Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

मैं खुद भ्रमण कर इस बात की जानकारी लूंगा कि अधिकारी वार्डों में पहुंचे या नहीं, स्थानीय जनों से संवाद कर उन्हें स्वच्छता के मानकों के आधार पर जागरूक भी करें - कलेक्टर

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर को अव्वल लाने के लिए नगर निगम के साथ ही जिला स्तर भी विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनकी भी ड्यूटी अभियान में लगी है ,  वे अपने निर्धारित वार्डों में हर दिन सुबह भ्रमण कर सफाई व्यवस्था देखें। स्थानीय जनों से संवाद कर उन्हें स्वच्छता के मानकों के आधार पर जागरूक भी करें। मैं खुद भ्रमण कर इस बात की जानकारी लूंगा कि अधिकारी वार्डों में पहुंचे या नहीं। जहां भी गंदगी या अन्य अव्यवस्था देखें ,  उसको ग्रुप में शेयर करें। यह निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा की बैठक में दिए।              कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भ्रमण के दौरान जहां की भी अव्यवस्था की जानकारी दी जाएगी ,  उसमें कितना सुधार हुआ ,  इसकी जानकारी शाम तक नगर निगम के अधिकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि लोग कचरा उठाने वाली गाड़ी में अलग-अलग कचरा डालते हैं या नहीं ,  वार्ड में सफाई की व्यवस्था ,  कूड़े के डिब्बे नियमित खाली हो रहे या नहीं सहित अन्य मानकों का निरीक्षण करें और लोगों

अमानक, मिथ्याछाप पाई गई खाद्य सामग्री, लगाया एक लाख 20 हजार रूपये का अर्थदंड

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-     खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मेसर्स जय जगदंबे दाल मिल कलेक्ट्रेट के सामने प्रतिष्ठान पर जांच कर दो ब्रांड के बेसन के नमूने लिए थे और जांच को भेजे थे। नमूने अमानक व मिथ्या छाप पाए जाने पर अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने प्रभारी विक्रेता मनीष पंजवानी निवासी हाउसिंग बोर्ड पर  50   हजार रूपये का अर्थदंड लगाया है। संबंधित प्रतिष्ठान में मिथ्याछाप नमकीन का निर्माण संग्रहण करने पर जियंदराय पंजवानी पर  70   हजार रूपये का अर्थदंड अधिरोपित किया है।              खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग की टीम ने मेसर्स लल्लूलाल ,  सुशील कुमार विजयराघवगढ़ के संचालक सुनील गुप्ता के प्रतिष्ठान में जांच के दौरान शंका होने पर खड़ा धना व डायमंड ब्रांड पान चटनी के नमूने लेकर जांच को भेजे थे। जांच में दोनों ही खाद्य सामग्री अमानक व मिथ्याछाप पाई गई। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने संचालक पर  50   हजार रूपये का अर्थदंड लगाया है। वहीं आजाद चौक कटनी स्थित शारदा स्वीट्स एंड आइसक्रीम पार्लर के संचालक रामजी अग्रवाल के प्रतिष्ठान की जांच के दौरान खाद्या सुरक्षा विभाग की टीम ने पेड़ा व नमकीन के नमूने लेते

घर चलो घर घर चलो में शामिल हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया

कटनी। मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाई जा रही घर चलो घर घर चलो मुहिम को बुलंद करने युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया शामिल हुए।युवा कोंग्रेस ज़िलाध्यक्ष मनु दीक्षित एवं विधानसभा बहोरिबंध अध्यक्ष मुकेश यादव के संयोजन में बिलहरी ग्राम में किसानो,व्यापारियों से मिलकर भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई,एवं कुनीतियों को उजागर कर कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की। अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस द्वारा एक बूथ 5 यूथ की पद्धति पर चलके कार्य किया जाएगा और इस भ्रष्ट भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगा।बढ़ती महंगाई बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ प्रदेश भर का युवा लामबंद है।ज़िलाध्यक्ष मनु दीक्षित ने बताया की महंगाई से जनता की कमर टूट रही है,पेट्रोल डीज़ल के आसमान छूती क़ीमतों से जनता त्रस्त है जिसका बदला वह आगामी चुनावों में भाजपा से लेगी।विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया की ग्रामीण छेत्रो में मूलभूत सुविधाओं की कमी है बिजली पानी जैसी समस्याओं को युवा कोंग्रेस उठा रही है,घर चलो मुहीम के माध्यम से गली गली की समस्याओं से अ

