Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2023

रेलयात्रा दौरान तबियत बिगड़ने पर दो दर्जन यात्रियों को मिली निशुल्क चिकित्सा सुविधा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के नवाचार के सार्थक और सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं। 8 मई विश्व रेडक्रॉस दिवस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा रेलवे, रेडक्रॉस सोसायटी और केमिस्ट एसोसिएशन के बीच कराए गए एमओयू के बाद से अब तक इन 22 दिनों में कटनी शहर के तीनों प्रमुख रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाले रेलयात्रियों में से आकस्मिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने पर 2 दर्जन यात्री इस निशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कर चुके हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद की इस पहल में क्षेत्रीय प्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे कटनी आशीष रावलनी द्वारा भी पूर्ण सहयोग दिया गया। भुगतान की गई 3 हजार रुपए प्रतिभूति राशि उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कटनी की संवेदनशील दृष्टिकोण और पहल से संपूर्ण भारत देश में रेलयात्रियों को रेलयात्रा के दौरान निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाला कटनी पहला और एक मात्र जिला बना है। जहां जिले के तीनों प्रमुख रेलवे स्टेशन कटनी मुख्य, कटनी साउथ और मुड़वारा में यह सुविधा प्रारंभ की गई है। जिसका लाभ अब तक करीब 2 दर्जन यात्री

एनएसयूआई ने नेहरू प्रतिमा की सफ़ाई एवं माल्यार्पण कर मनाई उनकी पुण्यतिथि

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि के अवसर पर ज़िला एनएसयूआई द्वारा शहर के मध्य सुभाष चौक में स्थित नेहरू जी की प्रतिमा को पानी से साफ़ कर एवं उसका माल्यार्पण कर श्रद्धॉंजलि अर्पित की गई। संगठन के सदस्यों ने बताया की पंडित नेहरू को बच्चों से विशेष प्रेम था,उनकी रीति नीति ने देश को प्रगति पथपर लाया,देश ने आज़ादी के बाद से सुई से हवाई जहाज़ बनाने का सफ़र तय किया और प्रगतिशील देशों में अपना नाम किया।सभी ने चाचा नेहरू के बताये गये सच्चाई के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुभम् मिश्रा,अजय खटिक,प्रमोद मिश्रा,सागर मिश्रा, प्रियांशु तिवारी,शुभम अहिरवार,अर्जित खरे,आकाश पटेल,अभय तिवारी,राहुल गौतम,ओम उरमालिया की विशेष उपस्थिति रही।

पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि जिला इंटक परिषद कार्यालय में मनाई गई

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि आज जिला इंटक परिषद कार्यालय में संगोष्ठी के रूप में मनाई गई। पंडित जवाहरलाल नेहरु को इंटक परिषद के अध्यक्ष बीएम तिवारी व जिला कांग्रेस कमेटी शहर कार्यकारी अध्यक्ष राजा जगवानी ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की इस मौके पर शिक्षक शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्याम शर्मा पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष विजय पटेल पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुशवाह उपभोक्ता प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष देवीदीन गुप्ता पूर्व पार्षद संजय सिंह गोरा नगर सिंह भदोरिया ईश्वरलाल लालवानी कमल जाटव बबलू सेन  नवल गुप्ता नरेंद्र कुमार झुलवानी विकल पुरुस्वानी इरफान भाई   नरेश वर्मन इस मौके पर वरिष्ठ लोगों ने नेहरू जी पर अपने अपने विचार रखे।

ग्रीष्म ऋतु में कटनी शहर को पेयजल संकट से मुक्ति दिलाने के प्रयास, मोटर पंप स्थापित करने और पाइप लाइन बिछाने के कार्य का इमलिया में विधिवत भूमिपूजन किया गया

