Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने किया उनका पुण्य स्मरण

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहीद दिवस पर कांग्रेसजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया। जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष विक्रम खम्परिया ने आयोजित श्रद्धांजली सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि बापू ने हमें देश की गुलामी से आजाद कराया। सत्याग्रह आंदोलन से पूरे देश में आजादी का आगाज हुआ और कई नेताओं ने अपने जीवन को न्यौछावर किया। आज हम सभी को बापू द्वारा दिलायी इस आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में देश में जो परिस्थितियां बनी हुई हैं, उससे देश पिछड़ता जा रहा है। हमारे नेताओं ने देश के लिए जो साधन और सुविधाएं दी उनको आज छिन्न-भिन्न किया जा रहा है। हमें देश के बदतर हालातों को सुधारने के लिए बापू की तरह ही सत्याग्रह की आवश्यकता है, जिससे हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। हमें उनके बताये मार्ग का अनुसरण करना चा

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी, निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, आयुक्त ने किया कथा स्थल राहुल बाग का अवलोकन

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) राहुल बाग में आगामी 2 फरवरी से 9 फरवरी तक त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार एवं श्रीमद भागवत कथा सप्ताह  का विराट आयोजन किया जा रहा है। संकट मोचनधाम रानीपुर मऊरानीपुर के पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 पं ऋषिकृष्णा शास्त्री जी महाराज श्रीमद भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करेगे तथा दिव्य दरबार में स्वीकृत अर्जी पर लोगों की समस्या का समाधान भी करेगें। आज 30 जनवरी को दोपहर निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल ने संयुक्त रूप से कथा स्थल के विशाल पंडाल का अवलोकन किया तथा कथा स्थल मार्ग देखा।महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक श्री प्रवीण बजाज पप्पू भैया व आस्था परिवार टीम से कहा कि श्रोताओं के आवागमन वाले मार्ग में पार्किंग व्यवस्था हो उन्होंने कथास्थल तक सडक मार्ग में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कथा स्थल पर निगम की तरफ से पेयजल टेंकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। महापौर श्रीमति सूरी ने कहा कि कटनी के इतिहास में भव्य धार्मिक आयोजन किया

57 वां महाराष्ट्र वार्षिक निरंकारी संत समागम, तीसरे दिन 28 जनवरी के सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के समस्त मानवों के लिए वचनामृत

मुरली पृथ्यानी - निरंकारी परिवार के लिए संत समागम का अवसर उत्सव जैसा ही होता है और यह समागम ऐसे होते हैं जिसमें देश दुनिया से परिवार आकर निराकार के साकार रूप सतगुरु के दर्शनों और पूरी इंसानियत को दिए गए संदेशों का लाभ प्राप्त कर अपने जीवन को लोक कल्याण के मार्ग पर और मजबूती से ले जातें हैं।  नागपुर में आयोजित तीन दिवसीय 26, 27 और 28 जनवरी को  महाराष्ट्र के 57 वें  वार्षिक   निरंकारी संत समागम के तीसरे दिन 28 जनवरी को सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के वचनामृत को यहां रखने का प्रयास है, उनकी सिखलाई हर मानव मात्र के लिए है और अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। " साध संगत जी प्यार से कहना धन निरंकार जी, आज 57 निरंकारी संत समागम का यह आखिरी रोज और महाराष्ट्र में जहां पिछले तीन दिनों से सभी वह आनंद उठा रहे हैं। एक भक्तिमय हर पल अपना जी रहे हैं, एक सुकून का जिक्र जो बार-बार आ रहा है यह एहसास यह पीस यह भाव मन के यह कोई छण भंगुर भाव नहीं है, हर एक के मन में यह हमेशा के लिए सुकून बस गया है क्योंकि हर कोई यहां इस निराकार से जुड़ा हुआ है। यह निराकार हर समय जिसका साथ जिसने भी कायम किया वह एक भक्त की अवस्थ