उच्च संस्कारों से पोषित बालक उच्च गुणों वाला बनता है- सतगुरु साईं, हरे माधव रूहानी बाल संस्कार की पाठशाला पुनः प्रारम्भ हुईं

कटनी। कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्ष से हरे माधव रूहानी बाल संस्कार की पाठशाला स्थगित की गई थी जो 20 फरवरी 2022 को पुनः शुरू की गई। जिसका शुभारंभ सतगुरु जी के पावन सानिध्य में हुआ। गौरतलब है कि सद्गुरु सांई ईश्वर शाह साहिब जी के पावन कर कमलों से पूर्व में हरे माधव रूहानी बालसंस्कार का शुभारंभ दिनांक 15 फरवरी 2009 को हरे माधव भवन में किया गया था जो निरंतर संचालित हुआ। हरे माधव रूहानी बाल संस्कार की कक्षा प्रत्येक रविवार को संचालित होती है। जिसमें लगभग 13 सौ बालक बालिकाएं निःशुल्क शिक्षा एवं संस्कार ग्रहण करते है। आज हरे माधव रूहानी बाल संस्कार में सभी जाति धर्म एवं वर्गों के बालक बालिकाएं नित्य नियम से अनुशासन, बौधिक एवं शारीरिक शिक्षा के साथ-साथ परमाथ॔ और रूहानियत के उच्च संस्कारों को भी ग्रहण करते हैं।       हरे माधव रूहानी बाल संस्कार में 5 वर्ष से 14  वर्ष की आयु के बालक बालिकाएं ही प्रवेश ले सकते हैं। किसी भी जाति धर्म समाज एवं वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए प्रवेश पुर्णतः निःशुल्क है। सद्गुरु की आज्ञा से शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रत्येक रविवार की कक्षा में शिष्टाचार-सदाचार , प

संत रविदास जयंती समारोह का आडिटोरियम में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  संत शिरोमणी रविदास जी का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने समाज को शिक्षा का महत्व बताया। संत रविदास ने सामाजिक समरसता और समाज को एकसूत्र में बांधने का कार्य किया। आज उनके बताए विचारों पर चलने का सभी संकल्प लें। यह बात संत रविदास जयंती पर नगर निगम के दीनदयाल आडिटोरियम बस स्टैंड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि के रूप में कटनी-खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य की सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के लिए लगातार काम कर रही है।              सांसद श्री शर्मा ने कहा कि वर्ग के ऐसे युवक-युवतियां जो किसी न किसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं ,  उनके लिए मिलकर योजना बनाएं ताकि होनहार युवा आगे आकर अच्छे पदों में पहुंचकर हमारे क्षेत्र का मान बढ़ाएं। सांसद श्री शर्मा ने समाज के लिए सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण कराने को लेकर स्थल चयन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश भी मंच से दिए। इस दौरान अतिथि के रूप में विजयराघवगढ़ विधायक संजय सतेन्द्र पाठक ,  मुड़वारा विधायक संदीप जाय

शराब माफिया, भू-माफिया, मिलावट से मुक्ति अभियान में संयुक्त कार्रवाई के निर्देश

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  जिले में जहां पर भी विस्फोटक सामग्री का विक्रय होता है ,  उन स्थानों की सघन जांच करें। स्थलों पर सुरक्षा के उपाय पर्याप्त हैं या नहीं इस बात की भी जांच करें। नशीले पदार्थों का अवैध विक्रय करने वालों के ठिकानों पर दबिश दें और कड़ी कार्रवाई करें। इस बात के निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने पुलिस कंट्रोल रूम में राजस्व ,  पुलिस व अन्य संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक में दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन भी उपस्थित थे।              कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि विस्फोटक के भंडारण स्थलों में अनिवार्य रूप से टीमें सुरक्षा के उपाय देखें। शराब व अन्य नशीले पदार्थों का अवैध विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें।  कलेक्टर श्री मिश्रा ने भू माफिया अभियान के तहत जिलेभर में जारी कार्रवाई को लगातार जारी रखने के निर्देश भी बैठक में दिए। साथ ही कहा कि कोई भी भू माफिया बख्शा नहीं जाए। संयुक्त रूप से सभी विभाग मिलकर कार्रवाई करें।              कलेक्टर श्री मिश्रा ने अवैध उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। निर्धारित नाकों के

पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में सांसद जनसुविधा केन्द्र का हुआ शुभारंभ

कटनी ( प्रबल सृष्टि  )-  क्षेत्र की जनता सहज रूप से अपनी समस्याओं को आकर यहां पर बता सकेगी। काफी दिनों से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी और इसी के चलते सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया है। यह बात कटनी-खजुराहो सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने सांसद जनसुविधा केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर कही। पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में प्रारंभ हुए सांसद जनसुविधा केन्द्र के शुभारंभ के दौरान सांसद श्री शर्मा ने केन्द्रीय बजट की उपलब्धियों को लेकर भी चर्चा की।              उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री ने दूरगामी बजट जनता के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि बजट से रोजगार का सृजन ,  गरीबों का कल्याण होगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी ताकत मिलेगी। सांसद श्री शर्मा ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से कटनी-खजुराहो संसदीय क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा और पूरा बुंदेलखंड हरा-भरा होगा। उन्होंने कहा कि रेल बजट में मध्यप्रदेश को भरपूर राशि दी गई है और इसके अलावा  18   फरवरी से संसदीय क्षेत्र के खजुराहो से स्पाइस जेड की सुविधा भी प्रारंभ हो रही है। इससे पहले सांसद श्री शर्मा ने मुड़वारा विधायक संद

रेडक्रास सोसायटी कटनी की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया 6 फरवरी होगी प्रारंभ

कटनी. प्रबल सृष्टि -  भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी कटनी की प्रबंध कार्यकारिणी समिति के दस सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया 6 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। रेडक्रास सोसायटी सचिव डॉ. यशवंत वर्मा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचन की प्रक्रिया अधिकारी डॉ एलएन खंडेलवाल (शल्य विशेषज्ञ)  ,  डॉ शिखर चन्द्र जैन ( दन्त रोग विशेषज्ञ ) और डॉ वाय . सुब्बाराव (नाक कान ,  गला विशेषज) द्वारा संपादित कराई जाएगी। नामांकन पत्रों का वितरण डॉ. एलएन खंडेलवाल निर्वाचन अधिकारी के आदर्श कालोनी स्थित कार्यालय में 6 से 10 फरवरी 2022 के बीच सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस हेतु रेडक्रॉस के समस्त वैध मतदाता ,  निर्वाचन अधिकारियों व मानसेवी सचिव के अतिरिक्त निर्वाचन पत्र भरने के अधिकारी होंगे। नामांकन पत्र भरने के लिए 2100 रूपये का भुगतान कर नामांकन पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं। नामांकन पत्र व मतदाता सूची निर्वाचन अधिकारी के पास उपलब्ध रहेंगे। नामांकन पत्र डॉ. खंडेलवाल के कार्यालय में 10 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक जमा किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की पुष्टि 11 फरवरी को अपरान्ह 12 बजे निर्वाचन

जो भी दिक्कत हो सीधे बताएं, जिला प्रशासन के दरवाजे हमेशा खुले हैं- कलेक्टर

धान मिलिंग को लेकर हुई चर्चा ,  कलेक्टर ने सुनीं मिलर्स की समस्याएं कटनी. प्रबल सृष्टि -  मिलर्स की जो भी समस्याएं हैं ,  उसको लेकर सीधे चर्चा करें। जिला प्रशासन के दरवाजे आप लोगों के लिए हमेशा खुले हैं। जो भी समस्या होगी उसका हल निकालने का प्रयास किया जाएगा। यह बात कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को नगर के मिलर्स के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही। श्री मिश्रा ने बैठक के दौरान मिलर्स से धान की कस्टम मिलिंग को लेकर चर्चा की। साथ ही कहा कि जितने भी मिलर्स आगामी मिलिंग को लेकर सहमत हैं ,  वे अपना एक सहमति पत्र बनाकर दें ताकि आगे की प्रक्रिया प्रारंभ हो सके।       कलेक्टर श्री मिश्रा ने मिलर्स की समस्याएं भी सुनी। मिलर्स ने पेनाल्टी की राशि अधिक होने और मिलिंग के बाद चावल की लॉट की जांच करने के बाद पूरा लॉट ही रिजेक्ट न करते हुए जितने चावल की क्वालिटी में कमी है ,  सिर्फ उसी को ही रिजेक्ट करने का आग्रह किया। जिसपर कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि इसको लेकर स्थानीय व उच्चाधिकारियों से चर्चा की जाएगी। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी व मिलर्स मौजूद थे।