कटनी  ( प्रबल सृष्टि) - शहर को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाने जिला प्रशासन का प्रयास फलीभूत होने जा रहा है। विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति सूरी, के.डी.ए. अध्यक्ष पीतांबर टोपनानी की मौजूदगी में सरपंच इमलिया शकुन बाई आदिवासी ने दो करोड़ एक लाख रूपये की लागत से मोटर पंप स्थापित करने और पाइप लाइन बिछाने के कार्य का  इमलिया में विधिवत भूमिपूजन किया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, इमलिया सरपंच शकुन बाई आदिवासी सहित गणमान्य जन मौजूद रहे। विदित हो कि इस कार्य के लिए मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने न्यूनतम निविदादाता ठेकेदार अंजन सेठी दुबे कालोनी कटनी को दो करोड़ एक लाख रूपये में कार्य कराने की स्वीकृति प्रदान की है। सुगम पेयजल आपूर्ति हेतु ठेकेदार द्वारा इमलिया खदान में 50 हॉर्स पावर के दो मोटर पंप स्थापित किये जायेंगे और विद्युतीकरण का भी कार्य संपादित किया जायेगा। इसके अलावा इमलिया खदान से ए सी

हफ्ते में लगभग 4 -5 किताबे पढनें की आदत थी जो उनके लिए भविष्य में मददगार सबित हुईं, कलेक्टर अवि प्रसाद ने किया इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया के प्रेरक सत्र को वर्चुअली संबोधित

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- कलेक्टर अवि प्रसाद ने सोमवार की शाम भारत सरकार के कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत विश्व स्तर पर ख्याति लब्ध इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज आफ इंडिया के राष्ट्रीय वेबीनार के प्रेरक सत्र को मुख्य अतिथि की हैसियत से वर्चुअली संबोधित किया। श्री प्रसाद ने इस दौरान अपने बचपन की शिक्षा से लेकर आईएएस अधिकारी बनने तक की जीवंत और प्रेरक वृत्तांत से छात्रों को प्रोत्साहित किया। श्री प्रसाद ने अपने वर्चुअली संबोधन में कहा कि सफलता का कोई फार्मूला नहीं है हमें वह आदत डालनी चाहिए जो हमें हमारे भविष्य को हमारी पसंद के हिसाब से विकसित करें। छात्रों को बताया कि उनके स्कूलिंग के बाद भविष्य में क्या करना है जैसे सवाल जस के तस थे। श्री प्रसाद ने छात्रों को अपनी स्कूली शिक्षा से लेकर आईएएस बनने तक के दास्तान को साझा करते हुए कहां की उनके परिवार में उनके पहले किसी भी सदस्य ने डॉक्टर ,इंजीनियर ,वकील ,सीए जैसे प्रोफेशन तो दूर की बात है। यहां तक कि किसी ने कभी प्राइवेट नौकरी तक नहीं की थी । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें बचपन से ही कामिक्स पढ़ने का शौक रहा जिसकी वजह से रीड

बच्चों की शिक्षा दीक्षा में नहीं आए बाधा, 4 बेसहारा बच्चियों का सहारा बने कलेक्टर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) अपने माता पिता को खो चुके अनाथ बच्चों के जीवन में उम्मीदों की रोशनी बिखेरने में जुटे कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद जिले की चार और बेसहारा बच्चियों के जीवन का सहारा बने हैं। उन्होंने इन चार बच्चियों की शिक्षा दीक्षा के लिए निजी स्पॉन्सरशिप योजना के तहत सहायता राशि का प्रकरण स्वीकृत कर इन्हें उक्त राशि की पहली किश्त प्रदान कराई है। बच्चों की शिक्षा दीक्षा में नहीं आए बाधा अपने माता पिता में से किसी एक को खो चुके 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के भरण पोषण और शिक्षा में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इसके लिए बाल संरक्षण अधिनियम 2015 अंतर्गत उन्हें सहायता राशि प्रदान करने के लिए निजी स्पॉन्सरशिप योजना का संचालन महिला एवम् बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना को जिले में और अधिक प्रभावी बनाते हुए संवेदनशील कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा औद्योगिक घरानों के सीएसआर मद से ऐसे बच्चों को बालिग होने तक आर्थिक सहायता मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है। जिससे आर्थिक तंगी किसी भी बेसहारा बच्चे की प्रगति की राह में रोड़ा न बने।  भ्रमण दौरान बच्चियों की बड़ी बहनों ने लगाई थी मदद की ग

