष पीतांबर टोपनानी के द्वारा हुआ शुभारंभ के मौके पर हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के पदाधिकारी, कटनी स्टेशन मास्टर विनोद शर्मा, हरे माधव सेवादार भाई, हरे माधव साध संगत, हिंदू सेवा समिति के कार्यकर्ता, एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।   रेल यात्रियों को इस भीषण गर्मी में गला तर करने के लिए हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति द्वारा प्याऊ का शुभारंभ कर शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई है, जिसकी जगह-जगह सराहना हो रही है हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कटनी द्वारा गर्मियों के मौसम में भारत वर्ष के सैकड़ों विभिन्न शहरों में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति की सभी शहरों की शाखाओं द्वारा लगभग सभी शहरों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड ,मुख्य चौराहों , कृषि उपज मंडीयों सहित सार्वजनिक स्थानों में भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे पेयजल की

आईपीएल सट्टे के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

कटनी। ( प्रबल सृष्टि ) आईपीएल सट्टे पर कार्यवाही को लेकर पुलिस को सफलता मिली है।प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली के गांधीगंज निवासी आशीष गुप्ता के मकान में छापा मारकर आईपीएल क्रिकेट सट्टे के विरूद्ध एक बड़ी कार्रवाई की गई है। मकान के अंदर कल सोमवार को खेले गए हैदराबाद व गुजरात के बीच मैच के दौरान क्रिकेट का सट्टा खिलाते आशीष गुप्ता सहित चार लोगों को मोबाइल फोन व अत्याधुनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया है। जांच में हैदराबाद व गुजरात के बीच मैच के दौरान 4 लाख रूपए व अब तक के सीजन की 50 लाख रूपए की बुकिंग का भी खुलासा हुआ है। आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कोतवाली प्रभारी अजय बहादुर सिंह के मुताबिक गांधीगंज क्षेत्र में आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालित होने की जानकारी मुखबिरों ने पुलिस को दी। जिसके बाद टीम गठित कर मुखबिरों के द्धारा बताए गए आशीष गुप्ता के मकान में छापे की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मकान के अंदर गांधीगंज निवासी 28 वर्षीय आशीष गुप्ता पिता लेख नारायण गुप्ता, कुठला थाना अंतर्गत सांई अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 405 निवासी 30 वर्षीय रंजीत सिंह पिता रामचन

सहायक राजस्व निरीक्षक श्री अशोक यादव के आकस्मिक निधन पर नगरनिगम कार्यालय में शोक सभा संपन्न

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - नगरपालिक निगम की राजस्व शाखा में सहायक राजस्व निरीक्षक के पद पर पदस्थ श्री अशोक यादव के आकस्मिक निधन हो जानें के कारण नगर निगम कार्यालय में 11 अप्रेल सायं 5ः30 बजे निगम की विभिन्न  शाखाओं के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में श्री अशोक यादव के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर परम पिता परमेश्वर से से दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं उनके परिवार में आये इस गहन दुःख को सहन करनें की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।

युवा कांग्रेस,एनएसयूआइ ने निकाला मशाल जुलूस

कटनी। मप्र कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने प्रदेश भर में उग्र आंदोलन का आह्वान किया। कटनी में पूर्व कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया के नेत्रत्व में खजुराहो से कांग्रेस प्रत्याशी रही कविता सिंह एवं विधायक वसंत सिंह की विशेष उपस्थिति में युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनु दीक्षित एवं एनएसयूआइ राष्ट्रीय समन्वयक कटनी अध्यक्ष दिव्यांशू मिश्रा अंशू ने विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया। मशाल जुलूस में मुख्य रूप से कटनी में मेडिकल कालेज खोले जाने की माँग पर भी ज़ोर दिया। गणेश चौक कटनी से बड़ी संख्या में कांग्रेजनो, युवाओं एवं छात्रों ने मशालें हाँथ में लेकर प्रदेश की शिवराज सिंह की भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हल्ला बोला। मशाल जुलूस को सम्बोधित करते हुए कटनी संगठन प्रभारी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने बताया कि सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कालेज से पुलिस भर्ती का पेपर लीक हुआ है,हमारी माँग है तत्काल प्रभाव से मंत्री गोविंद राजपूत एवं शिवराज के ओएसडी लक्षमन सिंह मरकाम के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए एवं उनका मोबाइल जप्त किया ज

हमारी संस्कृति है जल संस्कृति, तालाब हैं हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग - मुख्यमंत्री, 52 जिलों के 5000 अमृत सरोवर का किया वर्चुअल शुभारंभ

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है हमारी संस्कृति ,  जल संस्कृति है और तालाब हमारी संस्कृति के अभिन्न अंग है। हजारों सालों से भारतीय संस्कृति में जल का विशेष महत्व रहा है। हमारे महान शासकों ने अपने राज्यों में तालाब ,  कुआँ ,  बावड़ी बनवाए। आज हमारा दायित्व है कि हम न केवल उनका संरक्षण करें अपितु उस परंपरा को और आगे बढ़ाएँ।              मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अनुसार इस वर्ष प्रदेश में  5000   से अधिक अमृत सरोवर बनाए जाएंगे। इनका कार्य इस जून माह तक अथवा अगले वर्ष मार्च माह तक पूरा हो जाएगा। प्रदेश में  10   हजार पुराने तालाबों को बचाने के लिए  350   करोड़ रुपए की योजना बनाई गई है। जल-संरक्षण के लिए बड़ी संख्या में छोटी-छोटी जल-संरचनाओं के संरक्षण का कार्य भी किया जाएगा।              मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज रायसेन जिले की गैरतगंज तहसील के कहूला ग्राम में आयोजित जल संसद में जल अभिषेक अभियान की शुरुआत की। उन्होंने प्रदेश के  52   जिलों के  5   हजार अमृत सरोवर का वर्चुअल शुभारंभ और पुष्कर धरोहर समृद्धि अभ