सड़क तक फैले अतिक्रमण को तत्काल हटाने कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, महापौर ने नगर निगम में अतिक्रमण दल व यातायात पुलिस विभाग की बैठक में दिये सख्त निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि) नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शहर में अराजक यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये प्रयास किये जा रहे है। आज 29जनवरी को महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने महापौर कक्ष में एक आवश्यक बैठक आयोजित की ।बैठक में निगम अतिक्रमण प्रभारी  उनकी टीम एवं यातायात पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि शहर में अराजक यातायात को शीघ्र दुरूस्त किया जाये तथा निगम अतिक्रमण दल व यातायात पुलिस टीम संयुक्त रूप से सडक तक फैले अतिक्रमण को हटाने नोटिस जारी करे एवं सख्त कार्यवाही कर अराजकता से छुटकारा दिलाये।शहर के मुख्य मार्गो में सडक तक फैले बेजा अतिक्रमण को तत्काल हटाने कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। महापौर ने शहर के व्यापारी वर्ग एवं आम नागरिकों से अपेक्षा की है कि सभी के सहयोग से शहर की अराजक यातायात व्यवस्था में सुधार हो सकता है जिन लोगों ने सडक तक अतिक्रमण कर रखा है वे स्वस्फूर्त अपने अतिक्रमण हटाकर सहयोग प्रदान करे और निगम की कार्यवाही से बचे।

सतगुरु कहीं भी चला जाए वहां समागम हो जाता है, निराकार रूप में हर पल ये समक्ष है, समागम का प्रयोजन ही यही है कि जागते रहो इस निरंकार इस सत्य को हमेशा साथ रखो, संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में महात्मा संतोष मंगलानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) वर्तमान में सतगुरु ऐसे आयोजन प्रयोजन कर रहे हैं जिसमें हमारा ही लाभ कल्याण है, स्थान कोई भी हो सकता है यह कहीं भी चला जाए वहां समागम हो जाता है और जैसा कि संतो महापुरुषों ने आज इस बात का बखान किया कि कुछ वर्षों पूर्व भी इसी प्रकार समागम आयोजित हुआ करते थे और वो कुछ दिनों के पश्चात आस्था चैनल या संस्कार चैनल पर टेलिकास्ट के लिए भक्त उत्साह पूर्वक इंतजार करते थे कि इन समागमों से हमें भी सीखने को मिलेगा। आज हम देखें कि टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि आज सतगुरु जहां जहां भी जा रहे हैं हमें अपने साथ लेके जा रहे हैं। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में आयोजित रविवार के सत्संग में साध संगत के समक्ष महात्मा संतोष मंगलानी जी ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि निरंकार परमात्मा को जाना जा सकता है इस मनुष्य जन्म का मुख्य उद्देश्य ही इसको जान कर इसको पा कर इसकी भक्ति करना है और भक्ति करने का हरगिज यह अर्थ नहीं है कि जंगल चले जाओ परिवार को ना देखो। जिस प्रकार से भगवान श्री कृष्ण ने युद्ध के मैदान से अर्जुन को भागने से रोका कि तुझे भागना नहीं है। भगवान श्री कृष

जिले में गरिमापूर्ण और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह, आन, बान और शान के साथ फहराया तिरंगा, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का हुआ वाचन

कटनी (प्रबल सृष्टि)- देश एंव प्रदेश के साथ-साथ सम्पूर्ण कटनी जिले मे भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा, हर्षाेल्लास एंव राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ परंपरागत स्वरूप में समारोहपूर्वक मनाया गया और पूरी आन-बान-शान से तिरंगा फहराया गया । गणतंत्र दिवस पर जिले के विभिन्न शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों,संस्थाओं तथा विद्यालयों, पंचायतों और नगरीय निकायों में ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय कटनी पर गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट परेड की सलामी ली और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। पुलिस लाइन ग्राउंड झिंझरी कटनी में आयोजित समारोह में कलेक्टर अवि प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के साथ खुली सफेद जिप्सी पर सवार होकर आयोजित भव्य परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर आकाश में उल्लास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे भी छोडे गये। इस दौरान मुख्य समारोह में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरविंदर सिंह राठौर , विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, के.डी.ए