सतनाम पॉलीमर प्लास्टिक फैक्ट्री की आग बुझाने वाले 47 अग्निवीर विधायक श्री जायसवाल, महापौर, कलेक्टर और निगमाध्यक्ष की मॉजूदगी में होंगे सम्मानित

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- बरगवॉं स्थित औद्योगिक क्षेत्र के सतनाम पॉलीमर प्लास्टिक फैक्ट्री में शुक्रवार 12 मई की सुबह धूँ-धूँ करती आग की तपिश, ऊँची उठती लपटों के साथ, दमघोंटू धुयें के बीच अद्भुत साहस, कतर््तव्यपरायणता और सूझबूझ का परिचय देकर आग बुझाने वाले 47 अग्निवीरों को शुक्रवार 19 मई को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मानित किया जायेगा। आग के भयावह दावानल और विपरीत परिस्थितियों के बीच खुद को जोखिम में डालकर आग को बुझाने के काम में लगे सभी 47 लोगों को सम्मानित करने का निर्णय विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति सूरी, कलेक्टर अवि प्रसाद और नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा संयुक्त रूप से लिया गया। सम्मान समारोह के दौरान भी सभी लोग मौजूद रहेंगे। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही विधायक मुड़वारा श्री जायसवाल और कलेक्टर अवि प्रसाद पूरे समय घटनास्थल पर मौजूद रहकर आग बुझाने के कार्य की निगरानी करते रहे। महापौर प्रीति सूरी और निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने भी मौके पर पहुँचकर मौके का मुआयना किया था। आग बुझाने के कार्य में पहले नगरनिगम के 5 फायर ब्रिगेड वाहन लगे थे। लेकिन आग की भयावहता के म

कटनी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण समारोह संपन्न

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- कटनी शहर के विकास को स्वरूप देने हेतु कटनी विकास प्राधिकारण की स्थापना की गई है। कटनी विकास प्राधिकरण को लंबे समय से भूमिका में लाने हेतु प्रयास किये जा रहे थे। नव नियुक्त अध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी के नेतृत्व में कटनी विकास प्राधिकरण विकास का केन्द्र बनेगा। राज्य शासन द्वारा कटनी के विकास की भूमिका को तय करने हेतु पीताम्बर टोपनानी को अध्यक्ष पद पर नियुक्त कर शहर विकास का दायित्व सौपा गया है, कटनी को विकास का स्वरूप प्रदान करने की आवश्यकता है। कटनी के विकास हेतु केन्द्र स्तर पर सांसद द्वारा तथा राज्य स्तर पर विधायकों द्वारा प्रयास किये जाएगें। सभी के सामूहिक सहयोग से कटनी को विकास की एक नई मिलेगी, उपरोक्त बात कटनी खजुराहो सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को कटनी विकास प्राधिकरण कार्यालय में आयोजित अध्यक्ष पद के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान कही। कार्यक्रम के दौरान विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक, कटनी मुड़वारा विघायक संदीप जायसवाल, बहारीबंद विधायक प्रणय प्रभात पाण्डें, जबलपुर केंट विधायक अशोक रोहाणी, शहडोल विधायक जय सिंह मरावी, व

बूथ स्तर पर भाजपा की नाकामियों को उजागर करें - दिग्विजय सिंह

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) कांग्रेस संगठन में आज भी सक्रिय एवं ऊर्जावान कार्य करता है उन्हें पहचान कर सक्रिय करने की आवश्यकता है मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की नाकामियों को बूथ स्तर पर उजागर करें उक्त उद्गार मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कटनी में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में आहवान किया। नगर निगम ऑडिटोरियम बस स्टैंड कटनी मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के बूथ सेक्टर एवं मंडलम अध्यक्षों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा कटनी जिला संगठन प्रभारी रमेश चौधरी जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया  , जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान बड़वारा विधायक विजयराघवेंद्र सिंह,पूर्व विधायक सुनील मिश्रा निशित पटेल सौरभ सिंह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मिथिलेश जैन प्रदेश प्रतिनिधि मनु दीक्षित की विशेष उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद किया कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुना

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में कटनी का ऊर्जा विभाग प्रदेश में प्रथम

कटनी ( प्रबल सृष्टि )- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में ऊर्जा विभाग मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कटनी ने 96.30 वेटेज स्कोर के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। अधीक्षण अभियंता मोहम्मद अयूब खान ने बताया कि कटनी जिले में मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के विभिन्न पैरामीटरों पर विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने की व्यवस्था में लगातार बढ़ोतरी हुई है है।  श्री खान ने बताया कि उनकी पदस्थापना के बाद माह अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 तक कटनी जिले के ऊर्जा विभाग ने लगातार 5 बार सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में  विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने एस .ई. श्री खान को इस उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है।

अमानक पाये गये साढ़े 18 हजार क्विंटल चावल को कलेक्टर ने किया रिजेक्‍ट, मिलर्स और गुणवत्‍ता निरीक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही के दिए निर्देश

कटनी  ( प्रबल सृष्टि) कलेक्‍टर अवि प्रसाद ने चाका स्थिति अन्‍नपूर्णा वेयर हाउस में भण्‍डारित चावल की गुणवत्‍ता की जांच कराने के बाद यहां अमानक मिले (बीआरएल) 18 हजार 560 क्विंटल चावल को रिजेक्‍ट कर दिया है। जिले के इतिहास में की गई यह अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है। साथ ही कलेक्‍टर ने वेयरहाउस में अमानक (बी.आर.एल.) चावल स्‍वीकार करने वाले गुणवत्‍ता निरीक्षकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्‍य दुकानों के माध्‍यम से गरीबों को गुणवत्‍तायुक्‍त चावल ही मिले। इसलिए कलेक्‍टर श्री प्रसाद ने अमानक और गुणवत्‍ताहीन पाये गये चावल के वितरण पर तत्‍काल रोक लगा दिया है। कलेक्‍टर श्री प्रसाद के निर्देशानुसार एसडीएम कटनी की अध्‍यक्षता में गठित जांच दल द्वारा विगत दिनों अन्‍नपूर्णा वेयर हाउस चाका और शुभकामना वेयर हाउस लमतरा में भण्‍डारित फोर्टिफाइड चावल की जांच की गई थी। इस दौरान स्‍टैकों में भण्‍डारित फोर्टिफाइड राइस के 78 सैंपल लेकर गुणवत्‍ता परीक्षण हेतु भेजा गया था। जिसमें से 28 सैंपल की परीक्षण रिपोर्ट प्राप्‍त हुई। जिसका अवलोकन करने पर फोर्टिफाइड च

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पे मरने वालों का यही अन्तिम निशां होगा, संदर्भ : सैयद बाबा उर्स मिशन चौक कटनी, सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की गाथा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) विजयराघवगढ युवराज सरयू प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आजादी के लिए संघर्ष कर रहे क्रांतिकारियों को जबलपुर से जनरल व्हिटलार्क के नेतृत्व में अंग्रेजी फौज सिहोरा पहुँचते ही खबर लग गई थी और उन्होने भी अपना मौर्चा मिशन चौक तथा कटनी नदी की उथली धाराओं के के पास झाड़  झंखाड की आड़ में बना लिए थे । उस समय नदी मे पुल नहीं था । खबर पाकर सरयू प्रसाद सिंह भी शाहनगर पवई के कुछ सैनिक लेकर सुबह मुडवारा पहुंच गए । क्रांतिकारी आबादी के बीच मुडवारा में अंग्रेज सेना से मुठभेड टाल कर कैलवारा के जंगल में  निपटना चाहते थे । अतः युवराज सरयू प्रसाद सिंह नें ठाकुर राम बख्श सिंह और लोधी सरदारों को सरदार बहादुर खाँ के नेतृत्व में मुडवारा के अग्रणी मोर्चे तथा सुरक्षा के लिए तैनात किया था। 18 फरवरी 1858 को सवेरे मुर्गे बांग देने लगे कि अंग्रेज फौज नदी पार कर नित्य कर्म में जुट गई । क्रांतिकारी दल चुपचाप इनके बस्ती से आगे बढने की राह देखता रहा । किंतु थोडी देर बाद जैसे ही स्थानीय स्त्री पुरुष नदी किनारे निस्तार हेतु आने लगे अंग्रेज सैनिकों नें युद्ध की मान मर्यादा लांघते हुए राक्षसी ढंग से स्त्री