केसीएस स्कूल में लाइब्रेरी सुविधा से छात्राओं को मिलेगी ज्ञानवर्धक पुस्तकें - महापौर

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) नगर पालिक निगम द्बारा संचालित के.सी. एस स्कूल में कलेक्टर अविप्रसाद प्रसाद के सराहनीय योगदान से जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से लायब्रेरी बनायी जायेगी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने आज निगम अध्यक्ष मनीष पाठक की गरिमामयी उपस्थिति में लाइब्रेरी का भूमि पूजन किया।इस मौके पर महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में छात्राओं को लाईब्रेरी से ज्ञान वर्धक पुस्तकों का एक स्थान पर संग्रह मिलेगा।गरीब छात्रों के लिये अध्ययन कार्य की सुविधाएं मिलेगी। इस दौरान एमआईसी मेंबर एवं स्थानीय पार्षद अवकाश जायसवाल, बीना बैनर्जी, सुभाष साहू, रमेश सोनी, शशिकांत तिवारी पार्षद शकुंतला सोनी, सीमा श्रीवास्तव, उमेंद्र अहिरवार, पूर्व पार्षद डब्बू रजक ,आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल ,उपायुक्त पी के अहिरवार,कार्यपालन यंत्री के पी शर्मा, के सी  एस प्राचार्य सुमनलता सोलंकी,अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।

उत्साह, लगन एवं भक्ति भाव से की जा रही सेवाओं से जनसाधारण प्रभावित, तैयारियां पूर्णता की ओर

नागपुर (प्रबल सृष्टि) महाराष्ट्र के 57वें वार्षिक निरंकारी संत समागम के शुभारम्भ होने में अब कुछ ही दिन शेष है जिसके अंतर्गत समागम की तैयारियों में जुटे निरंकारी श्रद्धालु भक्त, समागम स्थल को समतल एवं सुंदर बनाने हेतु हर एक व्यवस्था को अंतिम रूप दे रहे हैं। नागपुर के मिहान, सुमठाणा स्थित विशाल मैदानों में यह तीन दिवसीय संत समागम शुक्रवार 26 जनवरी से आरंभ होने जा रहा है, जिसका समापन 28 जनवरी को होगा। इस दिव्य संत समागम पर निरंकारी भक्त सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन सान्निध्य में भक्ति का आनंद प्राप्त करेंगे। गत् एक माह से महाराष्ट्र के अतिरिक्त अन्य राज्यों से निरंकारी भक्तजनों ने सम्मिलित होकर अपनी निष्काम सेवाओं द्वारा समागम स्थल को शामियानों की एक सुंदर नगरी के रूप में परिवर्तित कर दिया है। सभी श्रद्धालु जिस उत्साह, लगन, भक्तिभाव, मर्यादा एवं अनुशासन से अपनी सेवायें निभा रहे हैं उसे देखकर जनसाधारण अत्यंत प्रभावित हैं। समागम स्थल का यह अनुपम दृश्य आसपास से गुजरने वाले राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों के आकर्षण एवं उत्सुकता का केन्द्र बना हुआ है। पूर्

श्री राम के एक रूप में साक्षात भारतीय संस्कृति के प्रति अटूट विश्वास की भी प्राण प्रतिष्ठा है.. मानवीय मूल्यों और सर्वोच्च आदर्शों की भी प्राण प्रतिष्ठा है .. हमें इस पवित्र समय से अगले एक हजार साल के भारत की नींव रखनी है.. राम के विचार मानस के साथ ही जन मानस में भी हो यही राष्ट्र निर्माण की सीढ़ी है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शब्द संकलनकर्ता - मुरली पृथ्यानी

कटनी ( मुरली पृथ्यानी ) अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संबोधन दिया जिसे उन्ही के शब्दों में यहां रखने का प्रयास कर रहा हूं, कई मायनों में यह संबोधन महत्वपूर्ण है और इसे याद रखा जाना चाहिए। " एक काल चक्र का उदगम है राम मंदिर, भूमि पूजन के बाद से प्रतिदिन पूरे देश में उमंग और उत्साह बढ़ता ही जा रहा था, निर्माण कार्य देख देश वासियों में हर दिन एक नया विश्वास पैदा हो रहा था आज हमें सदियों के उस धैर्य की धरोहर मिली है आज हमें श्री राम का मंदिर मिला है, गुलामी की मानसिकता को तोड़ कर उठ खडा हुआ है राष्ट्र, अतीत के हर दंश से हौसला लेता हुआ राष्ट्र ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे और ये इतनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं। आज का दिन दिशाएं सब दिव्यता से परिपूर्ण है, ये समय सामान्य समय नहीं है ये काल के चक्र पर सर्वकालिक शौर्य से अंकित हो रही अमित स्मृति रेखाएं।  साथियों हम सब जानते हैं कि जहां राम का क

श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल हुए कलेक्टर, जगन्नाथ स्वामी मंदिर, कटायेघाट, माधवनगर गुरूद्वारा और निर्माणाधीन बागेश्वर धाम परिसर में पूजा - अर्चना कर किया दीपदान

कटनी (प्रबल सृष्टि) - अयोघ्या में रामलला के  प्राण - प्रतिष्ठा के बाद समूचे कटनी जिले में हर्ष और उल्लास के बीच गांव और शहर में आतिशबाजी की गई। मंदिरों, नदियों एवं जलाशयों के तटों पर दीपदान किये गए। कलेक्टर अवि प्रसाद ने कटनी शहर के श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर, कुठला पुलिस थाना के पीछे डी.ए.व्ही स्कूल के सामने स्थित निर्माणाधीन बागेश्वरघाम मंदिर परिसर पहुंचकर पूजा - अर्चना कर दीपदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर को श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों द्वारा भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के चित्र भेंट किये गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन भी मौजूद रहे। माधवनगर गुरूद्वारा में किया दीपदान कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा सोमवार को माधवनगर गुरूद्वारा पहुंचकर स्थानीय नागरिकों एवं समाजसेवियों के साथ मिलकर श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर्व पर आयोजित दीपोत्सव एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम में पहुंचकर दीप प्रज्जवलित कर गुरूद्वारा में माथा टेककर आर्शीवाद प्राप्त किया। कटाएघाट में किया दीपदान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर्व पर आ

जिले भर में 22 जनवरी की होने लगी तैयारी, मंदिरों में किये जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम, जगह जगह निकल रही प्रभात फेरी और कलश यात्रा, हर घर में जलेंगे खुशियों के दीप

कटनी (प्रबल सृष्टि)- अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तारतम्य में मंदिरों और धार्मिक स्थलों में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिले में मंदिरों के आसपास की साफ- सफाई, रंगाई- पुताई का कार्य किया जा रहा है। जिले में सभी वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। 22 जनवरी को दीपोत्सव के रूप में मनाया जाकर हर घर में खुशियों के दीप जलाए जाएंगे।  हर घर, हर बस्ती, हर गांव में कलश यात्रा, भजन- कीर्तन, प्रभात फेरी, दीपदान, रंगोली, श्रमदान के कार्यक्रम प्रारंभ हो रहे हैं। इसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। मंदिरों में दीप प्रज्जवलित किये जा रहे हैं। जिले की विभिन्न राम मंडलियों द्वारा सुबह के समय प्रभात फेरी निकाली जा रही है। भगवान श्री राम- जानकी आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन जारी है। जगह जगह निकाली गई कलश यात्रा श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व जिलें में आध्यात्म और आस्था के उत्सव का वातावरण दिख रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिले में जन अभियान परिषद द्वारा प्रभातफेरी एवं कलश यात्राओ का आयोजन किया जा रहा