पुरानी तहसील परिसर में पुनघर्नत्वीकरण योजना के तहत कराये जाने वाले विकास कार्याे के स्थलों का कलेक्टर ने लिया जायजा

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) - कलेक्टर अवि प्रसासद की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित शहरी विकास एवं अधोसंरचा की बैठक में पुनघर्नत्वीकरण योजना के तहत पुरानी कचहरी तहसील परिसर में कराये जाने वाले विकास कार्याे की समीक्षा की गई। बैठक उपरांत कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ तहसील परिसर पहुंचकर योजना के अंतर्गत कराये जाने वाले विकास कार्याे के स्थलों का मौका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल संभाग कटनी के कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि पुनघर्नत्वीकरण योजनान्तर्गत तहसील परिसर की कुल भूमि 1.105 हेक्टेयर में बने भवनों तहसील, एड.डी.एम. कार्यालय, महिला बाल विकास कार्यालय, जिला आबकारी कार्यालय, जनपद पंचायत भवन, लोक सेवा केन्द्र, नगर पालिका द्वारा निर्मित 25 दुकानें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय, द्वारका भवन, निर्वाचन भवन, नोटरी कार्यालय अन्य भवनों को विस्थापित करके विडर द्वारा नवीन भवनों का निर्माण कलेक्टर परिसर के पीछे किया जाना है। जिससे शहर के विकास के साथ -साथ सौन्दर्यीकरण भी होगा। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा तहसील पर

नशीले कफ सिरप जो दवा दुकानदारों के द्वारा बेचे जा रहे है की रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक को सूची तैयार कर पुलिस विभाग की मदद से कार्यवाही कराने के निर्देश, नारकोटिक्स, नशीली दवाओं की रोकथाम हेतु बैठक संपन्न

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) -   जिले में नारकोटिक्स एक्ट एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय हेतु कार्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन की  में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री महोदय द्वारा मादक पदार्थों की अवैध ब्रिकी करने वाले व्यक्तियों के बारे मे सूचना का आदान-प्रदान कर सभी विभाग मिलकर नशा मुक्ति के विरुद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये गए। बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को नशा करने वाले स्थानों को चिन्हित कर नशा करने वाले व्यक्तियो पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करनें एवं तहसीलदार थाना प्रभारियों को गांजा एवं अफीम की खेती का कार्य करने वाले व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करनें व गांजा एवं स्मैक की ब्रिकी करने वाले चिन्हित क्षेत्रों के आदतन आरोपी केे निवास स्थानों की पुलिस एवं राजस्व विभाग संयुक्त रूप से चेकिंग की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्कूलों, कॉलेजों आदि में नशीली दवाओं के दुर

पुलिस परिवार के बच्चों को पढ़ाई लिखाई व कैरियर के संबंध में उचित दिशा निर्धारण के लिए 1 मई को "उड़ान कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम" आयोजित हुआ, 1 मई से 15 जून तक पुलिस लाईन में चलेगा " उल्लास समर कैंप "

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) पुलिस की कल्याणकारी योजनाओं के तहत पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के परिप्रेक्ष्य में पुलिस परिवार के बच्चों को प्रभावी मार्गदर्शन देने तथा उनके पढ़ाई लिखाई व कैरियर के संबंध में उचित दिशा निर्धारण हेतु 1 मई को दोपहर 3 बजे से पुलिस लाईन कटनी में "उड़ान कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम" आयोजित किया गया। जिसमें अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक कटनी मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह नगर पुलिस अधीक्षक कटनी, श्रीमती मोनिका तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद रितेश कुमार शिव उप पुलिस अधीक्षक अजाक एवं श्रीमती लवली सोनी रक्षित निरीक्षक उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण सपरिवार सहित भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास एवं कैरियर काउंसलिंग के संबंध में महत्वपूर्ण एवं सारगर्भित बातें बताई गई, जिससे कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों द्वारा पुलिस अधीक्षक कटनी के