माधव नगर आचार्य कृपलानी वार्ड मे बनेगी 35 लाख की लागत से सीसी सडक

कटनी ( प्रबल सृष्टि )  महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा 19 जनवरी को आचार्य कृपलानी वार्ड में 35 लाख की लागत से होने जा रहे गोधू डेयरी के सामने सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन वार्ड की वरिष्ठ आनंदपुर धाम पूजनीय बाई जी पुष्पा देवी नंदिनी झामनानी से करवाया। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा बताया गया कि विकास कार्य की गुणवत्ता को लेकर किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा विकास कार्य जनता के हित के लिए है इसलिए वे स्वयं समय-समय पर इसका निरीक्षण करेंगी, जिसके लिए माधव नगर व्यापारी संघ ने महापौर प्रीति संजीव सूरी का आभार जताया। इस दौरान वार्ड पार्षद ईश्वर बहरानी ,एमआईसी मेंबर सुभाष साहू, रमेश सोनी,सुमन राजू माखीजा,जय नारायण निषाद, पार्षद शकुंतला सोनी,श्याम पंजवानी ,गोविंद चावला पूर्व पार्षद राजू माखीजा , उपयंत्री जेपी बघेल ठेकेदार सचिन दुबे वार्ड नागरिक पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चमन लाल आनंद,झम्मटलाल ठारवानी,खीयल चावला, हरीश बजाज,देवा असरानी,राजेश पंजवानी,जय राम दास गुरनानी पप्पू वाधवानी, देवीदास तुलसियानी,विजय वाधवानी,पप्पू आडवानी, राम कटारिया,ईश्वर मेहानी,श्याम आहूजा ,रेखा आहूज

महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने मां जालपा मढिया में चलाया सफाई अभियान, अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मंदिरों में चल रही सफाई

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर पालिक निगम द्बारा समूचे शहर में एवं मंदिरों में विशेष साफ सफाई अभियान जा रहा है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा 18 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे शहर के सिद्धपीठ मां जालपा मढिया में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी साथी पार्षद मढिय़ा परिसर में फूल माला एंव पूजन सामग्री को खुद समेट कर पूजन सामग्री गाड़ी संग्रहित किया। महापौर ने जालपा मढिया परिसर की धुलाई कराकर स्वच्छता अभियान का संदेश दिया। महापौर ने कहा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते देवी मंदिरों सहित शहर को स्वच्छ रखना है उन्होंने शहर की आम जनता से अपील की है कि 22जनवरी का दिन सौभाग्य से आया है जब भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हो रही है इस दिन को दीपावली की तरह मनाने और स्वच्छता साफ सफाई कर घर घर दीप प्रज्जवलित करें। विशेष अभियान के दौरान भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन एमआईसी सदस्य डॉक्टर रमेश सोनी शिब्बू साहू जयनारायण निषाद पार्षद लव साहू शकुंतला सोनी की उपस्थिति

कुदरत ने इस धरती को अनेकों अनेक सुंदरताओं से भरा हैं और इंसान की हर जरूरत को पूरा करने के लिए बेमिसाल पदार्थ बनाए हैं .. इसे अच्छे से बसा लें

( मुरली पृथ्यानी ) करीब तीन साल पहले यह खबर आई थी कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी भारत यात्रा के दौरान अंतरिक्ष में नई दुनिया बसाने के सपने और भावी फैक्ट्रियां वहां स्थापित होने की कल्पना का  जिक्र कर गए थे। पढ़ने में आया था कि कुछ कंपनिया काम भी शुरू कर चुकी हैं हालांकि यहां धरती पर रहना ही ठीक से नही हो रहा तो अंतरिक्ष में जाकर वहां इंसान क्या कर लेगा ? अब यह पढ़ सुनकर अजीब सा लग रहा होगा कि इस सुंदर धरती पर तो अभी अच्छे से बसना लोगों को आया नहीं है और बात अंतरिक्ष में बसने की होती है। पहले धरती को तो अच्छे से बसा लो, लड़ाई झगड़े, चोरी, लूट, ठगी, बेईमानी, झूठ, नफरत, जात पात, हिंसा जैसी अनेक बुराइयां भरी पड़ी हैं। पहले धरती से इसे खत्म करने की दिशा में प्रयास क्यों नही हो रहे ? इतने संत महापुरुषों से सुसज्जित इस भारत की धरती पर आत्म दर्शन की प्यास भी जगे तब न। कभी विचार किया है इतनी अच्छी सुंदर धरती हमें मिली है जिसे कुदरत ने अनेकों अनेक सुंदरताओं से भरा हैं और इंसान की हर जरूरत को पूरा करने के लिए बेमिसाल पदार्थ बनाए हैं। इधर हम धरती का तो कर्ज उतार नहीं सकते और कल्पना कर रहें हैं अंत

चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर दे रहे पुलिस को खुली चुनौती, कई सवाल हो रहे खड़े, माधवनगर बंद का भी आव्हान किया जा सकता है

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) माधवनगर थाना क्षेत्र में पिछले तीन से चार महीनों में पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोर घरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवर पार कर सिलसिलेवार मकानों के ताले तोड़ने के साथ चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है। विगत दिवस फिर एसीसी कॉलोनी निवासी चिकित्सक जीसी मोटवानी के यहां लाखों रुपए की चोरी को चोरों ने अंजाम दिया है। शहर में लगातार बढ़ रही चोरियों पर अंकुश लगाना तो दूर पुलिस अभी तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है इससे लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं और सवाल खड़े हो गए हैं।  माधवनगर थाना क्षेत्र में बढ़ी घटनाओं से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोग अब सीएम हेल्पलाइन का सहारा ले रहें हैं एवं आने वाले समय में विरोध जताते हुए माधवनगर बंद का भी आहवान किया जा सकता है। वरिष्ठ भाजपा पार्षद श्याम पंजवानी का कहना है कि माधव नगर पुलिस गाड़ियों के चालान काटने में सारी एनर्जी लगा रही है ..... जुआ सट्टा अवैध दारू बिक्री और चोरी पर कोई पकड़ नहीं कोई ध्यान नहीं। मेरा माधव नगर की जनता से अनुरोध है की जितनी भी घटनाएं हो रही है उसकी पेपर की क

प्रेम प्रकाश के निर्देशन में मंचित नाटक मुसाफिर खानो, एक बेमिसाल नाटक

भोपाल ( प्रबल सृष्टि ) साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त लेखक और रंगमंच निर्देशक डॉ प्रेम प्रकाश का 10 जनवरी 2024 को अहमदाबाद में अवसान हो गया। डॉ प्रेम प्रकाश सिंधी साहित्य और रंगमंच के क्षेत्र की प्रख्यात विभूति थे। उनके निर्देशन में हुए नाटकों की चर्चा करें तो राष्ट्रीय सिंधी नाट्य समारोह में भोपाल में  गत एक अक्टूबर 2023 को रविंद्र भवन के हंस ध्वनि सभागार के मंच पर उनके निर्देशित एक गंभीर नाटक ने दर्शकों का ध्यान खींचा था। डा प्रेम प्रकाश जी के निर्देशन में मुसाफिरखानो का मंचन देखकर सीटों पर बैठे दर्शक स्तब्ध  हो गए थे, क्योंकि आज के युग में युवा पीढ़ी के व्यवहार और चाल चलन को सामने लाकर उन्हें कटघरे में खड़ा करने का कार्य करता है नाटक मुसाफिरखानो। डॉ.प्रेम प्रकाश जी भोपाल में पहले भी भारत भवन के प्रतिष्ठित मंच पर अपने चर्चित नाटक *बाहि*(अग्नि) का मंचन कर चुके हैं। यह उनका एक प्रयोग धर्मी  नाटक था। जीव जंतुओं को प्रतीक स्वरूप में लाकर कहानी का ताना-बाना बुनना कोई डा प्रेम प्रकाश जी से सीखे। यही नहीं मध्य प्रदेश के ही साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त लेखक स्व.  कृष्ण खटवाणी  जी का लिखा

सतगुरु पर्व - बाबा माधवशाह चिकित्सालय प्रांगण में हरेमाधव रूहानी बालसंस्कार एवं हरेमाधव यूथटीम द्वारा आयोजित फ्रोज़न वर्ल्ड (गेम जोन) का शुभारंभ किया गया

कटनी ( प्रबल सृष्टि ) सतगुरु पर्व, अर्थात हरे माधव पारब्रम्ह प्रभु सतगुरु की परम प्रकाशी ज्योत का प्रगट होना। सौभाग्यशाली हैं वे आत्माएं, जिन्हें ऐसे भारी भजन सिमरन कमाई वाले तत्वदर्शी सतगुरु की मंगलकारी ओट शरण में साची सतगुरु भगति प्राप्त होती हैं। हाजिरां हुजूर सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी द्वारा 13 जनवरी को रात्रि 08ः30 बजे बाबा माधवशाह चिकित्सालय प्रांगण में पावन सतगुरु पर्व पर हरेमाधव रूहानी बालसंस्कार एवं हरेमाधव यूथटीम द्वारा आयोजित फ्रोज़न वर्ल्ड (गेम जोन) का शुभारंभ किया गया, जिसका प्रत्येक गेम अध्यात्मिक उपदेश से पूर्ण हैं, इसका उद्देश्य खेल-खेल में बच्चों, बड़ों सभी को आत्मिक ज्ञान से भरना एवं बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना है।  इसके पश्चात् सतगुरु साहिबान जी के पावन श्री कर-कमलों से हरेमाधव यूथ एवं हरेमाधव रूहानी बाल संस्कार द्वारा संयुक्त आयोजित हरेमाधव खपरैल (फूड केन्टीन) का भी उद्घाटन हुआ।  माधवनगर कटनी, बाबा माधवशाह चिकित्सालय प्रांगण में ही आयोजित  हरेमाधव सोझी मेला (हरेमाधव यथार्थ गुरुमत पथ) का उद्घाटन 14 जनवरी को दोपहर 12ः30 बजे हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी द्

बाबाजी ने रास्ता बताया है और अवतारवाणी में कहा कि "हरि के जन की संगत करके हरि की सोच विचार करो, शब्द गुरूदा मन वसे शब्द गुरू दा आधार करो" संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग में सतना से पधारे महात्मा संजय वाधवानी जी ने विचार व्यक्त किए

कटनी ( मुरली पृथ्यानी )  आप संत महात्माओं के भोले भाले मुस्कुराते हुए चेहरे देख हृदय में बहुत प्रसन्न्ता हो रही है कि गुरू ने ऐसी सौगात दी है कि सब मुस्करा रहे हैं और हृदय में अरदास भी निकल रही कि सब मुस्कुराते ही रहे। कोई भी व्यक्ति किसी भी मंदिर में, मस्जिद में, गुरुद्वारे में, सत्संग में कहीं भी जाता है तो मन में भाव यह रहता है कि मैं सुखी हो जाऊं इसलिए वहाँ जाता है या मन में भाव होता है कि मेरी परेशानियां दूर हो जाए, कहीं मन में यह भाव होता है कि मेरे जो अवगुण हैं, मैं जाऊंगा तो मेरे दूर होंगे, मेरा प्रभु से नाता जुड़ जाएगा। अवतारवाणी के शब्द में गीत भी आता है कि बाबा जी देने वाले हैं हम लेने वाले हैं किसी को चाहिए तो बिलकुल न शर्माना, जिसे चाहिए वो हाथ उठाना। आज एक इशारा सतगुरु इस पद में दे रहे हैं कि जो हमें चाहिए वो सब मिल जाएगा। अवतार वाणी में पहली लाइन आ रही है कि शब्द गुरूदा जे मन वस्दे चानन दी भरपूर करें,  अगर आपके मन में यह निरंकार बस गया तो आपके जीवन में चानन हो जाएगी, चानन मतलब रोशनी। उक्त विचार संत निरंकारी सत्संग भवन माधवनगर में रविवार के सत्संग कार्यक्रम में सतना से पध